इस लेख के अंदर हम बैटरी का पानी बनाने की विधि या बैटरी का पानी बनाने का तरीका के बारे मे जानेंगे । दोस्तों आजकल हर घर के अंदर बैटरी तो मिल ही जाएगी । या आपकी कार के अंदर भी बैटरी होती है। आमतौर पर यह बैटरी लगभग 3 साल तक चलती है। लेकिन कुछ लोगों की शिकायत होती है कि उनके ईन्वर्टर की बैटरी मात्र 1 साल के अंदर ही खराब हो जाती है। इसकी सबसे बड़ी वजह यही होती है कि वे बैटरी को सही से रिपेयर करने मे सक्षम नहीं होते हैं।
पारंपरिक सीसा एसिड बैटरी में एक तरल पदार्थ होता है जो इलेक्ट्रोलाइट है। जो सल्फ्यूरिक एसिड और पानी का मिश्रण होता है। । सामान्य परिस्थितियों में एक बैटरी केवल पानी वाष्प, हाइड्रोजन और ऑक्सीजन बनने की वजह से खो देती है, और केवल पानी को प्रतिस्थापित किया जाना चाहिए।
ऑपरेशन के दौरान, पानी रासायनिक प्रतिक्रिया से गुजरता है और हाइड्रोजन और ऑक्सीजन गैस में टूट जाता है। ये गैसें बैटरी से निकलती हैं और समय के साथ जल स्तर गिरता जाता है। इस तरह प्लेटें अब पानी से ढकी नहीं रहतीं। बैटरी को कुशलतापूर्वक प्रदर्शन करने के लिए, आसुत जल के साथ इसे ऊपर करना महत्वपूर्ण है। नियमित रूप से जल स्तर की जाँच करें और केवल आवश्यक होने पर आसुत जल जोड़ें।
यदि आप अपनी बैटरी के अंदर समय पर बैटरी वॉटर नहीं डालते हैं तो आपकी बैटरी खराब हो सकती है और आपको अतिरिक्त पैसा देकर बैटरी नई लानी पड़ सकती है। तो आइए सबसे पहले जानते हैं कि आप किस तरह से घर पर बैटरी का पानी बना सकते हैं।
Table of Contents
बैटरी का पानी बनाने का तरीका battery ka pani kaise banaya jata hai
Distilled Water का प्रयोग बैटरी के अंदर किया जाता है। इसका प्रयोग आप घर पर यूज होने वाली बैटरी बाइक की बैटरी ,कार की बैटरी और ईन्वर्टर की बैटरी के अंदर कर सकते हैं।Distilled Water का प्रयोग लिथियम आयन जैसी दूसरे प्रकार की बैटरी मे नहीं किया जाता है। Distilled Water का मतलब होता है कि एक दम से शुद्व वॉटर जिसके अंदर किसी भी प्रकार का नमक और गंदगी नहीं होनी चाहिए । इसको आप घर पर ही बना सकते हैं।
Digital TDS Meter खरीदें
सबसे पहले आपको tds मीटर की आवश्यकता होगी । यह वह मीटर होता है जो पानी की शुद्वता को दिखाता है। आप इसको उपर दिये गए लिंक से खरीद सकते हैं। यह ज्यादा महंगा भी नहीं है। इसके लिए आपको 200 रूपये तक देने होंगे । tds मीटर की मदद से आप केवल बैटरी के पानी की शुद्वता ही नाप नहीं सकते हैं। वरन अपने पीने वाले पानी की भी शुद्वता माप सकते हैं। यह बहुत उपयोगी उपकरण है।
मार्केट से लाए गए Distilled Water का TDS चैक करनें
सबसे पहले आपको TDS मीटर की मदद से मार्केट से लाए Distilled Water का TDS चैक करना होगा । यह 15 के आस पास हो सकता है।या इससे अलग हो सकता है। आपको यह संख्या याद रख लेनी है। आपको अपनी बैटरी के अंदर डालने के लिए इतने ही TDS का पानी चाहिए होगा ।
बैटरी का पानी बनाने का तरीका भाप विधि
यह तरीका कोई भी उपयोग ले सकता है। इस तरीके के अंदर आपको करना यह है कि एक बर्तन के अंदर थोड़ा पानी लेना है। आप कोई भी पानी ले सकते हैं। लेकिन यदि आप फिल्टर पानी लेते हैं तो बहुत अच्छा है।
उसके बाद उस बड़े बर्तन के अंदर एक जाली इस प्रकार से रखें कि जाली उस बर्तन के नीचे की सतह के टच नहीं होनी चाहिए । और आप उसके उपर एक कटोरी रख सकते हैं। यह स्टील की कटोरी होनी चाहिए ।
और बर्तन के उपर आप एक ढकन लगा सकते हैं। उसके बाद पानी को गर्म करेंगे । नीचे से पानी भाप बनेगा और उसके बाद उपर ढकन की दिवार पर आ जाएगा ।और ढकन की दीवार के उपर आप बर्फ रख सकते हैं। ऐसा होने से पानी ठंडा होगा और कटोरी के अंदर गिर जाएगा । इस प्रकार से आप बैटरी के लिए वॉटर तैयार कर सकते हैं।
अपने घर के आरो का यूज करें
यदि आपके पास आरो है तो आपको आरो का यूज करना है और शुद्व पानी प्राप्त करना है। यदि आपका आरो उतना शुद्व पानी देने मे सक्षम है तो बहुत बड़िया है। यदि आपको घर मे लगा आरो ऐसा करने मे सक्षम नहीं है तो आप एक बार अपने टेक्नीशियन से कहें और शुद्व पानी के लिए बोलें । वह आपके आरो को सेट करेगा और आप कुछ लीटर पानी अपने आरो से शुद्व निकाल सकते हैं और उसके बाद TDS चैक करके देख सकते हैं। यदि यह तरीका काम नहीं करता है । या शुद्व पानी नहीं मिलता है तो दूसरा तरीका फोलो करें ।
बैटरी के लिए पानी तैयार करें ? 2 बोतल का यूज करके
इस तरीके के अंदर आपको दो बोतल की आवश्यकता होगी ।यह बोतल आप कांच की ले सकते हैं या लौहे की बोतल ले सकते हैं। स्टील की भी ले सकते हैं। लेकिन कांच की ले तो बेहतर होगा ।
एक बोतल के मुंह के उपर एक मुड़ा हुआ पाइप इस प्रकार से लगाएं कि वह दूसरी बोतल के अंदर आसानी से फिट हो जाए । एक बड़ी बोतल के अंदर आधा पानी भरें और दोनों बोतलों को कनेक्ट करदें । अब किसी बर्तन के अंदर इतना पानी भरें की पानी वाली बोतल के अंदर के पानी तक वह डूबी रहे । अब पानी को गर्म करते हुए चले जाएं । इससे पहले बाहर वाली बोतल के उपर एक बर्फ बांध दे ऐसा करने से करने से जो पानी भाप बनेगा वह दूसरी बोतल के अंदर आकर अपने आप ही ठंडा हो जाएगा । इस प्रकार से आप अपनी बैटरी के लिए पानी बना सकते हैं।
लेकिन इन सबकों करने के बाद आप पानी का TDS चैकर करना ना भूलें । इसके अलावा इस काम को भी पूरी सावधानी से करें । यदि गलती से आप किसी गर्म वस्तू को छू लेंगे तो आप जल सकते हैं। यदि आप इन सब झंझटो मे नहीं फंसना चाहते हैं तो पानी बाजार से खरीद सकते हैं।
बारिश का पानी यूज करना
दूसरा तरीका यह है कि आप किसी बड़े बर्तन को सीधे ही छत के उपर रखदें और उसके अंदर सीधे बारिश से गिरने वाला पानी एकत्रित करें ।आपको इस बात का हमेशा ध्यान रखना होगा कि बर्तन साफ होना चाहिए ।
उस बारिश के पानी को दो दिन तक बिना हिलाए पड़े रहनें दे और फिर जब सारी गंदगी नीचे जम जाए तो उपर उपर का पानी आप छान सकते हैं और गंदे पानी को बाहर फेंक सकते हैं।
उसके बाद इस पानी को आरो की मदद से शुद्व करें और उसके बाद इसका TDS चैक करें । यदि यह उस संख्या के बराबर आता है तो आप इस पानी का प्रयोग बैटरी के अंदर कर सकते हैं।
जब पानी का सही TDS प्राप्त ना हो तो क्या करें ?
एक बैटरी के वॉटर के लिए जितना कम TDS होगा उतना ही अच्छा होगा । यदि आप सही TDS प्राप्त नहीं कर पाते हैं तो फिर आप घरेलू पानी यूज ना करें और बाजार से ही खरीद कर distilled water यूज करें । वरना पानी मे अधिक नमक होने की वजह से आपकी बैटरी फालतू मे खराब हो सकती है।
बैटरी के अंदर Distilled Water कैसे डालें ? battery ka pani kaise check kare
बैटरी को बाइक से निकालने से पहले अपने हाथों के अंदर रबर के दस्तानों को पहने ताकि गलती से बैटरी का लीकवीड हाथों पर ना गिरे । लेटेक्स और विनाइल के दस्तानें का आप उपयोग कर सकते हैं लेकिन यह अधिक समय तक ऐसिड को नहीं झेल सकते हैं।
तो एसिड लगने के बाद इनको तुरन्त ही बदल देना चाहिए । Neoprene दस्तानें ऐसिड से अधिक समय तक सुरक्षा प्रदान करते हैं। लेकिन इनका हर जगह पर मिलना काफी कठिन होता है।
इसके अलावा हाथों की त्वचा की सुरक्षा के लिए लंबी बाजू वाली सर्ट पहनें । इसका फायदा यह है कि यदि गलती से ऐसिड आपकी त्वचा के उपर गिर जाता है तो आप की त्वचा जलने से बच जाएगी ।
बैटरी मे वॉटर डालने के बाद यदि आपके हाथों मे कहीं पर जलन हो रही है या आपको लगता है कि हाथों मे ऐसिड चला गया है तो आप जल्दी से अपनें हाथों को धोलें ।
बैटरी के अंदर इलेक्ट्रोलाइट सल्फ्यूरिक एसिड होता है। और बैटरी को फिल करते समय यदि आपने चश्मा नहीं लगाया है तो लगालें क्योंकि यह आपकी आंखों के अंदर जा सकता है। और आपको अंधा भी बना सकता है।आप चश्मा को कहीं से भी खरीद सकते हैं। यह सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है।
दोस्तों बैटरी मे Distilled Water डालना बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको करना यह है कि आप सबसे पहले अपनी बैटरी को उस स्थान से अलग करें । जहां पर वह लगी हुई है। यदि कार की बैटरी है तो उसे निकाल लें । बाइक की है तो भी उसे अलग करलें ।
अब आपको बैटरी के टर्मिनल कि सफाई के लिए अमोनिया-आधारित विंडो क्लीनर का प्रयोग करें और अच्छी तरह से कपड़े से साफ करलें ।बेकिंग सोडा और पानी मिलाकर बैटरी के क्षेत्रों को अच्छी तरह से साफ करलें और उसके बाद कपड़े से पोंछ लें । आपको ध्यान देना चाहिए कि बेकिंग सोड़ा कहीं पर बचा नहीं रहना यह बैटरी के अंदर क्षरण पैदा कर सकता है।
उसके बाद बैटरी के अंदर कुछ होल होते हैं। आपको उनको खोलना है ,उनके उपर प्लास्टिक का कवर लगा होता है। दो अर्ध-आयताकार प्लास्टिक के कवर हो सकते हैं। आप उन प्लास्टिक को चाकू या किसी भी नुकिली चीज से खोल सकते हैं।
उसके बाद आपको उसके अंदर कुछ होल नजर आएंगे । जिन बैटरी के अंदर होल नहीं होता है इसका मतलब यह है कि उनके अंदर वॉटर नहीं डाला जा सकता है। इस तरह की बैटरियों के उपर एक कवर भी दिया गया होता है कि यह रखरखाव मुक्त है।
होल के उपर से कवर हटाने के बाद इनके आस पास के स्थान को अच्छे से साफ कर लेना चाहिए ताकि पानी डालते समय बैटरी के अंदर किसी भी प्रकार का कचरा प्रवेश ना कर पाए ।
एक बैटरी के अंदर कई होल हो सकते हैं और हर होल के अंदर आप टॉर्च लेकर देख सकते हैं कि कितना आसुत जल है।प्रत्येक होल के अंदर जल का स्तर समान होना चाहिए । यदि ऐसा नहीं है तो इसका मतलब यह है कि बैटरी के अंदर रिसाव हो सकता है। या फिर किसी ओर कारण से बैटरी के अंदर जल का स्तर कम हो गया हो।
होल के अंदर यह चैक करें की प्लेटों का कोई भी हिस्सा हवा के संपर्क मे नहीं होना चाहिए । यह इलेक्ट्रोलाइट से अच्छी तरह से ढका होना चाहिए ।यदि प्लेटों का क्षेत्र सीधा हवा के संपर्क मे आ जाता है तो यह पूरी तरह से खराब हो सकता है।
कम इलेक्ट्रोलाइट स्तर ओवरचार्जिंग के कारण हो सकता है। इसके बारे मे भी आपको एक बार जांच कर लेनी चाहिए ।
बैटरी वॉटर का सही सतर प्लेटों से 1 सेमी उपर होता है और पोर्ट के नीचे 3 सेमी होता है। यदि इससे कम या अधिक है तो आपको सही करने की आवश्यकता है।क्योंकि ज्यादा बैटरी वॉटर भी बेटरी को नुकसान पहुंचा सकता है। यदि बैटरी वॉटर सही है तो आपको 3 महिने बाद ही देखना चाहिए ।
यदि आपकी बैटरी कमजोर है तो आपको इसको पूरी तरह से नहीं भरना चाहिए । इसका कारण यह है कि एक कमजोर बैटरी जब चार्ज होती है तो इसमे इलेक्ट्रोलाइट का स्तर बढ़ जाता है और यह बाहर निकल सकता है। जिसकी वजह से नुकसान हो सकता है।
बैटरी के अंदर पानी डालते समय यदि है होल से बाहर निकल गया है तो आपको ध्यान देना चाहिए कि कभी भी इस पानी को छूना नहीं है। यह आपको नुकसान पहुंचा सकता है।अपने हाथों मे दस्ताने हमेशा पहने और इस अम्ल को किसी कपड़े से साफ करदें । एक बार कपड़े से साफ करने के बाद चार्जिंग के दौरान भी आप निरिक्षण कर सकते हैं। अम्ल को साफ करने के बाद के कपड़ों को दूर फेंक दें और खुद को अच्छी तरह से साफ करें ।
बैटरी का पानी बनाने की विधि लेख के अंदर हमने आपको बैटरी वॉटर बनाने के तरीकों के बारे मे बताया है। आप उपर बताए गए तरीकों मे से कोई भी उपयोग कर सकतें हैं।
जो आपको सरल लगता है वही उपयोग कर सकते हैं। यदि आप कोई भी तरीका यूज नहीं करना चाहते हैं। या इन सब झंझटों के अंदर पड़ना नहीं करना चाहते हैं तो मार्केट से सीधे बैटरी वॉटर खरीद सकते हैं। यह लेख आपको कैसा लगा नीचे कमेंट करके बताएं ।
This post was last modified on February 21, 2020