antivirus kya hota hai , antivirus kya hota hai vistar se varnan karo , यदि आप Computer या Laptop का इस्तेमाल करते हैं तो आपके सामने एक शब्द एंटिवायरस तो आया ही होगा ।Digital दुनिया हो चुकी है। आपको भी पता ही होगा और आजके जमाने के अंदर कई सारे कार्य ऑनलाइन ही किये जाते हैं। यह आपको ही पता ही होगा । और भारत के अंदर तो ऑनलाइन का चर्सा कम है अभी भी लेकिन विदेशों के अंदर तो आज भी सारे कार्य ऑनलाइन हो रहे हैं। लोग कम केस का यूज करते हैं वरन केसलेश रहना अधिक पसंद करते हैं।
खैर भारत मे भी लोग ऑनलाइन Office Document, File, Scan Copy, Personal Document, Photos, और Videos आदि से जुड़े कार्य करते रहते हैं जिस तरह से ऑनलाइन गतिविधि बढ़ी है। उसी तरीके से ऑनलाइन क्षेत्र के अंदर कई सारी समस्याएं भी देखने को मिली हैं। और इन समस्या के अंदर हैकिंग और वायरस दो प्रमुख समस्याएं हैं। और इन सब समस्यओं से बचने के लिए आप भी अपने कम्प्यूटर के अंदर एंटिवायरस का यूज करते ही होंगे । जोकि एक प्रोग्राम होता है और आपके कम्प्यूटर को इन्फेक्टेड होने से बचाने का काम करता है। खैर आज भी बहुत सारे लोग जोकि एंटिवायरस का यूज नहीं करते हैं। वैसे तो वायरस आने का कोई भी खतरा नहीं होता है। लेकिन यदि आप सावधानी नहीं बरते हैं और आप एंटिवायरस का यूज नहीं करते हैं तो फिर वायरस आने का खतरा काफी बढ़ जाता है।
antivirus की जरूरत भले ही हम छोटे मोटे काम करने वालों को नहीं पड़ती है।लेकिन जो बड़ी कंपनी होती हैं। उनको antivirus की जरूरत पड़ती है। क्योंकि यदि उनके डेटा का नुकसान हो गया तो फिर समस्या हो सकती है। और उनको इससे बड़ा नुकसान हो सकता है। antivirus यूज करना फायदेमंद हो सकता है। लेकिन इसके साथ समस्या यह है कि यह बार बार डिस्टर्ब करता रहता है जिसकी वजह से मुझे तो यह काफी कम पसंद आता है। इसके अलावा यह काम करने मे भी समस्या पैदा करता है।
Table of Contents
antivirus kya hai
Antivirus एक Program (Code) या Software होता है जोकि एक खास उदेश्य के लिए बनाया जाता है। यह कोड इस प्रकार से डिजाइन किया जाता है कि आपके कम्प्यूटर के अंदर छुपे हुए उन कोड़ को डिटेक्ट कर लेता है जोकि आपके कम्प्यूटर को नुकसान पहुंचा सकते हैं। एक तरह से देखा जाए तो यह काफी यूजफुल होता है।
Antivirus आपके कम्प्यूटर के अंदर छुपे हुए कोड जो होते हैं वह आपके डेटा को चोरी कर सकते हैं और आपकी फाइलों को नष्ट कर सकते हैं। इस तरह से Antivirus आपके कम्प्यूटर की रक्षा करने का काम करता है। इसलिए Antivirus आपके कम्प्यूटर के लिए काफी जरूरी होता है। एक तरह से देखा जाए तो यह आपके कम्प्यूटर के लिए सुरक्षा गार्ड की भांति काम करता है। Antivirus का मतलब यदि हम सीधे तरह से समझे तों हमारे दिमाग के अंदर दो प्रकार के विचार हो सकते हैं। एक विचार तो वह होते हैं जोकि अच्छा काम करवाने के लिए होते हैं और दूसरे बुरा काम करवाने के लिए होते हैं। जो बुरा काम करवाने के लिए होते हैं उनको हम वायरस की संज्ञा दे सकते हैं। और जो अच्छे काम करवाने के लिए होते हैं उनको हम एंटिवायरस कह सकते हैं। वायरस का मतलब होता है नुकसान करने वाली चीजी । और एंटिवायरस का मतलब होता है नुकसान से बचाने वाली चीज । मार्केट के अंदर कई तरह के एंटिवायरस मिल जाते हैं आप अपनी पसंद के अनुसार इनको चुन सकते हैं। और अपने कम्प्यूटर के अंदर इंस्टॉल कर सकते हैं।
antivirus क्या हर कम्प्यूटर के अंदर होना जरूरी है ?
हां वैसे तो हर कम्प्यूटर के अंदर होना जरूरी होता है।क्योंकि यह कम्प्यूटर को वायरस से बचाने का काम करता है। और यदि एंटिवायरस नहीं होगा तो हो सकता है कि आपके कम्प्यूटर पर वायरस अटैक करदें तो आपको इससे सावधानी बरतनी होगी । आप कुछ सावधानियों को बरत कर भी वायरस से बच सकते हैं। जिनके बारे मे हम बात करेंगे ।
antivirus क्या हर प्रकार के वायरस को पकड़ सकते हैं ?
दोस्तों antivirus सभी प्रकार के वायरस को नहीं पकड़ सकते हैं। अब तक पहचाने जाने वाले वायरस को ही यह पकड़ सकते हैं। आमतौर पर रोजाना न जाने कितने ही तरह के वायरसों को बनाया जाता है तो उन सभी तरह के वायरस को antivirus पकड़ने मे सक्षम नहीं होते हैं।
antivirus काफी महंगे आते हैं तो क्या इतना पैसा खर्च करना जरूरी है
दोस्तों antivirus काफी महंगे होते हैं। यदि आपको डेटा की सुरक्षा की काफी अधिक जरूरत है तो आपको इतना पैसा खर्च करने मे कोई हर्ज नहीं करना चाहिए । या फिर किसी ओर तरीके से आप डेटा को सुरक्षित रख सकते हैं तो फिर यह हो सकता है। इसके अलावा antivirus के फ्री वर्जन भी आते हैं आप उसका प्रयोग भी कर सकते हैं यह भी काफी सुरक्षा प्रदान करने का काम करते हैं।
antivirus का प्रयोग करने से कम्प्यूटर की स्पीड पर असर पड़ता है क्या करें ?
दोस्तों antivirus का यूज करने से कम्प्यूटर की स्पीड पर असर पड़ता है। आपको भी इसके बारे मे पता होना चाहिए । लेकिन आपकी जानकारी के लिए बतादें कि antivirus यदि आप यूज कर रहे हैं तो आपके पास एक पॉवरफुल कम्प्यूटर होगा तभी यह बेहतर तरीके से काम करेगा । यदि आपके पास एक पॉवरफुल कम्प्यूटर नहीं है तो फिर यह बेहतर तरीके से काम नहीं करेगा । आपको अपने कम्प्यूटर की पॉवर को बढ़ाने की आवश्यकता है।
antivirus हमकहां से डाउनलोड कर सकते हैं ?
दोस्तों आप antivirus को इंटरनेट से भी डाउनलोड कर सकते हैं। इनकी ऑफिसियल वेब होती है। आपको जो भी फेमस एंटिवायरस चाहिए उसकी वेब पर जाएं और वहां से आप इनको अपने कम्प्यूटर के अंदर डाउनलोड कर सकते हैं। और उसके बाद इनको अपने कम्प्यूटर के अंदर इंस्टॉल कर सकते हैं।
antivirus कितने प्रकार के होते हैं ?
दोस्तों हम आपको antivirus के प्रकार के बारे मे भी बताने वाले हैं। ताकि आप अपनी पसंद का एक antivirus को चुन सकें और उसके बाद उसे अपने कम्प्यूटर के अंदर इंस्टॉल कर सकें । तो आइए जानते हैं कम्प्यूटर के antivirus के प्रकार के बारे मे विस्तार से ।
Bitdefender Antivirus Plus
Bitdefender Antivirus Plus भी एक शानदार एंटिवायरस है।बिटडेफ़ेंडर की स्थापना 2001 में हुई थी और इसका मुख्यालय दक्षिणी रोमानिया के बुखारेस्ट में है। और यह एंटिवायरस बिना किसी तकनीक के घरेलू उपयोगकर्ताओं को प्रोटेक्शन देने का काम करता है। यह सिर्फ साइबर सुरक्षा के लिए ही काम नहीं करता है वरन कई अन्य तरह की सुरक्षा भी प्रदान करने का काम भी करता है।ऑनलाइन खरीद और वेब-आधारित लेनदेन की निगरानी, और पासवर्ड प्रबंधन करता है। इसके अलावा यह मोबाइल के लिए भी उपलब्ध है। एंड्रोयड के लिए भी काम करता है।बिटडेफ़ेंडर का एक मुफ़्त संस्करण रीयल-टाइम डिटेक्शन, एडवांस्ड थ्रेट डिफेंस, वेब अटैक प्रिवेंशन और एंटी-फ्रॉड/एंटी-फ़िशिंग सुरक्षा प्रदान करता है।
दोस्तों यह रियल टाइम टेडा सुरक्षा प्रदान करता है। यह कई तरह के वायरस को रोकने का काम करता है जैसे एंटीवायरस प्लस वायरस, वर्म्स और ट्रोजन से लेकर रैंसमवेयर, जीरो-डे कारनामे, रूटकिट और स्पाइवेयर आदि सभी तरह के खतरों से सुरक्षा प्रदान करने का काम करता है। आप समझ गए होंगे कि यह किस तरह से काम करता है।
- बिटडेफ़ेंडर एंटीवायरस प्लस आपको किसी भी तरह के हानिकारक युआरएल की सुरक्षा प्रदान करने का काम करता है और आपको हानिकारक वेब पर जाने से पहले एक सूचना भी प्रदान करने का काम करता है।
- बिटडेफ़ेंडर एंटीवायरस प्लस को यदि कुछ भी संधिग्ध या खतरे का पता लगता है तो वह आसानी से इसको रोकने का काम करता है और आपको संदेश देता है कि आप किसी भी तरह की संधिग्ध वेब से दूर रहे जो आपके लिए खतरा बन सकते हैं।
- रैनसमवेयर हमले के खिलाफ भी आपको यह सुरक्षा प्रदान करता है। विडियो संगीत या फोटो किसी भी तरह के रैनसमवेयर के खिलाफ यह सुरक्षा प्रदान करता है। तो आप समझ गए होंगे कि यह किस तरह से सुरक्षा देता है।
- सॉफ़्टवेयर जो कमजोर हो चुके हैं। और जिनके अंदर किसी भी तरह का ब्रेक है यह सुरक्षा के लिए और समस्या को फिक्स करने के लिए निर्देश जारी करता है ताकि समस्या को फिक्स किया जा सके ।
- और इस एंटिवायरस की खास बात यह है कि जब आप वेब पर सर्च करते हैं तो यह सुनिश्चित करता है कि आप किसी भी असुरक्षित पेज पर ना जाएं यदि आप किसी भी असुरक्षित पेज पर जाते हैं तो यह उसको ब्लॉक कर देता है ताकि उसके उपर आ ना जा सकें ।
- यह एंटीवायरस प्लस एंटिफिशिंग सिस्टम पर काम करता है। यह उन सभी वेब पेज को ब्लॉक कर देता है जोकि आपके क्रेडिट कार्ड और बैंक जानकारी को चोरी कर सकते हैं तो इस वजह से भी यह काफी अधिक महत्वपूर्ण हो जाता है।
- जब आप किसी ऐसी वेबसाइट पर जाते हैं जोकि आपको धोखा देने की कोशिश करती है तो इसका फ़िल्टरिंग सिस्टम आपको इसके बारे मे चेतावनी जारी करता है ताकि आप इस तरह की वेबसाइट पर जाने से बच जाएं ।
- कुछ परिष्कृत मैलवेयर, जैसे कि रूटकिट, को विंडोज शुरू होने से पहले हटाने की जरूरत है। जब बिटडेफ़ेंडर एंटीवायरस प्लस ऐसे खतरों का पता लगाता है, तो यह कंप्यूटर को रेस्क्यू एनवायरनमेंट में क्लीन-अप और बहाली के लिए रीबूट करता है।
- बिटडेफ़ेंडर ऑटोपायलट इसके अंदर एक ऐसा सिस्टम है जोकि आपकी सुरक्षा सलाहकार के रूप मे काम करता है। और आपको सुरक्षा सलाह देता है यदि आप उसके उपर अमल करते हैं तो आप आसानी से बचे रह सकते हैं।
- बिटडेफ़ेंडर एंटीवायरस प्लस को कंप्यूटिंग संसाधनों को बचाने और गति और प्रदर्शन में सुधार करने के लिए आपके सिस्टम के हार्डवेयर और सॉफ़्टवेयर कॉन्फ़िगरेशन के अनुकूल होने में मदद करती है।
- अधिकांश भारी स्कैनिंग क्लाउड में होती है,ऐसी स्थिति के अंदर यह आपके स्थानिए फाइल आदि को किसी भी तरह से प्रभावित नहीं करता है ।और इससे आपको कम्प्यूटर की गति भी किसी भी तरह से प्रभावित नहीं होती है। तो आप समझ गए होंगे कि यह किस तरह से फायदेमंद होता है।
- जब आप खेलते हैं, काम करते हैं या फिल्म देखते हैं तो बिटडेफेंडर एंटीवायरस प्लस आपको किसी भी तरह से परेशान नहीं करता है और बेकार के पॉपअप को रोकता है।मतलब यही है कि यह आपके कार्य के अंदर किसी भी तरह का अवरोध पैदा नहीं करता है।
- इंटेलिजेंट फीचर डिस्प्ले, सिस्टम कूलिंग, सिस्टम अपडेट और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसी सिस्टम सेटिंग्स को अस्थायी रूप से बदलकर लैपटॉप और टैबलेट की बैट्री का अधिक यूज नहीं करता है। इस तरह से यह आपके कम्प्यूटर के लिए काफी फायदेमंद है।
- बिटडेफ़ेंडर वीपीएन का यह यूज करता है। यह सभी इंटरनेट ट्रैफ़िक को एन्क्रिप्ट करने का काम करता है और इससे आपकी गोपनियता बहुत ही आसानी से बनी रहती है। आप इस बात को अच्छी तरह से समझ ही सकते हैं।
- इसके अलावा इसके अंदर एंटि ट्रैकर सिस्टम लगा हुआ होता है जोकि आपके डेटा को ट्रेक करने वाले सिस्टम को बहुत ही आसानी से ब्लॉक कर देता है।और आपके वेब ब्राउजर के डेटा को नीजी रखता है तो इससे आपका वेब पेज काफी तेजी से लोड़ होता है।
- यदि आप ऑनलाइन बैंकिंग का यूज करते हैं तो भी यह सुरक्षा प्रदान करने का काम करता है और आपके क्रेडिट कार्ड की जानकारी को अपने आप भर सकता है। आपकी बैंकिंग जानकारी को चोरी होने से बचाने का काम करता है।
- वाई-फ़ाई नेटवर्क की सुरक्षा प्रदान करने का काम करता है।
- दुर्भावनापूर्ण लिंक से सुरक्षित रहें और किसी भी ऑनलाइन खतरे से आपके मित्र अनजाने में सोशल नेटवर्क के माध्यम से आप तक पहुंच जाते हैं।
- आप यदि इसका पेड वर्जन यूज करना चाहते हैं तो यह अलग अलग कीमत पर आपको मिल जाता है। यूज कर सकते हैं।
norton antivirus
norton antivirus भी काफी फेमस है जिसका नाम आपने भी सुना ही होगा ।और इसका उपयोग भी आपने कई बार किया ही होगा ।नॉर्टन ने 1991 में सिमेंटेक छतरी के तहत अपना पहला एंटीवायरस सॉफ़्टवेयर पेश किया। सिमेंटेक ने 2018 में LifeLock को खरीदा और 2019 में, कंपनी के एंटरप्राइज डिवीजन के बेचे जाने के बाद, नाम बदलकर NortonLifeLock कर दिया गया।
यह विंडोज के लिए एकदम से बेस्ट एंटिवायरस होता है। और यदि आप इसको अपने कम्प्यूटर के अंदर इंस्टॉल करके रखते हैं तो यह कई तरह की सुरक्षा प्रदान करने का काम करता है।नॉर्टन 360 स्टैंडर्ड डार्क वेब मॉनिटरिंग, एक वीपीएन और 100GB क्लाउड बैकअप प्रदान करता है। और जो क्लाउड बैक की मात्रा जो होती है वह पैकेज के स्तर पर आधारित होती है। यदि आप बड़ा पैकेज खरीदते हैं तो आपको अधिक क्लाउड स्टोरेज दिया जाता है।
- रीयल-टाइम थ्रेट प्रोटेक्शन आपको प्रदान करता है। जब आप ऑनलाइन होते हैं तो इसकी मदद से आप अपनी नीजी और बैंक की जानकारी को सुरक्षित रख पाते हैं। यह आपको ऐसी वेब पर जाने से रोकता है जोकि आपकी जानकारी को चोरी कर सकता है।
- नो-लॉग वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क के साथ आप आसानी से गुमनाम के रूप मे नेट चला सकते हैं। इसका फायदा यह होता है कि यूजर रियल आईपी किसी दूसरे के पास नहीं पहुंच पाता है।और आपकी जानकारी जैसे बैंक खाता है और पासवर्ड आसानी से सुरक्षित रहते हैं।
- इसके अलावा इसकी मदद से आप अपने बच्चों की आनलॉइन गतिविधियों को नियंत्रित कर सकते हैं ताकि वे सुरक्षित चीजों को देखें और नुकसान पहुंचाने वाली चीजों को ना देखें ।
- आपके पासवर्ड, क्रेडिट कार्ड की जानकारी और अन्य क्रेडेंशियल्स को आसानी से जेनरेट करने, स्टोर करने आदि की लिए यह एक अतिरिक्त सुरक्षा आपको प्रदान करता है।
- 24×7 स्पोर्ट आपको मिलता है। यदि आपको इसको लेकर किसी भी तरह की समस्या है तो आप इसके कस्टमर केयर के अंदर बात कर सकते हैं और अपनी समस्या को बता सकते हैं ताकि समस्या को सुलझाया जा सके ।
- वेबकैम तक पहुँचने के प्रयासों के लिए आपको सचेत करता है और उस तक अनधिकृत पहुँच को अवरुद्ध करने में आपकी मदद करता है
- हमारी अभिनव सुरक्षा तकनीक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) आपके कम्प्यूटर को रैनसमवेयर और मालवैयर से बचाने के लिए सुरक्षा प्रदान करने का काम करती है।और दुनिया भर के ऑनलाइन खतरों की निगरानी करने का काम किया जाता है और इससे आपके डिवाइस को सुरक्षित रखा जाता है।
- रैंसमवेयर या किसी दूसरे तरह के हमले के अंदर आपके कम्प्यूटर की फाइले नष्ट हो सकती है। इसकी वजह से आपको समस्या हो सकती है। लेकिन इन सबके खिलाफ यह सुरक्षा प्रदान करने का काम करता है। आपकी फाइलों को क्लाउड के अंदर रखता है। जिससे कि वे सुरक्षित रहती हैं।
- कंप्यूटर फ़ायरवॉल आपको अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करने का काम करता है। जब आप कम्प्यूटर से जुड़े हुए होते हैं और नेट का इस्तेमाल करते हैं तो फिर यह आपके नेटवर्क ट्रेफिक की निगरानी करता है और आपको सुरक्षा प्रदान करने का काम करता है। असुरक्षित ट्रेफिक को ब्लॉक कर देता है।
- साइबर अपराधियों ने ब्लैकमेल या जबरन वसूली के लिए वेबकैम से चोरी की गई तस्वीरों का इस्तेमाल किया है। तो यह जो एंटिवायरस है यह आपके पीस पर अनाधिक्रत वेबकैम पर पहुंच को रोकने का काम करता है। आप समझ गए होंगे कि यह किस तरह से सुरक्षा प्रदान करता है।
- क्या आप सार्वजनिक वाई-फाई का उपयोग करते हैं? सड़क के नीचे कॉफी शॉप में अपने स्मार्टफोन या लैपटॉप को साझा वाई-फाई से कनेक्ट करना उतना निजी नहीं हो सकता जितना आप सोचते हैं। यहां तक कि पासवर्ड से सुरक्षित वाई-फाई भी आपके डिवाइस को हमलों के प्रति संवेदनशील बना सकता है। और इसका फेक्चर विपिएन आपको सुरक्षा प्रदान करने का काम करता है आप इसके बारे मे अच्छी तरह से समझ गए होंगे ।
- कंटेंट फ़िल्टरिंग सिस्टम का उपयोग इनके अंदर किया जाता है। इसका फायदा यह होगा कि आपके बच्चे किसी भी तरह की फर्जी वेबसाइट पर नहीं जा पाएंगे । और वे हमेशा अच्छी वेब पर विजिट करेंगे।
- इस तरह से दोस्तों नोर्टन एंटिवायरस आपको कई तरह की सुविधा प्रदान करता है। इसका फ्री वर्जन भी उपलब्ध हैं। लेकिन यदि आपके पास बजट है तो इसका पेड वर्जन ही आपको खरीदना चाहिए । यही आपके लिए सही रहेगा ।
webroot antivirus
Mac के लिए Webroot SecureAnywhere उत्कृष्ट फ़िशिंग पहचान और विशेष रूप से Mac के लिए डिज़ाइन की गई तेज़ स्कैनिंग क्षमता प्रदान करता है। और यह एक बहुत ही शानदार एप्प है जिसका यूज आप कर सकते हैं और आपको करना भी चाहिए ।Webroot ब्रूमफ़ील्ड, कोलोराडो में स्थित है और इसके जापान, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और कैलिफ़ोर्निया में कार्यालय हैं। कंपनी की स्थापना 1997 में हुई थी ।इस कंपनी ने अपना पहला एंटिवायरस सन 2006 के अंदर पेस किया था। उसके बाद ओपन टेक्स नामक एक दूसरी कंपनी ने इसका अधिकग्रहण कर लिया था। मैलवेयर, रैंसमवेयर, फ़िशिंग हमलों से सुरक्षा प्रदान करने के लिए बनाया गया है तो आइए अब बात कर लेते हैं। इसके कई सारे फैचर के बारे मे जिनकी आपको जानकारी नहीं है।जिससे आपको भी यह पता चलेगा कि यह किन किन फैचर के साथ आता है।
- keyloggers, स्पाइवेयर और अन्य ऑनलाइन खतरों से आपके उपयोगकर्ता नाम, खाता संख्या आदि की सुरक्षा करता है। आमतौर पर जब आप नेट चलाते हैं तो आपकी कई तरह की जानकारी ट्रेक की जा सकती है। इन सभी तरह की जानकारियों से सुरक्षा प्रदान की जाती है। इसके बारे मे भी आपको पता होना चाहिए ।
- रीयल-टाइम एंटी-फ़िशिंग के साथ सुरक्षित ब्राउज़िंग आपको यह देता है। सन 2017 की एक रिपोर्ट के अनुसार फिशिंग सबसे अधिक उपयोग किया जाता है हैकिंग के लिए । आपको यह इन सब से सुरक्षा प्रदान करने का काम करता है। फिशिंग के मेल आपको भेजे जाते हैं जिससे कि आपकी पासवर्ड आईडी आदि को चोरी किया जा सकता है।
- Webroot स्कैन में लगभग 20 सेकंड का समय लगता है। जोकि आम एंटिवायरस की तुलना मे काफी अधिक तेज होता है।और अपडेट की क्लाउड सुविधा भी प्रदान करने का काम करता है। इसके बारे मे भी आपको पता होना चाहिए ।
- वेबकैम साइबर अपराध के लिए विशेष रूप से असुरक्षित हो सकता है, आमतौर पर यिदि आप वैबकेम का प्रयोग करते हैं तो हैकर इसको हाई जैक कर सकते हैं और इन सभी से सुरक्षा प्रदान करने का काम यह एंटिवायरस करता है तो आप चाहें तो इसका उपयोग कर सकते हैं।
- इसके अलावा आपको इसके अंदर 70 दिन की गारंटी मिलती है। यदि आप सुविधाओं से संतुष्ट नहीं होते हैं तो आप पैसा वापस कर सकते हैं। आमतौर पर यह एक कस्टमर के लिए काफी अच्छी सुविधा होती है। आपको इसके बारे मे भी पता होना चाहिए ।
McAfee Antivirus Plus
McAfee Antivirus Plus एक घर के अंदर काम करने वाले उपकरणों के लिए काफी बेहतर तरीके से काम करता है।विंडोज और एंड्रॉइड के लिए यह है। और एक ही एंटिवायरस का उपयोग आप चार उपकरणों के अंदर सुरक्षा के लिए कर सकते हैं आपको अलग अलग एंटिवायरस की खरीद करने की कोई भी आवश्यकता नहीं है।McAfee Antivirus Plus का आप पेड वर्जन भी खरीद सकते हैं जोकि आपको और अधिक सुविधाओं के साथ मिलता है तो यह भी काफी फायदेमंद है। आपके घर के लिए या या फिर आप अपनी ऑफिस मे भी इसका यूज कर सकते हैं।
- यह एंटिवायरस आपको सुरक्षा स्कोर प्रदान करता है। और जिनता अधिक सुरक्षा स्कोर होता है आपका कम्प्यूटर उतना ही अधिक सुरक्षित होता है। आपको इसके बारे मे पता होना चाहिए । इसके अलावा यह आपको सरल टिप्स भी प्रदान करता है जिसकी मदद से आप अपने सुरक्षा स्कोर को बढ़ा सकते हैं।
- आप चाहे बिल भुकतान कर रहे हो या बैंकिंग का कार्य कर रहे हों यह विपिएन का यूज करता है जिससे आपका ऑरेजनल आईपी कभी भी नहीं जाता है।आपका वीपीएन सार्वजनिक वाई-फाई के लिए स्वचालित रूप से चालू हो सकता है, खाता क्रेडेंशियल की सुरक्षा, खोज की आदतें, और बहुत कुछ।
- यह आपके ईमेल ,क्रेडिट खाते और बैंक खातों की निगरानी करता है जिससे कि यदि आपको कुछ खतरा होता है तो यह आपको कुछ अलर्ट सूचना भी भेजता है। इसके अलावा कुछ चीजों के बारे मे आपको पहले ही सतर्क कर देता है।
- यह एंटिवायरस मनी बैक गारंटी के साथ आता है। यदि आपको यह अच्छा नहीं लगता है तो तय सीमा के भीतर आप इसे वापस कर सकते हैं और फिर से अपने पैसा को प्राप्त कर सकते हैं।30 – दिन की पैसे वापस करने की गारंटी इसके साथ आपको दी जाती है।
- 24/7 ऑनलाइन सुरक्षा विशेषज्ञ हैं। और यदि आपको कुछ मदद की आवश्यकता है तो आप उनसे संपर्क कर सकते हैं और उसके बाद आप जरूरी जानकारी को हाशिल कर सकते हैं। जोकि आपके लिए काफी अच्छा होगा ।
- McAfee Total Protection हमारे पुरस्कार-विजेता एंटीवायरस को वायरस, ऑनलाइन खतरों और रैंसमवेयर से बचाव के लिए क्लाउड-आधारित ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों सुरक्षा प्रदान करता है।
- McAfee ® WebAdvisor जब आप इंटरनेट पर सर्च करते हैं तो उन लिंक के बारे मे या उन वेब पेज के बारे मे भी चेतावनी जारी करता है जोकि आपके लिए खतरा हो सकते हैं या जिनके अंदर वायरस होंने की संभावना होती है।एक तरह से यह आपके कम्प्यूटर को बचाने के लिए काम करता है।
- पीसी ऑप्टिमाइज़ेशन सुविधाएँ भी आपको प्रदान करता है। अपने आप चलने वाले प्रोग्राम को रोकता है और आप जिस प्रोग्राम पर काम कर रहे हैं। उसकी स्पीड को बढ़ाने की दिशा मे यह काफी अच्छे से काम करता है।
- सुरक्षित परिवार आपको अपने बच्चों के डिजिटल जीवन को बेहतर बनाने में मदद करने से लेकर उनके ऐप के उपयोग और ऑनलाइन समय को प्रबंधित करने में मदद करने के लिए अतिरिक्त सुविधा प्रदान करने का काम करता है।
- हमारे पासवर्ड हमारे डिजिटल साम्राज्य की कुंजी हैं और यह आपके जटिल पासवर्ड को याद कर सकता है ताकि आप जरूरत पड़ने पर उपयोग कर सकें। इसके अलावा यदि आप नए पासवर्ड को जनरेट करना चाहते हैं तो भी इसका उपयोग कर सकते हैं। इस तरह से यह काफी फायदेमंद होता है।
- आपके पीसी पर कई कमजोरियां पुराने ऐप्स के कारण होती हैं। तो आपको यह चेतावनी देता है कि आपको अपने पुराने विंडो और एप्प को अपडेट करने की जरूरत है ताकि समस्या कम हो और खतरा टला रहे ।
- पहचान निगरानी सेवा आपके ईमेल के लिए डार्क वेब मॉनिटरिंग सहित एक निर्देशित पहचान निगरानी अनुभव प्रदान करती है। ऑटो-नवीनीकरण चालू करके विस्तृत निगरानी प्राप्त करें।
- McAfee की वायरस सुरक्षा प्रतिज्ञा जिसमें हमारी 100% गारंटी शामिल है: वायरस हटा दिए गए हैं या आपका पैसा वापस आ गया है, ऑटो-नवीनीकरण के साथ उपलब्ध है।
- McAfee Total Protection को यदि आप एक बार मोबाइल के अंदर इस्टॉल कर लेते हैं तो उसके बाद आप अपने पूरे कम्प्यूटर को स्कैन कर सकते हैं।
- यदि एक बार आप इसकी सदस्यता ले लेते हैं और इसका समय पूरा हो जाता है तो उसके बाद आपके क्रेडिट कार्ड से ओटो रिन्यू हो जाता है। और यदि आपने ओटो रिन्यू को असक्षम कर दिया है तो उसके बाद आपको 30 दिन पहले ही एक मेल सेंड कर दिया जाता है। और इसके बारे मे आपको जानकारी दी जाती है। और उसके बाद आप आसानी से इसको रिन्यू करवा सकते हैं। इस तरह से आप कर सकते हैं।
trend micro antivirus
trend micro antivirus एक अलग प्रकार का एंटिवायरस होता है। जिसके बारे मे आपको शायद पता होगा और आपने इसका नाम भी सुना ही होगा ।ट्रेंड माइक्रो की स्थापना 1988 में अमेरिका में हुई थी लेकिन अब इसका मुख्यालय टोक्यो, जापान में है। कंपनी दुनिया भर में काम करती है। यह एक उचित मुल्य का सुरक्षा उपकरण है जोकि आपको उचित सुरक्षा प्रदान करता है।
इस एंटीवायरस सॉफ़्टवेयर के प्रत्येक संस्करण में ट्रेंड माइक्रो का उन्नत एआई लर्निंग फीचर भी शामिल है जो नए रैंसमवेयर स्ट्रेन और अन्य उभरते खतरों का पता लगाता है और कंप्यूटर नेटवर्क को नुकसान पहुंचाने से पहले उन्हें रोकता है
- ऑनलाइन बैंकिंग और खरीदारी के खतरों और भी बहुत कुछ से बचाता है। उद्योग के विशेषज्ञों द्वारा टॉप रेटेड, ट्रेंड माइक्रो सिक्योरिटी वेब खतरों के खिलाफ 100% सुरक्षा प्रदान करता है।
- रोजाना 250 मिलियन से अधिक खतरों को अवरूद्ध किया जाता है।
- ईमेल सुरक्षा भी आपको यह प्रदान करने का काम करता है। आमतौर पर कई बार ईमेल के माध्यम से ऐसी फाइलों को भेजा जाता है जिसमे वायरस होता है या फिर ऐसी लिंक पर क्लि्क करने के बारे मे कहा जाता है। इस तरह के खतरों से यह वायरस बचाने का काम करता है।
- आपको पता ही है कि आजकल हर कोई ऑनलाइन बैंकिंग करता है। ऑनलाइन बैंकिंग कई तरह की सुविधाएं देता है। लेकिन इसके अंदर भी आपकी क्रेडिट कार्ड और पहचान की चोरी होने का डर बना रहता है। ऐसी स्थिति के अंदर चोरी से यह बचाने का काम करता है।
- बच्चों को ऑनलाइन सुरक्षित रखता है। यह फिल्टर तकनीक का उपयोग कर सकता है जिससे कि बच्चे एक सुरक्षित साइट पर ही रहते हैं और ऐसी वैसी साइट पर नहीं जा पाते हैं।
- वेबमेल को घोटालों और फ़िशिंग हमलों से बचाता है। फिशिंग हमले आजकल काफी अधिक चर्चा मे हो चुके हैं। दोस्तों यह एंटिवायरस आपको इस तरह के सभी हमलों से बचाने का काम करता ह। एक तरह से यह आपके कम्प्यूटर को पूरी सुरक्षा प्रदान करता है।
malwarebytes anti-malware
मालवेयरबाइट्स की स्थापना 2008 में कैलिफोर्निया के सांता क्लारा में हुई थी। और यह खास तौर पर घरेलू और मोबाइल की सुरक्षा के अंदर माहिर है। वैसे यह खास तौर पर मालवेयर के लिए डिजाइन किया गया है।मालवेयरबाइट्स आपके कम्प्यूटर पर अटैक कर रहे मालवेर को आसानी से तलास कर लेता है और उसके बाद उसके उपर कहर बरपाने का काम करता है। और फिर उसे आसानी से आपके कम्प्यूटर से हटा देता है।
- यह जो एंटिवायरस है आपको 14 दिन के ट्रायल के साथ दिया जाता है। और उसके बाद आप इसको खरीद सकते हैं। और इसकी जो कीमत है आप इसकी वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। यह समय समय पर बदलती रहती है।
- मालवेयरबाइट्स का भुगतान किया गया संस्करण 24/7 निगरानी प्रदान करता हैरैंसमवेयर को यह ब्लॉक करके आपके कम्प्यूटर की रक्षा करने का काम करता है इस तरह से यह काफी अच्छा है जो आपके कम्प्यूटर की सुरक्षा करने का काम करता है।
- वायरस सुरक्षा सहित मैलवेयर-क्रशिंग तकनीक की कई परतें। पूरी तरह से मैलवेयर और स्पाइवेयर हटाने के लिए काम करता है।
- इसके अलावा लगभग हर तरह के साइबर हमलों की खिलाफ काम करने की क्षमता रखता है। और लगभग हर तरह के साइबर हमले का जवाब देने मे सक्षम होता है।
- हमारी अगली पीढ़ी का वीपीएन ऑनलाइन आपकी गोपनीयता की रक्षा करने में मदद करता है, आपके वाईफाई कनेक्शन को सुरक्षित करता है, और पुराने वीपीएन की तुलना में तेजी से गति प्रदान करता है।
- Malwarebytes AdwCleaner भी इसके अंदर दिया होता है जो ऐसे प्रोग्राम की पहचान करता है जोकि आपके कम्प्यूटर की स्पीड को कम करता है। और उनको यह हटा भी सकता है।
- एक सुरक्षित और तेज़ वेब ब्राउज़िंग अनुभव प्रदान करता है। अवांछित सामग्री को फ़िल्टर करते समय दुर्भावनापूर्ण वेबसाइटों को ब्लॉक करता है।
- आप इसको फ्री के अंदर डाउनलोड कर सकते हैं और यदि आपको यह पसंद आता है तो उसके बाद आप इसको खरीद भी सकते हैं जोकि आपके लिए काफी उपयोगी होगा ।
- आप मालवेयरबाइट्स फ्री से अपने डिवाइस से मैलवेयर और वायरस को स्कैन और हटा सकते हैं। वायरस, स्पाइवेयर और अन्य उन्नत खतरों जैसे सभी प्रकार के मैलवेयर का पता लगाने और निकालने के लिए आप इसका प्रयोग कर सकते हैं यह काफी अच्छे तरीके से काम करता है।
avast antivirus
avast antivirus के बारे मे आप अच्छी तरह से जानते ही होंगे । और इसका उपयोग आपने किया भी होगा । यह आमतौर पर पीसी के लिए सबसे अधिक अच्छा होता है। 30 दिन की मनी बेक गारंटी के लिए आता है। इसके अलावा आप इसकी साइट पर जाकर इसको डाउनलोड भी कर सकते हैं।
- यह सिंगल और मल्टीशिस्टम के लिए भी आता है। इसका मतलब यह है कि आप एक ही बार मे खरीदकर अपने मल्टीपल डिवाइस की सुरक्षा कर सकते हैं। जोकि अपने आप मे बहुत ही अच्छी बात हो सकती है।
- पीसी, मैक, एंड्रॉइड और आईफोन/आईपैड के लिए कस्टम सुविधाएं आपके डिवाइस को सुरक्षित करती हैं जहां इसकी सबसे ज्यादा आवश्यकता होती है।
- आप इसको अधिकतम 10 डिवाइस के साथ कनेक्ट कर सकते हैं और अपने आस पास के लोगों को शेयर कर सकते हैं।
- इसका फ्री वर्जन भी आता है जोकि सभी डिवाइस के लिए बेसिक सिक्योरीटी प्रदान करने का काम करता है। आप इसके बारे मे अच्छी तरह से समझ सकते हैं कि यह कितना फायदेमंद होता है।
- इसके अलावा वेब ब्राउजर की सिक्योरीटी के लिए भी यह खास तौर पर अच्छा होता है। और इसका एक्स्टेंशन आता है जिसकों कि आप ब्राउजर के अंदर इंस्टॉल कर सकते हैं जोकि आपको सिक्योरीटी प्रदान करने का काम करता है।
- यह इस प्रकार से डिजाइन किया गया है कि यह आपके कम्प्यूटर की स्पीड को कम करने का काम नहीं करता है वरन आपके कम्प्यूटर की स्पीड को बढ़ाने का ही काम करता है।
- इसके अलावा ड्राइवर ओटोपेटिक अपडेट का सिस्टम भी इसके अंदर आता है।
- यदि आप इसको अपने लेपटॉप के अंदर यूज कर रहे हैं तो आपके लेपटॉप या मोबाइल की बैट्री खर्च को कम करने का काम करता है। और किसी भी तरह से बैट्री को अधिक यूज नहीं करता है। यह पूरी तरह से बैट्री को सेव करने का काम करता है कुल मिलाकर यह आपके लिए काफी फायदेमंद होता है। आपको इसके बारे मे अच्छी तरह से पता होना चाहिए ।
- आईएसपी को आपकी गतिविधि पर नज़र रखने से रोकें, सामग्री प्रदाताओं से भू-प्रतिबंधों को रोकें, और सुनिश्चित करें कि अवास्ट के वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (वीपीएन) के साथ सार्वजनिक वाई-फाई सुरक्षित है ।
- यह मोबाइल के लिए भी आता है यदि आप इसको अपने मोबाइल पर डाउनलोड करना चाहते हैं तो कर सकते हैं। इसके लिए आप गूगल प्ले स्टोर पर जा सकते हैं और वहां से इसको अपने मोबाइल के लिए डाउनलोड कर सकते हैं।
इस तरह से दोस्तों हमने कुछ एंटिवायरस के बारे मे जाना जो कि आपके पीसी के लिए कारगर साबित हो सकते हैं। अब हम आपको उन खास एंटिवायरस के बारे मे बताने वाले हैं जोकि आपके मोबाइल के लिए फायदे मंद होते हैं और खास तौर पर मोबाइल के लिए बनाए गए हैं।
Avira Antivirus Security
एंटीवायरस सुरक्षा के मामले मे यह एक अच्छा ऐप है जिसका उपयोग आप कर सकते हैं। इसके अलावा आपको यह फ्री और पेड वर्जन प्रदान करता है। यदि आप फ्री वर्जन यूज करते हैं तो यह विज्ञापन के साथ आता है। लेकिन इसके अंदर भी आपको कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं। तो आपको इसके बारे मे भी पता होगा कि यह गोपनीयता के पैमाने पर यह रैट करता है। जिसके आधार पर आप यह पता लगा सकते हैं कि कौनसा प्रोग्राम आपके लिए काफी बेहतर होगा और कौनसा आपके लिए बेहतर नहीं होगा ।एकीकृत पहचान सुरक्षा सुविधा नियमित रूप से जांचती है कि क्या आपका ईमेल पता किसी भी बड़े डेटा उल्लंघनों में लीक हो गया है, जो आपको किसी भी रिसाव के विवरण के बारे में सूचित करता है,
Avira Antivirus को यदि आप मोबाइल के लिए यूज करना चाहते हैं तो कर सकते हैं। और यह आपके लिए काफी फायदेमंद होगा । इसको आप गूगल प्ले स्टोर के अंदर मिल जाएगा । वहां से आप इसको आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
- फास्ट वीपीएन की सुविधा आपकों इसके अंदर मिल जाती है। जोकि आपके लिए काफी फायदेमंद होता है। यह आमतौर पर जब आप नेट चलाते हैं तो आपकी पहचान को अज्ञात बना देता है जोकि इसकी सबसे बड़ी खूबी होती है। इसी तरीके से यह आपके लिए काफी उपयोगी होती है।
- सिस्टम ऑप्टिमाइज़र भी इसके अंदर होता है जोकि आपके मैमोरी कार्ड खास कर फोन मैमोरी के अंदर व्यर्थ की चीजों को हटाता है और इसके लिए पहले यह आपसे परमिशन लेता है और उसके बाद काम करता है। एक तरह से यह कैज डेटा आदि को तो अपने आप ही हटा देता है और आपके कम्प्यूटर की स्पीड को बढ़ाता है।
- पहचान सुरक्षा की दिशा मे भी यह अच्छी तरह से काम करता है। यह पहचान करता है कि आपके ईमेल खाते लीक हो चुके हैं तो यह इसकी सूचना देने का काम करता है। इसी प्रकार से यह आपके लिए काफी अच्छा है।
- फ़ोन लोकेटर और ट्रैकर सिस्टम भी इसके अंदर होता है। यदि किसी का फोन चोरी हो गया है या गिर गया है तो यह एक टूल होता है जिसकी मदद से फोन को ट्रेक किया जा सकता है। कुल मिलाकर यह काफी अच्छा टूल है।
- गोपनीयता सलाहकार इसके अंदर होता है। इसका मतलब यह है कि इसमे आपको समय समय पर सलाह प्रदान की जाती रही है। और इसकी मदद से आप अपने मोबाइल की सुरक्षा कर सकते हैं जोकि काफी अच्छी बात है। आप समझ सकते हैं।
- अवीरा एंटीवायरस आपके एंड्रॉइड डिवाइस को वायरस, मैलवेयर, स्पाईवेयर से मुक्त रखता है और फ़िशिंग हमलों से सुरक्षित रखता है। जब आप अपने डिवाइस का उपयोग करते हैं तो यह पृष्ठभूमि में चुपचाप काम करता है, और हल्का ऐप आपके सर्फिंग, डाउनलोड को परेशान नहीं करेगा।
- इसके अंदर आपको वायरस स्कैनर की सुविधा भी काफी आसानी से मिल जाती है। इसका मतलब यह है कि यह आपके मोबाइल के अंदर वायरस को तलास कर सकता है। और सिर्फ इतना ही नहीं है यह उस वायरस को अच्छी तरह से खत्म भी कर सकता है।
- रैंसमवेयर सुरक्षा भी यह वायरस प्रदान करने का काम करता है। यदि आपको रैंसमवेयर सुरक्षा चाहिए तो यह एंटिवायरस आपके लिए काफी बेहतर साबित हो सकता है। आपको बस एक बार उपयोग करके देखने की जरूरत है।
- अंग्रेज़ी, जर्मन, फ़्रेंच, डच, इतालवी, स्पैनिश, ब्राज़ीलियाई पुर्तगाली, रूसी, तुर्की, कोरियाई, जापानी और चीनी आदि भाषाओं को यह स्पोर्ट करता है।
AhnLab V3 Mobile Security
AhnLab V3 Mobile Security भी एक मोबाइल के लिए अच्छा एंटिवायरस होता है। इसके बारे मे आपने सुना ही होगा ।दक्षिण कोरियाई से AhnLab V3 मोबाइल सुरक्षा AhnLab उतना प्रसिद्ध तो नहीं है। लेकिन यह मालवैयर के खिलाफ प्रभावी तरीका अपनाने की कोशिश करता है। और 100 फीसदी कारगर होता है जोकि सही है।
- इस ऐप की सबसे बड़ी बात तो यह है कि यह पुराने फोन के अंदर भी काफी अच्छा चलता है। इसके अंदर बूस्टर लगे होते हैं जोकि आपके ऐप की स्पीड को धीमा नहीं करते हैं। वरन यह आपकी स्पीड को तेज करने का काम करते हैं।
- 100% मोबाइल मालवेयर डिटेक्शन की सुविधा यह प्रदान करता है। इसका मतलब यह है कि यदि आपके कम्प्यूटर के अंदर मालवैयर आ जाता है तो यह आसानी से उसे डिटेक्ट कर सकता है। कुल मिलाकर यह काफी अच्छा है जोकि आपके कम्प्यूटर के लिए काफी फायदेमंद होता है।
- न्यूनतम सीपीयू और बैटरी उपयोग करता है। यह इस प्रकार से डिजाइन किया गया है कि कम बैट्री और सिपीयू का यूज करता है। कुल मिलाकर यह एक तरह से आपके लिए काफी अच्छा है। खास कर उन मोबाइल के लिए जिनकी बैट्री कम चलती है।
- टाइम मॉनिटरिंग: इंस्टॉलेशन से पहले और बाद में एप्लिकेशन स्कैन करने की सुविधा देता है। जोकि अपने आप मे अच्छी है। यदि आप अपने कम्प्यूटर के अंदर कोई फाइल इस्टॉल करना चाहते हैं तो पहले उसे स्कैन कर सकत हैं और उसके बाद इंस्टॉल कर कर सकते हैं।
- 17 श्रेणियों के आधार पर एप्लिकेशन विशेषाधिकारों पर गाइड प्रदान करता है
- यह आपके फोन की स्पीड को किसी भी तरह से कम नहीं करता है। वरन यह आपके फोन की स्पीड को बढ़ा सकता है। और इसके लिए इसके अंदर बूस्टर जैसी सुविधाएं होती हैं। आपको समझ आ ही गया होगा ।
- कॉलर आईडी और अंतरराष्ट्रीय कॉल को प्रतिबंधित करता है; अवांछित और अज्ञात कॉलों को चुनिंदा रूप से अवरुद्ध किया जा सकता है।
- और यदि आप किसी वेब पर सर्च कर रहे हैं तो वह आपको उन वेब पर जाने से रोक सकता जोकि खतरे से जुड़ी हैं। और इस तरह से यह आपकी सुरक्षा करने के लिए एक बढ़िया एंटिवायरस होता है।
- यदि आप इसको अपने मोबाइल के अंदर डाउनलोड करना चाहते हैं तो यह आपको गूगल प्ले स्टोर के अंदर आसानी से मिल जाएगा तो आप डाउनलोड कर सकते हैं। और अपने फोन को वायरसों से बचा सकते हैं।
Sophos Intercept X for Mobile
Sophos Intercept X for Mobile उन यूजर के लिए अच्छा होता है जोकि बिना विज्ञापन वाले एप्प का यूज करना चाहते हैं। यह पूरी तरह से फ्री वर्जन के अंदर आपको मिलता है और आप बिना किसी लाग लपेट के इसको अपने मोबाइल के अंदर इंस्टॉल कर सकते हैं। सोफोस मैलवेयर या अन्यथा हानिकारक सामग्री के लिए ऐप्स को स्कैन करता है क्योंकि वे इंस्टॉल किए जाते हैं और यदि वे किसी भी संवेदनशील जानकारी को लीक कर सकते हैं तो आपको और अलर्ट करते हैं
- इसके अलावा आप किस समय अपनी फाइल और फोल्डर को स्कैन करना चाहते हैं तो उस समय पर आप इसको सैट कर सकते हैं जिससे कि आप अपने फाइल और फोल्डर को स्कैन कर सकते हैं।
- एक अन्य विशेषता सिक्योर क्यूआर कोड स्कैनर है, जैसा कि नाम से पता चलता है कि जब आप क्यूआर कोड को स्कैन करते हैं तो संभावित खतरों के लिए किसी भी लक्ष्य यूआरएल की जांच करेगा।
- यूआरएल, संपर्क, या वाई-फ़ाई कनेक्शन डेटा वाले क्यूआर कोड को स्कैन करते समय सुरक्षा जांच करें.
- यह आपके डिवाइस के लिए एक बेहतर सुरक्षा सलाहकार के रूप मे काम करता है। और आपको समय समय पर सुरक्षा देता रहता है। इसको आप अच्छी तरह से समझ सकते हैं।
- यह आपको ऐसे ऐप के बारे मे भी बता सकता है जोकि डेटा को लीक कर सकते है। इस तरह से यह आपके लिए काफी सुरक्षा प्रदान करता है।
- यदि आप पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल करते हैं तो आपकी कुछ पहचान चोरी हो सकती है। इसलिए यह एंटिवायरस एक तरह से आपकी सुरक्षा करने का काम करता है। वाई-फाई सुरक्षा के लिए यह काफी उपयोगी होता है।
- दुर्भावनापूर्ण, अवांछनीय या अवैध सामग्री वाले वेब पेज आपके सामने आ सकते हैं। यह अवैध सामग्री वाले वेबपेज को ब्लॉक करने का काम करता है। और एक तरह से आपकी सुरक्षा प्रदान करता है।इसके अंदर वेब फिल्टरींग का सिस्टम होता है जोकि अवैध वेबपेज को ब्लॉक करने का काम करता है।
McAfee Mobile Security for Android
McAfee Security मोबाइल के लिए काफी बेहतर तरीके से काम करता है। आप इसको गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।एंटीवायरस क्लीनर के साथ मैलवेयर खतरों और पहचान उल्लंघनों से बचाने में मदद करता है। विपिएन ,एंटिवायरस क्लिनर , और सुरक्षित ब्राउजिंग फैचर के साथ यह आता है तो आप एक बार इसका प्रयोग कर सकते हैं।
McAfee Security का ऑल-इन-वन ऑनलाइन सुरक्षा समाधान एंटीवायरस क्लीनर और स्कैनर, डार्क वेब मॉनिटरिंग, सुरक्षित ब्राउज़िंग, सुरक्षित वीपीएन और प्रॉक्सी, और वाईफाई स्कैन के साथ आपके डेटा और गोपनीयता की सुरक्षा करता है।
यह सिर्फ मोबाइल के लिए ही नहीं है। आप इसको अपने पीसी के अंदर भी इंस्टॉल कर सकते हैं। और इसके लिए आप इसको इसकी वेब से डाउनलोड कर सकते हैं।
सुरक्षित वीपीएन का यह प्रयोग करता है।वीपीएन की मदद से यह आपके डेटा को गोपनिय रखने मे काफी हद तक सफल होता है। और वाईफाई कनेक्शन को यदि आप यूज करते हैं तो यह आपके लिए सही है। और इसकी मदद से आप अपनी लोकेशन को ब्लॉक कर सकते हैं। जिससे कि गूगल को भी पता नहीं चलेगा कि आप इंटरनेट का उपयोग कहां से कर रहे हैं एक तरह से यह आपकी लोकेशन को उजागर होने से रोकता है। आपकी लोकेशन को कोई ट्रेक नहीं कर सकता है।
वायरस स्कैनर और क्लीनर के साथ भी यह आता है। इसका मतलब यह है कि इसकी मदद से आप अपने मोबाइल को क्लीन कर सकते हैं। और यदि इसके अंदर कोई वायरस आ गया है तो आप उसको भी बहुत ही आसानी से हटा सकते हैं। आप समझ गए होंगे ना ।
एंटीवायरस क्लीनर और स्कैन के साथ फ़ाइलों, ऐप्स और डाउनलोड से दुर्भावनापूर्ण वायरस की जांच कर सकता है। और वायरस की पहचान करके उनको नष्ट कर सकता है।
सुरक्षित ब्राउज़िंग भी आपको यह प्रदान करता है। इसका मतलब यह है कि ऑनलाइन जब आप ब्राउजिंग करते हैं तो आपको इस तरह की किसी भी वेब पर जाने से रोकने का काम करता है जोकि खतरनाक हो सकती है। इस तरह के किसी भी लिंक को यह ब्लॉक कर देता है। सुरक्षित ब्राउज़िंग आपके पसंदीदा ब्राउज़र का उपयोग करते समय ऑनलाइन खतरों और वायरस को रोकता है । इसके अलावा यह फिशिंग से बचाने का काम करता है और आपके डेटा को ऑनलाइन चोरी होने से भी बचाने का काम करता है।
सुरक्षित वाईफाई कनेक्शन यह आपको प्रदान करता है। यदि वाईफाई कनेक्सन सुरक्षित नहीं है तो यह आपको एक तरह का अलर्ट प्रदान करने का काम करता है जिसके बाद आपको सतर्क हो जाना चाहिए ।
Trend Micro Mobile Security
Trend Micro Mobile Security भी आपके मोबाइल के लिए एक अच्छा एंटिवायरस है जिसका यूज आप कर सकते हैं। इसको आप गूगल प्ले स्टोर की मदद से अपने मोबाइल के अंदर इंस्टॉल कर सकते हैं। जिसके बाद यह काफी बेहतर तरीके से काम करता है।
प्रदर्शन बूस्टर के साथ एंड्रॉइड और एंटीवायरस स्कैन के लिए मोबाइल सुरक्षा प्रदान करता है और गलत प्रकार के ऐप का पता लगाने के लिए भी यह काम करता रहता है। कुल मिलाकर यह आपके लिए काफी अच्छा हो सकता है। आप एक बार इसका उपयोग करके देख सकते हैं।
एआई स्कैन दुर्भावनापूर्ण ऐप्स, वायरस, पहचान की चोरी, रैंसमवेयर और क्रिप्टो-माइनर्स के खिलाफ सुरक्षा उपाय करते हैं।
स्थानीय वीपीएन सभी ब्राउज़रों में धोखाधड़ी, फ़िशिंग और अन्य खतरनाक वेबसाइटों से बचाता है। और यदि आप मोबाइल पर बैंकिंग का यूज करते हैं तो यह बैंकिग की सुरक्षा भी प्रदान करने का काम करता है।
इसके अलावा यदि आपका फोन गुम हो जाता है तो यह आपके फोन को लॉक कर सकता है ताकि दूसरा उस फोन को एक्सेस ना कर पाए । इस तरह से यह एक बढ़िया एंटिवायरस होता है।
आपको रैंसमवेयर, नकली बैंकिंग, शॉपिंग और वित्तीय ऐप्स से बचाता है
यदि आप नेट चला रहे हैं तो आपको ऐसी किसी वेब पर जाने से रोकता है जोकि काफी डेंजर हो सकती है। फेसबुक और दूसरे किसी सोसल मिडिया के अंदर आने वाली लिंक की भी अच्छी तरह से निगरानी करता है। और समस्या होने पर उन लिंक पर आपको जाने से रोकने का काम भी करता है।
अपने खोए हुए फोन को खोजने के लिए इसके अंदर एक खास प्रकार का सिस्टम लगा होता है। जिसकी मदद से यह आसानी से अपने खोये हुए फोन को आपको ट्रेक करने की अनुमति प्रदान करने का काम करता है।
आजकल बच्चों के हाथों मे भी मोबाइल हो चुका है तो उनकी इंटरनेट तक पहुंच भी हो चुकी है। यह बच्चों को गलत वेब पर जाने से रोकने का काम करता है इस तरह से देखा जाए तो यह एक अच्छी बात हो सकती है।
अभिनव एंटीवायरस सुविधा जो इंस्टॉल करने से पहले Google Play और मैलवेयर वाले साइड लोडेड ऐप्स का पता लगाती है।
Pay Guard MobileTM सिस्टम होता है। इसका मतलब यह है कि यह नकली ऐप का पता लगाते हैं जोकि धोखा दे सकते हैं या फिर उन नकली ऐप का यह पता लगाता है जो आपकी व्यक्तिगत जानकारी को चुराने के लिए खास तौर पर बनाये जाते हैं।
सुरक्षित सर्फिंग – क्रोम, या अन्य ब्राउज़रों का उपयोग करें, और हानिकारक वेबसाइटों से दूर रहें
फेसबुक के लिए गोपनीयता स्कैनर
वाई-फाई चेकर – असुरक्षित नेटवर्क से कनेक्ट होने पर आपको सूचित करता है
मैलवेयर स्कैन और क्लीनर इसके अंदर दिया हुआ होता है जिसकी मदद से आप किसी भी तरह के मैलवेयर को स्कैन कर सकते हैं और उसके बाद उसे अपने मोबाइल से हटा सकते हैं। एक तरह से यह आपके लिए फायदेवाली है।
यह आपको उन ऐप के बारे मे भी जानकारी देता है जो कि आपकी गोपनियता को उजागर कर सकते हैं। या जो आपकी जानकारी को चुरा सकते हैं। जोकि अपने आप मे अच्छी बात हो सकती है।
ऐप लॉक सिस्टम भी इसके अंदर होता है। इसकी मदद से आप अनाधिकृत ऐप को एप लॉक की मदद से ब्लॉक कर सकते हैं। जिसके बाद आप ही उनको उपयोग कर सकते हैं। दूसरा उनका उपयोग नहीं कर सकता है।
सीक्रेट स्नैप की मदद से आप यह जान सकते हैं कि आपके फोन के साथ क्या क्या छेड़छाड़ की गई है।
इसके अलावा यदि आपका ऐप खो जाता है तो इसकी मदद से आप उस खोए हुए डिवाइस को ट्रेक कर सकते हैं। जोकि आपके लिए काफी अधिक मददगार साबित हो सकता है।
AVG AntiVirus Free
AVG AntiVirus मोबाइल के लिए काफी अधिक पोपुलर एंटिवायरस है। और यह फ्री भी है। यदि आप इसका उपयोग करना चाहते हैं तो आप इसको गूगल प्ले स्टोर की मदद से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अंदर कई सारे फैचर आते हैं जिसके बारे मे हम आपको बताने वाले हैं।
ऐप लॉक, फोटो वॉल्ट, वाई-फाई सुरक्षा स्कैन, हैक अलर्ट, मैलवेयर सुरक्षा जैसी सुविधाओं के साथ आता है। और यह एक फ्री एंटिवायरस है जिसको अब तक 100,000,000 से अधिक लोग इंस्टॉल कर चुके हैं। इस तरह से यह देखा जाए तो काफी पोपुलर एंटिवायरस है और आपके लिए काफी फायदेमंद भी है। एक बार आप इसको उपयोग करके देख सकते हैं।
रीयल-टाइम में ऐप्लिकेशन, गेम, सेटिंग और फ़ाइलें आदि को यह बहुत ही आसानी से स्कैन कर सकता है।
इसके अलावा यह आपके मोबाइल को किसी भी तरह से धीमा नहीं करता है।
संवेदनशील ऐप्स को पिन, पैटर्न या फ़िंगरप्रिंट से लॉक करें
यह गूगल मेप का उपयोग करता है जिसकी मदद से यह खोये हुए फोन का बहुत ही आसानी से पता लगा सकता है।
वीपीएन के साथ गुमनाम रहें
खतरों के लिए वाई-फाई नेटवर्क स्कैन करें
वाई-फाई डाउनलोड और अपलोड गति की जांच करें
यदि आपके पासवर्ड लीक हो गए हैं तो अलर्ट प्राप्त करें
वीपीएन का यूज करता है। इसकी वजह से यह पता लगाना कोई आसान काम नहीं होता है कि आप कहां से ब्राउजिंग कर रहे हैं। एक तरह से यह आपकी ब्राउजिंग स्थिति को यह प्राइवेट रखने का काम करता है।
यदि आपके पासवर्ड के अंदर किसी भी तरह की छेड़छाड़ की गई है तो फिर आपको इसकी चेतावनी मिल सकती है। आप इसके बारे मे समझ ही गए होंगे जिसके बाद आप अलर्ट हो सकते हैं।
मैलवेयर सुरक्षा, फोन लोकेटर, टास्क किलर, ऐप लॉक, वाई-फाई स्कैनर और फोटो वॉल्ट जैसी सुविधाएं यह प्रदान करता है।
Sophos Intercept X for Mobile
यह भी मोबाइल के लिए काफी अच्छा एंटिवायरस है आप इसको गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं जोकि आपके लिए काफी उपयोगी है। इसके अलावा यह पूरी तरह से फ्री है और इसके अंदर आपको किसी भी तरह की विज्ञापन की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है।
- इसकी मदद से आप अपने मोबाइल के अंदर स्टोरेज ऐप और मिडिया को बहुत ही आसानी से स्कैन कर सकते हैं जोकि आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है।
- और यह आपको उन सभी वेबपेज पर जाने से भी रोकता है जोकि हर्मफुल हो सकते हैं। यह उन लिंक पर जाने से पहले आपको चेतावनी जारी करता है जोकि आपके डेटा को चोरी कर सकते हैं।
- आप पासवर्ड की मदद से किसी भी ऐप को सुरक्षित कर सकते हैं जोकि आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है।
- यूआरएल, संपर्क, या वाई-फ़ाई कनेक्शन डेटा वाले क्यूआर कोड को स्कैन करते समय सुरक्षा जांच करता है।
- यह ऐप कई बार अपडेट भी हो सकता है। लेकिन इसके अंदर आपका अधिक डेटा खर्च नहीं होता है। यह अपडेट के अंदर डेटा की एक छोटी राशी का प्रयोग करता है।
- अपने सभी खाता डेटा को KeePass-संगत पासवर्ड डेटाबेस में संग्रहीत करें। एक तरह से यह आपके लिए पासवर्ड सुरक्षा प्रदान करने का काम करता है जोकि आपके लिए काफी फायदेमंद है।
- मैलवेयर सुरक्षा यह खास तौर पर प्रदान करता है जिसके अंदर की यह आपके मोबाइल को स्कैन करता है और यदि कोई मैलवेयर मौजूद है तो वह उसे हटा देता है। इस तरह से आपके डिवाइस को क्लीन करने मे काफी मदद करता है।
Safe Security
- Safe Security आपके मोबाइल के लिए एक अच्छा एंटिवायरस है जोकि आपको फ्री के अंदर भी मिलता है। इसके अलावा यह आपको 47$ के लगभग लाइफटाइम मिल जाता है। यदि आप पेड वर्जन खरीदते हैं तो यह कई सारे फेचर के साथ आता है।
- स्पीड बूस्टर, जंक क्लीनर, एंटी स्पाइवेयर और वायरस रिमूवर के साथ एंड्रॉइड फोन के लिए यह कई तरह की सुविधाएं प्रदान करने का काम करता है।200 मिलियन उपयोगकर्ताओं द्वारा विश्वसनीय, सेफ सिक्योरिटी ऑल-इन-वन पावर क्लीनर, स्मार्ट स्पीड बूस्टर और एंटीवायरस ऐप है। और यह गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करता है।
- अगर आपके डिवाइस में फिंगरप्रिंट सेंसर है, तो पैटर्न या पिन कोड भूलने का कोई डर नहीं है, तो अपने फिंगरप्रिंट से स्क्रीन को जल्दी और आसानी से अनलॉक करें।
- यह मोबाइल से किये जाने वाले पेमेंट और बैंकिंग जानकारी को सुरक्षित करने मे आपकी मदद करता है।
- आपके ऐप्स में सेंध लगाने वाले किसी भी व्यक्ति की तुरंत तस्वीर लें और चेक के लिए ऐप लॉक में दिनांक और समय रिकॉर्ड करें।
- इंस्टाग्राम, स्नैपचैट, फोटो एलबम और अन्य महत्वपूर्ण और निजी दस्तावेजों को गलत हाथों में पड़ने से रोकने मे यह आपकी मदद करता है और आपके लिए एक अच्छी सिक्योरिटी लेयर के साथ काम करता है।
- अपने फोन को असुरक्षित सार्वजनिक वाईफाई से सुरक्षित रखने के लिए वर्तमान वाईफाई कनेक्शन का पता लगाएं।
- अवांछित/स्पैम कॉल और टेक्स्ट संदेशों को ब्लॉक करने की सुविधा देता है। इसकी मदद से आप अनाम नंबर को ब्लॉक कर सकते हैं। जिससे कि आपको फालतू मे कोई परेशान नहीं करे ।
- लॉक स्क्रीन पर म्यूजिक प्लेयर को ऑपरेट करने के लिए सपोर्ट ओवरचार्जिंग से बचने के लिए फुल चार्ज नोटिफिकेशन अलार्म स्थानीय मौसम देखने के लिए सुविधा आदि भी आपको फ्री के अंदर मिल जाती हैं।
bf को इमोशनल करने के बेहतरीन तरीके जानें bf ko emotional kaise kare
सांप की खेती कहां होती है sanp ki kheti ki jankari
पतंजलि एलोवेरा जूस के फायदे aloe vera juice ke fayde patanjali
मोबाइल गुम हो जाने के बाद क्या करें ? phone kho jane par kya karen
दुनिया के 18 खतरनाक खेल duniya ke sabse khatarnak khel
पढ़ाई मे मन लगाने के जबरदस्त टोटके padhai me man lagane ke totke