Hero HF Deluxe review and price in hindi

Hero HF Deluxe बाइक को सन 2017 के अंदर लांच किया गया था । यह बाइक काफी अच्छी बाइक है। माइलेज भी अच्छा देती है। और ज्यादा भारी भी नहीं है। कुल मिलाकर यह बाइक मुझे ठीक लगी । इस लेख के अंदर हम आपको बताने वाले हैं।Hero HF Deluxe बाइक के फुल रिव्यू के बारे में।

Hero HF Deluxe काफी अट्रेक्टिव फैचर के साथ आती है। यह 100cc बाइक है। और देखने मे काफी अच्छी है। यदि इसके नए वर्जन की बात करें तो यह बाइक 85kmph की स्पीड तक देती है।और Hero HF Deluxe kick start or self start के साथ आती है।‌‌‌यह BS4 इंजन के साथ आती है।इसकी हेडलाईट ऑनआफ नहीं होती ।

hero-hf-deluxe

Hero HF Deluxe Engine व Transmission

Hero HF Deluxe बाइक 4th gear के साथ आती है।four-stroke single इसमे लगा हुआ है।इसमे केवल एक सिलेंडर लगा हुआ है। इसका इंजन max power of 7.8 bhp पॉवर प्रडूस करता है।

Hero HF Deluxe Mileage

यदि बाइक के माइलेज की बात करें तो यह ठीक ठाक माइलेज देती है। यह 70-80 kmpl तक का माइलेज देती है। इसमे 10 लिटर का पैट्रोल टैंक है। वैसे इस बाइक को माइलेज को ध्यान मे रखके ही बनाया गया । यदि आपको एक अच्छे माईलेज की बाइक चाहिए तो यह एक अच्छी बाइक है।

Hero HF Deluxe Performance

Fuel Supply इसके अंदर कारर्बोरेटर से मिलती है। आप इसके सोकस को एडजस्ट भी कर सकते हैं।इसकी हेडलाईट 12वोल्ट 35वॉट पर काम करती है।

Length (mm) 1965

Width (mm) 720

Tyre Size Front 110/90/18

Kerb Weight 107 Kgs (Kick), 110 Kgs (Self)

Length (in mm) 1965

Width (in mm) 720

Height (in mm) 1045

Height of Seat (in mm) 805 mm

Hero HF Deluxe Colours

Hero HF Deluxe आपको कई कलर के अंदर मिल जाती है। आप इनमे से अपने पंसद के कलर को चुन सकते हैं। इसमे ऐसा नहीं है कि सिर्फ एक ही कलर हो जो आमतौर कई बाइकों के साथ होता है।

  • Black With Red
  • Boon Silver Metallic
  • Classy Maroon Metallic
  • Black With Purple Stripes

‌‌‌Hero HF Deluxe price

वैसे इस बाइक की प्राइस अलग अलग जगहों पर अलग अलग हो सकती है। यह आपको Rs. 42,900 – 48,005 तक आसानी से मिल जाती है। इस प्राइस के अंदर आपको सारा सब‌‌‌ नहीं मिलता है। ‌‌‌इसमे आपके 2,574.रूपये के लगभग गाड़ी के कागज वैगरह के लग जाते हैं। और 1500 रूपये के आस पास इंश्योरेंस के लग जाते हैं। Hero HF Deluxe Drum Kick and Alloy लेते हैं तो यह आपको 48000 के आस पास पड़ेगी और यदि आप Hero HF Deluxe Drum Self and Spoke लेते हैं तो आपको यह 51000 के अंदर पड़ेगी ‌‌‌यह केवल एक्स शोरूम प्राइस है।

‌‌‌Hero HF Deluxe flue meter and speedometer

‌‌‌आपको इसमे एनालॉग टाइप का स्पीडोमिटर और पेट्रोल मिटर मिल जाता है। कई बाइको के अंदर पेटा्रल मिटर नहीं होने की वजह से बाइक के अंदर कितना पेट्रोल बचा है। यह जानना कठिन होता है। लेकिन इस के साथ ऐसा नहीं है।

 

mileage after 24000km

यदि यह बाइक 24000 किलोमिटर चल चुकी है तो कितना माइलेज देगी । इसको भी हम आपको बता देते हैं। एक रिव्यू के अनुसार 24000 किलोमिटर चलने के बाद यह आपको 66kmph तक का माइलेज देगी । जोकि काफी अच्छा है। एक स्कूटी से तो बहुत बेहतर है। ‌‌‌इसको देखकर लगता है कि बाइका माइलेज समय के साथ उतना डाउन नहीं होता है। यदि आप सर्विस समय पर कराते हैं।

‌‌‌3 व्यक्तियों के लिए कम्फोरटेबल

बहुत बार 3 लोगों को एक साथ जाने की आवश्यकता पड़ जाती है। यदि आप भी कहीं पर 3 लोग एक साथ आवाजाही करते हैं तो यह आपके लिए एकदम से अच्छी बाइक है। इसकी सीट इतनी बढ़ी है कि इस पर 3 लोग आसानी से बैठ सकते हैं।

‌‌‌माईलेज के लिए ‌‌‌Hero HF Deluxe ठीक है

यदि आप माइलेज के लिए बाइक खरीदना चाहते हैं तो कम पैसे के अंदर यह बाइक आपके लिए बेहतर काम करेगी । लेकिन यदि आप स्टाइल के लिए इस बाइक को खरिदना चाहते हैं तो आपको निराश होना पड़ेगा । यह बाइक माइलेज और प्राइस दोनो के लिए बेहतर है।

हीरो फ़्लैश इलेक्ट्रिक स्कूटर full रिव्यू

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।