अक्षय कुमार की कॉन्टेक्ट डिटेल्स akshay kumar ka contact number

‌‌‌अक्षय कुमार का जीवन परिचय ,अक्षय कुमार का मोबाइल नंबर ,akshay kumar ka mobile number की जानकारी ,हरीओम भाटिया को ही अक्षय कुमार के नाम से जाना जाता है।इनका जन्म 9 सितंबर 1967 ई को हुआ था। आज वे एक सफल अभिनेता बन चुके हैं । और मात्र 29 साल की उम्र मे ही उन्होंने 100 से अधिक फिल्मे की हैं। ‌‌‌उन्होंने कई पुरूस्कार जीते हैं जिनके अंदर राष्ट्रीय फिल्म पुरूस्कार हैं तो फिलमेयर पुरूस्कार भी हैं।और अब वे सबसे सफल अभिनेताओं मे से एक बन चुके हैं। और उनके पास 20 खरब से अधिक संपति है।

‌‌‌सबसे बड़ी बात यह है कि अक्षय कुमार मार्शल आर्ट के अंदर प्रवीण हैं। उनको  अक्की के नाम से भी जाना जाता है। और फिल्मों मे कई सारे स्टंट वे खुद ही करते हैं।अक्षय कुमार को खिलाड़ियों के खिलाड़ी नाम से भी जाना जाता है।

‌‌‌अक्षय कुमार ने 1991 ई के अंदर सौंगध फिल्मे के साथ अपने कैरियर की शूरूआत की थी।लेकिन उनको सफलता 1 साल बाद मिली । उनकी फिल्म खिलाड़ी ने उनको एक एक्सन स्टार के रूप मे स्थापित किया ।

रोमांटिक फ़िल्मों धड़कन (2000), अंदाज़ (2003) और नमस्तस्य लंदन (2007) के लिए और साथ ही साथ ड्रामा फ़िल्मों के लिए भी पहचान हासिल कीवक़्त (2005) और पटियाला हाउस (2011)। हेरा फेरी (2000), मुझसे शादी करोगी (2004), भूल भुलैया (2007) और सिंह इज किंज (2008)जैसी फिल्मों में उनके कॉमिक अभिनयको प्रशंसा मिली।

अक्षय कुमार का मोबाइल नंबर
https://www.facebook.com/akshaykumarofficial/

‌‌‌उनकी फिल्मी अजनबी काफी नकारात्मक रही । वहीं 2005 मे आई गरम मसाला फिल्म के लिए उन्होंने फिल्मेयर पुरूस्कार जीता था।और इसके बाद रॉवडी राठौर 2012 और हॉलिडे काफी अच्छी चली ।  टॉयलेट: एक प्रेम कथा (2017) और पैड मैन (2018) और युद्ध फिल्म केसरी (2019) के अंदर भी काम किया ।

2011 के कनाडाई संघीय चुनाव के दौरान या उसके बाद कुछ समय के लिए , कंजरवेटिव सरकार ने एक छोटे से ज्ञात कानून को लागू करके कुमार को कनाडा की नागरिकता प्रदान भी की थी।

अक्षय कुमार का मोबाइल नंबर akshay kumar ka mobile number dijiye

‌‌‌दोस्तों वैसे आपको यदि अक्षय कुमार का मोबाइल नंबर चाहिए तो यह संभव नहीं है।हालांकि आप उनकी वेबसाइट पर जाकर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा आप उनके फेसबुक पेज पर जाकर संपर्क कर सकते हैं। क्योंकि कोई भी एक्टर अपने नंबर पबलिक नहीं करता है।

  • ‌‌‌अक्षय कुमार के ऑफिस का एड्रस – Hari Om Film Corporation, Road No 6, Goregaon West, Near Oshiwara Bus Depot, Mumbai 400104, Maharashtra, India
  • NGO Address-  NA
  • Akshay Kumar Office Phone Number-  NA
  • Akshay Kumar Email Id: click here
  • Akshay Kumar Website: akshaykumar.co

‌‌‌अक्षय कुमार के सोसल कान्टेक्ट

यदि आप अक्षय कुमार से संपर्क करना चाहते हैं तो सोसल मिडिया की मदद से आप संपर्क कर सकते हैं। क्योंकि आप तो जानते ही है कि हर स्टार सोसल मिडिया पर एक्टीव रहता है। वहां पर आप उनसे बात भी कर सकते हैं। ‌‌‌नीचे उनके सोसल डिटेल के बारे मे दिया जा रहा है।आप संपर्क कर सकते हैं।

‌‌‌दोस्तों यदि आप अक्षय कुमार से जुड़ना चाहते हैं तो उनके सोसल मिडिया से आप जुड़ सकते हैं।आजकल यह किसी भी स्टार से जुड़ने का काफी अच्छा माध्यम बन चुका है तो टविटर और दूसरे प्लेट फोर्म पर आप उनसे जुड़ सकते हैं और उनकी गतिविधि की जानकारी हाशिल कर सकते हैं।

‌‌‌अक्षय कुमार के कुछ फेक्टस akshay kumar fact

दोस्तों अक्षय कुमार का जन्म अमृतसर के अंदर हुआ था और उनका नाम सबसे हिट अभिनेताओं के अंदर आता है। और इस सूची के अंदर वे 5 वें नंबर पर आते हैं।वे सिर्फ फिल्मों के ही खिलाड़ी नहीं हैं वरन रियल लाइफ के अंदर भी खिलाड़ी हैं। वे हर फिल्म के अंदर अलग अंदाज मे नजर ‌‌‌आते हैं।

akshay kumar ka contact number
  • ‌‌‌दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बतादें कि अक्षय कुमार ने मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण लिया था और इसके अंदर कई युद्ध भी जीते थे । उन्होंने यह प्रशिक्षण थाइलैंड से प्राप्त किया था।
  • ‌‌‌अक्षय कुमार ने बैकांक के अंदर वेटर का काम भी किया है।इस प्रकार से वे एक वेटर के रूप मे भी काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
  • ‌‌‌आपको यह भी पता होना चाहिए कि अक्षय कुमार फिल्मों के अंदर अपने स्टंट खुद ही करते हैं।जो अपने आप मे उनको एक बेहतरीन एक्टर साबित करता है।
  • ‌‌‌अक्षय कुमार को फिल्मों का खिलाड़ी कहा जाता है क्योंकि उन्होंने खिलाड़ी नाम से कई फिल्मे दी हैं। जिनकी सूची इस प्रकार से है। ख़िलाड़ी (1992), मुख्य ख़िलाड़ी तू अनादि (1994), बड़ा ख़िलाड़ी (1995), ख़िलाड़ी का ख़िलाड़ी (1996), मिस्टर एंड मिसेस ख़िलाड़ी (1997), अंतर्राष्ट्रीय ख़िलाड़ी (1999), ख़िलाड़ी 420 (2000) और खिलाडी 786 (2012)।
  • ‌‌‌आपको यह जानकर हैरानी होगी कि अक्षय कुमार अचानक से अभिनेता बन गए थे । पहले वे मुंबई के अंदर मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग देते थे तो उन्हीं के एक स्टूडेंट ने उनको मॉडलिंग करने की सलाह दी और उनकी कुछ तस्वीरें भी ली ।और छोटी सी कम्पनी के लिए अक्षय कुमार ने काम भी किया था । जिसके लिए उनको कुछ ‌‌‌रूपये भी मिले थे ।उसके बाद अक्षय कुमार ने भी फिल्म स्टूडियों के अंदर चक्कर लगाना शूरू किया तो उनकी मुलाकात प्रमोद चक्रवती से हुई। उन्होने उनको दीदार फिल्म के अंदर साइन करने के लिए न्यौता दिया था। उसके बाद अक्षय कुमार ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
  • ‌‌‌आपको यह जानकर हैरानी होगी कि वे साल के अंदर 3से 4 फिल्मे करते हैं। आमतौर पर अधिकतर एक्टर साल मे एक ही फिल्म करते हैं।
  • ‌‌‌अक्षय कुमार ने अपने इंटरव्यू के अंदर कहा कि उनकी 16 फिल्मे लगातार असफल हुई लेकिन उन्होने हार नहीं मानी । और उसके बाद फिर हेरा फेरी हिट साबित हुई और आज वो एक सक्सेस अभिनेता हैं।
  • ‌‌‌आपको यह बतादें कि दुनिया की सबसे अधिक कमाई करने वाले 100 व्यक्तियों की सूचि के अंदर आते हैं। वे इस सूचि के अंदर 52 वे स्थान पर हैं। जून 2019 से मई 2020 तक 48.5 मिलियन डॉलर हैं।
  • ‌‌‌अक्षय कुमार के शौक काफी महंगे हैं। उनके पास एक रोल्स रॉयस फैंटम है, जिसकी कीमत 3.34 करोड़ रुपये है। वह 3.2 करोड़ रुपये की बेंटले कॉन्टिनेंटल फ्लाइंग स्पर के भी मालिक हैं।इसके अलावा उनके पास एक 25 लाख की बाइक भी हैं। ‌‌‌अक्षय कुमार धुम्रपान नहीं करते हैं।वे चाय कॉफी और सिगरेट से दूर रहते हैं। इसके अलावा वे किसी भी तरह का नशा नहीं करते हैं। उनका मानना है कि नशा करने से सेहत पर बुरा असर पड़ता है।
  • ‌‌‌आपको बतादें कि अक्षय कुमार को पार्टी वैगरह के अंदर जाना पसंद नहीं है।आपने देखा होगा की इंडस्ट्री के अंदर शराब पार्टी होना सबसे आम बात है।
  • ‌‌‌अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे टॉप सितारों के अंदर आते हैं। कहा जाता है कि अपने आरम्भ के दिनों मे एक फोटो सूट के लिए चौकीदार ने उनको एक बंगले मे नहीं घुसने दिया था। लेकिन उसके बाद उसी बंगले को अक्षय कुमार ने खरीदा था।
  • ‌‌‌कहा जाता है कि अक्षय कुमार की पहल गर्लफ्रेंड पूजा बत्रा थी । और दोनों का रिश्ता यहां तक पहुंच गया था कि दोनों की सगाई हो गई लेकिन बाद मे यह सगाई टूट भी गई थी।
  • ‌‌‌17 जनवरी 2001 को ट्विंकल और अक्षय कुमार ने शादी करली थी।हालांकि वे शादी करने के मूड मे नहीं थे लेकिन ट्विंकल की माता के दबाव के आगे अक्षय कुमार को झुकना पड़ा । आज दोनों के दो बच्चे हैं।और खुशहाल जिदंगी जी रहे हैं।
  • ‌‌‌अक्षय कुमार शादी के बाद भी प्रियंका चौपड़ा के साथ चर्चा के अंदर रहे ।फिल्म अदांज की शूटिंग के दौरान दोनों का प्यार परवान चढ़ा लेकिन ट्विंकल को इस बात का पता चला तो मनमुटाव की खबरे भी आई।
  • ‌‌‌रेखा के साथ भी अक्षय कुमार का अफेयर था।फिल्म खिलाड़ियों के खिलाड़ी शूटिंग के दौरान वे दोनों काफी करीब आ गए थे ।लेकिन रेखा उम्र मे काफी बड़ी थी। इस वजह से यह प्यार अधिक परवान नहीं चढ़ पाया था। और मिडिया के सामने भी दोनों ने अपना मुंह नहीं खोला था।
  • ‌‌‌शिल्पा के साथ भी अक्षय कुमार का अफेयर रह चुका है।और शिल्पा ने तो यहां तक एक इंटरव्यू के अंदर कह दिया था कि उन्होंने अक्षय कुमार से मंगनी करली है। लेकिन बाद मे दोनो अलग हो गए थे ।
  • ‌‌‌अक्षय कुमार की एक बेटी भी है। और वे अपनी बेटी को लेकर काफी सिरियस हैं। लंबे समय तक उन्होंने अपनी बेटी को मिडिया के सामने आने नहीं दिया था। क्योंकि वे नहीं चाहते थे कि मिडिया उनकी बेटी का नाम उछाले ।
  • ‌‌‌अक्षय कुमार के बारे मे यह कहा जाता है कि वे एक बेहतरीन पिता है। जब किसी टूर पर वो जाते हैं तो अपने बच्चों को फर्स्ट क्लाश के अंदर नहीं वरन बिजनेस क्लाश के अंदर भेजते हैं। और सबसे बड़ी बात यह है कि वे अपने बच्चों को पैसों का महत्व बताते हैं। ताकि बच्चे पैसों की कद्र करें । क्योंकि ‌‌‌ पैसों की कद्र करने वाला इंसान ही तो काफी आगे तक जाएगा । और जो है उसे संजोकर रखेगा ।
  • ‌‌‌अक्षय कुमार अपनी फैमेली की तरफ भी ध्यान देते हैं। वे कभी भी सैंडे को काम करना पसंद नहीं करते हैं। साल के अंदर कई बार वे छूटियों को लेकर अपनी फैमेली के साथ समय बिताते हैं।
  • खिलाड़ियों की खिलाड़ी मूवी के अंदर अक्षय कुमार ने एक रेसलर को उठाने की कोशिश की थी । जिसकी वजह से उनकी गर्दन के अंदर चोट आई थी।
  • ‌‌‌जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि अक्षय कुमार मॉडलिंग के अंदर कैरियर बनाने की सोच रहे थे ।लेकिन बाद मे किसी वजह से वै बंगलौर नहीं जा सके और पोर्ट फोलियो लेकर फिल्म स्टुडियो पहुंच गए और वहां पर उनको दीदार फिल्म के अंदर रोल मिला ।
  • ‌‌‌अक्षय कुमार को खिलाड़ी के नाम से जाना जाता है क्योंकि उन्होंन इसी टाइटल के साथ 8 फिल्मे की थी।
  • अक्षय कुमार भी उभरते हुए कलाकारों को स्पार्ट करते हैं। यदि कोई गायक अक्षय कुमार को पसंद आता है तो वे खुद जाकर उसके म्यूजिक को सुनते हैं और उसके बाद खरीदते हैं और अपनी फिल्म के अंदर इसका ‌‌‌ प्रयोग भी करते हैं।
  • ‌‌‌अक्षयकुमार काफी अनुशासित जीवन जीते हैं। वे सुबह जल्दी उठते हैं और बॉलिवुड की तमाम पार्टी से दूर रहते हैं और शराब वैगरह का सेवन नहीं करते हैं।
  • ‌‌‌आपको बतादें कि अक्षय कुमार जिम वैगरह कम ही जाते हैं वे अक्सर मार्शल आर्ट करना पसंद करते हैं। और दौड़ लगाना उनको काफी पसंद है।
  • अक्षय जब डॉन बोस्को स्कूल में जब एडमिशन के लिए गए थे तो उन्होंने बाहर पड़े एक कागज को उठाया और कचरे के एक डिब्बे के अंदर फेंक दिया था। जिसकी वजह से स्कूल के फादर बहुत अधिक खुश हुए और अक्षय कुमार को बिना किसी इंटरव्यू के स्कूल के अंदर एडमिशन मिल गया था।‌‌‌और यह खबर सुनकर अक्षय कुमार के पिता भी बहुत अधिक खुश हुए थे ।

अक्षय कुमार को मिले पुरस्कार की सूचि

https://www.facebook.com/akshaykumarofficial/

अक्षय कुमार को कई सारे पुरस्कार मिले हैं जिनके अंदर कुछ इस प्रकार से हैं।

  • 2009 – भारत सरकार का भारत का चौथा सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म श्री
  • 2008 – मानद डॉक्टरेट से कानून के विंडसर विश्वविद्यालय में ओंटारियो , कनाडा
  • 2004 – बॉलीवुड में उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए राजीव गांधी पुरस्कार।
  • 2009 – IIFA – फिक्की फ्रेम्स , भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए “मोस्ट पावरफुल एंटरटेनर ऑफ़ द डिकेड अवार्ड”
  • 2011    सिनेमा में उत्कृष्ट उपलब्धि
  • 2009    सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिंए एशियाई फिल्म पुरस्कार
  • 2008    स्टारडस्ट स्टार ऑफ द ईयर अवार्ड – पुरुष
  • 2009    स्टारडस्ट रीडर्स चॉइस बेस्ट फिल्म अवार्ड
  • 2010    सर्वश्रेष्ठ अभिनेता – लोकप्रिय पुरस्कार – पुरुष
  • 2011    कॉमेडी या रोमांस में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए स्टारडस्ट अवार्ड
  • 2011    स्टारडस्ट स्टार ऑफ द ईयर अवार्ड – पुरुष
  • 2013    स्टारडस्ट सर्वश्रेष्ठ अभिनेता – एक्शन / थ्रिलर
  • 2012    एक्शन थ्रिलर रोल में सबसे अधिक मनोरंजक अभिनेता
  • 2012    वर्ष का पूर्ण मनोरंजन –
  • 2012    सर्वाधिक मनोरंजक सामाजिक फिल्म
  • 2012    एक्शन रोल में अधिकांश मनोरंजक अभिनेता
  • 2002 – सैंसुई व्यूअर्स चॉइस मूवी अवार्ड्स: अजनबी के लिए एक विलेन की भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता
  • 2003 – बॉलीवुड फैशन अवार्ड्स: सेलिब्रिटी स्टाइल पुरुष
  • 2006 – बॉलीवुड पीपुल्स च्वाइस अवार्ड्स: सर्वश्रेष्ठ हास्य प्रदर्शन गरम मसाला
  • 2006 – AXN एक्शन अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ एक्शन अभिनेता
  • 2008 – एशिया का सबसे सेक्सी आदमी जिंदा
  • 2015 – फ़िल्मफ़ेयर ग्लैमर एंड स्टाइल अवार्ड्स: मोस्ट ग्लैमरस स्टार (पुरुष)।
  • 2015 – जीक्यू अवार्ड्स: यूलिटाइम मैन ऑफ द ईयर अवार्ड। 2018 – जीक्यू इंडिया स्टाइल अवार्ड्स: जीक्यू लीजेंड अवार्ड
  • 2018 – लायंस गोल्ड अवार्ड सर्वश्रेष्ठ अभिनेता
  • 2018 – मेलबर्न के भारतीय फिल्म महोत्सव को पैड मैन के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार।
  • 2019 – एचटी इंडिया का सबसे स्टाइलिश
  • 2009 – पद्म श्री

‌‌‌अक्षय कुमार की फिल्म लिस्ट

अब तक अक्षय कुमार ने कई सारी फिल्मे की हैं। जिनके बारे मे भी हम आपको नीचे बता रहे हैं आप देख सकते हैं।

सालशीर्षकभूमिका
1991सौगंधशिव कृपलानी
नर्तकीराजू
1992खिलाड़ीराज मल्होत्रा
श्री बॉन्डश्री बॉन्ड
दीदारआनंद मल्होत्रा
1993अशांतविजय
दिल की बाजीविजय
कायदा कानूननदाऊद
वक़्त हमरा हैविकास सबकुछवाला
सैनिकसूरज दत्त
1994एलानविशाल चौधरी
ये दिल्लगीविजयेंद्र “विजय” सहगल
जय किशनजय / किशन
मोहराअमर सक्सेना
मुख्य ख़िलाड़ी तू अनाड़ीकरण जोगलेकर
इक्के पे इक्काराजीव
अमानतअमर
सुहागराज सिन्हा
ज़ख्मी दिलजयदेव आनंद
ज़ालिमरवि
हम हैं बेमिसालविजय सिन्हा
1995पांडवइंस्पेक्टर विजय कुमार
मैदान-ए-जंगकरण
नज़र के समानेजय कुमार
सबे बड़ा ख़िलाड़ीविजय कुमार / लल्लू
1996तू चोर मुख्य सिपाहीअमर वर्मा
खिलाडिय़ों का खिलाड़ीअक्षय मल्होत्रा
सपूतप्रेम
1997लाहू के दो रंगसिकंदर दावई
इंसाफ: द फाइनल जस्टिसविक्रम
दावाअर्जुन
तराजूराम यादव
मिस्टर एंड मिसेज खिलाडीराजा
दिल तो पागल हैअजय साहनी
अफलातूनरॉकी / राजा
1998केमेट – वे वापस आ गए हैंदेव
अंगारायअमर
बारूदजय शर्मा
1999संघर्षअमन वर्मा
आरजूविजय खन्ना
अंतर्राष्ट्रीय ख़िलाड़ीदेवराज
जुलमीराज
जानवरबादशाह / बाबू लोहार
2000हेरा फेरीराजू
धड़कनराम वर्मा
ख़िलाड़ी 420देव कुमार मल्होत्रा / आनंद कुमार मल्होत्रा
2001एक रिश्ता: प्यार का बंधनअजय कपूर
अजनबीविक्रम बजाज
2002हन मन भई प्यार कीराज मल्होत्रा
आंखेंविश्वास प्रजापति
आवारा पागल दीवानागुरु गुलाब खत्री
जानी दुश्मन: एक अनोखी कहानीअतुल
2003तालाश: हंट शुरू होता है …अर्जुन
अंदाजराज मल्होत्रा
2004खाकीशेखर वर्मा
पुलिस बल: एक अंदर की कहानीविजय सिंह
आन: मेन एट वर्कहरिओम पट्टनायक 
मुजसे शदी करोगीअरुण खन्ना / सनीनामांकित – कॉमिक रोल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए फिल्मफेयर अवार्ड –
सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के लिए नामांकित -फिल्मफेयर पुरस्कार
 
हटिया: द मर्डररवि लाल 
एतराजराज मल्होत्रा 
मेरी बीवी का जवाब नहींअजय खन्ना 
अब तुमारे हवाले वतन साथियोराजीव सिंह 
2005इनसानअमजद खान
बेवफाराजा
वक़्त: समय के खिलाफ दौड़आदित्य ठाकुर
गरम मसालामकरंद “मैक” गॉडबोल
दीवाने हुई पागलरॉकी हीरानंदानी
दोस्ती: फ्रेंड्स फॉरएवरराज
2006परिवारशेखर भाटिया
मेरे जीवन साथीविक्की
हमको दीवाना कर गएआदित्य मल्होत्रा
फ़िर हेरा फेरीराजू
जान-ए-मानअगस्त्य राव
भागम भागबंटी
2007नमस्ते लंदनअर्जुन सिंह
हे बेबीआरुष मेहरा
भूल भुलैयाआदित्य श्रीवास्तव
स्वागत हेराजीव सैनी
2008टशनबच्चन पांडे
सिंह इज किंजहैप्पी सिंह
दैत्यदैत्य
2009चांदनी चौक टू चाइनासिद्धू शर्मा
तसवीरजय पुरी / जीत पुरीदोहरी भूमिका
कम्बख्त इश्कविराज शेरगिल 
नीलाआरव मल्होत्रा 
दे दना दाननितिन बंकर 
2010हाउसफुलआरुष
खट्टा मीठासचिन तिचकुले
एक्शन रिप्लेकिशन कुमार
तीस मार खानतबरेज़ मिर्ज़ा खान / तीस मार खान
2011पटियाला हाउसपरगट सिंह ‘गट्टू’ कहलोन / काली
जी शुक्रियाकिशन
देसी लड़केजिग्नेश पटेल / जेरी / रोक्को
2012हाउसफुल 2धूप
राउडी राठौरविक्रम राठौर / शिवा
जोकरराजकुमार / अगस्त्य
OMG – ओह माय गॉड!कृष्ण वासुदेव यादव
ख़िलाड़ी 786बहत्तर सिंह / Tehattar सिंह
2013भाजी इन प्रॉब्लमअक्षय कुमार
विशेष २६अजय सिंह
72 मील – एक प्रवासी 
वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई डोबारा!शोएब खान
मालिकसूर्यकांत शास्त्री / बॉस
2014छुट्टी का दिनविराट बख्शी
अंतर 
मनोरंजनअखिल लोखंडे
द शौकेन्सस्वयं
2015बेबीअजय सिंह राजपूत
गब्बर इज बैकगब्बर / आदित्य
भाई बंधुडेविड फर्नांडीस
सिंह इज ब्लिंगसारा सिंह
2016विमान सेवारंजीत कात्याल
हाउसफुल 3सैंडी / सुंडी
Dishoomसमीर गाजी
रुस्तमरूस्तम पावरी
2017जॉली एलएलबी 2जगदीश्वर “जॉली” मिश्रा
नाम शबानाअजय
टॉयलेट: एक प्रेम कथाकेशव शर्मा
2018पैड मैनलक्ष्मीकांत चौहान
सोनातपन दास
पाक्षी राजन
सिम्बाडीसीपी वीर सोराववंशी
2019केसरीहवलदार ईशर सिंह
रिक्त 
मिशन मंगलराकेश धवन
हाउसफुल 4राजकुमार बाला देव सिंह / हैरी
गुड न्यूवेज़वरुण बत्रा
2020लक्ष्मीआसिफ अहमद
2021सोर्यवंशी वीर सोराववंशी
चौड़ी मोहरी वाला पैंटटीबीए28 मई को रिलीज़ हो रही है
अतरंगी रे टीबीएडाक उत्पादन
पृथ्वीराज डाक उत्पादन
2022बच्चन पांडे बच्चन पांडे
topicसालचैनल
अक्षय कुमार के साथ सेवन डेडली आर्ट्स2004राष्ट्रीय भौगोलिक चैनल
फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी2008–9, 2011रंग की
मास्टरशेफ इंडिया2010–11स्टार प्लस
Qubool Hai2014जी टीवी
जमाई राजा2014–2017जी टीवी
डेयर 2 डांस2014लाइफ ओके
द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज2017स्टार प्लस
भय कारक: खटरोन की ख़िलाड़ी 92019कलर्स टीवी
भालू ग्रिल्स के साथ जंगली में2020डिस्कवरी चैनल

‌‌‌अक्षय कुमार से जुड़े कुछ विवाद

‌‌‌अक्षय कुमार से जुड़े कुछ विवाद

दोस्तों एक्टर किसी ना किसी विवाद के अंदर फंसते ही रहते हैं तो आइए जान लेते हैं। अक्षय कुमार से जुड़े कुछ विवाद के बारे मे ।

  • ‌‌‌सन 2009 के अंदर अक्षय कुमार और उनकी पत्नी किसी फैसन के शौ के अंदर गए थे ।जहां पर दोनों को अश्लील हरकत करने के लिए केस दर्ज किया गया था।इस केस के अंदर ट्विंकल जेल भी गई थी।
  • ‌‌‌हाल मे ही नौसेना के पूर्व कर्मचारियों ने अक्षयकुमार को भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया ।अक्षय कुमार ने रुस्तम मे पहने कपड़ों को नीलाम कर रहा था तो नौसेना के पूर्व सैनिकों ने अपनी भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया ।‌‌‌इन नैवी अफसरों ने लिखा कि यदि निलामी होती है तो इससे राष्ट्रीय सूरक्षा को खतरा पैदा हो सकता है।इसके अलावा इन अफसरों ने रक्षा मंत्री को भी एक चिट्टी लिखी थी। जिसके अंदर एक्टर के खिलाफ एक्सन लेने और निलामी को रोकने की मांग की गई थी।
  • ‌‌‌एक कॉमेडी कार्यक्रम के अंदर मल्लिका दुआ को अक्षय कुमार का एक मजाक बुरा लग गया था। और इसके बाद यह विवाद टविटर तक गया था। मल्लि्का के पिता ने अक्षय कुमार को कठोर शब्द कहे थे । हालांकि यह सब छोटे मोटे विवाद हैं जो होते रहते हैं।
  • ‌‌‌इसके अलावा अक्षय कुमार को फिल्म पैडमेन के लिए भी विवादों का सामना करना पड़ा था। राइटर रिपु दमन जायसवाल  ने इस फिल्म मे अपने स्क्रीप्ट के कॉपी करने का आरोप लगाया था।इस विवाद मे 11 सीन और एक किरदार चुराने का आरोप भी लगा था।

‌‌‌अक्षय कुमार की पसंद और नापसंद के बारे मे जानकारी

आइए जानते हैं कुछ खास चीजें जो अक्षय कुमार को काफी पसंद हैं।

Favourite colourब्लैक, ब्लू
Favourite Foodपंजाबी खाना or  थाई ग्रीन करी
पसंदीदा मिठाईभारतीय मिठाइयाँ
पसंदीदा स्थलमॉरिशस, गोआ और कनाड़ा
पसंदीदा परफ्यूमबाई डेवीडोफ्फ
 Perfume name
 कार nameहौंडा सीआरवी, फैट, मरसडिज, बेंटले
 अभिनेताअमिताभ बच्चन, रणवीर
Favourite Actress fe maleश्रीदेवी
Favourite Movieलाइफ इज ब्यूटीफुल, धर्म or  कानून, आवाज़, आंचल
Favourite Songबावरा मन ——–
Favourite Gameक्रिकेट, मार्शल आर्ट and other

‌‌‌अक्षय कुमार की संपति के बारे मे काफी दिलचस्प जानकरी

मधुमक्खी भागने का 13 उपाय और मधुमक्खी के प्रकार

सपने मे अगरबत्ती देखने का अर्थ और मतलब के बारे मे जानें

घर में मधुमक्खी का छत्ता लगाना कैसा होता है ?

कनेर का पौधा घर मे लगाना कैसा होता है शुभ या अशुभ

आपको पहले ही हम बता चुके हैं कि अक्षय कुमार 100 से अधिक फिल्मों मे काम कर चुके हैं और एक फिल्म के यह 25 करोड़ तक लेते हैं और इनके पास काफी अधिक संपति है।

  • ‌‌‌इनके पास लग्जरियस कार 19 करोड़ की है।
  • यह एक ब्रांड के लिए रोल करने के लिए 6 करोड़ रूपये लेते हैं।
  • अक्षय कुमार का 100 करोड़ का बैंक बैलेंस है।
  • इनकी वार्षिक इनकम 35 मिलियन डॉलर होती है।

‌‌‌अक्षय कुमार का लुक कैसा है ?

‌‌‌ आइए जानते हैं अक्षय कुमार के लुक के बारे मे

‌‌‌अक्षय कुमार ‌‌‌की लम्बाई (Height)5,11
‌‌‌अक्षय कुमार ‌‌‌का वजन (Weight)80 kg
बॉडी मेजरमेंटचेस्ट-42 inch बाइसेप्स-16 inch वेस्ट-34 inch
‌‌‌अक्षय कुमार ‌‌‌की आँखों का रंगगहरा भूरा
बालों का रंग (Hair Colour)Black

अक्षय कुमार का मोबाइल नंबर लेख के अंदर हमने यह जाना कि अक्षय कुमार की रूचि और उनसे कान्टेक्ट करने के तरीकों के बारे मे । उम्मीद करते हैं कि आपको यह लेख पसंद आया होगा ।

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।