बहुत से लोगों के मन मे यह सवाल आता है कि azan ke samay kutta kyun rota hai ? अक्सर कुछ लोग जो नहीं जानते हैं कि कुत्ते ऐसा क्यों करते हैं। उनका कहना होता है कि अजान के समय कुत्ते भी नवाज पढ़ते हैं। लेकिन असल मे यह सही नहीं है। कुत्ते नवाज नहीं पढ़ते हैं। पीछले दिनों हमारे एक मित्र ने हमको बताया था कि जब भी अजान होती है तो सारे प्रेत भूत और बूरी ताकते वहां से दूर भाग जाती है। और ऐसा ही कुछ अन्य लोगों ने हमको बताया था। दोस्तों आज सुबह की बात है। 5 बजे के आस पास मेरी आंख खुली तो उस समय अजान हो रही थी।
मैने अजान को सुना तो यह भी सुना कि कुत्ते भी अजान के साथ साथ तेजी से भौक रहे थे । और जैसे ही अजान होना बंद हो गई कुत्ते भी भौकने बंद हो गए । हालांकि इससे पहले भी ऐसा कई बार हो चुका है। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि कुत्ते ऐसा क्यों करते हैं। जबकि मंदिर के अंदर किसी आरती पर कुत्ते कोई प्रतिक्रया नहीं करते हैं। उसके बाद मेरे कुछ साथी भी मुझसे बोले की ऐसा क्यों होता है कि azan ke samay kutta kyun rota hai ? उस वक्त तो मेरे पास कोई जवाब नहीं था। लेकिन इस जावब को तलासने के लिए मैंने भी नेट पर सर्च किया तो एक मुल्ला जी ने बताया कि इसके अंदर भी एक रहस्य छिपा हुआ है। आइए जानते हैं उस रहस्य के बारे मे भी।
Table of Contents
कुत्ते देख सकते हैं आत्माओं को
दोस्तों आप कुत्तों के बारे मे यह पहले से ही जानते हैं कि कुत्ते आत्माओं को देख सकते हैं। हमने भी कई लेख के अंदर आपको यह बताया था कि वैज्ञानिक भी इस चीज को मानते हैं कि कुत्ते आत्माओं को देख सकते हैं। जैसा कि सभी जानते हैं , जब किसी की मौत होने वाली होती है तो कुत्तों को इसका पहले ही पता चल जाता है। इसी वजह से या तो वे भौंकने लग जाते हैं या फिर वे वहां से दूर भाग जाते हैं। इसके अलावा वे रात के अंदर जब कोई आत्मा देख लेते हैं तो फिर भौकने लग जाते हैं। बहुत से कुत्ते एकत्रित हो जाते हैं और चीखते चिल्लाते रहते हैं।
azan ke samay kutta kyun rota hai
कुत्ते आत्माओं को देख सकते हैं। और जब अजान होती है तो आत्माएं जो दुष्ट होती हैं वे वहां से भागने लगती हैं और कुत्ते उन भागती आत्माओं को देख सकते हैं। यही वजह है कि कुत्ते जब अजान होती है तो आत्माओं को देख कर भौकने लग जाते हैं। कुरान के अंदर यह तो नहीं बताया गया है कि कुत्ते क्यों भौकते हैं ? लेकिन इतना जरूर कहा गया है कि जब अजान होती है तो आस पास की शैतानी ताकते भाग खड़ी होती हैं। जिसका मतलब यही है कि कुत्ते उन भागती शौतानी ताकतों को देख लेते हैं और उनकी ओर भौकने लगते हैं।
हमारे आस पास अनेक नगेटिव ताकते होती हैं
दोस्तों ऐसा माना जाता है कि हमारे आस पास बहुत सारी नगेटिव ताकते होती हैं। लेकिन वे हमे नुकसान नहीं पहुंचा सकती हैं। इसके पीछे कई कारण होते हैं। जैसे हम जिस भगवान को मानते हैं वे हमारी रक्षा करते हैं। जैसे मुस्लमान अल्लाह को मानते हैं तो अल्लाह
के प्रभाव से वे इंसानों से दूरी बनाकर रखती हैं।
अल्लाह की ताकत से शैताना डरते हैं
दोस्तों मुस्लमान यह मानते हैं कि अल्लाह की ताकत की वजह से शौतान बहुत अधिक डर जाते हैं। और वे अजान की आवाज से कांप कर इधर उधर भागने लगते हैं। कुछ कहीं पर जाकर छुप जाते हैं। इसके अलावा जब अजान खत्म हो जाती है तो वे आपस अपनी दिनचर्या के अंदर लौट सकते हैं। लेकिन अल्लाह के भय की वजह से वे हमेशा अल्लाह को मानने वालों से दूर ही रहते हैं।
सुबह की अजान के समय रोते हैं कुत्ते
दोस्तों यह देखा गया है कि कुत्ते सुबह की अजान के समय रोते हैं। हालांकि ऐसा माना जाता है कि काली ताकते रात के समय अधिक सक्रिय होती हैं। और वे रात के समय इधर उधर घूमती रहती हैं। जब उनको अजान सूनती है तो वे भाग खड़ी होती हैं। हालांकि दिन के अंदर यह सब कम ही होता है। क्योंकि भूत प्रेत रात मे सक्रिय होते हैं।
आसमां मे उडती बलाएं
इन सब के अलावा azan ke samay kutta kyun rota hai ? इसके पीछे का एक कारण यह भी है कि आसमां के अंदर प्रेत बलाएं और शैतान रात के समय उड़ते रहते हैं। हालांकि वे उस समय कुत्तों को दिखाई नहीं देते हैं। लेकिन जैसे ही अजान को वे सुनते हैं । वे बुरी तरह से डर जाते हैं । ऐसी स्थिति के अंदर कुत्ते उनको देखते हैं और रोते हैं। जिससे हमारे दिमाग के अंदर यह प्रश्न उठता है कि azan ke samay kutta kyun rota hai ?
हमारे घर का कुत्ता भी अजान के वक्त रोता है?
दोस्तों मेरे बाबा के पास एक कुत्ता है। वह दिन के समय जब अजान होती है तो नहीं रोता लेकिन जब सुबह की अजान होती है तो रोने लगता है। पहले हम नहीं समझते थे कि वह ऐसा क्यों करता है? लेकिन अब समझ चुके हैं। उस कुत्ते का रोना कोई नई बात नहीं है। वह बहुत दिनों से अजान के वक्त रोता आ रहा है। इसके अलावा भी उस वक्त आस पास के कुत्ते जहां पर भी होते हैं भौकना शूरू कर देते हैं। अजान के बंद होने के बाद भौकना बंद क र देते हैं।
इंसान नहीं देख सकते हैं शैतानी ताकते
दोस्तों आपको बतादें कि कुत्ते हर प्रकार की शैतानी ताकतों को देख सकते हैं। लेकिन एक इंसान शैतानी ताकतों को नहीं देख सकता है। क्योंकि इंसान को वह ताकत नहीं दी गई है। लेकिन कुत्ते के पास यह ताकत है। यही वजह है कि वह भौकता है लेकिन हम इंसान कुछ नहीं करते हैं वरन सुबह तो आराम से बिस्तर पर सोये रहते हैं। यदि हम आत्माओं को आसमां के अंदर उड़ता देखलें तो फिर हमारा रहना मुश्किल हो जाएगा । क्योंकि हम बहुत अधिक डर जाएंगे ।
azan ke samay kutta kyun rota hai लेख आपको कैसा लगा नीचे कमेंट करके हमे बाताएं
कुंडा पंथ क्या होता है ? इसके सबसे खतरनाक रहस्य जानिए।
।बोलने वाला पेड़ कहां पाया जाता है talking tree mystery in hindi
क्या मौत पहले से ही निश्चित होती है? मौत के कुछ अदभुत रहस्य