भ्रातृ शब्द रूप इन संस्कृत , Bhratra Shabd Roop in Sanskrit भ्रातृ शब्द के ऋकारान्त पुल्लिंग शब्द रूप के बारे मे हम आपको बताने वाले हैं। और उम्मीद करते हैं कि आपको यह सब पसंद आएगा । आपको हम शब्द रूप के बारे मे बताने वाले है। यदि आपको यह शब्द रूप पसंद आता है तो आप हमें कमेंट करके बताएं ।
भ्रातृ शब्द रूप इन संस्कृत , Bhratra Shabd Roop in Sanskrit
विभक्ति | एकवचन | द्विवचन | बहुवचन |
प्रथमा | भ्राता | भ्रातरौ | भ्रातरः |
द्वितीया | भ्रातरम् | भ्रातरौ | भ्रातॄन् |
तृतीया | भ्रात्रा | भ्रातृभ्याम् | भ्रातृभिः |
चतुर्थी | भ्रात्रे | भ्रातृभ्याम् | भ्रातृभ्यः |
पंचमी | भ्रातुः | भ्रातृभ्याम् | भ्रातृभ्यः |
षष्ठी | भ्रातुः | भ्रात्रोः | भ्रातॄणाम् |
सप्तमी | भ्रातरि | भ्रात्रोः | भ्रातृषु |
सम्बोधन | हे भ्राता ! | हे भ्रातरौ ! | हे भ्रातरः ! |
दोस्तों यदि हम भाई के बारे मे बात करें तो आपको बतादें कि भाई का मतलब आप समझ ही सकते हैं। एक ही मां से जन्मे दो बच्चों को भाई के नाम से जानते हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप इस बात को समझ सकते है। और यही आपके लिए सही होगा । इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।
वैसे बहन और भाई के रिश्ते के बारे मे आप अच्छी तरह से जानते ही हैं। और इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए आप इस बात को समझ सकते हैं। दोस्तों आजकल भाई और भाई के बीच कुछ भी अच्छा नहीं चल पाता है। आप इस बात को समझ सकते हैं। और इन सब चीजों को आप अपने चारों ओर देखते ही हैं।
आजकल तो हाल बहुत ही बुरा हो चुका है। भाई भाई का खून करने को उतारू हो रहा है। हमारे पडोस के अंदर एक खेत है। उसके अंदर एक भाई रहता है और वैसे तो वे तीन भाई हैं लेकिन दूसरा भाई गांव के अंदर रहता है।
और गांव के अंदर रहने वाला भाई एक दिन आया और खेत के अंदर रहने वाले भाई से लड़ने लगा । काफी भयंकर उनकी लड़ाई हुई । हालांकि वे किस बात पर लड़े इसके बारे मे मुझे कुछ भी पता नहीं था लेकिन काफी भयंकर लड़ाई हुई । मैं यह नहीं जान पाया कि दोनो की लड़ाई किस वजह से हुई थी ।
यह सिर्फ एक घर की कहानी नहीं है। यह तो अब घर घर की कहानी हो चुकी है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए। यदि आप अखबार और इंटरनेट पर देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि भाई ने भाई का गला काट दिया । इस तरह की घटनाएं काफी अधिक आम हो चुकी हैं।
दोस्तों इस तरह की घटनाओं को देखने से यह पता चलता है कि भाई भाई के अंदर काफी अधिक विवाद होता रहता है। इसका कारण सबसे बड़ा यह है कि इंसान अज्ञानी होता जा रहा है। उसे वो चीजें पढ़ाई नहीं जाती हैं जोकि इंसान को इंसान बनाने का काम करती हैं। अधिकतर लोगों को वो चीजें पढ़ाई जाती हैं जोकि इंसान को इंसान नहीं जानवर बनाने का काम करती हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । और आप इस बात को समझ सकते हैं। दोस्तों इंसान को यदि हम इस तरह की शिक्षा नहीं दे सकते हैं जोकि उसे इंसान बनाती है तो फिर भले ही शरीर उसका इंसान का हो लेकिन बुद्धि उसकी जानवरों वाली ही रहेगी । इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप इस बात को समझ सकते हैं। और इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । यही आपके लिए सही होगा । इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और यही आपके लिए सही होगा । इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए आप इस बात को समझ सकते हैं। दोस्तों यदि आप इंसान को इंसान नहीं बनाते हैं तो इस जीवन का भी कोई भी फायदा नहीं है।
असली लड़ाई जो होती है वह आमतौर पर बुराई और अच्छाई के लिए होती है। मतलब बुराई और अच्छाई के अंदर लड़ाई होती है। यदि एक भाई बुरा है और दूसरा अच्छा है तो उसकी वजह से टकराहट तो होगी ही । आप इस बात को समझ सकते हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । और आप इस बात को समझ सकते हैं। और यदि दोनो भाई एक ही गुण के हैं तो उसके बाद टकराहट होने के चांस नहीं होंगे । एक भाई अच्छा है और दूसरा बुरा है तो उसके बाद दोनों के विचार ही पूरी तरह से अलग अलग हो जाएंगे । ऐसी स्थिति के अंदर टक्कर होना तय है आप इस बात को समझ सकते हैं।
महाभारत के बारे मे आप अच्छी तरह से जानते ही हैं कि इसके अंदर भी दो भाई हुआ करते थे । और दोनो ही विपरित गुणों वाले थे । एक धर्म के अंदर विश्वास करते थे । जिनको हम पांडव के नाम से जानते हैं। और दूसरों को कौरव के नाम से जानते थे यह धर्म के अंदर विश्वास नहीं करते थे ।
यह अधर्म के अंदर विश्वास करते थे । इसलिए ही तो इसको धर्म युद्ध के नाम से जाना जाता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए। और इस युद्ध के अंदर धर्म की विजय हुई थी। आप इस बात को समझ सकते हैं। और आपने कई बार महाभारत को देखा भी होगा ।
धर्म युद्ध सिर्फ उस समय ही नहीं था आज भी इस तरह के लोग मौजूद हैं जोकि बड़े बड़े पदों पर बैठे हुए हैं। अनैतिक लोग न्याय कर रहे हैं। तो इस देश का विनाश होना तय ही है इसके अंदर कोई भी शक नहीं है। वैसे भी लोकतंत्र जैसी घटिया प्रणाली जिस देश के अंदर होती है उसका बंटाधार होना तय होता है। और दोस्तों युद्ध चाहे किसी भी तरह का क्योंना हो वह नुकसान ही करता है। यदि आप सही मायेने मे अपने भाई के लिए कुछ करना चाहते हैं तो फिर आपको उसकी मदद करनी होगी । लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आपको अधर्म के अंदर उसका साथ देना चाहिए ।
आपको उसका अच्छे कामों के अंदर जरूर ही साथ देना चाहिए । बस आपको बुरे कामों के अंदर साथ नहीं देना चाहिए। आप इस बात को समझ सकते हैं। और इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप इस बात को समझ सकते हैं।
दोस्तों आजकल खून के रिश्ते का हाल इतना अधिक बुरा हो चुका है कि आपको इसके बारे मे क्या ही बताएं । आप इस बात को समझ सकते हैं। आस पास की कई सारी खबरें आपको इस संबंध मे देखने को मिल जाएगी ।
इस तरह से हमने जाना कि आजकल भाई भाई का रिश्ता किस प्रकार का हो चुका है ? यदि इंसान अपने आप को नहीं सुधारेंगे तो उसके बाद उनका डूबना तय ही होता है।
- priti shabd roop प्रीति शब्द के रूप
- anya shabd roop अन्य शब्द रूप के बारे मे जानकारी
- geeta shabd roop गीता के शब्द रूप के बारे मे जानकारी
- patra shabd roop in sanskrit पत्र के शब्द रूप
- shiksha shabd roop शिक्षा शब्द रूप