सेसा तेल के फायदे और नुकसान , सेसा तेल के क्या फायदे हैं हम मे से अधिकतर लोगों को सेसा तेल के बारे मे बताने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि सेसा तेल एक ब्रांड बन चुका है। दोस्तों यदि आप भी सेसा तेल का उपयोग करना चाहते हैं तो यह आपके बालों के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है।सेसा आयुर्वेदिक हेयर ऑयल नेचुरल चीजों से मिलकर बनाया जाता है। इसके अंदर पांच प्रकार के पौष्टिक तेल होते हैं और 18 प्रकार की दुर्लभ आयुर्वेदिक जड़ी बूटी होती हैं। आपको बतादें कि इस तेल को क्षीर पाक विधि से बनाया जाता है।विधि ‘क्षीर पाक’ विधि के बारे मे आयुर्वेद के अंदर दिया गया है। इस विधि को 1966 ई के अंदर अपनाया गया था।
और यह विधि बालों के लिए बहुत अधिक उपयोगी होती है। इसकी मदद से बालों का झड़ना कम किया जाता है। 18 जड़ी-बूटियां जैसे चमेली पान, मेहंदी पान, रसवंती, वज, ब्रह्मी, त्रिफला, मंडुर, जटामांसी, नीम बीज, सिट्रालस, धतूरा करंज बीज, नीली पत्ता, यष्टीमधु, बड़ी इलायची, भृंगराज, चणोठी, अकरकरा
इसके अलावा इसके अंदर पांच प्रकार के तेल का उपयोग किया जाता है जोकि इस प्रकार से हैं। लेमन ऑयल, व्हीटजर्म ऑयल, नीली भृंगादी ऑयल, तिल ऑयल, कोकोनट ऑयल
आपको बतादें कि सेसा एक तेल ही नहीं है। वरन यह एक आयुर्वेदिक दवा होती है जो आपके बालों की रक्षा करने मे काफी मददगार साबित हो सकती है। एक बार आप इसका उपयोग करके देख सकते हैं। यह आपके बालों को किसी तरह का नुकसान ना के बराबर करती है तो आइए जानते हैं सेसा तेल के फायदे के बारे मे
Table of Contents
सेसा तेल के फायदे तनाव को कम करता है
दोस्तों सेसा तेल तनाव को कम करने का काम करता है। आजकल सभी की भागदौड़ भरी जिदंगी हो चुकी है। तो इसके अंदर तनाव होना बहुत ही आम बात हो चुकी है। क्योंकि हर इंसान के पास इतनी अधिक टेंशन होती है कि वह इंसान अपनी टेंशन को दूसरों पर थोपने के बारे मे विचार करता है। ऐसी स्थिति से निबटने के लिए सेसा तेल फायदेमंद हो सकता है दोस्तों सेसा तेल को अपने बालों के अंदर जब आप अच्छे से मालिस करते हैं तो यह सिर की चमड़ी तक पहुंचता है जिससे कि नशों को आराम मिलता है और दिमाग को शांत करता है।
हालांकि यह तेल तनाव को स्थाई रूप से कम नहीं करता है। लेकिन इसका एक यह भी फायदा माना जाना चाहिए कि यह दिमाग को रिलेक्स करने मे मदद करता है जिससे कि तनाव को कम किया जा सकता है। कुल मिलाकर हम कह सकते हैं कि सेसा तेल तनाव को कम कर सकता है।
यदि आप छोटे मोटे तनाव से परेशान हैं तो फिर यह तेल भी आपके लिए दवा की भांति काम करेगा तो आप समझ सकते हैं कि तनाव मे यह तेल किस तरह से आपकी मदद कर सकता है।
- तनाव आपके जीवन पर काफी भयंकर प्रभाव डालता है तो यह आपके जीवन को कठिन बनाता है।
- जिस इंसान को तनाव की समस्याएं होती हैं वे खुद को अकेला कर लेते हैं और उनके मन मे सुसाइड करने का विचार आता है और कई बार वे सुसाइड कर भी लेते हैं।
- अधिक तनाव की वजह से हाई बीपी, बालों का झड़ना, गठिया, सिरदर्द, सांस लेने में दिक्कत, इम्यूनिटी कमजोर होना जैसी समस्याएं हो सकती हैं तो तनाव का जल्दी से जल्दी ईलाज किया जाना चाहिए ।
- जो इंसान तनाव से ग्रस्ति होते हैं वे अनजाने भय से डरे हुए होते हैं और आसानी से विचलित हो जाते हैं। इस तरह के लोगों के अंदर आत्मविश्वास नहीं होता है। तो आत्मविश्वास को बनाए रखने की कोशिश करनी चाहिए ।
- इसके अलावा इस तरह के लोगों का आक्रमक होना और रोनाधोना अधिक बढ़ जाता है। यह लोग भावनात्मक रूप से अधिक संवेदनशील होते हैं।
सिरदर्द से तुरंत राहत प्रदान करेगा सेसा हेयर ऑयल
दोस्तों यह इसका अक्स्ट्रा फायदा है। यह आपको सिरदर्द से राहत प्रदान करता है। आमतौर पर जब आप इस तेल को बालों के अंदर रगड़ कर अच्छी तरह से नशों के उपर लगाते हैं तो नशों को इससे आराम मिलता है और खून सिर के अंदर सही तरीके से संचार करता है जिससे कि सिर दर्द से राहत मिलती है। कुल मिलाकर यह एक अच्छा तेल है जिसका उपयोग आपको करके देखना चाहिए ।
दोस्तों सिरदर्द सिर के किसी भी हिस्से के अंदर हो सकता है। यह सिर के एक हिस्से के अंदर होकर पूरे सिर के अंदर फैल सकता है। सिरदर्द हल्का और तेज भी हो सकता है। कुछ सिरदर्द काफी तेज होते हैं। चोट लगने के बाद यदि सिरदर्द हो रहा है तो डॉक्टर से संपर्क किया जाना चाहिए ।
प्राथमिक सिरदर्द में टेंशन सिरदर्द, क्लस्टर सिरदर्द, और माइग्रेन सिरदर्द आते हैं। और सिरदर्द आमतौर पर सामान्य प्रकार के ही होते हैं। यह कई बार सही तरीके से नहीं सोने जबड़े और कंधे की मांसपेशी के कसने की वजह से भी हो सकता है।
इसके अलावा अधिक चिंता अवसाद और तनाव की वजह से भी सिरदर्द हो सकता है। कुछ लोग अधिक शराब का सेवन करते हैं जिसकी वजह से भी सिरदर्द हो सकता है। यदि सिर दर्द लगातार हो रहा है हल्का तो यह आपकी आंखों की समस्या का भी संकेत दे सकता है।
दोस्तों जो सिरदर्द सामान्य प्रकार के होते हैं वे तो अपने आप ही ठीक हो जाते हैं। इन सामान्य प्रकार के अंदर जो सिरदर्द आते हैं जैसे जुकाम की वजह से होने वाला सिरदर्द इसके अलावा नसों के खिंचाव की वजह से होने वाला सिरदर्द इसमे आता है। और यदि हम गम्भीर प्रकार के सिरदर्द की बात करें तो सिर की कोई अंदरूनी चोट की वजह से होने वाला सिरदर्द और ब्रेन के अंदर टयूमर बन जाना भी इसके अंदर आता है। इसके अलावा ब्रेन मे खून का जमना आदि इसमे आते हैं।
सेसा तेल के फायदे आपके बालों को पोषण देता है
दोस्तों बालों को पोषण मिलना बहुत ही जरूरी होता है। यदि आपके बालों को पोषण नहीं मिलेगा तो आपके बाल काफी कमजोर हो जाएंगे और उसके बाद झड़ने लग जाएंगे । जर्म का तेल, दूध, टाइल का तेल, नारियल तेल और निली ऑयल जैसे फाइटन-इंग्रेडिएंट से विटामिन, मिनरल और प्रोटीन से भरपूर, यह हेयर ऑयल आपके स्कैल्प और फॉलिकल्स को पोषण देता है।
जब आप सेसा हेयर ऑयल को अपने बालों के अंदर लगाते हैं तो यह आपके बालों की जड़ों के अंदर जाता है जिससे कि आपके बाल काफी मजबूत होते हैं। इस तरह से यह आपके बालों के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है।
डैंड्रफ के दूर करता है
दोस्तों सेसा तेल डैंड्रफ को दूर करने मे भी मदद करता है। डैंड्रफ एक बालों की आम समस्या होती है। और सर्दियों के अंदर डैंड्रफ की समस्या काफी बड़ी हो जाती है।डैंड्रफ जब बालों के अंदर हो जाता है तो कई समस्याओं को यह अपने साथ लेकर आता है। जिसके अंदर की आपके बाल काफी तेजी से झड़ने लग जाते हैं और इसके अलावा आपके सिर के अंदर काफी खुजली भी होने लग जाती है।आमतौर पर जब आप सिर के अंदर तेल अधिक लगाते हैं तो सिर का नीचे वाला हिस्सा काफी चिपचिपा हो जाता है जिसकी वजह से सिर मे डैंड्रफ की समस्या होती है।
इसके अलावा जो लोग अधिक भूना हुआ या तला हुआ खाना खाते हैं।
उनके बाल बाल ऑयली हो जाते हैं जिसकी वजह से भी डेंड्रफ पैदा हो जाता है। दोस्तों सेसा हेयर ऑयल डैंड्रफ को दूर करने मे आपकी मदद कर सकता है। आपको अलग से किसी नुस्खे की जरूरत नहीं होगी । हालांकि डैंड्रफ को दूर करने के लिए अनेक प्रकार के घरेलू नुस्खे हैं जिनका उपयोग आप कर सकते हैं। डैंड्रफ से छूटकारा पाने के लिए आप बैकिंग सोड़ा नारियल का तेल और ऐलोविरा आदि का उपयोग कर सकते हैं। और इनको किस तरह से यूज करना है। इसके तरीको को आप इंटरनेट पर सर्च कर सकते हैं।
सेसा तेल के फायदे बालों मे खुजली को दूर करता है
दोस्तों सिर के अंदर खुजली होना एक आम समस्या होती है। सिर मे खुजली कई कारणों से हो सकती है।सिर मे खुजली एलर्जी या फिर किसी तरह के फंगल इन्फेक्सन की वजह से हो सकती है। जू भी खुजली का कारण होती हैं। सेसा तेल आपके सिर की खुजली को दूर करने मे काफी मदद करता है।
- रूसी (Dandruff) की वजह से खुजली होती है। और रूसी की समस्या हर इंसान को जीवन मे कभी ना कभी तो सामना करना ही पड़ता है। यह एक बहुत ही आम समस्या होती है। जिन लोगों के सिर मे रूसी होती है उनके सिर मे बहुत अधिक खुजली होती है।
- इसके अलावा कई बार क्या होता है कि हम लोग शैपू या किसी अलग तरह का हेयर प्रोडेक्ट यूज करते हैं जिसकी वजह से भी सिर मे खुजली की समस्या हो सकती है तो आपको इस तरह का प्रोडेक्ट को यूज करना बंद कर देना चाहिए ।
- हाइव्स (Hives) भी खुजली की समस्या पैदा करते हैं जिससे कि त्वचा पर लाल रंग के चकते बन जाते हैं और खुजली होती है। हालांकि बाद मे यह अपने आप ही ठीक हो जाते हैं।
- एटोपिक डर्माटैटिस एक प्रकार का एक्जिमा होता है जोकि मौसम मे बदलाव के साथ हो सकता है जिससे कि आपके सिर के अंदर खुजली की समस्या पैदा कर सकता है।
- स्कैल्प सोरयासिस एक प्रकार की बीमारी होती है जोकि खुजली का कारण बनती है। इसके अंदर सिर मे धब्बे पड़ जाते हैं और खुजली पैदा होती है।
- स्कैल्प रिंगवार्म एक प्रकार का फंगल इन्फेक्सन होता है जिसकी वजह से सिर की त्वचा पर लाल चकते पड़ जाते हैं और खुजली की समस्या हो सकती है।
- जूँ के बारे मे तो आप जानते ही हैं जूं एक प्रकार का परजिवी होता है जोकि सिर के अंदर रहकर आपकी त्वचा से पोषण प्राप्त करता है। यह भी खुजली का कारण होता है।
नीम, सुधा, नींबू के तेल आदि चीजें सेसा तेल के अंदर होती हैं जोकि आपके सिर की खुजली को दूर करने के लिए जाना जाता है। एक आम खुजली की समस्या को यह बहुत ही आसानी से दूर कर सकता है।
सेसा तेल के फायदे आयुष मंत्रालय द्वारा प्रमाणित
दोस्तों आयुष मंत्रालय भारत सरकार की एक संस्था है जोकि आयुर्वेद से जुड़ी हुई है।आयुष मंत्रालय को 9 नवंबर 2014 को, हमारे प्राचीन चिकित्सा पद्धति के गहन ज्ञान को पुनर्जीवित करने के लिए इसको शूरू किया गया था।
यह प्राचीन चिकित्सा पद्धतियों को वैज्ञानिक कसौटी पर परखता है और उसके बाद उनको प्रमाण पंत्र प्रदान करने का काम करता है।आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी में इसको अनुसंधान करने के लिए बनाया गया है। दोस्तों सेसा तेल को आयुष मंत्रालय ने प्रमाणित किया है। इसका मतलब यह है कि यह पूरी तरह से काफी फायदे मंद तेल है जिसका उपयोग आप कर सकते हैं। यह आपको किसी ना किसी तरह का फायदा पहुंचाएगा । कुल मिलाकर यह एक प्रमाणित तेल है।
सेसा तेल के फायदे बालों का विकास करता है
दोस्तों सेसा तेल बालों मे विकास करने के लिए जाना जाता है। बालों का विकास का मतलब यह है कि यह बालों की ग्रोथ को बढ़ाने मे सहायक होता है। अक्सर महिलाओं को अपने बाल बहुत अधिक पसंद होते हैं और वे अपने बालों की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए तरह तरह का हेयर ऑयल का उपयोग करती हैं। और वे इसके लिए हमेशा परेशान रहती हैं। हर महिला की यह इच्छा होती है कि उसके बाद सबसे अधिक लंबे हो लेकिन हर महिला को यह लाभ प्राप्त नहीं होता है। लंबे बाल महिलाओं के लिए सुंदरता का विषय होता है।
लेकिन बालों के अंदर तरह तरह के तेल का उपयोग करने से नुकसान होता है। क्योंकि इससे बाल लंबे तो होते नहीं हैं लेकिन झड़ने लग जाते हैं और आपको यह जानकर हैरानी हो सकती है कि सभी महिलाओं को एक ही तरह का तेल सूट नहीं करता है। जैसे कुछ महिलाओं को सेसा हेयर ऑयल सूट करता है तो वे बस इसी का प्रयोग करती हैं लेकिन इसके अलावा कुछ महिलाएं ऐसी होती हैं जिनको सेसा हेयर ऑयल सूट नहीं करता है तो वे हमेशा दूसरा ऑयल यूज करते हैं। कोई भी प्रोडेक्ट सो फीसदी सही रिजेल्ट नहीं दे सकता है। और यही इस ऑयल के अंदर होता है।
यदि आप भी बाल लंबे करने वाले किसी ऑयल की तलास कर रहे हैं तो यह सेसा ऑयल आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। एक बार आप ट्राई करके देख सकते हैं। यदि यह आपके लिए काम करता है तो कुछ ही दिनेां के अंदर आपको इसका फर्क नजर आ जाएगा । और यदि नहीं काम करता है तो भी आपको दिख जाएगा ।
सेसा तेल बालों को छड़ने से रोकने का काम करता है
दोस्तों आजकल जीवन शैली ही कुछ इसी प्रकार की हो चुकी है कि छोटी उम्र के अंदर ही बाल झड़ने लग जाते हैं।और यह सब कुछ नकली खानपान की वजह से होता है। आजकल मार्केट के अंदर अधिकतर नकली चीजें ही बिकती हैं और जब आप इन जहरीली चीजों को खाते हैं तो कैंसर जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। दोस्तों बाल झड़ना आजकल एक आम प्रकार की समस्या बन चुकी हैं। महिला हो या पुरूष हो बालों का झड़ना किसी को भी पसंद नहीं आता है।
और यदि बाल झड़ते हैं तो उसके बाद हम उनको रोकने के लिए कई तरह के उपाय करते हैं। और अधिकतर केस के अंदर हम अपने यूज करने वाले तेल को बदल देते हैं जिससे कि बाल झड़ना कम हो जाते हैं। यदि हम बाल झड़ने के कारणों की बात करें तो
- कुछ लोग गलत तरीके से बालों को कस कर बांधते हैं और उनकी चोटी बनाते हैं। ऐसी स्थिति के अंदर बाल टूटने लग जाते हैं तो बालों को कसकर नहीं बांधना चाहिए ।
- थॉयराइट डिसऑर्डर, सिफलिस, आयरन की कमी या इन्फेक्शन कुछ ऐसी चीजें हैं जिनकी वजह से बाल झड़ सकते हैं। आपको डॉक्टर से संपर्क करके इसका पता लगाना चाहिए ।
- जब हम कई तरह की दवाई का उपयोग करते हैं तो उनका साइड इफेक्ट भी बालों पर देखने को मिलता है जिसकी वजह से बाल झड़ने लग जाते हैं।
- बालों को मजबूत बनाए रखने के लिए पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है। ऐसी स्थिति मे यदि शरीर को पोषक तत्व नहीं मिलते हैं तो इसकी वजह से भी बाल झड़ने लग जाते हैं। पोषक तत्वों के अंदर जैसे विटामिन और मिनिरल आते हैं।
सेसा तेल के अंदर भृंगराज जैसी चीजें होती हैं जोकि आपके बालों का झड़ना कम करती हैं। यदि आपके बाल किसी बीमारी की वजह से झड़ रहे हैं तो आपको अपने बालों का ईलाज करवाने की सख्त जरूरत होती है।
समय से पहले सफेद होने से बचाता है
दोस्तों आजकल आप देख सकते हैं कि हर किसी के बाल सफेद हो रहे हैं। इसका कारण एक खराब लाइफस्टाइल को बताया गया है।वैसे खूबसूरत काले बाल हर किसी का सपना होता है। लेकिन कई तरह के तैलों के इस्तेमाल की वजह से और हार्मोन के बदलाव की वजह से बाल तेजी से सफेद हो जाते हैं।
और कई लोग क्या करते हैं कि वे बालों पर कलर करवाते हैं जिससे कि एक बार तो बाल काले हो जाते हैं लेकिन उसके कुछ समय बाद बाल पहले की तुलना मे और अधिक सफेद हो जाते हैं।
और बाल सफेद होने का जो सबसे बड़ा कारण मुझे नजर आ रहा है आजकल हम सभी नहाने के लिए साबुन का यूज करते हैं जोकि हानिकारक कैमिकल्स से बने होते हैं। निरंतर यूज करने से बाल सफेद होने लग जाते हैं। पहले मेट का यूज किया जाता था जोकि एक तरह की मिट्टी थी और वह आपके बालों को किसी भी तरह से नुकसान नहीं पहुंचाती है। इसकी मदद से भी कई लोगों ने प्रयोग करके देखा है बाल काले होते हैं लेकिन इसका प्रयोग आपको लंबे समय तक करना होता है।
सेसा तेल खोपड़ी मे रक्त संचार को बेहतर करता है
दोस्तों जब आप इस तेल को अच्छी तरह से अपने सिर के अंदर मालिस करते हैं तो यह खोपड़ी के अंदर रक्त संचार को बेहतर बनाता है। जब खोपड़ी मे रक्त संचार अच्छा होता है तभी तो आपके बालों को उचित पोषण मिलता है। इसका फायदा यह होता है कि खोपड़ी की समस्या को दूर करने मे यह तेल काफी फायदेमंद हो सकता है। खैर आपके सिर को आराम दिलाने मे यह तेल काफी उपयोगी भूमिका निभाता है।
यह आपके बालों को मजबूत और घना बनाता है
दोस्तों सेसा तेल आपके बालों को मजबूती प्रदान करता है। यह उनको पोषण देने का काम करता है। एक यूजर ने लिखा है कि इस तेल का 8 महिने तक यूज करने के बाद उनके नए बाल उग गए और उनके बाल अब पहले से अधिक मजबूत हो चुके हैं। पहले यह आसानी से टूट जाते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है। बाल आसानी से नहीं टूटते हैं। यह पहले की तुलना मे अधिक मजबूत हो चुके हैं।
सेसा तेल का नुकसान
दोस्तों वैसे तो सेसा तेल एक आयुर्वेदिक प्रोडेक्ट है । इसका कोई भी नुकसान नहीं है। लेकिन मुझे इसका सबसे बड़ा नुकसान जो लगा है वह इसकी कीमत है।200एमएल तेल की कीमत 280 रूपये है जोकि बहुत अधिक है। यदि आप एक मजदूर हैं तो आपके लिए इतने पैसे बहुत ही मायेने रखते हैं। यह काफी महंगा तेल है। बस इसका सबसे बड़ा नुकसान तो यही है।
इसके अलावा यूजर रिव्यू के अंदर देखने पर पता चलता है कि इस तेल की गंध बहुत अधिक कठोर है। और इतनी तेज गंध कई बार आपके सहन से बाहर हो जाती है। एक बार तेल लगाने के बाद गंध कई दिन तक बनी रहेगी । और इस तेल की वजह से कई लोगों को एलर्जी भी हो सकती है।
इसके अलावा वैसे तो सेसा तेल कंपनी कहती है कि वह इस तेल की मदद से बालों के झड़ने को रोक सकती है। लेकिन यह दवा हर इंसान के लिए सही नहीं होगा । रिव्यू के अंदर कुछ यूजर लिखते हैं कि इस तेल को लगाने के बाद उनके बालों का झड़ना कम नहीं हुआ वरन बढ़ गया । इसका मतलब यह है कि यह सभी लोगों को सूट नहीं करता है। जिन लोगों को यह सूट करता है उनके लिए यह काफी उपयोगी साबित हो सकता है। आप एक बार ट्राई करके देख सकते हैं। यदि आपको सूट करता है तो ठीक है। और यदि आपको सूट नहीं करता है तो आप दूसरा कोई भी तेल उपयोग ले सकते हैं।
सेसा तेल का उपयोग किस तरह से कर सकते हैं ?
सेसा आयुर्वेदिक हेयर ऑयल को स्कैल्प पर लगाएं और 10 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें। रात भर या कम से कम 1 घंटे के लिए छोड़ दें।या फिर आप इस तेल को रात मे लगाकर सो सकते हैं और उसके बाद दिन मे अपने सिर को धो सकते हैं। यह काफी अच्छे परिणाम प्रदान करेगा।
सेसा तेल के बारे मे यूजर रिव्यू
दोस्तों अब तक हमने यह जाना कि सेसा तेल लगाने से क्या क्या फायदे हो सकते हैं और क्या क्या नुकसान हो सकते हैं। इसके अलावा अब हम यह जानने का प्रयास करते हैं कि सेसा तेल के के बारे मे अलग अलग यूजर का क्या विचार है। जिससे कि आपको एक आइडिया मिल जाएगा कि सेसा तेल किस तरह का है। और इसकी नगेटिव कमेंट तो दो ही तरह की आई हैं पहली इसकी गंध तेज है और दूसरी कुछ लोगों के लिए यह काम नहीं करता है।
- रमेश लिखते हैं ……..यह असली उत्पाद है। और मैं इस तेल को पीछले 8 महिनों से यूज कर रहा हूं। इस तेल को जब मैंने 3 महिने तक यूज किया था तो उसके बाद मेरे बाल झड़ना पूरी तरह से बंद हो गए थे । मैं इस तेल को रात मे लगाता हूं और उसके बाद सुबह उठकर सर धो लेता हूं ।
- एक अन्य यूजर ने लिखा …….मैं इस उत्पाद का पीछले एक महिने से प्रयोग कर रहा हूं । और मुझे यह काफी अच्छा उत्पाद लगा ।मैं सिर्फ इसको 2 घंटे के लिए बालों मे लगाता हूं और उसके बाद बालों को धो लेता हूं । मेरे बाल अच्छे और मुलायम हो चुके हैं।यह उत्पाद मुझे एक अच्छी और आयुर्वेदिक जड़ी बूटी लगता है।
- सेसा ऑयल के बारे मे गौरव लिखते हैं ………मुझे यह उत्पाद काफी अच्छा लगा । और लॉक डाउन के दौरान मुझे कुछ भी ऐसा नहीं मिला है जोकि इस उत्पाद की जगह ले सकता है।यदि आप इस तरह के व्यक्ति हैं जिनके बाल झड़ रहे हैं तो आपको इस उत्पाद का प्रयोग करना चाहिए । यह आपके बालों को झड़ने से बचाने का काम करता है।पहले मेरे बाल भी झड़ते थे लेकिन अब मेरे बालों का झड़ना भी कम हो चुका है।तो आपको भी इस तेल का उपयोग करना चाहिए ।
- लिली इसके बारे मे लिखती है …….दोस्तों यह तेल आपके बालेां के लिए काफी अच्छा है।यदि आपके बाल बहुत अधिक झड़ रहे हैं तो यह आपके बालों को झड़ने से रोकने का काम करता है। और आपके बालों को मुलायम बनाने का काम करता है। एक बार आप इस तेल का उपयोग करके देख सकते हैं। यह आपके लिए काफी बेहतरीन साबित होगा ।
- दीपक इस बारे मे लिखते हैं ……आजकल व्यस्थ जीवन होने की वजह से मुझे अपने बालों की केयर करने का मौका नहीं मिलता है। लेकिन सेसा तेल मेरे लिए काफी फायदेमंद साबित हो रहा है। सेसा आयुर्वेदिक हेयर ऑयल 100% शुद्ध और प्राकृतिक सामग्री से बना है। इसमें 18 जड़ी-बूटियां और 5 तेल हैं और यह अत्यधिक प्रभावी है ।यह खोपड़ी को पोषण देता है और संक्रमण के खतरे को कम करता है।और बालों को मुलायम चिकना और चमकदार बनाने का काम करता है।मेरे एक दोस्त ने मुझे इस तेल के बारे मे बताया था। उसके बाद मैंने इसका यूज करने का निश्चय किया।
- अंजली इस तेल के बारे मे लिखती हैं …..मैं कुछ समय से अपने बालों को झड़ने से रोकने के लिए एक ऐसे उत्पाद की तलास कर रही थी जो पूरी तरह से शुद्ध और नैचुरल हो। उसके बाद मुझे सेसा तेल मिला ।18 अद्वितीय जड़ी-बूटियों और 5 पौष्टिक तेलों से बना हुआ है। और यह बालों के विकास मे काफी मदद करता है।क्षीर पाक विधि इसको बनाया गया है और सिरदर्द को रोकने का काम भी करता है।रूसी जू और बैक्टिरिया के लिए यह एक फायदेमंद तेल है। इसके अलावा भी इसके अनेक फायदे होते हैं।
- निलिमा ने इसके बारे मे लिखा …..मैंने इस उत्पाद को मंगवाया था लेकिन मैंने इसका उपयोग किया तो मेरे बाल पहले की तुलना मे और अधिक झड़ने लग गए ।यदि आप अपने बालों से प्यार करते हैं तो यह आपके लिए अच्छा नहीं है।
- मेरी इसके बारे मे लिखती हैं …. यह उत्पाद धीरे धीरे मेरे बालों की मदद कर रहा है। यह एक ही उत्पाद है जोकि धीरे धीरे मेरे बालों को स्वस्थ बनाने का काम कर रहा है।मैं अपने बालों से परेशान होकर उनको कटवाने के लिए जा रही थी। लेकिन अब मुझे सही उत्पाद मिल गया है जोकि मेरे लिए काफी फायदे मंद साबित हो रहा है।
- रूमा इसके बारे मे लिखते हैं …….हाल ही के अंदर आयरन की कमी की वजह से मैं अधिक बाल झड़ने की समस्या से गुजर रहा हूं ।मैं पहले से ही आयरन ले रहा हूं लेकिन उसके बाद भी मेरे बाल झड़ना रूक नहीं रहे हैं।उसके बाद मैंने इस तेल को ऑर्डर किया और अब इस तेल का उपयोग रात को सोते समय करता हूं। मेरे बाल बहुत अधिक झड़ रहे हैं।
- मारिया इसके बारे मे लिखती हैं ……मेरे बाल पिछले कुछ दिनों से इस तेल का उपयोग करने के बाद मुलायम हो गए हैं।यह तेल मेरी नजर मे काफी अच्छा है और मैंने इस तेल की 3 बोतल को खरीदा था।
- समा लिखती हैं ……..मैंने इस उत्पाद के बारे मे पढ़ा था। और उसके बाद मैंने इस उत्पाद को अमेजन से ऑर्डर किया । कुछ दिन मैंने इस उत्पाद का यूज किया वास्तव मे यह बालों का झड़ना कम करता है। यदि आप इसका उपयोग लंबे समय तक करते हैं तो यह आपके बालों को सफेद होने से भी बचाता है।हालांकि इसकी गंध काफी तेज है जोकि समस्या पैदा करती है। बाकि इस उत्पाद के साथ मुझे सब कुछ अच्छा ही लगा ।
दोस्तों सेसा तेल के फायदे और नुकसान के बारे मे विस्तार से जाना उम्मीद करते हैं कि आपको यह पसंद आया होगा । इस तेल के रिव्यू को देखकर तो यही लगता है कि यह तेल काफी फायदेमंद हो सकता है। यदि आपकी त्वचा के उपर यह सूट करता है तो आपको काफी फायदा दे सकता है। इसका सबसे बड़ा नुकसान बस यही है कि यह महंगा है लेकिन यदि आपके बालों के लिए फायदेमंद है तो महंगा होने के बाद भी काफी उपयोगी है।पंच तुलसी ड्रॉप्स के 13 फायदे panch tulsi drops benefits and side effect
सेसा तेल को कहां से खरीदें ?
यदि हम बात करें सेसा तेल के खरीदने के बारे मे तो आपको बतादें कि सेसा तेल आपको किसी भी दुकान से खरीदेंगे तो मिल जाएगा । आप चाहें तो मेडिकल स्टोर से खरीद सकते हैं। कुछ लोग इसको रखते हैं। और यदि आपको यह वहां पर नहीं मिलता है , तो आप इसको आसानी से इसको आनलाइन खरीद सकते हैं। यह आपको मिल जाएगा ।
सेसा तेल को किस तरह से स्टोर कर सकते हैं
सेसा तेल को स्टोर करना भी काफी आसान है। आपको चाहिए कि आप इस तेल को कभी भी धूप मे ना रखें । यदि आप इसको धूप के अंदर रखते हैं , तो इसकी वजह से यह खराब हो सकता है। इसलिए धूप मे रखना इसको सही नहीं होेगा । आप चाहें तो इसको कमरे के ताप पर रख सकते हैं। और फ्रीज के अंदर रखने से भी बचना चाहिए ।
सेसा तेल को किस तरह से लगा सकते हैं ?
सेसा तेल को लगाने का जो तरीका है , वह इसक लेबल के उपर दिया हुआ है। बाकि इसके बारे मे हमने आपको उपर भी बताया है , तो आप उस हिसाब से इस तेल का प्रयोग कर सकते हैं। यदि आपको यह रिजेल्ट देता है। तो ठीक है। यदि रिजेल्ट नहीं देता है , तो उसके बाद आप इसको लगाना बंद कर सकते हैं।
सेसा तेल क्या सच मुच फायदा देता है ?
यदि आप रिव्यू को देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि वास्तव मे सेसा तेल काफी अधिक फायदा देता है। बाकि यह बहुत सारे फैक्टरों पर निर्भर नहीं करता है। यदि आपको यह सूट कर जाता है , तो हो सकता है , कि यह आपको भी फायदा दे ।
दोस्तों औरतों को शनिदेव की पूजा करने से इसकी वजह से ही रोका जाता है। हालांकि अब अधिकतर लोग अमेरिका से भी अधुनिक हो चुके हैं। क्योंकि अमेरिका के अंदर खूब तंत्र मंत्र चलता है। लेकिन जैसे ही कोई भारत के अंदर तंत्र मंत्र की बात करने लग जाता है। तो वहां पर अंधविश्वास की बात करने लग जाता है। असल मे यही तो यहां की समस्या है। कुछ महिलाएं यह बात करने लग जाती है कि महिला पुरूष से कमतर है। उसको अच्छे से सम्मान नहीं मिलता है।हालांकि मान सम्मान की बात इसके अंदर नहीं है। महिलाओं का एक अल उदेश्य है। और नेचर को भी समझ नहीं आ रहा होगा कि महिला को बनाते ही नहीं तो यह समस्या ही नहीं होती । उसे पुरूष ही बनना है।
ब्रह्मचर्य का पालन करने के तरीके और ब्रह्मचर्य के नुकसान
तुलसी अर्क के 18 फायदे और नुकसान tulsi ark ke fayde in hindi
chhoti ee ki matra wale 300 shabd और उनके अर्थ और मतलब
landmark ka matlab लैंडमार्क का हिंदी अर्थ landmark type or use
कस्तूरी की गोली किस काम में आती है kasturi tablet uses in hindi
औरतों को शनि देव की पूजा नहीं करनी चाहिए 7 कारण
मोर के पंख के 23 फायदे mor pankh ke fayde in hindi
उल्लू को मारने के 8 नुकसान ullu ko marne se kya hota hai
भूत कैसे दिखते हैं दिखाइए bhoot kaise dekhte hain
चीन में लोग क्या क्या खाते हैं china food list
सपने मे मूली देखने के 15 मतलब sapne mein muli dekhna
साइबर अपराध से बचाव के उपाय type of cyber crime in hindi
Refurbished Meaning in Hindi Refurbished प्रोडेक्ट कैसे खरीदे
गाना कैसे लिखना है ,गाना लिखने का तरीका song writing tips
बजरंग बाण सिद्ध करने की विधि और इसके फायदे
गन्ने की खेती कैसे करें ? गन्ने की खेती का वैज्ञानिक तरीका
सूर्य की उत्पति कैसे हुई ? सुरज के बारे मे रोचक तथ्य
पति-पत्नी में कलह निवारण हेतु बेहतरीन उपाय