बलातकार किसे कहते है ? और रेप के प्रकार के बारे मे हम इस लेख मे जानेंगे ।बलातकार और रेप जैसे वर्ड तो आपने बहुत ही सुने होंगे और आपको पता ही होगा । आइए दिन अखबारों के अंदर छपता ही रहता है कि अमुख लड़की का रेप हो गया या बलातकार हो गया । यदि आप अखबार को ध्यान से पढ़ते हो तो आपको पता ही होगा कि एक दिन भी ऐसा नहीं जाता है कि अखबार के पन्ने पर बलातकार की खबर ना छपी हो । न जाने कितनी लड़कियां रेप का शिकार हो रहे हैं।
अभी ताजा खबर आ रही थी कि एक महिला डॉक्टर का बलातकार करके उसके शरीर को जला दिया गया । दोस्तों ऐसा कोई पहली बार नहीं हो रहा है ।बहुत बार ऐसा हो चुका है जब महिलाओं को साथ ज्यादती होती है। और भारत के कानून के बारे मे आप अच्छी तरह से जानती हैं कि यह किस तरह से काम करता है। रेप करने के आरोपियों को पहले पकड़ा जाता है और उसके बाद एक लंबी प्रक्रिया के बाद उनको सजा होती है।
यही वजह है कि रेप के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। यदि एक बार सरकार रेप के कानून मे बदलाव करके यह कानून बना दे कि बलातकार के आरोपियों को केवल 7 दिन के अंदर फांसी दी जानी चाहिए । मुझे नहीं लगता उसके बाद कोई पुरूष किसी महिला की ओर आंख उठाकर भी देखेगा । लेकिन यह इतना जल्दी संभव नहीं है।
हालांकि पिछले कुछ सालों के अंदर रेप के कानूनों मे बदलाव हुए हैं और तेजी से इन कानूनों को मजबूत बनाने का काम चल रहा है लेकिन अभी भी यह कानून इतने मजबूत नहीं हैं कि रेपिस्टों को तेजी से सजा दे सकें ।
Table of Contents
बलातकार किसे कहते है balatkar kya hota hai
दोस्तों क्या आपको पता है कि बलातकार किसे कहते हैं ? यदि नहीं पता है तो हम आपको बताते हैं ।
किसी भी महिला की इच्छा के विरूद्व यदि आप उसके साथ जबरदस्ती संबंध बनाते हैं तो वह बलातकार के अंदर आता है। यदि महिला की इच्छा से आप उसके साथ संबंध बना रहे हैं तो वह बलातकार नहीं कहलाएगा । दोस्तों यदि महिला 18 साल से कम उम्र कि है और कोई पुरूष उसके साथ संबंध बनाता है तो वह बलातकार माना जाता है , भले ही इसके अंदर उसकी इच्छा हो या नहीं । इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है।
आमतौर पर किसी महिला की कमजोरी का फायदा पुरूष उठाते हैं। दूसरे जानवरों के बजाया नेचर ने महिलाओं को पुरूषों की तुलना मे काफी कमजोर बनाया है और इसी वजह से कुछ पुरूष महिला पर हावी हो जाते हैं और उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश करते हैं।
यदि महिलाएं खुद सावधान रहेंगी तो इन सब से बच सकती हैं। हम मानते हैं कि महिलाओं की सुरक्षा जरूरी है लेकिन महिलाओं को खुद भी अपनी सुरक्षा के प्रतिलापरवाह नहीं होना चाहिए । अभी हाल ही मे आए मामले के अंदर जब महिला डॉक्टर की स्कूटी पेंचर हो गई तो उसने अपने घरवालों को फोन किया और उसके बाद उसके घरवालों ने उसे कहा कि वह टोल के पास चली जाए और अंधेरे के अंदर अकेली ना रहे । यदि वह महिला डॉक्टर टोल के पास पहुंच जाती तो शायद वह दरिंदों का शिकार होने से बच सकती थी।
वैसे भी भारत के अंदर महिलाएं उतनी अधिक सुरक्षित नहीं हैं। आज भी लोग रात के अंदर महिलाओं को घर से निकलने से रोकते हैं। वो इसलिए क्योंकि उनको हमेशा कुछ अनहोनी होने का डर बना रहता है। यदि आप भी एक महिला हैं तो आपको अपनी सुरक्षा के हर साधन हर वक्त अपने पास रखने चाहिए क्योंकि पता नहीं कब क्या हो जाए। बस चारों ओर जानवर घूम रहें हैं और मौका पाकर वे आपको हज्म कर सकते हैं।
बलातकार के प्रकार type of rape
दोस्तों बलातकार कई प्रकार के होते हैं। वैसे इनको देखकर तो यही लगता है कि एक महिला कहीं पर भी सुरक्षित नहीं है। एक महिला जो अनुभव करती है वह कोई अनुभव नहीं कर सकता है। आप यदि एक पुरूष हैं तो आप यह कभी भी अनुभव नहीं कर सकते हैं कि एक महिला किस तरह से एक गली से गुजरती है । और लोगों मे किस तरह से उसको पटाने की होड़ सी लग जाती है।
यह सिर्फ गांवों के अंदर ही नहीं होता है । शहरों मे भी ऐसा ही होता है। हालांकि मुझे नहीं पता है कि ऐसा होता है। लोगों की गंदी नजरे किस तरह से महिलाओं का पिछा करती हैं ? खैर मुझे यह सब देखने का समय नहीं मिलता है। लेकिन जब मेरी शादी हुई तो मेरी पत्नी ने हमारे गांव के माहौल के बारे मे मुझे बताना शूरू किया । उसने कहा कि कई ऐसे लोग हैं जो मुझे लाइन मारने की कोशिश करते हैं। और मुझे यह सब अच्छा नहीं लगता । लेकिन क्या कर सकती हूं एक लड़की हूं ना बोल नहीं सकती । यदि बोलूंगी तो मेरी ही बदनामी होगी ।
दोस्तों ऐसा सिर्फ मेरी पत्नी के साथ ही नहीं होता है वरन आपकी पत्नी और बहन के साथ भी होता है। बस वे बहुत बार इस बारे मे कुछ बोलती नहीं हैं मन मे ही दबा लेती हैं।
बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो रियल के अंदर तो बलातकार नहीं कर पाते लेकिन मन ही मन न जाने कितनी बार हर महिला का बलातकार कर चुके होते हैं। दोस्तों वास्तव मे यह गलत है। यदि आप अपनी पत्नी के बारे मे या जिसे आप प्यार करते हैं उसके बारे मे कुछ ऐसा सोचते हैं तो कोई बुराई नहीं है। लेकिन यदि आप इनके अतिरिक्त दूसरी महिला के बारे मे सोचते हैं तो यह पाप है । खासकर जब वह महिला आपको पसंद ही नहीं करती है। दोस्तों हिंदु धर्म कहता है कि किसी भी इंसान को मन ,कर्म और वचन से किसी का बुरा नहीं करना चाहिए।
बहुत से लोग धर्म को बुरा भला कहते हैं लेकिन हम यह कहते हैं कि यदि सभी इंसानों को धर्म की शिक्षा अच्छे से दे दी जाए तो मुझे नहीं लगता कि कोई इंसान बलातकार जैसा काम करेगा । बलातकार वोही लोग करते हैं जो अज्ञानी हैं और जिनको पता नहीं होता है कि उनको क्या करना चाहिए ?
जैसा कि हमने आपको उपर बताया कि एक महिला घर के अंदर भी सुरक्षित नहीं है। बहुत घटनाएं ऐसी भी सामने आई हैं। जिसमे एक पिता ने या एक भाई ने बहन का बलातकार करद दिया । ऐसे केस मे महिलाएं अपना मुंह भी नहीं खोलती हैं क्योंकि उनको डर रहता है कि यदि वे अपना मुंह खोलेंगी तो उनको घर से निकाल दिया जाएगा और फिर वे कहां जाएंगी । ऐसा करके वे एक तरह से अपने उपर जल्म को और अधिक बढ़ाती हैं तो दोस्तों आइए अब जान लेते हैं बलातकार के प्रकार के बारे मे ।
Date rape
Date rape शब्द के बारे मे आपको कुछ ज्यादा बताने की आवश्यकता नहीं है। दोस्तों डेट बलातकार लड़की या महिला का कोई दोस्त होता है या फिर वह कोई उसका साथी हो सकता है।डेट बलातकार के अंदर दो जोड़े जो आपस मे एक दूसरे को अच्छी तरीके से जानते हैं और कहीं पर घूमने जाते हैं । वहां पर महिला के साथ उसकी इच्छा के विरूद्व संबंध बनाया जाता है।
दोस्तों डेट रेप की सही परिभाषा यह है कि जब महिला के कोई जान पहचान का सदस्य जो उसके साथ डेट कर रहा है वह उसके साथ संबंध बनाता है तो यह डेट बलात्कार के अंदर आता है। इस बलातकार की सबसे बड़ी बात तो यह होती है कि यह एक छुपा हुआ बलातकार होता है। जिसके बारे मे महिला किसी को कह भी नहीं सकती । क्योंकि डेट करना का फैसला उसका भी होता है लेकिन संबंध बनाने का फैसला उसका नहीं होता है।
अब यदि हम यह मान भी लेते हैं कि कोई महिला किसी जानकार के साथ डेट कर रही है और उसी का वह जानकार मौका मिलने के बाद उस महिला का रेप कर देता है। अब यदि वह महिला उसका विरोध करते हुए उसके खिलाफ पुलिस के अंदर जाएगी या और कहीं बोलेगी तो उसकी और अधिक ईजज्त खराब हो जाएगी । असल मे रेप के बाद महिला को ही बुरी नजर से देखा जाता है। इस तरह की हमारी मानसिकता ही है। इन सबके अलावा यदि किसी लड़की से रेप हो जाता है तो उसकी शादी होना भी मुश्किल हो जाता है।
शादी का झांसा देकर रेप , यह वर्ड आपने कई बार सुना होगा। जिसका मतलब यह होता है कि किसी लड़की को शादी के जाल मे फंसा कर उसके साथ शारीरिक संबंध बना लेना । वैसे यह भी एक तरह का रेप है।लेकिन इसके अंदर पुरूष और महिला दोनों आपस मे मर्जी से संबंध बनाते हैं।एक आंकड़ों के अनुसार सन 2016 ई के अंदर दिल्ली के अंदर कुल 41,761 रेप के मामले दर्ज हुए हैं। और उनके अंदर 33 फीसदी मामले डेटे रेप के हैं। जिनके अंदर महिला को शादी का झांसा देकर उसका रेप किया गया ।
वैसे तो यह यह संख्या वह है जो सामने आई है। इसके अलावा भी डेटे रेप होते हैं। जो कभी सामने नहीं आते हैं। दोस्तों इस तरह के रेप को रोकने का एक मात्र तरीका यही है कि महिलाओं को सावधानी रखनी होगी और यदि उनको विश्वास हो जाए कि उनका साथ कभी उनके साथ धोखा नहीं कर सकता तभी उसके साथ संबंध बनाने केलिए तैयार हों ।
इन सबके अलावा कुछ मामलों के अंदर यह भी देखा गया है कि महिला का दोस्त ही महिला का रेप कर देता है। जब महिला उनके साथ अकेली होती हैं तो वे महिला को कोई नशा दे देते हैं या फिर अधिक शराब पीलाकर ऐसा करते हैं।संयुक्त राज्य अमेरिका के नेशनल विक्टिम सेंटर की एक रिपोर्ट के अनुसार डेटे रेप से अधिकतर वे महिलाएं शिकार होती हैं जो कॉलेज के अंदर होती हैं। या कॉलेज जाती हैं।
वैसे भारत के अंदर डेट रेप के कई मामले सामने आते हैं। यदि कोई पुरूष महिला को नशा देकर रेप करता है तो कोर्ट इसे अपराध मानता है। लेकिन यदि महिला पढ़ी लिखी हो और दोनों के बीच प्यार हो , वे आसपसी सहमति से प्रेमक्रिडा करते हैं तो कोर्ट उसे रेप नहीं मानता है।कुछ मामलो मे कोर्ट ने यह कहा था कि एक पढ़ी लिखी महिला यदि किसी पुरूष से प्यार करती है और वह अपनी मर्जी से संबंध बनाती है और बाद मे दोनों की रिलेशिनशिप के अंदर दरार आ जाती है तो फिर महिला उस पुरूष के खिलाफ रेप का केस दर्ज नहीं करवा सकती ।
Gang rape ग्रुप रेप
गैंग रेप के बारे मे आपको ज्यादा कुछ बताने की आवश्यकता नहीं है। और इसके लिए भारत मे सख्त कानून है। निर्भया कांड तो याद ही होगा जिसमे एक लड़की का कुछ दरिंदों ने मिलकर रेप किया और उसके साथ बहुत बुरा सलूक किया गया । दोस्तों गैंग रेप के अंदर एक महिला के साथ जबरदस्ती कुछ पुरूष बारी बारी से संबंध बनाते हैं।
गैंग रेप के केस के अंदर महिला के जिंदा बचने के चांस बहुत ही कम होते हैं। अनेक केसों के अंदर या तो आरोपी महिला को मार देते हैं या फिर महिला ही खुद खुशी कर लेती है।
अब तक रोज गैंग रेप के मामले सामने आते ही रहते हैं। गैंग रेप के अंदर महिला एकदम से लाचार हो जाती है । भला एक अकेली महिला इतने पुरूषों का मुकाबला कैसे कर सकती है ? निर्भया कांड के अंदर कुछ लड़कों ने महिला के साथ रेप करने की कोशिश की और उसके बाद उसको अधमरा करके फेंक दिया था।
निर्भया कांड के बाद क्या हुआ आप सभी जानते ही हैं। जनता बहुत गुस्से के अंदर थी और चारो ओर आरोपियों को पकड़ने की मांग हो रही थी। पुलिस पर बहुत अधिक दबाव था । सबसे पहले बस ड्राइवर रामसिंह को पुलिस ने पकड़ लिया था। इन सबके बाद पुलिस ने बस ड्राइवर से पूछताछ करते हुए सभी आरोपियों को पकड़ लिया था। इन्हीं मामले के बीच आरोपी राम सिंह ने जेल के अंदर सुसाइड कर लिया था। सही है जो दूसरों के साथ दरिंदगी करते हैं भगवान उनको कैसे छोड़ सकता है ? इसके अलावा कोर्ट ने इस मामले मे आरोपियों को मौत की सजा सुनाई थी।
भारत के अंदर गैंग रेप के बहुत अधिक मामले सामने आ रहे हैं । और इस मामले मे भारत मे कानून भी ज्यादा सख्त नहीं है। यही वजह है कि अपराधी बे खौफ बने हुए हैं।
Marital rape
मैरिटल रेप के बारे मे आपने सुना ही होगा जिसका हिंदी मे मतलब होता है विवाहित बलातकार । दोस्तों यदि कोई पुरूष किसी अपनी पत्नी की इच्छा के विरूद्व उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता है तो यह मैरिटल रेप कहा जाता है। हालांकि इस तरह के रेप का पता लगाना बहुत ही कठिन होता है , क्योंकि इसमे यह पता लगाना इतना आसान नहीं होता है कि संबंध किस तरह से बने हैं। वैसे भारत के अंदर मैरीटल रेप के बारे मे कोई खास कानून नहीं है।
क्योंकि सरकार चाहती है कि इस तरह के कानून की वजह से रिश्तों के अंदर दरार पैदा होने का खतरा बढ़ जाता है। कुछ हद तक यह एक तरह से घरेलूं हिंसा के जैसा है। कुछ पुरूष अपनी पत्नी के साथ अनैचुरल संबंध बनाने का दबाव बनाते हैं वो भी इसी के अंतरगत आता है। वैसे भारत के अंदर महिलाएं अपने पति का विरोध बहुत ही कम कर पाती हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह तो यह है कि अधिकतर महिलाएं अपने पति के उपर ही पूरी तरह से निर्भर होती हैं।
वे जानती हैं कि यदि वे अपने पति को मना कर देंगी तो उनका पति उनसे नाराज हो सकता है जो उनके लिए एक समस्या बन सकता है। इसीलिए महिलाएं अपनी इच्छा को दबा लेती हैं और अपने पति की इच्छा को महत्व देती हैं। वैसे भारत के अंदर मैरीटल रेप को रोकने का कोई प्रावधान नहीं है।धारा 376 के अंदर यह बताया गया है कि यदि पत्नी की उम्र 12 साल से कम है तो उसके साथ संबंध बनाना अपराध के अंदर आता है।
मेरिटल रेप मे महिला और पुरूष पति पत्नी होते हैं और महिला की इच्छा के विरूद्व उसके साथ संबंध बनाने वाला पति दोषी माना जाता है। लेकिन सच मायने मे यदि हम रिश्ते की नजदिकियों को देखें तो यह एक रेप की तरह नहीं दिखता है।
मान लिजिए कोई महिला अपने पति से प्यार करती है और उसका पति उसे संबंध बनाने के लिए विवश करता है तो वह अपने पति को मना नहीं कर पाती है और अपने पति पर वह केस कैसे कर सकती है? क्योंकि वह जानती है कि अगर उसने ऐसा किया तो उल्टे उसका ही नुकसान होने वाला है। भारत मे घरेलूं हिंसा कानून है। जिसके अंदर कोई पति अपनी पत्नी को पीटता है तो पत्नी अपने पति के उपर केस कर सकती है।
Serial rape
सिरियल रेप का मतलब होता है कि कोई एक ऐसा व्यक्ति जिसे रेप करने की लत लग चुकी है और वह कई रेप कर चुका है। जिसके अंदर कई महिलाएं भी उसका शिकार हो सकती हैं या फिर बच्चे भी उसका शिकार हो सकते हैं। ब्रिटेन के एक खतरनाख सिरियल रेपिस्ट रिचर्ड हकल को किसी ने जेल के अंदर मार दिया था। इसके बारे मे यह बताया जाता है कि इसने 200 से अधिक बच्चों के साथ रेप किया था और इसको 25 साल की सजा भी मिली थी। इस रेपिस्ट की डायरी के अंदर लिखा मिला था कि मुझे महिलाओं से रेप करना बहुत अधिक पसंद है। हालांकि इस तरह के रेपिस्ट कम होते हैं।
18 नवम्बर 2018 के को पुलिस ने एक 22 साल के सूनील नाम एक सिरियल रेपिस्ट को पकड़ा था। पुलिस ने एक न्यूज चैनल को बताया कि यह सिरियल रेपिस्ट 8 साल तक की बच्ची का रेप करता था और उसके बाद उनको मार देता था। भंडारे के अंदर आने वाली बच्ची को यह टॉफी का लालच देकर अपने साथ लेकर चला जाता था और उसके बाद उनका रेप करके उनकी टांग तोड़ देता था। फिर शराब पीता और जश्न मनाता । दोस्तों एक सीरियल रेपिस्ट एक तरह का मानसिक रोगी होता है।
सीरियल रेपिस्ट की एक खास बात यह होती है कि यह एक स्पेस्ल पेटर्न के अंदर रेप करता है। हालांकि यह पेटर्न हर सिरियल रेपिस्ट का अलग अलग हो सकता है।
Payback rape
Payback rape भी एक तरह का रेप होता है। जिसे बदला बलातकार कह सकते हैं। जैसे यदि कोई व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति पर हमला करता है और उसके बाद उस हमले का बदला लेने के लिए व्यक्ति उसी के घर के सदस्य महिला का रेप करता है तो यह Payback rape के नाम से जाना जाता है। Payback rape एक तरह से शत्रुता की स्थिति के अंदर हो सकता है। यदि कोई व्यक्ति अपने साथ हुए गलत का बदला उनके घर की महिला का रेप करके लेता है तो यह Payback rape है। इस कुकर्म के अंदर एक व्यक्ति भी शामिल हो सकता है।और बहुत सारे व्यक्ति भी शामिल हो सकते हैं।
War rape
दोस्तों प्राचीन काल के अंदर जो राजा काफी क्रूर होते थे वे किसी दूसरे राजा के राज्य को अपनी ताकत के बल से हथिया लेते थे और उसके बाद वहां पर रहने वाली महिलाओं के साथ जबरदस्ती संबंध बनाए जाते थे । भारत के अंदर राजपूति महिलाएं कई बार दुश्मनों के चंगुल से बचने के लिए एक साथ जौहर करती थी।
अक्सर युद्व मे जीते हुए राज्य के साथ वहां की महिलाओं को भी उस जीत का हिस्सा समझा जाता था और उसके बाद सैना के अंदर जो सेनिक होते थे वे महिलाओं को पकड़ लेते थे और उनके साथ दुष्कर्म करते थे । दोस्तों कई बार तो इतिहास के अंदर ऐसे युद्व भी हुए हैं। जिसमे किसी राजा ने खूबसूरत रानी को पाने के लिए दूसरे राज्य पर आक्रमण कर दिया था।
1949 से ही युद्ध बलात्कार को युद्ध अपराध माना जाता है।चौथे जेनेवा कन्वेंशन के अनुच्छेद 27 में स्पष्ट रूप से युद्ध बलात्कार और लागू वेश्यावृत्ति पर प्रतिबंध लगाया गया है। 1998 में, संयुक्त राष्ट्र द्वारा स्थापित रवांडा के लिए इंटरनेशनल क्रिमिनल ट्रिब्यूनल ने ऐतिहासिक फैसले किए कि बलात्कार अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत नरसंहार का अपराध है।
एक फैसले में, नवनीतहेम पिल्ले ने कहा: “पुराने समय से, बलात्कार को युद्ध की लूट के रूप में माना जाता है। अब इसे युद्ध अपराध माना जाएगा। हम एक मजबूत संदेश देना चाहते हैं कि बलात्कार अब युद्ध की ट्रॉफी नहीं है।
Custodial rape
Custodial rape भी बलातकार का एक प्रकार होता है। इसके अंदर कोई सरकारी अधिकारी अपने पॉवर का इस्तेमाल करते हुए किसी महिला के साथ बलातकार करता है तो यह Custodial rape के अंदर आता है। जैसे यदि कोई पुलिस अधिकारी महिला को इसलिए संबंध बनाने के लिए विवश करता है ताकि वह उसके बदले उसका कोई काम करसके । इसके अलावा अनाथ आलय के अंदर रहने वाली महिलाओं का वहां के अधिकारियों के द्वारा किये जाने वाला बलातकार इसी के अंदर आता है
Prison rape
Prison rape का मतलब होता है जेल के अंदर किया जाने वाला बलातकार आता है। दोस्तों जेल के अंदर आमतौर पर समलैंगिक बलातकार होता है क्योंकि वहां पर मेल और फीमेल को अलग अलग रखा जाता है। जेल के अंदर बलातकार अक्सर ऐसे लोग करते हैं जिनका जेल के अंदर अच्छा रसूख होता है। यह लोग मानसिक रूप से बीमार होते हैं। एनपीआरईसी के अनुसार 12-13% यह बलात्कार मानसिक रूप से बीमार कैदी करते हैं।
Statutory Rape
Statutory Rape का मतलब यह है कि जब कोई महिला या पुरूष किसी नाबालिग इंसान के साथ संबंध बना लेता है। जैसे कि कोई पुरूष 13 साल की लड़की के साथ उसके साथ संबंध बनाता है। भले ही नाबालिग ने इसके लिए सहमती दी हो लेकिन उसके बाद भी कानूनी तौर पर इसे रेप ही माना जाता है।क्योंकि नाबालिग की सहमति को कानूनी रूप से स्वीकार नहीं किया जाता है।
विनिमय बलात्कार
विनिमय बलात्कार का मतलब होता है कि जब कोई पुरूष अपनी पत्नी को दूसरे लोगों को सौंप देता है या साधारण तौर पर पत्नी की अदला बदली करना ही विनिमय रेप के अंदर आता है। हालांकि ऐंसा आम लोगों के अंदर नहीं होता है। लेकिन जो हाई प्रोफाइल लोग होते हैं उनमे ऐसा होता है। पर सब एक जैसे नहीं होते हैं।
दंडात्मक बलात्कार
दंडात्मक बलात्कार का मतलब होता है। रेप का वह रूप जो दंड के रूप मे इस्तेमाल किया जाता हो । हालांकि इस प्रकार का रेप कानूनी तौर पर गलत है। जैसे यदि कोई महिला अपराध करती है तो उसका रेप करने की सजा दी जाती है।इस तरह के रेप प्राचीन काल के अंदर हुआ करते थे । जो दुष्ट राजा थे वे अपने दुश्मनों की बहु बेटियों को पकड़ कर उनका रेप कर देते थे ।यह उनके लिए दंड जैसा था।
स्थिति बलात्कार
स्थिति बलात्कार का मतलब किसी एक वर्ग से होता है। जैसे कोई वर्ग अपने से किसी नीचे वाले वर्ग की महिलाओं का रेप कर देता है। इस रेप के अंदर कोई समुदाय विशेष भी ऐसा करने पर आ सकता है।
मरने के बाद आत्मा इतने दिन रहती है घर में
सपने मे खुद की मौत देखने का सही मतलब क्या है?
गन्ने की खेती कैसे करें ? गन्ने की खेती का वैज्ञानिक तरीका
सूर्य की उत्पति कैसे हुई ? सुरज के बारे मे रोचक तथ्य
पति-पत्नी में कलह निवारण हेतु बेहतरीन उपाय
सरपंच की सैलरी कितनी होती है सरपंच के रोचक तथ्य
कोयले से बिजली कैसे बनती है coal power plant
सपने मे हरी मिर्च देखना sapne mein hari mirch dekhna
पॉलिटेक्निक के बाद क्या करें ? polytechnic ka fayde nuksan
सपने मे नींबू देखने का अर्थ और मतलब sapne mein nimbu dekhna
विमल खाने से क्या फायदा होता है vimal khane ke nuksan
चालू खाता किसे कहते हैं ? चालू खाते के फायदे और नुकसान
सपने मे खीरा देखने का अर्थ और मतलब sapne me khira dekhna
सपने मे जामुन देखने का अर्थ और मतलब sapne mein jamun dekhna
सपने मे आलू देखने का अर्थ और मतलब
सपने मे बांस देखने के अर्थ और मतलब sapne mein bans ka ped dekhna
सपने में संतरा देखना का अर्थ और मतलब
सपने मे छिपकली देखना सपने मे छिपकली देखना अर्थ और मतलब
सुबह कितने बजे पूजा करनी चाहिए पूजा के नियम
दूध मे मिलावट की पहचान कैसे करें और नकली दूध के लक्षण
आलू की खेती कैसे करें aalu ki kheti kaise kare
मनुष्य के शरीर में कितने बाल होते हैं बालों की रोचक जानकारी
आवाज को सुरीली कैसे बनाएं aawaj ko surili kaise kare
This post was last modified on November 21, 2021