ईमेल के लाभ benefits of email in hindi के बारे मे हम आपको बताएंगे ।E-Mail जिसको इलेक्ट्रोनिक संदेश के नाम से जाना जाता है। आज भी काफी अधिक महत्वपूर्ण होता है। और आनलाइन यदि आप कोई भी काम करते हैं , तो आपको आज भी एक E-Mail पते की जरूरत होती है। यह एक अलग बात है , कि आजकल वाटसएप्प् और दूसरी चीजों ने E-Mail के महत्व को कम कर दिया है। लेकिन E-Mail अभी भी काफी अधिक महत्वपूर्ण है।
आपको बतादे कि ईमेल का आविष्कार 1971 में हुआ था। रेय तॉम्लिनसन (Ray Tomlinson) नामक अमेरिकी इंजीनियर ने बनाया था । वह पहले व्यक्ति थे जिन्होंने ईमेल का प्रयोग किया। उन्होंने “@” (एट चिह्न) का उपयोग ईमेल पतों को विभिन्न उपयोगकर्ताओं और होस्ट सर्वर के बीच विभाजन के लिए किया, जिससे एक नेटवर्क के भीतर भेजे गए संदेश की पहचान हो सके। रेय तॉमलिनसन के यह योगदान के बाद, ईमेल एक महत्वपूर्ण सुविधा बन गई और आज इसका व्यापक रूप से प्रयोग किया जाता है। आप खुद भी कई बार इसका प्रयोग कर चुके हैं।
Table of Contents
ईमेल के लाभ जल्दी संदेश प्राप्त होता है benefits of email in hindi
दोस्तों ईमेल का सबसे बड़ा फायदा यह है ,कि जब आप किसी को संदेश भेजते हैं , तो उसको जल्दी ही संदेश प्राप्त हो जाता है। यह डाक की तरह नहीं है , कि संदेश को पहुंचने मे महिनों का समय लगता है। एक तरफ आप किसी को ईमेल करते हैं , तो दूसरी तरफ दूसरे इंसान को संदेश मिल जाता है। तो जल्दी संदेश प्राप्त करने मे इसका काफी बड़ा फायदा हम कह सकते हैं। पहले कबूतरों से संदेश भेजा जाता था , लेकिन धीरे धीरे सब चीजें बदली और आज तो संदेश के तरीके पूरी तरह से बदल चुके हैं।
ईमेल संदेश भेजने का सबसे सुरक्षित तरीका है benefits of email in hindi
दोस्तों आपको यह पता होना चाहिए कि ईमेल संदेश भेजने का सबसे सुरक्षित तरीका होता है। इसका कारण यह है कि वाटसएप्प और दूसरे सोसल मिडिया के संदेश के लीक होने का खतरा रहता है , लेकिन ईमेल देने वाली कंपनियां दूसरे देशों के अंदर होस्ट रहती हैं , तो उनके लीक होने का कोई खतरा नहीं रहता है। इसलिए ईमेल पर भेजे गए संदेश भी पूरी तरह से सुरक्षित होते हैं। जैसे कि फोटोन वेब का आप ईमेल यूज करते हैं , तो उसको यहां की सरकार प्रभावित नहीं कर सकती हैं। इस तरह की सेवाओं का प्रयोग तमाम हैकर भी करते हैं।
ईमेल के लाभ दुनिया भर मे उपलब्ध
दोस्तों ईमेल की उपलब्धता दुनियाभर के अंदर है। और दुनियाभर के लोगों से आप ईमेल के पते से संपर्क कर सकते हैं। यही इसकी सबसे बड़ी खास बात होती है। ईमेल को तो पूरी दुनिया यूज करती है। आप एक ईमेल पते से किसी भी दूसरी कंपनी के ईमेल पत्ते पर संदेश भेज सकते हैं , और प्राप्त कर सकते हैं। आपने देखा भी होगा , कि आपको जीमेल के अंदर बहुत सारे संदेश प्राप्त होते हैं।जोकि अलग अलग मेल कंपनियों की तरफ से भेजे गए होते हैं।
ईमेल एक सस्ता तरीका है संदेश भेजने का
दोस्तों आपको बतादें कि ईमेल संदेश भेजने का एक बहुत ही सस्ता तरीका है। इसके लिए आपको अलग से कोई भी चार्ज नहीं देना होता है , बस आपको अपने नेट का रिचार्ज करवाना होता है। उसके बाद आप संदेश भेजना शूरू कर सकते हैं। मतलब यही है कि यह हर किसी के लिए फ्री के अंदर उपलब्ध है। हालांकि फ्री वाले अकाउंट से आप अनलिमिटेड मेल नहीं भेज सकते हैं , आपको सब कुछ लिमिटेड मिलता है , लेकिन एक आम आदमी का इससे काम चल जाता है।
ईमेल समय की बचत करता है
दोस्तों यदि आप ईमेल से संदेश भेजते हैं , तो इससे आपके समय की बचत होती है , क्योंकि यह त्वरित संदेश को भेजने मे काफी मदद करता है , आपको व्यक्तिगत संदेश भेजने की जरूरत नहीं होती है। जैसे आपको किसी को कोई सूचना देनी है , तो आप उसको मेल कर सकते हैं। और उसके बाद उसके पास तुरंत ही सूचना पहुंच जाएगी । आपको खुद जाकर सूचना प्रदान करने की जरूरत नहीं है।
दस्तावेज़ भेजने का सुरक्षित तरीका
ईमेल आपके दस्तावेज को भेजने का सबसे सुरक्षित तरीका होता है। जब आपके दस्तावेज को किसी को भेजना होता है , तो आप ईमेल की मदद से दस्तावेज को भेज सकते हैं। और कुल मिलाकर यह एक बहुत ही अच्छा तरीका हम कह सकते हैं। कई लोग तो अपने दस्तावेज को मेल पर संग्रहित रखते हैं , और जरूरत पड़ने पर सेंड भी कर देते हैं।
प्रमोटेशन को आसान बनाता है
दोस्तों आपने यदि देखा होगा , तो आपको पता चलेगा कि बहुत सारे एड के मेल आपके मेल पर आते रहते हैं। यह सब बिना काम के होते हैं , लेकिन आपके पास आते रहते हैं । यह सब प्रमोटेशन ईमेल होते हैं। इस तरह से यदि आपको भी कुछ प्रमोट करना है , तो आपको अपने एरिया की मेल लिस्ट को खरीदना होगा । और उसके बाद उस मेल लिस्ट पर संदेश को भेज देना होगा । इस तरह से आप भी मेल की मदद से अपने प्रोडेक्ट का प्रचार कर सकते हैं। अपने प्रोडेक्ट को प्रमोट करने का यह एक बहुत ही अच्छा और सुरक्षित तरीका होता है।
मेल को कभी भी पढ़ा जा सकता है
यदि आपने किसी को मेल कर दिया है , तो कुछ समय के लिए हो सकता है कि वह मेल ना पढ़े लेकिन मेल को वह कुछ समय बाद पढ़ लेगा । मेल वाटसएप्प संदेश की तरह नहीं होता है कि बहुत अधिक होने पर काट दिया जाता है , अधिकतर लोग मेल को काटते भी नहीं हैं । इस तरह से मेल की लाइफ काफी लंबी होती है , जब आपके पास समय होता है , तो आप सारे संदेश को पढ़ सकते हैं।
ईमेल के लाभ कागज की जरूरत नहीं
यदि हम मेल के फायदों के बारे मे बात करें , तो मेल को भेजने और प्राप्त करने के लिए कागज की जरूरत अब नहीं रही है। मेल को सीधे कम्प्यूटर मे लिखा जाता है , और वहीं पर आप अपने मोबाइल मे उसे पढ़ सकते हैं। इसका एक फायदा यह होगा कि कागज का प्रयोग कम होगा , तो कम वेस्टेज होगा ।
ईमेल को टाइप करना आसान है
दोस्तों अब सिस्टम पहले की तरह नहीं रहा है , ईमेल को टाइप करना काफी अधिक आसान हो चुका है। यदि आपको टाइपिंग नहीं आती है , तो कोई बात नहीं आप एआई की मदद ले सकते हैं। या वॉयस टाइपिंग की मदद ले सकते हैं। अब वो जमाने बीत चुके हैं , कि आपको ईमेल के लिए टाइपिंग को सीखना होगा । मतलब पहले की तुलना मे ईमेल और अधिक सरल हो चुका है।
अपने मोबाइल से भी ईमेल का प्रयोग कर सकते हैं
दोस्तों ईमेल का प्रयोग करना काफी अधिक आसान होता है , आप अपने मोबाइल की मदद से भी ईमेल का प्रयोग कर सकते हैं। आपको बस मोबाइल के अंदर ईमेल के एप्प को इंस्टॉल करना होगा , और उसके बाद आप उपयोग करना शूरू कर सकते हैं। भले ही आप किसी भी कंपनी का मोबाइल फोन यूज करते हो , आप आसानी से ईमेल का प्रयोग कर सकते हैं , आपको किसी तरह की कोई समस्या नहीं होगी ।
E-mail के नुकसान
दोस्तों जैसा कि आपको पता है कि हर चीज के कुछ फायदे होते हैं , तो कुछ नुकसान भी होते हैं। वैसे तो ईमेल के बहुत सारे फायदे हैं , लेकिन आपको बतादें कि ईमेल के बहुत सारे नुकसान भी होते हैं , और आपको नुकसान के बारे मे पता भी होना चाहिए । ताकि आप बच सकें । तो आइए हम जानने का प्रयास करते हैं , कि ईमेल से नुकसान क्या हो सकते हैं ?
स्पैम ईमेल एक बड़ी समस्या
दोस्तों ईमेल पर स्पैम मेल बहुत सारे आते हैं , और इन स्पैम मेल को रोकना बहुत ही कठिन होता है। यही कारण है कि कई बार तो स्पैम मेल की वजह से हमारा ईमेल बॉक्स पूरी तरह से भर जाता है। स्पैम मेल एक तरह से एक बहुत ही बड़ी सिरदर्द होती है। इनके अंदर उल्टा सीधा सब कुछ दिया होता है , जिसकी वजह से समस्या पैदा हो सकती है।
गलत ईमेल पर क्लिक करना आपके मोबाइल और कम्प्यूटर को हैक करवा सकता है
दोस्तों ईमेल का एक बहुत ही बड़ा नुकसान यह होता है , कि इसके अंदर कई बार हैकिंग वाले मेल भेजे जाते हैं , और गलत तरीके से यदि आप इनके उपर भरोशा करते हैं , तो आपका सब कुछ बरबाद हो सकता है। आपका मोबाइल और कम्यूटर हैक हो सकता है। इसलिए हर किसी के लिए मेल नहीं होता है।
आपके बैंक अकाउंट के साफ होने का खतरा
दोस्तों आपको बतादें कि ईमेल के साथ कई बार कई तरह के वायरस भी भेजे जाते हैं , और यदि आप उन वायरसों की लिंक पर क्लिक वैगरह करते हैं , तो यह सीधे आपके मोबाइल के अंदर आ जाते हैं , और उसके बाद यह आपके मोबाइल से जुड़े बैंक अकाउंट तक पहुंच जाते हैं , और जानकारी चुराकर हैकर को मेल कर देते हैं। जिससे कि आपका पूरा बैंक अकाउंट खाली हो जाता है। इसी तरह से यदि आप भी ईमेल का प्रयोग करते हैं , तो फिर आपको सावधान रहने की जरूरत हो सकती है । और जिस फोन के अंदर आप बैंक अकाउंट वैगरह के कार्य करते हैं , उस फोन से किसी भी तरह का ईमेल वैगरह ना खोलें नहीं तो खतरा काफी अधि बढ़ जाएगा ।
वायरस को फैलाने का एक बहुत ही बढ़िया तरीका है ईमेल
दोस्तों वायरस को दुनिया के अंदर फैलाने मे ईमेल की बहुत ही बड़ी भूमिका है। जैसे कि कोई हैकर वायरस को बनाता है , और उसके बाद उस वायरस को ईमेल के जरिये दुनिया के अंदर वह आसानी से फैला देता है। इसलिए किसी भी तरह के अनजान मेल पर आपको क्लिक नहीं करना चाहिए । हालांकि हैकर बहुत ही चालाक हो चुके हैं , आपको इस तरह से मेल भेजेंगे कि आपको पता भी नहीं चलेगा कि हैकर ने भेजा है या फिर आपके किसी जानकार ने ।
और आप इसके उपर जैसे ही क्लिक करेंगे आपका सब कुछ लुट चुका होगा । और आप बरबाद हो चुके होंगे। इसलिए मेल के अंदर किसी भी लिंक पर क्लिक करने से पहले आपको उसके बारे मे अच्छे से रिसर्च कर लेना होगा । और उसके बाद ही उस लिंक पर आपको क्लिक करना होगा । आप इस बात को समझ सकते हैं।
बेकार ईमेल को हटाने मे समय लगता है
जैसा कि आपको पता ही है कि बहुत सारा बेकार ईमेल आता रहता है। और कई बार तो इस बेकार ईमेल से सारा इनबॉक्स भर जाता है। ऐसी स्थिति के अंदर इस बेकार ईमेल को हटाने मे काफी अधिक समय लग जाता है । एक तरह से यह समय की बरबादी ही हम कह सकते हैं।
ईमेल को बार बार चैक करना पड़ता है
यदि आपके पास कोई ईमेल आता है , तो उसको बार बार आपको चैक करना पड़ता है , बिना चैक किये हुए कुछ नहीं होता है। एक तरह से देखा जाए तो यह भी एक तरह की समस्या होती है।
ईमेल मे झूठ फरेब और लालच वाले ईमेल बहुत आते हैं
दोस्तों ईमेल का यूज करने का एक नुकसान यह भी है , कि यहां पर आपको कई तरह के बेकार के ईमेल मिलते है। , जिसके अंदर झूठ फरेब और लालच वाले ईमेल आते हैं , जोकि कई लोगों को अपने जाल मे फंसा सकते हैं। और नुकसान पहुंचा सकते हैं।
ईमेल के लाभ benefits of email in hindi के बारे मे हमने इस लेख के अंदर हमने जाना और उम्मीद करते हैं , कि आपको यह पसंद आएगा । यदि आपके मन मे ईमेल से जुड़ा कोई सवाल है , तो आप हमें बता सकते हैं , हम आपके सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे।