यदि आपकी बकरी हीट मे नहीं आ हरी है तो हम आपको बकरी को हीट में लाने का तरीका और बकरी को हीट मे लाने के उपाय के बारे मे विस्तार से बताएंगे ।हमारे देश के अंदर बहुत सारे किसान बकरी पालन करते हैं।गांव की बात करें तो वहां पर तो बकरी पालन होता ही है। इसके अलावा लोग शहरों के अंदर भी बकरी पालते हैं।
बकरी पालने के बहुत सारे फायदे हैं। खैर बकरी पालने मे तब फायदा होता है जब वह समय पर गर्भधारण कर लेती है। लेकिन बहुत बार ऐसा नहीं हो पाता है। इसके कई कारण हो सकते हैं। जिनके बारे मे हम यहां पर बात करने वाले हैं। इसके अलावा बकरी को हीट मे लाने के तरीकों के बारे मे भी विस्तार से चर्चा करने वाले हैं।
बकरी जब हीट के अंदर आती है तो इसको मादाकाल कहते हैं।यह 30 to 6 hours तक हीट के अंदर रहती है।वैसे यह पूरी तरह से बकरी की प्रजाति पर निर्भर करता है। आपके पास जो प्रजाति है उसका मादाकाल दूसरी प्रजाति की तुलना मे कम या अधिक हो सकता है।
यदि किसी कारण से बकरी गर्भधारण नहीं कर पाती है तो वह 21 से 41 दिन बाद फिर हीट के अंदर आती है। असल मे भारत के अंदर गर्म माहौल के अंदर वह साल भर हीट के अंदर रह सकती है। लेकिन कुछ बकरियां ऐसी होती हैं जिनमे हीट मे आने का पता ही नहीं चल पाता है।
दोस्तों बकरी के हीट मे नहीं आने के पीछे कई सारे कारण हो सकते हैं।जिसके अंदर बकरी के अंदर कोई समस्या हो सकती है। इसके अलावा goat deworming की समस्या हो सकती है। और उसके अंदर पोषक तत्वों की समस्या भी हो सकती है। नीचे हम कुछ खास उपाय बताने वाले हैं। जिसकी मदद से आपकी बकरी हीट के अंदर अवश्य ही आ जाएगी ।
Table of Contents
1.बकरी को हीट में लाने का तरीका बकरी को deworming करवाएं
बकरी के deworming नहीं कराने की वजह से भी हो सकता है कि वह हीट के अंदर नहीं आ रही है। आमतौर पर एक 8 सप्ताह की बकरी को ही deworming करवा देना चाहिए ।खैर यदि आपकी बकरी सुस्त रहती है ,उसका वजन घट रहा है और खाना सही से नहीं खा रही है। दस्त भी लग रहे हैं तो इसका अर्थ है कि उसे deworming की बहुत अधिक आवश्यकता है।
REFIT ANIMAL CARE – Veterinary Herbal Dewormer Bolus for Cattle, Cows, Buffalo, Goat and Sheep जैसी मार्केट के अंदर अनेक प्रकार की दवा आती हैं। आप मार्केट से खरीद कर अपनी बकरी को दे सकते हैं। लेकिन बकरी को देने से पहले एक बार पशु चिकित्सक से सलाह अवश्य ही ले लेनी चाहिए ।
लेकिन अफसोस की बात तो यह है कि भारत के अंदर लोग आज भी उतने जागरूक नहीं हैं। और वे इसके बारे मे जानते तक नहीं हैं। जब उनकी बकरी बीमार हो जाती है तो भी उसे डॉक्टर के पास लेकर नहीं जाते हैं वरन बस ऐसे ही गोली लाकर खिला देते हैं।
आपको हर 3 महिने के अंदर अपनी बकरी को Dewormer करवाते रहना चाहिए । इस बारे मे आप अधिक जानने के लिए अपने डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं।
2.बकरी को हीट में लाने का उपाय goat mineral mixture,
goat mineral mixture भी बकरी को हीट मे लाने का एक बहुत ही शानदार उपाय है। दोस्तों कई बार बकरी के अंदर पोषक तत्वों की कमी हो जाती है।पोषक तत्वों की कमी हो जाने की वजह से बकरी हीट के अंदर नहीं आ पाती है। वैसे हमारे पास यह चैक करने का कोई तरीका नहीं होता है कि बकरी के अंदर पोषक तत्वों की कमी हो इसके लिए आपक एक मिनिरल मिक्सचर खरीद सकते हैं। डेयरी पशु में दूध उत्पादन, वसा और एसएनएफ में सुधार करता है
प्रजनन दर, विकास मे सुधार करने का काम यह करता है। वैसे मार्केट के अंदर कई प्रकार के goat mineral mixture उपलब्ध हैं और आप किसी भी प्रकार का goat mineral mixture खरीद सकते हैं लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि उसके अंदर अधिकतम पोषक तत्व होने चाहिए। आमतौर पर हम लोग बकरी तो पालते हैं लेकिन उसके बच्चे देने के बाद mineral mixture नहीं देते हैं। जिससे उसके शरीर मे पोषक तत्वों की कमी हो जाती है।सो आप यह प्रयोग भी करके देख सकते हैं आपकी बकरी हीट के अंदर अवश्य ही आ जाएगी ।
3.बकरी को हीट मे लाने का देशी तरीका
यह एक देसी तरीका है इसके प्रयोग से आपकी बकरी अवश्स ही हीट के अंदर आ जाएगी । इसके लिए आपको 100 ग्राम मोठ लेने हैं और उनको सूती कपड़े के अंदर बांध कर रात भर पानी मे डूबो कर रख देना है।उस मोठ के अंदर आपको एक कप सरसों का तेल मिलकार बकरी को खिलादें और उसके बाद बकरी अवश्य ही हीट के अंदर आ जाएगी ।
4. बकरी को हीट में लाने का घरेलू नुस्खा बकरी के पास एक नर बकरे को रखें
दोस्तों अक्सर जो छोटे पशुपालक होते हैं । उनके पास नर बकरा नहीं होता है। जिसका परिणाम यह होता है कि बकरी हीट मे आने के बाद ही उतनी अच्छी तरह से लक्षणों को प्रकट नहीं कर पाती है। और ऐसी स्थिति के अंदर पशुपालक को पता ही नहीं चल पाता है तो आप बकरी को हीट मे लाने के लिए एक नर बकरा उनके पास रख सकते हैं।
5.बकरी को हीट में लाने के लिए क्या करें हार्मेनल ट्रिटमेंट करना
दोस्तों बकरियों को हीट मे लाने का यह एक तरीका भी है।लेकिन इस तरीके का प्रयोग आपको खुद ही घर पर नहीं करना चाहिए । आमतौर पर कई बार बकरियों के हार्मोन के अंदर बदलाव होने की वजह से भी वे हीट के अंदर नहीं आ पाती हैं। इस उपाय के लिए आपको सबसे पहले अपने पशुचिकित्सक की मदद लेनी जरूरी होगी ।
6.बकरी को संतुलित आहार दें
यदि आपकी बकरी को खाने के अंदर संतुलित आहार नहीं मिल रहा है।तो वह हीट मे नहीं आएगी । दोस्तों बकरी को आप रोजाना कुछ हरा चारा ,कुछ सूखा चारा और मार्केट से लाया हुआ मिनरल मिक्चर दे सकते हैं। ऐसा करने से आपकी बकरी बहुत ही जल्दी हीट के अंदर आ जाएगी ।
7. बकरी को हीट में लाने का उपाय सहजन की पत्ता बकरी को खिलाएं
सहजन के पत्ता के अंदर आयरन , जिंक और कैल्शियम रहता है तो आपको अपनी बकरी को यह कुछ मात्रा के अंदर अवश्य ही देना चाहिए । लेकिन यदि आपके क्षेत्र के अंदर यह पत्ता नहीं है तो आप मिनरल मिक्चर देना चाहिए ।
8.जायफल से बकरी को हीट करना
मिरिस्टिका नामक वृक्ष से जायफल तथा जावित्री प्राप्त होती है।दोस्तों आप जायफल की मदद से भी बकरी को हीट के अंदर ला सकते हैं। इसके लिए आपको करना यह है कि आप किसी भी दुकान पर जाएं जो पंसारी की दुकान है वहां पर आपको जायफल मिल जाएगा और वहां से कुछ जायफल ले आएं ।
अब इन जायफल मे से एक जायफल को पीस लें और फिर उसको आटे मे मिलाकर देदें । उसके बाद अगले दिन इसी प्रकार से जायफल दें । यदि फिर भी बकरी हीट मे नहीं आती है तो इससे अधिक जायफल आपको बकरी को नहीं देना है। वरना आपकी बकरी को नुकसान हो सकता है।
इसके बाद अच्छा होगा आप बकरी को किसी डॉक्टर के पास लेकर जाएं ।
9.मोथा घास से बकरी को हीट मे लाना
दोस्तों मोथा एक प्रकार का घास होता है और यह लगभग हर जगह पर मिल जाता है। इसको खिलाकर भी आप अपनी बकरी को हीट के अंदर ला सकते हैं। इसके लिए आपको करना यह है कि आप मोथा घास के बीस पौधे उखाड़ें और उसके बाद इनको धोखर अपनी बकरी को खिलादें ।और सुबह और शाम दोनो समय खिला सकते हैं। यह काम आपको 7 दिन तक करना है। आपकी बकरी हीट मे आ जाएगी ।
10.साइलेंट हीट
दोस्तों बकरी कई बार उतनी अच्छी तरह से हीट मे नहीं आ पाती है कि आपको पता चल सके। यदि आपके पास बहुत सी बकरियां हैं तो आपके लिए यह पता लगाना कठीन होता है कि कौनसी बकरी साइलैंट हीट मे है? साइलेंट हीट के अंदर यदि कोई बकरी है तो इसका मतलब यह है कि उसके अंदर पोषक तत्वों की कमी हो सकती है या उसके साथ अन्य कोई समस्या हो सकती है।आप उपर दिये गए उपचार के तरीको को ट्राई कर सकते हैं।
बकरी के मादाकाल के लक्षण और बकरी के हीट साइन
दोस्तों बकरी के कई सारे हीट साइन होते हैं। जिनके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।यदि आपको नहीं पता तो आपकी बकरी के हीट मे आने के बाद भी आपको पता नहीं चलेगा । क्योंकि कुछ बकरी हीट मे आने के बाद बोलती नहीं हैं या अजीब व्यवहार नहीं करती हैं। लेकिन
सबसे पहले आपको नीचे दिये गए लक्षणों के आधार पर यह पता लगाना है कि आपकी बकरी हीट के अंदर क्या सचमुच ही नहीं आई है या कुछ और है ?
बकरी की आवाज पर ध्यानदें
यदि बकरी हीट के अंदर आ चुकी है तो वह एक सामान्य बकरी की तुलना मे बहुत अधिक आवाज करती हैं।लेकिन हर बकरी पर यह बात लागू नहीं होती है। तो एक बार अपनी बकरी को ध्यान से देखें कि वह आवाज तो नहीं कर रही है ? यदि आप अपनी बकरी को किसी चारावाहे के साथ भेजते हो तब आपको इस पर कोई ध्यान देने की आवश्यकता नहीं होती है। क्योंकि वहां पर कोई ना कोई बकरा मिल ही जाता है और आपकी बकरी का गर्भ ठहर जाता है। लेकिन समस्या तब होती है । जब आप उसे घर के अंदर ही बांधे रखते हो । यदि बकरी सामान्य से अधिक बोल रही है तो वह हीट के अंदर है तो आपको किसी बकरे को देखना चाहिए ।
बकरी के व्यवहार मे आया बदलाव देखें
हीट मे आ चुकी बकरी के व्यवहार के अंदर बदलाव आ जाता है और जैसे यदि आप उसे कुछ खाने को देते हैं तो वह उसके अंदर रूचि नहीं लेती है। इसके अलावा वह बार बार बकरों की तरफ जाती है और किसी दूसरी बकरी के उपर चढ़ने का प्रयास करती है।
सामान्य से अधिक पूंछ हिलाना
दोस्तों बकरी यदि हीट के अंदर आ चुकी है तो आप उसकी पूंछ के व्यवहार को भी नोट कर सकते हैं। वह सामान्य से अधिक पूंछ हिलाती है। आप इसको ध्यान से देखेंगे तो आपको पता चल जाएगा ।
बकरी की पूंछ चिपचिपी हो जाना
यदि बकरी हीट के अंदर आ चुकी है तो उसकी पूंछा के नीचे योनी का हिस्सा लाल हो सकता है और चिपचिपा हो सकता है। आप देख सकते हैं । यह रक्त स्त्राव के कारण होता है। यदि ऐसा है तो इसका मतलब यह है कि बकरी हीट के अंदर आ चुकी है। इसकी काफी अधिक संभावना है। हालांकि यह भी हो सकता है कि कुछ बकरी हीट के अंदर आने के बाद दूध कम देना आरम्भ करदें ।
कपड़े की ट्रिक
यह तरीका आप तब आजमा सकते हैं ,जब आपके पास कोई बकरा नहीं होता है तो इसके लिए आपको करना यह है कि आप कोई भी बकरे के माथे पर कपड़े का टूकड़ा रगड़े ताकी बकरे की स्मैल उस टुकड़े के अंदर आ जाए और फिर उस कपड़े को किसी पौलिथीन की थैली के अंदर बंद करदें । अब जब आपको यह पता करना हो कि बकरी हीट मे है या नहीं तो उस पोलिथीन को बकरी के सामने ले जाकर खोले और उसे सूंघाएं । यदि वह हीट मे होगी तो उत्तेजित हो जाएगी ।
बकरी का बार बार पेशाब करना
दोस्तों यदि बकरी हीट के अंदर होती है तो वह बार बार पैशाब करती है। इसका कारण यह है कि वह एक विशेष प्रकार की गंध छोड़ती है जिससे नर बकरा उसकी और आकर्षित होता है। यदि बकरी बार बार पेशाब कर रही है तो यही समझना चाहिए कि वह हीट के अंदर है।
बकरे का व्यवहार चैक करना
यदि आपकी बकरी हीट के अंदर आ चुकी है या नहीं आई तो इसको चैक करने का एक तरीका बकरा भी है।आमतौर पर जब बकरी पैशाब करती है तो बकरा उसके अंदर मौजूद गंध को पहचान लेता है और यदि वह बकरी उसे नहीं मिलती है तो बकरे का व्यवहार काफी बैचेनी भरा होता है।
बकरी जब खड़ी रहे
दोस्तों यदि बकरी हीट के अंदर होती है तो यदि बकरा उसके उपर चढ़ता है तो वह हिलती ढूलती नहीं है लेकिन यदि वह हीट के अंदर नहीं होती है तो बकरे के उपर चढ़ते ही वह भाग जाती है। बकरी के इस प्रकार के व्यवहार को देखकर भी आप पता लगा सकते हैं कि वह हीट के अंदर है या नहीं है ?
नसबंदी किये हुए बकरे
यदि आपके बाड़े के अंदर नसबंदी किये हुए बकरे हैं तो यह भी हीट मे आई हुई बकरी को पहचानने मे मदद करेंगे । यह उसके अंदर अपनी दिलचस्पी लेने लगेंगे । आप इनके व्यवहार को देख कर पता लगा सकते हैं।
बकरी के हीट मे नहीं आने के कारण
बकरी के हीट मे नहीं आने के कई कारण हो सकते हैं। लेकिन इसके अधिकतर केसों के अंदर बकरी के शरीर मे पोषक तत्वों की कमी होना ही है। दोस्तों आमतौर पर बकरी पहली बार तो हीट के अंदर अच्छी तरह से आ जाती है लेकिन उसके बाद समस्या हो सकती है।
बकरी पहली बार बच्चा पैदा करती है तो उसके अंदर कई प्रकार के पोषक तत्वों की कमी हो जाने की वजह से वह हीट के अंदर नहीं आ पाती है।बकरियों के हीट मे नहीं आने का यही सबसे बड़ा कारण है लेकिन इसके अलावा और भी कई सारे कारण हो सकते हैं।
यदि आपकी बकरी के पेट के अंदर कीड़े हो चुके हैं तो भी आपकी बकरी हीट के अंदर नहीं आएगी । कीड़ों के लक्षण के बारे मे हम आपको उपर बता ही चुके हैं।
कुत्ते को बिस्किट खिलाने के 18 शानदार फायदे
कुत्ते के घर बनाने के बारे मे कुछ उपयोगी टिप्स
कुत्ते के घाव को कैसे ठीक करे ? घरेलू उपचार और दवाएं व रखरखाव
Youtube विडियो को देखें
यदि आप बकरी को हीट मे लाने के लिए अपने डॉक्टरों की राय के बारे मे जानना चाहते हैं , तो इसके लिए आप Youtube पर जा सकते हैं। और वहां पर आप विडियो को देख सकते हैं। वहां पर आपको कई सारे विडियो मिल जाएंगे । उन विडियो की मदद से आप बहुत सारी जानकारी एकत्रित कर सकते हैं। इसकी मदद से आप बकरी को हीट मे ला सकते है। यह एक तरह से अच्छा उपाय है , जिसको आप कर सकते हैं। इसके लिए आप गूगल पर सर्च करके जा सकते हैं।
बाकी यदि आप वेब पर सर्च करेंगे , तो वहां पर आपको डॉक्टरों की राय के बारे मे पता नहीं चलेगा । क्योंकि कोई भी डॉक्टर इतने कम पैसे के अंदर ब्लॉग लिखने की मेहनत नहीं करेगा । जैसे कि इस ब्लॉग को लिखने मे रोजाना 100 रूपये की कमाई होती है।