bhagwat shabd roop भगवत् शब्द के रूप के बारे मे जानकारी

bhagwat shabd roop भगवत् शब्द के रूप  भगवत् शब्द के तकारान्त पुल्लिङ्ग शब्द के शब्द रूप कुछ इसी प्रकार से बनाए जाते हैं। इसके लिए हम आपको टेबल दे रहे हैं। टेबल के अंदर शब्द रूप हैं और आप इन शब्द रूप को याद कर सकते हैं। और उसके बाद परीक्षा के अंदर उपयोग कर सकते हैं। यदि आपका कोई सवाल है तो हमें बताएं ।

bhagwat shabd roop भगवत् शब्द के रूप के बारे मे जानकारी

विभक्तिएकवचनद्विवचनबहुवचन
प्रथमाभगवान्भगवन्तौभगवन्तः
द्वितीयाभगवन्तम्भगवन्तौभगवतः
तृतीयाभगवताभगवद्भ्याम्भगवद्भिः
चतुर्थीभगवतेभगवद्भ्याम्भगवद्भ्यः
पंचमीभगवतःभगवद्भ्याम्भगवद्भ्यः
षष्ठीभगवतःभगवतोःभगवताम्
सप्तमीभगवतिभगवतोःभगवत्सु
सम्बोधनहे भगवन्हे भगवन्तौहे भगवन्तः

‌‌‌दोस्तों जब भगवत की बात आती है तो इसका मतलब भगवान से होता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप इस बात को समझ सकते हैं। भगवान वह होता है जो उच्च कोटी के कामों को करता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । और आप इस बात को समझ सकते हैं। यही आपके लिए सही होगा ।

‌‌‌दोस्तों भगवान यूं ही नहीं कोई बन जाता है। असल मे जिस तरह से कलयुग के अंदर हर कोई भगवान बनकर बैठा है। वे असल मे राक्षस जाति से आते हैं। भगवान के गुण सत्य बोलना और अच्छे कर्म करना होता है। जो इंसान झूठ बोलता है वह भगवान होता ही नहीं है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।

‌‌‌झूठ बोलना भगवान का काम होता ही नहीं है। आप इस बात को अच्छी तरह से समझ सकते हैं। और इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । यही आपके लिए सबसे अधिक सही होता है। आप इस बात को समझ सकते हैं। दोस्तों भगवान बनने के लिए आपके पास योगबल भी होना चाहिए । यदि आपके पास योगबल नहीं होता है।

‌‌‌तो आप बस दिखावे के लिए भगवान हो सकते हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । और आप इस बात को समझ सकते हैं। यदि आपके पास योगबल है तो उसके बाद आपकी कही बात सत्य सिद्ध हो सकती है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप इस बात को समझ सकते हैं।

‌‌‌बहुत से लोगों को यह लगता है कि भगवान बनना कोई आसान काम है। लेकिन असल मे यह कोई आसान काम नहीं है। आपको जन्म जन्म मे साधनाएं करनी पड़ती है। और न जाने कितने जन्मों के बाद आप साधना करके भगवान बनते हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप इस बात को समझ सकते है।

‌‌‌मतलब यही है कि यदि आपको भगवान बनना है तो साधना शूरू करनी होगी । और हर इंसान के अंदर कई सारी बुराइयां होती हैं। और उन बुराइयों को दूर करने के लिए आपको प्रयास करना होगा तभी आपके लिए कुछ फायदेमंद हो सकता है। हो सकता है कि इन बुराइयों को दूर करने मे आपको काफी अधिक समय लगे । ‌‌‌लेकिन आप यदि एक बार बुराइयों को दूर करलेते हैं तो उसके बाद आप भगवान हो जाते हैं इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप इस बात को समझ सकते हैं। और यही आपके लिए सही होगा । दोस्तों भगवान बनना हर इंसान के बस की बात नहीं होती है।

‌‌‌लेकिन आजकल कलयुग का मौसम है और इस मौसम के अंदर कोई भी भगवान बन जाता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप इस बात को अच्छी तरह से समझ सकते हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।

‌‌‌दोस्तों जब हम भगवान की बात करते हैं तो असल मे हम चाहते हैं कि भगवान हमको मिल जाए । लेकिन रियल लाइफ के अंदर ऐसा होना संभव नहीं हो पाता है। इस दुनिया के अंदर यदि कोई इंसान शरीर को छोड़ देता है तो इसका मतलब यह नहीं है कि वह इस दुनिया से जा चुका है। कोई भी ‌‌‌इंसान असल मे मरता नहीं है। आप इस बात को अच्छी तरह से समझ जाएं । शरीर का अंत होने का मतलब यह कभी भी नहीं है कि इंसान का अंत हो जाता है। इसका मतलब यह है कि वह इंसान उस रूप मे अब नहीं रहा है जिस रूप के अंदर हम उसको जानते थे ।

‌‌‌असल मे अब वह इंसान किसी दूसरे रूप मे अंदर जा चुका है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप इस बात को अच्छी तरह से समझ सकते हैं। और यही आपके लिए सही होगा । दोस्तों मरने के बाद ही और पहले भी इंसान अपने कर्मों का भोग करता है। वह इंसानी जीवन के अंदर जैसा कर्म करता है उसको वैसी ही सजा को भोगना ‌‌‌ पड़ता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप इस बात को अच्छी तरह से समझ सकते हैं। और इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । यही आपके लिए सबसे अधिक सही होगा ।

‌‌‌गीता के अंदर एक बात कही गई है कि आज कलयुग के लोग भूतों की पूजा करेंगे । और यह हो रहा है कलयुग के अंदर लोग भूतों की पूजा कर रहे हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप इस बात को समझ सकते हैं। कलयुग के अंदर भूतों की पूजा होती है। यदि आप भूतों की पूजा करते हैं ।

‌‌‌तो इससे किसी तरह का कोई भी फायदा नहीं होने वाला होता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप इस बात को समझ सकते हैं। और आजकल इंसान उपर से तो इस तरह की बातें करता है जैसे कि वह भगवान हो गया  है। लेकिन रियल मे वह इस तरह का होता है जैसे कि वह राक्षस हो गया है।

‌‌‌लेकिन आपको पता ही है कि इस तरह की बातें चलती नहीं हैं। आप इस बात को समझ सकते हैं। और इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप इस बात को समझ सकते है। यही आपके लिए सही होगा ।

‌‌‌असल मे मरने के बाद वह चीजें प्रकट होती है जोकि  आप होते हैं। वह कुछ भी प्रकट नहीं होता है जोकि आप नहीं हैं। आप इस बात को समझ सकते हैं। और इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । और यही आपके लिए सही होगा ।

‌‌‌इसलिए आपको अंदर से अच्छा बनना होगा । यदि आप अंदर से अच्छे हैं तो इसका मतलब यह है कि आप सब कुछ हैं आपको बाहर से अच्छे बनने की कोई आवश्यकता नहीं है। आप इस बात को समझ सकते हैं आपको अंदर से अच्छा बनने की जरूरत है आप इस बात को समझ सकते हैं।

‌‌‌यदि आप अंदर से अच्छे हैं तो इसका मतलब यह है कि आप सब कुछ सही कर रहे हैं।

This post was last modified on October 25, 2023

Related Post