स्माईल एक ऐसी चीज है जो कि सबके पास उपलब्ध । इसका बेहतरीन उपयोग करना चाहिये । यहां पर दोस्तों आज हम बात करेंगें की अपनी स्माईल का कैसे बेहतरीन उपयोग कर सकते हैं? स्माईल एक ऐसा तोहफा है जो फ्रि मे ही किसी को दिया जा सकता है और इसको लेने वाला भी खुश और देने वाला भी खुश । यानि इसका आपको कोई चार्ज नहीं देना होता है।
Table of Contents
1.Use in Business
यदि आप कोई बिजनेस कर रहे हैं तो आप की स्माईल वहां पर बहुत काम आ सकती है। मैंने कई ऐसे बिजनेस कार्ता देखें हैं जो किसी भी कस्टमर के आने पर उदासी से बातें करते हैं । ऐसी स्थिति मे आपका कस्टमर आपके प्रोडेक्ट मे कोई रूचि नहीं लेगा । इसलिये आपको स्माईल करते हुऐ बात करनी चाहिये । ऐसा करने से कस्टमर को भी अच्छा महसूस होगा । और वो आप मे घुल मिल जायेगा । यदि आप उसके साथ गम्भीरता से बातें करते हैं तो हो सकता है वो आपके पास फिर कभी नहीं आये इसलिये बातें हमेशा स्माईल के साथ ही करें ।
2. Use in normal conversation
आपको स्माईल का प्रयोग केवल बिजनेस मे ही नहीं करना है ।वरन इसका प्रयोग सामान्य बातचीत मे भी करें । खास कर जब आप किसी की बात सुनें तो स्माईल करें । ऐसा करने से लोगों को अच्छा लगेगा । और उन पर आपकी स्माईल का जादू काम करने लगेगा । यह भी ध्यान रखें की कुछ बातें ऐसी होती हैं जिन पर स्माईल करना ठीक नहीं होता हैं। उनका ध्यान जरूर रखे ।
3.Smiles on the Boring work
जब आप कोई बोरिंग काम करते हैं और आपके साथी भी आपके साथ हैं तो आपको चेहरे पर मुस्कान रखनी है। और अपने साथियों को भी ऐसा करने को कहें । सभी आपस मे ऐसी बातें करते रहें जिनसे की आपके चेहरे पर मुस्कान आती रहे । यदि आप अकेले काम करते हैं तो भी अपने चेहरे पर मुस्कान गुम नहीं होने दें।
4. In front of elders
कई बार ऐसी स्थिति भी आती है जब हमे बडे पदों पर काम करने वाले व्यक्ति के पास काम के सिल सिले मे जाना होता है। ध्यान रहे कि उच्च पदों पर जो व्यक्ति रहता है उससे यदि आप गम्भीर होकर बात करेंगें तो उसे बहुत कम अच्छा लगेगा । यदि आप चेहरे पर मुस्कान लाकर बातें करेंगें तब उनको अच्छा लगेगा । और आपका काम आसानी से कर देगा ।
5.Smile at home
घर का माहौल ही कुछ इस प्रकार का होता है कि जब आप घर के सदस्यों के साथ मुस्कुराकर बातें करते हैं तो आपके घर मे फ्रेंडली संबंध बन जायेंगे। घर के अन्य सदस्य भी आपको बहुत ही पसंद करेंगें।यदि आप घर मे क्रोध करते हैं तो इससे घर का माहौल खराब होगा ।
6.Use in relationship of love
प्रेम संबधो मे मुस्कान का बहुत महत्व होता है। यदि आप किसी से लव करते हैं तो आपके लिये स्माईल का बड़ा महत्व है। यदि आप अपने लवर के सामने गम्भीर बने रहेंगे तो हो सकता है वह घीरे घीरे आपसे दूर हो जाये ।इसलिये चेहरे परद आप हमेशा मुस्कानरखें । और खास कर लड़कियां स्माईल करने वाले लड़कों को अधिक पसंद करती हैं। पति पत्नी के रिश्ते मे भी इसका प्रयोग कर अपने संबंधों को बेहतर बना सकते है
7 . Use in bad times
यदि आपका बुरा वक्त चल रहा है और आप निराश हैं तो एक बार किसी बात को याद कर मुस्कुराने की कोशिश करें । यदि आप निराशा केअदंर दब जायेंगे तो आपको कई तरह की मानसिक बिमारियां घेर सकती हैं। इसलिये स्माईल कर आपने आप को इन बिमारियों से बचायें । बुरे वक्त से उभरने का यह भी एक बड़ा हथियार है।