वैसे तो हम सभी यही चाहते हैं कि सफलता हमेशा ही हमारे कदम चूमती रहे है। पर ऐसा नहीं होता है।जब हम किसी कार्य मे अपना भाग्य आज माते हैं तो जरूरी नहीं कि हम हर बार ही सफल ही हों ।कई बार हमे बुरी हार काभी सामना करना पड़ता है। हार के बाद की मनेा दशा बहुत ही बुरी होती है। कई लोग तो अपनी हार को बर्दाश्त नहीं कर पाते हैंऔर सुसाईड तक कर लेते हैं।
सही मायने मे जब हम कोई काम करते हैं तो हमे दोनों पक्षों के बारे मे ध्यान देना चाहिये और हार की तो बहुत अच्छी तैयारी करके रखनी चाहिये ।ताकि हम कभी भी इसका सामना कर सकें।
Table of Contents
Psychological sense of defeat
मनोविज्ञान मे हार का सीधा और सरल अर्थ कि जब कोई व्यक्ति किसी काल्पनिक भाग को वास्तविक भाग मे नहीं बदलता तो यह उसकी हार होती है।
इंसान का मनोविज्ञान ही कुछ ऐसा है कि जब वह कोई काल्पनिक भाग को वास्तविक भाग मे नहीं बदलता तो कोई न कोई नगेटिव प्रभाव उत्पन्न होता है। हमे इसी का सामना करना होता है।यह कुछ उसी तरह से होता है ।जब कोई व्यक्ति पहाड़ पर चढता है ।अचानक ध्यान नहीं देने पर एक पत्थर उस पर आ लगे ।उसे उसी पत्थर का ध्यान रखना होता है जोकि उसको लगता है।हार मे भी ऐसा ही होता है हमे नगेटिव प्रभावों का सामना करना होता है। यदि हम हार का सामना करने के काबिल हैं तो हमे सफलता से कोई नहीं रोक सकता ।
जब हम कोई कार्य को चालू करते हैं तो हमे अपनीअसफलता और उसके परिणामों पर ध्यान से सोच लेना चाहिये। ताकि बाद मे पछताना न पड़े । इसके लिये कुछ बातों पर ध्यान दें।
Your ability
आप जो भी कार्य करने जा रहे हैं उसको अपनी स्थिति के अनुसार ही करें। यदि आप मार्केट मे बहुत सा पैसा उधार लेकर लगा देते हैं और जब वो वापस नहीं आता है तो आपको हतास होना पड़ता है। यदि आपने कम पैसा लगाया है तो आप इस हार को झेल सकते हैं। इसलिये अपने सामर्थ्य को न भूले ।काम चाहे किसी भी प्रकार का हो उसके अनुसार अपने सामर्थ्य को देखना सही रहता है।
present situation
अपने कार्य की वर्तमान स्थिति को भी जान ले। यह भी जान ले की क्या लाभदायक है या इसमे हानि की संभावना है। यदि कार्य की वर्तमान स्थिति लाभ दायक नजर आ रही है तो ही कार्य को करे अन्थान करें। इस संबंध मे पर्याप्त सबूत भी आपके पास होने चाहियें।
Keep track of your interest
यदि आप अपनी रूचि से हटकर कार्य करते हैं तो इसकी सफलता की संभावना कम हो जाती है। इसलिये हमेशा ऐसा ही कार्य चुने जिसमे आपकी रूचि हो। यदि आप रूचि से जु़डे कार्य को करेंगें तो उसमे सफलता के आसार बढ जायेंगें।क्योंकि इसको आप दूसरों से बेहतर करने की क्षमता भी पा सकते हैं।
Always think of something different
यदि आप वही पुराने रस्ते पर चलते हैंतो आपके कार्य की सफलता की संभावनायें कम हो जायेंगी पर यदि आप लीक से हटकर कुछ करते हैं तो आपको हो सकता है पहले अधिक मेहनत करनी पड़े पर बाद मे आपको इससे फायदा होगा।
Give yourself time
आप वास्तव मे ही सफल होना चाहते हैं तो खुद को समय दें। इस समय केअंदर आपका आंकलन करें और यह देंखें की इस काम को पूरा करने के लिये मुझ मे क्या नहीं है ? और क्या है?
जो नहीं है उसको पाने मे जुटजायें ।
इन सभी बातों का तो आपको ध्यान रखना ही है इसके साथ ही आपको कुछऔर भी करना है जैसे
Name necklace in mind in case
कई लोग हार शब्द को ही बुरा मानते हैं और उसका नाम लेना भी पसंद नहीं करते हैं ।यदि आप भी ऐसा ही मानते हैं तो यह गलत बात है।जब आप हार का नाम ही नही लेते तो सोचो सचमुच आप हार जायें तो क्या होगा ? तब आप एक दम से टूट जायेंगें। इसलिये हार को बुरा न माने उसको हमे शायाद रखें। ऐसा करने से ही आप उसके लिये अपने आपको तैयार कर पायेंगे।और हार को झेलने की ताकत भी आपमे आयेगी।
क्या होता है जब हम हार को अपने दिमाग मे रखते हैं?
- जिम करने से होते हैं यह खतरनाक 14 नुकसान जानें पूरी बात
- नकारात्मक सोच के 6 बड़े फायदों के बारे मे भी जानिये
- जमीन पर सोने से मिलते हैं यह 11 कमाल के फायदे
- चंदन की माला पहनने से मिलते हैं यह 20 शानदार फायदे
- कुत्ते को मारने से होते हैं यह 14 भयंकर नुकसान
जब आप हार को दिमाग मे रखते हैं तो इसके कई फायदे होते हैं।
1 आपऔर ज्यादा मेहनत करते हैं।
2 अपने आप को हार के लिये तैयार कर पाते हैं
3 सोच समझ करनिर्णय करते हैं
4 कार्यों की बारीकी से जांच करते हैं।
5 अपने आप को क्रियाशील रख पाते हैं।
आपको हर समय हार के बारे मे नहीं सोचना है बल्कि सप्ताह दिन अपने अनुसार एक बार हार केबारे मे सोचना है।इसका बहुत फायदा होता है
Read Story successful course
कामयाब स्टोरी आपके लिये बहुत ही फायदे मदं बात है। यदि आप निरंतर कामयाब स्टोरी पढते हैं तो आपमे जेशा और जनून आयेगा । अब आप किसी कार्य को और बेहतर ढंग से कर पायेंगे। आप नेट पर कई तरह की कामयाब स्टोरी देख सकते है। यदि आप उनकी एक लिस्ट बनाकर अपने पास रखलें और हर मुशिबत मे उनके बारे मे सोच कर आगे बढें ।यह आपके लिये किसी भगवान से कम नहीं होंगी ।
इस प्रकार की स्टोरी हमेशा आपके काम को स्पोर्ट करती हैं जिससे आप मे ताजगी आती है।
Do not meet Nirashawadi
कई व्यक्ति कुछ इस तरह के भी होते हैं कि वे हमेशा निराशावादी से ग्रस्ति रहते हैं। आपको चाहिये की आप इन से कभी नहीं मिलें । यह व्यक्ति आपको निराश कर आपके हैाशलों को कमजोर कर सकते हैं। यदि आप इनसे दूर नहीं हो सकते तो इनकी बातों पर अधिक ध्यान न दें।
This post was last modified on March 10, 2024