अनाथ लड़की से शादी करने के लिए 13 जरूरी टिप्स

‌‌‌यदि आप अनाथ आश्रम की लड़की से शादी करना चाहते हैं । या आप एक अनाथ लड़की से शादी करना चाहते हैं तो हम यह लेख आपके लिए ही लिख रहे हैं भाइयों ।इस लेख के अंदर हम आपको यह प्रोसेस बताने वाले हैं कि आप एक अनाथ लड़की से कैसे शादी कर सकते हैं।और अनाथ आश्रम  को आप किस तरीके से ढूंढ सकते हैं ?

‌‌‌अनाथ लड़की से शादी कैसे करें

‌‌‌वैसे एक अनाथ लड़की से शादी करने का आपका एक अच्छा विचार हो सकता है। लेकिन इस तरीके के अंदर आपको कई प्रकार की कानूनी कार्यवाही से होकर गुजरना पड़ता है। क्योंकि अधिकतर अनाथआलय सरकार के अंडर मे होते हैं। और उनके अंदर रहने वाली अनाथ लड़कियों की शादी वहां के अधिकारियों की अनुमति के बिना नहीं ‌‌‌हो सकती है। ‌‌‌फिर भी आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। हम आपको कुछ इजी टिप्स बताने वाले हैं।

अनाथ आश्रम की लड़की से शादी ‌‌‌कैसे करें ?

‌‌‌एक बात आपको हमेशा ध्यान मे रखनी है कि यदि आप एक अनाथ लड़की से शादी करलेते हैं और उसके बाद आप उसे छोड़ने का विचार रखते हैं तो उससे शादी ना करें । और यदि आप उसे सच मे अपनाने का विचार रखते हैं तो आप आगे बढ़ सकते हैं।

‌‌‌अपने घरवालों को बताएं

यदि आप एक अनाथ लड़की से शादी करने जा रहे हैं । और तो आपको सबसे पहले अपने घरवालों को इस बारे मे बताना चाहिए । यह सबसे पहला स्टेप्स होगा । ऐसा करना इसलिए जरूरी हो जाता है क्योंकि अधिकतर लड़कों के घरवालो इस चीज को स्वीकार नहीं करते हैं। ‌‌‌और बाद मे जब लड़की शादी करके घर आती है तो उसके साथ अत्याचार करते हैं। अब बेचारी वह कुछ कर भी नहीं पाती है क्योंकि उसका इस दुनिया के अंदर कोई नहीं है। ऐसा बहुत सी लड़कियों के साथ हो चुका है।

‌‌‌हमारे घर के सामने ही एक घर है वे लो ठाकुर समाज से हैं। लेकिन उन्हीं की एक बहन की शादी कहीं पर हुई थी । तो उसके ससुराल वालों ने उसे जिंदा ही जला दिया था तो भाई दुनिया के अंदर एक से बढ़कर एक पापी भरे पड़े हैं। और गलत काम करना बुरी बात है।

‌‌‌खुद को तैयार करें

स्टेप्स 2 के अंदर आता है खुद को तैयार करना । भाई मेरे यदि आप अचानक से कोई काम सोचते हैं और उसके बाद यह समझते हैं कि आप तैयार हो गए तो सच मे आप गलत हैं। खुद को तैयार करने के लिए आपको समय देना होगा । अपने दिमाग पर अच्छी तरीके से जोर डालकर सोचे कि आप अनाथ लड़की से ही शादी ‌‌‌क्यों करना चाहते हैं ? यदि आपको इसके अच्छे उत्तर मिले जाते हैं तो हम समझते हैं कि आप पूरी तरीके से तैयार हो चुके हैं।

‌‌‌अनाथ आश्रम  की तलास करना

एक अनाथ लड़की से शादी करने की अगली स्टेप्स आती है ।आपको अनाथ आश्रम की खोज करनी होगी । अनाथ आश्रम की खोज करने का सबसे आसान तरीका है। आ गूगल पर सर्च कर सकते हैं। जैसे आप अनाथ आश्रम इन जयपुर लिखकर सर्च करेंगे तो उपर ही उपर कई रिजेल्ट दिखाएगा । उसके अंदर गॉरमेट अनाथ आश्रम ‌‌‌चुन सकते हैं। यदि प्राइवेट आश्रम चुनना चाहें तो वो भी चुन सकते हैं। लेकिन उनमे लड़कियों को कम ही रखा जाता है। इसके अलावा आप नारी निकेतन के अंदर भी लड़कियों को देख सकते हैं।नारी निकेतन भारतिए समाज कल्याण विभाग के द्वारा चलाए जाते हैं। नारी निकेतन आपको लगभग हर राज्य के अंदर मिल जाएगा । आप उसे भी चुन सकते हैं।

‌‌‌अनाथ आश्रम  ‌‌‌मे लड़की की तलास

अनाथ आश्रम  ‌‌‌मे लड़की की तलास

‌‌‌आपने जो भी अनाथ आश्रम  की लिस्ट बनाई है जोकि आपके आस पास हैं।उनके अंदर आपको लड़कियों की तलास करनी होगी । बहुत से आश्रम ऐसे भी होते हैं। जिनके अंदर लड़कियां नहीं होती हैं। आप ऐसे आश्रम को अवोइड कर सकते हैं। यदि आपने नारी निकेतन को चुना है । तो उसके अंदर आपको शादी के लिए कई लड़कियां मिल ‌‌‌सकती हैं। बेहतर होगा आप पता करने के लिए खुद आश्रम  जा सकते हैं। ‌‌‌और गेट मेन से इस बारे मे जानकारी मांग सकते हैं। और यदि आपको वहां पर उपयोगी जानकारी मिलती है तो आप अधिकारियों का फोन नंबर भी ले सकते हैं।

‌‌‌अनाथ आश्रम  ‌‌‌के ‌‌‌अधिकारियों से बातचित

‌‌‌इस स्टेप्स के अंदर आपको खुद ही वहां वहां पर जाना होता है । जहां पर आपको विवाह योग्य लड़की होने की सूचना मिल सकती है। आप अनाथ आश्रम  के अधिकारियों के पास डायरेक्ट जा सकते हैं। और उन्हें बोल सकते हैं कि

———सर हमने सुना है आपक के आश्रम  के अंदर कुछ विवाह योग्य लड़कियां हैं। यदि आपकी आज्ञा ‌‌‌हो तो उनमे से किसी एक लड़की के साथ हम शादी करना चाहते हैं। उसी सिलसिले के अंदर हम आएं हैं। यदि आप हमारे बारे मे जानना चाहते हैं तो हमारा ऐड्रस यह है आप जाकर चैक कर सकते हैं

‌‌‌ ‌‌‌इसके अलावा वह आपसे कई चीजें भी पूछ सकता है जैसे

  • आप कहां के रहने वाले हैं?
  • आप क्या करते हैं ?
  • आप कितना कमाते हैं ?
  • घर मे कौन कौन है ?
  • आपके पहचान पत्र दिखाएं
  • अपनी शौक्षणिक योग्यता के बारे मे बताएं ?

ऐसा कहने पर वह आपको कुछ ना कुछ रिस्पॉंस जरूर देगा । ध्यान दें आपको वह पहले कभी भी लड़की से मिलाएंगा नहीं । यदि वो आपको बोलता है कि हम आपके बैगग्राउडं को चैक करके ही बताएंगे तो आपको कुछ दिन वेट करना होगा ।

‌‌‌आपके बैगग्राउंड के बारे मे छानबिन

दोस्तों इससे अगली स्टेप्स आती है। अधिकारी आपके बारे मे जानकारी एकत्रित करता है। यदि आपके द्वारा बताई जानकारी मैच हो जाती है। तो उसे यह विश्वास हो जाता है कि लड़का गलत नहीं है। और एक बार विश्वास होने के बाद ही वह आपकी शादी करने को तैयार होते हैं। ‌‌‌बेहतर होगा आप अधिकारियों को कोई भी गलत सूचना ना दें । यदि आप कोई भी गलत सूचना देते हैं तो संभव है आपकी अनाथ लड़की से शादी करने पर रोक भी लग सकती है।

‌‌‌लड़की से मिलना

यदि अधिकारियों की परीक्षा मे आप पास हो जाते हैं तो अब आप गली स्टेप्स के अंदर आ जाते हैं। अधिकारी आपको फोन करके बुलाते हैं। और उसके बाद आपको आपकी पसंद की लड़की से शादी करने को भी कह सकती हैं। इसके अलावा  आप जिस लड़की को पसंद करते हैं। यदि वह भी आपको पसंद कर लेती है तो आपका ‌‌‌काम बन जाता है। ‌‌‌यदि आप जिस लड़की को पसंद करते हैं। वह आपको पसंद नहीं करती है तो संभव है आपको दूसरी लड़की से भी शादी करनी पड़े । निर्भर करता है वहां के अधिकारियों के उपर ।

‌‌‌अनाथ लड़की से शादी

अनाथ लड़की से शादी

और अंत मे बात आती है,अनाथ लड़की की शादी की तो अनाथ लड़की की शादी वे या तो किसी सामूहिक विवाह सम्मेलन के अंदर करवा सकते हैं। या फिर वे अपने वहां पर भी करवा सकते हैं। इस बारे मे आप उनसे बात कर सकते हैं। वे आपको उचित तरीके से समझादेंगे ।

‌‌‌मैरीज ब्यूरो से संपर्क करना

दोस्तों जरूरी नहीं है कि आप हर अनाथआलय के अंदर शादी के लिए लड़की देखते फिरो यदि आप चाहों तो अपने आस पास काम करने वाले मैरीज ब्यूरो से कान्टेक्ट कर सकते हैं। और उनको अपनी जरूरत के बारे मे बता सकते हैं। यदि कहीं पर भी आपकी पसंद की लड़की उनको मिल जाती है। तो ‌‌‌वे अपने आप ही आस से संपर्क करलेंगे । वैसे इस तरीके के अंदर सबसे बड़ा फायदा यह है कि अनाथआलय के अलावा यदि और कहीं भी कोई अपनी लड़की से शादी करना चाहेगा तो वह भी आपको चुन सकते हैं। हालांकि इसके लिए मैरीज ब्यूरो कुछ फीस चार्ज करते हैं।

‌‌‌अंतिम शब्द

यदि आप सच मे ही एक अनाथ लड़की से शादी करने जा रहे हैं तो हमारी दुवाएं आपके साथ हैं। संभव है इसी बहाने उसे किसी का अच्छा साथ मिल जाए । यदि हमारे लायक कोई काम हो तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं। वैसे दोस्तों अनाथ और बेहसहारा लड़कियों से शादी करने वाले लोग कम ही मिलते हैं।

‌‌‌इस संबंध मे मैं आपको एक रियल घटना का उल्लेख करना चाहूंगा । बात सन 2017 की है जब हम भिवाड़ी स्थिति कम्पनी के अंदर काम करते थे । हमको सुबह 6 बजे कम्पनी से निकलना होता था। एक दिन सुबह सुबह 6 बजे सर्दी मे कम्पनी जा रहे थे कि रस्ते के अंदर दो लड़कियां कच्चरा बिनते हुए मिली।‌‌‌जिनमे से दोनों की उम्र लगभग 17 साल के आस पास थी। हमने उनको देखा तो देखते ही रह गए । मैं अपने दोस्त से बोला यार इतनी अच्छी दिखने वाली लड़की कच्चरा बिन रही है।

‌‌‌हमने उन से पूछा कि तुम यही काम क्यों करती हो ? तुम्हारे मां बाप नहीं हैं ? तब लड़कियां बोली  …….. नहीं हमारे मां बाप हमको छोड़कर चले गए हैं अब हम दो बहने रहती हैं सड़क के किनारे धर्मशाला मे ।‌‌‌उसके बाद हमने उनको कुछ नहीं कहा । लेकिन इस तरह की लड़कियों से यदि कोई शादी कर लेता है तो कम से कम उनको कचरा उठाने जैसे काम तो नहीं करने पड़ेंगे । यदि पति अच्छा होगा तो जिंदगी संवर जाएगी ।

अनाथ आश्रम की लड़की से शादी करने के फायदे

दोस्तों यदि हम अनाथ आश्रम की लड़की से शादी करने के फायदे के बारे मे बात करें , तो इसके कई सारे फायदे होते हैं। सबसे पहली बात तो यह है कि यह एक अच्छा काम होता है। और पुण्य का काम होता है। क्योंकि आपको पता ही है कि हर कोई अनाथ आश्रम की लड़कियों से शादी नहीं करता है।

दूसरी बात अनाथ आश्रम की लड़कियां वे होती हैं  जिन्होंने जीवन के अंदर बस दुख ही देखा होता है। सुख का उनके पास नामोनिशान नहीं होता है। और यदि आप उनसे शादी करते हैं । तो उनसे सकून मिलता है , और वे अन्य लड़कियों की तरह नहीं होती हैं , कि आपको एक बार अपनाने के बाद छोड़कर चली जाएं । इसके अलावा वे पहले से ही दुख से गुजर चुकी होती हैं। उनको इतनी समझ होती है , जितनी की हर किसी को नहीं होती है।तो यदि आपको एक समझदार और जिंदगी भर साथ निभाने वाली लड़की चाहिए , तो आपको अनाथ आश्रम की लड़की से शादी करनी चाहिए ।

भारत मे अनाथ आश्रम को किस तरह से खोजें

दोस्तों यदि आप अनाथ आश्रम को खोज रहे हैं , तो यह बहुत ही आसान होता है। इसके लिए आपको करना यह है कि गूगल पर जाना है , और वहां पर इसके बारे मे सर्च करना होगा । और आपको एक लिस्ट मिल जाएगी । और उनका एड्रस भी आपको मिल जाएगा । इस तरह से आप अनाथ आश्रम के बारे मे सर्च कर सकते हैं या फिर खोज भी सकते हैं।

अनाथ आश्रम की लड़की से शादी करना , अनाथ लड़की से शादी कैसे करें ? लेख आपको कैसा लगा।

shadi ke liye ladki kaise dhunde ? इन 7 आसान तरीकों का प्रयोग करें

मृत्यु गंध क्या होती है ? what is smell of death and it is real ?

गोवा रेड लाइट एरिया डिटेल्स और इससे जुड़ी रोचक जानकारियां

This Post Has 67 Comments

  1. Sanjay

    Mera naam Sanjay kumar yadav hai, mai Rajasthan ka rehne waala hun, mera 1 bhai hai uski shaadi ho chuki hai, meri maa or papa ka jab mai baccha that tab hi divorce ho chuka tha.. Merit mammy gov servent he… Or mai Private company mai job krta hun… 13 se 14000 sellry hai… Mujhe ek Anaath ladki we shaadi krni he Jo jivan bhar mera or meri maa ka khyaal rakhe…

  2. INDER KUMAR

    मुझे अनाथ लडकी से विवाह करना है

  3. Sonu sharma

    Sir hum anath ldki ko apnana chahte or un logo KO jo inko beshara chodke chle jate unko btana chahte ki duniya m inka b ek priwar he

  4. Ummedsingh

    Rajput samj ki ladki or garib gar ki

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।