bulk sms kya hota hai or bluk sms ke fayde

‌‌‌इस लेख मे हम बात करेंगे bulk sms ke fayde or bulk sms kya hota hai

दोस्तों आने sms का नाम तो सुना ही होगा । और आप sms  करते भी होंगे। भले ही आज लोग मोबाइल से sms नहीं करते हैं। लेकिन sms करने के लिए सोसल मिडिया का इस्तेमाल करते ही होगे । कुछ साल पहले आज की तरह जब लोग सोसल मिडिया का प्रयोग नहीं करते थे तो वे अधिकतर sms‌‌‌अपने मोबाइल फोन की मदद से ही भेजते थे और विशेष अवसरों पर कम्पनियां sms भेजने के पैसे भी अधिक चार्ज करती थी। और उसके बाद आया jio । इसने नेट को काफी सस्ता कर दिया । और लोग मोबाइल से sms  भेजना बंद कर दिया और नेट से sms भेजने लगे जोकि  बिल्कुल फ्री था।

‌‌‌लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि अब bulk sms  का इस्तेमाल नहीं होता है। अब भी बहुत से लोग bulk sms  का प्रयोग करते हैं। खास कर अपने प्रोडेक्ट को प्रमोट करने के लिए इनका यूज होता है। बड़ी बड़ी कम्पनियों अपने कस्टमरों को एक साथ संदेश पहुंचाने के लिए भी bulk sms का यूज करती हैं।

‌‌‌bulk sms kya hota hai

bulk sms  और आम  sms  दोनों एक ही चीजे हैं। लेकिन दोनों का यूज अलग अलग तरीके से किया जाता है। bulk sms  का प्रयोग तब किया जाता है जब किसी को अपने उत्पादों का प्रचास प्रसार करना हो और आम sms  का प्रयोग आम लोग करते हैं। जोकि दूसरे से कनेक्ट रहने के लिए उपयोगी है। इन sms  की मदद से किसी ‌‌‌प्रोडेक्ट का प्रचार प्रसार नहीं किया जाता है।

‌‌‌आइए इस चीज को एक उदाहरण से समझ लेते हैं। यदि आप अपने भाई को किसी काम से एकsms भेजते हैं तो वह एक आम sms कहलाता है। और यदि आप अपने प्रोडेक्ट की जानकारी देने के लिए जब लोगों को sms भेजते हैं तो उसे bulk sms कहा जा सकता है। हालांकि आप इसका प्रयोग आम परपज के लिए भी कर सकते हैं।

‌‌‌bulk sms ke fayde

‌‌‌क्या आपने सोचा है कि bulk sms का प्रयोग ही बिजनेस के प्रचार प्रसार के लिए क्यों  किया जाता है। तो इसका उत्तर भी हम बताएंगे । दरसअल आम sms  प्लान काफी महंगे होते हैं।‌‌‌और इनके साथ और भी कई समस्याएं हैं। जिनकी वजह से bulk sms का प्रयोग किया जाता है।

bulk sms भेजने मे आसानी

bulk sms  की सबसे बड़ी बात यह है कि आप इनको आसानी से बहुत से लोगों को एक साथ भेज सकते हैं। यदि आप आम sms   के साथ ऐसा करना चाहेंगे तो आप नहीं कर पाएंगे । मान लिजिए किसी कम्पनी के पास 1 लाख कस्टमर हैं तो उनको एक एक करके sms   भेजना काफी कठिन होगा ।‌‌‌लेकिन यदि आप bulk sms  का यूज करते हैं तो आप एक साथ ही सब कस्टमर को sms   भेज सकते हैं जो कि bulk sms का सबसे बड़ा फायदा है। यदि आप कोई छोटा मोटा बिजनेस चलाते हैं और अपने लोकल स्तर पर प्रचार करना चाहते हैं तो यह आपके लिए भी काफी फायदे मंद होते हैं।

‌‌‌कम्पनी के नाम से सेड कर सकते हैं

आप आम sms को केवल मोबाइल नंबर की मदद से ही सेंड कर सकते हैं और सामने वाले को आपका मोबाइल नंबर ही दिखेगा । लेकिन bulk sms के साथ आपको यह सुविधा मिल जाती है कि आप अपनी कम्पनी के नाम से इसको सेंड कर सकते हैं। जिससे आपके sms  की वैल्यू बढ़ जाती है।‌‌‌यदि आप केवल मोबाइल नंबर से ही सेंड करेंगे तो आम लोग इसको फेक समझेंगे और उस  पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देंगे ।

Life Time Validity

bulk sms का एक फायदा यह भी है कि इसके अंदर आपको एक बार प्लान खरीदने के बाद इसके एक्सपायर होने का डर नहीं होता है। क्योंकि इसमे आपको Life Time Validity की सुविधा मिलती है। जबकि आम sms सेवाओं के साथ समस्या यह है कि इनमे आपको फिक्स Validity मिलती है। ‌‌‌यदि उतने समय तक आपने sms  नहीं भेजे तो फिर आपके पैसे बेकार मे खर्च हो सकते हैं।ऑनलाइन bulk sms सेवा देने वाली अधिकतर कम्पनी अपने प्लान के साथ Life Time Validity  दे रही हैं ताकि आप आराम से bulk sms  सेंड कर सकें ।

bulk sms काफी सस्ते होते हैं

bulk sms  का एक बड़ा फायदा यह है कि यह आम  sms से काफी सस्ते होते हैं। जैसे आपको इसके लिए 0.07 पैसा पर sms देना होता है। हालांकि हर वेबसाइट पर इनका चार्ज अलग अलग हो सकता है। लेकिन कुछ उपर नीचे रेट होने के बाद भी यह आपकी मोबाइल कम्पनियों की दर की तुलना मे काफी ‌‌‌सस्ते हैं। यदि आप ज्यादा sms भेज रहे हैं तो इनका सस्ता होना आपके लिए फायदा का सौदा होता है क्योंकि आप कम पैसों के अंदर अपने बिजनेस को अच्छे से परमोट कर सकते हैं।

‌‌‌इजी सेंडिंग प्रोसेस

bulk sms को आप कम्प्यूटर से आसानी से भेज सकते हैं। इसके लिए आपको अपने मोबाइल नंबर की पूरी लिस्ट को कॉपी करके सेंड बॉक्स के अंदर डालना होता है। और उसके बाद आपको अपने मैसेज को लिखना होता है। बस उसके बाद आप सेंड कर सकते हैं। ‌‌‌कम्प्यूटर से sms सेंड करना काफी कम्फोर्टेबल होता है।

High Conversion Rate

वैसे तो मार्केटिंग करने क अनेक तरीके होते हैं। लेकिन ऐसा देखा गया है कि bulk sms markting मे कन्वर्जेसन रेट अधिक होता है। इसकी बड़ी वजह यह है कि जिन लोगों के पास एसएमएस पहुंचता है वे उसे एक बार तो कम से कम अवश्य ही देखते हैं। ‌‌‌और संभव है इस वजह से वे कुछ खरीददारी करने का निणर्य लेलें । लेकिन मार्केटिंग के दूसरे तरीकों के अंदर जरूरी नहीं होता है हर व्यक्ति आपके मैसेज को देखे ही । इस वजह से दूसरे तरीके कम प्रभावी माने जाते हैं।

‌‌‌ bulk sms type

दोस्तों वैसे तो भारत के अंदर अनेक कम्पनियां हैं जोकि bulk sms सेवा देती हैं। और अधिकतर व्यवसायिक कम्पनी अपने उत्पादों का प्रचार प्रसार करने के लिए bulk sms  का इस्तेमाल करती हैं। आमतौर पर bulk sms 3 प्रकार के होते हैं।

Transactional bliuk SMS

क्या आपने कभी देखा है कि आपके मोबाइल का नेट पैक खत्म होने वाला होता है तो आपको कम्पनी के द्वारा पहले से ही सूचना दी जाती है कि आपके इंटर नेट पैक खत्म होने वाला है। इसलिए रिचार्ज करवाएं । यह एक प्रकार का अलर्ट bulk sms है। Transactional bliuk SMS का प्रयोग उत्पादों के प्रचार प्रसार के लिए नहीं किया जाता है। वरन इस का प्रयोग कस्टमर को किसी चीज की जानकारी देने के लिए किया जाता है। यह वैसी स्थिति के अंदर प्रयोग किया जाता है। जब कस्टमर पहले से ही उस सेवा का प्रयोग कर रहा हो ।

प्रोमोशनल एसएमएस सेवा

प्रोमोशनल एसएमएस सेवा एक अलग प्रकार की sms सेवा होती है। जिसका प्रयोग उत्पादों का प्रचार करने के लिए किया जाता है। आपके मोबाइल फोन पर कई बार यह sms आता है कि यह चीज इतने पैसे की है इसे आप खरीद सकते हो। अमेजन पर 50 प्रतिशत ऑफ चल रहा है। ‌‌‌इस प्रकार के bulk sms प्रोमोशनल एसएमएस सेवा के अंदर आते हैं।

Otp bulk sms

‌‌‌यह भी  bulk sms  का एक प्रकार होता है। जिसका प्रयोग स्पेसल प्रकार का कोड भेजने के लिए किया जाता है। जब आप अपने  ATM  से ऑनलाइन ट्रांजेक्सन करते हैं तो आपके मोबाइल पर एक कोड़ आता है। उसी तरीके से आप फेसबुक या अन्य किसी एप का प्रयोग करते हैं तो आपके मोबाइल पर एक कोड आता है। इसी को otp bulk sms ‌‌‌के नाम से जाना जाता है।

‌‌‌एक अच्छी bulk sms service  का चुनाव कैसे करें

यदि आप अपने बिजनेस को प्रमोट करना चाह रहे हैं। इसके लिए bulk sms service  का उपयोग करना चाहते हैं तो आपको एक अच्छी सेवा का चुनाव करना चाहिए । वैसे इंडिया के अंदर कई सारी bulk sms service देने वाली कम्पनी हैं ।‌‌‌एक अच्छी सेवा का चुनाव करने के लिए निम्न लिखित बातों पर ध्यान देना आवश्यक है।

एसएमएस डिलीवरी टाइम

आप जिस कम्पनी की bulk sms service का इस्तेमाल कर रहे हैं उसकी केअंदर फास्ट डिलिवरी की सुविधा होनी चाहिए। आमतौर पर एक एसएमएस 2 से 10 सैकिंड के अंदर डिलिवर हो जाना चाहिए । यदि यह 15 सैकिंड से अधिक समय ले रहा है तो आपको bulk sms service ‌‌‌पर एक बार दुबारा विचार करने की आवश्यकता है। आप डिलिवरी और अन्य प्रश्न कम्पनी की वेबसाइट पर दिए गए फोन नंबर पर बात करके पूछ सकते हैं।

वेब-इंटरफ़ेस

आप जिस भी कम्पनी की bulk  sms  सेवा का प्रयोग करें ।उसका वेब इंटरफेस अच्छा होना चाहिए। मतलब यूजर फ्रेंडली होना चाहिए । ताकि आप काम को आसानी से कर सकें । कई बार वेब इंटरफेस घटिया होने की वजह से आपको वेबसाइट के अंदर कम्फोर्टेबल फील नहीं हो पाता है। एक बार वेब इंटरफेस चैक कर लें उसके ‌‌‌उसके बाद ही कोई प्लान खरीदें।

sms delivery success rate

आप जो sms send कर रहे हैं। उसकी सक्सेस रेट कितनी है? यह भी काफी महत्वर्पूण होता है। आप जिस किसी भी कम्पनी की सेवा यूज करें आपको उसके अंदर sms delivery डेटा मिलना चाहिए । ताकि आपको पता चल सके कि आपने जो sms सेंड किया है। वह कस्टमर तक पहुंचा या नहीं ?।

‌‌‌कम कीमत

पैसा बचाना हर कोई पसंद करता है। सो सबसे पहले आपको कोई भी प्लान लेने से पहले नेट पर रिसर्च करना चाहिए और देखना चाहिए कि कौनसी कम्पनी सस्ता प्लान दे रही है। इसके लिए आप नेट पर सर्च कर सकते हैं और विभिन्न कम्पनियों की कीमत को देख सकते हैं और आपस मे तुलना कर सकते हैं।

Support Levels

सब चीजों के अलावा आप जिस कम्पनी का प्रयोग bulk  sms sending  के लिए कर रहे हैं। उसका स्पोर्ट लेवल भी अच्छा होना चाहिए । क्योंकि यदि कल को आपको कोई समस्या आती है तो आप आसानी से कम्पनी के स्पोर्ट को चुन सकते हैं।

Top 5 company for bulk sms sending service

‌‌‌वैसे तो bulk sms sending के अंदर कई सारी कम्पनियां काम कर रही हैं। लेकिन टॉप 5 कम्पनियां निम्न लिखित हैं । जो अपनी बेहतर सेवाओं के लिए जानी जाती हैं।

1.SMSMonster

2.MSg91

3.SMSMyntra

4.BhashSMS

5.Kapsystem

bulk sms kya hota hai ? लेख के अंदर हमने आपको कई चीजों के बारे मे बताया । यदि आप कोई अपना बिजनेस करते हैं तो आप bulk sms की मदद से अपने बिजनेस को प्रमोट कर सकते हैं। यदि आप कहीं पर अपनी दुकान चलाते हैं तो भी आप इस सेवा का यूज कर सकते हैं।‌‌‌लेकिन इसके लिए आपको अपने लोकल मोबाइल नंबर का डेटाबेस की आवश्यकता होगी जिसको आप किसी कम्पनी से खरीद सकते हैं जोकि लोकल मोबाइल और ईमेल डेटाबेस उपलब्ध करवाती हो ।

This post was last modified on June 2, 2019

View Comments (2)

Related Post