bijli bachane ke tarike बिजली को बचाने के उपाय के बारे मे बताएंगे।दोस्तों आम लोगों के लिए बिजली बिल बहुत ही बड़ी समस्या है। और बिजली समय पर तो आपको कभी मिलेगी ही नहीं । उल्टा आपको अधिक पैसा देना होगा ।कई बार बिजली कर्मचारी की गलती से इतना अधिक बिजली बिल आ जाता है , कि पूछो मत एक व्यक्ति बता रहा था , कि वह अपने घर के अंदर बल्ब जलाता है , बस उसकी वजह से ही उसका 9 हजार तक बिजली बिल आ जाता है। तो कहने का मतलब यह है , कि बिजली को बचाना काफी अधिक जरूरी होता है। यदि आप बिजली को नहीं बचाते हैं , तो इससे आपको नुकसान हो सकता है। क्योंकि बिजली का बिल अधिक आने की वजह से आपके सारे घर का बजट बिगड़ जाता है , इसके लिए आप क्या कर सकते हैं ? इसके बारे मे हम आपको यहां पर बताने वाले हैं। बिजली को बचाने के लिए आप कई सारे उपाय कर सकते हैं। और इन उपायों की मदद से आप बिजली के बिल को कम कर सकते हैं। जिससे कि आपको कम पैसा चुकाना होगा ।
Table of Contents
घर मे कम वॉट के बल्ब का प्रयोग करें bijli bachane ke tarike
दोस्तों बिजली को यदि आप बचाना चाहते हैं , तो आपको सबसे पहला काम यह करना है , कि घर के अंदर कम वॉट के बल्ब का प्रयोग करना होगा । 15 वॉट के बल्ब का प्रयोग कर सकते हैं। 100 वॉट के बल्ब का प्रयोग आपको नहीं करना है। यदि आप 100 वॉट के बल्ब का प्रयोग करेंगे । तो इससे बहुत अधिक बिजली की खपत होगी । आप इस बात को समझ सकते हैं। आपके घर के अंदर जंहा पर भी 100 वॉट का बल्ब लगा हुआ है आपको उसको बदल देना है।
bijli bachane ke tarike रात को बल्ब को बंद करके सोएं
यदि आप अतिरिक्त बिजली को बचाना चाहते हैं , तो रात को साने से पहले सारे बल्ब को आपको बंद कर देना चाहिए ।ऐसा करके आप बिजली की बचत कर सकते हैं। बहुत से लोग रात के अंदर बल्क को चालू करके रखते हैं। इससे कोई फायदा नहीं होता है। वरन बिजली अधिक जलती है। यदि आपको रात को बल्ब को चालू रखने की जरूरत है , जैसे कि घर के आगे , तो ऐसी जगह पर आपको सोलर बल्ब को लगा देना होगा । जिससे कि आपकी बिजली खर्च नहीं होगी । और बस एक बार ही पैसा देना होगा ।
कोयले वाली प्रेस का यूज करें
यदि आप बिजली वाली प्रेस का यूज करते हैं , तो यह काफी महंगी पड़ती है। और इससे बहुत अधिक बिजली खर्च होती है। इसलिए यदि आपके पास कोयले वाली प्रेस है , तो उसका यूज आपको करना शूरू कर देना चाहिए ।ऐसा करने से आप बहुत सारी बिजली को बचा सकते हैं। आपका बिजली का बिल कम हो जाएगा । आम बिजली प्रेस 1500 वॉट की आती है , जोकि कई सारी यूनिट यूहीं खर्च कर देती है। तो बेहतर यही है , कि आप कायेले की प्रेस का यूज करकें देखें और देखें कि आप कितनी यूनिट को कम कर पाते हैं।
बिना जरूरत के रूम मे पंखा बंद करदें
बहुत बार हम सभी के साथ यह समस्या होती है , कि जब हम रूम के अंदर नहीं होते हैं , तो पंखा यूं ही चलता रहता है , तो आपको चाहिए कि बिना जरूरत के आपको रूम का पंख बंद कर देना चाहिए । जब भी आप रूम से बाहर निकलें , आपको पंख बंद करके ही निकलना चाहिए। कई बार बिजली नहीं होती है , और हम रूम से निकल जाते हैं , तब भी हमें पंखा को बंद करके ही निकलना चाहिए , ताकि बिजली आने पर फालतू के अंदर वह खर्च ना हो । यदि आप रोजाना इस बात का ध्यान रखते हैं , तो इससे भी आप बहुत सारी बिजली को बचा सकते हैं।
हर महिने बिजली खर्च यूनिट को देखें
यदि आप बिजली खर्च को कम करना चाहते हैं , तो आपको हर महिने बिजली खर्च यूनिट को तो कम से कम जरूर ही देखना होगा । यह जरूरी है। इससे आपको यह पता चलता रहेगा , कि आप जो बिजली बचाने का कार्य कर रहे हैं , वह कहां तक सफल हो रहा है ? या फिर उसके अंदर और अधिक सुधार की जरूरत है। आप बिजली बिल के अंदर देख सकते हैं , पहले महिने से तुलना करने से आपको पता चल जाएगा । या फिर आप एक नोट बुक के अंदर भी हर महिने की यूनिट को लिख सकते हैं।
फ्रीज के दरवाजे को सही तरह से बंद रखें
कीचन के अंदर हम सभी लोग फ्रीज का उपयोग करते हैं। इसके दरवाजे को आपको अच्छी तरह से बंद करना होगा । यदि आप फ्रीज के दरवाजे को बंद नहीं करते हैं , तो इसका नुकसान यह होगा कि फ्रीज काफी अधिक बिजली को खर्च करने लग जाएगा , तो फ्रीज के दरवाजे को चैक कर लें कि वह अच्छी तरह से बंद है या फिर नहीं है।
अक्सर क्या होता है ? कि बच्चे फ्रीज के दरवाजे को सही तरह से बंद नहीं करते हैं। तो उसको चैक करके सही तरह से बंद करते रहना होगा । इसके अलावा यदि आप सर्दियों के अंदर फ्रीज का प्रयोग नहीं कर रहे हैं , तो उसको बंद करके रख सकते हैं , जिससे कि आप बहुत सारी बिजली को बचा सकते हैं।
बिजली से चलने वाले चुल्हे का प्रयोग ना करें
यदि आप खाना बनाने के लिए बिजली से चलने वाले चुल्हे का प्रयोग करते हैं , तो यह सही नहीं होगा । क्योंकि यह चुल्हा बहुत अधिक बिजली खर्च कर देता है। इससे अच्छा तो यह है , कि आप एलपीजी गैस का प्रयोग करें । यह आपको काफी अधिक सस्ती पड़ेगी । आप एलपीजी कनेक्सन ले सकते हैं। यदि आप बिजली से चलने वाले चुल्हे का प्रयोग करेंगे , तो बहुत अधिक बिजली बिल आएगा । हमारे घर के पास मे मेरे एक दोस्त ने पहले बिजली वाले चुल्हे का प्रयोग करके देखा , उसे बहुत अधिक बिजली बिल का सामना करना पड़ा ।
यदि आप घर से बाहर रहते हैं , तो वहां पर भी आप एलपीजी गैस का प्रयोग कर सकते हैं। बहुत सारे लोग एलपीजी गैस को बेचते हैं। और वहां से आप भी खरीद सकते हैं।
एनर्जी सेविंग मोड़ का प्रयोग करना चाहिए
यदि आप कम्प्यूटर टीवी आदि का प्रयोग करते हैं , तो आपको एनर्जी सेविंग मोड को ओन करके रखना चाहिए । जिससे कि उपकरण कम से कम बिजली लेगा या फिर उतनी ही बिजली को खर्च करेगा जितनी की जरूरत है। अधिक बिजली को खर्च नहीं करेगा । यह भी एक तरह से बिजली को बचाने का एक तरीका है ।
चार्जर को हटाकर रखें
अक्सर हम लोग क्या करते हैं , कि जरूरत ना होने के बाद भी मोबाइल और लैपटॉप आदि के चार्जर को प्लग के अंदर लगाकर रखते हैं। और उसकी वजह से बहुत सारी बिजली तो यूं ही खपत हो जाती है। इसलिए जब जरूरत ना हो , तो आपको इन सभी चार्जर को प्लग से हटाकर रख देना चाहिए । और जब जरूरत हो तब फिर से इनको लगा लेना चाहिए । जिससे आप बिजली की बचत कर सकते हैं।
घर मे नैचुरल रोशनी का प्रयोग करें
यदि आप घर बना रहे हैं , तो उसको इस तरह से बनाएं कि दिन मे किसी भी कमरे के अंदर लाइट को जलाने की जरूरत ना पड़े । खिड़की और दरवाजे इस तरह से होने चाहिए , कि नैचुरल रोशनी आपके घर के अंदर आ सके । यदि घर के बेसमेट मे रोशनी के लिए रोशनदान का प्रयोग करें । जिससे कि वहां पर अंधेरा ना हो । हालांकि घर के अंदर की तरफ यदि कोई मकान बना है , तो उसके अंदर दिन मे भी बल्ब जलाने की जरूरत पड़ सकती है।
बल्ब, ट्यूब लाइट, सीएफएल आदि को साफ करते रहें
कई बार बल्ब, ट्यूब लाइट, सीएफएल आदि के उपर कचरा जम जाता है , जिसकी वजह से घर मे पूरी तरह से रोशनी नहीं आ पाती है। तो बेहतर यही होगा कि समय समय पर आपको इनको साफ करते रहना चाहिए । जिससे कि आपके घर मे पूरी तरह से रोशनी आती रहेगी । और आपको बड़े वॉट के बल्ब आदि को लगाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी ।
गर्म पानी करने की मशीन और केतली को साफ करते रहें
यदि आप पानी को गर्म करने के लिए रॉड वैगरह का प्रयोग कर रहे हैं या फिर इलेक्ट्रिक केतली का प्रयोग कर रहे हैं , तो कोशिश करें कि इनको यूज ना करें । यदि जरूरी है , तो इनको समय समय पर अच्छी तरह से साफ करते रहें । क्योंकि यदि इनके अंदर साल्ट जम जाता है , तो इससे समस्या होती है , और बिजली खपत अधिक होती है।
हीटर का इस्तेमाल कम करें
दोस्तों अक्सर कुछ जगहों पर हीटर का इस्तेमाल होता है। हीटर कमरे के ताप को बढ़ाने मे भी प्रयोग मे लाया जाता है , तो आपको बतादें कि हीटर का इस्तेमाल आपको कम करना चाहिए । इसकी वजह यह है कि यह काफी अधिक बिजली को खर्च करता है। यदि आप हीटर को गर्म पानी करने के लिए प्रयोग मे ला रहे हैं , तो बेहतर यही होगा कि आप लकड़ी की मदद से गर्म पानी करें । वो हीटर जो बिजली खर्च करता है , उससे सस्ता ही पड़ेगा ।
अधिक बिजली खर्च करने वाले उपकरणों को ट्रेक करें
आप अपने घर मे क्या क्या चला रहे हैं , और कौनसा उपकरण कितना चल रहा है ? इसको आपको ट्रेक करते रहना होगा । इसके लिए आप अपने मीटर के अंदर रिडिंग देख सकते हैं। उपकरण के समय को घटा सकते हैं या फिर बढ़ा सकते हैं। जिससे कि आपको यह पता चल जाएगा कि अमुक उपकरण अधिक बिजली को खर्च कर रहा है , इस तरह से आप उस उपकरण का प्रयोग कम कर सकते हैं। और बहुत सारी बिजली को बचा सकते हैं।
वाशिंग मशीन का कम यूज करें
आजकल घरों के अंदर कपड़ा धोने के लिए वाशिंग मशीन आती है। इसके अंदर एक प्रकार की मोटर लगी होती है , जोकि कपड़ों को धोने का काम करती है। आपको चाहिए कि आप वाशींग मशीन का प्रयोग कम करना चाहिए । यह बहुत ही अधिक जरूरी होता है। वाशिंग मशीन का प्रयोग करने की बजाय आपको हाथ से कपड़े धोने चाहिए । जिससे कि आपकी कसरत भी हो जाएगी । और बिजली के बिल को भी आप कम करने मे सक्षम हो जाएंगे।
पुराने उपकरणों को बदल देना
दोस्तों पुराने टीवी और पुराने कम्प्यूटर काफी अधिक बिजली की खपत करते हैं। यदि आपके घर के अंदर किसी तरह के पुराने उपकरण हैं , तो आपको उनको बदल देना चाहिए । उनके स्थान पर आधुनिक उपकरणों का प्रयोग करना चाहिए । यह उपकरण कम बिजली की खपत करेंगे , और इससे आपको अधिक से अधिक फायदा मिलेगा । बिजली का बिल को कम करने मे मदद करेंगे।
5 स्टार उपकरण ख़रीदे?
5 स्टार उपकरण खरीदना काफी अधिक फायदेमंद होता है। इसकी एक वजह यह है कि यह बिजली को बचाने का काम करते हैं। हालांकि 5 स्टार उपकरण थोड़े महंगे आते हैं। मगर यदि आपको बिजली को बचाना है , तो आपको 5 स्टार उपकरण को खरीदना होगा । 5 स्टार उपकरण कई तरह के आप खरीद सकते हैं। जैसे कि एसी , फ्रीज आदि ।
सौर उर्जा का अधिक प्रयोग करें
दोस्तों आजकल सौर उर्जा का प्रयोग करना काफी अधिक प्रचलित हो चुका है। इसलिए बेहतर यह है कि आप भी अपने घर के अंदर सौलर प्लेट को रखवालें और उसका अधिक से अधिक प्रयोग करें । सौर उर्जा का अधिक प्रयोग करने का फायदा यह होगा , कि आप अपने बिजली की खपत को कम करने मे कामयाब हो जाएंगे । और धीरे धीरे आपके बिजली का बिल भी कम होता चला जाएगा ।
सौलर पैनल आप अपने घर पर रखवा सकते हैं। और उसकी मदद से फैन टीवी आदि को चला सकते हैं। इससे एक तो बार बार बिजली जाने की समस्या से छूटकारा तो मिलेगा ही , इसके अलावा बिजली बिल भी कम हो जाएगा ।
कम वॉट के उपकरणों का प्रयोग करना
दोस्तों यदि आप अपने घर के अंदर कम वॉट के उपकरणों का आपको प्रयोग करना चाहिए। जैसे कि आप आटा चक्की का प्रयोग करते हैं , तो आप कम वॉट की आटा चक्की का प्रयोग कर सकते हैं। कम वाट की आटा चक्की उतना चुन सकते हैं , जिससे कि आपका काम चल जाए । इसी तरह से दूसरे कम वाट के उपकरणों का प्रयोग करके आप बिजली को बचा सकते हैं।
बिजली बचाने के उपायों के बारे मे हमने जाना उम्मीद करते हैं , कि आपको यह पसंद आएंगे । यदि आपके मन मे कोई सवाल है , तो आप हमें बता सकते हैं।