बिना बताये शराब छुड़ाने के 13 उपाय

बिना बताये शराब छुड़ाने के उपाय bina bataye sharab chudane ke upay , शराबी को बिना बताये शराब छुड़ाने के उपाय ,दोस्तों शराब के बारे मे तो आप सभी को पता ही है।क्योंकि यह नाम दुनिया के सबसे फेमस नामों के अंदर गिना जाता है। आज भारत का बच्चा बच्चा शराब पीता है। कुछ लोग अपना गम भुलाने के लिए शराब पीते हैं तो कुछ बस शौक के लिए शराब पीते हैं। भले ही घरों के अंदर शाम को रोटी बनना बंद हो जाए लेकिन शराब ‌‌‌ पीना बंद नहीं होती है।

लॉकडाउन के समय आपने देखा होगा कि लोग शराब के कितने दिवाने हो चुके थे ।जब लॉकडाउन के अंदर शराब की दुकाने खुली तो इतनी बड़ी लाइन लग गई की देखने वालों को भी यह लगने लगा कि लोग रोटी बिना रह सकते हैं लेकिन शराब के बिना नहीं रह सकते । उधर सरकार भी चाहती थी कि लॉकडाउन के अंदर शराब की दुकानें खुले ‌‌‌ तो खाली हो चुके सरकारी खजाने को फिर से भरा जा सके । क्योंकि राज्य सरकारों के पास पैसा ही सिर्फ शराब से आता है।दिल्ली और आंध्र प्रदेश जैसे कुछ राज्यों ने तो अब शराब पर 70 से 75 प्रतिशत टैक्स बढ़ा दिया  था। और यदि बात करें यूपी की तो एक ही दिन के अंदर 300 करोड़ की शराब बिक गई और राजस्थान ‌‌‌के अंदर 65 करोड़ की शराब एक ही दिन के अंदर बिक गई।तो आप समझ सकते हैं कि लोग किस कदर  शराब के दिवाने हैं। आपको बतादें कि राज्य सरकारें भी लॉकडाउन के दौरान टेक्स बढ़कार शराब से अच्छी कमाई कर रही थी। 2018-19 में एक्साइज ड्यूटी और 2019-20 में एक्साइज ड्यूटी को आप देख सकते हैं। जिसको नीचे दिया गया है।

कर्नाटक19750 cr20950 cr
महाराष्ट्र15343 cr17477 cr
पश्चिम बंगाल10554 cr11874 cr
तेलंगाना10314 cr10901 cr

‌‌‌बहुत से लोगों को यह लगता है कि सरकार शराब बंद क्यों नहीं कर देती है।क्योंकि शराब तो बूरी चीज है । जिससे कि किसी शराबी की शराब अपने आप ही छूट जाएगी । तो इसके दो कारण आपको पता होने चाहिए । पहला कारण तो यह है कि ‌‌‌शराब यदि सरकार बंद कर देगी तो क्या हुआ । भारत के अंदर गांव गांव मे शराब बनाने वाले बैठें हैं वे शराब को बनाएंगे और उसके बाद उसको बेचने लग जाएंगे । ऐसी स्थिति के अंदर सरकार को नुकसान ही होगा । और लोग जहरीली शराब पीकर वैसे भी मरेंगे ।

‌‌‌दूसरा शराब का बंद नहीं होने का एक कारण यह भी है कि सरकार को शराब से जितनी आय होती है वह दूसरी किसी चीज से नहीं होती है। आपको पता है कि आपके राज्य का मुख्यमंत्री इतनी महंगी महंगी चीजों का यूज इन्हीं शराब के पैसे से करता है तो आप समझ सकते हैं कि ‌‌‌सरकार शराब के उपर बैन नहीं लगा पाएगी । हां यदि आपके मौहल्ले के अंदर यदि कोई शराब की दुकान खुल गई है तो आप उसको बंद करने के लिए धरना दे सकते हैं या ज्ञापन दे सकते हैं। यही आपके पास आप्सन बचता है।

‌‌‌वैसे शराब एक समस्या नहीं है।क्योंकि शराब तो हर कोई पीता है। हालांकि हम नहीं पीते हैं लेकिन यदि आप इस वासना के अंदर इतने अधिक डूब जाओ और दूसरी सब चीजों से किनारा कर लेते हो तो यह समस्या है।

‌‌‌यदि आप लिमिट मे शराब पीते हैं तो कोई भी समस्या नहीं है।लेकिन यदि आप शराब को पिकर फुल हो जाते हैं आपको होश ही नहीं होता है और आपकी वजह से दूसरे परेशान हो जाते हैं तो शराब आपके लिए परेशानी पैदा कर रही है। मैं ऐसे अनेक लोगों को जानता हूं जोकि ‌‌‌शराब पीते हैं और उसके बाद गली के अंदर बेसुध होकर सोये रहते हैं उनको होश ही नहीं होता है कि वे क्या कर रहे हैं।ऐसे लोगों से मेरा कई बार पाला पड़ चुका है। इनको उठाकर उनके घर छोड़कर आना पड़ता है।

‌‌‌इसी प्रकार से कुछ शराबी तो ऐसे होते हैं कि सुबह काम पर जाते हैं और उसके बाद शाम को आते हैं। शराब पीते हैं उसके बाद घर मे झगड़ा करते हैं वे अपनी पत्नी और बच्चों के साथ भी मारपीट करते हैं।उसके बाद सुबह उठकर काम पर चले जाते हैं। यह कहानी हमेशा की ही उनकी होती है।

‌‌‌इसके अलावा एक तीसरे किस्म के शराबी भी होते हैं।जोकि एक दिन काम पर जाते हैं और दूसरे दिन पैसे मिलने पर घर पर रहते हैं। शराब मीट लेकर आते हैं और खूब खाते पीते हैं उसके बाद आराम से सोते हैं। जैसे ही पैसा खत्म हो जाता है वे वापस काम पर चले जाते हैं।

‌‌‌इसके अलावा कुछ शराबी बस लिमिट की पीते हैं।वे शाम को घर आते हैं उसके बाद दो घूंट शराब की पीते हैं और खाना खाकर सो जाते हैं। उनका बस यही रूटीन होता है। हालांकि वे किसी को परेशान नहीं करते हैं इसलिए उनकी शराब को छूटाने की कोई समस्या नहीं होती है।

‌‌‌अब तक हमने शराब के बारे मे कुछ कॉमन चीजों को जाना यदि हम बात करें बिना बताये शराब छुड़ाने के उपायों कि तो इस प्रकार के उपाय उस इंसान पर आजमाने पड़ते हैं जोकि खुद शराब को छोड़ना नहीं चाहता है। यदि वह इंसान खुद शराब को छोड़ना चाहता है तो फिर उसके लिए कई बेहतरीन उपाय मिल जाएंगे । ‌‌‌लेकिन यदि आप चुपके से किसी की शराब को छूटाना चाहते हैं तो यह आसान कार्य नहीं है।कारण यह है कि उसका शरीर शराब की मांग करेगा और उस मांग से लड़ने के लिए वह खुद तैयार नहीं होगा । ऐसी स्थिति के अंदर ‌‌‌उसकी शराब की आदत को छूटाना आसान कार्य नहीं होगा । फिर भी बिना बताये शराब छुड़ाने के उपाय  होते हैं जिनका प्रयोग आप कर सकते हैं। और इनको करने से आपको फायदा जरूर होगा लेकिन जैसा कि हमने आपको बताया यह इतना आसान कार्य नहीं है।

Table of Contents

1.बिना बताये शराब छुड़ाने के उपाय डाइसल्फ्यूरियम

डाइसल्फ्यूरियम को शराब छूटाने की दवा के नाम से जाना जाता है। यह आसानी से किसी मेडिकल स्टोर पर मिल जाती है।और कई वैध भी इस दवा का इस्तेमाल शराब को छूटाने के लिए ही करते हैं।डिसुलिफिरम इस एंजाइम अलडिहाइड डिहाइड्रोजनेज को रोक देता है जो खून में अलडिहाइड के स्तर को बढ़ा देता है।जिसकी वजह से शराब ‌‌‌पीने वाले व्यक्ति को अप्रिय अनुभव का सामना करना पड़ता है।

यदि एक बार दवा लेने के बाद कोई शराब को पीता है तो उसके अंदर कई लक्षण नजर आ सकते हैं।चेहरा लाल होना, जलन की अनुभूति, थरथराहट के साथ सिरदर्द, पसीना, बेचैनी, देखने में बाधा, मानसिक उलझन आदि और व्यक्ति कई बार उल्टी भी करने लग जाता है। डिसुलिफिरम  दवा के बंद करने के बाद भी यदि व्यक्ति शराब पीता है तो उसको अप्रिय समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

‌‌‌जब व्यक्ति के अंदर इस प्रकार की अप्रिय घटनाएं घटित होती हैं तो फिर समस्याएं होने लग जाती हैं और वह शराब पीना धीरे धीरे बंद कर देता है। कई लोग लंबे समय तक इस दवा की वजह से शराब को छोड़ देते हैं ।

‌‌‌और बाद मे यदि शराबी को शराबी वातावरण से दूर कर दिया जाए तो वह अपने आप ही शराब को छोड़ देता है। कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो इस दवा का तो सेवन करते हैं और काफी समय तक शराब का सेवन भी छोड़ देते हैं ।

‌‌‌और बाद मे घरवालों को यह लगता है कि अब उनके लिए सब सही हो जाएगा तो वे उस शराबी पर ध्यान देना बंद कर देते हैं और उसके बाद वह फिर से शराब पीने लगता है। क्योंकि उसके अंदर खुद की कोई इच्छा शक्ति नहीं होती है।

डाइसल्फ्यूरियम दवा का प्रयोग बिना डॉक्टर की अनुमति के नहीं किया जाना चाहिए ।क्योंकि इस दवा के डेंजर साइड इफेक्ट होते हैं।वैज्ञानिक रिसर्च के अनुसार यह दवा हड्डी को कमजोर बना देती है जिसकी वजह से हड्डी मे फैक्चर होने की संभावना बढ़ जाती है। ‌‌‌और हल्की सी चोट लगने की वजह से भी हड्डी टूट जाती हैं। डाई सल्फाइड हड्डियों को मजबूत बनाए रखने वाली ऑस्टियो ब्लास्ट सेल्स को डैमेज करता है

ऑस्टियोपोरायसिस नामक रोग के नाम से भी जाना जाता है। इसके अंदर क्या होता है कि साधारण कार्य करते वक्त भी हड्डी चटक जाती हैं। यह समस्या कई लोगों के अंदर देखी गई है।

‌‌‌कई ऐसे केस निकल कर सामने आएं हैं जो इस दवा के गम्भीर साइड इफेक्ट को दिखाते हैं।एक मरीज ने अपना अनुभव को सांझा करते हुए बताया कि उसने इस दवा का सेवन किया था इसका वैसे कोई साइड इफेक्ट नहीं हुआ । एक बार यदि आप इसको लेते हैं तो बुरा प्रभाव नहीं पड़ता है और आप खुद से शराब छोड़ना चाहते हैं तो ‌‌‌ यह काफी कारगर दवा है लेकिन बार बार इसका सेवन करना काफी घातक साबित हो जाता है।

‌‌‌श्यामलाल नाम एक व्यक्ति ने बताया कि वह पिछले 15 साल से शराब पी रहा था उसके घर वाले उसको बिना बताए इस दवा को देदिया । जिसकी वजह से शराब तो छूट गई लेकिन कई बार दवा का सेवन करने से हड्डी काफी कमजोर हो गई हैं और दर्द रहने लगा है। ‌‌‌इसी प्रकार एक अन्य व्यक्ति ने इस दवा का सेवन किया तो उसे लकवा हो गया । जो काफी बडी समस्या मे फंस चुका है। ‌‌‌तो इस दवा को आप खुद देने की कोशिश ना करें ।

2.राजस्थान हर्बल्स सुरारी चूर्ण शराब के लिए

राजस्थान हर्बल्स सुरारी चूर्ण शराब की लत छूटाने के लिए आता है। यह अमेजन पर आपको मिल सकता है। और इसके बारे मे कई यूजर अच्छा रिव्यू दे चुके हैं। यह अंग्रेजी दवा की तुलना मे काफी अच्छा होता है। क्योंकि इसका कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होता है। इस चूर्ण को आप मरीज को बिना बताए दे सकते हैं। ‌‌‌यदि मरीज इसका सेवन करता है तो फिर धीरे धीरे मरीज के अंदर अल्कोहल के प्रति नफरत पैदा हो जाती है। अक्सर इसके बारे मे शराबी लोग भी बहुत ही कम जानते हैं। और इस वजह से आप चुपके से शराब को छूटा सकते हैं।

‌‌‌यह आपको अमेजन पर आसानी से मिल जाता है लेकिन यह काफी महंगा होता है।इसकी कीमत लगभग 750 रूपये के लगभग होती है।

‌‌‌फिर भी यदि आप इसको शराब छूटाने के लिए प्रयोग करते हैं तो कोई भी महंगा नहीं है क्योंकि न जाने कितने पैसे की शराब तो शराबी पी चुका होता है।

  • ‌‌‌सीमा इस बारे मे लिखती हैं ………अब तक की सबसे अच्छी दवा रोगी को शराब के बारे में भूलने में मदद करती है मेरा सुझाव है कि आप नियमित रूप से एक महीने का कोर्स करें। इसने मेरे पति की मदद की, जो 6 साल से एक बहुत बड़ा शराबी है, इस हर्बल चूर्ण ने सिर्फ उस पर जादू किया और अब मेरा परिवार खुशहाल है
  • ‌‌‌एक अन्य यूजर ने लिखा …….उत्पाद प्रभावी है लेकिन मैं उनके स्वास्थ्य के मुद्दों को लेकर चिंतित हूं। यह कई प्रकार की अन्य स्वास्थ्य समस्याओं को जन्म दे सकता है।
  • ‌‌‌शुभम के अनुसार ……जब कुछ दिनों के बाद इस उत्पाद का उपयोग किया जाता है और शायद एक महीने के रोगियों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है जैसे कि चूक, कमजोरी, सूजन, शायद अन्य समस्याएं लेकिन यह समस्या कुछ दिनों के बाद अस्थायी होती है

3. bina bataye sharab chudane ke upay  Life Line Quit Addiction

Life Line Quit Addiction बिना बताए शराब छूटाने के लिए एक बेहतरीन दवा होती है।Tejpata,Punarnava,Harar,Bahera,aawla,Brahmi,Aswagnadha,gokharu,Tulsi,soya,Nishodh,Veedari,Giloya,Arjun,Nagarmotha,sounth,Bhringraj,kasani,bhui aawla जैसी चीजों से इस दवा को बनाया गया है। इसके सेवन करने से किसी भी प्रकार ‌‌‌ का कोई भी साईड इफेक्ट नहीं होता है।इस दवा का एक चम्मच आपको खाने या पानी के अंदर मिलाकर देना होता है। जिससे कि मरीज को पता ना चले । आप को 1500 रूपये मे इस दवा का एक पाउच मिलता है। जिसके अंदर आप 1 महिने तक दे सकते हैं। यदि इसी पाउच का 3 महिने का कोर्स आप लेते हैं तो उसके बाद व्यक्ति ‌‌‌शराब पीना बंद कर देगा ।यदि आप इस दवा का सेवन करना चाहते हैं या आपने किसी परिवार के सदस्य को देना चाहते हैं तो किसी आयुर्वेदिक डॉक्टर से भी संपर्क कर सकते हैं। जिससे कि वह आपको सही चीजों के बारे मे अच्छी तरह से बता देगा । लेकिन इस दवा का प्रयोग आप मरीज को बिना बताए कर सकते हैं। यह बहुत ‌‌‌ ही अच्छा तरीका है। जिसकी मदद से आप शराब को छूटा सकते हैं। इस दवा को आप अमेजन से खरीद सकते हैं।

4.बिना बताये शराब छुड़ाने के उपाय श्री गंगा आयुर्वेद नाशा मुक्ति पाउडर

‌‌‌गंगा नशा मुक्ति पाडर की कीमत लगभग 800 रूपये होती है।यह पूरी तरह से हर्बल है और इसको खाने पर किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होता है। इसका प्रयोग आप मरीज की बिना जानकारी के दे सकते हैं। swarn makshik, moti pishti, chani bhasm, amchoor, amalvet, sudha kuchla, imli, sitopladi, jyotismati, kutai, halu, sunflower, tulsi, chat khataai जैसी चीजों से इसको बनाया जाता है।

‌‌‌इस पाउडर का प्रयोग आप कई तरीकों से कर सकते हैं। सबसे पहले तो आप इसको आधा पाउच दिन मे दो बार दे । इसके लिए  जिस व्यक्ति को शराब छूटानी है उसको किसी खाने पीने की चीजों के अंदर मिलाकर दे सकते हैं। उसको एहसास नहीं होना चाहिए कि उसको यह पाउडर दिया है। ‌‌‌इसका सेवन करने के बाद धीरे धीरे शराब की लत छूटने लगेगी । ‌‌‌आइए जानते हैं कि लोग इस प्रोडेक्ट के बारे मे क्या बोल रहे हैं।

  • अर्चना वर्मा —- शराब की लत के लिए सबसे अच्छा उत्पाद। मैं यह अपने पिता को दे रहा हूं और इससे भोजन का रंग या स्वाद नहीं बदलता है और यह उन पर अच्छे परिणाम भी दिखा रहा है।
  • मैं इसे अपने भाई के लिए इस्तेमाल कर रहा हूं जो पिछले इतने सालों से शराब पीता था और हम इससे छुटकारा पाने में उसकी मदद नहीं कर पाए।
  • लेकिन 1 महीने तक इस उत्पाद का उपयोग करने के बाद, उस पर बहुत अच्छे परिणाम दिखाई दिए, उसे खुद पीने की इच्छा नहीं हुई और इसका उस पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ा।
  • ‌‌‌धीरज सिंह लिखते हैं ……..यह व्यक्ति को बताए बिना देना बहुत आसान है, और यह बहुत अच्छे परिणाम देता है। मैं इसे अपने भाई के लिए इस्तेमाल कर रहा हूं और उसे खुद अब पीने की जरूरत महसूस नहीं होती है। में बहुत सुक्रगुजार हूँ।

5.RIDALCOL

RIDALCOL एक ऐसी दवा है जोकि मरीज को बिना बताये दी जा सकती है। इसकी कीमत भी 800 रूपये के आस पास आती है।Ashwagandha Shankhpushpi Brahmi;Vidari Kand;Punarnava;Kadu Kariyatu;Tulsi;Bhuiamla;Jai;Arjuna जैसी चीजों से इसको बनाया गया है।

और यह किसी भी प्रकार का नुकसान मरीज को नहीं पहुंचाती है। Ridalcol की सबसे बड़ी खास बात यह है कि आप इसका प्रयोग बिना मरीज को सूचित किये कर सकते हैं। आप इस दवा को रोटी ,सब्जी या दाल के अंदर मिलाकर कर सकते हैं।10 मिलीलीटर दवा का प्रयोग दिन मे दो बार करना होगा । और इस दवा का प्रयोग 2 महिने तक लगातार करना होता है। जिसके बाद शराब की लत आसानी से छूट ‌‌‌ जाएगी ।

‌‌‌वैसे इस उत्पाद के सेवन करने से अलग अलग लोगों के अंदर अलग अलग प्रतिक्रिया हो सकती है। जैसे कि कुछ लोगों को उल्टी और दस्त की समस्या हो सकती है तो कुछ बिल्कुल सामान्य तरीके से रह सकते हैं। आइए जानते हैं। लोगों का इस दवा के बारे मे क्या विचार है।

‌‌‌विजेंद्र इस दवा के बारे मे लिखते हैं ……..मैंने इस उत्पाद का ऑर्डर दिया और इसे पहले दिन से लेना शुरू कर दिया। सुबह 10 मिली और शाम को 10 मिली।

Ridalcol की सिफारिश मुझे एक दोस्त) ने की थी, जिन्होंने अप्रैल 2019 के आखिरी हफ्ते में Ridalcol का ऑर्डर दिया था। वह हर एक दिन में आधी बोतल से ज्यादा वोदका पीता था और इस उत्पाद का उपयोग करने के बाद वह आज शराब मुक्त है।

‌‌‌कनिष्ठा नामक एक यूजर ने लिखा है ……यह वास्तव में एक शानदार उत्पाद है … बहुत प्रभावी और यह काम भी कर रहा है … सभी से विनम्र अनुरोध … कृपया इस उत्पाद को खरीदें … यह बहुत उपयोगी है …. बड़ी बात यह है कि इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं है। … अब व्यक्ति का मन नहीं करता कि उसे पीना चाहिए … इस दवा को लेने के बाद व्यक्ति को केवल पीने का मन नहीं करेगा … धन्यवाद जिसने इस दवा को बनाया है।

‌‌‌आशीष नामक यूजर ने लिखा है ………मैंने दो रिडालकोल का ऑर्डर दिया। पहले सप्ताह कोई ध्यान देने योग्य सुधार नहीं दस्त या उल्टी भी नहीं। दूसरे सप्ताह के अंत तक मेरे चचेरे भाई ने शराब बंद कर दी।

‌‌‌एक अन्य यूजर ने इसके बारे मे लिखा है कि मैंने इसे अपने छोटे भाई के लिए खरीदा है जो शराब का आदी है। मैं तो बस एक ऐसी दवा की तलाश में था जो लत को भी कम कर सके। इस बीच, इस उत्पाद को अमेज़ॅन पर मिला और एक बार आवेदन करने के बारे में सोचा। ईमानदारी से कहें तो इस दवा को निर्धारित के अनुसार लगाने के 4 दिनों के बाद, उनमें कुछ बदलाव देखे ।

6.Herb HealthPlus एंटी एडिक्शन

दोस्तों बिना बताए शराब छूटाने के मामले मे यह भी एक अच्छी दवाई है। जिसका प्रयोग आप कर सकते हैं।य आपको मिलती है कैप्सूल फोर्म के अंदर जिसको आप ऑनलाईन खरीद सकते हैं।इस दवा के अंदर 60 टेबलेट आती है। इसको पूरी तरीके से आयुर्वेद मे बनाया गया है। इस वजह से यह किसी भी ‌‌‌ तरह का नुकसान नहीं करती है।यदि आप बताई गई विधि के अनुसार इसका सेवन करते हैं तो यह आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है।

7.Quercus Robur Mother Tincture Q

शराब की लत से छुटकारा पाने के लिए एक प्राकृतिक होम्योपैथिक उपचार है। इसमें फाइटोकेमिकल्स होते हैं जो डायरिया, पेचिश और गैस्ट्राइटिस जैसी भारतीय बीमारियों के इलाज में मदद करते हैं। यह शराब की लत के लिए प्रभावी दवा होती है। जिसका प्रयोग करना भी काफी आसान होता है। और किसी भी प्रकार का साइड इफेक्ट ‌‌‌ भी इस दवा का नहीं होता है।

अवसादग्रस्तता घबराहट जैसी समस्या यदि हो रही है तो उसको भी यह दवा दूर करने का कार्य करती है। इसको मरीज की बिना जानकारी के दी जा सकती है। 2 गोलियाँ दिन में 2-3 बार या चिकित्सक द्वारा निर्धारित अनुसार लें

  • ‌‌‌यदि इस दवा की कीमत की बात करें तो यह 500 रूपये के आस पास मिलती है।
  • उपयोग करने से पहले लेबल को ध्यान से पढ़ें
  • सलाह डी गयी खुराक से अधिक न करें
  • बच्चों की पहुँच से दूर रक्खें
  • सीधे धूप से दूर ठंडी सूखी जगह पर स्टोर करें
  • खाने/पीने/किसी अन्य दवा और होम्योपैथिक दवा के बीच आधे घंटे का अंतर बनाए रखें
  • दवा लेते समय मुंह में किसी भी तेज गंध से बचें जैसे कपूर, लहसुन, प्याज, कॉफी, हिंग

8.हर्बल नेचुरल एल्कोबन ड्रॉप

हर्बल नेचुरल एल्कोबन ड्रॉप काफी महंगी दवाओं मे से एक है। और इसदवा की मदद से मरीज को बिना बताए शराब को छूटाया जा सकता है। यह बहुत अधिक पॉवर फुल दवा होती है।शराब की लत से छूटकारा दिलाने के मामले मे यह बहुत ही उपयोगी सिद्ध हुई है। ‌‌‌यह दवा व्यक्ति के खून के अंदर शामिल हुए विषैले पदार्थों को बाहर निकालने का कार्य करता है। जिससे कि व्यक्ति के मन मे बैचेनी की समस्या अपने आप कम होती है। और शराब पीने की समस्या से छूटकारा मिल जाता है।

‌‌‌यह दवा मुख्य रूप से तीन तरीकों से काम करती है।पहली यह है कि व्यक्ति की बार बार शराब पीने की जो इच्छा है उसको पूरी तरह से समाप्त कर देती है। जिसकी वजह से शराब की मांग व्यक्ति बंद कर देता है। दूसरा यह है कि शरीर के अंदर शराब की वजह से जो हानिकारक तत्व आ चुके हैं उनको बाहर निकालने का ‌‌‌ कार्य यह दवा करती है।

‌‌‌इसके अलावा यह दवा व्यक्ति को मानसिक रूप से भी मजबूत बना देती है कि व्यक्ति अपने आप ही नशा करना बंद कर देता है। और एक बार कोई व्यक्ति मानसिक रूप से मजबूत हो जाता है तो उसके बाद शराब का सेवन रोकना उसके लिए सबसे अधिक आसान हो जाता है।

‌‌‌इस दवा का सेवन करने का तरीका भी बहुत ही आसान है। यदि आप मरीज को बिना बताए देना चाहते हैं तो इसकी 20 से 30 ड्रॉप को बिना बताए दे सकते हैं।इसके लिए आप उसे सुबह और शाम दें । आप चाहें तो भोजन के अंदर मिलाकर इस दवा को दे सकते हैं। ‌‌‌यह दवा भोजन के स्वाद को किसी भी प्रकार से परिवर्तित नहीं करती है।और मरीज को पता भी नहीं चलेगा कि उसके खाने मे शराब छूटाने की दवा को मिलाया गया है।

  • ‌‌‌लेकिन इस दवा का प्रयोग करते समय आपको कुछ सावधानियां भी बरतनी होगी।जिन लोगों को गम्भीर बीमारी है उन लोगों को इस दवा का सेवन बिना डॉक्टर की अनुमति के नहीं करना चाहिए ।
  • ‌‌‌ दवा को बच्चों की पहुंच से दूर रखना चाहिए
  • इस दवा को फ्रीज मे ना रखें ।
  • दवा को पहली दफा दव दे रहे हैं तो मरीज को उल्टी हो सकती हैं इसलिए यदि उल्टी हो रही हैं तो दवा के प्रयोग को कम करदें ।

‌‌‌एक यूजर ने इस दवा के बारे मे लिखा ….मैं अपने पिता के लिए एल्कोबेन खरीदता हूं। यह एक बहुत ही वास्तविक दवा है और मेरे पिता इसे प्रतिदिन 20 बूंद उबले हुए पानी के साथ पीते हैं।

‌‌‌9.बिना बताए शराब छूटाने का टोटका

दोस्तों टोटके भारत के अंदर बहुत अधिक प्रचलित हैं। यह शराब को छूटाने का एक टोटका है जिसका प्रयोग कई लोग करते हैं। इसमे आपको करना यह है कि शनिवार के के दिन एक शराब की बोतल लेकर आएं । उसको शराबी के उपर से 21 बार उतारें ‌‌‌उसके बाद एक अन्य बोतल लें उसके अंदर 800 ग्राम सरसों का तेल लें । अब दोनों को अच्छी तरह से मिला लें। अब इन बोतल को किसी ऐसे स्थान पर लेकर जाएं जहां पर पानी बहता हो । ‌‌‌वहां पर चुपके से इन बोतल को गाड़ देना है। अब इन बोतल के उपर से पानी जैसे जैसे बहता रहेगा वैसे वैसे  व्यक्ति के अंदर शराब की लत छूट जाएगी । शराब की लत को छूटाने का यह एक बहुत ही सुंदर उपाय है।

‌‌‌10.कौआ के पंख से शराब छूटाना

दोस्तों यह भी पहले वाले टोटके की तरह की एक टोटका है जिसकी मदद से आप किसी को बिना बताए ही उसकी शराब को छूटा सकते हैं। इसके अंदर आपको करना यह है कि किसी जंगली कौआ का पंख लेकर आना । ध्यान दें घरेलू कौआ का पंख इस टोटके मे काम नहीं करेगा । ‌‌‌उसके बाद उस पंख को एक गिलास पानी के अंदर डालें और कम से कम एक घंटा उस पंख को पानी के अंदर इसी प्रकार से रहने दें। उसके बाद उस पानी को जो व्यक्ति शराब पीता है उसको पिला दें। ऐसा करने से धीरे धीरे व्यक्ति शराब पीना कम कर देता है। यदि आप इस प्रयोग को कई बार आजमाते हैं तो यह अधिक फायदा ‌‌‌ पहुंचा सकता है।

‌‌‌11.किसी पंडित या तांत्रिक से मिलें

दोस्तों कई पंडित और तांत्रिक भी शराब छूटाने का कार्य करते हैं। वे शराब पीने वाले व्यक्ति के उपर कुछ तंत्र क्रिया का प्रयोग करते हैं। जिसकी वजह से उसके अंदर शराब पीने की रूचि कम हो जाती है। और इसके लिए वे भभुत भी देते हैं जिसको पानी मे मिलाकर देना ‌‌‌ होता है। आप इस प्रकार के व्यक्ति को अपने एरिया के अंदर सर्च कर सकते हैं क्योंकि हर ऐरिया मे इस प्रकार के व्यक्ति होते हैं। हालांकि बहुत से बाबा और तांत्रिक फ्री के अंदर ही यह सब कर देते हैं। लेकिन कुछ पैसे भी लेते हैं। ‌‌‌अपने आस पास के लोगों से पूछ कर देखें आपको कोई ना कोई ऐसा व्यक्ति मिल जाएगा ।जो आपकी इस मामले मे मदद कर सकता है।

‌‌‌12.बिछुए की मदद से शराब छूटाने का टोटका

दोस्तों यह तरीका एक पत्नी प्रयोग कर सकती है।यदि आपके पति बहुत अधिक शराब पीते हैं जिसकी वजह से आप काफी परेशान हैं तो आप यह टोटका प्रयोग मे ले सकते हैं। इसके लिए आपको अपने पैर का बिछुआ लेना है।‌‌‌अब आपको पति की शराब की बोतल मे से थोड़ी शराब किसी कांच की अन्य बोतल मे निकाल लेना है। उसके बाद उस बोतल मे अपनी बिछुआ को डाल देना है। अब इसको किसी अंधेरे स्थान पर छुपा कर रख देना है। उसके बाद 4 दिन तक ऐसे ही रखना है। अब ‌‌‌पति जब भी शराब पियें आप उस शराब के अंदर इस शराब की कुछ बूंदों को मिलादें ।यह प्रयोग आपको लगातार 5 मंगलवार या इससे अधिक दिन तक करना होगा। ऐसा करने से धीरे धीरे आपके पति के मन मे शराब के प्रति घिन्न पैदा हो जाएगी ।‌‌‌यदि आप अपने पति को बिना बताए शराब को छूटाना चाहते हैं तो यह एक बहुत ही अच्छा तरीका है। जिसका प्रयोग आप कर सकते हैं।

‌‌‌13.शराब छूटाने का मंत्र

दोस्तों इस मंत्र की मदद से भी आप किसी को बिना बताए शराब छूटा सकते हैं। यह बहुत ही अच्छा तरीका है। शराब को छूटाने का । इसमे आपको करना यह है कि किसी भी रविवार के दिन पति के पसंदिदा शराब की बोतल को मंगाए । उसके बाद उसको किसी भैरव के मंदिर मे चढ़ा देना है। ‌‌‌उसके बाद आपको करना यह है कि कोई दूसरी शराब की बोतल को खरीदना है जिसको कि आपके पति या जिसकी शराब छूटानी है वह पसंद करता है तो फिर आपको यह चाहिए कि शाम के समय पति के सर से बोतल को 21 बार उतारे । पति को इसके बारे मे पता  नहीं चलना चाहिए ।

‌‌‌इस दौरान आपको ओम नम भैरवाय मंत्र का जाप करते रहना है। और इसी मंत्र का जाप करते हुए आपको पीपल के पेड़ के पास जाना है। वहीं पर इस शराब की बोतल को गाड कर आ जाना है। लेकिन आपको यह पता होना चाहिए कि ‌‌‌ आप यह प्रयोग तब करें जब आपको कोई देखे नहीं । यदि कोई इस प्रयोग को करते वक्त आपको देख लेता है या टोक देता है तो कार्य सफल नहीं होगा ।‌‌‌और इस प्रयोग को जरूरी नहीं है कि एक महिला ही करे । कोई भी घर का सदस्य इस प्रयोग को कर सकता है। खास कर इस प्रकार के प्रयोग पुरूष काफी आसानी से कर सकते हैं तो यह उनके लिए काफी अच्छा प्रयोग साबित होगा ।

बिना बताये शराब छुड़ाने के उपाय और कुछ सावधानियां

दोस्तों यदि आप किसी की बिना बताए शराब छूटा रहे हैं तो आपको कुछ सावधानियां भी रखनी होती है। वरना यह देखा गया है कि व्यक्ति एक बार तो शराब छोड़ देता है लेकिन उसके बाद फिर पीने लगता है। ‌‌‌यदि आप दवाओं का प्रयोग लगातार करते हैं तो उसके बाद व्यक्ति शराब तो छोड़ देगा लेकिन उसके वापस पीने के चांस भी अधिक रहेंगे । क्योंकि उसके पास शराब को छोड़ने का वैलिड रिजन नहीं होगा ।अक्सर लोगों को यह लगता है कि शराब पीना समस्या का हल है तो वे शराब पीकर मस्त हो जाएंगे ।

‌‌‌लेकिन यदि आप एक व्यक्ति  को शराब छूटा देते हैं और वैलिड रिजन डवलप करने मे सफल हो जाते हैं तो फिर वह व्यक्ति शराब को जिदंगी भर के लिए नहीं पियेगा लेकिन ‌‌‌यदि हम एक शराबी को डॉक्टर के पास लेकर जाते हैं तो वह यही कहता है कि तुम मर जाओगे लेकिन अधिकतर शराबी इस बात को नहीं सुनते हैं क्योंकि उन्हें पता है कि मरना तो एक दिन वैसे भी है। ‌‌‌नीचे हम आपको कुछ टिप्स के बारे मे बताएंगे जोकि शराब छूटने के बाद और छूटने से पहले रोगी की मदद करेंगे और इससे वह दुबारा शराब पीना भी नहीं सीखेगा । दुबारा शराब पीना भी तो एक समस्या होती है।

‌‌‌शराबी दोस्तों से दूर रखें

दोस्तों यदि आप किसी की शराब छूटाना चाहते हैं तो आपको यह उपाय भी करना होगा । कई लोग यही गलती करते हैं कि वे शराब छूटाने की दवा का तो प्रयोग करते हैं लेकिन वे उस इंसान पर बंदिशे नहीं लगा पाते हैं। इस वजह से कुछ समय बाद वह शराबी वापस शराब पीने लग जाते हैं।‌‌‌यदि आप चाहते हैं कि आप जिस व्यक्ति की शराब को छूटाएं वह शराब दूबारा ना पिये तो आपको एक काम करना होगा कि आप उस व्यक्ति को ऐसे लोगों से दूर रखें जोकि शराब पीते हैं। आमतौर पर शाम को महफिल सजती है और उसके बाद कई सारे शराबी एकत्रित होते हैं।

‌‌‌और इस प्रकार की सभा के अंदर यदि वह शराबी पहुंच जाता है तो कितने दिन बचा रहेगा उसके भी सोये हुए अरमां जाग जाएंगे और वह फिर से पीना शूरू कर देगा । मैं एक विनोद नामक लड़के को जानता हूं जोकि शराब पीता है।

‌‌‌उसकी मां ने उसको शराब छूटाने के लिए दवाई वैगरह सब पिलाई लेकिन कोई भी फायदा नहीं हुआ । वह कुछ समय के लिए शराब को छोड़ता और फिर पीने लगता । फिर उसकी मां को किसी ने बताया कि यह तभी शराब छोड़ सकता है जबकि इसके शराबी दोस्तों से इसका पीछा छूट जाए ।

‌‌‌उसके बाद मां ने कुछ समय तक अपने बेटे का ध्यान रखा फिर क्या था शराबी बेटे की शराब छूट गई और आज कई साल हो चुके हैं वह शराब नहीं पीता है। कारण यही है कि वह ऐसे लोगों के साथ नहीं रहता है जो शराब पीते हों ।‌‌‌यदि आप एक शराबी को उसके शराबी दोस्तों से दूर रखने मे कामयाब हो पाए तो समझो आप सफल हो जाएंगे ।

‌‌‌व्यक्ति को धार्मिकता मे उतारें

दोस्तों धार्मिकता एक बहुत ही सुंदर चीज होती है। धार्मिकता की सबसे बड़ी खास बात यह होती है कि यदि इसके अंदर किसी को उतार दिया जाता है तो फिर वह पूरी तरह से नशा मुक्त हो जाता है। मैं ऐसे अनेक लोगों को जानता हूं जिसने धर्म का सहारा लेकर  ‌‌‌शराब के नशे को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है।अब आपके मन मे यह सवाल आ सकता है कि उन्होंने यह कैसे कर दिया ? तो आपको बतादें कि उनको इसकी रियल वजह मिल गई है। या उनको इस बात का पता चल गया है कि नशा सिर्फ शरीर को ही खराब नहीं करता है वरन यह मन को भी खराब करता है।

‌‌‌यदि एक शराबी व्यक्ति गहराई से धर्म मे उतर जाता है तो फिर वह कभी भी नशा नहीं करेगा । लेकिन आपकेा इसके लिए मेहनत करनी होगी । यदि आपके घर का कोई सदस्य शराब पी रहा है तो आपको चाहिए कि आप उसको अच्छे टीवी सिरियल दिखाई । धर्म ग्रंथों की किताबें पढ़ने को दें । ऐसा करने का फायदा यह होगा कि ‌‌‌धीरे धीरे उसके दिमाग से शराब की लत निकल जाएगी और उसके मन के जो भाव हैं वह पूरी तरह से बदल जाएंगे । और एक बार यदि किसी तरह से मन के भावों को आप बदलने मे सक्षम हो गए तो फिर इस प्रकार का व्यक्ति किसी भी स्थिति के अंदर चला जाए वह पूरी तरह से शराब से मुक्त ही रहेगा ।

‌‌‌लेकिन इसके लिए आपको जबरदस्त मेहनत करनी होगी ।आज जैसे विचार और भावनाएं उस शराबी के अंदर सेव हैं उन सभी भावनाओं को आपको बदलना होगा । और इसमे आपको जबरदस्त मेहनत करनी होगी तभी यह संभव हो सकता है।

‌‌‌इसके लिए आप उस शराब छोड़ने वाले इंसान को किसी सत्संग के अंदर लेकर जा सकते हैं या टीवी पर इस प्रकार के कार्यक्रम आते हैं उनको दिखा सकते हैं। या फिर एक कृत्रिम माहौल बनाकर उसको इस प्रकार की चीजें करने के लिए विवश कर सकते हैं।

‌‌‌शराब के लिए मनी को ब्लॉक करें

आप जिस भी इंसान की शराब को छूटा रहे हैं।उसके लिए आपको यह भी करना होगा। इसके लिए कुछ समय तक जिस व्यक्ति को शराब पीने से रोक रहे हैं उसके पास पैसे को कम करदें । या हो सके तो पैसा बिल्कुल भी ना दें ।‌‌‌क्योंकि जब शराबियों के पास पैसा होता है तो वो शराब पीनें  के बारे मे जरूर ही विचार करते हैं। लेकिन यदि उनके पास लिमिट मे पैसा है तो कम शराब पियेंगे और हो सकता है कि शराब पीना भी कम करदें ।

‌‌‌बिना डॉक्टर की सलाह के दवा ना दें

दोस्तों मार्केट के अंदर कई तरह की शराब की दवा मौजूद है।इसलिए आपको यह ध्यान हमेशा रखना है कि बिना डॉक्टर की सलाह के हर किसी भी तरह की दवा शराबी को नहीं देना चाहिए क्योंकि इस प्रकार से दी गई दवा बहुत अधिक परेशान कर सकती है।‌‌‌कई ऐसे मामले सामने आते हैं जिसके अंदर शराबी को अन्य कई तरह की गम्भीर बीमारियां घेर लेती हैं। तो कई को अन्य भयंकर रोग हो जाते हैं।‌‌‌इसलिए मार्केट मे मौजूद कोई भी दवा लेने से पहले डॉक्टर से सलाह लेना बेहद ही जरूरी हो जाता है।

‌‌‌अधिक उल्टी और समस्या होने पर दवा की मात्रा कम रखें

दोस्तों शराब पीने की दवा के साथ परेशानी यह है कि कुछ लोग जब इस दवा का सेवन करते हैं तो उनको उल्टी होने लग जाती है और कई बार बहुत अधिक उल्टी होने लग जाती है। आमतौर पर ऐसी स्थिति के अंदर व्यक्ति को यह पता चल जाता है कि उसको शराब ‌‌‌छूटाने की दवा दी गई है।लेकिन यदि आप चुपके से देते हैं तो फिर किसी को भी पता नहीं चल पाता है कि शराब छूटाने की दवा दी गई है या नहीं । लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिनके अंदर किसी भी प्रकार का लक्षण नजर नहीं आता है। बस जब वे शराब पीते हैं तो उनके मन मे शराब के प्रति घृणा विकसित हो जाती है।

‌‌‌शराब के नुकसान के बारे मे अवगत करवाएं

शराब के अनेक नुकसान होते हैं।जिनके बारे मे आपको बताने की कोई आवश्यकता नहीं है। जैसे कि लिवर का डेमेज होना और कैंसर जैसे भयंकर नुकसान होते हैं। जो व्यक्ति शराब पीता है उसको किन्हीं ऐसे व्यक्तियों से आपको मिलवाना चाहिए ‌‌‌जिनको शराब और दूसरे तरह के नशा करने की वजह से कैंसर हो चुका है।इस प्रकार के व्यक्ति के पास यदि आप शराबी को लेकर जाते रहेंगे तो समय समय पर उनके मन मे शराब के प्रति घृणा विकसित होगी और उसके बाद ‌‌‌ वह शराब पीना भी छोड़देगा ।शराब के प्रति घृणा को बढ़ाने का यह भी एक तरीका है । जिसकी मदद से आप शराबी व्यक्ति को शराब छोड़ने के लिए विवश कर सकते हैं।

‌‌‌मैंने किस प्रकार से शराब छोड़ी घटना

‌‌‌दोस्तों यह घटना हमारे ही यहां कि एक बजरंग लाल नामक इंसान की है।जोकि पीछले 10 साल से शराब को छोड़ चुका है। आज इंसान की उम्र 56 साल है और एक खुशहाल जिदंगी जी रहा है। मेरे देखने की बात है। सन 1999 ई के आस पास इनके घर मे कुछ भी नहीं था। ‌‌‌समस्या यहां तक थी कि खाने के लिए एक रोटी का दाना तक नहीं था। और इसकी घरवाली भी दाने दाने को तरसती थी। और कई बार तो उसको भूखे पेट ही सोना पड़ता था।

इसके तीन बेटे और एक बेटी हैं। यह भी उस समय छोटे थे । बजरंग लाल ‌‌‌काम तो करता था लेकिन जो कुछ भी कमाता था उसको शराब के अंदर उड़ा देता पत्नी ने पति को बहुत कहा की वह शराब छोड़दे लेकिन वह नहीं माना तो फिर होना क्या था। बजरंग शराब पीता और पत्नी को मारता था। उनकी पत्नी बाद मे खाने के लिए मजदूरी करने लगी ।

‌‌‌इस प्रकार से ऐसे ही समय बितता गया और उसके बाद बजरंग लाल के लड़के बड़े हो गए । लड़कों ने कमाना शूरू कर दिया लेकिन बजरंग लाल शराब नहीं छोड़ रहा था तो पत्नी ने अपने बेटों के साथ मिलकर बजरंग लाल के खाने मे शराब छूटाने की दवा मिला दी ।

‌‌‌और उसके बाद बजरंग लाल ने उस खाने को खाया तो कुछ नहीं हुआ लेकिन उसके बाद शराब पी तो उल्टी होने लगी । हालांकि यह कई दिन होता रहा । वह शराब पीता तो उल्टी होती । ऐसा होने की वजह से उसे शराब से घृणा सी होने लगी । उसके बाद ‌‌‌किसी से उसे यह पता चल गया कि उसके खाने के अंदर शराब छूटाने की दवा मिलाई जा रही है। उसके बाद वह गुस्से के अंदर घर आया और घर वालों को ही गालियां देने लगा ।

‌‌‌उसके बाद घरवाले कुछ समय तक उसकी बातों को सुनते रहे । उसके बाद सर्दी के मौसम मे उसको बाहर ही एक खंभे के बांध दिया ।सर्दी मे उसकी सारी दारू उतर गई । उसके बाद उसकी अक्ल ठीकाने आई और वह धीरे धीरे दारू छोड़ने लगा ।

‌‌‌लेकिन उसकी तो संगत अच्छी नहीं होने की वजह से वह दारू को फिर से पी लेता था । इसी प्रकार से कुछ साल बीत गए और लगभग 2 साल तक प्रयास करने के बाद आज वह पूरी तरह से दारू को छोड़ चुका है। उसका सब कुछ अच्छा चल रहा है। ‌‌‌अब आप समझ सकते हैं कि दारू छोड़ने की दवाएं काम करती हैं। यदि आप सही तरीके से उन दवाओं का प्रयोग करते हैं तो । कुछ लोग ऐसे भी हैं जो मामूली सी उल्टी होने पर ही घबरा जाते हैं और दवा का प्रयोग बंद कर देते हैं।

यह चला रहे हैं  शराब छुटाने की मुहिम

दोस्तों वैसे तो आपके आस पास ऐसे अनेक संस्थान आपको मिल जाएंगे ​जोकि शराब को छुटाने का काम कर रहे हैं। क्योंकि जब कोई पति शराब पीता है , तो सबसे अधिक परेशानी महिला को ही होती है।वैद्यराज एसके सोनी की कहानी आपको रोमांचित कर सकती है। वैद्यराज एसके सोनी ने देखा कि शराब की वजह से तलाक हो रहे है। और उसके अंदर सबसे अधिक बुरी दशा हो रही है बच्चों की तो ऐसी स्थिति के अंदर उन्होंने अपने 17 साल के रिसर्च से शराब को छुटाने वाली दवा को तैयार किया है।अब तक वे 2000 से अधिक शराबियों को शराब छुटा चुके हैं। 1999 में रिसाली निवासी एक महिला ने अपनी व्यथा सुनाई।  कि उसका पति बहुत अधिक शराब पीता है। और वह नौकरी करने के लिए भी नहीं जाता है। शराब पीने के बाद गाली गालौच करता है , और घर के अंदर मारपीट भी करता है।इसकी वजह से उसकी जिदंगी नर्क बन चुकी है।

 98 प्रतिशत शराबी शराब छोड़ना ही नहीं चाहते। लेकिन यदि उनका परिवार उनको शराब छुटाना चाहता है , तो फिर वे आसानी से शराब को छोड़ सकते हैं। मात्र कुछ फीसदी शराबी ही ऐसे होते हैं , जो कि अपनी इच्छा से शराब को छोड़ना चाहते हैं , अधिकतर शराबी को तो जबरदस्ती सब्जी आदि के अंदर चुपके से मिलाकर दवा दी जाती है। एक महिने का यह कोर्स होता है। उसके बाद या तो शराबी शराब पीना छोड़ देता है। मगर उसके बाद भी यदि शराब का सेवन करता है , तो फिर से उसको दवा दी जाती है।

उन्होंने बताया कि जब कोई पुरूष सबसे अधिक शराब का सेवन करता है , तो इसकी वजह से सारे घर की जिम्मेदारी महिलाओं पर आ जाती है। जिसकी वजह से उनको और अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है।

आप भी यदि शराब छुटाना चाहते हैं , तो इस तरह के शराब छुटाने के केंद्र को आस पास देख सकते हैं। और वहां पर संपर्क कर सकते हैं। जिससे कि आपके जीवन की समस्याएं दूर हो सकती हैं।

बिना बताये शराब छुड़ाने के उपाय bina bataye sharab chudane ke upay लेख के अंदर हमने यह जाना कि हम किस प्रकार से शराब को छोड़ सकते हैं? और बिना बताए किसी से किस प्रकार से शराब को छूटा सकते हैं।

जादू टोना के 22 लक्षण क्या आपके घर मे हुआ है टोना ?

नजर लगने के 23 लक्षण najar lagne ke lakshan

नजर उतारने के 44 तरीके nazar utarne ka tarika

5 मुखी रुद्राक्ष पहनने के 16 फायदे 5 mukhi rudraksha benefits in hindi

This post was last modified on December 10, 2023

Related Post