इस लेख के अंदर हम आपको ब्लेड से बल्ब जलाने का तरीका बताने वाले हैं।दोस्तों आजकल youtube पर ब्लेड से बल्ब जलाने वाला तरीका बहुत अधिक फैल रहा है। कुछ लोग तो 220 वोल्ट का बल्ब जला कर दिखा रहे हैं। जबकि कुछ यूजर कमेंट कर रहे हैं कि यह सब फेक है। एक यूजर ने लिखा कि उसने तो ब्लेड से अपनी उंगली तक काट ली उसके बाद भी वह बल्ब को नहीं जला पाया । लगता है यह सब फेक ही होता है।
B.Tech के छात्र अमृता बेंगलुरु के श्याम प्रसाद ने एक ऐसा ही प्रयोग किया था। यह बात है सन 2011 कि । इस के उपर एक लेख एक वेबसाइट के अंदर भी प्रकाशित हुआ था। छात्रों ने एक ऐसी तकनीक का आविष्कार किया था। जिसकी मदद से वे खारे पानी से एक एलईडी बल्ब जला सकते थे ।
इन प्रयोगों के दौरान 55.30V की बिजली इन्होंने पैदा की थी। हालांकि प्राप्त जानकारी के अनुसार आपको 100 वॉट का बल्ब जलाने के लिए इससे पॉवर लेना काफी कठिन है। लेकिन यह प्रयोग इस बात को सिद्व कर देता है कि आप नमक पानी और ब्लेड की मदद से एक डीसी बल्ब जला सकते हो ।
अभी हाल ही मे हुए एक रिसर्च मे यह बात सामने आई है कि जहां पर नदी का खारा और मीठा पानी मिलता है वे बिजली के बहुत बड़े स्त्रोत हो सकते हैं। यह ठीक उसी तरीके से काम करता है जिस तरीके से दो टब के अंदर एक मे मीठा पानी हो और दूसरे मे खारा पानी हो तो इससे बिजली पैदा की जा सकती है। मीठा पानी के अणु खारे पानी की ओर गति करेंगे ।इस प्रक्रिया को परासरण के नाम से जाना जाता है।
स्विट्जरलैंड और संयुक्त राज्य अमेरिका के शोधकर्ताओं की एक टीम ने एक नए तरह के आसमाटिक बिजली जनरेटर का निर्माण किया है।इसमे टैंक के एक तरफ टैंक के दूसरी तरफ की तुलना में समुद्री जल आयनों की उच्च सांद्रता होती है।इसमे एक झिल्ली है जिसके अंदर से केवल सकारात्मक आयन ही गुजर सकते हैं। शोधकर्ताओं का कहना है कि आकार में केवल एक वर्ग मीटर का एक झिल्ली 1 मेगावाट बिजली का उत्पादन कर सकता है, जो लगभग 750 घरों को बिजली देने के लिए पर्याप्त है।
Table of Contents
ब्लेड से बल्ब जलाने का तरीका
अब तक हमने यह जाना कि आप ब्लेड की मदद से एलईडी लाइट जला सकते हैं। लेकिन यदि आप एक भारी बल्ब जलाते हैं तो आपको बहुत अधिक पानी और नमक की आवश्यकता होगी । और यदि आप एक छोटी एलईडी जलाते हैं तो आप यह आसानी से कर सकते हैं।
जैसे यदि आपके पास 2 वोल्ट की एक एलईडी है और आप ब्लेड के पानी से इतने वोल्ट पैदा करने मे सक्षम हैं तो आप उसे जला सकते हैं। यदि आपने नमक और ब्लेड के साथ 15 वोल्ट का बल्ब जोड़ दिया है और उसे उतना पॉवर नहीं मिल पा रहा है तो आप उसे नहीं जला पाएंगे
आइए जानते हैं ब्लेड की मदद से आप बल्ब कैसे जला सकते हैं । एक ब्लेड से बल्ब जलाने के लिए आपको निम्न लिखित सामग्री चाहिए होगी ।
- वोल्टमीटर
- तांबे की दो कटोरी या फिर धातु के दो बर्तन
- थोड़ा तांबे का वायर
- दो ब्लेड
- नमक
- और कई प्रकार की एलईडी
वोल्टमीटर
वोल्टमीटर आपके पास होना बहुत ही जरूरी है। क्योंकि इसके बिना आप यह चैक नहीं कर पाएंगे कि पानी के अंदर से कितना वोल्ट आ रहा है और इसकी मदद से कितने वॉट की एलईडी को जलाया जा सकता है। वोल्टमीटर आपको सही एलईडी चुनने मे मदद करता है। यदि आपके पास वोल्टमीटर नहीं है तो भी आप काम चला सकते हैं।
तांबे की दो कटोरी या फिर धातु के दो बर्तन
कुछ लोग प्लासिटक का बर्तन के माध्यम से आपको लाइट का बल्ब जला कर दिखाते हैं लेकिन यह सब फेक होता है।यदि आपके पास तांबे के बर्तन हैं तो बहुत अच्छा है नहीं तो आप कोई भी धातु के बर्तन ले सकते हैं। तांबा बिजली का अच्छा चालक है।
थोड़ा तांबे का वायर
आपको थोड़ा तांबे का वायर भी आवश्यक होगा जिसका प्रयोग आप ब्लेडों को जोड़ने के लिए करेंगे ।
दो ब्लेड
हमे धातु की दो ब्लेड़ों की आवश्यकता होगी ।जिनको हम एक तार के अंदर बांधकर पानी के अंदर डुबोएंगे ।
नमक
आपको थोड़ा नमक की भी आवश्यकता होगी और नमक को पानी मे मिलाने से पानी की चालकता को अच्छा किया जा सकता है। यदि आप एक बड़े बल्ब को जलाना चाहते हैं तो आपको अधिक नमक की आवश्यकता होगी । पानी एक ध्रुवीय अणु है। सकारात्मक अंत (जहां हाइड्रोजन्स हैं) नकारात्मक क्लोरीन आयन को आकर्षित करता है और नकारात्मक अंत (जहां ऑक्सीजन है) सकारात्मक सोडियम आयन को आकर्षित करता है।
नमक के अणु को मुक्त अस्थायी सकारात्मक और नकारात्मक आयनों में खींचने के लिए यह पर्याप्त है। और यही वह है जो खारे पानी को प्रवाहकीय बनाता है।
और कई प्रकार की एलईडी Strip Light Bulbs
आप कई प्रकार के एलईडी बल्ब युज कर सकते हैं । ताकि जनरेट पॉवर के हिसाब से एलईडी बल्ब को सलेक्ट किया जा सके । Strip Light Bulbs आप इसके अंदर यूज कर सकते हैं जिनको आप अमेजन से खरीद सकते हैं। यह 3 से 4 वोल्ट के आस पास आते हैं और आप इनको जला सकते हैं।
ब्लेड से बल्ब जलाने का तरीका process
- सबसे पहले आपको दो धातु के बर्तन लेने हैं। यदि आप अधिक पॉवर को पैदा करना चाहते हैं तो आप अधिक बड़े बर्तन ले सकते हैं या फिर आप कम पॉवर को पैदा करना चाहते हैं तो आपको छोटो बर्तन लेना होगा ।
- और उसके बाद आपको उन बर्तन के अंदर पानी डाल देना है। आप बर्तन के अंदर उतना पानी डाल सकते हैं जितने मे वे आधे से अधिक भर जाएं ।
- उसके बाद उस पानी के अंदर आपको नमक मिला देना है। आप उसके अंदर थोड़ा अधिक नमक मिला सकते हैं ताकि पानी की चालकता और अच्छी हो जाए । इस नमको को पानी मे डालने के बाद पानी को हिलाते रहना है। जब तक की पानी मे सारा नमक घुल ना जाए ।
- उसके बाद आपको दो अलग अलग वायर लेने हैं और उनके अलगे सिरे के उपर एक एक ब्लेड को कस कर बांध देना है। और वायर को पानी के अंदर डाल देना है।
- अब एक तांबे के वायर को दोनो बर्तन को टच कर देना है।
- अब आप पानी के अंदर से आने वाले वायर का वोल्टेज चैक कर सकते हैं। माना उनसे 2 वोल्ट आ रहा है और तो आप इसकी मदद से एक दो वोल्ट का एलईडी जला सकते हैं।
- उसके बाद आप दो वोल्ट एलईडी को तारों से कनेक्ट करने पर आप देखेंगे कि वह एलईडी जल जाता है।
Youtube पर बहुत से लोग मात्र गिलास के अंदर ब्लेड डालकर एक बल्ब को कैसे जला पाते हैं ?
Youtube पर जो ब्लेड से बल्ब जलाया जाता है वह तरीका सच हो सकता है। यदि कोई 220 वोल्ट के बल्ब के अंदर के एलईडी सर्किट को निकाल देता है और उसके अंदर एक 3 वोल्ट की एलईडी लगा देता है और उसके बाद बल्ब को ढक कर आपको उसे जला कर दिखा देता है तो ऐसा हो सकता है।
यदि आप 220 वोल्ट के बल्ब को इसकी मदद से जलाने की कोशिश करोगे तो आप ऐसा नहीं कर पाओगे ।
क्योंकि इतना वोल्टेज ब्लेड के मात्र दो गिलास से पैदा नहीं किया जा सकता है।
इसके अलावा आपको पता ही होगा कि एक एलईडी लाइट डीसी वोल्ट पर काम करता है ।इसके अंदर एक रेक्टिफायर लगा होता है जो एसी को डीसी के अंदर बदलता है।
क्या इस तरीके से वोल्टेज को बढ़ा सकते हैं ?
आप इस तरीके मे भी वोल्टेज को बढ़ा सकते हैं। इसके लिए आपको अलग अलग कई सारे बर्तन की आवश्यकता होगी । जैसे यदि आपने दो बर्तनों से 4 वोल्ट प्राप्त किया तो 4 बर्तनों को जोड़कर 8 और 8 को जोड़कर 12 वोल्ट प्राप्त कर सकते हैं।
क्या आप इस एनर्जी को लंबे समय तक यूज कर सकते हैं?
आप इस एनर्जी को लंबे समय तक यूज नहीं कर सकते हैं। बस यह एक परीक्षण है और आपको इसको लंबे समय तक यूज करने के लिए अधिक वॉटर की आवश्यकता होगी और नमक की भी आवश्यकता होगी । जो बहुत अधिक खर्चिला हो जाएगा । यह आइडिया अच्छा नहीं है।
This post was last modified on December 28, 2019