bike start नहीं हो रही है तो अपनाएं यह 15 टिप्स

‌‌‌‌‌‌आइए जानते है bike start na hone par kya kare बाइक स्टार्ट नहीं हो रही है क्या करें ?  आज हम सभी लोगों के पास एक ना एक बाइक तो मिल ही जाती है। क्योंकि बाइक का जमाना है।लेकिन बाइक की छोटी मोटी समस्याओं का हल हमको खुद को करना आना चाहिए । यह जरूरी भी होता है। इन्हीं समस्याओं मे से एक होती है बाइक का अचानक से ‌‌‌स्टार्ट नहीं होना । वैसे तो यह एक बड़ी समस्या भी हो सकती है लेकिन ‌‌‌देखा यह गया है कि यह बड़ी समस्या कम छोटी समस्या अधिक होती है।पहले जब हम फैक्ट्री के अंदर काम करते थे तो हमारी शाम को डयूटी थी और जब कम्पनी की छूटी ‌‌‌हुई थी तो एक हमारे ही गांव का लड़का अपनी बाइक को लेकर वहां पर खड़ा था।

उसकी बाइक ‌‌‌स्टार्ट नहीं हो रही थी तो वह बार बार किक मार रहा था। उसके बाद हम भी उसके पास गए और किक मारकर देखा बाइक ‌‌‌स्टार्ट नहीं हुई। उसके बाद मैंने बाइक के कारबोर्रेटर को निकाला और उसको साफ कर फिर से डाला और बाइक को किक ‌‌‌मारकर देखा तो वह ‌‌‌स्टार्ट हो गई।

‌‌‌बहुत लोगों के साथ ऐसी समस्या होती है कि कई बार रस्ते पर जाते वक्त बाइक बंद हो जाती है और वह भी ऐसी जगह पर होता है कि आस पास कोई रिपेयर करने वाला भी नहीं होता है। ऐसी स्थिति के अंदर बड़ी समस्या हो जाती है।

‌‌‌यदि आपकी बाइक ‌‌‌स्टार्ट नहीं हो रही है तो क्या करें (bike start na hone par kya kare) के समाधान को हम नीचे दे रहे हैं।

Table of Contents

1.bike start na hone par kya kare Bike ‌‌‌के प्लग  को साफ करें

‌‌‌यदि आपकी बाइक ‌‌‌स्टार्ट नहीं हो रही है तो आपको अपने बाइक के प्लग  को टूल्स की मदद से खोल लेना चाहिए और उसके बाद उसको अच्छी तरह से साफ कर देना है। और वापस लगा देना है। कई बार प्लग  के अंदर कचरा लगने पर भी बाइक ‌‌‌स्टार्ट नहीं होती है। ‌‌‌बाइक के प्लग  को खोलने के लिए आपके पास पहले से टूल्स होना चाहिए । और यदि आपके पास टूल्स है तो फिर आप यह कर सकते हैं। बाइक के प्लग  को खोल सकते हैं। आमतौर पर टूल्स आप अपनी बाइक के अंदर ही रख सकते हैं। कई बार प्लग से वायर हट जाने की वजह से भी बाइक ‌‌‌स्टार्ट नहीं होती है। तो आप यह भी देख सकते हैं।

‌‌‌2.बाइक स्टार्ट करने के  तरीके प्लग का वायर लूज होना

जब बाइक ‌‌‌स्टार्ट नहीं हो रही है तो अपने प्लग के वायर को आपको चैक करना चाहिए क्योंकि कई बार यह वायर लूज हो जाता है और इसकी वजह से चैंबर तक करंट नहीं पहुंच पाता है तो ऐसी स्थिति मे जाहिर सी बात है कि बाइक ‌‌‌स्टार्ट नहीं होगी ।

‌‌‌3.बाइक स्टार्ट नहीं होने का कारण एक एक्सपर्ट को बोलें

यदि आपको बाइक स्टार्ट नहीं हो रही है तो तो आप एक्सपर्ट की भी मदद ले सकते हैं। यदि आपके आस पास कोई ऐसा व्यक्ति मौजूद हो जो बाइक अच्छी तरीके से चलानी जानता हो तो उससे संपर्क करें और बाइक को स्टार्ट करने के लिए बोलें । ‌‌‌असल मे जो बाइक के अच्छे प्लेयर होते हैं वे बाइक को एक ही किक के अंदर स्टार्ट कर देते हैं।मेरे साथ एक बार हुआ भी था जब मेरी बाइक रस्ते मे बंद हो गई और मैं किक मरकर थक गया तो एक अन्य व्यक्ति को बुलाया और उसने एक की किक के अंदर बाइक को स्टार्ट कर दिया । ‌‌‌ऐसा इसलिए होता है क्योंकि यह व्यक्ति अधिक अच्छी तरह से किक का प्रयोग करना जानते हैं।

‌‌‌4.बाइक स्टार्ट नहीं हो रही है प्लग का सोर्ट सर्किट होना

दोस्तों कई बार प्लग के सोर्ट सर्किट होने की वजह से भी बाइक स्टार्ट नहीं होते हैं। मेरे साथ ऐसा हो चुका है। पहली बार जब बाइक का प्लग सोर्ट हो गया तो मुझे पता नहीं चला और बाइक तो स्टार्ट हो गई लेकिन कुछ दूर चलने के बाद बंद हो गई । ‌‌‌अब मुझे समझ नहीं आया कि क्या करना चाहिए ?

तो मैंने प्लग को बाहर निकाला और लौहे की धातू पर रखकर किक मारा तो देखा की करंट प्लग के चारो ओर से निकल रहा है तो प्लग सोर्ट हो चुका है। फिर दूसरा प्लग लेकर आया । ‌‌‌यदि प्लग सोर्ट नहीं हुआ है तो करंट प्लग के बीच वाले हिस्से से ही निकलता है।

‌‌‌प्लग सोर्ट होने की दशा मे आपको प्लग बदलना पड़ेगा । उसकी के जैसा प्लग आप बाजार से लाकर घर पर ही बदल सकते हैं।

‌‌‌5.बाइक स्टार्ट नहीं हो रही है , तेल बंद तो नहीं है चैक करें

दोस्तों कई बार बाइक एक बार तो र्स्टाट हो जाती है लेकिन तेल बंद होने की वजह से अधिक दूर नहीं चल पाती है और वापस बंद हो जाती है। ऐसी स्थिति मे आपको बाइक का तेल देखना होगा । यदि तेल ऑन है या नहीं यदि तेल ऑन नहीं है तो उसे ऑन करें और कुछ देर तक बाइक को खड़ी रखें ‌‌‌फिर‌‌‌ आप स्टार्ट करके देख सकते हैं आपकी बाइक काम करेगी ।

‌‌‌6.बाइक के अंदर तेल चैक करें

आज कल कई बाइक ऐसी भी आ रही हैं जिनके अंदर तेल का कोई मिटर नहीं होता है। ऐसी स्थिति मे यह पता लगाना आसान नहीं होता है कि बाइक के अंदर कितना तेल है ? इतना ही नहीं ‌‌‌जो बाइक पुरानी हो जाती हैं उनके अंदर तेल बताने वाला मीटर भी खराब हो जाता है ऐसी स्थिति के अंदर  उनमे भी यह पता नहीं चलता है कि तेल कितना है तो इसका एक ही तरीका है कि तेल को टैंक को खोले और तेल को चैक करें । यदि तेल कम है तो पहले तेल और डलवाएं ।

‌‌‌7.बाइक की बैटरी का खराब होना

दोस्तों बाइक की बैटरी के खराब होने की वजह से बाइक स्टार्ट नहीं होती है। यदि आपकी बाइक सैल्फ स्टार्ट है और स्टार्ट नहीं हो रही है तो किक मार कर आप ट्राई करें और आप कई किक लगा कर ट्राई कर सकते हैं। ‌‌‌इसके अलावा आप बैटरी को आप बदल दें । और उसके बाद आप आसानी से अपनी बाइक को सैल्फ स्टार्ट कर पाएंगे ।

‌‌‌8.बाइक स्टार्ट नहीं हो रही है बाइक को धक्का स्टार्ट करें

दोस्तों यदि आप कई तरीके बाइक को स्टार्ट करने के लिए अजमा चुके हैं तो फिर आपको यह तरीका भी आजमाना चाहिए । क्योंकि कई बार बाइक किक से स्टार्ट नहीं होती है लेकिन धक्के से स्टार्ट हो जाती है। अपनी बाइक को एक नंबर गियर मे लें और उसके बाद ‌‌‌बाइक को किसी भी ढलान वाले स्थान से घक्का लगाते हुए स्टार्ट करें । ऐसा करने से बाइक बहुत ही जल्दी चालू हो जाती है। कई बार जब बाइक के अंदर बारिश मे पानी घुस जाता है तो यह तरीका सबसे बेस्ट होता है क्योंकि ऐसी स्थिति मे कई बार किक काम भी नहीं करता है।

‌‌‌9.एक्जोस्ट का रूकना

दोस्तों यदि आपकी बाइक स्टार्ट नहीं हो रही है तो बाइक के एक्जोस्ट वाल्व को चैक करें । क्योंकि कई बार वह रूक जाने की वजह से बाइक स्टार्ट नहीं होती है। बाइक के वाल्व को अच्छे से साफ करदें । आपको ध्यान रखना चाहिए कि उसके अंदर पानी नहीं जाना चाहिए । वरना तो आपकी बाइक ‌‌‌काम नहीं करेगी ।

10.उड़ा फ़्यूज़ की जांच करें

दोस्तों कुछ बाइक के अंदर फ़्यूज़ होते हैं यदि आपकी बाइक के अंदर यह लगा हुआ है तो आप इसको चैक करें क्योंकि कई बार फ़्यूज़ के उड़ जाने की वजह से बाइक स्टार्ट नहीं होती है। ‌‌‌ढीले तारों का निरिक्षण करना

दोस्तों कई बार यदि बाइक पुरानी होती है तो उसके वायर जल जाते हैं। ऐसी स्थिति के अंदर कनेक्सन नहीं बन पाता है तो बाइक स्टार्ट नहीं हो पाती है। येदि ऐसी बात है तो आपको चाहिए कि आप अपनी बाइक के कनेक्सन को चैक करें और देखें की कहीं से कोई वायर टूटा हुआ तो नहीं है ‌‌‌यदि कोई वायर टूटा हुआ है तो उसको सही करके आप ट्राई कर सकते हैं।

‌‌‌11.चौक और ऑन ऑफ स्वीच का प्रयोग

दोस्तों कई बार ऑन ऑफ स्वीच की वजह से भी बाइक स्टार्ट नहीं होती है। ऐसी स्थिति के अंदर बाइक को दो से तीन बार ऑन ऑफ करें और फिर चौक लेकर स्टार्ट करें ऐसा करने से बाइक मे आम प्रोबलम है तो वह स्टार्ट हो जाएगी ।

12.carburetor की समस्या

दोस्तों carburetor की वजह से भी आपकी बाइक स्टार्ट नहीं होगी यदि आपने carburetor की सही से टयूनिंग नहीं की है तो । तो आप एक बार carburetor को चैक करलें और उसके बाद देखें । यदि स्टार्ट हो रही है लेकिन रेस देने पर बंद हो रही है तो फिर carburetor के अंदर स्प्रींग मे समस्या है। हमारी बाइक के carburetor मे समस्या थी कई लोगों को दिखाया लेकिन किसी को भी समझ नहीं आया तो उसके बाद नेट पर सर्च किया तो हल मिल गया । आप उस carburetor को बदल सकते हैं और यदि बदल भी नहीं सकते हैं तो फिर उसको सही करवा सकते हैं। आपकी बाइक स्टार्ट हो ‌‌‌ हो जाएगी ।

13.क्लच का सही तरीके से प्रयोग करें

दोस्तों बाइक के क्लच को यदि आप सही तरीके से नहीं छोड़ पाते हैं तो बाइक  बंद हो जाएगी । सो इसलिए बाइक के कल्च को आराम से छोड़ें । वैसे यह समस्या हर किसी के साथ नहीं होती है। वरन यह समस्या उन लोगों के साथ अधिक होती है जो नए नए बाइक चालक बने हैं।

‌‌‌14.इंजन ऑयल का नहीं होना

इंजन ऑयल जब जल जाता है तो फिर बाइक एक बार स्टार्ट तो हो जाती है लेकिन पह अधिक समय तक चल नहीं पाती है और बहुत अधिक गर्म होकर बंद हो जाती है। पीछली बार जब हमारी बाइक का इंजन ऑयल जल गया था तो हमको इसका पता नहीं चल पाया । ‌‌‌और इसका परिणाम यह हुआ कि बाइक कुछ दूर चलती और उसके बाद बंद हो जाती । और मुझे समझ नहीं आ रहा था कि ऐसा क्यों हो रहा है ?

‌‌‌लेकिन बाद मे अचानक से दिमाग मे आया कि बाइक का इंजन ऑयल जल चुका है । और इसी वजह से बाइक चल नहीं रही है। इंजन ऑयल के जल जाने से प्लग भी खराब हो जाता है।

‌‌‌यदि आपकी बाइक भी कुछ इसी प्रकार का व्यवहार कर रही है तो आपको जितना जल्दी हो सके इंजन ऑयल को बदलवा लेना चाहिए । वरना इंजन सीज भी हो सकता है।

15.carburetor मे कचरा और इंधन टैंक मे कचरा

दोस्तों वैसे तो बाइक के अंदर फिल्टर लगे होते हैं लेकिन कई बार फिल्टर खराब हो जाते हैं। ऐसी स्थिति के अंदर ऑयल मे जो कचरा मौजूद होता है । वह carburetor  के अंदर जाकर जम जाता है और इंजन के अंदर भी चला जाता है। ऐसी ऐसा हो जाता है तो फिर बाइक स्टार्ट ‌‌‌नहीं हो पाती है। ऐसी स्थिति मे आपको अपनी बाइक का carburetor साफ करना होगा और उसके बाद उसे वापस लगाना होगा । यदि फिल्टर खराब हो चुका है तो नया फिल्टर लेकर आएं और उसे लगादें । इससे बाइक सही हो जाएगी ।

‌‌‌मेरी बाइक कुछ दूर चलने के बाद गर्म होकर बंद हो जाती है और फिर स्टार्ट नहीं होती क्या करें ?

यदि आपकी बाइक कुछ दूर चलने के बाद बंद हो जाती है तो इसके मुख्य रूप से दो कारण हो सकते हैं। सबसे पहला कारण यह है कि आपकी बाइक मे इंजन ऑयल की समस्या है और दूसरा बाइक के प्लग को चैक करें वह सोर्ट हो ‌‌‌सकता है।

‌‌‌बाइक अधिक रेस देने पर बंद हो जाती है ?

यदि आपकी बाइक अधिक रेस देने पर बंद हो जाती है तो इसका कारण यह है कि आपकी बाइक के carburetor  मे उपर वाली स्प्रींग लूज हो सकती है जो बाइक की रेस से जुड़ी है। carburetor  को ठीक से चैक करें ।

‌‌‌शर्दी मे यदि बाइक स्टार्ट ना हो तो क्या करें ?

दोस्तों बहुत सारे बाइकर के साथ यह समस्या होती है कि उनकी बाइक सर्दी के अंदर स्टार्ट नहीं होती है। इसकी वजह से कई प्रकार की समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है। इसके लिए हम नीचे कुछ टिप्स दे रहे हैं आप उनको फोलो कर सकते हैं।

‌‌‌प्लग के गेप  को थोड़ा अधिक करें

यदि आपकी बाइक सर्दी के अंदर स्टार्ट नहीं हो रही है तो आपको पहला काम यह करना है कि अपने बाइक के प्लग को निकाल कर उसके गेप को थोड़ा बढ़ा देना है। उसके बाद आपकी बाइक जल्दी से स्टार्ट हो जाएगी ।

‌‌‌बाइक को चौक लेकर स्टार्ट करें

यदि सर्दी के अंदर बाइक स्टार्ट नहीं हो रही है तो बाइक को चौक लेकर आप स्टार्ट कर सकते हैं। चौक लेने से बाइक के अंदर अधिक मात्रा मे इंधन जाता है और बाइक बहुत ही जल्दी स्टार्ट हो जाती है।

‌‌‌बाइक को अंदर खड़ी करें या ढक कर रखें

यदि आप चाहते हैं कि बाइक सर्दी मे जल्दी से स्टार्ट हो जाए तो बाइक को आपको अंदर खड़ा करना चाहिए । इसके अलावा आप बाइक को ढ़कर भी रख सकते हैं। ऐसा करने से बाइक जल्दी स्टार्ट हो जाती है।

इस तरह से बनाएं पेट्रोल से चलने वाली साइकिल

कार के टायर मे होती हैं इतनी परत ? how many layers in car tyre

इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने का तरीका petrol bike to electric bike

‌‌‌अपनी बाइक का समय समय पर सर्विस करवाएं

यदि आपकी बाइक की सर्विस समय समय पर नहीं होती है तो फिर वह सर्दी मे स्टार्ट नहीं हो पाएगी । आमतौर पर स्टार्ट की समस्या उन बाइक के अंदर आती है जो पूरानी हो चुकी हैं ।

बाइक स्टार्ट नहीं हो रही क्या करें ? लेख आपको कैसा लगा नीचे कमेंट करके बताएं ।

वैसे तो बाइक के अंदर बड़ी समस्या नहीं आती है। और वह आसानी से र्स्टाट हो जाती है। मगर यदि बाइक के अंदर छोटी मोटी समस्या है , तो वह उपर दिये गए तरीकों से स्टार्ट हो जाती है। मगर यदि बाइक के अंदर कोई बड़ी समस्या है , तो उसके बाद वह स्टार्ट नहीं होगी । और आपको बाइक रिपेयर करने वाले के पास जाना पड़ सकता है।

This post was last modified on February 9, 2024

Related Post