नीम की साबुन के फायदे बहुत सारे हैं। दोस्तों हमारे भारत के अंदर नीम का पेड़ लगभग हर जगह पर मिल जाता है।और सब लोग जानते हैं कि नीम के बने उत्पाद काफी फायदे मंद होती हैं। यदि आप नीम के उत्पादों का अपने घर पर प्रयोग करते हैं तो आपको पता ही होगा ।
नीम का प्रयोग औषधियों के अंदर बहुत अधिक किया जाता है।इसमे कोई दोहराव नहीं है कि यह काम नहीं करता है। आज कल तो नीम के साबुन और सौंपू काफी लोकप्रिय हो चुके हैं। पहले जब यह नहीं थे तो त्वचा से संबंधित समस्याओं से छूटकारा पाने के लिए खेतों से नीम तोड़कर लाते थे और उसके बाद उसको पानी के अंदर डालकर गर्म करते थे । जब पानी गर्म हो जाता था तो इस पानी से नहा लेते थे । हालांकि यदि आपके पास आज नीम की बनी साबुन है तो आप उसका यूज कर सकते हैं।
लेकिन साबुन पूरी तरह से नैचुरल होना चाहिए । यदि आप नीम का साबुन घर पर बना सकते हैं तो और भी अच्छा है।
Table of Contents
हिमालय नीम साबुन के फायदे himalaya neem soap benefits
मार्केट के अंदर कई कम्पनियों की साबुन उपलब्ध हैं। उनमे से एक है हिमालय नीम की साबुन । वैसे यह काफी महंगी नीम की साबुन है। अमेजन पर इसका 6 पैक लगभग 200 रूपये के अंदर मिल रहा है। जबकि आप घर पर इससे आधे से भी कम मे साबुन बना सकते हैं। । सबसे पहले आइए जान लेते हैं। कि इसके क्या क्या फायदे मुख्य रूप से होते हैं।
- त्वचा स्वास्थ्य को बढ़ाने का काम यह करती है। जिन लोगों को बार बार त्वचा से जुड़ी समस्याएं होती हैं। उनको एक बार हिमालय साबुन का प्रयोग करना चाहिए ।त्वचा के प्रतिरक्षा मे सुधार करने का काम करती है।
- यह मुँहासे, फोड़े और अल्सर जैसे बैक्टीरिया के संक्रमण का मुकाबला करता है।
- उम्र बीतने के साथ ही त्वचा का रंग फीका पड़ने लग जाता है।लेकिन हिमालय साबुन आपकी त्वचा के रंग को बरकरार रखती है। और त्वचा को चमकदार बनाए रखती है।
- इस साबुन के अंदर हल्दी का भी प्रयोग किया जाता है। यह आपकी त्वचा को कोमल और नर्म बनाए रखने मे मदद करती है।हल्दी पवित्रता के मामले मे बहुत ही अच्छी होती है। शादी से पहले दुल्हे और दुल्हन को हल्दी चढ़ाई जाती है।
- बैक्टीरिया संक्रमण को रोकने के लिए नीम का साबुन बहुत उपयोगी होता है। त्वचा के उपर चकते और अल्सर को रोकने मे यह साबुन बहुत ही उपयोगी होता है।
- नीम की साबुन पुरी तरह से नैचुरल होती है। इससे आपकी त्वचा को किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं पहुंचता है।
नीम की साबुन के फायदे
उपर हमने हिमालय नीम की साबुन के फायदों के बारे मे जाना ।यह वो फायदे थे । जिनके बारे मे कम्पनी अपने कस्टमर को बताती है। नीचे हम यहां पर कुछ कॉमन नीम की साबुन के फायदों की बात करेंगे । जो आपको हर प्रकार की नीम की साबुन के अंदर मिल जाएंगे । भले ही आप किसी भी प्रकार की नीम की साबुन का यूज क्योंना करते हो ।
नीम का साबुन विषैला नहीं होता है
नीम का साबुन किसी भी प्रकार से आपकी त्वचा के उपर कोई बुरा प्रभाव नहीं डालता है।क्योंकि यह विषैला नहीं होता है।मार्केट मे बहुत तरह के साबुन मिलते हैं लेकिन यह आपकी त्वचा पर किसी ना किस तरह से बुरा प्रभाव ही डालते हैं।
नई कोशिकाओं का विकास करती है
दोस्तो हमारी त्वचा के उपर समय के साथ कोशिकाएं मरती जाती हैं। नीम का साबुन मरी हुई कोशिकाओं को हटाता है और उसके स्थान पर सुंदर कोशिकाओं का विकास करता है। आपने भी देखा होगा कि हमारी त्वचा के उपर की जो चमड़ी होती है। वह समय के साथ मर जाती है और उसके बाद नई चमड़ी आती है। नीम का साबुन इस कार्य के अंदर मदद करती है। ताकि मरी हुई त्वचा को हटाया जा सके ।
त्वचा के घाव को सही करता है
दोस्तों यदि आपको कहीं पर चोट लग गई है तो आप उस घाव को नीम के साबुन से धो सकते हैं। यह पूरी तरह से सुरक्षित होता है।क्योंकि नीम का साबुन घाव के अंदर मौजूद बैक्टिरिया को खत्म कर देता है।पहले जब हम छोटे थे तो कई बार हमे चोट भी लग जाती थी।ऐसी स्थिति मे घर वाले नीम लाकर देते थे और उससे पानी गर्म करके घाव को धोने की सलाह देते हैं। हालांकि आजकल सिस्टम बदल चुका है। अब डॉक्टर अलग से नहाने की दवा देता है जिसको पानी मे डालकर नहाना होता है।
जीवाणुरोधी और एंटिफंगल गुण
नीम के साबुन के अंदर कुछ ऐसे तत्व होते हैं जिसकी वजह से इसको जीवाणुरोधी और एंटिफंगल साबुन कहा जाता है। यह आपकी त्वचा से जुड़े सभी प्रकार के बैक्टिरिया को हटाता है और आपकी त्वचा को स्वस्थ रखने का काम करता है।
प्राकृतिक शोधक है नीम का साबुन
दोस्तों नीम का साबुन प्राकृतिक शोधक होता है। इसके अंदर किसी भी प्रकार की मिलावट यदि नहीं है तो यह आपकी त्वचा के लिए सबसे अच्छे साबुन मे से एक है।प्राकृतिक शोधक की खास बात यह होती है कि यह आपकी त्वचा के लिए दूसरे शोधक की तुलना मे बेहतर तरीके से काम करता है।
शरीर की गंध को मारने मे उपयोगी
दोस्तों जब हम धूप के अंदर काम करते हैं या जो मजदूर भाई हैं उनको हमेशा की कठिन काम करना होता है तो शाम तक शरीर की दसा बहुत अधिक खराब हो जाती है। ऐसा मेरे साथ भी होता था कभी मैं भी मजदूरी करता था। खैर उसके बाद शाम को जब नहाते हैं तो नीम की साबुन का उपयोग कर सकते हैं।एक तो यह आपके शरीर से बैक्टिरिया को मारता ही है। इसके अलावा यह आपकी त्वचा की गंध को दूर करने का काम करता है।
नीम की साबुन आपकी त्वचा को चमका देती है
दोस्तों एक बार नीम की साबुन आपकी त्वचा को चमकाने का काम भी करती है। इस पर आप खुद भी नजर रख सकते हैं। आज अपनी पुरानी वाली साबुन को छोड़िये और नीम का साबुन ट्राई करें । इससे पहले अपनी त्वचा की चमक को नोट करें ।उसके 30 दिन बाद आप अपनी त्वचा के अंदर अवश्य ही फर्क महसूस करेंगे ।नीम के अंदर विटामिन ए होता है जो त्वचा को चमकाने के लिए जाना जाता है।
त्वचा की खुजली को दूर करता है नीम का साबुन
दोस्तों नीम का साबुन त्वचा की खुजली को दूर करने का काम भी करता है।इस उपाय को तो हम कई बार आजमा कर देख चुके हैं। कई बार जब हाथों के अंदर या पैरों के अंदर खुजली की समस्या होती है तो हम नीम के साबुन का यूज करते हैं।
त्वचा की एलर्जी को दूर करता है नीम का साबुन
दोस्तों त्वचा की एलर्जी होना बहुत ही आम बात है।दोस्तों आजकल खेतों के अंदर काम करते समय हाथों मे एलर्जी हो जाती है। बहुत से लोगों के साथ ऐसा हो रहा है।पिछले साल जब हम बाजरे का काम कर रहे थे तो मेरे भाई के हाथों मे एलर्जी हो गई।उसके बाद हम उसें डॉक्टर के पास लेकर गए तो डॉक्टर ने कुछ दवाएं दी और बोला की रोजाना नीम के साबुन से ही नहाया करो।
दाद मे नीम उपयोगी
दोस्तों दाद के अंदर नीम काफी उपयोगी होता है।दाद भी एक प्रकार का त्वचा से संबंधित रोग ही है। दाद होने की दशा के अंदर आप नीम के साबुन से इसको धो सकते हैं लेकिन नीम का साबुन प्योर होना चाहिए।
आपके बालो को झड़ने से रोकता है नीम साबून
दोस्तों यदि आपके बाल झड़ रहे हैं तो आप नीम के साबुन ट्राई कर सकते हैं। या फिर एक आप्सन यह है कि आप स्नान करने के बाद नीम का तेल भी यूज कर सकते हैं। यह आपको बालों की जड़ों को मजबूत करता है। और सुंदर बनाने का काम भी करता है।
डैंड्रफ का इलाज है नीम साबुन
दोस्तो यदि आपको डैंड्रफ की समस्या है तो नीम का साबुन इसके लिए बहुत उपयोगी है। आप रोजाना नीम के साबुन का इस्तेमाल करें । जल्दी ही आपके बालों के अंदर डैंड्रफ की समस्या दूर हो जाएगी । इतना ही नहीं यह आपके सिर के अंदर रक्त प्रवाह को अच्छा करने का काम भी करता है ,जो मजबूत बालों के लिए बहुत अधिक आवश्यक है।
नीम का साबुन झुर्रियों को हटाने मे उपयोगी
दोस्तों नीम का साबुन झुर्रियों को हटाने मे उपयोगी है। इसके लिए आपको नहाते समय अपने पूरे शरीर पर नीम का साबुन लगाना होगा ।और लंबे समय तक जब आप इसका उपयोग करेंगे तो इसके बदलाव को खुद ही देख सकते हैं।
नीम की साबुन के नुकसान
नीम की साबुन का वैसे तो कोई नुकसान है। लेकिन इसका प्रयोग आपको सावधानी से करना होगा क्योंकि यदि साबुन आपकी आंखों के अंदर चला जाता है तो यह जल का कारण बन सकता है।
इसके अलावा त्वचा से जुड़ी समस्याओं मे नीम साबुन का प्रयोग करने से पहले एक बार अपने डॉक्टर से सलाह मशवरा अवश्य ही लेना चाहिए ।क्योंकि बहुत सी साबुन के अंदर कैमिकल मिला होता है ,जो आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
इसके अलावा नीम साबुन का उपयोग कम उम्र के बच्चों को नहीं करना चाहिए ।क्योंकि नीम की साबुन से उनकी आंखों को अधिक खतरा हो सकता है।
नीम के पत्तों का त्वचा पर प्रभाव न्यू रिसर्च 2017
दोस्तों वैसे तो भारत के अंदर नीम का प्रयोग त्वचा से संबंधित रोगों को दूर करने मे हमेशा से ही किया जाता रहा है लेकिन इसके उपर कम ही अनुसंधान हुए हैं।सन 2017 के अंदर हुए एक रिसर्च मे नीम के पत्तों को त्वचा के लिए बहुत ही उपयोगी माना गया।यह रिसर्च चूहों पर किया गया था।वर्तमान अध्ययन में, यूवीबी-विकिरणित एनएचडीएफ और वायुहीन चूहों में इसकी त्वचा के एंटी-एजिंग प्रभावों के लिए 1, 10, और 50 μg / mL पर नीम के पत्ता के अर्क की जांच की गई।
एक त्वचा विहीन चूहे के उपर नीम के पत्तों का प्रभाव देखा गया था। इस प्रयोग के अंदर यह पता चला कि नीम के पत्ते चूहे की त्वचा के लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो रहे थे ।झुर्रियों, घनेपन, पानी की कमी और एरिथेमा के उपचार में बहुत प्रभावी दिखाया गया था।
नीम साबुन यूजर एक्सपिरियंस
दोस्तों नीम साबुन का उपयोग काफी लोग करते हैं। आइए जानते हैं लोगों की नीम साबुन के बारे मे क्या राय है
अनुज तिवारी नीम साबुन के बारे मे लिखते हैं कि वे नीम साबुन को पीछले 6 महिनों से यूज कर रहे हैं। नीम साबुन यूज करने के बाद से ही त्वचा मे काफी चमक आ गई है। और त्वचा मे पहले काफी खुजली होती थी लेकिन अब यह समस्या नहीं होती है। नीम साबुन काफी अच्छी है।
अशोक मेहता लिखते हैं …. नीम साबुन यदि आप घर पर बनाते हैं तो यह बहुत अच्छा है। इसमे किसी भी प्रकार का कैमिकल नहीं होता है। कुल मिलाकर मैं इसको अच्छा मानता हूं । नीम साबुन का प्रयोग मैं पिछले 2 साल से कर रहा हूं । वास्तव मे यह त्वचा के लिए उपयोगी है।
सुजाता नीम साबुन के बारे मे अपने विचार लिखती हैं नीम का साबुन अच्छा है मैं इसका हमेशा से यूज करती हूं । आप खुद इसको ट्राई करके देख सकते हैं।
नीम की साबुन के फायदे लेख के अंदर हमने नीम साबुन के बारे मे जाना । भले ही हम नीम साबुन के फायदे के बारे मे आपको बता चुके हैं। लेकिन जब तक आप खुद उपयोग करके नहीं देखेंगे तब तक आपको फायदे के बारे मे सही सही पता नहीं चलेगा । अनुभव सबसे बड़ी चीज है तो आज ही दुकान से नीम का साबुन खरीद कर लाएं और उसके बाद
उपयोग करके देखें ।
रही बात नीम के साबुन को खरीदने की तो आप नीम के साबुन को बहुत ही आसानी से खरीद सकते हैं। आपको यह बाजार के अंदर आसानी से मिल जाएगी । हालांकि कम ही लोग हैं , जोकि नीम के साबुन का प्रयोग करते हैं। बहुत सारे लोग दूसरे प्रकार की बड़े ब्रांड की साबुन का प्रयोग करते हैं। नीम के साबुन को आप आनलाइन भी खरीद सकते हैं। बाजार की बजाय यह आपको आनलाइन काफी आसानी से मिल जाएगी ।यदि आप इसको अपने घर पर बना सकते हैं। तो घर पर भी बना लें । हालांकि बहुत सारे लोग साबुन को घर पर बनाने का झंझट नहीं पालेंगे । और वे दुकान से खरीदना ही काफी अधिक पसंद करेंगे ।
यदि आपकी कोई समस्या है तो आप नीचे हमें कमेंट करके बता सकते हैं।
राबड़ी खाने के फायदे छाछ की राबड़ी ,घाट की राबड़ी और बाजरे की राबड़ी