bhumi shabd roop भूमी शब्द रूप , भूमि शब्द के इकारान्त स्त्रील्लिङ्ग हैं।भूमी के शब्द रूप के बारे मे यदि हम बात करें तो इसकी लिस्ट हम आपको दे रहे हैं। आप इस लिस्ट के अंदर देख सकते हैं। सारे शब्द रूप दिये गए हैं। उसके बाद भी यदि आपका कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं। हम आपके सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे ।
bhumi shabd roop भूमी शब्द रूप
विभक्ति | एकवचन | द्विवचन | बहुवचन |
प्रथमा | भूमिः | भूमी | भूमयः |
द्वितीया | भूमिम् | भूमी | भूमीः |
तृतीया | भूम्या | भूमीभ्याम् | भूमिभिः |
चतुर्थी | भूम्यै, भूमये | भूमीभ्याम् | भूमिभ्यः |
पंचमी | भूम्याः, भूमेः | भूमीभ्याम् | भूमिभ्यः |
षष्ठी | भूम्याः, भूमेः | भूम्योः | भूमीनाम् |
सप्तमी | भूम्याम्, भूमौ | भूम्योः | भूमिषु |
सम्बोधन | हे भूमे | हे भूमी | हे भूमयः |
दोस्तों वैसे तो आपको बतादें कि भूमी जो होती है वह आमतौर पर किसी स्त्री का नाम होता है। भूमी का मतलब होता है धरती । जिस धरती पर हम रहते हैं उसको भूमी के नाम से ही जाना जाता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । यहां पर हम आपको भूमी नाम की लड़की की एक कहानी सुना रहे हैं।
दोस्तों आकाश नामक एक लड़का रहता था। वह काफी गरीब था । और कॉलेज के अंदर पढ़ाई करता था । जिस तरह से दूसरे लड़कों के अधिक से अधिक पैसा कमाने का सपना होता है । उसी प्रकार से उसका भी एक सपना था । और वह अपने सपने को पूरा करने के लिए दिन रात जुटा हुआ था।
कॉलेज के अंदर हर किसी लड़के की एक गर्लफ्रेंड हुआ करती थी । लेकिन आकाश की कोई भी गर्लफ्रेंड नहीं थी । इसका सबसे बडा कारण यह था कि आकाश काफी अधिक गरीब था लेकिन वह दिल का अच्छा था । आज दिल को कोई कहां पर देखता है। आजकल तो पैसा बोलता था।
और इसके बारे मे सभी जानते थे कि वह काफी गरीब है लेकिन वह हमेशा सच बोलने वाला इंसान था । कभी भी झूठ नहीं बोलता था। और यह बात आजकल के लड़कों के अंदर कहां पर मिलती है। एक बार की बात है। कॉलेज के अंदर नेहा नाम की लड़की आई ।
नेहा पढ़ने मे काफी होशियार लड़की थी लेकिन आकाश उससे कम नहीं था। वह अक्सर आकाश से अपने नोटस को मांग लिया करती थी। जिसकी वजह से उन दोनों की एक दिन काफी अच्छी दोस्ती भी हो गई ।
दोनों के काफी अधिक घुल मिल जाने की वजह से आकाश नेहा को काफी अधिक पसंद करता था लेकिन वह अपनी औकात जानता था नेहा एक अमीर घर की लड़की थी और उसके सपने को पूरा करना आकाश के बस की बात नहीं थी। इसलिए उसको प्रपोज करने का दम आकाश के अंदर नहीं था।
लेकिन एक दिन आकाश ने सोचा कि क्योंना नेहा को अपने दिल की बात को कह दिया जाए । उसने नेहा को चाय पर बुलाया और नेहा से उसने कहा कि वह आपसे प्यार करता है। यह बात सुनने के बाद नेहा काफी अधिक आग बबूला हो गई और आकाश को थप्पड मार दिया और बोली …….तुम्हारी औकात नहीं है मुझसे प्यार करने की तू कहां और मैं कहां ।इसलिए आज से दोस्ती भी हमारी खत्म हो चुकी है। बस उसके बाद क्या था। आकाश बूरी तरह से टूट गया और उसे रोना आ गया । लेकिन वह कर भी क्या सकता था। इसी तरह से अकेले ही कॉलेज के अंदर उसका एक साल और गुजर गया ।
उसके बाद अगले साल उसकी कॉलेज के अंदर एक दूसरी लड़की आई जिसका नाम भूमी था। और वह फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट हुआ करती थी। वह काफी अच्छी लड़की थी । और काफी सिंपल लड़की थी। एक दिन जब आकाश बाइक से जा रहा था तो वह रस्ते के अंदर मिल गई तो आकाश ने उससे कहा कि चलो कॉलेज छोड़ देता हूं । तो आकाश के साथ वह कॉलेज आ गई । उसके बाद क्या था वह अक्सर आकाश के साथ कॉलेज आने जाने लगी । तो दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई । आकाश को यह लड़की भी काफी पसंद थी आकाश ने उसके घर के बारे मे पता किया तो पता चला कि वह भी उसकी तरह गरीब घर से आती है।
उसके बाद एक दिन आकाश ने उसको चाय पर बुलाया और फिर प्रपोज कर दिया । अबकि बार भूमी ने आकाश को सिर्फ इतना ही कहा कि वह आपको पसंद करती है लेकिन अभी हम दोनों शादी नहीं कर सकते हैं। क्योंकि बिना मां बाप की मर्जी के शादी मैं कर नहीं सकती हूं । तुम पहले कोई अच्छी जॉब करो उसके बाद हम शादी करलेंगे।
उसके बाद आकाश अगली साल कॉलेज छोड़ दिया । भूमी ने आकाश से मोबाइल से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन वह उसे नहीं मिला । और इसी तरह से एक साल गुजर गया । भूमी को पता था कि आकाश बहुत अच्छा लड़का है । तो वह उससे शादी के बारे मे आगे बात करेगी । लेकिन कुछ भी संभव नहीं हो सका ।
लगभग दो साल बाद भूमी पुराने से कपड़ो के अंदर जा रही थी तो एक दिन उसने देखा कि आकाश कोट पेंट के अंदर खड़ा चाय पी रहा है। उसके खुशी का ठिकाना न रहा । वह उसके पास गई और बोली …….आकाश तुम और इस हाल मैं ।
…..अरे भूमी और तुमने अपना क्या हाल बना रहा है ?
…..मैंने तो सोचा था तू सेटल हो गई है। इसलिए मैं तुमको भूल गया था सोचा था तुम मजाक कर रही हो ।
…….नहीं आकाश मैं मजाक नहीं कर रही हूं । मेरे पाप मर गए । और उसके बाद घर चलाने का का भार मेरे उपर आ गया है। क्या करूं ।
……तो शादी हो गई तुम्हारी ?
……नहीं अभी कहां हुई है । मैं तो तुमसे आज भी प्यार करती हूं ।
ठीक है तो चलों आज कार मे तुम्हारे घर चलते हैं। भूमी हैरान थी की इतनी महंगी कार आकाश के पास कहां से आई । उसने पूछा ……और तुम क्या करते हो ?
……..मैं तो इस ऐरिया का नया आइएस हूं ।
भूमी को कुछ भी समझ नहीं आ रहा था कि वह आकाश के सामने कितनी छोटी है। लेकिन अब उसे लग रहा था कि उसे जल्दी से जल्दी शादी कर लेनी चाहिए । वरना आकाश जैसा लड़का उसे दुबारा नहीं मिलेगा । और उसके बाद जब आकाश भूमी के घर गया तो देखा कि उसके यहां पर पक्का मकान तक नहीं है। उसके बाद जब भूमी की मां ने देखा कि उसकी बेटी एक पुलिस अफसर से शादी कर रही है तो उसे बहुत ही अधिक सकून मिला और अब
उसे इस बात का एहसास हो गया कि उसके बुरे दिन समाप्त हो चुके हैं।
- kaksha shabd roop कक्षा शब्द रूप के बारे मे जानकारी
- ragya shabd roop राज्ञी का शब्द रूप के बारे मे जानकारी
- idam shabd roop striling इदम् स्त्रीलिंग शब्द के रूप
- man shabd roop मन शब्द रूप के बारे मे जानकारी
- कर्म शब्द रूप इन संस्कृत Karm Shabd Roop के बारे मे जानकारी
This post was last modified on October 25, 2023