अगर भूत सामने आ जाए तो करें यह खतरनाक उपाय बच जाएंगे ।

agar bhoot samne aa jaye to kya karna chahiye अगर भूत हमारे सामने आ जाए तो क्या करें कुछ लोग कहेंगे भूत प्रेत एक कल्पना है। असल मे ऐसा कुछ भी नहीं होता है। मगर यह सच नहीं है। जब हम मरते हैं , तो सबसे पहले भूत ही बनते हैं। हर कोई बनता है। यह कोई नई बात नहीं है। देखिए जीवन सदा वर्तमान है। भूत का मतलब जो भूत काल मे अटक गया है। उसको भूत कहते हैं।

भूत अक्सर सुनसान जगहों पर निवास करते हैं। और जिन स्थानों पर बहुत अधिक चहलपहल होती है। वहां पर भूतों का निवास नहीं होता है। आज हम बात करने वाले हैं , कि यदि आपको अचानक से भूत दिख जाए तो आपको क्या करना चाहिए ।

यदि आप कुछ सावधानियां बरतते हैं , तो भूत कभी भी आपको नुकसान नहीं पहुंचा पाएंगे । भूत अक्सर आपकी गलतियों की वजह से नुकसान पहुंचाते हैं।

1 रात मे किसी को आवाज ना दें । ना बुलाएं ।

यदि आप कहीं पर रात मे जा रहे हैं। और आपको अकेली कोई सुंदर स्त्री दिखाई देती है। या अकेला बैठा कोई इंसान दिखाई देता है। तो भूलकर भी उसको अपने पास बुलाने की गलती ना करें । क्योंकि अक्सर रात मे प्रेतनी सुंदर स्त्री का रूप लेकर मर्दों को आकर्षित करने का काम करती हैं। चुपचाप अपने रस्ते आपको चलते रहना होगा । भूत आपका कुछ भी नहीं बिगाड़ पाएंगे ।

2 भूत को कभी भी चैलेंज देने की कोशिश ना करें ।

दोस्तों शहीद वैगरह रात के अंदर सफेद कपड़ों मे दिखाई देते हैं। वे अपने रस्ते जाते हैं। और किसी को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं। यदि आप रात मे अकेले आ रहे हैं। और आपको इस तरह का कुछ दिखता है। तो आप उनको चैलेंज देने की कोशिश ना करें । और कुछ समय वहीं पर रूक जाएं । जब वह रस्ते से हट जाए तो आप  फिर जा सकते हैं। चैलेंज देने पर आप उनसे हार जाएंगे । और आपकी मौत होना तय है।

3 मिठाई लेकर या खाकर रात को ना आएं ।

यदि आपको किसी वजह से लेट हो गया है। आप समय पर घर नहीं पहुंचपाए । और आपके पास मिठाई है , तो बेहतर होगा कि आप उसको वहीं पर फेंक दें । क्योंकि ओपरी चीजें अक्सर मिठाई की तरफ बहुत अधिक आकर्षित होती हैं। और वे आपके पीछे आ सकती हैं। और एक बार यदि वे आपके घर मे घुस जाती हैं , तो उनका वहां से निकलना काफी अधिक कठिन हो सकता है। और रात को मिठाई यदि आप खाली हैं , तो कुल्ला करलें । और थोड़ा सा नमक खाकर ही निकलें ।

4 भूतिया जगहों से दूर रहें ।

यदि आपको पता है , कि किसी जगह पर डर है , तो रात को आते समय उस जगह से दूर आपको रहना चाहिए । आप किसी दूसरी जगह से निकल सकते हैं। इस तरह की जगह पर आने पर हमारा मन काफी घबराने लग जाता है। और भूत प्रेत ऐसी स्थिति के अंदर काफी तेजी से हावी होने लग जाते हैं। यह आपको समझना होगा ।

5 हनुमान चालिसा का पाठ करें ।

यदि आप हनुमानजी के भगत हैं , तो फिर जब भी आपको डर लगे । बस हनुमान चालिसा का पाठ जोर जोर से गुनगुनाते चले आएं । यदि आपके पास मोबाइल है , तो उसके अंदर भी हनुमान चालिसा को लगा सकते हैं । ऐसा करने से आपका मन का भय काफी कम हो जाएगा  । और आप अपने सफर को आसानी से पार कर सकते हैं।

6 घबराना मना है ।

भूत के दिखने के बाद हर कोई डरने लग जाता है। और यही भूत को आपके उपर हावी होने का मौका देता है। इसलिए आपको घबराने से बचना होगा । और अपने मन के उपर काबू करना होगा ।

7 ताबीज अपने साथ रखें ।

जिन लोगों का सफर अक्सर रात मे होता है। उनका सामना भूत से हो सकता है। तो ऐसी स्थिति के अंदर आपको इस तरह का ताबीज अपने साथ रखना होगा , जिससे कि भूत प्रेत आपको नुकसान ना पहुंचा सके । आप किसी तांत्रिक से इस तरह का ताबीज बनवा सकते हैं। और फिर आप उसको धारण कर सकते हैं।

अगर भूत सामने आ जाए तो क्या नहीं करना चाहिए।

गर कभी आपको ऐसा लगे कि आपके सामने कोई भूत है, तो सबसे पहले शांत रहने की कोशिश करें। भूतों के बारे में कई कहानियां और मान्यताएं हैं, लेकिन वैज्ञानिक दृष्टिकोण से इनका कोई प्रमाण नहीं है। फिर भी, अगर आप डर महसूस कर रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए:

क्या नहीं करना चाहिए:

  • डरना या चिल्लाना: डरना और चिल्लाना भूत को और आकर्षित कर सकता है।
  • अकेले रहना: कोशिश करें कि आप अकेले न रहें। किसी दोस्त या परिवार के सदस्य के साथ रहें।
  • अंधेरे में रहना: अंधेरा डर को बढ़ा सकता है। रोशनी जलाएं।
  • अकेले जगहों पर जाना: खाली कमरे, अंधेरे गलियारे या घर के बाहर अकेले जाने से बचें।
  • उनसे बात करने की कोशिश करना: भूतों से बात करने की कोशिश करना खतरनाक हो सकता है।
  • किसी भी तरह का अनुष्ठान करना: भूतों को बुलाने या भगाने के लिए कोई भी अनुष्ठान करने से बचें।

This post was last modified on January 11, 2025

Related Post