bhavan shabd roop भवन शब्द रूप भवन (महल) शब्द अकारांत नपुंसकलिंग संज्ञा शब्द है। सभी नपुंसकलिंग संज्ञाओ के रूप इसी प्रकार बनायें जाते हैं। भवन के शब्द रूप के लिस्ट के बारे मे हम आपको बताने वाले हैं यदि आपको यह पसंद आता है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं।दोस्तों भवन के बारे मे आप अच्छी तरह से जानते ही हैं। भवन का मतलब होता है एक प्रकार के मकान । भवन हर प्रकार के काम के अंदर उपयोगी होते हैं इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप इस बात को अच्छी तरह से समझ सकते हैं। और यही आपके लिए सबसे अधिक सही होगा ।
bhavan shabd roop भवन शब्द रूप
विभक्ति | एकवचन | द्विवचन | बहुवचन |
प्रथमा | भवनम् | भवने | भवनानि |
द्वितीया | भवनम् | भवने | भवनानि |
तृतीया | भवनेन | भवनाभ्याम् | भवनैः |
चतुर्थी | भवनाय | भवनाभ्याम् | भवनेभ्यः |
पंचमी | भवनात् / भवनाद् | भवनाभ्याम् | भवनेभ्यः |
षष्ठी | भवनस्य | भवनयोः | भवनानाम् |
सप्तमी | भवने | भवनयोः | भवनेषु |
सम्बोधन | हे भवन! | हे भवने! | हे भवनानि! |
यदि हम आज से कुछ साल पहले की बात करें तो किसी के यहां पर भी पक्के मकान नहीं होते थे । कारण यह था कि लोग काफी अधिक गरीब थे लेकिन अब समय काफी बदल चुका है और सबके पक्के मकान हो चुके हैं।
पहले अधिकतर लोग गरीब हुआ करते थे लेकिन आजकल लोग काफी अधिक पैसा कमा रहे हैं। और आपको पता ही है कि जब लोग पैसा कमाते हैं तो मकान या फिर भवन बनाना काफी अधिक आसान हो जाता है। लेकिन ऐसा नहीं है कि भारत के सारे इलाकों के अंदर भवन बन चुके हैं। अभी भी बहुत सारे इलाके हैं। जिनके अंदर भवन नहीं बने है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।और आप इस बात को समझ सकते हैं।
आज से कुछ साल पहले मकान बनाना इतना अधिक महंगा नहीं होता था लेकिन अब समय बदल चुका है और मकान बनाना काफी अधिक महंगा हो चुका है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप इसय बात को अच्छी तरह से समझ सकते हैं।
और आजकल तो महंगाई इतनी अधिक हो चुकी है कि एक मकान बनाने पर भी काफी अधिक पैसा खर्च होता है आप इस बात को समझ सकते हैं। यदि आपके पास अधिक पैसा नहीं है तो उसके बाद आप मकान नहीं बना सकते हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप इस बात को अच्छी तरह से समझ सकते हैं यदि आप काफी कम पैसा कमाते हैं।
तो फिर आपके लिए मकान बनाना कोई आसान काम नहीं रह गया है। कारण यह है कि इसके अंदर काफी अधिक पैसा लगता है इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । और आप इस बात को अच्छी तरह से समझ सकते हैं।
हमारे पास के अंदर ही एक व्यक्ति मकान बना रहा है। वह कह रहा था कि मकान बनाने का प्लान वह काफी दिन से ही कर रहा था लेकिन उसके बाद भी वह इसके अंदर सफल नहीं हो पाया था । इसका कारण यह था कि उसके पास पैसा नहीं था । सबसे पहले धीरे धीरे पैसा एकत्रित किया और सामान गिराया और उसके बाद मकान को बनाना शूरू किया । यदि आप भी अपने घर के अंदर मकान बनाने के बारे मे विचार कर रहे हैं तो आपको सबसे पहले अपने यहां पर सामना को गिराना होगा । और धीरे धीरे आपको यह सब करना होगा । और उसके बाद जब सामान हो जाता है तो उसके बाद आप मकान को बनाना चालू कर सकते हैं आप इस बात को समझ सकते हैं।
हालांकि पक्के मकान के लिए आजकल सरकार कई तरह की योजनाएं चला रही है । इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । और सरकार पैसा भी दे रही है इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । और हालांकि सरकार मकान के पूरे पैसा तो नहीं दे रही है पर कुछ मदद कर रही है। जिसकी मदद से कई सारे गरीब लोगों को पक्के मकान की सुविधा देदी गई है। और आज कई लोग पक्के मकान को बना भी चुके हैं। आजकल पहले जैसा सिस्टम नहीं रहा है। लेकिन भारत के कई इलाकों के अंदर आज भी भ्रष्टाचार जैसा सिस्टम मौजूद है आप इस बात को अच्छी तरह से समझ सकते हैं। जिसकी वजह से
गरीब लोगों के पक्के मकान नहीं बन पाए हैं आप इस बात को अच्छी तरह से समझ सकते हैं और इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । यही आपके लिए सबसे अधिक सही होगा ।
दोस्तों वैसे भी आजकल पक्के मकान का होना जरूरी हो गया है। जो पैसे वाले लोग होते हैं उनके यहां पर तो काफी अधिक पैसा होता है जिसकी वजह से वे मनचाही मकान को बना लेते हैं। और बड़ी बड़ी कोठी खड़ी रहती हैं। लेकिन यदि आपके पास पैसा नहीं है तो उसके बाद कोई फायदा नहीं होगा । इसका कारण यह है कि आप बडे मकान को नहीं बना सकते हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप इस बात को समझ सकते हैं और यही आपके लिए सबसे अधिक सही होगा ।
दोस्तों आपको बतादें कि आजकल जो सगाई वैगरह होती हैं। जैसे कि आपके यहां पर कोई लड़का है और उसकी सगाई होनी है और आपके पास पक्का मकान नहीं है तो सगाई होना भी काफी अधिक मुश्किल हो जाता है आप इस बात को समझ सकते हैं। और इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।
लेकिन यदि आपके पास अच्छी खासी कोठी है तो फिर आपके लिए यह सही हो सकता है और हर कोई आपके साथ शादी करने के लिए तैयार रहेगा । आप इस बात को अच्छी तरह से समझ सकते हैं और इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । और आप इस बात को समझ सकते हैं।
इस तरह से दोस्तों भारत के अंदर भी कुछ इस तरह के लोग मौजूद हैं जोकि काफी अधिक कमजोर तबके के अंदर आते हैं उनके पास रहने के लिए जमीन तक नहीं है। आप इस बात को समझ सकते हैं और यह लोग रोड़ के उपर सोते हैं।
इस तरह के लोगों के लिए काफी अधिक समस्याएं होती हैं। और अधिक जनसंख्या होने की वजह से आने वाले दिनों के अंदर और अधिक समस्या होने वाली है आप इस बात को अच्छी तरह से समझ सकते हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और यही आपके लिए सबसे अधिक सही होगा ।
दोस्तों उम्मीद करते हैं कि आपको यह लेख पसंद आया होगा । यदि आपको यह लेख पसंद आया तो आप कमेंट करके बता सकते हैं इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।
- स्टील का कड़ा पहनने के 11 लाजवाब फायदे और पहनने का तरीका
- intraday trading के 28 प्रभावशाली नियम जो आपको बहुत कुछ सीखाएंगे
- तांबे का कड़ा पहनने के 12 अनमोल फायदे कोई नहीं बताएगा
- kambakkht ishq full movie download 720p
- आप भी यूज करते हैं ईमेल तो इसके 11 लाभ जान लिजिए
- दिमाग की नस फटने का कारण BRAIN HEMORRHAGE की जानकारी
- neo hair lotion के धमाल मचाने वाले 10 फायदे
- पुराने कपड़ों से बनाएं यह 10 शानदार चीजें अभी जान लें
This post was last modified on October 24, 2023