मेरा नाम arif khan है । और मैं इस ब्लॉग का निर्माता हूं । मैंने 2014 से ब्लॉगिंग शूरू की थी। किंतु कई तरह की समस्याएं आ जाने के बाद उसे बीच मे ही छोड़ दिया । उसके बाद फिर ब्लॉग शुरू किया होस्टिंग खरीदी । और डोमेन नेम खरीदा । यह ब्लॉग एक रिफ्रेंस ब्लॉग है। जिसमे सभी प्रकार की जानकारी सेर की जाती है।
यदि आपको किसी तरह की इस ब्लॉग को पढ़ने मे दिक्कत आती है। तो कान्टेक्ट कर सकते हैं।
मैंने अब तक कई किताबे भी लिखी हैं। आप इनको ऑनलाईन पोथी कॉम से खरीद सकते हैं। सभी फ्री के अंदर उपलब्ध हैं।
4.अवैध अफेयर के सिद्वांत
ब्लॉग की यात्रा बहुत ही कठिन है भाई लोगों देखने मे तो यह ब्लॉग बहुत बड़ा लग रहा है लेकिन अभी भी यह असफल ब्लॉग के अंदर ही आता है। इतनी मेहनत करने के बाद भी हिंदी ब्लॉगिंग के अंदर कुछ खास नहीं मिल पा रहा है।कुल मिलाकर यह ब्लॉग हमने लगभग 2 साल पहले बनाया था। कई बार गलती की लेकिन उसके बाद धीरे धीरे सीखते चले गए और आज भी सीख रहे हैं। सीखने की कोई उम्र नहीं होती है।
other Author
- रमेश कुमार गोदारा ( बीए एमबीए )
- कुशुम शर्म ( डिप्लोमा इन इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी
- डिप्लोमा इन एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग)