200+ अटूट दोस्ती शायरी ‌‌‌अटूट दोस्ती की मस्त शायरी

अटूट दोस्ती शायरी  ,best अटूट दोस्ती शायरी ,atut dosti shayari के बारे मे हम ने आपको एक लिस्ट दिया है और उम्मीद करते हैं कि आपको हमारी शायरी पसंद आएगी । यदि आपको अटूट दोस्ती की शायरी पसंद आती है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं। इससे हमारा मोटिवेशन होता है।

‌‌‌तेरी मेरी दोस्ती का बंधन अटूट है।

जा करलें अपनी दिल की मुराद पूरी आज

दोस्तों की तरफ से तुझे हर तरह की छूट है।

——————–

‌‌‌वक्त बदलते हुए हर किसी ने देखा है

हम अटूट हैं दोस्त आपके बदल जाए तो कहना ।

हमें है दोस्त अब जिंदगी भर साथ रहना ।।

—————————

‌‌‌दिल के आंगन मे उड़ते परीदें होते हैं।

जीवित काट खाने वाले तो दरींदे होते हैं।

अटूट दोस्ती मिलती है तो मरे हुए

इंसान भी जीदें होते हैं।

——————-

‌‌‌पानी भी गंदा नहीं होता अगर वो ठहरा नहीं होता

आवाज देने की जरूरत नहीं खुदा बहरा नहीं होता ।

अटूट दोस्ती के बिना प्रेम गहरा नहीं होता ।।

———————-

‌‌‌एहसास बहुत होगा जब आप हमें छोड़ जाएंगे

रोएंगे बहुत पर लेकिन आंसू नहीं आएंगे ।।

तू नादान है दोस्त अटूट दोस्ती का

मतलब हम सीखाएंगे ।

———————

‌‌‌बादलों से जब पानी बरसता है

तुम्हारा दोस्त मिलनको तरसता है।

अटूट दोस्त जब मिलते हैं तो

दिल आज भी हर्षता है।।

———————

‌‌‌अटूट दोस्ती मिठाई का मिठास होती है।

अटूट दोस्ती सबसे खास होती है।

टूटे दिल को एक नई आस होती है।

अटूट दोस्ती दुश्मनों को भी रास होती ।।

————————

‌‌‌अटूट दोस्ती चहरे की मीठी मुस्कान होती ।

अटूट दोस्ती दोस्तों की जान होती है।

यदि हम रूठ गए तो दोस्त दिल

पर मतलेना  क्योंकि अटूट

दोस्ती टूटने पर दुनिया हैरान होती है।।

——————-

‌‌‌अटूट दोस्ती नाम है इक सच्ची मुस्कान का

अटूट दोस्ती नाम है पक्षियों की उड़ान का ।

जो दोस्ती का महत्व नहीं जानता

कुछ नहीं हो सकता ऐसे इंसान का ।।

———————

‌‌‌अटूट और सच्चे दोस्त मे कोई अंतर नहीं होता ।

सच्ची दोस्ती को तोड़ने का कोई मंत्र नहीं होता ।

हमको भी हवाएं उड़ा ले जाती अगर अटूट

दोस्ती का यह जंत्र नहीं होता ।

——————–

‌‌‌दोस्ती अगर अटूट हो तो रंग लाती है।

और अगर यह गहरी हो तो सबको भाती है।

जब अपने भी साथ छोड़ देते हैं तब

दोस्ती ही साथ निभाती है।

———————–

‌‌‌हम जब भी इस दुनिया से जाएंगे

अटूट दोस्तों को मिलने बुलाएंगे ।

खुश रहना दोस्त आप सभी

यही खुदा से मिलकर कहलवाएंगे ।।

—————————-

‌‌‌अटूट दोस्ती कभी कभी पागल भी होती है

दोस्ती जिंदगी की नागल भी होती है।

——————-

‌‌‌जब हम इस दुनिया से जाएंगे

तो सच्चे दोस्तों को अपना पन दे जाएंगे ।

रोने नहीं देंगे उनको जिनको जिंगदी भर हंसाया है

उनको ही अपनी अर्थी पकड़ाएंगे ।।

———————

‌‌‌हे अटूट दोस्त तुम दूर ना जाना हमसे

वरना हम मर  जाएंगे ।

यह जिंदगी आपकी अमानत है

इसे आपके नाम कर जाएंगे ।।

———————–

उसे क्या होगा जिस खेत को जोता नहीं

‌‌‌सितारों से प्यार कोई होता नहीं

अटूट दोस्ती को कोई खोता नहीं ।।

———————

‌‌‌मुर्दे की पहचान कफन से होती है

‌‌‌अटूट दोस्ती तो दिल से होती है

 मन से नहीं होती ।

——————

‌‌‌बिकता वही है जिसकी चल होती है।

‌‌‌अटूट दोस्ती सबसे स्पेशल होती है।

दोस्ती तो जिंदगी का हल होती है।

—————————-

‌‌‌कुछ अपने भी राहों के बीच मे

छूट जाया करते हैं

‌‌‌अटूट दोस्त भी कभी कभी

रूठ जाया करते हैं ।

————

‌‌‌असली तलवार की पहचान

उसकी धार से होती है

एक अटूट दोस्ती की पहचान

तकरार से होती है।

और अपनों की पहचान

बुरे वक्त मे प्यार से होती है।

—————————

‌‌‌अटूट दोस्त दोस्त नहीं

हमारे कलेजे का टुकड़ा है

जिसके सामने हमने

रोया अपना दुखड़ा है

——————-

‌‌‌जिसकी सुगंध नहीं जाती

‌‌‌अटूट दोस्ती तो उस चंदन की तरह है ।

वरना प्यार तो बंधन की तरह है।

दोस्ती अंत मे  दिल के स्पंदन की तरह है।

—————————-

‌‌‌लोग कहते हैं कि तूने तो यार

कमाल कर दिया ।

अटूट दोस्ती ही है जिसने

हमे एक छोटे से इंसान से

इतना विशाल कर दिया ।।

————————–

‌‌‌ट्रेन की रफतरा से हमसे कभी दौड़ा नहीं जाता

‌‌‌अटूट दोस्ती को कभी तोड़ा नहीं जाता ।

आपकी दोस्ती एक नशा है उसे छोड़ा नहीं जाता ।।

————————–

‌‌‌हे दोस्त हमें बहते नदियों की कसम

तेरे लिए तो दुनिया से भी लड़ेंगे हम ।

मूठी से पत्थर फोड़ सकते हैं

तेरे दोस्त मे इतना है दम ।।

————————

‌‌‌अटूट दोस्ती के बिना जिंदगी

मे कभी दिवाली नहीं होती ।

आपके बिना हमारी जिंदगी

इतनी निराली नहीं होती ।

आपके आने का इंतजार है

वरना दिन की दुनिया खाली नहीं होती ।।

—————-

‌‌‌खुशियों की तरह मकहती तेरी

हर शाम करदूं

हे अटूट दोस्त अगर तू

पियेगा दिल खोलकर तो चल

आज वह भी तेरे लिए इंतजाम करदूं ।

————————–

‌‌‌हम नहीं कहते अपने अटूट

दोस्त की खबर लाने को ।

पर फिर भी खबर आ जाती है।

काली और कलुटी दोस्ती

भी पता नहीं क्यों दिल को भा जाती है।

——————————–

‌‌‌अटूट दोस्तों के इक आंसू की बूंद से

सांस तड़प जाती है।

क्या कहें उनके बारे मे जिनकी दोस्ती

ही दोस्त को हड़प जाती है।

——————–

‌‌‌अटूट दोस्ती ना बंटने

वाला वो खजना है।

दोस्ती किये बिना न रहसका

जिसने भी इसके महत्व को जाना है।।

————————-

‌‌‌मन करता है आज मैं

अपने दुश्मनों को पछाड़ दूं

कमीने दोस्तों ने दिया है धोखा

आज उनको जमीन मे गाड़ दूं ।।

———————

‌‌‌आज कैसे साथ छोड़ दें हम

अपने अटूट दोस्तों का ।

जिनको अटूट हमने बनाया है।

कैसे भूल जाएं उसको

जो हमारी जिंदगी मे फरिश्ता बनकर आया है।।

—————————-

‌‌‌हर चीज का दुनिया मे

इक वक्त होता है

लेकिन दोस्ती एक अपवाद है

जो बेवक्त होता है।

—————-

‌‌‌अटूट दोस्ती वह नहीं जो डेंडे की चोट से टूट जाए

अटूट दोस्ती वह नहीं जो वक्त के साथ छूट जाए ।

अटूट दोस्ती वह है जो साथ ना छोड़े की

भले ही दभ घुट जाए ।

——————-

‌‌‌बुरे वक्त मे काम नहीं आती आपकी अच्छाई

तब साथ छोड़ देती है आपकी परछाई ।

उस वक्त काम आती है बस अटूट  दोस्तों की चतुराई

———————

अगर मुर्दों के साथ रहोगे तो लाश रहोगे ।

अमीरों के साथ रहोगे तो दास रहोगे ।

‌‌‌अकेले रहोगे तो उदास रहोगे

अटूट दोस्तों के साथ रहोगे तो खास रहोगे ।

——————-

‌‌‌अटूट  दोस्ती के साये मे उड़ते परींदा हैं

आपकी मेहरबानी से ही हम जिंदा हैं ।

फिर भी दोस्तों ने की हमारी निंदा है।

——————–

‌‌‌अटूट दोस्ती का खुदा ने आपको ताबीज दिया है

हमारे दोस्त होने का आपको नसीब दिया है।

——————–

‌‌‌हे दोस्त वादा है हमारा

तेरे हर सपने को पूरा हम करेंगे ।

बस तू कोशिश कर तुझे सफलता का

सूरा हम करेंगे ।

——————-

‌‌‌चांद की हद सूरज तक है

तारों की हद रात तक है

अटूट दोस्ती की हद

जिंदगी भर साथ तक है।

————————

‌‌‌अटूट दोस्ती तो खुदा की इबादत से मिलती है।

जिंदगी को शहदी तो शहादत से तिलती है ।

लेकिन अनजानी दोस्ती तो आदत से मिलती  है।

—————————–

‌‌‌दुश्मन को माफ करना सरल होता है।

लेकिन एक सच्चे दोस्त को माफ

करना खून का तरल होता है।

———————–

‌‌‌जब हम अटूट दोस्ती करते हैं

तो अफसाने लिखें जाते हैं

जब हम दुश्मनी करते हैं

तो जिंदगी के फसाने लिखे जाते हैं।

———————-

‌‌‌अटूट दोस्ती तो

दिल के करीब होती है

बस किसी किसी को

ही यह न जाने क्यूं

नसीब होती है।

———————-

‌‌‌दुनिया के लोग आपके

साथ चल सकते हैं

लेकिन अटूट दोस्त

आपका हाथ पकड़कर चलता है।

———————–

‌‌‌अटूट दोस्ती मे किसी तीसरे की जरूरत नहीं ।

दोस्त बनाने का कोई मूर्त नहीं ।

मेरे दोस्त से प्यारी किसी की

सूरत नहीं ।।

————————-

‌‌‌इश्क और दोस्ती के अलग मुकाम हैं

अटूट दोस्ती का  जमाने मे नाम है।

काम आती रहे दोस्ती

यही दोस्ती का काम है।

———————

‌‌‌अटूट दोस्त साथ हैं तो

राने मे भी शान है।

बिना आपके तो

जिंदगी श्मसान है।

अटूट दोस्ती तो

खुदा का सबसे बड़ा दान है।

——————-

‌‌‌जनाजा और बारात

जिंदगी के दो नजारे हैं

अटूट दोस्तों ने ही

घर सवारें है।

दोस्तों से ही यह आसमां है

और उस आसमां मे तारे हैं।

———————-

‌‌‌लोग कहते हैं आसमां मे रहने वाला

खुदा जमीं पर नहीं मिलता है।

हम कहते हैं अटूट दोस्ती वह

फूल है जो खुदा के पास भी

नहीं खिलता ।।

——————–

‌‌‌अटूट दोस्ती नाम नहीं है जलने का ।

अटूट दोस्ती नाम नहीं अकेले चलने का ।

अटूट दोस्ती नाम है जिंदगी भर

साथ पलने का ।

—————–

‌‌‌दुश्मन सीखाते हैं अपने दोस्तों

को हथियार चलाना ।

लेकिन हमारे अटूट दोस्तों को आता है

जबान से प्यार चलाना ।।

——————-

‌‌‌नर्म होंठे पर भी कभी कभी

तिल होता है।

‌‌‌अटूट दोस्तों का घर तो

हमारा दिल होता है ।

जिसका कोई दोस्त नहीं आप जैसा

वह जिंदगी मे निल होता है।

———————–

‌‌‌लोगों के भगवान बदल जाते हैं इक

मुराद ना पूरी होने पर ।

हम दोस्ती भी नहीं बदलते

दोस्ती अधूरी होने पर ।

अटूट दोस्त ही काम आते हैं

जरूरी होने पर ।

————–

‌‌‌आज दिल के पिंजरे मे बंद

पंक्षी को आजाद करेंगे ।

‌‌‌ऐ दोस्त चाहे तो लाख दूर

चला जाए लेकिन हम तुझे याद करेंगे ।

—————–

‌‌‌जब अटूट दोस्ती मे प्यार होता है

तो जिंदगी हसीना बन जाती है।

और जब प्यार मे बेफाई होती है

तो जिंदगी गम का करीना बन जाती है।

———————-

‌‌‌कभी कभी दोस्तों के फैसले हैरान करते हैं

‌‌‌हम उस अटूट दोस्ती को सलाम करते हैं

जो दोस्त बीयर और शराब का इंतजाम करते हैं।

——————–

‌‌‌कर्ज दोस्ती मे चुकाना नहीं होता ।

एहसान दोस्तों का जतना नहीं होता ।

अटूट दोस्ती का रिश्ता कभी पुराना नहीं होता ।

जिसमे दोस्ती ना हो ऐसा कोई जमाना नहीं होता ।।

——————

‌‌‌अटूट दोस्तों से बनती है

हमारे दिल की दुनिया ।

हे दोस्त आप ही हमारी

जिंदगी की सोनिया ।

—————–

‌‌‌ऐ दोस्त तू कहदे तो

तेरे लिए इस खाई मे कूद जाएंगे ।

लेकिन अगर तू दिल से बुलाएगा

तो तेरे लिए जूद आएगे।

——————-

‌‌‌वैसे तो हजारों दोस्ते आए हमारी जिंदगी मे

और हजारों चले गए ।

अनजान दोस्तों पर विश्वास करने का

नतीजा है हम तले गए ।

——————

‌‌‌अटूट दोस्त मिलते जहां ऐसी खुदा के पास स्कूल है।

एक दोस्त हमे भी देना जो मस्त और कूल है ।

विश्वासघात नहीं करते हम यही हमारा रूल है।

—————————–

‌‌‌भरी महफिल मे अटूट दोस्त हंसी का फुहारा हो तुम ।

अनजान राहों मे हर किसी का सहारा हो तुम ।

अरबों तोरों के बीच चमकते एक तारा हो तुम ।

————————-

‌‌‌आपको खुदा से उधार मांग कर लाऐ हैं हम

खुद को निलाम किया है

आप की बदौलत ही दुनिया मे

हमने अपना नाम किया है।

————————

‌‌‌हमारा दिल आपकी अटूट दोस्ती का दीवाना है

संभलकर करना दोस्ती क्योंकि बेरहम जमाना है।

हम पहचान जाते हैं सच्चे दोस्तों को

अचूक हमारा निशाना है।

——————

‌‌‌बिना दोस्तों के यह बुलंदियां किसी काम की ।

दो वक्त की होती है जिंदगी इंसान की ।

कोई कीमत नहीं होती बिना दोस्तों के शाम की ।

———————-

‌‌‌जरूरी नहीं दोस्ती मे प्यार होना

क्योंकि कौन चाहेगा दोस्ती को खोना ।

—————

‌‌‌अटूट दोस्ती तो प्यार से बढकर होती है

अटूट दोस्ती जमीं पर नहीं

पहाड़ पर चढ़कर होती है।

——————-

‌‌‌छोटी मोटी बातों पर दोस्तों नाराज मत होया करो ।

आपके आंसू कीमती हैं इसे मत खोया करो ।

हम आपके दिल मे रहते हैं इसे साबुन से मत धोया करो ।

———————

‌‌‌इंसान के दिल मे छुपा दोस्ती का मर्म होता है

‌‌‌कुछ लोगों को अटूट दोस्ती का भ्रभ होता है

सामने वही आता है जो आपका कर्म होता है

‌‌‌———————–

यार तेरी यारी को हमने खुदा माना ।

अटूट दोस्ती को हमने जिंदगी का सुधा माना ।

————————-

‌‌‌दिल को तो एक इक बच्चा है उसे एक बच्चा चाहिए

यार तो हमे एक सच्चा चाहिए ।

जो निभाए साथ उम्र भर दोस्त एक अच्छा चाहिए ।

———————

‌‌‌प्यार मे जुदाई होती है

महोब्बत मे बेफाई होती है

और अटूट दोस्ती मे भी लड़ाई होती है।

——————–

‌‌‌यदि लड़की से दोस्ती करोगे तो

पल भर मे छोड़देंगी ।

यदि लड़कों से दोस्ती करोगे

तो टूटे दिल को जोड़ देंगे ।

———————

‌‌‌अटूट दोस्त तो मरने के बाद भी

कंधे पर लेकर जाते हैं

कुछ कमीने यार तो कंधे

की बजाया धंधे पर लेकर जाते हैं।

——————–

वह बुराई किस काम की जिसमे दुनिया कोसती ना हो ।

‌‌‌वह बुलंदियां किसी काम की जिसमे दोस्ती ना हो ।

वह अटूट दोस्ती किस काम की जो आंखों के पानी

को सोखती ना हो ।।

———————

‌‌‌जिदंगी जब अपने रंग खोती है

तब ‌‌‌अटूट दोस्ती भी प्यार से बढ़कर

होती है।

ऐसी दोस्ती को सलाम करते हैं हम

जो सबसे हटकर होती है।

—————————–

‌‌‌तूफानों से बचे तो लहरो ने डूबा दिया ।

दोस्तों से बच्चे तो दुश्मनों ने डुबा दिया

हे खुदा किस मझधार मे हमें फंसा दिया ।

—————————

‌‌‌डर लगता है हमारे खुंखार यारों का पड़ोसी को

इक अटूट दोस्त ही समझता है आपकी खामोशी को

दोस्ती मे कभी माफ नहीं करते हैं हम दोषी को ।

———————

‌‌‌दुश्मनों के सितम से नहीं दोस्तों के गम से डरते हैं।

आज भी कमीने दोस्तों की सजा हम भरते हैं

पछताते बहुत हैं वो जो खुदगर्जों से दोस्ती करते हैं।

————————–

‌‌‌हकीकत मे महोब्बत की जुदाई भी होती है

प्यार मे दिल दुखाई भी होती है।

दर्द मे तन्हाई भी होती है

और अटूट दोस्ती मे सच्चाई होती है।

—————————-

‌‌‌अटूट दोस्ती को तोड़ने का हमें काश पछतावा होता ।

काश प्यारे दोस्तों पर हमारा दवा होता ।

हमारे कर्मों ने मारा है हमकों

वरना दोस्तों और हमारे बीच ना आज बहता लावा होता ।

———————

‌‌‌कुछ खोये बिना आप जैसा दोस्त हमने पाया है

हर वक्त आपका साथ हमने निभाया है

अपनी दोस्ती को जमाने ने चिढ़ाया है

आप हैं हमारे और हम हैं आपके यही

हमने गुनगुनाया है।

———————

‌‌‌बिन धूप के कपड़े नहीं सुखाया करते ।

‌‌‌भरोशा रखों अपने यार पर हम

किसी का दिल नहीं दुखाया करते ।

आप हमारे दिल मे उतर गए

वरना हम किसी को दोस्त नहीं बनाया करते ।

———————

‌‌‌अटूट दोस्ती की पहचान बहुत आसान है

जब आप रोते हैं तो वे हंसना भूल जाते हैं

और जब आप हंसते हैं तो दुश्मन सर्प

भी डसना भूल जाते हैं।

———————

‌‌‌अटूट दोस्ती मे ही मेरी पहचान है

यह दोस्ती मेरी जान है।

आपके जैसा अच्छा दोस्त मिला हमें

आपकी दोस्ती से ही हमारी शान है।

——————-

‌‌‌आसमां से भी उंचे हमारे ख्वाब थे ।

अटूट दोस्तों से मिलने को बेताब थे ।

हम  नहीं पहचान पाए दोस्तों मे भी

कुछ नकली गुलाब थे ।

——————-

‌‌‌आपके जैसे दोस्तों के आगे बुरा टाइम भी क्या करेंगा ।

क्योंकि आपसे बुरा और क्या हो सकता है।

———————

‌‌‌शुक्रिया दोस्त हमारी जिंदगी मे आने के लिए

शक्रिया दोस्त जिंदगी को बनाने के लिए ।

हम आपके हैं और आप हमारे हैं

दोस्ती की है यही जमाने से कहलाने के लिए ।

—————–

‌‌‌नदी तरसती है बहने के लिए

दर्द होता है सहने के लिए

और अटटू दोस्ती होती है

जिंदगी भर साथ रहने के लिए ।

—————-

‌‌‌हे दोस्त हम दुआ करते हैं आपके सितारे बुलंद हों

आपके घर मे खुशियां बंद हों ।

आपको हर चीज वो मिले जो आपकी पसंद हो ।

———————

‌‌‌मरते दोस्त के होठों पर नाम हमारा आया

अटूट दोस्ती थी हमारी

इसलिए इस दुनिया मे दोबारा आया ।

—————–

हर किसी के जीवन मे एक दिन

खुशियों से भरी एक शाम आती है

‌‌‌अटूट दोस्ती बहुत काम आती है

———————-

‌‌‌सबसे अलग और सबसे प्यारे हो आप

चांद सितारों से न्यारे हो आप ।

जलती है दुनिया आप पर

क्योंकि दोस्त हमारे हो आप ।

—————-

‌‌‌कभी कभी रात मे भी दिन होता है

‌‌‌अटूट दोस्तों की तलास करना कठिन होता है।

कुछ लोगों के चेहरे पर ही अटूट दोस्ती का चिन्ह होता है।

———————

‌‌‌दोस्ती मे ईमान बेचते ‌‌‌हर किसी को देखा है

मिल जाए किसी को अटूट दोस्त तो यह

आपकी किस्मत का लेखा है।

—————–

‌‌‌सपनों का कोई मोल नहीं होता

मूर्खों की जिंदगी मे अटूट

दोस्तों का कोई रोल नहीं होता ।

जंहा से जाकर खरीद सकें

दोस्ती को ऐसा कोई मोल नहीं होता ।

—————–

बहते पानी मे कभी तेल नहीं होता

दूध और छाछ का कोई मेल नहीं होता ।

‌‌‌जिसे हम ना जीत सके ऐसा कोई खेल नहीं होता ।

जो हमारी अटूट दोस्ती को निगल जाए ऐसा कोई

व्हेल नहीं होता ।

———————–

‌‌‌अटूट दोस्ती हर रिश्ते मे लाजवाब होती है

यह खुली किताब होती है

एक बार पड़ जाए दोस्ती मे तो

होता है निकलान मुश्किल

यह नशीली शराब होती है।

——————-

‌‌‌फूलों की महक को चुराया नहीं जाता

प्यार को दुनिया से छुपाया नहीं जाता ।

आप जैसा दोस्त हर किसी से बनाया नहीं जाता ।

————————

‌‌‌हर पेड़ चंदन का नहीं होता

हर रिश्ता बंधन का नहीं होता ।

अटूट दोस्त तो आपके आस

पास ही मिलते हैं वह लंदन का नहीं होता ।

———————

‌‌‌वो लौट कर नहीं आते

जो गुजर जाते हैं

‌‌‌अटूट दोस्त भी वक्त के साथ

बिछड़ जाते हैं

वक्त के साथ जो नहीं चलते

वे पिछड़ जाते हैं।

——————

‌‌‌अटूट दोस्ती वह नहीं होती जो जान देती है

अटूट दोस्ती वह नहीं होती जो मुस्कान देती है

अटूट दोस्ती तो जमाने को भी दोस्ती का पैगाम देती है।

—————–

‌‌‌एक सच्चा दोस्त आपकी राहों की रूकावट नहीं होता ।

वह आपके मन की थकावट नहीं होता ।

वह तो आपके जिंदगी मे खुशियों की मावट होता है।

——————-

‌‌‌किसी दिन हम आपको याद ना

कर पाएं तो क्या हुआ

जिंदगी मे परेशानियां बहुत हैं

 क्या बताउं दोस्ती की मिशाल की

जमाने के पास कहानियां बहुत हैं

—————-

‌‌‌दोस्ती के दर्द का इलाज महफिल है

दिल के दर्द का इलाज दिल है

दोस्त ही हमारी जिंदगी का साहिल है।

——————-

‌‌‌इतनी दूर से दोस्तों की बकवास सुनने के लिए आएं हैं

कुछ पुराने गमों को भुलने के लिए आए हैं

आप जैसे अच्छे दोस्तों को चुनने के लिए आएं हैं।

—————-

‌‌‌आपकी दोस्ती के अंदर हमारा दिल

डूब सा जाता है।

आपके साथ बातें करने मे

मजा क्या खूब सा आता है।

—————-

‌‌‌फूल तो धूप मे ही खिलते हैं

दोस्त तो हर जिदंगी मे मिलते हैं

ऐसे दोस्त कहां मिलेंगे जो

हर वक्त संग चलते हैं।

—————

‌‌‌आपकी अटूट दोस्ती के बिना

हमारी यह जिंदगी नहीं होती ।

खुदा की अमानत हैं आप

वरना आपसे यह संगती नहीं होती ।।

——————-

‌‌‌हमारा प्रयास दोस्तों के दिलों मे बसने के लिए होता है

‌‌‌दोस्ती का हर दिन हंसने के लिए होता है

बिन दोस्ती के हमारा हर कदम फंसने के लिए होता है।

——————–

‌‌‌जब प्यार के रिश्ते टूट जाते हैं

अपने भी जब कहीं छूट जाते हैं

जब किस्मत  फूट जाते हैं

तब दोस्त अटूट आते हैं।

—————

‌‌‌अटूट दोस्ती का मतलब

एक प्यारी सी मुस्कान

जो कभी खत्म नहीं होती ।

अटूट दोस्ती का मतलब

एक प्यारा सा एहसास

अटूट दोस्ती का मतलब

प्यारा सा रिश्ता ।

—————-

‌‌‌यदि नदी मे पानी ना हो तो नदी किसी काम की

यदि दिल मे धड़कन ना हो तो दिल किस काम का ।

जिदंगी मे दोस्त ना हो तो जिंदगी किसी काम की ।

तब कीमत नहीं रह जाती शाम की ।

——————-

‌‌‌कहने को तो दोस्ती हमारी जीरो है

लेकिन दोस्त ही हमारे असली हीरो है

——————-

‌‌‌भले ही हमारे पास शौहरत और दौलत नहीं

लेकिन हम खरा सोना हैं ।

आजमाकर देख लेना कभी

आपकी खुशियों की मौना हैं ।

————————-

कुछ लोगों के लिए दोस्ती सिर्फ चारा होता है

‌‌‌अटूट दोस्ती का बंधन बहुत प्यारा होता है

तब दोस्त ही काम आते हैं जब

आप का दिल हारा होता है।

—————–

‌‌‌जब हम कभी आपको मैसेज नहीं करते

तो उदास ना रहना

सोच लेना आज हमारा दोस्त दिल से याद कर रहा है।

और कुछ नहीं कहीं पर दंगे फसाद कर रहा है।

——————

‌‌‌आज तेरी दोस्ती ने हमें बहुत कुछ सीखाया है

दर्द मे भी खुशियों को दिलाया है

आज खुदा भी हमारे दर पर तेरी दोस्ती

मांगने के लिए आया है।

—————–

‌‌‌वो दूध ही क्या जिसमे उबाल ना हो

वह परीक्षा ही क्या जिसमे सवाल ना हो

वह दोस्ती ही क्या जिसमे बवाल ना हो ।

———————

‌‌‌प्यार करके तो दिल हमारा हमेशा रोया है

दोस्तों ने ही हमें फिर से पिरोया है।

आज यह दिल उन्हीं दोस्तों की यादों मे खोया है।

————————

‌‌‌अटूट दोस्ती शीशे की तरह कमजोर नहीं होती

अटूट दोस्ती वक्त की तरह क्रूरूर नहीं होती

अटूट दोस्ती हर वक्त आपके साथ रहती है

वह आपसे दूर नहीं होती ।।

————————–

‌‌‌दिन मे मुलाकात तो हजारों से होती है

पर दोस्ती सिर्फ बहारों से होती है।

आप जैसे दोस्त मिले तो अच्छा है

———————

वरना चांद की दोस्ती तो तारों से होती है।

‌‌‌अब ख्वाबों मे तलास करते हैं हम

अपने गुजरे हुए कल को ।

पता नहीं अब कौन पौंछेगा आंसूओं के जल को ।

सोचते हैं जी लें फिर से दोस्तों से मिले

उस पल को

——————-

‌‌‌हम अपने आप पर गरूर नहीं करते

अटूट दोस्तों को दिल से दूर नहीं करते ।

दोस्ती निभाने के लिए किसी को मजबूर नहीं करते

आपके जाने का गम है हमें वरना खुदा को नशे मे चूर नहीं करते ।

—————–

‌‌‌दुनिया की बेईमानियों को हमने देखा है

जिदंगी की परेशानियों को हमने देखा है।

प्यार की तन्हाइयों को हमने देखा है

और दोस्तों मे भी कसाइयों को हमने देखा है।

——————

‌‌‌दुश्मन मिले तो उसे जला देना

भूखा मिले तो उसे खिला देना ।

बिछुड़े मिलें तो मिला देना

और रम मिले तो दोस्त को पिला देना ।

—————————-

‌‌‌हम वो नहीं जो दोस्त का दिल तोड़ कर जाते हैं

हम वो नहीं जो हाथ छोड़कर जाते हैं

हम वो हैं जो दोस्त के लिए  दौड़ कर जाते हैं।

—————-

‌‌‌न बुरे लोगों से दुश्मनी अच्छी ना दोस्ती

चलो बताओं आपकी जिंदगी इस बारे मे क्या सोचती ।

——————-

‌‌‌स्कूल के दोस्त कुछ कमीने होते हैं

कितने दर्द भरे पल थे वो जब कोई दोस्त नहीं था

वो पल भी जिंदगी को जीने होते हैं।

————————–

‌‌‌अटूट दोस्तों ने कद्र नहीं की हमारी

फिर भी हमने दोस्तों की किस्मत सवारी

फिर किसी जन्म मे दोस्त मदद करेंगे

चलो छोड़ देते हैं उधारी ।

———————

‌‌‌झूठे प्यार को भी हमने डेट किया है

अच्छी दोस्ती के लिए वेट किया है।

आज भी याद करते हैं अटूट दोस्त हमारे

इसलिए तो उन्होंने हमसे चैट किया है।

—————–

‌‌‌पी है हमने दोस्तों की जूठी सिगरेट भी ।

चलता है दोस्ती मे गलतियां होती हैं और

कोई वक्त से पहले आता है तो कोई जाता है लेट भी ।

ऐसे ऐसे दोस्त हैं हमारे कि उनके आगे

फैल हो जाए सेठ भी ।

——————

‌‌‌अटूट दोस्ती मे हम हद से गुजर जाएंगे

जब प्यार मे दिल के टुकड़े भिखर जाएंगे

तब दोस्त ही तुम्हें बचाने आएंगे ।

——————-

‌‌‌हम शराब नहीं पीते

पर दोस्त हमारे शराबी हैं

ऐसे दोस्त होते हैं कमाल के

ना यह बुरे हैं ना इनमे कोई खराबी है

कुछ भी करवालों इनसे 

क्योंकि शराब ही इनकी चाबी है

—————-

‌‌‌अटूट दोस्ती का रिश्ता सालों

लग जाते हैं बनाने मे ।

और पसीने छूट जाते हैं

दोस्तों की दोस्ती निभाने मे ।

——————-

‌‌‌फायदा नहीं होता है मनचले

दोस्तों को ठुकराने मे

कहां मिलते हैं ऐसे दोस्त

जिनका योगदान होता है

मौत को भी हंसाने मे ।

—————-

‌‌‌पैसा और दौलत चली जाए तो और कमा लेंगे

ऐसे दोस्त कहां मिलते हैं जो

खुदा भी आएगा तो उसे अपने पास बैठा लेंगे ।

लगता है एक दिन हमारी जिदंगी को भी

पतंग की तरह उड़ा लेंगे ।

—————-

यह दोस्ती सबसे न्यारी है

‌‌‌आपकी और हमारी यारी

से जलती दुनिया सारी है।

——————-

‌‌‌बिन गाली के दोस्त बात नहीं सुनते

हर किसी का हम साथ नहीं चुनते ।

आप जैसे दोस्त मिले हमको

वरना आज जाल नहीं बुनते ।

———————

‌‌‌आकाश मे चमकते तारे हो आप

दिल के सबसे प्यारे हो आप ।

दुनिया मे सबसे न्यारे हो आप ।

फिर भी कितने खारे हो आप ।

——————–

‌‌‌अटूट दोस्ती तो बारिश मे भीगे

चेहरे के आंसू को पहचान लेती है।

दोस्ती को दूर बैठे ही दिल की

बात जान लेती है।

—————-

‌‌‌हमे याद वो बारिश से भीगे हुए चेहरे

दोस्तों की याद मे आज भी  हम ठहरे

वक्त ने साथ दिया होता तो

आज हम दोस्त हो होते बहुत गहरे ।।

——————-

‌‌‌मत काटो यारों पेड़ों को

इनमे भी जान होती है।

अटूट दोस्ती की बुरे वक्त

मे पहचान होती है।

वरना झूठी दोस्ती

कइयों की जान होती है।

———————

‌‌‌कुछ रिश्तों को इंसान बनाते हैं

तो कुछ रिश्तों को नादान बनाते हैं ।

दोस्ती है इक ऐसा रिश्ता जिसे

हम अपनी जान बनाते हैं।

——————–

‌‌‌दिल मे बसकर दिल से दगा नहीं करते हैं

अटूट दोस्तों को मझधार मे छोड़कर भगा नहीं करते ।

———————–

‌‌‌मतलब से नहीं होती है दोस्ती यारो

जिस दोस्ती मे मतलब होता है वह दोस्ती नहीं

आपकी और हमारी दोस्ती तो व्यापार था

वरना हमें यह दुनिया कोसती नहीं ।

————————

‌‌‌न जाने किसी मिट्टी से खुदा ने

दोस्तों को बनाया है।

आप हमें कबूल हैं

खुदा ने यह तोहफा भिजवाया है।

———————

‌‌‌आपकी अटूट दोस्ती नाम अपने सीने पर लिखते हैं ।

आप हमारी दुनिया हैं । मन को सकून

मिलता है जब आप दिखते हैं।

———————

‌‌‌जितनी इज्जत है खुदा की करते हैं

‌‌‌उतनी दोस्तों की भी करते हैं ।

दोस्त खुदा से कम नहीं होता ।

क्योंकि कभी कभी खुदा भी

दोस्त बनकर आता है।

—————-

‌‌‌कोई कहता है यारी बरबाद करती है

कोई कहता है यारी आबाद करती है

हम कहते हैं यारी हो ऐसी

जिसे दुनिया याद करती है।।

——————-

‌‌‌मुश्बित मे समझदार कोई काम नहीं आता ।

अटूट दोस्त ही मुश्बित को सुलझाते हैं

उसके लिए कोई तिलाम नहीं आता ।।

——————–

‌‌‌आपकी और हमारी दोस्ती

काफी गहरी है।

इसको दोस्ती का मतलब

क्या पता यह तो शहरी है।

——————-

‌‌‌पापा कहते हैं तू बेकार हो गया है

दोस्त कहते हैं तू दरिया के पार हो गया है

और दिल कहता है तुझ पर दोस्ती

का खुमार हो गया है।

—————–

‌‌‌हमें चाहने वाले भी बहुत हैं

तो कोसने वाले भी बहुत हैं

हम जिन दोस्तों को याद करते हैं

वो तो कमीने तो अपनी दुनिया मे मस्त हैं।

————————

‌‌‌जहां काम नहीं आता बुलट और  कोई हथियार

वहां पर काम आता है अपना जिगरी यार ।

——————-

‌‌‌अपनों का धोखा हमनें देखा है

दुश्मनों का मोका हमने देखा है।

पर अटूट दोस्तों का चौका भी हमने देखा है।

——————

‌‌‌अटूट दोस्तों के दिल मे रहने वाले हैं हम

दुश्मनों की खोपड़ी मे बहने वाले हैं हम

आप हमारे कितने अच्छे दोस्त हैं

यह कहने वाले हैं हम ।

——————

‌‌‌अटूट दोस्तों के लिए शतरंज के खिलाड़ी हैं हम

प्यार मे थोड़े अनाड़ी हैं हम ।

दोस्ती के मामले मे अच्छे हैं

मगर आदत से पहाड़ी हैं हम ।

——————-

‌‌‌बिन सिगरेट आग का कोई मोल नहीं होता ।

बिना कछुआ के खोल नहीं होता ।

बिना दोस्तों के जिंदगी का कोई रोल नहीं होता ।

———————–

‌‌‌कुछ ठोकरें खाकर ही तो जिंदगी संभलती है

छुपाते हैं दोस्ती अपनी दुनिया से क्योंकि

दोस्ती देख दुनिया जलती है।

———————

‌‌‌किसी के हाथ मे हीरा होता है

तो किसी के हाथ मे जलता खीरा होता है।

दोस्तों के शौक निराले हैं यारों

उनके हाथ मे तो बस शराब का सीरा होता है।

—————————-

‌‌‌जिंदगी मे हमारी कई जीरो होते हैं

जिनको बताया नहीं जाता वो असली हीरो होते हैं

हमारी जिंदगी के दोस्त ही मीरो होते हैं।

———————-

‌‌‌खुद से पहले दोस्तों के लिए

दुआ करते हैं हम

फिर भी इस जिंदगी मे

अकेले और तन्हा हुआ करते हैं हम ।

——————-

हर किसी को खरीदने के बारे मे दुनिया सोचती ।

‌‌‌नोटों से खरीदी नहीं जाती है अटूट दोस्ती

बुरे वक्त मे कागज के टुकड़े आसूं नहीं पोंछती ।

——————-

‌‌‌हे दोस्तों दुनिया मे आए हो

तो जीने के लिए कुछ करना होगा ।

दोस्ती की है तो निभाना

चाहे इसलिए हद से गुजरना होगा ।

———————

‌‌‌दुश्मन को दुश्मनी ने मारा है

दोस्तों को दोस्ती ने मारा है।

हमको अब गैरों का सहारा है।

——————

‌‌‌गैर कब से अपने होने लगे

मूर्ख ही हैं जो गैरों के सपने सजोने लगे ।

ऐसे लोगों को क्या कहें जो गैरों के लिए

अटूट दोस्तों को भी खोने लगे ।

——————-

‌‌‌हमारी अटूट दोस्ती का हर तरफ शौर है

जमाने को समझ आया अब

कि हमारी दोस्ती मे जोर है।

—————–

‌‌‌आपकी और हमारी दोस्ती

का इतिहास लिखा जाएगा ।

आपने हमकों बचाया है

आपका यह साहस लिखा जाएगा ।

—————

‌‌‌मना है चलते हुए रोड़ पर थुकना

दोस्ती मे अच्छा नहीं होता झुकना ।

——————-

‌‌‌भगत तो बहुत देखें हैं

लेकिन कोई मीरा जैसा हो

‌‌‌बस सोच का फर्क होता है

वरना कोयला भी हीरा जैसा हो ।

———————-

‌‌‌रात को तो सवेरे जैसा हो ।

सांप हो तो सपेरे जैसा हो

चांद हो तो अंधेरे जैसा हो

और दोस्तों हो तो तेरे जैसा हो ।

—————–

‌‌‌हम चल सकते पहाड़ लेकर

जीते हैं शेर की दहाड़ देकर

दोस्त हैं आपके दुश्मन

को मारते है पछाड़ देकर ।

—————

‌‌‌अटूट दोस्त कह देना आसान है

पर निभाना श्मसान है।

आप क्या दोस्ती निभाएंगे

आपकी तो पहले से कंठो मे जाना है।

———–

‌‌‌हमारा दोस्त तो हीरे की खान है

यह हमारी जिंदगी का पायदान है

ऐसे दोस्त खुदा के तोहफे होते हैं

उन पर जीवन कुर्बान है।

———————–

‌‌‌इस जमाने मे दोस्ती के गीत हम सदा गाते रहेंगे ।

रूठेंगे दोस्त तो मानते रहेंगे ।

शराब पीएंगे तो पिलाते रहेंगे ।

पर यूं ही सताते रहेंगे ।

————————-

‌‌‌हमे अब नए दोस्तों की जरूरत है

लगता है पुराने वाले साथ छोड़ देंगे जैसी उनकी सूरत है।

चलों दोस्त बनाते हैं अब आज अच्छा मूर्हत है।

———————

‌‌‌बचपन तो हवा की तरह बह जाता है

जवानी नई कहानी कह जाता है।

बूढ़ापे मे इंसान दर्द सह जाता है

और दोस्त कहीं पीछे रह जाता है।

———————

‌‌‌अटूट दोस्तों नें ही जिंदगी को दिया किनारा है

आपकी दोस्ती का ही यह दिल मारा है

अपने तो चले गए दुनिया छोड़कर

अब दोस्तों का ही सहारा है।

———————

काश दिल मे भी दोस्ती का

एक शहर होता है

‌‌‌काश हमारी जिंदगी मे भी

दोस्तों का कहर होता

जिंदगी मे आने से पहले ही चले जाते

काश ऐसा कोई जहर होता ।

———————

‌‌‌अगर हमारी दोस्ती अच्छी लगे तो लाइक करना

अगर बुरी लगे तो स्ट्राइक करना ।

———————

‌‌‌  घरवाले कहते हैं इसके साथ दुबारा दिखा

तो तेरी टांगे तोड़ देंगे

अरे आप क्या टांगे तोड़ोंगे

हम बिन दोस्तों के जीवन छोड़ देंगे

——————

‌‌‌अपने दोस्तों को कोई हाथ तो

लगाकर दिखाए घर मे घुसकर मारेंगे ।

नानी याद आ जाएगी सालों को

ऐसा दुष्कर मारेंगे ।

——————-

‌‌‌कहां मिलते हैं दिल पर रखने वाले पत्थर

अरे उठा ले यार पड़े हैं पास मे सतर ।।

‌‌‌रखते हैं मूछों का ताव देखकर

रखते हैं दोस्तों को अपनों को घाव देकर

जिंदा रखते हैं अपनी दोस्ती को पलकों की छांव देकर ।

——————–

बादल के आने से बिजली कड़कता है।

‌‌‌दुश्मन के आने से आंख फड़कता है

दोस्त के आने से दिल धड़कता है

———————–

‌‌‌भाई बोलने का हक है आपको

दोस्त के रूप मे दुश्मन नहीं हम

किस बात का शक है आपको ।

————————–

आज हमारे हाथों मे दोस्तों के नाम की मेंहदी रची ।

‌‌‌दिखावे की दोस्ती से दुश्मनी अच्छी

पसंद नहीं है हमे कभी दोस्ती कच्ची ।

—————————–

‌‌‌जिंदगी की शांति के लिए हमने लड़ना छोड़ दिया

हर किसी के लफड़ों मे पड़ना छोड़ दिया

शेर बूढा हो गया तो इसका मतलब यह

नहीं कि उसने दोस्ती की खातिर दहाड़ना छोड़ दिया ।

——————————-

‌‌‌डूबों दे  जो दोस्ती हमारी ऐसी कोई किश्ती नहीं ।

अपने अटूट दोस्तों के बराबर कोई हस्ती नहीं ।

वह दोस्ती किस काम की जिसमे कोई मस्ती नहीं ।

———————————-

‌‌‌कौन हैं उजाड़ने वाले हमारे दोस्तों की बस्ती को

चलो मिटा देते हैं ऐसे लोगों की हस्ती को ।

This post was last modified on December 30, 2023

Related Post