aak ke ped ki jad ke fayde आक का पेड़ के फायदे और नुकसान के बारे मे बात करेंगे।आक एक औषधीय पौधा है जिसे मंदार, आक, ‘अर्क’ और अकौआ के नाम से जाना जाता है। यह अक्सर बंजर जमीन पर उगता है। अपने यहां पर यह बहुत अधिक देखने को मिलता है। राजस्थान जैसे इलाकों के अंदर आक का पौधा काफी अधिक पाया जाता है। यह काफी अधिक छोटा होता है। इसकी उंचाई 3 मीटर तक हो सकती है। इसके पत्ते बड़े होते हैं। और फूल सफेद रंग का होता है।आक के पौधे वैसे तो घर मे उगना अच्छा नहीं माना जाता है। मगर इस पौधे का प्रयोग कई तरह की औषधी समस्याओं के अंदर होता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।
आक के पौधे के कई सारे फायदे होते हैं। जिसके बारे मे हम आपको यहां पर विस्तार से बताने वाले हैं। हालांकि आक के पौधे का पहली बार बीमारी के अंदर प्रयोग हमने भी किया था । हमने एक आक के पौधे के पत्ते को लिया । उसके उपर तेल लगाया और गर्म किया फिर उसके उपर हल्दी डाली और अपने पैर मे लगाया । क्योंकि यह सूजन को कम करने मे भी प्रयोग लिया जाता है।
Table of Contents
कान दर्द को दूर करता है aak ke ped ki jad ke fayde
दोस्तों कई बार क्या होता है , कि कान के अंदर किसी वजह से दर्द होने लग जाता है। और हमारे पास कोई दवा वैगरह भी नहीं होती है। ऐसी स्थिति के अंदर आक के पौधे का दूध दो बूंद कान के अंदर डालते हैं , तो इससे कान दर्द मे काफी अधिक राहत मिलती है। आप समझ सकते हैं। कान दर्द को दूर करने मे यह काफी उपयोगी होता है।हालांकि यह प्रयोग करने से पहले आप अपने डॉक्टर से परामर्श करें।
सिर दर्द को दूर करने मे मदद करता है
आक का पौधा सिरदर्द को दूर करने मे भी काफी हद तक मदद करने का काम करता है। यदि आपको आम सिरदर्द हो रहा है , तो आप आक के पत्तों को पीस लेना है। और उसके बाद उसको अपने सिर के उपर लेप करना होगा । ऐसा करने से आपका सिरदर्द धीरे धीरे समाप्त हो जाएगा । हालांकि किसी गम्भीर बीमारी की वजह से सिरदर्द हो रहा है , तो आपको एक बार अपने डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए ।
त्वचा की समस्याओं को दूर करता है।
आक के पौधे के अंदर एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटी सेप्टिक गुण आपको मिलते हैं यह त्वचा की जलन और सूजन को दूर करने का काम करता है। इसका एंटी बैक्टीरियल प्रभाव होता है। जोकि काफी उपयोगी होता है। यदि आपको त्वचा की समस्याएं हैं , तो डॉक्टर से परामर्श करने के बाद आपइस पौधे का प्रयोग कर सकते हैं। इससे आपको जरूर ही फायदा मिलेगा ।
बवासीर मे आके के पौधे का फायदा
बवासीर आजकल काफी तेजी से फैलता हुआ रोग बन चुका है। बवासीर के अंदर भी आक का पौधा काफी अधिक फायदेमंद होता है। इसके लिए आक के पत्तों को सबसे पहले पीस लिया जाता है , और उसके बाद उसको घाव पर लगाया जाता है। ऐसा करने से काफी आराम मिलता है। हालांकि बवासीर के अंदर आक का पौधा उतना अधिक प्रभावी नहीं है। इसके लिए एलोवेरा जेल काफी अधिक उपयोगी और प्रभावी माना जाता है।
वैसे देखा जाए तो बवासीर का कोई इलाज नहीं है। बवासीर एक बार भले ही दवाओं से ठीक हो जाता है। मगर बाद मे फिर से हो जाता है। आपको हमेशा ही जेल का प्रयोग करते रहना होता है।
कैंसर से लड़ने मे आक के पौधे का प्रयोग
दोस्तों कैंसर जैसी भयंकर समस्याओं से लड़ने मे भी आक के पौधे का प्रयोग किया जाता है। यह काफी अधिक फायदेमंद होता है। कैंसर के अंदर आक के पौधे का प्रयोग किस तरह से करना चाहिए ? इसके बारे मे आपको अपने डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए। और यदि किसी को कैंसर हो जाता है , तो उसे डॉक्टर के पास जरूर लेकर जाएं । कैंसर एक ऐसा रोग हैं , जोकि एक बार यदि किसी को हो जाता है , तो फिर उसका ठीक होना काफी अधिक कठिन हो जाता है। कोशिकाओं की अनियंत्रित बढ़ोतरी को कैंसर के नाम से जाना जाता है।
बाहरी घाव को भरने मे
यदि आपको किसी तरह की चोट लग गई है , या फिर आक के पौधे के रस को निकाल कर घाव के उपर यदि आप लगा देते हैं , तो इसका फायदा यह होता है , कि आपका घाव काफी जल्दी ही भर जाता है। हालांकि आक के पौधे का रस प्रयोग करने से पहले आपको अपने डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए।
ब्लडप्रेसर को कम करने मे मदद करता है
दोस्तों आक के पौधे का प्रयोग ब्लड प्रेसर को कम करने मे भी किया जाता है। यदि आपको भी ब्लड प्रेसर की समस्या है , तो आयुर्वेदिक डॉक्टर आपको वह तरीका बताएंगे कि आप किस तरह से अपने ब्लडप्रेसर को आक की मदद से कम कर सकते हैं।
सांस की समस्याओं को दूर करता है
आक के पौधे के बारे मे यह भी कहा जाता है , कि यह सांस की समस्याओं को दूर करने का काम करता है। यह खांसी और अस्थमा के अंदर फायदेमंद होता है। आपके फेफड़ों के अंदर जमे बलगम को साफ करने का काम भी करता है। आप समझ सकते हैं। हालांकि जैसा कि हम आपको कई बार बता चुके हैं , कि इसका प्रयोग करने से पहले आपको अपने डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए ।
कब्ज और अपच की समस्याओं को दूर करने मे
दोस्तों आक के पौधे का प्रयोग कब्ज और अपच की समस्याओं को दूर करने मे भी किया जाता है , यदि आपको कब्ज रहती है , या फिर अपच रहती है , तो आक के पौधे का प्रयोग कर सकते हैं। हालांकि इसके प्रयोग के बारे मे आपको सही सही जानकारी होना चाहिए नहीं तो नुकसान होने का डर रहता है।
कब्ज वैसे आज के समय के अंदर काफी आम समस्या हो चुकी है। इसके अंदर होता यह है कि आपका मल कठोर हो जाता है। और वह बाहर नहीं निकल पाता है। आंतों मे जमा हो जाता है। समय पर कब्ज का इलाज होना काफी अधिक जरूरी होता है , नहीं तो यह और अधिक समस्या को क्रियट कर सकता है।
बुखार को उतारने मे आक के पौधे का प्रयोग
बुखार एक आम समस्या है । वैसे बुखार अपने आप मे कोई रोग नहीं है। मगर बुखार को उतारने के लिए आक के पौधे का प्रयोग किया जाता है।क्योंकि इसके अंदर ज्वर नाशक गुण होते हैं। आप इस बात को समझ सकते हैं।इसके फूलों की चाय बनाई जाती है , और उसके बाद उसका सेवन किया जाता है , जिससे कि बुखार कम होती है। हालांकि प्रयोग करने से पहले आपको एक बार अपने डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए । उसके बाद ही आपको प्रयोग मे लेना चाहिए ।
डायबिटीज को नियंत्रित करने में मदद करता है
मधुमेह एक प्रकार की बीमारी होती है। जिसके अंदर मरीज को इंसुलीन की समस्या होती है। और इसकी वजह से कई अन्य समस्याएं पैदा हो जाती हैं। इंसुलिन को पूर्ण करने के लिए इंजेक्सन का प्रयोग किया जाता है।आक के पत्तों में एंटी-डायबिटिक गुण होते हैं जो रक्त शर्करा के स्तर को नियंत्रित करने में मदद करते हैं । हालांकि यह कितना बेहतर तरीके से काम करता है ? इसके बारे मे तो डॉक्टर ही आपको बता सकते हैं , आप इसको खुद से प्रयोग ना करें । वरना नुकसान हो सकता है। और यदि आपको मधुमेह की समस्या है , तो एक बार अपने डॉक्टर से जरूर ही परामर्श करें ।
आक के पौधे के नुकसान
माना की आक के पौधे के कई सारे फायदे होते हैं , लेकिन आपको बतादें कि आके पौधे के कई सारे नुकसान भी हो सकते हैं। जिसके बारे मे हम आपको यहां पर बताने का विचार कर रहे हैं। आक का पौधा जहरीला होता है। इसलिए इसका कोई भी प्रयोग करने से पहले आपको इसके बारे मे पता होना चाहिए। दूध में रिसिन नामक जहर होता है, जो मनुष्यों और जानवरों के लिए बहुत ही हानिकारक होता है।
त्वचा पर जलन या खुजली का होना
यदि आप आक के पौधे के दूध के संपर्क मे आते हैं , तो इसकी वजह से आपकी त्वचा पर जलन और खुजली हो सकती है। और आपको एलर्जी भी हो सकती है। यदि आपको एलर्जी के लक्षण दिखाई देते हैं , तो आपको अपने डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए ।
आंखों मे जलन और अंधापन का होना
दोस्तों आंख के लिए आक का दूध बहुत अधिक हानिकारक होता है। एक बार की बात है , हमारी बहन की आंख मे आक का दूध चला गया था । जिसकी वजह से आंख पूरी लाल हो गई । और बाद मे डॉक्टर के पास जाना पड़ा था । यदि आप आक के पौधे के पास काम कर रहे हैं , तो सावधानी आपको बरतनी होगी । कहीं आक का दूध आपकी आंखों के अंदर ना चला जाए नहीं तो अंधापन तक आ सकता है।
गर्भवति महिलाओं को हो सकता है नुकसान
दोस्तों आक के दूध से गर्भवती महिलाओं को नुकसान हो सकता है। उनका गर्भपात हो सकता है। इसलिए यदि आप एक गर्भवति महिला हैं , तो आपको आक से दूरी बनाकर रखनी चाहिए। खास कर आक का दूध या पत्ता किसी भी रूप मे सेवन नहीं करना चाहिए । वरना बच्चे को नुकसान होने के लिए तैयार रहे ।
उल्टी दस्त का होना
यदि आप आक के पौधे को निकल लगते हैं। खास कर यदि आपको जानकारी नहीं है , तो इसकी वजह से आपको उल्टी दस्त शूरू हो सकती है। इसलिए भूलकर भी आपको आक के पौधे को नहीं निगलना चाहिए । और यदि उल्टी दस्त हो रहा है , तो अपने डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए ।
पेट मे दर्द का होना
आक का पौध निगलने पर आपके पेट मे दर्द भी पैदा कर सकता है। यदि उसको निगलने के बाद आपके पेट मे भयंकर दर्द हो रहा है , तो फिर आपको एक बार अपने डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए । और उसके बाद डॉक्टर आपको कुछ दवाएं दे सकता है। उनका प्रयोग आपको करना चाहिए ।
चक्कर आना, बेहोशी और मौत
दोस्तों आक के पौधे का सही तरह से यदि आप उपयोग नहीं करते हैं , तो इससे बड़ी गम्भीर समस्या हो सकती है। इसकी वजह से आपको चक्कर आ सकता है , और बेहोशी हो सकती है। और मौत तक हो सकती है। इसलिए खुद ही डॉक्टर बनने की कोशिश ना करें । जैसा आपके डॉक्टर कहते हैं , आपको वैसा ही करना चाहिए ।
आक के पौधे के नुकसान से बचने के लिए उपाय
आक के पौधे के नुकसान से बचने के लिए कुछ सावधानियां आप जरूर रख सकते हैं। जिसके बारे मे भी हम आपको यहां पर बता देते हैं।
- आक के पौधे को छूते समय दस्ताने पहनें।
- आक के पौधे के दूध को त्वचा या आंखों में जाने से रोकना चाहिए ।
- आक के पौधे के दूध को निगलने से बचें।
- गर्भवती महिलाओं को आक के पौधे से दूर ही रहना चाहिए ।
- यदि आप आक के पौधे के संपर्क मे आ जाते हैं , तो फिर आपको साबुन से अच्छी तरह से हाथ धोने चाहिए ।
ज्योतिष मे माना जाता है शुभ
आक के पौधे को ज्योतिष के अंदर काफी अधिक शुभ माना जाता है , ऐसा माना जाता है , कि इसके फूल को भगवान शिव को यदि आप चढ़ाते हैं , तो इससे आपकी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है। यदि आपकी कोई इच्छा पूर्ण नहीं हो रही है , तो आप आक के पौधे के फूल का प्रयोग करें ।इसके अलावा आक के पौधे को अपने घर के मुख्य द्धार के आगे लगाना चाहिए । यह बहुत ही शुभ माना जाता है। यह माना जाता है कि इसके होने की वजह से आपके घर के अंदर कभी भी बुरी उर्जा का प्रवेश नहीं हो पाता है।
घर मे बुरी उर्जा से बचाता है
माना जाता है कि यह पौधा आपके घर मे बुरी उर्जा से बचाने का काम करता है।यदि आप घर के पास मे इस पौधे को लगाये हैं , तो आपके बिजनेस पर यदि कोई काला जादू करता है , तो उसका असर आपके बिजनेस पर नहीं पड़ता है। और आपका बिजनेस काफी अच्छे से चलता है।
इस पौधे की जड़ से निकली गणपति की मूर्ति की की यदि आप नियमित रूप से पूजा करते हैं , तो आपके घर के अंदर खुशहाली आती है , और सभी तरफ से सुख और शांति बनी रहती है।
- 200+ लड़का लड़की दोस्ती शायरी boy and girls shayari
- 9 प्रकार की होती है भक्ति जाने पूर्ण डिटेल के साथ
- बार बार एक्सीडेंट हो तो जान लें यह 18 बातें बहुत काम आएंगे
- 200+ अटूट दोस्ती शायरी अटूट दोस्ती की मस्त शायरी
- 18 नाखून का कछुआ से क्या होता है ? कछुआ के अनजाने रहस्य
This post was last modified on January 3, 2024