business me safalta kaise paye बिजनेस मे सफलता कैसे पाएं ? यह सवाल बहुत से लोगों के मन मे आता है। आज हम बहुत ही बढ़िया topic पर बात कर रहे हैं। आप कोई business कर रहें हैं और आपका business केवल इसलिये सफल नहीं हो रहा कि आपके प्रतिद्वंद्वी आपको मात दे रहे हैं। अब आपको हम ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जो कभी भी असफल हो ही नहीं सकता ।बस आपको इस पर ध्यान देना है और इसको पूरी ईमानदारी से लागू करना है।
हमारे बहुत से friends ऐसे हैं जोकि छोटी या बड़ी shop भी चलाते हैं। लेकिन आज हर जगह प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है। इसलिये ढंग से कमाई नहीं हो पा रही है।
आप चाहे किसी प्रकार का बिजनेस करते हों आप इस तरीके को आजमाकर देखें । आप को बहुत ही सफलता मिलेगी । हम यहां पर केवल यही नहीं विचार करने वाले हैं कि ऐसा करना है वरन यह भी विचार करेंगें कि ऐसा करने से अगले व्यक्ति के mind पर इसका क्या effect रहेगा । यहां पर हम पूरी वैज्ञानिक विधियों का प्रयोग करेंगें ।
अब आपको नीचे दिये जा रहे तरीको को पूरे ध्यान से पढ़े ।
Table of Contents
लोगों को बतायें की वे बहुत अच्छे दिखते हैं।
आपके पास कोई customer आये तो आप केवल अपने product पर ही फोक्स नहीं करेंगे । वरन आने वाले क्स्टमर मे भी रूचि दिखायें । आपको उसकी किसी विशेष चीज की प्रशंसा करनी चाहिये । प्रशंसा भी ऐसी चीज की करें कि आपका customer उसको बहुत पसंद करता हो
जब आप ऐसा करेंगें तो आपका customer बहुत खुश हो जायेंगा । जब customer आपके के पास आता है तो उसे तुरन्त ही यह न पूछे कि वह क्या लेगा । सबसे पहले उसे बैठने को कहें उसके बाद उसके बारे मे कुछ जाने । उसके बाद उससे पूछे कि वो क्या लेना पसंद करेगा । बहुत से लोग ऐसे होते हैं जोकि customer आया ही नहीं उससे पहले ही उससे सवाल करने लग जाते हैं। ऐसा करने से उसको बुरा लगता है।
आप अपने customer की रूचियों को जांच ले उसके बाद ही उनकी प्रशंसा करें । जैसे कोई व्यक्ति ने अभी ही कपड़े खरीदे हैं तो आप उससे पूछ सकते हैं कि यह कपड़े कैसे लगे जब वह आपको बतायेगा यदि वह इन कपड़ों की जोरदार सिफारिश करता है तो आपको भी उन कपड़ों की तारिफ करनी चाहिये । इस तरह से आप किसी अन्य चीज को भी तारिफ के लिये चुन सकते हैं।
यदि आप उसकी किसी चीज वस्तु की प्रशंसा करते हैं तो वह बहुत खुश हो जायेगा । प्रत्येक व्यक्ति यही चाहता है कि कोई उसकी प्रशंसा करे । ऐसा करके आप एक तरह से उसके और करीब हो जाते हैं। और यही आपके बिजनेस के लिये आवश्यक है। जब तक आप किसी के करीब नहीं होजाते लोग आपके product मे कोई खास रूचि नहीं दिखा सकते हैं।
Customer का फोन नम्बर जरूर लें
आप यदि वास्तव मे अपने business के प्रति सिरियस हैं तो आपको अपने आने वाले कस्टमर के फोन नम्बर रखने चाहियें । जब आप उनसे फोन नम्बर लें और समय समय पर उनको अपनी सेवाओं के बारे मे जानकारी देते रहे ।
मैंने बहुत जगह ऐसा देखा कि कोई कस्टमर एक बार यदि कहीं से product खरीद लेता है। उसके बाद दूबारा वहीं पर नहीं आता है। यदि आप उसके फोन नम्बर रखते तो समय समय पर उनको जानकारी देते रहेगें । ऐसा करने का बहुत फायदा होगा ।
क्या होगा ऐसा करने से ।
एक बात याद रखें कि कोई वस्तु लोग तब ही खरीदते हैं जब उसका नाम दिमाग मे होगा ।यदि उनके दिमाग मे ही नहीं है तो वे उसे नहीं खरीद सकते । आपके business का नाम ऐसा करने से उनके दिमाग मे बैठ जायेगा । जब भी उनको जरूरत होगी वे आपके पास ही आ जायेंगें ।
समय समय पर अपने customer की राय लें
यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है। बहुत से बिजनेस कर्ता ऐसे होते हैं जोकि एक बार अपना सामान निकालने के बाद अपना काम खत्म समझते हैं पर वास्तव मे ऐसा नहीं होता है। आपको चाहिये कि सामान बेचने के बाद कस्टमर से उस सामना के बारे मे राय लें ।
आपका कस्टमर ही आपको बतायेगा की सामान कैसा था आप रायलेने के लिये कस्टमर के पास फोन call कर सकते हैं। ऐसा करने से कस्टमर को भी खुशी मिलेगी ।वह सोचेगा कि कमसे कम आप उसकी परवाह तो करते हैं। यदि आपके product मे कोई समस्या आ रही है तो उसे भी दूर करें ।या कोई समाधान बतायें ।
क्या होगा ऐसा करने से
जब आप अपने कस्टमर से product के बारे मे जानकारी लेते हैं तो आप कस्टमर की नजरों मे एक अच्छे आदमी बन जाते हैं। और जब भी कस्टमर को किसी अन्य PRODUCT की आवश्यकता होगी वह आपके पास आयेगा । दूसी बात ऐसा करके आप PRODUCT की क्वालिटी के बारे मे भी जानकारी हासिल कर सकते हैं।
सदैव कम कीमत पर बढ़िया देने का प्रयास करें
जब आपको कोई PRODUCT बेचना होतो उसकी कीमत कम रखने का प्रयास करें ।लेकिन कीमत कम रखें तो इस बात का भी ध्यान रखें की PRODUCT की क्वालिटि मे कोई कमी नहीं आनी चाहिये ।
आमतौर पर बहुतसे बिजनेस कर्ता कम कीमत से जुड़े उत्पाद तो बेचते हैं किंतु उनकी क्वालिटी बढिया नहीं होती है। यदि आप भी ऐसा कर रहे हैं तो आप अपने ग्राहक को खो देंगे । इसलिये क्वालिटी को हमेशा उच्च बनाने का प्रयास करें ।
आमतौर पर जब आप किसी को घटिया क्वालिटी की कोई वस्तु उपलब्ध करवाते हैं तो आपका कस्टमर सिर्फ यही सोचता है कि वह वस्तु काम कि नहीं है। उस क्वालिटी के साथ आपके बिजनेस का नाम भी जुड़ जाता है ।
कस्टमर से वाजिब रेट लें
कई business कर्ता ऐसे भी होते हैं कि अपने कस्टमर से अधिक से अधिक रेट लेने का प्रयास करते हैं इसका प्ररिणाम यह होता है कि वह कस्टमर दूबारा आपके पास नहीं आता है।
यह कतई नहीं सोचें की आप कस्टमर से एक बार मे ही बहुत वसूल कर कामा लेंगे । इसका बहुत बूरा प्रभाव पड़ता है। जब कस्टमर को गलत रेट का एहसास होता है तो वह अपने संबंधियों को भी आपके पास आने से रोक देता है। यदि आप सही रेट ले रहे हैं तो आप एक कस्टमर के बदले कई कस्टमर पा सकते हैं। इसलिये रेट ऐसी होनी चाहिये कि वह कस्टमर को आपके पास लेकर आये ।
कस्टमर की compliant पर ध्यान दें
यदि किसी कस्टमर को कोई शिकायत है तो आपको चाहिये कि आप उसे तुरन्त दूर करें । यदि आपने सरकारी सिस्टम की तरह काम मे लिया तो आप उस कस्टमर को हमेशा हमेशा के लिये खोदेगे । आपका समाधान इस प्रकार का होना चाहिये कि कस्टमर आपसे पूरी तरह से संतुष्ट हो जाये ।
बिजनेस को और आगे बढ़ाने के लिये आपको एक सुझाव बोक्स भी लगाना चाहिये ।यदि कोई कस्टमर आपको कुछ सुझाव देना चाहे तो आसानी से दे सके ।
अपने PRODUCT की खूबियां बतायें
इसतरह की बातें तो लगभग हर बिजनेस करने वाला करता है । जब आप किसी कस्टमर को अपने PRODUCT के बारे मे बतायें तो इसप्रकार से वर्णन करें कि वह सुनने वाले को अच्छा लगे ।ऐसे ही उबाउ बातें नहीं करें । साथी कस्टमर को वेही बातें कहें जोकि वह PRODUCT पूरी कर सकता है
झूठी दिलासा न दें । साथी आप कस्टमर को PRODUCT के ईस्तेमाल करने के तरीकों के बारे मे भी बता सकते हैं। ताकि उसे कोई परेशानी नहीं हो । आप यहां पर यह भी साबित कर सकते हैं कि उनका PRODUCT दूसरों से बेहतर क्यों है और क्यों इसे खरीदना चाहिये । ऐसा करने से कस्टमर के मन मे आप के PRODUCT के प्रति रूचि उत्पन्न हो सकती है।
दूसरों की कमजोरियां को तलासें
मार्केट मे वैसे हजारों उत्पाद होते हैं लेकिन कोई भी उत्पाद अपने आप मे पूर्ण नहीं होता है । इसलिये आप जो उत्पाद बेच रहे हैं।उन से जुड़े अन्य उत्पादों को तलासे और उनकी कमियों को देखें । सभी उत्पादों का डेटा क्लेक्ट करने के बाद आप अपने उत्पाद को इसप्रकार के रखें की वह उन सभी मे बेहतर हो। जब कस्टमर आपके उत्पाद को खरीदेंगें तो उनको लगेगा की वह बेहतर है तो आपके उत्पाद की एक अलग ही पहचान बन जायेगी । इसलिय हमेशा दूसरों से अलग करने की सोच रखें ।
आप दूसरे उत्पादों का यूजर रिव्यू भी ले सकते हैं ।इसकों आप अपने पास रखें जब कोई कस्टमर आपके पास आये तो इस यूजर रिव्यू की एक प्रति उसे देदें । ऐसा करने से आपके उत्पाद के प्रति लोगों का झुकाव बढ़ जायेगा ।
सदैव मुस्कुराते रहें
यह भी उत्पाद को बेचने का बढ़िया तरीका है। यदि आप किसी कस्टमर से मुस्कान के साथ बात करेंगें तो उसे बहुत अच्छा लगेगा । इसके विपरित आप गम्भीर होकर उससे बात करेंगें तो उसे कोई खास अच्छा नहीं लगेगा । इसलिये हमेशा मुस्कुराकर कस्टमर से बातें करना सीखलें ।
आप मुस्कुराहट से जुड़े लेख यहां पढ़ सकते हैं।
लोगों की सामान्य समस्याओं के समाधान की कोशिश करें
आमतौर पर जब कोई कस्टमर किसी दुकान पर आता है तो उसे हम तुरन्त ही अपने PRODUCT के बारे मे बताने लग जाते हैं। हम यदि उसके नीजी जिवन पर भी कुछ बातें केरें तो और अच्छा होगा । और यदि उसके सामने कोई ऐसी समस्या है जिसका हल आप कर सकते हैं
तो उसका हल करने मे देरी न करें । जब आप लोगों के नीजी जीवन की एक आध समस्याओं का हल करदेते हैं तो लोग आपके बहुत करीब आ जाते हैं। आपके प्रति लोगों मे विश्वास भी बढ़ जाता है। तब अधिक लोग आपके उत्पाद को खरीद सकते हैं।
अपने PRODUCT का प्रचार करें
यह भी अपने प्रतिद्वंद्वी को पराजित करने का बड़ा trick है। जब आप अपने PRODUCT का प्रचार करते हैं तो लोगों को इसके बारे मे जानकारी होती है। और प्रचार मे आपके प्राडेक्ट की खूबियों का जरूर उल्लेख करें । जब कोई व्यक्ति उसको पढ़ेगा तो उसे आपके प्राडेक्ट के बारे मे जानकारियां मिलती हैं।
इसका सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि लोगों को आपके PRODUCT के बारे मे बहुत ही जल्दी से जानकारी हो जाती है। और वे इसे खरीदने को प्रेरित होते हैं। PRODUCT की marketing सही ढंग से होनी चाहिये ताकि अधिक से अधिक लोगों के पास आपके प्रोडेक्ट की पहुंच हो सके ।
जब आप PRODUCT की marketing कर रहे हैं तो ध्यान दे । आप जोभी कवर बनाये वह बढ़िया होना चाहिये ताकि लोग उसपर जल्दी से ध्यान दे सकें । यदि आपने घटिया क्वालिटी की डिजायन दी है तो यह सही नहीं है।
समय समय पर उपहार दें
किसी विसेस offer की व्यवस्था कर सकते हैं । इसके अंदर आप अपने कस्टमर को प्रेरित कर सकते हैं। आपको चाहिये की उपहार के कुछ निश्चित नियम बना ले और अपने नय और पूरान नये कस्टमर को इनके बारे मे बताये कि अमुख प्रोडक्ट खरीदने पर आपको उपहार मिल सकता है। इसके दो प्रमुख फायदे होगें
1 आपसे नये कस्टमर जुड़ सकते हैं।
जब किसी को PRODUCT खरीदना होगा तो वह जब आपके उपहार के बारे मे जानेगा ।और इसके फायदे को देखा तो हो सकता है कि वह आपके उत्पाद को खरीदने को राजी हो जाये । ऐसा करके आप दूसरे नये कस्टमरों को आपके प्रोडक्ट को खरीदने के लिये प्रेरित करते हैं
2 आपके पूराने कस्टमर भी आपको ऐसा करने से अच्छा मानेंगें क्योंकि आप जो उन्हें दे रहे हैं ।वह कोई दूसरा नहीं दे रहा । अब वे महसूस करेंगे कि आप ही उनके लिये सही व्यक्ति हैं। और जब कोई कस्टमर आपके उपहार को हासिल करेगा तो वह कई नये customer आपके साथ जोड़ देगा ।
यदि दोस्तों आप यह तरीके अपनाते हैं तो आप अपने बिजनेस मे कभी असफल हो ही नहीं सकते । आपके सामने कोई प्रतिद्वंद्वी भी टिक नहीं सकता ।
रिस्क लेना सीखीए
दोस्तों यदि आप किसी भी बिजनेस के अंदर सफलता को प्राप्त करना चाहते हैं , तो आपको रिस्क लेना सीखना होगा । यह सबसे अधिक जरूरी है। यदि आप रिस्क नहीं लेते हैं , तो आप कभी भी बड़े बिजनेसमैन नहीं बन सकते हैं। जीओ का आप उदाहरण ले सकते हैं। जब जीओ आया था , तो फ्री का इंटरनेट देकर लोगों को अपने अंदर मिला लिया । बस फिर क्या था , लोग हाई स्पीड इंटरनेट के आदी हो चुके थे । और फ्री सीम वैगरह देने मे जीओ ने काफी पैसा खर्च किया । आज जीओ दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बन चुकी है। रिस्क लेने का मतलब यह नहीं है , कि आप आंख बंद करके पैसा लगा दो ।
आपको पैसा भी वहीं पर लगाना चाहिए । जंहा से पैसा आने की संभावना काफी अधिक होती है। यदि आप आंख बंद करके रिस्क लेने लगे तो फिर किसी तरह का कोई भी फायदा नहीं होगा । और ऐसी स्थिति के अंदर आपका सारा पैसा डूब जाएगा । आप इस बात को समझ सकते है। इसलिए आपको सही तरह से रिस्क लेना आना चाहिए ।
रिस्क के मामले मे सबसे बड़ी बात तो यह है कि आपको काम के बारे मे सही तरह से पता होना चाहिए । यदि आपको काम के बारे मे सही तरह से नहीं पता है। तो फिर आपको रिस्क लेने से बचना होगा । नहीं तो आप अपने पैसो को डूबा सकते हैं। इसके अलावा रिस्क के बारे मे एक बात और भी मशहूर है , कि जो जितनी बड़ी रिस्क लेता है। वह उतना ही बड़ा इंसान बन जाता है।
कहने का मतलब यही है , कि आपको रिस्क से डरना नहीं चाहिए । वरन उसको सीखना चाहिए ।
अपने आत्मविश्वास को बढ़ाएं
दोस्तों यदि आप अपने बिजनेस को सफल बनाना चाहते हैं। तो आपके अंदर आत्मविश्वास आना जरूरी है। यदि आपके अंदर आत्मविश्वास नहीं होगा । तो आप कभी भी अपने बिजनेस को आगे नहीं बढ़ा सकते हैं। अब आपके दिमाग के अंदर यह सवाल आता होगा कि भला आत्मविश्वास कहां से आएगा ? तो हम आपको बतादें कि जब आप किसी भी काम को करते हैं , और उससे आपको जो ज्ञान हाशिल होता है , उससे आपका आत्मविश्वास काफी तेजी से बढ़ता है।
यदि आप भी अपने आत्मविश्वास को बढ़ाना चाहते हैं , तो आपको अपने काम पर ठीक तरह से ध्यान देना होगा । और उसके बाद जैसे जैसे आप चीजों को सीखेंगे तो आपका आत्मविश्वास अपने आप ही बढ़ जाएगा । और एक बार यदि आपका आत्मविश्वास बढ़ जाता है , तो फिर आप अपने बिजनेस को आसानी से आगे लेकर जा सकते हैं।
आपको फिर से बतादें कि बिजनेस के अंदर सफलता के लिए आत्मविश्वास का होना काफी अधिक जरूरी होता है। बिना आत्मविश्वास के बस आप हवा मे तीर चलाते हैं। जिससे कि कोई फायदा नहीं होता है।
आराम हराम है
दोस्तों यदि आप बिजनेस के अंदर सफलता को प्राप्त करना चाहते हैं , तो यह बात आपको गांठ बांध लेनी होगी । अधिकतर लोग यह सोचते हैं , कि बिजनेस करना नौकरी से आसान होता है। उनकी बात सही होती है। लेकिन बिजनेस के अंदर आपको नौकरी से काफी अधिक मेहनत करनी होती है। इस बात के अंदर कोई भी शक नहीं है। यदि आप अपने बिजनेस को नौकरी की तरह करते हैं , तो आप उसके अंदर कभी भी सक्सेस नहीं हो सकते हैं। आपको यह बात आज ही लिख लेनी चाहिए । यदि आप बिजनेस को बिजनेस की तरह लेते हैं , तो उसके बाद आपको सफलता जरूर मिलेगी । इसलिए बिजनेस के अंदर आराम हराम होता है।
इसके अंदर आपको बस मेहनत करनी होगी । और मेहनती ही करनी होगी । उतनी मेहनत करनी होगी जितनी मेहनत आप कर सकते हैं।
Business me safalta kaise paye के लिए आपको अपनी अयाशी आदतों को छोड़ना होगा । जैसे गप्पे लड़ाना और फालतू के अंदर समय को खराब करना यह सब बिजनेस के अंदर नहीं चलता है। हां आप बाद मे इन सब चीजों को कुछ समय कर सकते हैं। लेकिन पहले आपको पूरी तरह से बिजनेस का होना पड़ेगा । तभी आपको सफलता मिल सकती है।
सही जानकारी हाशिल करके ही काम करें
दोस्तों अक्सर लोग जिस पर कार से आंख बंद करके नौकरी के पीछे भागने लग जाते हैं भले ही वह नौकरी उनके लायक हो या फिर नहीं हो बस दूसरों की देखा देखी करते हैं। यदि आप बिजनेस के अंदर भी इसी तरह की देखा देखी करते हैं , तो फिर आप कभी भी सफल नहीं हो सकते हैं। इस बात को गांठ बांध लें ।
क्योंकि किसी भी बिजनेस को करने के लिए आपको काफी अधिक मेहनत करनी होगी । और उस काम के बारे मे सही तरह से जानकारी को हाशिल करना होगा । तभी आप सफल हो सकते हैं। यदि आप काम के अंदर आधी अधूरी जानकारी लेकर चलते हैं , तो आपको कभी भी सफलात नहीं मिल सकती है। यह बात आज ही आपको समझ लेनी चाहिए ।
हर संकट का धैर्य से सामना करना जरूरी है
यदि आप बिजनेस के अंदर सफलता चाहते हैं , तो फिर आपको यह सब करना भी काफी अधिक जरूरी है। एक बिजनेस के अंदर नौकरी जैसा कुछ भी नहीं होता है। आपको संकट का धैर्य से सामना करना आना चाहिए । यदि ऐसा नहीं है , तो आप कभी भी सफल नहीं हो सकते हैं। इस बात को समझ लें ।
यदि आप संकटों से डरते हैं और बार बार पीछे हट रहे हैं तो फिर आप कभी भी सफल बिजनेस मैन नहीं बन सकते हैं। एक सफल बिजनेस मैन वही बन सकता है , जोकि संकट का अच्छे से सामना करने की क्षमता रखता है। आप इस बात को समझ सकते हैं।
सकारात्मक सोच विकसित करें
दोस्तों यदि आप बिजनेस के अंदर सफल होना चाहते हैं , तो फिर आपको सकारात्मक सोच को विकसित करना होगा । आप जो भी काम कर रहे हैं। उसको पूरी तरह से सकारात्मक होने के बाद ही आपको करना चाहिए । यदि आप सकारात्मक सोच के साथ काम को नहीं करते हैं , तो उसके बाद आपको जल्दी ही निराश होना पड़ सकता है।
आप किसी भी काम को तभी बेहतर ढंग से कर पाएंगे , जब आपके अंदर उस काम को लेकर काफी अधिक सकारात्मक सोच होगी । नहीं तो फिर आप उस काम को सही ढंग से नहीं कर पाएंगे। और असफल हो जाएंगे ।
अपने प्लान के साथ उतरें
दोस्तों एक बिजनेस कर्ता यूं ही किसी बिजनेस के अंदर नहीं उतरता है। आप इस बात को समझ लें । जैसे कि अंबानी ने आपको फ्री मे जीओ के सिम बांटे। और अंबाने का यह एक बहुत अधिक गहरा प्लान था । उन्होंने लोगों को इसका आदी बनाया और धीरे धीरे लोग उनसे जुड़ते चले गए । मतलब वे अपने काम के अंदर पूरे प्लान के साथ उतरे थे । इसके अंदर कोई भी शक नहीं है। आप किसी भी बिजनेस के अंदर यदि पूरे प्लान के साथ उतरते हैं , तो आपको कामयाबी जरूरी मिलती है। नहीं तो कुछ भी नहीं होने वाला ।
अपने सीखने की आदत को कभी भी खत्म ना करें
दोस्तों सीखने के बारे मे एक कहावत मशहूर है , कि सीखने की उम्र कभी भी खत्म नहीं होती है। भले ही आज आपकी उम्र 90 साल हो जाए । लेकिन उसके बाद भी आपकी सीखने की उम्र खत्म नहीं होती है। तो आप यदि अपने बिजनेस को आगे बढ़ाना चाहते हैं , तो आपको निरंतर सीखते ही रहना होगा । जैसे जैसे आप सीखते चले जाएंगे । वैसे वैसे आप आगे बढ़ते चले जाएंगे । आपको अपनी पुरानी गलतियों से सीखना है। और नई नई चीजों के अनुकूल होना है। तो इस तरह से आप अपने बिजनेस के अंदर सफल हो सकते हैं।
अपने बिजनेस को आनलाइन लेकर आएं
दोस्तों आपको पता ही है , कि आजकल आनलाइन काफी अधिक क्रेज हो चुका है। अधिकतर लोग चीजों को आनलाइन देखना पसंद करते हैं । तो यदि आप अपने बिजनेस को और अधिक बड़ा करना चाहते हैं , तो आपको आनलाइन अपने बिजनेस को लेकर आना होगा । बस इसके लिए एक डोमेन और होस्टिंग खरीदें । और बिजनेस को इंटरनेट पर डाल दें । इस तरह से आप अपने बिजनेस को कई करोड़ लोगों तक पहुंचा सकते हैं। यदि आपका बिजनेस यूनिक है , तो सफल होने के चांस 100 फीसदी होते हैं।
जैसे कि कुछ लोग आनलाइन असली गाय का घी बेचते हैं। एक जनाब ने इसके लिए एक फेसबुक पेज बना रखा था और वहां से वह अपने उत्पाद को बेच रहा था । काफी लोगों को यह पसंद आया । लेकिन याद रखें। आनलाइन फ्राड नहीं चलता है। नहीं तो फिर आपके बिजनेस को धड़ाम होते देर नहीं लगेगी ।
- जूली नाम की लड़कियां कैसी होती हैं आज ही जानलें वरना फंस जाएंगे
- एक दिन मे कितनी रोटी खाएं अच्छी सेहत के लिए जाने
- सपने मे पान की दुकान देखने के 15 मतलब होते हैं
- Why Finvasia is not popular My Experience with Finvasia Shoonya
- गोधन अर्क के फायदे के बारे मे जाने godhan ark ke fayde गोधन अर्क के फायदे
- काम करने में मन नहीं लगता है क्या करें kaam me man nahi lagna
- dinosaur ka ant kaise hua डायनासोर का अंत कैसे हुआ ?
- how to increase women’s breast size in hindi लेडीज की छाती बढ़ाने की दवा
- गर्भ मे लड़का होने के लक्षण के बारे मे जाने ladka hone ke lakshan kya hai
- टैटू को हटाने का जबरदस्त तरीके के बारे मे जाने tattoo hatane ka tarika
- घर से सांप भगाने की दवा और सावधानियां
- सिंगर बनने के लिए कुछ आसान टिप्स जानें singer kaise bane
- दुनिया का सबसे ऊंचा बिल्डिंग कौन सा है duniya ki sabse unchi building list
This post was last modified on June 13, 2023