adsense invalid click se kaise bache ? top tip in hindi

‌‌‌ ‌‌‌इस लेख के अंदर  हम आपको बताएंगे कि adsense invalid click se kaise bache और adsense invalid click kya hota hai

जो लोग ब्लॉगिंग करते हैं।उनको adsense invalid  क्लिक के बारे मे बताने की आवश्यकता नहीं है। वैसे देखा जाए तो आज के समय मे 95 प्रतिशत गूगल adsense account  केवल invalid  click से सपेंडेड किये जाते हैं। ‌‌‌जिनमे से कुछ लोग तो अपने ही एड पर खुद क्लिक करते हैं कि गूगल को क्या पता चलेगा ? लेकिन भाई मैं आपको कहना चाहूंगा कि गूगल से चिटिंग करने की कोशिश ना करें । क्योंकि गूगल कोई छोटी मोटी कम्पनी नहीं है मार्केट पर उसका 65 प्रतिशत से अधिक कब्जा है। और उसके पास हर समस्या का हल भी है।

‌‌‌यदि आप भी एक ब्लॉगर हैं तो आपको इनवैलिड क्लिक के बारे मे विस्तार से जानना चाहिए ताकि आप सही समय पर सही एक्सन ले सकें और आपका गूगल एडसीन एकाउंट सैफ जोन के अंदर रह सके । लेख के अंदर हम आपको adsense  invalid click  से बचने के कई तरीकों के बारे मे बताने वाले हैं।

‌‌‌वैसे invalid click  के अलावा गूगल adsense  की और भी बहुत सी पॉलिसी हैं। लेकिन उनका पालन आसानी से कोई भी कर सकता है। मतलब यदि आपके एडसीन अकाउंट के अंदर पॉलिसी का violation  आता है तो आप उस पेज को हटा सकते हैं। इन चीजों का सीधा सौल्यूसन है। invilad click ‌‌‌का सीधा कोई सौल्युशन नहीं है। बहुत बार तो आपको यह भी पता नहीं चल पाता है कि आपके एड पर कौन बार बार क्लिक कर रहा है। ‌‌‌ऐसी स्थिति के अंदर इस समस्या का हल करना काफी मुश्किल हो जाता है।

#adsense invalid click kya hai

adsense invalid click  को किसी भी एक शब्द के अंदर डिफाइन करना काफी मुश्किल है। इस वजह से हम आपको कुछ नीचे adsense invalid click  के प्रकार के बारे मे बता रहे हैं। adsense invalid click   type ‌‌‌आपको यह डिसाइड करने मे मदद करेंगे कि आपके एडसीन अकाउंट पर कौनसे प्रकार की invalid click   हो रही है। जिससे आप उसका तुरन्त कोई समाधान आसानी से निकाल पाएंगे । ‌‌‌इसके अलावा adsense invalid click   की परिभाषा भी आपको इन प्रकारों के अंदर आसानी से स्पष्ट हो जाएगी ।

1.accidental click

accidental click  का बहुत बार मुझे सामना करना पड़ता है। accidental click का मतलब होता है  कि विजिटर अजाने मे आपके एड पर क्लिक कर देता है और उसके बाद वापस बैक आ जाता है। मानलिजिए आपने साइट के हेडर के अंदर एड लगा रखा है और कोई मोबाइल यूजर आपकी साइट को ऑपन करता है तो ‌‌‌एड पर उससे अनजाने के अंदर क्लिक हो जाता है। इसकी को accidental click के नाम से जाना जाता है। इसका हमे पैसा नहीं मिलता है। गूगल इस प्रकार के accidental click से भी आपका अकाउंट सस्पेंडेड कर सकता है।

accidental click तब अधिक होते हैं जब आप किसी ऐसी जगह पर एड लगा देते हैं जहां पर कि विजिटर पेज को स्क्रोल करने के लिए उंगली रखता है। इसके अलावा कुछ लोग popup  एड का प्रयोग करते हैं। जिससे accidental click रेट बढ़ जाता है।

accidental click  से कैसे बचे

accidental click के साथ समस्या यह है कि इसको पहचाना काफी मुश्किल होता है। आपको इसके लिए अपने गूगल adsense अकाउंट का डेटा चैक करते रहना होता है। मतलब हर आधे घंटे के अंदर । यदि अचानक से आपकी अर्निंग कम हो जाती है और ऐसा बार बार हो रहा है तो आपको सावधान हो जाने की जरूरत है। ‌‌‌कुछ ब्लॉगर ऐसे भी देखे गए हैं जो बस एक बार एड लगा देते हैं और दिन मे एक बार वेबसाइट खोल कर देख लेते हैं। लेकिन आपको हम बातदें कि आपकें ब्लॉग पर यदि ज्यादा ट्रेफिक आता है तो accidental click  की संभावना बढ़ जाती है। accidental click आपके एडसीन को ब्लॉक करवा सकती हैं।

accidental click   के साथ एक समस्या यह भी है कि इसे रोकने के लिए आप किसी आईपी एड्रस को ब्लॉक नहीं कर सकते हैं । क्योंकि accidental click  का आना आपके एड प्लैसमेंट की गलती होती है नाकि विजिटर की । ‌‌‌आप google adsense के अंदर देख सकते हैं कि किस एड पर ज्यादा क्लिक हो रहे हैं। उसी एड पर अनजाने मे क्लिक भी ज्यादा होते हैं। यह एक सामान्य सा नियम है। accidental click  से adsense ब्लॉक होने की उतनी अधिक संभावना नहीं होती है। जितना की आप सोच रहे हैं।

2.self clicking

‌‌‌अपनी ही एड पर खुद ही क्लिक करना self clicking कहलाता है। और यह भी एक प्रकार की इनवैलिड एक्टीविटी है। कुछ नए ब्लॉगर और youtuber इस प्रकार की गलती करते हैं। यह लोग VPN  का यूज करते हैं और अपने एड पर क्लिक करते हैं। ‌‌‌वे समझते हैं कि गूगल को पता नहीं चलेगा तो उनको इस गलतफहमी के अंदर नहीं रहना चाहिए । हो सकता है गूगल एक दो बार आपको बक्स दे । लेकिन यदि आप उसके बाद लगातार गलती करते हैं तो आपका एडसीन अकाउंट परमानेंट सस्पेंड हो सकता है।

self clicking से बचने का उपाय आपके खुद के पास ही है। कभी भी खुद के एड पर क्लिक ना करें । यदि आपको लगता है कि आप ऐसा करके कमा लेंगे तो वो बड़े ब्लॉगर इतने बेवकूफ नहीं हैं जो मेहनत करके बड़े बड़े आर्टिकल लिखते हैं। ‌‌‌मैंने ऐसे अनेक यूटबूर को देखा है जो अपने ही एड पर खुद क्लिक करते थे और उसके बाद पेमेंट उठाते थे लेकिन अंत मे उनका अकाउंट सस्पेंड हो गया और उसके बाद आंसू बहाते देखे जा सकते हैं। खुद  को गूगल से स्मार्ट बनने की कोशिश ना करें ।

3.click bombing

‌‌‌यदि कोई आपका दुश्मन आपके एड पर जान बूझ कर क्लिक करता है तो वह एक प्रकार का क्लि्क फ्राड है। और ऐसी स्थिति के अंदर आपका adsense अकाउंट तुरन्त ब्लॉक हो सकता है। इंटरनेट की दुनिया के अंदर कुछ भी पता नहीं चलता है कि कौन आपकी वेबसाइट पर आ रहा है और कितने क्लिक कर रहा है?

‌‌‌क्लिक फ्राड मेरे साथ कई बार हो चुका है। लेकिन सबसे बड़ी बात तो यह है कि मैं खुद काफी सचेत रहता हूं । और कोई भी विजिटर ऐसी गलती करता है तो उसके आईपी एड्रस को तुरन्त ब्लॉक कर देता हूं । ‌‌‌कुछ दिन पहले एक विजिटर जिसका आईपी तो मैं बता नहीं सकता लेकिन वह उत्तर प्रदेश का था। और उसने एक साथ ही मेरे एडसीन पर 25 क्लिक कर दिये । भला हो invalid click protector plagin का नहीं तो मेरा adsense  सस्पेंड हो जाता । उसके बाद मैंने उसके आईपी को ब्लॉक कर दिया ।

‌‌‌इसी तरीके से एक अन्य विजिटर ने भी मेरे adsense पर लगभग 15 बार क्लिक किया । तब मैं इनवैलिड click प्रोटेक्टर का यूज नहीं करता था। लेकिन मुझे adsense मौनेटरिंग से पता चल गया की invalid click हो रहा है। उसके बाद यह प्लगइन इंस्टॉल किया ।

click bombing से बचने का तरीका

दोस्तों भले ही आप की बड़ी वेबसाइट है या छोटी invilad click protector का यूज जरूर करें ताकि आपको आसानी से यह पता चल जाएगा कि आपके एड पर बार बार कौन क्लिक कर रहा है। और आप उसे ब्लॉक कर सकते हैं। ‌‌‌उसके बाद वह  विजिटर आपके साइट पर नहीं आ पाएगा । लेकिन यदि आप इस प्लगइन का यूज नहीं करते तो आपका अकाउंट आपके हाथों से जा सकता हैं। इंटरनेट पर अच्छे किस्म के लोग हैं तो बुरे किस्म के भी लोग हैं। ‌‌‌यह ना सोचें की आप सब के साथ सही करते हैं तो आपके साथ भी सब सही करेंगे । अपनी सुरक्षा हमेशा अपने पास रखे ।

‌‌‌4.दूसरे से कहकर क्लिक करवाना

कुछ लोग यह सोचते हैं कि दूसरे से कह कर क्लिक करवाने से हम आसानी से पैसा कमा सकते हैं। इस संबंध मे मैं आपको एक youtuber  के बारे मे बताना चाहूंगा हालांकि मुझे उसका नाम तो याद नहीं है। लेकिन उसने अपने एक विडियो के अंदर बताया कि ‌‌‌उसने एक कम्पनी को विडियो का व्यू बढ़ाने का पैसा दिया । पैसा देने के बाद व्यू तो बढ़ गए लेकिन मेरा adsense अकाउंट सस्पैंड हो गया । उसने आगे कहा की दरसअल मैंने जिस व्यक्ति को पैसा दिया उसने खुद की बार बार विडियो देखा और एड पर क्लिक किया । यदि आप भी ऐसी गलती कर रहे हैं तो आपको बचना ‌‌‌चाहिए ।

5.सॉफ़्टवेयर और रोबोट click

दोस्तों जिस तरीके से youtube  पर डिसलाइक वैगरह करने के लिए सॉफ़्टवेयर का यूज किया जाता है। उसी तरीके से एडसीन पर क्लिक करने के लिए भी कुछ लोग सॉफ़्टवेयर का यूज करते हैं। सॉफ़्टवेयर की मदद से यदि आप क्लिक करते हैं तो गूगल को पता लग जाता है। वह सारे क्लि्क का विश्लेषण करता है। इसके लिए स्टेटकाउंटर नामक एक प्रोग्राम का प्रयोग किया जाता है। यदि उसे कुछ भी गलत लगता है तो आपको इसकी सजा मिलती है।

‌‌‌रोबोट क्लिक से बचने के उपाय

यदि आप invalid click protector plagin का यूज करते हैं तो आपको ‌‌‌रोबोट क्लिक से बचने का अच्छा तरीका मिल जाता है। हर वेबसाइट पर कुछ गलत किस्म के रोबोट आते हैं। और उनका आईपी भी होता है। बस यदि वे एड पर क्लिक करते हैं तो आपका invalid click protector plagin उनके आईपी को ‌‌‌डिटेक्ट कर लेता है। ‌‌‌उसके बाद आप इस plagin के block यूजर सेक्सन के अंदर जा कर देख सकते हैं कि फालतू क्लिक किसने किया है। लेकिन यदि रोबोट एक या दो क्लि्क कर देता है तो आप इसका पता नहीं लगा सकते हैं। ‌‌‌इसके लिए आपको cpanel का सहारा लेना पड़ेगा। लेकिन एक दो क्लि्क से आपको कोई खतरा नहीं है।

adsense invalid click se kaise bache extra tips

‌‌‌दोस्तों उपर हमने कुछ invilad click types के बारे मे बताया है। लेकिन इसके अलावा कुछ और टिप्स हम आपको बताने जा रहे हैं । ताकि आप अपने adsense account  को invalid click  से आसानी से बचा पाएंगे ।तो आइए जानते हैं कुछ टिप्स

Click data ‌‌‌विश्लेषण

click ip address

‌‌‌यदि आप invalid click protector plagin का यूज करते हैं तो आपको ब्लॉग यूजर का आईपी भी मिलता होगा । आपको इन सभी आईपी को पर  यह देखना चाहिए कि किसी आईपी ने कुछ गलत तो नहीं किया है। यदि आपको कुछ गलत नजर आता है। तो आप उस आईपी को ब्लॉक कर सकते हैं।

Maximum click limit 1 set kare

invalid click

‌‌‌गूगल ने यह साफ साफ लिखा है कि कोई आईपी एक ही समय मे एक ही एड पर दो बार क्लिक करता है तो इसका अर्थ है कि वह इनवैलिड क्लिक कर रहा है। तो आपको इससे बचने के लिए invalid click protector plagin की मदद से अधिकतम क्लिक लिमिट 1 सेट करना होगा । ‌‌‌ताकि एक क्लिक करने के बाद उसे अपने आप ads दिखना बंद हो जाए । ‌‌‌और कम से कम 6 घंटें उसे वह दुबारा एड नहीं दिखना चाहिए।

adsense अर्निंग लाइव देखें

दोस्तों adsense  के अंदर क्या हो रहा है ? उसी को देखकर ही हमे पता चलता है कि क्लिक सही हो रहे हैं या नहीं ? यदि अचानक से आपका CTR बढ़ जाता है तो इसका अर्थ है कि आप के अकाउंट मे invalid click हो रहे हैं। या फिर यदि आप की अर्निंग अचानक से कट जाए तो invalid click ‌‌‌ हो रहे हैं ऐसा समझना चाहिए।

‌‌‌आपको कम से कम पीक ट्रेफिक के दौरान और दिन के अंदर 3 बार adsense  को देखना चाहिए और उसके व्यवहार को नोट कर लेना चाहिए । यदि आप अधिक बार एडसीन को देखते हैं तो और ही अच्छा है।

Monthly risk zone chack in your account

‌‌‌हमारा account सैफ जोन के अंदर है या नहीं ? इस बात का पता लगाने का  एक तरीका और भी है।  गूगल आपको पेमेंट भेजने से पहले आपके पेमेंट से कुछ $ काट लेता है। यदि आपके अकाउंट के अंदर अधिक invalid click होगी तो आपका अधिक $ कट जाएगा । ‌‌‌अधिकतर केसों के अंदर आपका मंथली कटने वाला पैसा लंम संम रहता है। जैसे मेरे अकाउंट के अंदर कुल अर्निंग मे से लगभग 0.13$ से लेकर 0.24$ तक कट जाता है।

इसी तरीके से आपके अकाउंट के अंदर भी पैसा कटता होगा । ‌‌‌यदि यह 1$ से ज्यादा जा रहा है तो इसका मतलब है कि आपके अकाउंट के अंदर इनवैलिड एक्टीविटी अधिक हो रही हैं। जबकि कुछ लोगों का 50$ तक कट जाता है। वैसे 1$ सैफ जॉन के अंदर है। लेकिन गलत को कम करने का प्रयास हमेशा किया जाना चाहिए।

high CTR invalid click sine

CTr  के बारे मे आप जानते ही होंगे । लेकिन क्या आपको पता है कि high CTr invalid click के चांस को बढ़ाता है। यदि आपके ब्लॉग का CTR  10% सें उपर जाता है तो आपको उसे कंट्रोल करना होगा । सेफ सीटीआर की बात करें तो वह हमेशा 6 से नीचे होता है। ‌‌‌हालांकि ऐसा नहीं है कि 10 % सीटीआर आने पर इसका अर्थ हमेशा invalid click से ही जुड़ा हो । लेकिन ऐसी स्थिति के अंदर आप एडसीन की अर्निंग को लगभग 30  मिनट तक देखें और उसके अंदर बदलाव को नोटिस करें । यदि उसके अंदर अर्निंग कट रही है तो इसका मतलब गलत हो रहा है।

‌‌‌दोस्तों यदि आप उपर बताए गए टिप्स को अच्छे से फोलों करते हैं तो आपका एडसीन अकाउंट कम से कम invalid click से सस्पेंड हो ही नहीं सकता है। क्योंकि जितने रस्तो से invalid click आती हैं हमने उनको बंद कर दिया है तो फिर invalid click क का आना का सवाल ही पैदा नहीं होता है।

youtube se kitna paisa kamaya ja sakta hai earning tip

sending email job kya hota hai email sending job कैसे करें

Mobile app बनाकर पैसे कैसे कमाएं 12000 महिना

This post was last modified on June 1, 2019

Related Post