Aise kre rango ke tyohar holi par khoob enjoy

दोस्तों एक बार फिर ‌‌‌हमेशा कीतरह holi आई है। इस बार भी हमे holi पर ‌‌‌खूब enjoy  करना चाहियेholi पर खूब मोज मस्ती करनी चाहिये। वैसे भी holi ‌‌‌हमेशा नहीं आती है। ओर पूरी life हम कामों के बोझ मे दबे रहते हैं। अब हमारे पास मौका है खूब enjoy करने का और दोस्तों के साथ ‌‌‌गपशप करने का
तो दोस्तों इस बार की holi हो जाये कुछ खास

किंतु ‌‌‌दुर्भाग्य की बात तो यह की हम सभी लोग enjoy नहीं कर पाते हैं। इसका कारण है की कुछ लोग इसतरह के माहौल मे ‌‌‌शराब पीकरलड़ते झगड़ते हैं। और ऐसा करने से मजा किर किरा हो जाता है। holi के दिनों मैं यदि आप ‌‌‌शराब पीतेंहैं तो कोई बात नहीं है किंतु ‌‌‌अनावश्यक रूप् से झगडें नहीं ऐसा करने से केवल आप ही ‌‌‌परेशान नहींहोंगें बिल्क आपके घरवाले भी ‌‌‌परेशान होंगें इसलियेइसबार holi को ऐसे मनाने की ‌‌‌कोशिश करनें की बस आपके चेहरे पर ‌‌‌खुशी हीदिखें आपका घर परिवार वाले भी आपके साथ एक दम से ‌‌‌खुश दिखें

आईएजानते हैं कि होली के अंदर हम खूब enjoyकैसे कर सकते हैं

यदि आप चाहते हैं कि आपकी होली कुछ खास हो और आपको यह खास होली ‌‌‌हमेशा यादगार रहे तो आपको कुछ tips followकरने होंगें

‌‌‌1.परेशानियों को कहें बाय बाय

दोस्तों हमारी जिंदगी मे बहुत सी problems होती हैं। और यह हमारे दिमाग मे इस तरह से घुसी रहती हैं कि इनकी वजह से हम होली जैसा festival  भी ढंग से नहीं मना पाते हैं। इसलिये यदि हम चाहते हैं  िक इस होली पर ‌‌‌खूब enjoyकिया जाये तो सबसे पहले हमे अपनी all problemsकोअलग रखना होगा problems चाहे हमारे पास बैंक से जुड़ी हो या व्यापार से हमें उन सभी को ही अलग रखना होगा ताकि हम होली का खूब enjoy कर सकें
जब हमारे दिमाग के अंदर यह problems होती हैं तो हम किसी भी फेस्टवील का ढंग से enjoy  नहीं कर पाते हैं।
इसलिये हमे सबसे पहला काम करना होगा कि अपनी problems को कुछ दिन के लिये एक तरफ रख दें यदि आप सोच रहें हैं कि यह problems आपको हैं और इससे दूसरे को क्या or problems हो सकती है। जी हां आपकी समस्यासेआपके प्रियजनों को problems हो सकती है।
जैसे यदि पति किसी समस्या से झूझ रहा है तो उसकी पत्नी होली को कैसे सही ढंग से मना पायेगी सो हमे हमारी सभी समस्याओं को बाय बाय कहदेना है। समस्याएं जो कि हमारे दिमाग मे घुसकर हमे ‌‌‌परेशान करती हैं। यदि हम उनको कुछ समय के लिये एक तरफ रख देते हैं तो यह ठीक वैसे ही होगा जैसे कि हम ‌‌‌शरीर कोसाफ सुधरा करते हैं ताकि हम होली मे अच्छे से सामिल हो सकें तो मन को भी साफ सुधरा करें ताकि ‌‌‌हमारे ‌‌‌बेमन से नहीं ‌‌‌बल्कि मनसेमेहोली का आनन्द ले सकें

2.किसी पर गुस्सा ना करें

यह भी हमारे होली के आनन्द को खराब कर देता है। मैंने ‌‌‌कई बार देखा हे कि कुछ लोग होली जेसे मस्त festivalपरभीबात बात पर अपने wife बच्चों पर गुस्सा करते हैं। यदि आप चाहते हैं कि आपकी होली इस बार सबसे खास हो सब उसमे ‌‌‌खुश दिखें तो अपने गुस्सेकोनियंत्रण मे लेने की ‌‌‌कोशिश करें गुस्सावैसे भी हानिकारक होता है। और इस festival पर तो गुस्सा करना ही नहीं चाहिये
एक बात हमें अपने दिमाग में अच्छी तरह से बिठाले कि ‌‌‌खुशी एक ऐसी चीज है जिसको market  से purchase नहीं‌‌‌कियाजासकता क्या हम नहीं चाहतें है कि हमारा परिवार happy रहे इस होली पर खुब enjoy करें तो आपको गुस्साकोथूकना ही होगा यदि आपको लगता है कि आपके घर family के member कुछ गलत कर रहे है please  इस बारे ‌‌‌मे अब कोई बात नहीं करें क्योंकि ऐसा करने से घर का माहोल खराब होता हैं आपस मे ‌‌‌तनातनी हो जाती है।  किंतु मैंने ऐसे भी कुछ लोगों को देखा है जोकि इस तरह के environment  के अंदर भी अपने गुस्से को control नहीं करते हैं। इस तरह के लोग सच मे अपने परिवार के दिल के दूर हो जाते हैं।

3.कोई complaint हीं बसहंस दें

इंसान तो गलतियों का पूतला है सो उससे कोई गलती होने की संम्भावना हैं। हमे चाहिये  िक इस festivalपरआपके घर के ओर family के member से किसी तरह से कोई गलती हो जाये तो तो उसे डांटे नहीं वरन हंसने की ‌‌‌कोशिश ।यदि आप उसको डांट देते हैं तो उसका मूड खराब हो सकता है। और परिवार के अंदर इस खास अवसर पर भी मनमुटाव हो जाता है। आपके पास प्रर्याप्त वक्त है आपको किसी गलती से कोई ‌‌‌शिकायत है तो आप कुछ दिन बाद भी ‌‌‌बात करसकते हैं।
और ‌‌‌कोशिश करें आप जिस व्यक्ति से झगड़ चुके हैं अब आप उसें पसंद नहीं करते उसे भी मानने की कोशिश करें अपनी पूरानी ‌‌‌शिकायतों को भूलाने की ‌‌‌कोशिश करेंऔरनये ढंग से जिंदगी को start  करने की ‌‌‌कोशिश कर सकते हैं। जिसमे आपको अब की तुलना मे अधिक सकून मिलता ‌‌‌हो ।

4.आपने पसंदिदा कामों को खूब करें

 
आदमी जब अपने पसंद के कामों को करता है तो उसे सकून मिलता है। और वो ‌‌‌खुशी मिलती है जो  ‌‌‌कि वह कहीं से खरीद नहीं सकता इस बार की होली पर आपको अपने पसंदिदाकामों के अंदर बढ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिये ताकि आपको बहुत अधिक अच्छा लगे आपको सच मे ही लगे वास्तम मे इस बार की होली बहूत ही खूबसूरत है। यदि आपकी रूचि रंग लगाने के अंदर नहीं हैं तो आपको ऐसे काम नहीं करने चाहिये यदि आपकी रूचि घूमने के अंदर है तो आप इस दिन खूब घूमें ऐसा करने से आपको बहुत ही अच्छा लगेगा और आप यह सोचने लगेगें वास्तव मे life का हर day कुछ ऐसे ही गुजरे तो मजा जाये।
हम जब ‌‌‌अपनी रूचि का काम करते हैं हैं तो हमें पता ही नहीं चलता है कि पूरा दिन कैसे ‌‌‌बीत गयाकिंतु जब हम कोई ऐसा काम करने लग जाते हैं जोकि हमे पसंद नहीं है तो एक घंटा भी निकलना hard  हो जाता है। इसलियेमेरी तो राय यही है कि आपको वही काम करना चाहिये जोकि आप पसंद करते हों

5.अनी सिमाओं का  ध्यान रखें

यह बात बहुत ही महत्वपूर्ण है। हम चाहे किसी भी काम को करें उसमे अपनी सिमाओं का ध्यान रखना बेहद जरूरी है यदि हम अपनी सिमाओं का ध्यान नहीं रखेंगें तो इस बात की पूरी संभवना है कि हम होली का पूरा मजा नहीं ले पायेंगें होली है किंतु इसका यह मतलब कतई नहीं है कि हम अपनी सिमाओं को ही तोड़ दें
 इस अवसर पर लोग बहुत ही ‌‌‌शराब ‌‌‌पीते हैं। और लड़कियोंकोछेड़देते हैं। उनके लिये बूरा words प्रयोग करते हैं। कुछ लोग ‌‌‌शराब पीकर किसी से मारने ‌‌‌पिटने लगतेहैं। इंसान के अंदर जो जानवर है उसको कम से कम इस वक्त बाहर नहीं आने दें और ‌‌‌कोशिश करें कि यह ‌‌‌हमेशा हीनिकल जाये
ऐसे लोग जोकि बूरी habit के होते हैं वे अपनी सिमाओं का ध्यान नहीं रखते हैं।
अवसर पर  अपनी सिमाओंकाकडाई से पालन करें ताकि किसी ओर आपकी वजह से problem  नहीं हो

6. Colour  के प्रयोग मे सावधानी बरतें

 

आपको रंगों का प्रयोग भी सावधानी के साथ करना चाहिये केवल ऐसे रंग ही प्रयोग करें जोकि कपड़ों मे से जल्दी ही वापस साफ हो जाते हैं। यदि आप कोई ऐसा कलर प्रयोग करते हैं जोकि एक बार लगने के बाद उसकी सफाई नहीं हो सकती तो ऐसा रंग प्रयोग मे नहीं लें खास कर रंग उसकी को लगायेंजोकि वास्तम मे रंग ‌‌‌‌‌‌खेलना चाहता हो ऐसे व्यक्ति को रंग नहीं लगायें जोकि इसे पसंद नहीं करता हो यदि आप ऐसे ही रंग लगा देंगें तो वैसे होगा कुछ नहीं किंतु जो रंगों से खेलना पसंद नहीं करता है वो आपके प्रति अच्छा विचार नहीं रखेगा इसलिये रंग भी उसे ही लगायें जोकि होली के रंग के अंदर रंगना चाहता हो

7.होली पर पसंदिदा ‌‌‌मिठाईयों का मजा लें

हर किसी की कोई ना कोई पसंदिदा मिठाईयां होती हैं। आपको इनका भी भरपूर मजा लेना चाहिये ।यदि आपके घर के अंदर आपके पसंद की मिठाईयां बनी हो तो बहुत ही अच्छी बात है यदि नहीं बनी हो तो आप आपने दोस्तों के साथ जाकर बाहर भी मिठाईयां खा सकते हैं।
इस तरह के मौके सालों मे एक बार आते हैं आप चाहें तो अपने दोस्तों के यहां जाकर भी अलग अलग मिठाईयों का आनन्द ले सकते हैं।
जब हम अपने पसंदिदा मिठाइयों को खाते हैं। तो ‌‌‌निश्चय ही बहुम ‌‌‌खुशी मिलतीहै। ‌‌‌कोशिश करें की आप अपनी सभी तरह की पसंद की मिठाई जरूर खायें ताकि आपको यह दिन बहुत यादगार रहे

8.पटाखों का प्रयोग ध्यान से करें

यह चीजें ऐसी होती हैं जोकि आपके आनन्द को खराब कर सकती हैं। यदि आपक पटाखे छोड़ने का ‌‌‌शौक रखते हैं। तो आपको ध्यान रखना चाहियेकुछ लोग इनके आगे बहादूरी दिखतें हैं। यह कोई बुद्विमानी वाली बात नहीं है। पटाखे इस प्रकार से छोड़े की किसी भी तरह से किसी दूर्घटना होने का कोई सवाल ही पैदा नहीं हो यदि आप बेपरवाही से पटाखे छोड़ते हैं तो आपको इनसे नुकसान हो सकता है। जिसकी वजह से आपका होली का मजा किरकिरा हो सकता है। ‌‌‌सो पटाखे छोड़ें मगर ध्यान से ताकि आप इनके निसाने पर आने से बच सकें
तो दोस्तों इस तरह से आप होली का enjoy कर सकते हैं। आप इस दिन वो सभी काम करनें की ‌‌‌कोशिश करें जोकि आप को बहुत अधिक पसंद हो ऐसा करने से आपको बहुत अधिक ‌‌‌खुशी ‌‌‌ ‌‌‌मिलेगी और आपका यह दिन यादगारदिन हो जायेगा

 

यह लेख आपको कैसा लगा कम्मेंट कर बतायें

This post was last modified on November 4, 2018

Related Post