annu kadyan kaha ki rehne wali hai ? annu kadyan biography

annu kadyan का नाम आपको बताने की जरूरत नहीं है। annu kadyan  का नाम सुनते ही आपके दिमाग के अंदर एक खूबसूरत लड़की की छवी उभरती है। जिसके आगे बड़े बड़े सिंगर और डांसर फैल नजर आते हैं। दोस्तों आपको बतादें कि annu kadyan  के बहू काले की गाने को अब तक यूटूब पर 180 मिलियन बार देखा जा चुका है। जिससे ‌‌‌आप यह अंदाजा लगा सकते हैं कि annu kadyan  का यह गाना कितना हिट हो चुका है। annu kadyan केवल सॉग्स के अंदर ही एक्टीवेट नहीं रहती हैं। इसके अलावा वे सोसल मिडिया जैसे फैसबुक और इंस्टाग्राम पर भी एक्टीवेट रहती हैं। ‌‌‌एक समय ऐसा था जब annu kadyan  को बहुत कम लोग जानते थे । लेकिन अब एक ऐसा समय आ चुका है कि annu kadyan  को बच्चा बच्चा जानता है। और उनके द्वारा गाए गए सॉग्स को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है।


facebook page image

‌‌‌वैसे अनु कायदान के बारे मे हमे कुछ ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी है। लेकिन जितनी भी जानकारी हमारे पास है। हम आप तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे और समय समय पर लेख को अपड़ेट करते रहेंगे । तो आइए जानते हैं annu kadyan kaha ki rehne wali hai, annu kadyan biography in hindi।

‌‌‌समय के साथ बदलते सॉंग

दोस्तों आज से पहले की पीढी के हरियाणवी लोग रागिनी सुनना पसंद करते थे । लेकिन क्योंकि अब समय बदल रहा है। और नई पीढी रागिनी सुनना पसंद नहीं करती थी। इस वजह से आधुनिक हरियाणवी कलाकारों के समाने ऐसा कुछ करने की समस्या थी। जिससे हरियाणवी संस्क्रति को बचाया जा सके । ‌‌‌बस हरियाणा की कला और संस्क्रति का प्रचार प्रसार करने मे अनेक कलाकारों ने अपना योगदान दिया । जिसमे सपना चौधरी , अनु कायदान , और अंजली ,अजयहुडा प्रमुख हैं। इसके अलावा और भी बहुत से कलाकार हैं। जिनके बारे मे हम जानते भी नहीं हैं। ‌‌‌हरियाणा के अंदर समय समय पर एक से एक हिट कलाकार हुए हैं। कभी करमवीर फौजी की पाणीआली पाणी प्यादे गाना काफी चला । उसके बाद सपना चौधरी और अंजली के गाने काफी चले जो आज भी चल रहे हैं। इन्हीं मे एक कलाकार annu kadyan भी है।

अन्नू कादयान जीवनी annu kadyan biography in hindi

annu kadyan का जन्म 26 सितंबर को बोहर ग्रांम के अंदर हुआ था जोकि रोहतक डिस्टीक के अंदर आता है। उनका जन्म उनके मामाजी ‌‌‌राजेश कादायन के यहां पर हुआ था। उनका स्थाई निवास पैरी है। annu kadyan के पिता एक कोर्ट के अंदर वकील थे ।‌‌‌आपको बतादें कि वे अपनी मां और पिता की इकलौती संतान हैं। उनका कोई भाई बहन नहीं है।

annu kadyan husband

annu kadyan शादी सुदा हैं इनके पति का नाम प्रमोद है और वे एक बिजनेस मैन हैं। इनका एक बेबी है। जिसका नाम arnav है। annu kadyan ने शादी के बाद गाने से ब्रेक लेलिया था। और 1 साल तक कोई भी सॉग नहीं किया था। उसके बाद अनु ने सबसे पहले सारा रोला पतली कमर का गाना गाया था जोकि ‌‌‌काफी हिट रहा था। लंबे समय तक ना गाने की वजह से अन्नु का आत्मविश्वास कम हो गया था। लेकिन इस गाने के हिट होने पर उनको लग की हां वे कर सकती हैं।

annu kadyan की शैक्षिण योग्यता

दोस्तों कई जगह पर यह लिखा हुआ मिलाता है कि annu kadyan  का पढ़ाई के अंदर कुछ ज्यादा मन नहीं था। उसने 12 वीं तक की पढ़ाई गर्लस कॉलेज से पूरी की उसके बाद ग्रेजुएशन रोहतक के अंदर एक कॉलेज से पूरा किया था। वैसे annu kadyan को अकेलापन काफी पसंद है और ‌‌‌वे अपने आप मे ही ज्यादा खुश रहती हैं।

annu kadyan ‌‌‌की गायकी की शूरूआत कैसे हुई ?

‌‌‌दोस्तों जैसा कि हर सक्सेस स्टोरी एक घटना से शूरू होती है। उसकी तरह से यह सक्सेस स्टोरी भी एक घटना से शूरू हुई । सन 2007 की बात है जब annu kadyan और उनकी ममा टीवी पर रागिनी देख रही थी तो annu kadyan को हरियाणवी रागिनी पसंद नहीं थी। तब उन्हें चैनल चैंज करना चाहा ‌‌‌लेकिन तब उनकी ममा ने कहा कि बेटा यह सब इतना आसान नहीं है । यह कलाकर बहुत मेहनत करने के बाद ही हमारे सामने यह रागिनी लेकर आते हैं। बस उसके बाद से ही अनू ने यह ठान लिया और कहा की ममा मैं यह कर सकती हूं । तब उनकी ममा ने कहा बेटा करके दिखाओ कि क्या तुम कर सकती हो ?

annu kadyan का पहला सॉंग

दोस्तों अनु कायदान का पहला गीत टांका फिट छोरी हिट था। जिसको काफी अच्छा रिस्पॉंस मिला था। इसे लगभग 60 लाख बार देखा गया । अन्नू ने अपना पहला स्टेज प्रोग्राम 8 अगस्त 2007 को ही किया था। और पहला सॉंग भी 2007 के अंदर आया था।

annu kadyan ‌‌‌का सबसे फेवरेट सॉंग

दोस्तों वैसे तो अन्नू कायदान ने अनेक सॉंग किये हैं। जैसे सारा रोला पतली कमर का , तागड़ी , बहू काले की , लेकिन इनका सबसे फेवरेट सॉंग है ओ बालमा तन राखी धोखे में। ‌‌‌मैं इंग्लिश मिडियम मे पढ़ी हुई सॉग भी इनका फेवरेट सॉंग रहा है।

annu kadyan  फ्री टाइम मे क्या करती हैं ?

दोस्तों मिडिया को दिए गए इंटरव्यू के अंदर annu kadyan ने बताया कि वे फ्री टाइम के अंदर वे अपने फैमेली के साथ रहती हैं। इसके अलावा कभी कभी मूवी देखने जाती हैं। और लाउड म्यूजिक सुनती हैं। और गउ साला जाना भी पसंद करती हैं। annu kadyan ने बताया कि वे काफी बिजी रहती हैं। उनको कम ही टाइम मिल पाता है।

‌‌‌खुद से ही सीखती हूं

annu kadyan  ने बताया कि वे हमेशा अपनी गलतियों को सुधारती रहती हैं। वे अपने पूराने वर्क को हमेशा सुधारने की कोशिश करती रहती हैं। वे हमेशा यह कोशिश करती रहती हैं कि उन्हें जो गलतियां की हैं उनको निरंतर सही किया जाए ।

bollywood मे गाने की इच्छा


facebook page image

annu kadyan  की सबसे फेवरेट एक्टकर कंगना है। इसके अलावा अनु ने बताया कि उनके पास हरियाणवी फिल्मों के काफी ऑफर आते हैं। और एलबंम के लिए तो बहुत से प्रोजेक्ट हैं। लेकिन यदि भविष्य के अंदर bollywood से कोई ऑफर आता है तो मैं जरूर उसे करना चाहूंगी ।

‌‌‌——–मैं अपने स्त्रोताओं को यह कहना चाहूंगी की उन्हें मुझे इतना प्यार दिया और एक सिंपल गर्ल को स्टार बनादिया । आगे भी मैं चाहूंगी कि मुझे आपका प्यार ऐसे ही मिलता रहे । मैं आगे भी गाती रहूंगी और आप सुनते रहें .. annu kadyan 

‌‌‌annu kadyan  का अपने साथी कलाकारों को संदेश

annu kadyan  ने कलाकारों को संदेश देते हुए कहा कि वे जो भी करें सबकुछ अच्छा करें । खास कर राइटर को अच्छा लिखना चाहिए क्योंकि सॉग्स की स्टार्टिंग वहीं से होती है। यदि राइटिंग अच्छी है तो सब कुछ अच्छा ही होगा । ‌‌‌इसके अलावा नव कलाकारों को अनु ने कहा कि सब कुछ सीख कर करें और जल्दबाजी के अंदर गलतियां ना करें ।

Anu Kadyan song list

वैसे तो अन्नु कायदान ने कई सारे सॉंग दिये हैं। जिनमे से कुछ सॉंग नीचे दिये जा रहे हैं।

  • Balma Powerfull  2019
  • raju punjabi sweety 2018
  • chhori bindass 2018
  • ghodi bargi chaal 2017
  • lakh rupaiya 2018
  • daru ki maa ki aankh 2018
  • sapne mein raat ne aayi 2015
  • baby doll 2019
  • dekh ke look marjani ka
  • tanka fit se
  • pani aali
  • desi nakhre 2017
  • college 2017
  • chutti ke din
  • yaad aagi jaatni 2017
  • nyara ho jaa ho piya
  • husan haryane ka
  • radak
  • jija ji byah karwade
  • gandasa
  • daak kawad
  • taagdi 2017
  • chaal ghaal
  • gade aali chambo chali
  • bharota
  • kyu ottu tere nakhre
  • mahari dhaani
  • aaja baith ja
  • suna pada samaan
  • made in haryana

seema mishra ka jeevan parichay सीमा मिश्रा सक्सेस स्टोरी

आईएएस चंद्रकला हिस्ट्री ias b chandrakala history in hindi

This post was last modified on March 30, 2019

Related Post