bariya katne ka ilaj बरैया काटने का घरेलू इलाज , बरैया काटने का घरेलू उपाय दोस्तों बरैया भी एक प्रकार का कीट होता है। ततैया यह सभी आमतौर पर कई बार काट लेते हैं। हालांकि इनका काटना अधिकतर केस के अंदर हानिकारक नहीं होता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । लेकिन कुछ लोगों के लिए यह हानिकारक बन जाता है। कुछ दिन पहले ही हमारे यहां पर एक घटना हुई । एक व्यक्ति और उसकी पत्नी खेत के अंदर काम कर रहे थे और वहां पर एक बरैया का छत्ता था। उस व्यक्ति ने सोचा की क्यों ना उनको जला दिया जाए । और जैसे ही वह उनको जलाने की कोशिश किया । सभी बरैया उसके उपर बैठ गया और उसको काट लिया । फिर उसको जयपुर रेफर कर दिया गया लेकिन फिर क्या था कुछ ही समय के अंदर उस इंसान की मौत हो चुकी थी। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप इस बात को समझ सकते हैं। और जब उसको बरैया काट रहे थे तो उसकी पत्नी भी उसको बचाने के लिए आई लेकिन इनके सामने कोई क्या कर सकता है ? उसके बाद एक लड़का भी बचाने आया लेकिन कोई भी बचा नहीं पाया था।
यदि आप भी यह सोच रहे हैं कि बरैया को छेड़ने के बाद आप बच जाएंगे तो आप गलत सोच रहे हैं उनको छेड़ने के बाद आपके लिए बचना काफी अधिक कठिन हो जाएगा आप इस बात को अच्छी तरह से समझ सकते हैं।
हालांकि यदि आपको एक आध बरैया काट भी लैता है तो फिर आपको चिंता नहीं करनी चाहिए । आप कुछ घरेलू उपाय अजमा सकते हैं और उसके बाद आपकी समस्या हल हो जाएगी। आइए इसके घरेलू उपाय के बारे मे जानते हैं।
बरैया या ततैया को कई नामों से जाना जाता है। और इनको शायद आपने भी देखा ही होगा । आपको बतादें कि यह एक तरह के पीले रंग के कीट होते हैं। और घरों के आस पास अधिक मंडराते हैं। और जब सर्दी का मौसम आता है तो यह घरों के अंदर घुसने का प्रयास करते हैं इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । और कई जगहों पर यह छत्ता बना लेते हैं और यदि कोई इनको छेड़ता है तो यह उसे तुरंत काट लेते हैं।
कुछ जानी-मानी ततैया जातियाँ छत्तों में रहती हैं और जिसमें एक अण्डें देने वाली रानी होती है और अन्य सभी ततैयें कर्मी होते हैं। लेकिन कुछ बरैया अकेले रहते हैं और इनकी मादाएं जीवित कीटों को मार देती हैं और उसके बाद उनके अंदर अंडे देती हैं जिनसे कीट निकलता है तो वे उनको खा जाता है।
बरैया को आमातौर पर आपने कई बार देखा ही होगा । और कई बार इसके डंक भी खाए होंगे तो आइए अब जानते हैं इसके उपचार के बारे मे
Table of Contents
मिट्टी का तेल का उपयोग bariya katne ka ilaj
दोस्तों यदि आपको कहीं पर भी बरैया आदि काट लेता है तो फिर आपको चाहिए कि आप मिट्टी के तेल का उपयोग करें । मिट्टी का तेल दुनिया में सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाले ईंधन में से एक है। यह अपनी कम लागत और आसान भंडारण के लिए लोकप्रिय है। मिट्टी के तेल का उपयोग प्रकाश और हीटिंग सहित विभिन्न उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है। वैसे आजकल घरों के अंदर मिट्टी का तेल मिलना काफी कठिन रहता है। क्योंकि यह तेल तब सबसे अधिक उपयोग किया जाता था जब घरों के अंदर बिजली नहीं होती थी तो इसकी मदद से लैंप वैगरह जलाये जाते थे लेकिन आजकल बिजली हर जगह पर उपलब्ध है तो इस तेल का कोई उपयोग नहीं रह गया है।
हां यह बात अलग है कि यदि आपको बरैया काट लेता है तो उसके अंदर यह काफी फायदेमंद हो सकता है इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप इस बात को समझ सकते हैं।
नीबू का रस का उपयोग
नीबू के रस के कई स्वास्थ्य लाभ हैं, जिसमें सूजन को कम करना और पाचन में सुधार करना शामिल है। इसके अलावा, नींबू का रस आपके शरीर को ऊर्जा प्रदान करने और आपको तरोताजा महसूस करने में मदद करने का एक शानदार तरीका है।और यदि आपको बरैया ने काट लिया है तो उसके बाद आपको चाहिए कि आप नींबू के रस का उपयोग कर सकते हैं।
काटे गए स्थान पर आप नींबू का रस लगादें । बस तीन मे 3 बार इसका उपयोग करेंगे । इससे आपका जो दर्द और जलन की समस्या है वह कम हो जाएगी । इसके अलावा सूजन भी काफी कम हो जाएगा आप इस बा त को अच्छी तरह से समझ सकते हैं इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।
और वैसे भी नींबू एक इस तरह की चीज होती है जोकि हर किसी के घर के अंदर आसानी से मिल जाती है इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप इस बात को समझ सकते हैं। तो यदि आपको बरैया काट लेता है तो नींबू का प्रयोग करें । यह काफी फायदेमंद होगा ।
आक के पत्ते का दूध का उपयोग करें bariya katne ke gharelu upay
वैसे तो आप आक के पौधे के बारे मे अच्छी तरह से जानते ही हैं। यह काफी फायदेमंद होता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।और आप इस बात को अच्छी तरह से समझ सकते हैं। खैर जो आक के पौधे होते हैं उनको हमारे यहां पर घर मे नहीं रखा जाता है। फिर भी आक के पौधे का उपयोग कई तरह की औषधी के अंदर किया जाता
है। यदि आपको बरैया ने काट लिया है तो इसके अंदर आका का पौधा काफी उपयोगी हो सकता है इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । आक के पौधा के पत्ते के अंदर एक प्रकार का सफेद पदार्थ निकलता है जिसको आप बरैया काटे जाने वाले स्थान पर लगाना है। बस उसके बाद आप देखेंगे कि आपका सूजन और दर्द आसानी से गायब हो जाता है। एक बार मेरे एडी के अंदर दर्द हुआ था तब भी मैंने गर्म आक के पत्ते का प्रयोग किया था। यह एक देशी उपचार है और काम करता है।
एक्वा प्लांट एक प्रकार का रसीला पौधा है जो इनडोर और आउटडोर दोनों सेटिंग्स में पाया जा सकता है। वे विभिन्न आकृतियों और आकारों में आते हैं, लेकिन सभी में एक समान विशेषता है- वे पानी में पनपने में सक्षम हैं। यह उन्हें किसी ऐसे पौधे की तलाश में किसी के लिए भी सही बनाता है जिसे आसानी से एक छोटी सी जगह में समायोजित किया जा सके।
अचार का गूदा का उपयोग
आम अचार का गूदा बचा हुआ रस और खीरे के टुकड़े होते हैं जो अचार बनाने के बाद बच जाते हैं। यह एशियाई और मध्य पूर्वी व्यंजनों में एक लोकप्रिय सामग्री है, और इसे सॉस, सूप और सलाद में इस्तेमाल किया जा सकता है। यदि आपके घर के अंदर आम के आचार का गूदा पड़ा हुआ है तो आप यह भी प्रयोग कर सकते हैं इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए आम के आचार का गूदा आमतौर पर जिस स्थान पर बरैया ने काटा है उस स्थान पर आपको लगा लेना चाहिए । ऐसा करने से आपको दर्द और सूजन से राहत मिलती है। लेकिन यदि आपके यहां पर आम का आचार नहीं है तो आप दूसरे तरीके भी प्रयोग कर सकते हैं।
टूथपेस्ट का प्रयोग करना
टूथपेस्ट ज्यादातर लोगों की जरूरत होती है। यह आपके दांतों और मसूड़ों को साफ करने और आपकी सांसों को तरोताजा करने में मदद करता है। टूथपेस्ट के कई अलग-अलग प्रकार हैं, जिनमें से प्रत्येक के अपने फायदे और नुकसान हैं। कुछ टूथपेस्ट दांतों की सफाई के लिए बेहतर होते हैं जबकि कुछ सांसों की दुर्गंध से लड़ने के लिए बेहतर होते हैं।
टूथपेस्ट का काम सिर्फ मुंह तक ही सीमित नहीं है। यह आपके लिए कई और काम भी करता है। शायद इसके बारे मे आपको पता ही होगा जैसे कि आपको कोई बरैया काट लेता है तो उसके बाद आप उसके काटे गए स्थान पर टूथपेस्ट लगा सकते हैं।
जितनी जल्दी आप टूथपेस्ट को लगाते हैं उतना ही जल्दी आपको फायदा मिलता है हो सकता है कि आपके यहां पर और चीजें ना मिलें लेकिन टूथपेस्ट तो आसानी से मिल ही जाती है आप इस बात को समझ सकते हैं।
इसके अलावा आपको बतादें कि टूथपेस्ट जले हुए के अंदर भी काम आती है इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।
लौहे की पत्ती का उपयोग
दोस्तों लौहे की पत्ती के बारे मे भी जानकारी मिलती है हालांकि यह किस तरह से काम करती है इसके बारे मे मुझे कोई जानकारी नहीं है। लेकिन इसका उपयोग मैंने कई बार किया है। और लगभग सभी लोग करते ही हैं।
जब बरैया काट लेता है तो कहा जाता है कि लौहे की पत्ती को तुरंत रगड़ लिया जाता है तो उसके बाद आराम मिल जाता है यह काफी फायदेमंद होता है। और उसके बाद आप काटे गए स्थान पर चूना लगा सकते हैं। वही जो सफेद चूना आता है उसको लगा सकते हैं। यह आपके लिए काफी कारगर रहेगा । आप इस बात को समझ सकते हैं।
दियासलाई के मसाले का उपयोग करना
दोस्तों दियासलाई वही होती है जिसको हम अक्सर माचिस के नाम से जानते हैं।
माचिस का उपयोग है आग जलाने के लिए करते हैं और माचिस हमारे घरों के अंदर बहुत ही आसानी से मिल जाती है। शायद ही कोई घर होगा जिसके अंदर माचिस नहीं मिल पाएगी तो माचिस का उपयोग आप कर सकते हैं। माचिस की सबसे बड़ी खास बात यह है कि इसके तिल्ली का जो रोगन होता है उसका उपयोग हम आमतौर पर बरैया के काटे जाने वाले स्थान पर लगा सकते हैं।
जब आपको बरैया काट लेता है तो तिल्ली का कुछ रोगन एकत्रित करें और उसके बाद इसको बरैया के काटे जाने वाले स्थान पर लगा देना चाहिए बस उसके बाद क्या है बरैया का जहर उतर जाएगा । यह एक अच्छा उपाय है जिसको आप चुन सकते हैं। यह एक ऐसा उपाय है जोकि काफी बेहतर तरीके से काम करता है इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप समझ सकते हैं।
बरैया काटने का घरेलू इलाज मूली का उपयोग करना
मूली का पौधा हमारे यहां पर आसानी से मिल जाता है इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप अच्छी तरह से समझ सकते हैं। और यदि आप घर के अंदर मूली का पौधा नहीं लगाते हैं तो फिर आप इसको बाजार से आसानी से खरीद सकते हैं। बाजार मे यह आसानी से मिल ही जाएगी ।
इसके लिए आपको करना कुछ भी नहीं है। बस मूली को लेकर आना है और उसके बाद उसको काटना है और फिर जिस भी स्थान पर बरैया ने काटा है आपको उस स्थान पर मूली का रस लगा लेना है। आपका काम हो जाएगा ।
और ऐसा करने से बरैया का जो जहर है वह उतर जाएगा । आप इस बात को अच्छी तरह से समझ सकते हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।
और यदि मूली का सीजन नहीं है तो फिर आप दूसरे तरीकों का उपयोग कर सकते हैं। हमने आपको यहां पर कई सारे तरीके बताएं हैं जिनका उपयोग आप कर सकते हैं और यह आपके लिए काफी फायदेमंद होंगे ।
प्याज के रस का उपयोग
वैसे प्याज तो आसानी से हमारे यहां पर मिल ही जाते हैं। और प्याज की मदद से आप बरैया के डंक का उपचार कर सकते हैं। तरीका काफी सरल है। आपको एक प्याज का टुकड़ा लेना है और उसके बाद उसको बरैया ने जिस स्थान पर काटा है उस स्थान पर रगड़ना होगा ।
दिन मे आपको 3 बार बस यह करना है आप देखेंगे कि आपका दर्द कुछ ही समय के अंदर गायब हो जाएगा । और आपका सूजन भी काफी कम हो जाएगा ।इसके अलावा प्याज एक ऐसी सब्जी है जो अपने कई स्वास्थ्य लाभों के लिए जानी जाती है। प्याज खाने से आपकी आंखों की रोशनी में सुधार हो सकता है, खराब कोलेस्ट्रॉल से लड़ने में मदद मिल सकती है, हृदय रोग का खतरा कम हो सकता है और आपकी त्वचा को धूप से बचाया जा सकता है।
और आजकल तो सिस्टम भी कुछ इसी तरह का हो चुका है कि प्याज जैसी सब्जी भी अब हर सीजन के अंदर आसानी से मिल जाती है। क्योंकि प्याज को यदि सही तरह से स्टोर करके रखा जाता है तो उसके बाद इसका उपयोग लंबे समय तक किया जा सकता है। आपको इसके बारे मे पता होना चाहिए किसान अधिक कीमत के लिए इसको स्टोर करके रखते हैं।
हरी मिर्च का उपयोग करना
दोस्तों यदि आपको बरैया ने काट लिया है तो हरी मिर्च का प्रयोग किया जा सकता है। और वैसे आपको बतादें कि हरी मिर्च का प्रयोग करना काफी फायदेमंद होगा । हरी मिर्च को पीसे और बरैया ने जिस भी स्थान पर आपको काटा है वहां पर इसको लगा दें । आपको काफी आराम मिलेगा । वैसे हरी मिर्च मुझे काफी अधिक पसंद है। क्या आपको भी हरी मिर्च पसंद है।मुझे मिर्च पसंद है। मैं उन्हें हर दिन खा सकता था, और मैं शायद समय-समय पर खा सकता था। वे मेरी संस्कृति का हिस्सा हैं, और वे भोजन में एक दिलचस्प स्वाद जोड़ते हैं।
मिर्च मिर्च कई अलग-अलग रंगों और स्वादों में आती है, लेकिन हरी मिर्च निश्चित रूप से मेरी पसंदीदा है। उनका स्वाद थोड़ा मीठा होता है जो मुझे वास्तव में स्वादिष्ट लगता है।
हालांकि मिर्च का कई तरह से आनंद लिया जा सकता है, लेकिन इसे खाने के दो सबसे आम तरीके हैं कच्चे (नाश्ते के रूप में) या व्यंजन में पकाया जाता है। मिर्च के साथ पकाने से अक्सर उन्हें कच्चा खाने की तुलना में अधिक गर्म स्वाद मिलता है, लेकिन किसी भी तरह से वे हमेशा किसी भी भोजन के लिए एक स्वादिष्ट अतिरिक्त होते हैं।
चौलाई की जड़ और गाय के घी का प्रयोग
दोस्तों यदि हम बात करें चौलाइ की तो चौलाई आमतौर पर एक प्रकार का पौधा होता है जोकि आसानी से हमारे घरों के अंदर मिल जाता है।यह हरी पत्तेदार सब्जी है जिसके डंठल और पत्तों में प्रोटीन, विटामिन ए और खनिज की प्रचुर मात्रा होती है। और इसका प्रयोग आमतौर पर कई तरह की औषधी के अंदर किया जाता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप समझ सकते हैं।
और रही बात घी की तो घी के बारे मे आप अच्छी तरह से जानते ही हैं। घी हमारे घरों के अंदर मिल जाता है। यदि आपको बरैया ने काट लिया है तो सबसे पहले एक चौलाई की जड़ को लेकर आएं और उसके बाद उस जड़ को पीसें फिर एक बर्तन मे डालें और उसके अंदर घी मिला लें बस ।
उसके बाद जिस भी स्थान पर आपको बरैया ने खाया है उस स्थान पर आपको लगा लेना है। ऐसा करने का फायदा होगा कि जहर उतर जाएगा और दर्द व सूजन से राहत मिलेगी ।
वैसे गाय के घी के अन्य भी कई सारे फायदे होते हैं।गाय का घी एक स्पष्ट मक्खन है जो दूध देने वाली गायों के दूध से प्राप्त होता है। इसमें ओमेगा -3 और ओमेगा -6 फैटी एसिड सहित असंतृप्त फैटी एसिड की एक उच्च सामग्री है, जो इसे इन पोषक तत्वों का एक उत्कृष्ट स्रोत बनाती है। ये फैटी एसिड सूजन को कम करने और बेहतर दृष्टि, हृदय स्वास्थ्य और संयुक्त कार्य को बढ़ावा देने में मदद कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, गाय के घी में विटामिन ई और विटामिन सी सहित एंटीऑक्सीडेंट की मात्रा अधिक होती है। यह दिखाया गया है कि इसमें कैंसर विरोधी गुण होते हैं और यह पुरानी बीमारी के जोखिम को कम करने में मदद कर सकता है।
एलोवेरा जेल का उपयोग करना
दोस्तों एलोवेरा जेल हमारे घरों के अंदर बहुत ही आसानी से मिल जाता है। और यदि नहीं मिलता है तो किसी भी जनरल स्टोर पर आ जा सकते हैं और वहां से एलोवेरा आप खरीद सकते हैं। यह आपके लिए काफी फायदेमंद होगा ।
एलोवेरा जेल की खास बात यह होती है कि यह दर्द और सूजन को कम कर देता है। जिस स्थान पर भी बरैया ने काटा है उस स्थान पर आपको एलोवेरा जैल को अच्छी तरह से लगा देना है। बस उसके बाद आप देखेंगे कि उसका जो दर्द और सूजन है वह गायब हो जाएगा ।
वैसे एलोवेरा जेल के अन्य उपयोग भी होते हैं एलोवेरा जेल एक प्राकृतिक और शक्तिशाली उपचारकर्ता है जिसका उपयोग सदियों से मनुष्य करते आ रहे हैं। कट, जलन, सनबर्न, कीड़े के काटने और यहां तक कि खिंचाव के निशान को ठीक करने के लिए जेल को शीर्ष पर लगाया जा सकता है। पाचन में सुधार, प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ावा देने और त्वचा के स्वास्थ्य में सुधार के लिए इसका रस या पूरक के रूप में सेवन किया जा सकता है।
एलोवेरा जेल के कई फायदे हैं जो सिर्फ घावों को भरने से परे हैं। एलोवेरा में एंटीऑक्सिडेंट होते हैं जो कोशिकाओं को नुकसान से बचाने में मदद कर सकते हैं। जेल त्वचा को मॉइस्चराइज करने में भी मदद करता है, जिससे झुर्रियों और रेखाओं का दिखना कम हो जाता है। इसके अतिरिक्त, एलोवेरा में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो चिड़चिड़ी त्वचा को शांत कर सकते हैं।
बर्फ की सिकाई करना
दोस्तों बर्फ की सिकाई भी बरैया काटने पर काफी फायदेमंद होती है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । बरैया काटने पर आपको बस करना यह है अपने यहां पर फ्रीज से बर्फ को निकाल लेना है और उसके बाद कुछ समय तक बर्फ का सिकताव करना होगा ।ऐसा करने से दर्द और सूजन को कम कर सकेगे । इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । और यह काफी फायदेमंद होगा । और कई लोगों के घरों के अंदर फ्रीज नहीं है तो फिर आप दुकान से फर्क को लेकर आ सकते हैं। एक दो रूपये के अंदर आपको बर्फ मिल जाएगी । खास कर बच्चें के चूसने वाली ।
इस तरह से आप प्रयोग कर सकते हैं। और यह आपके दर्द मे काफी राहत देगा ।
तुलसी के पत्तों का उपयोग करना
दोस्तों यदि आपको किसी बरैया ने काट लिया है तो उसके अंदर तुलसी के पत्ते काफी फायदेमंद हो सकते हैं इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । तुलसी के पत्ते का आपको एक पेस्ट बनाना होगा और उसके बाद उस पेस्ट को जिस भी स्थान पर आपको बरैया ने काटा है। उसी स्थान पर आपको लगा लेना है।
ऐसा करने से दर्द और सूजन कम हो जाएगा । यह एक अच्छा तरीका है जिसका उपयोग आप कर सकते हैं इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप समझ सकते हैं। इसके अलावा तुलसी के जो पत्ते हैं वह और भी कई तरह से फायदेमंद होते हैं।
कई भूमध्य व्यंजनों में तुलसी के पत्ते एक स्थिरता हैं। उनका उपयोग गार्निश के रूप में, सूप और स्टॉज में या मुख्य पकवान के रूप में किया जाता है। तुलसी के ताजे पत्तों में एक मधुर स्वाद और सुगंध होती है जो इस जड़ी बूटी के लिए अद्वितीय है। जब उन्हें काटा जाता है, तब भी पत्ते हरे और ताजे होते हैं। एक बार जब वे सूख जाते हैं, तो तुलसी का स्वाद नाटकीय रूप से बदल सकता है। तुलसी के पत्तों को ताजा या सूखा इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन मैं उन्हें ताजा इस्तेमाल करना पसंद करता हूं क्योंकि उनका स्वाद बहुत नाजुक होता है।
सेब का सिरका का उपयोग करना
दोस्तों अब बात आती है सेब के सिरके की तो यह भी बरैया काटने पर काफी फायदेमंद होता है। हालांकि यह घरों के अंदर आसानी से नहीं मिलता है। खास कर गांव देहात के अंदर यह नहीं मिलता है। सेब का सिरका यदि आपके यहां पर नहीं है तो फिर आप बाजार से खरीद सकते हैं। और उसके बाद इसका प्रयोग कर सकते हैं यह आपके लिए काफी फायदेमंद होता है। यदि आपके यहां पर सेब का सिरका नहीं मिलता है तो आप दूसरे तरीकों का उपयोग भी कर सकते हैं। जो आपको सरल लगे उनका उपयोग कर सकते हैं।
मुझे विभिन्न उद्देश्यों के लिए सेब साइडर सिरका का उपयोग करना अच्छा लगता है। यह न केवल एक बेहतरीन प्राकृतिक क्लीनर है, बल्कि इसके कई स्वास्थ्य लाभ भी हैं। यहां महज कुछ हैं:
-यह निम्न रक्तचाप और कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने में मदद कर सकता है।
-यह आंत में खराब बैक्टीरिया और फंगस से लड़ सकता है, जिससे पाचन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं।
-यह संक्रमण से लड़कर और स्वस्थ सेल टर्नओवर को बढ़ावा देकर त्वचा के स्वास्थ्य में सुधार कर सकता है।
-यह रक्त शर्करा के स्तर को नियंत्रित करने में मदद करता है और वजन घटाने में भी मदद करता है।
बरैया काटने का घरेलू इलाज बरैया के डंक मारने के लक्षण
दोस्तों यदि हम बरैया के डंक मारने के लक्षणों की बात करें तो यह लक्षण आमतौर पर अलग अलग हो सकते हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप इस बात को अच्छी तरह से समझ सकते हैं। और यही आपके लिए सही होगा ।
जब बरैया काटता है तो वह आपकी त्वचा के अंदर डंक मार देता है जिसकी वजह से आसपास की त्वचा पर एक लाल चकत्ता बन जाता है। इसी प्रकार से वहां पर खुजली हो सकती है और घाव तक हो सकता है।अधिकतर केस के अंदर यह दर्दनाक नहीं होता है लेकिन लंबे समय तक खुजली का कारण बनता है इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए।
वैसे डंक मारने की जो गम्भीरता होती है वह अलग अलग होती है। कुछ लोगों के अंदर इसकी वजह से काफी गम्भीर एलर्जिक प्रतिक्रिया होती है। और इस तरह के लोगों को तुरंत ही उपचार की आवश्यकता होती है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप इस बात को समझ सकते हैं।
- घरघराहट
- मतली, उल्टी या दस्त
- दिल की धड़कन तेज़ होना
- चक्कर आना या बेहोशी का होना
- निगलने में कठिनाई
- भ्रम, चिंता या बेचैनी
यदि उपर दिये गए लक्षण किसी के अंदर बरैया काटने के बाद दिखाई दे रहे हैं तो इसका मतलब यह है कि स्थिति काफी अधिक गम्भीर है और आपको सर्तक हो जाना चाहिए । यदि आप नहीं संभलते हैं तो फिर समस्या हो सकती है। और मौत तक हो सकती है। इसके लिए तुरंत ही डॉक्टरी उपचार की जरूरत होती है।
बरैया काटने का घरेलू इलाज बरैया काटने से बचे कैसें
दोस्तों बरैया हमारे घरों के आस पास आसानी से मिल जाते हैं। तो इससे बचना भी आसान नहीं होता है। कई बार क्या होता है कि यह गलती से भी आपको काट सकते हैं। फिर भी आप कुछ टिप्स को फोलों कर सकते हैं और उसके बाद आप इनसे बच सकते हैं इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।
- टंगे हुए कपड़ों को आपको सही तरह से हिलाकर पहनना चाहिए । सर्दी के मौसम मे यह इनके अंदर घुसे हो सकते हैं और उसके बाद आपको काट सकते हैं। इसलिए आपको यह करना जरूरी है।
- जब सर्दी का मौसम आने वाला होता है तो बरैया आमतौर पर घरों के अंदर घुसने लग जाते हैं। ऐसी स्थिति के अंदर आपको चाहिए कि आप अपने घरों को दिन मे अच्छी तरह से बंद करके रखें नहीं तो यह इनके अंदर छत्ता बना सकते हैं और आप इस बात को अच्छी तरह से समझ सकते हैं।
- इसके अलावा यदि कहीं पर बरैया का छत्ता है तो आपको उसको भूलकर भी नहीं छेड़ना चाहिए यदि आप उनको वहां से भगाना चाहते हैं तो आपको बस एक्सपर्ट की मदद लेनी चाहिए । यदि आप उनको बिना जानकारी के भगाने की कोशिश करेंगे तो यह एक साथ आपके उपर हमला करदेंगे और यह आपकी मौत का कारण तक बन सकते हैं।
- इसके अलावा बरैया को भगाने के टिप्स के बारे मे आपको पढ़ना चाहिए जिससे कि आप इनसे बहुत ही आसानी से छूटकारा पा सकते हैं। यह टिप्स आपको इंटरनेट पर बहुत ही आसानी से मिल जाएंगी आप इस बात को समझ सकते हैं।
- यदि एक आध बरैया काट लिया है तो आपको एलर्जी की गोली का सेवन करना चाहिए । जिससे कि किसी तरह की समस्या नहीं होगी । यह एक अच्छा उपाय है और एलर्जी की गोली आपको आसानी से किसी भी मेडिकल स्टोर मे मिल जाएगी ।
- इसके अलावा बरैया यदि अधिक संख्या के अंदर काट लेते हैं तो डॉक्टर के पास जितना जल्दी हो सके जाना चाहिए। आप जितनी अधिक देरी करेंगे आपको समस्या होगी ।
- यदि घर के अंदर कहीं पर भी बरैया ने छोटा छत्ता बनाया है तो उसको तुरंत ही हटा देना चाहिए । जब उसके उपर कुछ बरैया मौजूद हों यदि आप उसको समय पर नहीं हटाते हैं तो वह बड़ा छत्ता हो जाएगा और उसके बाद उसे हटाना कठिन हो जाएगा ।
इस तरह से बरैया काटने के उपाय के बारे मे इस लेख के अंदर हमने विस्तार से जाना उम्मीद करते हैं कि आपको यह पसंद आएगा । यदि आपको पसंद आया तो हमें कमेंट करके बताएं
- आंखो मे काजल लगाने के 9 फायदे और नुकसान
- सपने मे काली भैंस देखने के 18 अलग अलग मतलब
- salfas ki goli kis kaam aati hai salfas खाने के नुकसान
- प्रेमिका और पत्नी मे 18 बड़े अंतर के बारे मे जाने
- कछुआ काटने के नुकसान कछुए के काटने से क्या होता है
This post was last modified on November 3, 2022