bhole baba par shayari भोले बाबा शायरी हिंदी दोस्तों आपको बतादें कि हम यहां पर 500 भोले बाबा की शायरी के बारे मे बता रहे हैं। भोले बाबा की मस्त शायरी हम आपको यहां पर दे रहे हैं। और उम्मीद करते हैं कि आपको यह पसंद आएगी । bhole baba ki shayari photo लेख के अंदर हम आपको बता रहे हैं यदि आपको भोले बाबा की शायरी पसंद आती है तो उसके बाद आप हमें बताएं। भोले बाबा शायरी लिस्ट दे रहे हैं। यह पूरी तरह से न्यू शायरी है आप आप अपने पसंद के अनुसार किसी को भी चुन सकते हैं।
वैसे तो भोले बाबा का लाडला हूं मैं ,
रंग से भले ही सांवला हूं मैं ,
भोले बाबा की भगती मे बावला हूं मैं ।
———————–
खुशियां हमारे पास ज्यादा हैं ,
क्योंकि हमारे साथ भोले बाबा हैं ।
———————–
हम तो भोले बाबा के भगत हैं ,हमारे सीने मे आग है ,
हमतो चलते हैं सच्चाई पर न हमारे उपर कोई दाग है।
———————–
दुश्मनों के लिए भोले बाबा का नाम ही काफी है ,
उनके लिए ही तो इस दिल मे बेताबी है।
———————–
हम तो भोले बाबा के भगत हैं सीना तान कर चलते हैं ,
सर पर मौत है यह जानकर चलते हैं।
———————–
हम तो शेर हैं जंगल मे दंगल करते हैं ,
भोले बाबा तो अपने भगतों की मंगल करते हैं।
———————–
भोले बाबा के नाम से कांपते हैं भूत पिशाच ,
बाबा तो सबके दिलों पर करते हैं राज ।
———————–
यह यार तो भगत है महाकाल का ,
दुश्मनों के लिए आखिर दिन है इस साल का ।
———————–
हम तो भोले बाबा को प्रणाम करते हैं ,
उनकी चोखट पर आज विश्राम करते हैं।
———————–
भांग मे सजी है सूरत आपकी ,गुणगान कैसे करें ,
भगत हैं हम तो आपके अभिमान कैसे करें ।
———————–
तन की जाने , मन की जाने , जाने इस संसार की ,
सब कुछ है हमारे पास भोले बाबा ,
बस कमी है आपके प्यार की ।
———————–
भांग पीकर आंखें मेरी लाल हो गई ,
जब से हुए हैं आपके दर्शन जिदंगी
हमारी विशाल हो गई ,
———————–
हम तो दीवाने हैं भोले बाबा के सीना तान कर चलते हैं ,
कोई क्या बिगाड़ेगा हमारा ,
हम तो भोले बाबा का आहवान कर चलते हैं।
———————–
वह सुखी है ,वह किस्मत वाला है ,
जिसका भोले बाबा रखवाला है।
———————–
चिंता नहीं करते हैं हम काल की ,
हम तो भक्ति करते हैं हमाकाल की ।
———————–
मेरे भोले बाबा की मुस्कान कमाल है ,
उनका ह्रदय बड़ा विशाल है ,
जो उनका नाम जपता है ,
फिर बचता नहीं उसके पास कोई सवाल है।
———————–
भांग से सजी है सूरत तेरी ,
हे भोले बाबा इस दुनिया
को है जरूरत तेरी ।
———————–
जब भी मैं संकट से गुजरता हूं ,
हे भोले बाबा बस तेरा नाम जपता हूं ।
———————–
मेरा भोला बाबा ,
ना गिनकर देता है ,
ना तोलकर देता है ,
जब देता है दिल खोलकर देता है।
———————–
जब भोले बाबा तेरी कृपा होगी तो हर मुकाम मिलेगा ,
जब तू आशीर्वाद देगा तो हम भी राम मिलेगा ।
———————–
गले मे भोले बाबा की माला हो ,
रात मे भी उजाला हो ,
उसको कौन मार सके ,
जिसका भोले बाबा रखवाला हो ।
———————–
हम तो भोले बाबा से मिलने चले ,
फूल बनकर उनके पैरों मे खिलने चले ।
———————–
हम तो भोले बाबा के दिवाने हैं ,
उनकी भगती मे कई फसाने हैं।
———————–
भोले बाबा तो ईंट पत्थर के बने मकानों मे नहीं ,
वो तो लोगों के दिलों मे राज करते हैं।
———————–
यह जिदंगी भोले बाबा की भिक्षा है ,
गरीबों पर दया करना यही उनकी शिक्षा है।
———————–
हम तो शेर हैं जंगल मे पलते हैं ,
भोले बाबा के भगत तो सीना तान कर चलते हैं।
———————–
जब दिल से भोले बाबा की गुजारिश हुई ,
तो जिदंगी मे खुशियों की बारिश हुई ।
———————–
भोले बाबा के मंदिर मे घंटी बजाते हैं हम ,
उनसे मिलने के सपने सजाते हैं हम ।
———————–
फिकी पड़ जाए जिनके सामने सूरज की लाली ,
भोले बाबा की शोभा ऐसी है निराली ।
———————–
भोले बाबा ने हमको सब कुछ दिया है ,
जो हो नहीं सकता ,वो काम भी किया है ।
———————–
दिल से पुकारोगे तो जरूर आएंगे ,
आपकी नैया को पार लगाएंगे ।
———————–
आता हूं भोले बाबा तेरे दर पर शीश झुकाने के लिए ,
काश दो दिल होते बाबा तुझे चाहने के लिए ।
———————–
यह जन्म काफी नहीं है बाबा तेरा एहसान चुकाने के लिए ,
तेरा नाम ही काफी है , दुश्मनों को डराने के लिए ।
———————–
जिसका कोइ अंत नहीं ,
जिसके बिना कोई संत नहीं है ,
वह हैं भाले बाबा ।
———————–
भोले बाबा का नाम मेरे भीतर समाया है ,
दुख से बाबा तुमने ही पार लगाया है।
———————–
राम और रावण भी जिसका नाम जपते हैं ,
उनकी कृपा से सबके काम जपते है।
———————–
हे भोले बाबा
अज्ञानी का ज्ञान भी आप हैं ,
भगवान होकर इंसान भी आप हैं ,
इंसानों का दुख दर्द समझने वाले
महान भी आप है।
———————–
चढ़ता नहीं है भोले बाबा तेरा नशा ,
अगर चढ़ गया तो फिर कभी नहीं उतरेगा ।
———————–
कुर्बान हैं हजारों जीवन भोले बाबा के नाम पर ,
पर नाम रहना चाहिए उनका सदा जबान पर ।
———————–
हे शिवशंकर, हे भोलेनाथ,
सदा साथ देना हमारा ,
आप ही बस आखिरी सहारा ।
———————–
भोले बाबा के बगैर सब कुछ बेकार है ,
आपके नाम से ही यह संसार है।
आपके लिए हर वक्त यह भगत तैयार है।
———————–
मन छोड़ व्यर्थ की चिंता तू, भोले बाब का नाम लिये जा,
जिदंगी है कुछ दिन का मेला , उनके नाम किये जा ।
———————–
मैं तो पराया था ,
इस जमाने से सताया था ,
और भोले बाबा आपने हमें
रस्ता दिखाया था।
———————–
ना जाने किस वेश मे भोले बाबा मिल जाएंगे ,
तब हमारे किस्मत के फूल खिल जाएगे ।
———————–
भोले बाबा का नाम लेकर सोता हूं ,
आप नहीं मिलते हैं ,
यह सोचकर मैं बहुत रोता हूं।
———————–
भोले बाबा का भगतों से वास्ता है ,
उनके भगतों की अपनी दास्ता है।
———————–
दिल के भीतर बस जो भोले बाबा का नाम है ,
सबको खुशियां देना उनका काम है।
———————–
ज्ञानियों मे भोले बाबा महान हैं ,
आप तो इस दुनिया की शान हैं।
———————–
भोले बाबा तो अज्ञानियों का अज्ञान मिटाते हैं ,
अभिमानियों का अभिमान मिटाते हैं ,
और दुश्मनों को यह धूल चटाते हैं।
———————–
यह नशा शराब का नहीं जो उतर जाए ,
यह नशा है भोले बाबा का ,
इसमे चाहे तो पूरा जीवन गुजर जाए ।
———————–
हे शिवशंकर, हे भोलेनाथ,
हम तो यही कामना करते हैं
सदा रहे आपका साथ ।
———————–
हे भोले बाबा ,
आपका नाम है इस धरती और आकाश मे ,
मरे हुए को जो जिंदा करते इतनी ताकत है
आपके विश्वास मे ।
———————–
हे भोले बाबा यह आपाकी कृपा है
कि आपने हमें दिवाना बना दिया ,
हम तो बावले थे आपने सियाना बना दिया ।
———————–
हंस कर पी जाएंगे भांग का प्याला ,
कुछ नहीं हो सकता ,
जब तक है भोले बाबा रखवाला ।
———————–
हीरे मोती और जेवरात तो सेठों को पसंद हैं ,
हमे तो बस भोले बाबा का रुद्राक्ष पसंद है।
———————–
जीवन हो तो भोले बाबा के संग हो ,
नाम उनका लेते जाए जीवन मे ऐसी उमंग हो ।
———————–
भोले बाबा की कहीं खबर नहीं ,
जिसमे भोले बाबा का नाम ना
हो दुनिया मे ऐसा कोई नगर नहीं ।
———————–
हम तो भोले बाबा के भगत हैं हर हाल मे मस्त हैं ,
जो ढोते हैं दुनिया को आज देखो कितने त्रस्त हैं।
———————–
किस्मत लिखने वाले को भगवान कहते हैं ,
और किस्मत को बदलने वाले भोले बाबा को महान कहते हैं।
———————–
जब घरवालों ने हमें घर से निकाल दिया है ,
तब भोले बाबा ने हमें बंगला विशाल दिया है।
———————–
जब कोई नहीं होता है अपना
तब साथ देते हैं भोले बाबा ।
———————–
कोई दौलत का दिवाना है ,
तो कोई शौहरत का दिवाना है ,
यह यार तो किसी और का नहीं
भोले बाबा का दिवाना है।
———————–
पहचान मेरी कुछ नहीं ,मैं तो भस्मधारी हूं ,
ना पूछों काम मेरा ,मैं तो भोले नाथ का पूजारी हूं ।
———————–
मेरे भोले बाबा तो विष पिया करते हैं ,
जमाना उनका क्या बिगाड़ेगा ,
वे तो श्रंगार ही आग से किया करते हैं।
———————–
ना जीने की खुशी ना मौत का गम ,
कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता हमारा ,
जब तक हैं भोले बाबा के भगत हम ।
———————–
भाले बाबा आप हमारे हो जाओ ,
हम आपके भगत हैं ,
आप हमारे मन के सितारे हो जाओं ।
———————–
कण कण मे मेरे भोले बाबा का वास है ,
आपके लिए तो हर भगत खास है ,
———————–
आपके उपर अपने से ज्यादा विश्वास है ,
इसलिए ही यह भगत आपका दास है।
———————–
सिर्फ कहने से कोई भगवान नहीं होता ,
हे भोले बाबा ,
आपकी तरह हर कोई महान नहीं होता ।
———————–
हे भोले बाबा आप तो साधना श्मसान मे करते हैं ,
पर आप वास तो हमारे प्राण मे करते हैं।
———————–
ऊँ नमः शिवाय मे सारा जगत समाया है ,
जब जब संकट आता है आपका नाम याद आया है।
———————–
सर उठा कर चलेते हैं बाबा आपकी मेहरबानी है ,
आप ही मिटा सकते हैं ,जो हमारी परेशानी है ।
———————–
हे भोले बाबा ,
लिखदी आपके नाम जीवन की जो कहानी है ,
आपने भी हमारी कुर्बानी पहचानी है।
———————–
हे भोलेनाथ,
आपका नाम लेकर जीयेंगे ,
अगर कोई जहर भी देदेगा ,
तो आपका नाम लेकर पीयेंगे ।
———————–
इस जीवन की बाजी आपके हाथ मे है ,
डर किस बात का जब भोले बाबा साथ मे है ।
———————–
भोले बाबा के सामने की गई दुआ बेसर नहीं होती ,
की है हमने भक्ति आपकी ,
आप दर्शन देदो हमें अब सब्र नहीं होती ।
———————–
लोग तो दुनिया वालों के खास होते हैं ,
पर हम तो भोले बाबा के दास हैं।
———————–
हमने किस्मत से जो पाया है ,
वह सब तो भोले बाबा ने दिलाया है।
———————–
हे भोले बाबा सदा बनी रहे आपकी हमारे उपर छाया ,
सदा रखना सुखी हमारी काया ,
इसलिए ही हमने आपके आगे सर झुकाया ।
———————–
भोले बाबा जो पल्ट देते हैं , किस्मत का खेल ,
ऐसे भोले बाबा से मिला है हमारा मेल ।
———————–
हे भोले बाबा मैंने तेरा नाम लेकर सारे काम किये ,
आपने हमारे लिए यह सब इंतजाम किये ।
———————–
हे भोले बाबा आपके संग मे किस्मत वाला हूं ,
लोग समझते हैं मैं खुद उजाला हूं ।
———————–
हम तो रोज शिवलिंग पर जल चढ़ाते हैं ,
आप ही हैं जो हमारे जीवन को हंसाते है।
———————–
यह भोले बाबा सबके दाता हैं ,
इनकी पूजा करके देख ,
मिट जाएंगे सारे दुख दर्द यह वादा है।
———————–
भोले हैं सबका दाता भोले ही भाग्यविधाता है ,
उनके सामने तो मौत का रस्ता भी बदल जाता है।
———————–
भोले की जय जयकार है ,
इस दुनिया मे आपकी सरकार है ,
जो आपका नाम जपे उसका बेड़ा पार है।
———————–
भोले बाबा तेरा नाम लिखा है अंबर पे ,
जो तुझे भजता है ,
वो सदा आता है एक नंबर पे ।
———————–
हे भोले बाबा ,
कण कण मे बसा तेरा नाम है ,
आपकी भगती करना हमारा काम है।
———————–
नाच रहे हैं डमरू पर भोले बाबा ,
चारों तरफ इनके नाम का हो रहा है शौर शराबा ।
———————–
भोले बाबा से सब कुछ आरम्भ होता है ,
उनके नाम से ही हमारे जीवन के दिन का शुभारंभ होता है।
———————–
अंत में तू महाकाल के पास जायेगा।
और उनका सच्चा भगत कहलाएगा ।
———————–
साथ तेरे कुछ ना जाने वाला है ,
बेडा पार उसका होता है ,
जो महाकाल को चाहने वाला है।
———————–
कुछ भी नहीं है शिव के बिना ,
अगर आप भोले बाबा के भगत नहीं
तो फिर क्या है जीना ।
———————–
मैं तो भोले बाबा का दास हूं
और उनके लिए सबसे खास हूं ।
———————–
अगर भोले बाबा से महोब्बत करने की
सजा मौत हो तो वह भी मंजूर है ,
देख लो आंख खोलके ,
हर जगह भोले बाबा का शरूर है।
———————–
जिनके लिए झुक जाता आकाश है ,
ऐसे भोले बाबा भगतों के लिए खास हैं।
———————–
तैर रही है सुगंध हवा मे ,
भोले बाबा का नाम लेने से
शक्ति आ गई है इस दवा मे ,
———————–
ना जीने की खुशी ,
ना मौत का गम ,
महादेव के पक्के भगत हैं हम ।
———————–
ना उनका कोई अतीत है ,
ना उनका कोई कल है ,
भोले बाबा के पास
हर समस्या का हल है।
———————–
अंधकार को मिटाने वाले ,
दुश्मनों को धुल चटाने वाले ,
भोले बाबा की जय हो ।
———————–
कोई मजा नहीं आपके बिना जिदंगी जीने मे ,
दुख दर्द सब गायब हो जाते हैं भांग के पीने मे ।
———————–
शिव की ज्योति से नूर मिलता है ,
जो भी जाता है उनके द्धार पर
उनको कुछ ना कुछ जरूर मिलता है।
———————–
जो सबके दिलों पर राज करते हैं ,
ऐसे भोले बाबा पर हम नाज करते हैं।
———————–
यह दिल धड़कता है भोले बाबा के नाम से ,
दुनिया जानती है आज जिनको उनके काम से ।
———————–
क्या शराब का नशा ,
क्या चर्स का नशा ,
सब फैल हो जाता है ,
भोले बाबा की भक्ति के सामने ।
———————–
जो देवों के देव कहलाते हैं ,
वो इस दुनिया को चलाते हैं।
———————–
दुख दर्द सारे भोले बाबा हर लेते हैं ,
भोले बाबा सबको मनचाहा वर देते हैं।
———————–
कौन कहता है पत्थर मे भगवान नहीं होता ,
पर नजर कैसे आए उसको ,
जो इंसान होकर भी इंसान नहीं होता ।
———————–
बिना कर्मों के कोई महान नहीं होता ,
जो भोले बाबा को लाइक नहीं करता ,
वह कोई इंसान नहीं होता ।
———————–
भोले बाबा बनाते हैं हाथ की लकीरों को ,
हम तो उनके आगे सर झुकाते हैं ,
जो बदल सकते हैं हमारी तकदीरों को ।
———————–
हम तो धर्म के लिए खून की होली खेले हैं ,
हमे कौन मार सकता है हमतो भोले नाथ के चेले हैं।
———————–
आओ जीवन मे धीरे धीरे कदम बढ़ाते हैं ,
और भोले बाबा के चरणों मे फूल चढ़ाते हैं।
———————–
सारा जहाँ है जिसकी शरण में हो ,
जन्नत जिन भोले बाबा के चरण मे हो ,
उनकी हम जय जयकार करते हैं।
———————–
जिसके सर पर भोले बाबा का हाथ हो ,
कोई उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता ,
चाहे दिन हो या फिर रात हो ।
———————–
जब भोले बाबा ने हमारे सर पर हाथ रखदिया ,
तब हमने सारी दुनिया को चक दिया ।
———————–
जो किसी ने नहीं पाया है ,
वह भोले बाबा ने हमे दिलाया है।
———————–
विष को पीकर जो नीलकंठ कहलाए।
ऐसे भोले बाबा के दर्शन के लिए हर कोई ललचाए ।
———————–
मेरे ख्यालों की दुनिया मे आप हो ,
अगर आप साथ हो तो फिर ना यह
दुखों के लिए विलाप हो ।
———————–
मेरी जिंदगी भोले बाबा से शूरू होती है ,
और उनपर आकर ही खत्म हो जाती है ,
जब भी मुझे कष्ट होता है ,
बाबा की आंखें नम हो जाती है।
———————–
शिव की महिमा अपरम्पार ,
जिनके आगे सर झुकाता यह संसार है ,
इन भोले बाबा से हमे प्यार है।
———————–
शिव करते सबका उद्धार ,
बाबा की हो जय जयकार ।
———————–
भोले बाबा खुशियां दें आपके आंगन मे ,
सुख के फूल खिलते रहें आपके दामन मे ।
———————–
अब तो दुश्मन यह जमाना सारा है ,
और कुछ नहीं अब तो भोले बाबा का सहारा है।
———————–
बहुत जी लिए अपनों के लिए ,
अब हमने अपनों के लिए जीना छोड़ दिया ,
बहुत पीया शराब हमनें ,
अब तो आपके नाम रस से नाता जोड़ लिया ।
———————–
करोड़ों हैं बाबा तेरे चाहने वाले ,
हम भी उनमे से एक हैं बाबा तुझे मनाने वाले ।
———————–
भोले बाबा तू है मेरे संसार को हंसाने वाले ,
नमस्कार है तुझे हे प्ररमेश्वर इस जीवन को चलाने वाले ।
———————–
ना जीत की खुशी ,
ना मौत का गम ,
मरते दम तक महादेव के रहेंगे हम ।
———————–
अंधकार मे प्रकाश हूं ,
निराश लोगों की आश हूं ,
और कुछ भी नहीं
मैं तो भोले बाबा का दास हूं ।
———————–
अब छोड़ दे व्यर्थ की चिंता ,
और भोले बाबा का नाम लिये जा ,
उनकी भक्ति मे सुख से जीये जा ।
———————–
शिव आकाश हैं तो
तो मैं धरती ,
उनके नाम से
यह दुनिया डरती ।
———————–
ओम से सब कुछ शूरू हुआ ,
ओम पर आकर सब कुछ खत्म हुआ ,
भोले बाबा के नाम से हमारी जिदंगी
मे दर्द कम हुआ
बोलो आम नम: शिवाय।
———————–
ओम मे ही सारा संसार है ,
भाले बाबा तेरे बिना जिना दुश्वार है ,
हमें खुद से नहीं हमें तो आपसे प्यार है।
———————–
जिस बंदे पर महाकाल का हाथ हो ,
किस्मत भी उसके साथ हो ,
———————–
हे भोले बाबा मैं तेरा गुणगान करता हूं ,
मंदिर मे जाने से पहले स्नान करता हूं ,
तू जहां कहीं पर नजर आ जाए ,
तुझे प्रणाम करता हूं ।
———————–
हे भोले बाबा दिल पर करते हैं अवतरण आपका ,
और जीवन मे करते हैं अनुकरण आपका ।
———————–
वक्त बदल जाता है ,
सच्चा प्यार भी जल जाता है ,
जो करता है भोले बाबा की भक्ति
वह जीवन मे संभल जाता है।
———————–
तू करना याद महाकाल को ,
वही जानेंगे तेरे दिल के हाल को ।
——————-
कर्म के फल से कोई नहीं बच पाया है ,
बेड़ा उसका पार हो जाएगा ,
जिसने दिल मे भोले बाबा का नाम बसाया है।
———————–
इस दुनिया मे मौत से बड़ा कोई दुख नहीं ,
क्यों भटकता है दुनिया मे ,
भोले बाबा की भक्ति से बड़ा कोई सुख नहीं ।
———————–
तू ही कृष्ण है , तू ही हनुमान है
मेरी बिगड़ी बनाना बाबा तेरा काम है ,
छोड़ दिया सब कुछ ,
यह जिदंगी बस तेरे नाम है ।
———————–
तेरी चोखट पर आना बाबा मेरा काम था ,
तेरे इस भगत पर हत्या का जो इल्जाम था।
———————–
हर कोई मेरी तकदीर का फैसला कर नहीं सकता ,
जो भोले बाबा की भक्ति करता है वह डर नहीं सकता ।
———————–
जख्म भी बदल जाएंगे ,
चेहरे भी बदल जाएंगे ,
जो भोले बाबा की भक्ति करते हैं ,
उनके सामने दुश्मन भी हिल जाएगो ।
———————–
तेरा बड़ा नाम है भोले बाबा इस संसार मे ,
खुद को लुटा दिया बाबा हमने तेरे प्यार मे ,
कई दिन और रोते गुजारी हैं बाबा तेरे इंतजार मे ।
———————–
भाग्यशाली हैं हम ,
जो हमें महाकाल का प्यार मिला ,
उनकी कृपा से ही हमें यह संसार मिला ।
———————–
भोले बाबा तेरे नाम के बिना,
दिन हमारा कटता नहीं ,
चमत्कारी है तू ,
वरना हर दुनिया वाला तेरा नाम रटता नहीं
———————–
भोले बाबा तो हर भगत के सपने को पूरा करते हैं ,
हम तो बाबा के साथ सपनों मे सलाह मशवरा करते है।
———————–
हाथ जोडकर कर, भोलेनाथ को प्रणाम करते हैं ,
बाबा तेरी शक्ति को हम शलाम करते हैं।
———————–
बाबा हमारी जिदंगी मे तो चारो तरफ फोग है ,
सबको लग गया है अबतो बाबा ,
तेरी भक्ति का जो रोग है।
———————–
हे भोले बाबा ,
स्वर्ग के देवता भी आपका अभिनंदन करते हैं ,
आपके चरणों का हम सदा वंदन करते हैं।
———————–
जिसके पास से गम कभी गुजरता नहीं ,
ऐसा नशा मेहादेव का जो चढ़ गया तो उतरता नहीं ।
———————–
ना शिकवा तकदीर से,
बाबा तेरी भक्ति मे रहते हैं हम तो फकीर से ,
अपनी शरण मे लो बाबा ,
तंग आ चुके हैं इस शरीर से ।
———————–
भोले बाबा अगर आपका साथ हो ,
तो जिदंगी की जंग जीत लेंगे ,
अगर मिलती है बाजार मे ,
तो सबसे पहले बाबा तेरी प्रीत लेंगे ।
———————–
नहीं है कोई शिकायत आप से ,
भक्ति करने की मिली है ,
हिदायत आपसे ।
———————–
हम जिनकी भक्ति करते हैं
उनका नाम भोले नाथ है ,
हमे किस बात का दुख ,
जब बाबा हमारे साथ है।
———————–
सोने, चाँदी तो बड़े रहीश लोग पहनते है ,
हम तो बाबा की भक्ति मे फकीर
बनकर टहलते हैं ।
———————–
में तो जट्टाधारी का दीवाना हूँ ,
जीवन ही बदल गया ,
बाबा जब से तेरी भक्ति को जाना हूं ।
———————–
जहां महाकाल कदम रख देते हैं रस्ता बन जाता है ,
आपके आशीर्वाद से ही जीवन हंसता बन जाता है।
———————–
हम कुछ भी करेंगे ,
भोले नाथ को खुश करने के लिए ,
अरे दिल होना चाहिए ,
आपकी भक्ति को महसूस करने के लिए ।
———————–
वैसे तो हम जन्म से अनाथ हैं ,
पर सदा भोले बाबा के साथ हैं।
———————–
कहने बाले कुछ भी कहे, हम तो महाकाल के दिवाने हैं ,
आज कल सुनते हैं हम महाकाल के गाने हैं।
———————–
हे कैलाश के राजा ,
जिदंगी बनाने आजा ,
फूल लेकर आए हैं हम
शिवलिंग पर चढ़ाने के लिए ताजा ।
———————–
इन हवाओं मे गजब का नशा है ,
बाहर क्या देखते हो ,
भोले बाबा तो मेरे दिल मे बसा है।
———————–
भोले बाबा सबसे बड़ा तेरा दरबार है ,
जो तेरी भक्ति करता उसका बेड़ा पार है ,
हे प्रभु तू ही मेरा संसार है।
———————–
हे भोले बाबा यह सरकार तुम्हारी है ,
तेरी भक्ति मे बाबा इस भक्त ने
दुनिया हारी है।
———————–
जिसके भीतर सब कुछ समाया है ,
वह भोले बाबा कहलाया है।
———————–
जगत मे बड़ा नाम है बाबा तेरा ,
दुखियों के लिए बाबा तू ही है सवेरा ,
तेरी भक्ति मे दिल लग गया है मेरा ।
———————–
रोशनी के सामने कभी अंधेरा नहीं होता ,
जो भोले बाबा का भक्त है ,
उसकी जिदंगी मे कभी दुखों का डेरा नहीं होता ।
———————–
दिख रही है भोले बाबा हमें तेरी झांकी है ,
तेरी भक्ति से ही बाबा मेरी किस्मत जागी है।
क्या बताएं खो गए हैं हम तो ,
ऐसी लगन तेरे संग लागी ।
———————–
मौत को जो निगल जाता है ,
जो प्रेम से बर्फ के समान पिघल जाता है ,
वह मेरा भोले बाबा कहलाता है।
———————–
भोले बाबा तेरी भक्ति दिवाना हूं मैं ,
इन दुनिया वालों के लिए आज भी अनजाना हूं मैं ।
———————–
हम तो भोलेनाथ के भगत हैं ,
इसलिए भोले बनकर फिरते हैं ,
जिसको उन्होंने छोड़ दिया ,
समझों उनके उपर आसमां से गोले गिरते हैं।
———————–
भोले बाबा तेरी दुनिया बड़ी रंगीन है ,
जो तेरी भक्ति करता है ,
उसकी जिदंगी बहुत हसीन है।
———————–
अधर्म पर विजय तो पांडव करते हैं ,
हम तो भोले बाबा के भगत हैं ,
नाचते नहीं पी कर तांडव करते है।
———————–
हम तो भोले नाथ के भगत हैं ,पीते भांग हैं ,
दुनिया से निराले तो हमारे सांग हैं।
———————–
नष्ट हो जाए जो हमसे टकराय ,
हर समस्या का हल बस एक नाम
ॐ नमः शिवाय ।
———————–
महफिल है आपकी आपको आना पड़ेगा ,
भोले बाबा रोते हुए भगतों को आपको
हंसाना पड़ेगा ।
———————–
दुनिया मे जिनका कोई नहीं भोले बाबा
उनको भी सीने से लगाते हैं ,
जब महादेव का साथ मिलता है तो
हम मस्त होकर गाते हैं।
———————–
भोले बाबा की भक्ति ने पागल हमको बनाया है ,
जिदंगी किस तरह से जीते हैं यह आपने हमे सिखाया है।
———————–
लोग पैसों के लिए जीते हैं ,
हम तो भोले बाबा का नाम रस पीते हैं ।
———————–
टूटकर बिखर जाएं ,हम वो फूल नहीं ,
भोले बाबा के सामने झूठ बोलना हमारा उसूल नहीं ।
———————–
भोलेनाथ की भक्ति मे रम गए हैं हम ,
अब आग भी हमको पिघला नहीं सकती ,
बाबा तेरी भक्ति मे इतने जम गए हैं हम ।
———————–
भोलेनाथ से हम तो प्रेम कर बैठे ,
जो आपने किया था वही हम सेम कर बैठे ।
———————–
असर है बाबा मेरी दुवाओं मे ,
बस अब तू ही महसूस होता है इन हवाओं मे ।
———————–
सांस सांस मे लिखा है बाबा तेरा नाम ,
तेरी भक्ति करना है हमारा काम ।
———————–
महादेव का दीवाना हूँ ,मौत को निगल जाउंगा ,
महादेव की भक्ति से अपना बेडा पार लगाउंगा ।
———————–
भोले बाबा आपके दम पर चलती है यह दुनिया ,
मेरी भक्ति देखकर जलती है यह दुनिया ।
———————–
जीवन कुछ नहीं बस मोह माया है ,
इस जमाने ने हमे बहुत सताया है ,
भोले बाबा का नाम कण कण मे समाया है।
———————–
भोले बाब तेरे दरबार मे हम आए हैं ,
दुखड़े अपने हम साथ लाए हैं।
विनती सुनले नाथ हमारी ,
हम तो जमाने के सताएं हैं।
———————–
भोले बाबा तेरे दरबार मे शीश झुकाते हैं ,
महादेव की जय को बस यह कह आते हैं।
———————–
भाग्यशाली होना किस्मत का खेल है ,
जो महादेव के भगतों को बंदी बनाले
ना कोई ऐसी जेल है।
———————–
जिसके साथ हो भोले नाथ ,
उसके जीवन मे होती पैसों की बरसात ।
———————–
मिलती नहीं है स्वतंत्रता कभी शहादत के बिना ,
हिलता नहीं है एक भी पत्ता महादेव की इज्जाजत के बिना ।
———————–
ना हमे हार का डर है ,
ना हमे जीत की फिक्र ,
हम तो हर जगह करते हैं
बस महादेव का जिक्र ।
———————–
कण कण मे भोले बाबा का वास है ,
सब भगतों की कामना पूरी करके बाबा
यही हमारी आखरी अरदास है।
———————–
मरे हुए को जो जिंदा करते हैं ,
वो घुट घुट कर मरते हैं जो
महाकाल की निंदा करते हैं।
———————–
अपने कुकर्मों से कोई बच नहीं सकता ,
और पापियों को कभी महादेव की भक्ति
करना जच नहीं सकता ।
———————–
दीपक मे तेल हो ,
जीवन बस एक खेल हो ,
और कुछ नहीं चाहिए हमें ,
बस महादेव से मेल हो ।
———————–
कभी जाती नहीं आग की चमक ,
मूर्ख क्या समझें महादेव की दमक ।
———————–
मैं भला हूं या बुरा हूं,
मैं बस इतना जानता हूं ,
तेरे बिना मैं अधूरा हूं ।
———————–
किस्मत का खेल कोई समझ नहीं पाया ,
हर बुरे वक्त मे आपका नाम याद आया ।
———————–
तेरी चौखट पर सर रख दिया है ,
अब तू ही मेरा आखरी सहारा है।
तू ही नदी है और तू ही किनारा है।
———————–
भार मेरा तुझे उठाना पड़ेगा।
मैं पुकारूंगा बाबा तो आना पड़ेगा ।
———————–
मेरे जीने की वजह आप को ,
आपकी भक्ति मे ना कोई संताप हो ।
———————–
फिक्री हार की कर ना हमारी ,
हम तो करते हैं नंदी की सवारी ।
———————–
हर किसी की किस्मत भोले बाबा रचते हैं ,
आपकी कृपा से ही हम जैसे भगत बचते हैं।
———————–
वज तुम हो मेरे जीने की ,
जब से आप मिले आदत
छूट गई है पीने की ।
———————–
अगर जिदंगी हो तो आपके संग हो ,
जो आपकी भक्ति मे डूब जाएं ,
तो जीवन मे बस उमंग ही उमंग हो ।
———————–
हम तो दुश्मनों से जंग करते हैं ,
हम और किसी का नहीं बस ,
भोले बाब का संग करते हैं।
———————–
भोले बाबा के लिए है यह सारी दीवानगी ,
बाबा तेरे नाम से ही होती है हर काम की रवानगी ।
———————–
हे भोले बाबा ,
महोब्बत हम आपसे बेहिसाब करते हैं ,
पर कुछ लोग हैं जो हमारे काम को
हर वक्त खराब करते हैं।
———————–
भोले तेरे भी शौक निराले हैं,
कहीं चिलम कहीं गांजा और विष के प्याले हैं।
———————–
अब तो भोले बाबा तेरा ही आसरा है ,
तू ही हमारे लिए सबसे खास रहा है।
———————–
मुझे और कुछ मिले न मिले,
पर भोले बाबा का संग जरूर मिले ,
यही कामना करते हैं ,
आप की ही याद आती है ,
जब हम जीवन मे संकट का सामना करते है।
———————–
खून की बारिश मे ,
दर्द की गुजारिश मे ,
भोले बाबा आप ही याद आते हैं।
———————–
कौन कहते हैं भोले बाबा नजर नहीं आते ,
कमी आपकी है ,बस आप उस डगर नहीं जाते ।
———————–
चिलम और गांजा के नाम से महादेव को बदनाम मत कर ,
अगर भक्ति ही नहीं है ,तो उनको प्रणाम मत कर।
———————–
महादेव को विष पीनेवाले हैं ,
उनको किसी चर्स गांजे की जरूरत नहीं ,
वो तो बिना खाए जीने वाले हैं।
———————–
भोले बाबा को सत सत नमन है ,
आपकी कृपा से खिलता जीवन मे चमन है।
———————–
तुम भागना लड़कियों के पीछे ,
हम तो बस शिवलिंग को सींचे ।
———————–
तुम मनाना Valentine डे ,
हम तो शिवरात्रि मनायेंगे।
और कुछ नहीं बस ,
महादेव को रिझाएंगे ।
———————–
मेरी लुटी हुई दुनिया को महाकाल ही बनाते हैं ,
जब कोई नहीं होता तो महाकाल ही आते है।
———————–
इस उजाड़ मे भोले बाबा अकेले रहते हैं ,
डर नहीं है उनके मन मे किसी बात का ,
उनके पास तो सर्प विषैले रहते हैं।
———————–
डूबते-डूबते भी तैर गए हम ,
चलो आज महादेव पर
एक सैर कहें हम ।
———————–
गुमान मत कर अपने धन दौलत पर ,
तू आया है यहां कुछ महोल्लत पर ।
———————–
वो पार गए जिन पर महाकाल मेरहबान था ,
वो डूब गए जिनको खुद पर गुमान था।
———————–
महाकाल का हमारे सर पर हाथ है ,
उनकी कृपा से ही यह दिन और रात है।
———————–
महाकाल का सर पर हाथ ना होता,
बात औरों की क्या करनी,
साया भी अपना साथ ना होता।
———————–
महाकाल का दिवाना हो गया है मन ,
आपकी भक्ति का निशाना हो गया है मन ।
———————–
जब मिलेंगे भोले बाबा सर झुकालेंगे ,
जब दया वो करेंगे तो हमे भी
बंधनों से छुटालेंगे ।
———————–
डम डम डम कुछ डोल रहा हैं,
बम बम भोले बाबा सारा जहां बोल रहा ।
———————–
हम तो भोले बाबा की जय जयकार करते हैं ,
उनकी कृपा प्राप्त करने के लिए ,
शिवरात्री का व्रत हर बार करते हैं
———————–
कांप जाते हैं यह धरती और आसमां महादेव के नाम से ,
उनका गहरा रिश्ता है इस दुनिया की आवाम से ।
———————–
हम तो दुनियादारी को खोते चले गए ,
पता ही नहीं चला कब हम महादेव के होते चलेगए ।
———————–
विधर्मी लोग आते हैं बाबा तेरे भक्तों को सताने ,
आ जाओ बाबा अब तो अधर्म को मिटाने ।
———————–
मैं हर किसी के आगे झुक नहीं सकता ,
महाकाल का भगत हूं ,
चलना मेरा काम है यूं रूक नहीं सकता ।
———————–
भोले बाबा तेरे नाम की अखंड ज्योति जलाएंगे ,
अगर तेरे नाम के लिए शहिद भी हो गए तो वीर कहलाएंगे ।
———————–
कोई कहे शिवशंभू और शंकर कोई कहे कैलाशपति,
कोई कहे भुतनाथ ,
मैं तो सिर्फ इतना हूं , सब पर कृपा कर बाबा भोलेनाथ।
———————–
भोले जी के नाम में रम गए हम ,
कोई माया मोह अब उखाड़ नहीं सकती
भोले बाबा की भक्ति मे इतने जम गए हम।
———————–
धूप दीप से पूजा बाबा तेरी करते हैं ,
दुश्मनों से रक्षा करना हमारी ,
यही कामना करते हैं।
———————–
जब आई मुसीबत तो कोई भी न साथ था,
जब आपने नजर उठाकर देखा ,
तो हमे दर्द देने वाला कोई हाथ न था।
———————–
भोले बाबा आपकी नजर ही काफी है ,
हमारे दुख दर्द को मिटाने के लिए ,
आप ही बताएं क्या करना पड़ेगा हमें
आपको चाहने के लिए ।
———————–
बाबा तू तो अघोरी है ,
पर भगत तेरी कमजोरी है ,
इसलिए तेरे संग स्नेह की डोरी जोरी है।
———————–
शमशान मेरा धाम,
और भगतों का कष्ट मिटाना मेरा काम है।
———————–
क्या लेके आया था ,
क्या लेके जाएगा ,
कितना भी दूर भागले ,
अंत मे महाकाल की तुझे बचाएगा ।
———————–
जीवन तो बस मोहमाया है ,
बाबा ने कहा है ,
सारा संसार तो तेरे अंदर ही समाया है।
———————–
भोले बाबा के बिना ,
यह दिन और रात नहीं होता ,
बुरे वक्त मे अपना साया
भी साथ नहीं होता ।
———————–
मन का झुकना बहुत जरूरी है ,
भगतों को संकट से उभारना ,
भोले बाबा की मजबूरी है।
———————–
जमाने के दर्द से खामोश हो गए हैं हम ,
भोले बाबा की भक्ति मे मदहोश हो गए हैं हम ।
———————–
पत्थर से भी सख्त हूं ,
कोई मेरा क्या उखाड़ सकता है
मैं तो महाकाल का भक्त हूं ।
———————–
अधर्म के आगे मैं कभी झुकता नहीं ,
आ जाए जीवन मे कितनी भी बाधाएं ,
महाकाल का भगत कभी रूकता नहीं ।
———————–
तारिफें पसंद उसे आती हैं ,
जो संसारी होता है ,
जो छोड़ कर संसार कैलाश पर रहता है ,
वो दुनिया पर भारी होता है।
———————–
दुनिया की तमाम फ़िज़ूल बाते हम नहीं करते ,
भोले बाबा को छोड़कर हम किसी से नहीं डरते ।
———————–
इस शरीर की हकीकत मिट्टी मे मिल जाना है ,
भोले बाबा तेरी हकीकत जिदंगी संभल जाना है।
———————–
मेरे जीवन का मकसद भोले बाबा तुझे पाना है ,
यह झूठी दुनिया दारी झूठा जीवन यह सबको बताना है।
———————–
महाकाल तेरी कृपा रही तो एक दिन
अपना भी मुकाम होगा ,
जिस पर नजर पड़ गए आपकी ,
वो खुश हर इंसान होगा ।
———————–
मूर्ख तो दौलत से इश्क करते हैं ,
हम तो महाकाल के भक्त हैं ,
उनके एक दर्शन के लिए मरते हैं।
———————–
दुनिया मे कुछ नहीं रखा है ,
इसलिए हमने महाकाल को हमने
बनाया अपना सखा है।
———————–
शीश झुकाया है महाकाल के चरण मे,
हे बाबा हम आ चुके हैं दुनियादारी छोड़कर
अब आपकी सरण मे ।
———————–
जो दुनिया से दिल लगाते हैं ,
वो खून के आंसू रोते हैं ,
जो भोले बाबा से दिल लगाते हैं ,
वो चैन की नींद सोते हैं।
———————–
दुश्मनों को हराने का दम रखते हैं ,
क्योंकि सीने मे महादेव को हम रखते हैं।
———————–
प्राण जब तक हैं भोले तेरा गुणगान करेंगे ,
जब भी होंगे हम अकेले ,
तेरा आहवान करेंगे ।
———————–
हे भोले बाबा तू तो राजाओं का राजा है ,
इसलिए ही तू कैलाश पर विराजा है।
———————–
सबसे बड़ा तेरा दरबार है ,
इसलिए झुकता तेरे आगे सारा संसार है।
———————–
लेता है जो महादेव का नाम ,
बाबा आते हैं जरूर एक दिन उसके काम ।
———————–
ऐ दुनिया बदलने वाले ,
मेरे हाथों की लकीर को बदलदे ,
हारे हैं हम इस दुनिया से ,
मेरी भी यह तकदीर को बदलदे ।
———————–
भूखा नहीं है वो हीरे मोती और जेवरात का ,
वह तो भूखा है बस आपके साथ का ,
———————–
वह जो जात पात सबसे से उपर है ,
मेरा भोले बाबा तो सबसे सुपर है।
———————–
भोले बाबा तो सेठों का सेठ है ,
जिनके दर्शन के लिए करती है यह दुनिया वेट है।
———————–
भोले बाबा तो खुद के अंदर मस्त हैं ,
जो भक्ति नहीं करते हैं आपकी
वो इस दुनिया के दुखों से त्रस्त हैं।
———————–
कोई नहीं टाल पाया है महाकाल के शाप को ,
वही हर सकता है इस जीवन के संताप को ।
———————–
कोई फर्क नहीं पड़ता
कि कौन-कौन मेरे साथ है
और कौन मेरे खिलाफ है।
बस सदा चलता रहेगा इस मुखे से
महादेव के नाम का जाप है।
———————–
महादेव का नाम इस कण कण मे समाया है ,
यहां और कुछ नहीं सब मोहमाया है।
———————–
भोले बाबा तेरे दरबार मे आकर रोज फूल चढ़ाता हूं ,
तेरा नाम लेकर मैं कदम बढ़ाता हूं ,
———————–
बाबा तेरी भक्ति मे,
मैं सब कुछ भूल गया ,
मैला था मन मेरा ,
आपके नाम से यह धूल गया ,
———————–
शिव ही दीपक, शिव ही बाती है,
आपके नाम बिना यह जीवन बस माटी है।
———————–
भोले बाबा जिसने आपको जान लिया ,
समझो उसने जीने का मकसद पहचान लिया ।
———————–
तैरना है तो समंदर में तैरो,
नदी नालों में क्या रखा है,
दोस्ती करनी है तो महाकाल से
करो वही सबके असली सखा हैं।
———————–
महाकाल के नाम से नाच उठता है ,
कंकाल मे मेरा ,
बाबा आपकी बदौलत ही बदला है
हाल और चाल मेरा ,
———————–
प्यार ना करो बेवफाओ सें ,
जीवन बदल जाएगा ,
दोस्ती करलो महाकाल की राहों से ।
———————–
जहाँ बरस रहा है मेरे महाकाल का प्यार ,
हम भी जाना चाहते हैं वहां पर सरकार ।
———————–
वैसे तो आना जाना इस धरती पर लगा रहेगा ,
बेड़ा उसका पार हो जाएगा ,जो महाकाल
की भक्ति मे लगा रहेगा ।
———————–
क्या रखा है दिल्ली और लन्दन मे ,
महाकाल को आप पा नहीं सकते है ,
जब तक आप हो बंधन मे ।
———————–
भक्त की प्यास कभी बुझती नहीं ,
जो भगत है महाकाल का ,
उसकी गाड़ी कभी बीच राहों मे रूकती नहीं ।
———————–
यूं ही किसी के आगे यह दुनिया झुकती नहीं ,
जो महाकाल का भगत है ,
उसकी रग भी कभी दुखती नहीं ।
———————–
सिर्फ कह देने से कोई भगवान नहीं हो जाता,
बुरे कर्मों से कोई महान नहीं हो जाता ,
बिना भक्ति किये यूं ही कोई अच्छा इंसान नहीं हो जाता ।
———————–
पानी हम सब की जरूरत है ,
भोले बाबा की वजह से ही
इस जिदंगी की सलोनी सूरत है।
———————–
कभी प्यासे को पानी पिलाया नहीं ,
कभी भूखे को भोजन खिलाया नहीं ,
वे क्या जाने बाबा की भक्ति को
जिसने कभी गरीबों के लिए कुछ भी लुटाया नहीं ।
———————–
जिनके दिल मे अटूट विश्वास है ,
वो भोले बाबा के लिए बहुत खास हैं।
———————–
जिस चांद पर तुम्हें गुमान है ,
वो भोले बाबा की पहचान है।
———————–
भोले बाबा का हमें इंतजार है ,
हर सोमवार को लगता आपका दरबार है।
———————–
जो असंभव को संभव बनादे ,
उसी का नाम शिव है।
———————–
शिव की भक्ति से जीवन संवर जाता है ,
जो दिल लगा लेता है शिव मे ,
वह भवसागर से तर जाता है।
———————–
जो भोले बाबा तेरे नाम का सुमरिन रोज करता है ,
ऐसा भक्त बाबा जीवन मे मौज करता है।
———————–
जिस राहों पर लाखों फिसलगए ,
भोले बाबा तेरी कृपा से इन राहों
पर हम आराम से चल गए ।
———————–
बाबा आपकी कृपा से रस्ते के कांटे
फूल बनकर खिल गए ,
जो असंभव थे ,
वो भी हमें मिल गए ।
———————–
बाबा हर जन्म मे तेरा भक्त बनकर आउंगा ,
एहसान तेरा चुका नहीं सकता ,
पर शीश तेरे दरबार पर जरूर झुकाउंगा ।
———————–
ना जिदंगी का गम प्यारा है ,
ना जिदंगी की खुशी प्यारी है ,
हमने तो बाबा आपको याद करते हुए
यह उम्र गुजारी है।
———————–
बंदे वक्त रहते अपने कर्मों मे सुधार करले ,
करना ही है तो महाकाल से प्यार करले ।
———————–
बिगड़ा नसीब तेरा संवर जाएगा ,
करले महाकाल को याद ,
वरना एक दिन यूं ही मर जाएगा ।
———————–
अंधेरो मे भी जो चमकते हैं ,
ऐसे महाकाल का कोई ठिकाना नहीं ,
वो तो कही आ धमकते हैं।
———————–
शिव की आप पर छाया हो ,
सुखी आपकी काया हो ,
सारे दुख दूर हो जाएंगे ,
अगर महाकाल आपको भाया हो ।
———————–
पलट दे जो खेल किस्मत का ,
कोई जवाब नहीं है महाकाल की हिम्मत का ।
———————–
जिसे कोई समझ नहीं पाया ,
बाबा तो कण कण मे समाया ।
———————–
मैं तो बाबा तेरे नाम लेकर सारे काम करता हूं ,
और किसी से नहीं बस पाप करने से डरता हूं ।
———————–
भोले बाबा सबको देने वाले हैं ,
इस दुनिया मे उनको लाखों चाहने वाले हैं।
———————–
अंबर से बोले जय जय भोले नाथ की ,
हम तो कामना करते हैं बाबा आपके साथी ,
बस कृपा हो जाए बाबा सुख के बरसात की ।
———————–
तेरे मेरे लांखों जन्म हो चुके हैं बंदे ,
आभास हुआ है भोले बाबा की ताकत का
हम तो उनका नाम लेकर चैन की नींद सो चुके हैं।
———————–
हम तो शिव हैं भांग नहीं विष पिया करते हैं ,
नहीं चाहिए हमें धन दौलत और सोना चांदी ,
हम तो पहाड़ों मे जीया करते हैं।
———————–
महकाल की भक्ति मुझे मंजूर है ,
बाबा तेरी भक्ति मे कुछ ना कुछ जरूर है।
———————–
भक्त महाकाल के भी रोया नहीं करते ,
हमारी पहचान है महाकाल से ,
उस पहचान को हम कभी खोया नहीं करते ।
———————–
तू सांस पर सांस लिये जा ,
मुश्किल से मिला है यह जीवन ,
भोले बाब के नाम किये जा।
———————–
हिल जाए यह गगन सारा ,
जल अभिषेक करें समुद्र की धारा ,
जब गूंजे महाकाल का नारा ।
———————–
पागल सा बच्चा हूं ,
दिल से सच्चा हूं ,
बाबा तेरी भक्ति मे
मैं अभी कच्चा हूं ।
———————–
बाबा जीभ नहीं कैसे तेरा गुणगान करूं ,
हमे भी दर्शन देदे बाबा दिन रात तेरा आहवान करूं।
———————–
लाल बाबा यह आकाश है ,
तेरी भक्ति सबके लिए खास है ,
करदे मेरी कामना पूरी ,
तू ही आखरी अरदास है।
———————–
सज रहे हैं दरबार शिव के ,
कष्ट काटते हैं बाबा इस जीव के ।
———————–
कहने वाले कुछ भी कहते रहें ,
हम तो महाकाल के भक्त हैं ,
ऐसा हो नहीं सकता की बुराई को सहते रहें ।
———————–
बहते रहे नदी की धार मे ,
दूर तक किनारा न था ,
डूब गए वो गुमान करने वाले
जिनको बाबा का सहारा न था।
———————–
समुद्र का पानी बहुत खारा है ,
बाबा आपने ही यह जीवन सवारा है।
———————–
आपके नाम से बाबा शूरूआत दिन की होती है ,
नीच योनियों को पाते हैं वो मलिन बुद्धि जिन की होती है।
———————–
सब कुछ मिला है हमें बाबा आपकी भक्ति से ,
यह दुनिया चलती है बाबा आपकी शक्ति से ।
———————–
मुझे यकीन है महादेव मेरे साथ हैं ,
उनकी कृपा से ही यह खुशियों की बरसात हैं।
———————–
अब तो सिर्फ महाकाल से ही आशा है ,
जिदंगी बनादेंगे वो हमारी ,
यही हमारी अभिलाषा है।
———————–
इस सावन में ख्वाहिश पूरी कर देना ,
एक सुंदर पत्नी हमें मिले बस इतना सा वर देना ।
———————–
यह जीवन बाबा तेरा है तेरे नाम कर देना ,
कुछ नहीं चाहिए बाबा हमे जीवन से ,
बस हमारे लिए खुशियों का इंतजाम कर देना ।
———————–
लौग बठे रहते हैं चमत्कार की आश मे ,
पर उन्हें क्या पता कितनी ताकत होती है विश्वास मे ।
———————–
जब ठोकर खाकर भी ना गिरे ,
तो समझ लेना महाकाल की कृपा है।
———————–
पीछे खड़ें हैं महाकाल ,
इसलिए खुशियां मिली हैं विशाल ।
———————–
आदत है हमारी सुख दुख मे
बाबा तेरा नाम लेना ,
अगर हम गिरें तो हाथ हमारा थाम लेना ।
———————–
श्मसान की भस्म हम लगाते हैं शरीर पर ,
महाकाल का नाम लिखा है हमारी तकदीर पर ।
———————–
कुछ नहीं दे पायेगा तुझे यह संसार ,
नाम लिया कर महाकाल का
दिन मे हजार बार ।
———————–
हम दुनिया क्या चलाएंगे ,
औकात नहीं हमारी इस जीवन को चलाने की ,
तमन्ना हम भी रखते हैं बाबा ,
आपके भगत कहलाने की ।
———————–
कुछ दिनों मे आ रहा महाशिवरात्री का त्यौंहार ,
हम तो हो रहे हैं बाबा खुशियों से सरोबार ।
———————–
शिव की भक्ति ,
शिव की शक्ति ,
प्यारी बहुत लगती ।
———————–
एक दिन यात्रा जरूर करेंगे कैलाश की ,
बाबा परीक्षा मत ले हमारे विश्वास की ।
———————–
भोले बाबा दौलत के दीवाने नहीं हम ,
आपकी भक्ति के बिना जीवन का अर्थ जाने नहीं हम ।
———————–
नए जीवन के साथ नए सपने लाया हूं ,
मैं तो आपका प्यारा भगत हूं ,
आपके चरणों मे शीश झुकाने आया हूं ।
———————–
हर समस्या का हल “ॐ नमः शिवाय’” है ,
जो बाबा की भक्ति नहीं करता वो असहाय है।
———————–
मांगा नहीं बाबा हमने कभी खुद के लिए ,
आज संघर्ष कर रहे हैं हम अपने वजूद के लिए ।
———————–
विष को गले लगाने वाले ,
भक्तों को चाहने वाले ,
भोले बाबा की जय हो ।
———————–
वो जीवन ही क्या जिसमे सादगी ना हो ,
वो भक्ति ही क्या जिसमे महाकाल की दिवानगी ना हो ।
———————–
ना स्वर्ग जाना है, ना नर्क जाना है ,
हमे तो बस महाकाल का भगत बन जाना है।
———————–
क्या बताएं आपको ,
भक्ति हमारी गहरी है ,
जिंदगी महाकाल पर
ठहरी हैं ।
———————–
जिसका कोई कल नहीं होता ,
बाबा आपके बिना समस्या का
हल नहीं होता ।
हम भी आपको क्यों याद करते ,
अगर आंखों मे यह जल नहीं होता ।
———————–
आप मेरी जिदंगी के प्रकाश हो ,
सांसों से भी ज्यादा आप मेरे लिए खास हो ।
———————–
हटादे अपने मन से बुराइयों के जाल को ,
और पकड़ले तू बंदे महाकाल को ।
———————–
हर किसी की औकात नहीं ,
महाकाल का प्यार पाने की ,
आपकी भक्ति मे बाबा ,
हम परवाह नहीं करते इस जमाने की ।
———————–
बंदर क्या जाने अदरक का स्वाद ,
मूर्ख क्या जाने बाबा की भक्ति का उन्माद ।
———————–
हम तो पूजारी हैं ,
भोले बाबा की पूजा करते हैं ,
भगत लोग बाबा का रस्ता
हमसे बूझा करते हैं
———————–
अगर बाबा मुझसे कोई गलती हुई तो माफ कर देना ,
हम तो चाहते यही हैं कि आप एक बार आकर इंसाफ कर देना ।
———————–
बाबा की भक्ति तो दिलों का एहसास है ,
अरे पूछो उनसे ,जो भगत नहीं हैं
उनका जीवन कितना निराश है।
———————–
शराब पिलादोगे फिर भी गाएंगे ,
भांग खिलादोगे फिर भी गाएंगे ,
बाबा तेरे दरबार मे मरते दम तक आएंगे ।
———————–
हम तो उनके आगे मजदूरी करते हैं ,
भक्तों की विश तो भोले बाबा पूरी करते हैं।
———————–
आप तो बाबा बिगड़ी बनाने वाले हैं ,
हम कोई और नहीं बाबा आपके चाहने वाले हैं।
———————–
जिनके दिलों मे होता है चोर
वही करते हैं ज्यादा शौर ,
नहीं है हमे प्यारा
महाकाल से ज्यादा कोई और ।
———————–
हृदय से ॐ सुमिरन किया करो ,
जो कुछ आप करते हैं उसका
श्रेय बस बाबा को दिया करो ।
———————–
हे नाथ सुनलो विनती हमारी ,
हम भी आपके छोटे भगत हैं ,
रखना गिनती हमारी ।
———————–
भगतों की बिगड़ी बनाने वाले ,
लाखों हैं बाबा तेरे चाहने वाले ।
———————–
बाबा तारिफ तेरी क्या करूं ,
शब्द कम पड़ जाते हैं ,
अगर आपका साथ हो
तो हम जैसे भी आगे बढ़ जाते हैं।
———————–
तीन लोकों मे बाबा आपका नाम है ,
आपकी भक्ति करना हमारा काम है ,
बस आपकी बदौलत ही जीवन मे आराम है।
———————–
फिदा हो गए भोले बाबा हम तो आपकी अदाओं पर ,
लिख दिया आपका नाम इन फिजाओं पर ।
———————–
बेताब दिल है मेरा ,
बाबा आपकी कृपा से हो
सकता है सवेरा ।
———————–
दिल से बाबा तुझे चाहेंगे ,
इस गूंगे को जबान देदो बाबा
जिदंगी पर गुण गाएंगे ।
———————–
हसीन जिदंगी तो भोले बाबा का उपहार है ,
वरना दुखी तो यह सारा संसार है।
———————–
अगर जीयेंगे तो बाबा तेरा नाम लेकर ,
बेड़ा पार हमारा लगा देना ,
आएं हैं हम पाप का इल्जाम लेकर ।
———————–
भरी सिर पर बाबा पाप की गठरी है ,
जिस पर कोई ट्रेन नहीं चलती ,
यह जीवन ऐसी पटरी है।
———————–
महाकाल से बड़ा कोई भगवान नहीं ,
जो आपको समझ जाए ,ऐसा कोई इंसान नहीं ।
———————–
श्मशान मे रहता हूं और भस्मधारी हूं ,
मेरी पूजा करके तुम क्या करोगे ,
मैं तो नंदी की सवारी हूं ।
———————–
जिंदा रहने के लिए सांस की जरूरत है ,
भोले बाबा का भगत बनने के लिए विश्वास की जरूरत है।
———————–
वो शांत रूप मे भोला है ,
पंगा मत लेलेना क्रोधित हो गया
तो आग का गोला है।
———————–
ओम शिवम सत्यम सुन्दरम
आपकी सूरत है मधुरम ।
———————–
इस जीवन का ना कोई ठिकाना है ,
सबको अंत मे महाकाल के पास जाना है।
———————–
पीता जो मुर्दों का रक्त है ,
तू महाकाल का भक्त है।
———————–
पार हो जाओगे अगर ,
सच्चे दिल से महादेव को याद करोगे ,
वरना कुछ हो नहीं सकता ,
जीवन यूं ही बरबाद करोगे।
———————–
अगर तू धूप है तो मैं छांव हूं ,
बाबा तू आकाश है तो मैं गांव हूं ,
मैं तो बाबा बस जिदंगी का छोटा सा पडाव हूं ।
———————–
भक्तों की रक्षा करने के लिए आया करेंगे ,
और दुश्मनों का हमेशा सफाया करेंगे ।
———————–
जन्म जन्म तेरे ही गुण गऊ ,
तेरी भक्ति सदा मे करता जाउं ,
तू इतनी कृपा कर देना बाबा ,
हर जन्म मे बस तेरा होता जाउं ।
———————–
बाबा की बराबरी कोई कर नहीं सकता ,
आपसे दुश्मनी करके कोई उबर नहीं सकता ।
———————–
महादेव की कृपा होगी तो यह जग जीत लेंगे ,
बाबा कृपा हमपर करदे ,
तेरे शिवलिंग को दूध से सींचलेंगे ।
———————–
मैं तो अपने महादेव का चेला हूं ,
कोई साथ नहीं है मेरे मैं तो
बेखोफ होकर अकेला हूं
———————–
कल्याण निश्चित है
खुद को बस शिव से जोड़ दो ,
बाकि दुनियादारी छोड़ दो ।
———————–
जो कद्र करते हैं हमारे जज्बात की ,
जय हो ऐसे बाबा भोलेनाथ की ।
———————–
आना बाबा साथ हमारे ,
कभी आंखों का पानी बनकर ,
तो कभी जीवन की रवानी बनकर ,
अगर संग होगा आपका ,
तो कोई आ ना सकेगा परेशानी बनकर ।
———————–
अगर यकीन हो तो पत्थर भी भगवान है ,
अगर सत्य को स्वीकार नहीं कर सकते ,
तो यह इंसानी जीवन भी पशु के समान है।
———————–
भोले बाबा को जानने की हर किसी की औकात नहीं ,
और आपको समझने के लिए हर किसी के पास दिमाग नहीं ।
———————–
गले में रुद्राक्ष और जुबां पर महाकाल का नाम हो,
महाकाल के नाम से सुबह हो ,
और महाकाल के नाम से शाम हो ।
———————–
यह शरीर एक दिन माटी मे मिल जाएगा ,
सत्य भोले बाबा को स्वीकार करले बंदे
एक दिन यूं ही जल जाएगा ।
———————–
खोखा देना तो इंसान की फितरत है ,
जब भोले बाबा साथ देते हैं ,
तो इंसानों की क्या जरूरत है।
———————–
भक्त तो भोले बाबा पर जीवन कुर्बान करते हैं ,
बाबा ही हैं जो अपने भगतों की समस्याओं
का समाधान करते हैं।
———————–
माया मोह धन दौलत
यह सब कुछ बेकार है ,
भोले बाबा की भक्ति मे
ही इस जीवन का सार है।
———————–
छोड़ी दी दुनिया सारी बाबा हमने आपके लिए ,
अब तो जीते हैं बाबा , बस इंसाफ के लिए ।
———————–
मैं भक्त हूं आपका साथ मत छोड़ना ,
रिश्ता है आपका और हमारा जन्म जन्म का
इस रिश्ते को मत तोड़ना ।
———————–
बाबा की शक्ति मिलती है ज्ञान से ,
फिर जिदंगी जीते हैं शान से ।
———————–
हमे तो बस महादेव की भक्ति चाहिए ,
लड़ सके विधर्मियों से ,
इतनी बाबा हमे शक्ति चाहिए ।
———————–
होता नहीं है हमे कोई शराब और दौलत का नशा ,
क्योंकि हमारी रग रग मे महादेव का नाम है बसा ।
———————–
बाबा तेरा नाम लेते लेते ,
एक दिन यूं ही मिट जाएंगे ,
बचाने आ जाना ,
वरना हम डूब जाएंगे ।
———————–
कट जाएंगे संकट तेरे ,
भोले बाबा की सरण मे जा तू ,
———————–
नाम होकर भी बाबा तेरी भक्ति मे बेनाम हो गए ,
तेरे होकर बाबा सुख के सारे इंतजाम हो गए ।
———————–
हम तो भोलेनाथ के गुलाम हैं,
पीते हैं हम तो भोलेनाथ के नाम
रस का जाम हैं।
———————–
दिल लगा ना लेना इस दुनिया के चंदन से ,
नाम लो भोले बाबा का मुक्त हो जाओगे ,
इस जीवन मरण के बंधन से ।
———————–
मिट जाएंगी बाबा रंजिश हमारी ,
बस मिल जाए बंदिश तुम्हारी ।
———————–
जीवन मे बहुत सारे क्लेश हैं ,
भक्ति करले भोलेनाथ की ,
प्राण अभी भी शेष हैं।
———————–
मैं तो दास हूँ बाबा भोलेनाथ का, मेरे सरताज है,
मेरे बाबा के पास तो हर समस्या का इलाज है।
———————–
तेरा चेहरा नजर आ जाता है आकाश मे ,
इतनी ताकत है मेरे विश्वास मे ,
———————–
भोले बाबा तेरी यादों की दुनिया बनालूं ,
तेरे लिए मैं नए सपने सजालूं ।
———————–
हर हर महादेव के जयकारे से आकास गूंजता है ,
बाबा आपका पता तो हर कोई बुजता है।
जो सत्य के साथ है ,
भोले बाबा का उसके सर पर हाथ है।
———————–
भोले बाबा हमारे लिए खास हैं ,
हम उनको कैसे अलग कर सकते हैं
वो तो हमारी सांस हैं।
———————–
छोड़ दी दुनियां टूट गए हम ,
पर महादेव की भक्ति ने मिटादिये
सारे गम ।
———————–
कैलाश कहते है उस जमी को जहाँ मेरे महाकाल का बसेरा है।
जंहा पर मिट जाता है झूठ और पाप का अंधेरा है।
———————–
जो देवों का देव है ,
वही महादेव है।
———————–
दुनिया के पागलों मे नाम है हमारा ,
महादेव की भक्ति करना काम है हमारा ।
———————–
तकलीफ से दिल दुखता है ,
बाब अगर तू नहीं मिले तो
यह मन सुखता है।
———————–
इस देश मे आंधियों मे जलता हुआ
चिराग भी मिल जाएगा ,
महादेव की कृपा से जमीन पर पड़ा
फूल भी खिल जाएगा ।
———————–
महादेव का नाम है इन घटाओं मे ,
देखों यारो अनोखी कशिश है सदाओं मे ।
———————–
भोले बाबा की जय जयकार हम करते हैं ,
दुश्मनों को मिटाने के लिए ,
तलवार की धार हम करते है।
———————–
चमत्कार कहानी कहते हैं
महकाल के दरबार की ,
महाकाल के एक हुंकार से
चुल्हें हिल जाती हैं सरकार की ।
———————–
जो जग को न भाया उसे तूने अपनाया ,
बाबा तू तो इस कण कण मे समाया ।
———————–
बिना दुख दर्द के धरती पर कोई काया नहीं ,
भोले बाबा तुझे से बड़ी कोई माया नहीं ।
———————–
जो मूर्ख होते हैं ,
वो बस धरती को पीला करते हैं ,
जो भगवान होते हैं ,
वो लीला करते हैं।
———————–
वही आपको कुछ दे सकता है ,
जिसका ह्रदय विशाल हो ,
सर्द हवाएं उनका क्या बिगाड़ेंगी
जिनके साथ महाकाल हो ।
———————–
सब कुछ है हमारे पास बाबा बस तेरी कमी है ,
ढूंढ लिया है तुमको सारे जंहा मैं ,
तू नहीं मिला इसलिए हमारी आंखों मे नमी है।
———————–
उज्जैन के दरबार में डमरू वाला बैठा है ,
मांग कर देख जरा एक बार ,
वह तो दिल खोलकर देता है।
———————–
साथ मेरे महाकाल खड़े थे ,
इसलिए हम पूरे जोश से लड़े थे ।
———————–
ना हम चमत्कार करते हैं ,
ना हम सत्कार करते हैं ,
हम तो बस अपने महाकाल
का इंतजार करते हैं।
———————–
हम तो सदा बेफिक्र होकर जीते हैं ,
हम तो महादेव का नाम रस पीते हैं।
———————–
जब बाबा भोलेनाथ बुलाएंगे ,
तो हम जरूर जाएंगे ,
बाबा के दरबार मे ,
अपना शीश झुकाएंगे ।
———————–
महाकाल की भक्ति मे खो गए हम ,
बाबा आज से तेरे हो गए हम ,
जय महाकाल की जय हो
———————–
नींद आ गई बाबा तेरा नाम जपते जपते ,
पता नहीं चला कब हम भी सोना बन गए तपते तपते ।
———————–
जी करता है बाबा तेरी गोदी मे सो जाउं ,
दुनिया से नहीं है नाता मेरा ,
मैं तो सदा के लिए बस तेरा हो जाउं।
———————–
बाबा तेरी शरण मे आने को जी चाहता है ,
कुछ पल तेरे संग बिताने को जी चाहता है।
———————–
हम तो मस्त हैं बाबा तेरी भक्ति मे ,
मरे हुए को जो जिंदा करदे ,
इतनी ताकत है बाबा तेरी शक्ति मे ।
———————–
तेरी भक्ति मे खुद को लुटा बैठे हैं ,
बाबा प्रीत तुमसे लगा बैठे हैं।
———————–
बाबा मुख मे आवाज नहीं है ,
फिर भी तेरा गुणगान करते हैं ,
दुनिया को बाबा तेरे चमत्कार
सदा हैरान करते हैं।
———————–
जिसको महाकाल की सेवा मिल जाए ,
समझों उसे जीवन मे मेवा मिल जाए।
———————–
बाबा हमारी नैया पार लगा देना ,
हम हैं भगत आपके ,
बाबा हमे उसपार लगा देना ।
———————–
बदला हम चुका नहीं सकते भोले तेरी रहमतों का ,
यह जीवन भी है भोले तेरी सहमतों का ।
———————–
महाकाल की कृपा से
फकीर भी राजा बन जाते हैं ,
आपकी शक्ति से सड़े गले फल
भी ताजा बन जाते हैं।
———————–
इस धरती पर जो आया है ,
वह एक दिन मरेगा ,
मगर होगा वही ,
जो मेरा महाकाल करेगा ।
———————–
बाबा ताकत है आपके पास सबके संकट हरने की ,
हम तो दुखों से परेशान हैं ,
वरना चाह किसे होती है मरने की ।
———————–
बाबा तू हमें दिल मे हर वक्त महसूस होता है ,
जब चलता है तेरे नाम का गाना ,
यह दिल बहुत खुश होता है।
———————–
दुनिया वाले तो बस सताते हैं ,
महादेव ही हैं जो हमे हंसाते हैं।
———————–
मौत का इल्जाम है बाबा अपने सर पर ,
हमने कुछ किया ही नहीं ,
फिर भी इनता बड़ा संकट क्यों आया
बाबा हमारे घर पर ।
———————–
जिसके हाथ मे त्रिशूल होती है ,
वहां हर दुआ कबूल होती है।
———————–
बाबा हर मर्ज का इलाज है तू ,
फिर भी अपने आप मे बहुत
बड़ा राज है तू ।
———————–
हम तो बाबा आपके लिए जी रहे हैं ,
हमे संभाल लेना बाबा ,
हम यह जहर पी रहे हैं।
———————–
हम तो इस रंग रंगीली दुनिया मे खो गए ,
सच्चाई का पत चला तो महादेव को हो गए ।
———————–
जिंदगी बीत गई दो वक़्त की रोटी कमाने में,
अगर बाबा आपको जान लिया होता ,
तो नहीं पड़ा होता इस विराने मे ।
———————–
जिनका भरी दुनिया मे कोई भी नहीं
उनको भी मेरे महादेव सीने से लगाते है ।
हम तो प्यारे भगत बन गए हैं आपके ,
इसलिए हम तो आपके गुण गाते हैं।
———————–
दिन अधूर है शाम के बिना ,
हम नहीं जी सकते हैं बाबा ,
आपके नाम के बिना ।
———————–
सीने पर लिखते हैं हम तो बाबा तेरा नाम ,
तेरी शक्ति को करते हैं हम तो बाबा शलाम ।
———————–
शौक नहीं है हमे बाबा सारी दुनिया घूमने का ,
शौक है हमें बाबा तेरे चरणों को चुमने का ।
- kabutar par shayari कबूतर पर जबरदस्त शायरी लिस्ट
- 480 नशीली आँखों पर सबसे बेस्ट शायरी nashili aankhon ki shayari
- 222 आसमान के लिए मस्त शायरी , धरती और आसमान के लिए शायरी लिस्ट
- जल प्रदूषण को रोकने के दमदार और धांसू 15 उपाय
- मोटा होने की दवा का नाम लिस्ट mota hone ki tablet ka name
- जल्दी बुढ़ापा आने के 14 दमदार कारण बने रहेंगे जवान
- पराई औरत को पटाने के लिए दमदार 18 टिप्स जानें
- धोखेबाज पति की पहचान के लिए 20 लक्षण जाने सब कुछ समझ आ जाएगा
- सन्यासी बनने के लिए करने पड़ते हैं यह 12 काम
- यह 10 दुनिया की सबसे बड़ी तितली क्या आपको पता है
- अपने भाई पर 453 जबरदस्त शायरी bhai ki shayari hindi
- उल्टा सोने के 8 कमाल के धमाकेदार फायदे सोने पर सुहागा
- सपने में पॉटी करते देखना अर्थ और मतलब जाने sapne me potty dekhna kaisa hota hai
- सपने में किसी का मर्डर kill someone in dream in hindi