best old friends shayari in hindi पुरानी दोस्ती पर शायरी यदि आप सर्च कर रहे हैं।तो आप सही जगह पर आयें हैं। हम आपको पुरानी दोस्ती पर कुछ यूनिक शायरी के बारे मे बताने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं कुछ यूनिक शायरी के बारे मे ।
गहरे संमदर मे कोई
उतर नहीं सकता ।
पुरानी दोस्ती का कोई
मुकाबला कर नहीं सकता ।
xxxxxxxxxxxxxxxxx
सुनों दोस्ती के दिवानों
दोस्ती दोस्ती चिलाने वाले
बहुत देखें हैं।
बेवफा दोस्तों की सजा हमें मिली
आज गर्म तवों पर हाथ सेके हैं।
xxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxx
पुरानी दोस्ती तो सागर
से भी गहरी होती है।
पुरानी दोस्ती वह
चट्टान होती है जो तेज
लहरों के बाद भी ठहरी होती है।
इस बेरहम दुनिया को कुछ भी
समझ नहीं आता क्योंकि यह बहरी होती है।
xxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxx
किसी को दोस्त
कहने भर से दोस्ती नहीं हो जाती ।
नदी मे कुछ भी बहने से वह
नदी की लहर नहीं हो जाती ।
xxxxxxxxxxxxxxxxxxxxx
पुराने दोस्तों की
अच्छाई मैं क्या बताउं
आपको ।
दोस्त तो नहीं हैं हमारे भी
लेकिन अपने दर्द को क्यों जताउं मे आपको ।
xxxxxxxxxxxxxxxxxxxx
कद्र उसकी की होती है
जो अपने उसूलों पर चलता रहे ।
पुरानी दोस्ती का दीया
सदा हमारे जीवन मे जलता रहे ।
xxxxxxxxxxxxxxxxxxx
लोग कहते हैं
दोस्ती तो बराबर वालों मे होती है।
लेकिन हम कहते हैं दोस्ती
उससे करनी चाहिए जिसको
दोस्ती निभाना आता हो ।
xxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxx
इस जिदंगी मे पुराने दोस्त तो कई मिले
कुछ समय के साथ बिछड़ गए
और कुछ दोस्त दिल मे बस गए
पर जो दिल मे बस गए
उनसे मिलने को आज हम तरस गए ।
xxxxxxxxxxxxxxxxxxxxx
गदृार को गदृारी मारती है।
बेवफा को बेवफाई मारती है।
प्यार को तन्हाई मारती है
और पुराने दोस्त को जुदाई मारती है
xxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxx
कल को आपके
बच्चे भी आपसे वसियत पूछेंगे ।
रिश्तेदार आपसे आपकी
हेसित पूछेंगे ।
बस पुराने दोस्त ही हैं
जो बस आपकी खैरित पूछेंगे ।
xxxxxxxxxxxxxxxx
मुझे गम नहीं है
इस बेरहम दुनिया के कफा होने का ।
लेकिन डर है पुराने
दोस्तों के बेवफा होने का ।
xxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxx
ऐसी कोई जगह नहीं
जहां पर हमने पुराने दोस्तों को तलास ना हो ।
वह लम्हा नहीं जिसमे हमने
पुराने दोस्तों का एहसास ना किया हो ।
और जीवन मे ऐसा कोई इंसान नहीं
जिसने हमें निराश ना किया हो
xxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxx
जिसको कोई रोक नहीं सकता
दोस्ती नाम है ऐसी नदी की धार का
दोस्ती नाम हैं इस जिदंगी की बहार का ।
दोस्ती नाम है जो खाली नहीं जाता
ऐसे वार का ।
xxxxxxxxxxxxxxxxxxxxx
पुराने दोस्त आए तो ऐसा लगा
आंगन मे फूल खिल गए हैं।
अब तो खुश हो जा यार
आज हम मिल गए हैं।
xxxxxxxxxxxxxxxxxxxxx
कबूतरों की जिदंगी
हम नहीं जिया करते ।
दोस्तों के टूटे दिल को हम नहीं
सिया करते ।
जो दोस्तों के राज उगल दे
ऐसे जाम को हम नहीं पिया करते ।
xxxxxxxxxxxxxxxxxxxxx
दिल मिला है
तो दिलदार भी मिलेगा ।
जुदाई मिली है तो प्यार भी मिलेगा
।मत चिंता कर दोस्त
तेरे दुश्मनों को मिटाने के लिए
हर हथियार भी मिलेगा ।
xxxxxxxxxxxxxxxxx
आज तो बचपन की
पुराने दोस्तों के सपने
देखते देखते ही सो गया
वह निराला बचपन
पता नहीं कहा खो गया ।
xxxxxxxxxxxxxxxx
बीता हुआ वक्त
कभी लौट कर नहीं आता ।
और बूरा वक्त कभी पूछ कर नहीं आता ।
जब बनना हो दोस्त किसी का
तो हो जाती है दोस्ती वह सोच कर नहीं आता ।
xxxxxxxxxxxxxxxxx
पुरानी दोस्ती पर
इतना लिख सकता हूं
कि दोस्ती की एक किताब बन जाए ।
ऐसी दोस्ती किस काम की
जो हिजाब बन जाए ।
xxxxxxxxxxxxxxxxxx
हे पुराने दोस्त तुम्हारी दोस्ती पर मैं नाज करता हूं ।
खुदा से पुराने दोस्तों को मिलाने के लिए फरियाद करता हूं ।
दीवाने हो गए हैं दोस्तों हम तुम्हारे
लोग कहते हैं नींदों मे भी मैं तुम्हें याद करता हूं ।
तू जहां भी है खूश रहे यही यही सोचकर उन्माद करता हूं ।
xxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxx
हर कदम पर आएंगे
दोस्तों की पुरानी दोस्ती को निभाने के लिए
जब तक सांस रहेगी ।
मर भी गया तो क्या हुआ
मदद करने के लिए मेरी आत्मा भी आपके पास रहेगी ।
xxxxxxxxxxxxxxxxxx
शादी क्या हो गई
अपने यारों को तुम भूल गए ।
कहते थे पुराने दोस्तों को नहीं भूलूंगा
आज कहा वो तुम्हारे उसूल गए ।
xxxxxxxxxxxxxxxxxxxxx
पुरानी बस दो दिन चलती है
नई सो दिन चलती है।
लेकिन पुरानी दोस्ती जिंदगी भर चलती है।
xxxxxxxxxxxxxxxxxxx
आज हमारी आंखे
पुराने दोस्तों से मिलने को तरसती हैं
वैसे उनकी भी तरसती होगी ।
जिनके साथ हो पुराने दोस्त
उनके यहां तो खुशियां बरसती होगी ।
दोस्तों के साथ रहते मर कर नरक
भी गए तो वहां भी मस्ती होगी ।
xxxxxxxxxxxxxxxxxxxx
हमे नहीं पता था जो बिक जाए
दो पैसों मे तेरी दोस्ती इतनी सस्ती होगी ।
तू क्या जाने दोस्ती क्या होती है ?
दोस्ती की जुदाई कितना हमें डसती होगी ।
xxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxx
पुराने दोस्तों की
मक्कारी ने आज हमे
जीते जी मार दिया ।
हमने मे सोच लिया
ऐसे दोस्तों को दिल से उतार दिया ।
xxxxxxxxxxxxxxx
जिदंगी ने दिया दर्द इतना
कि जबान पर खुशी के अफसाने नहीं आते ।
जो जिदंगी मे बीत गए वो फसाने नहीं आते ।
पुराने दोस्तों ऐ ऐसे वादे किये ही क्यों थे
जो निभाने नहीं आते ।
xxxxxxxxxxxxxxxxxxxxx
वो क्या जाने जो
हर वक्त झूठ बोलता है यारो
जुबान की भी कीमत होती है।
कौन छोड़ता है उसे आज के जमाने मे
जो गनीमत होती है।
पुरानी दोस्ती महान है
क्योंकि उसमे एक सिम्त होती है।
xxxxxxxxxxxxxxxxx
कवि वो होते हैं जो एक शब्द
से पूरी कविता गढ लेते हैं
दोस्तों को बताने की जरूरत नहीं है
कुछ भी वे आपका चेहरा पढ़ लेते हैं।
xxxxxxxxxxxxxxxxxxxxx
दूध मे भी पानी होता है
तो दोस्ती मे भी हमने मक्कारी देखी है।
किस्मत वालों को मिलता है खरे सोना जैसा दोस्त
हमने तो दुनिया सारी देखी है।
xxxxxxxxxxxxxxxxxxxx
अरे कुछ ऐसा करो
कि खुदा भी तुम पर मेहरवान हो
काम करो कुछ ऐसा
कि तम्हारी दोस्ती मे भी जान हो ।
और दुनिया के सामने तुम्हारी नई पहचान हो
इस दोस्ती का भी दुनिया मे नाम हो ।
xxxxxxxxxxxxxxxxxxxxx
ज्यादा खुश मत हो
अब तक तुमने गदृारों की गदृारी को देखा है।
अब दोस्तों के भरोसे को भी देख ।
xxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxx
गदृारों की गद्दारी को भी हमने देखा है
दौलती की खुमारी को भी हमने देखा है।
जो दोस्तों के लिए जान देदे
ऐसी यारी को भी हमने देखा है।
xxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxx
ऐ पुराने दोस्तों साथ रहते वक्त
यूं ही गुजर जाएगा
दूर होने के बाद कौन किसे याद आएगा ।
जी लो अपनी जिदंगी
एक दिन आएगा सब कुछ यहीं रह जाएगा ।
xxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxx
कौन दोस्ती मे किस हद से गुजर जाए कौन है। जानता है।
किन राहों मे जाना है यह कौन जानता है।
सबको एक दिन बिछुड़ जाना है
इस सच्चाई को कौन मानता है।
xxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxx
लोग दिल देखते हैं हम दिलवाले देखते हैं
लोग दिन देखते हैं हम रात मे भी उजाले देखते हैं।
लोग आम दोस्त देखते हैं लेकिन हम दोस्त भी निराले देखते हैं।
xxxxxxxxxxxxxxxxx
इस दुनिया मे रहना खाना पीना और घूमना
पुराने दोस्तों के बिना सपना सा लगता है।
कौन है वह यार जो
दूर से ही अपना सा लगता है।
xxxxxxxxxxxxxxxxxxxxx
प्यार शरीर की जरूरत है
और दोस्ती दिल की ।
लोग कहते हैं जमीं पर
कहां खुदा मिला करता है।
उनको नहीं पता यारों
किचड़ मे ही कमल खिला करता है।
xxxxxxxxxxxxxxx
दिल मे पुराने दोस्तों से
नहीं मिलने की टीस है।
दोस्ती तो खुदा की
दी हुई एक बख्शीश है।
xxxxxxxxxxxxxxxxxxx
मजा ही कुछ और है पुराने
दोस्तों के साथ चाय पीने का ।
पुरा ढंग ही बदल जाता है
इन दोस्तों के बिना जीने का ।
xxxxxxxxxxxxxxxxxx
किस्मत तो हमारी भी बहुत खास हैं
तभी तो पुराना दोस्त आज हमारे पास है।
xxxxxxxxxxxxxxxxxxxx
पुरानी दोस्ती की कुछ बातें
दर्द भरी होती हैं तो कुछ कूल है।
पुरानी दोस्ती के अलग ही वसूल हैं
यारों के लिए तो हमें कांटे भी कबूल हैं।
आज मनाएं गे पुराने दोस्तों को
और सुधारेंगे जो जिदंगी की भूल है।
xxxxxxxxxxxxxxxxx
रिश्ता नहीं है
खून का तो क्या हुआ
दोस्ती से बड़ा और क्या होगा ।
दोस्ती महान है पुराने दोस्तों
के लिए जमाने से लड़ा और क्या होगा ।
xxxxxxxxxxxxxxxxx
जिदंगी की राहें इतनी
आसान नहीं हर राहों मे पड़ें कांटें हैं।
पुरानी दोस्ती नें फूल बनादी जिदंगी
कद्र करो ऐसे दोस्तों की
खुदा ने हर किसी को ऐसे दोस्त बांटें हैं।
xxxxxxxxxxxxxxxxx
पुरानी दोस्ती की तारीफ क्या करें हम
दोस्ती तो हमारी सांस सांस मे बसी है।
निभाएंगे दोस्ती यारों की कमर आज हमने कसी है।
xxxxxxxxxxxxxxxxxxx
ऐसे तो आम होता है दोस्तों का मिलना
लेकिन सच्चे दोस्त का मिलना कठिन है।
xxxxxxxxxxxxxxxxxxx
कुछ यूं लेग पुराने दोस्तों का खफा हो जाना
जैसे जिस्म से जान जुदा हो जाना ।।
xxxxxxxxxxxxxxxxx
मेरे दुश्मनों ने मुझे बहुत रूलाया है।
गम ने हमको तीरों पर सुलाया है।
पुराने दोस्तों ने हमें बहलाया है।
xxxxxxxxxxxxxxxxxxxx
वक्त जब बुरा आता है तो पानी नहीं मिलता है नदियों मे
जो दोस्तों के लिए जान भी हाजिर करदे
ऐसा दोस्त एक बार आता है सदियों मे ।
xxxxxxxxxxxxxxxxxxxx
हे पुराने दोस्तों हम आपकी हसरत को सलाम करते हैं।
दोस्ती तो पवित्र होती है
लेकिन कुछ जानवर उसको बदनाम करते हैं।
xxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxx
प्यार मे मलाई होती है
दुश्मनी मे दुलाई होती है
दोस्ती मे कहता है हर कोई
अपना दुख दर्द बस बोतल पिलाई होती है।
xxxxxxxxxxxxxxxxxxx
दिल की बात को छुपाना हमे आता नहीं ।
हमारा यही अंदाज पुराने दोस्तों को भाता नहीं ।
हमारी कमियों ने हमको मारा है
वरना कोई पुराना दोस्त हमें छोड़कर जाता नहीं ।।
xxxxxxxxxxxxxxxxxxx
पुराने दोस्तों की महफिल को सजाना पड़ता है।
अपने गमों को छुपाकर हंसना हंसाना पड़ता है।
दर्द ने गम इतने दिये कि गमों मे भी गाना पड़ता है।
आज हमारा बर्थडे है कमीनों को याद दिलाना पड़ता है।
xxxxxxxxxxxxxxxxxxxxx
पुराने दोस्तों की मुस्कुराहट का कोई मोल नहीं होता ।
अच्छे रिश्तों मे कोई झोल नहीं होता ।
हर किसी का दोस्त मेरे दोस्तों की तरह बकलोल नहीं होता ।
xxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxx
यकीन नहीं है अपने पुराने दोस्त पर
तो चल आजमा के देख ले ।
जब तक दम है तेरे यार मे पूरा करेगा
सपने सजा के देख ले ।
xxxxxxxxxxxxxxxxxx
जिदंगी के गमों का साहिल है पुरानी दोस्ती ।
खुदा की तरह माहिल है पुरानी दोस्ती ।
जिनको नहीं पता दोस्ती का मतलब
उनके लिए और कुछ नहीं बस जाहिल है पुरानी दोस्ती ।
xxxxxxxxxxxxxxxxxxxx
दोस्तों से मिलों तो मुस्कुराके मिलना
जिदंगी मे पुराने दोस्तों फूलों की तरह खिलना ।
दोस्ती मे वफादार रहना कफन ना सिलना ।।
xxxxxxxxxxxxxxxxxxxxx
दोस्ती विश्वास का नाम है।
पुरानी दोस्ती आती जाती सांस का नाम है।
दोस्ती दिल की आस का नाम है।
जो हमें आक्सीजन दे उस फरास का नाम है।
xxxxxxxxxxxxxxxxxxxxx
आता नहीं है हमें पुराने दोस्तों को अधेरे मे रखना
पसंद नहीं आता है हर किसी को अपने
जीवन को घेरे मे रखना ।
हे दोस्तों हमारे जीवन को भी सवेरे मे रखना ।
xxxxxxxxxxxxxxxxx
जिनका कोई नहीं
उनका खुदा होता है।
पुरानी दोस्ती का महत्व तब
पता चलता है जब दोस्त जुदा होता है।
दोस्ती जीवन के लिए एक सुधा होता है।
xxxxxxxxxxxxxxxxx
पुरानी दोस्ती की कहानी क्या लिखूं
यह तो सागर की तरह गहरी है।
दिल खुश हुआ पुराने दोस्तों से मिलकर
मन मे एक अजब ही लहरी है।
xxxxxxxxxxxxxxxxxxx
आज भी है
हम पुराने दोस्तों की दया पर निर्भर हैं।
दोस्तों के साथ कुछ गलत हो गया
आज भी इस हया पर निर्भर हैं।
xxxxxxxxxxxxxx
बागों मे माली खास होता है।
शादी मे साली खास होता है।
कानो मे बाली खास होता है।
और पुरानी दोस्ती मे गाली खास होता है।
xxxxxxxxxxxxxxxx
पुराने दोस्तों से मिलने का
समय अब आ गया है।
यह दोस्ती का सफेद
फूल आज दिल को भा गया है।
xxxxxxxxxxxxxxxx
प्यार मे हक होता है
झूंठी दोस्ती मे शक होता है।
और जो लोग बुरे कर्मों के
फल जहां भोगते हैं वह नर्क होता है।
xxxxxxxxxxxxxxxxxxx
दोस्तीं चांद है तो झूठी दोस्ती तारे
इन दोनों मे बहुत फर्क होता है।
जो झूठी दोस्ती करते हैं
उनका बेड़ा गर्क होता है।
xxxxxxxxxxxxxxxx
नदी पार करने आएं हैं तो
नदी पारकरिए हम आपको नौका नहीं दे सकते है।
अनुभव कहता है हमारा
हमारे पुराने दोस्त हमें धोखा नहीं दे सकते ।
जो लोग किसी काम के नहीं हम उनको
अपना दोस्त बनने का मौका नहीं दे सकते ।
xxxxxxxxxxxxxxxxxxxx
पुराने दोस्तों से हम
कोई गिला नहीं करते ।
दुश्मनों से हम अकेले मे
मिला नहीं करते ।
हमारे दोस्त तो पहाड
जैसे हैं
छोटे मोटे आंधियो मे वे हिला नहीं करते ।
xxxxxxxxxxxxxxxxx
कोई नहीं जानता है
कि उसके जीवन की सही मुकाम क्या है ?
अब पुराने दोस्त आ गए हैं
यह जुकाम क्या है।
xxxxxxxxxxxxxxxxxxxx
उस देश का क्या होगा
जिसके अंदर एक से अधिक जिनाह हो जाए ।
माफ कर देना हमे यारों
यदि दोस्ती मे कोई गुनाह हो जाए ।
ऐसा दोस्त कहां मिलता है
जो दोस्ती पर फनाह हो जाए ।
xxxxxxxxxxxxxxxx
दो उंगली से दोस्त बनते देखा है।
वक्त आने पर पेड़ों के भी जमीन पर पड़े पनते देखा है।
जो पुराने दोस्त दोस्ती निभाएं
उनको सबकी नजरों मे भंते देखा है।
xxxxxxxxxxxxxxxxxxxx
युद्ध मे जीत का इनाम है पुरानी दोस्ती ।
मुश्बित के हल का काम है
सदा खुश रहें हमारे दोस्त
यही हमारें दिल का अरमान है।
xxxxxxxxxxxxx
पुराने दोस्तों को
मेरी उमर लग जाए ।
मिल लूं आज उनसे
यदि उनके कहीं होने की खबर लग जाए ।
xxxxxxxxxxxxxxxxxxx
कहीं जमाने की नजर
ना लगाए हमारे पुराने दोस्तों को
काला टिका करके आना ।।
xxxxxxxxxxxxxxxxxx
पुरानी दोस्ती सिर्फ पास होने का नाम नहीं है
दोस्त बनाना सिर्फ दिल का काम नहीं है।
एक सच्चा दोस्त मिलना आसान नहीं है।
xxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxx
मकड़ी के जाले मे कीड़ों को फंसाना भी आता है।
दोस्तों को दुख दर्द मे हंसाना भी आता है।
हमारे दोस्त कुंवारे हैं यार लेकिन
हमें उनका घर बसाना भी आता है।