cctv camera के 19 फायदे आपको नहीं पता तो फटाफट जानें

cctv camera benefits in hindi सीसीटीवी कैमरे के फायदे के बारे मे हम आपको बताने वाले हैं। cctv camera के बारे मे कौन नहीं जानता है। हर कोई इसके बारे मे अच्छी तरह से जानता है। और आज के समय के अंदर cctv camera  का महत्व काफी अधिक बढ़ चुका है। इसके बारे मे आपको बताने की जरूरत नहीं है। एक समय ऐसा था , जब cctv camera  काफी महंगा आता था लेकिन आजकल आपको यह बहुत ही सस्ता मतलब 1500 से लेकर 2500 के आस पास आसानी से मिल जाएगा । और सस्ता होने की वजह से बहुत से लोगों तक cctv camera  की पहुंच हो चुकी है। कुछ दिनों पहले ही मैंने अपने घर के अंदर cctv camera  लगवाया था । यह 3000 के आस पास पड़ा था । असल मे हमारा घर रोड के सहारे पड़ता है , तो वहां पर कुछ भी गतिविधि होने का खतरा काफी अधिक होता है। ऐसी स्थिति के अंदर cctv camera  काफी अधिक फायदेमंद होता है। और हर कोई घर के अंदर नहीं घुस पाएगा । यदि घर मे cctv camera  मौजूद है। तो उसको एक तरह से खतरा हो सकता है।

यदि आप भी अपनी दुकान या फिर घर पर सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करना चाहते हैं , तो आपको यही सजेशन देंगे कि आपको cctv camera   को लगाना चाहिए । यह आपके लिए काफी अधिक फायदेमंद होगा । तो हम हम आपको cctv camera   के फायदे के बारे मे विस्तार से बताने वाले हैं। ताकि आप भी अपने घर मे cctv camera   को लगाएं । या दुकान मे लगाएं और इसका फायदा उठा सकें ।

Table of Contents

cctv camera benefits in hindi 24 घंटे मे निगरानी करता है

दोस्तों cctv camera आपके घर या दुकान की 24 घंटे निगरानी करता है। जोकि अपने आप मे एक अच्छी बात है। और यदि आपको अपने दुकान या घर की 24 घंटे निगरानी करनी है , तो इसके लिए cctv camera से अच्छा कोई विकल्प नहीं हो सकता है। cctv camera  का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप इसकी मदद से अपने घर या दुकान की 24 घंटे 365 दिन निगरानी कर सकते हैं।तो यह बहुत ही बड़ा फायदा है। आपको निगराने मे खुद समय नष्ट करने की जरूरत नहीं होती है।

cctv camera आपको अर्लट कर सकता है

दोस्तों cctv camera  के अंदर आजकल इंटरनेट से जुड़ने का फैचर भी आता है। जैसे कि खास तौर पर दुकान के अंदर आप एक cctv camera  लगा सकते हैं। और रात को आप दुकान बंद करके सो जाते हैं । लेकिन यदि दुकान के अंदर कोई चोर वैगरह घुस जाता है , तो तुरंत ही इंटरनेट की मदद से आपके मोबाइल की घंटी बजने लग जाती है। जिससे आप दुकान पर जा सकते हैं। और अपनी दुकान की सुरक्षा कर सकते हैं। तो यह आपको अर्लट करने का  काम करता है। कुछ दिनों पहले की एक घटना है , जिसके अंदर एक चोर दुकान की दीवार को तोड़ने के बाद अंदर दाखिल हो गया । और जैसे ही चोर अंदर दाखिल हुआ cctv camera  कैमरा ने अर्लाम बजाना शूरू किया और मोबाइल पर फोन कर दिया । जिससे चोर डर गया और दुकान का मालिक वहां पर आकर चोर को पकड़ लिया ।

cctv camera मे मोशन सेंसर भी होता है

दोस्तों cctv camera  के अंदर मोशन सेंसर भी होता है। यह हूमेन बॉडी को डिटेक्ट कर सकता है। जोकि एक बहुत बड़ा फायदा है। जैसे कि आपने घर के अंदर कैमरा लगा रखा है। और यदि कोई इंसान आपके घर के अंदर दाखिल होता है। तो कैमरा तुरंत ही उसको डिटेक्ट कर लेता है। और अर्लाम बजाना शूरू कर देता है। एक तरह से मोशन सेंसर आपको अलर्ट करने का काम करता है। आप इस बात को समझ सकते हैं। यह भी एक तरह से काफी उपयोगी फैचर है।

cctv camera मे डेटा की सुरक्षा होती है

दोस्तों cctv camera की एक खास बात यह भी होती है। कि मान लो कोई चोर आया और उसके बाद वह cctv camera  को चोरी कर लिया । तो इससे आपके डेटा पर कोई फर्क नहीं पड़ता है। वह डेटा को हटा नहीं सकता है। खास तौर पर यदि आपका cctv camera  इंटरनेट से कनेक्ट है , और इंटरनेट पर यदि आपका डेटा स्टोर हो रहा है , तो आप का डेटा चोर क्रेक नहीं कर सकता है। यह एक तरह से cctv camera  का काफी बड़ा फायदा हमें देखने को मिल जाता है। cctv camera  को यदि कोई चोर नुकसान भी पहुंचाए तो भी वह डेटा तक नहीं पहुंच सकता है। cctv camera के अंदर इंटरनेट स्टोरेज का आप्सन के अलावा कार्ड मे डेटा को भी आप स्टोर कर सकते हैं , तो उस स्थिति के अंदर डेटा की सुरक्षा नहीं हो पाती है।

cctv camera के फायदे बहुत कम बिजली खर्च करता है

cctv camera  आमतौर पर 15 वॉट के आस पास होता है। तो यह बहुत ही कम बिजली को खर्च करता है। तो इसकी मदद से आपका बिजली बिल के बढ़ने का कोई भी चांस नहीं होता है। आप इस बात को समझ सकते हैं। इसको कोई भी आसानी से अपने घर के अंदर यूज कर सकता है।

cctv camera को कंट्रोल करना आसन है

दोस्तों cctv camera   को कंट्रोल करना आजकल बहुत ही आसान बना दिया गया है। यदि आपके पास रोटेटिंग वाला कैमरा है , तो आप उसको एक मोबाइल एप्प से अलग अलग एंगल पर रोटेट कर सकते हैं। और एक मोबाइल एप्प की मदद से ही आप उसकी सारी रिकॉर्डिंग को देख सकते हैं और डिलिट भी कर सकते हैं। इस तरह से देखा जाए तो cctv camera   के सारे कार्य बस आपको मोबाइल एप्प की मदद से ही करने पड़ते हैं। एक बार cctv camera   को आप इंस्टॉल कर देते हैं , तो आपको उसको बार बार उतारने की कोई भी आवश्यकता नहीं होती है। आप इस बात को समझ सकते हैं।

एक तरह से देखा जाए तो यह एक बहुत ही बड़ा फायदा हमको यहां पर देखने को मिल जाता है। तो आपको भी अपने घर के अंदर cctv camera    का प्रयोग करना चाहिए । और यह आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है। हमने भी अपने घर के अंदर कैमरा लगवाय है , जोकि काफी बेहतर तरीके से काम कर रहा है।

cctv camera काफी कम पैसा मे मिल जाता है

जैसा कि हमने आपको उपर बताया कि पहले cctv camera  काफी अधिक महंगा हुआ करता था । लेकिन अब ऐसा कुछ नहीं है। यदि आपको cctv camera को खरीदना है , तो आपको महंगे कैमरे खरीदने की जरूरत नहीं है। आपको बाजार के अंदर कई तरह के सस्ते कैमरे मिल जाएंगे । आप उनको खरीद सकते हैं। और अपने घर और दुकान के अंदर लगा सकते हैं। जिससे ​आपको काफी अधिक फायदा देखने को मिलेाग । cctv camera काफी सस्ता होने की वजह से इसकी पहुंच आम इंसान तक हो चुकी है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । और आप इस बात को समझ सकते हैं।

cctv camera चोरी और अपराध की घटनाओं पर नजर रखता है

दोस्तों cctv camera का सबसे बड़ा फायदा यह है , कि यह चोरी और अपराध की घटनाओं पर नजर रखने का काम करता है। जैसे कि आपके दुकान के बाहर कोई cctv camera  लगा हुआ है , और दुकान के आगे से कोई चोर चोरी करके भाग रहा है , तो फिर उसकी रिकोर्डिंग cctv camera  के अंदर रिकोर्ड हो जाएगी । और ऐसी स्थिति के अंदर उसको पकड़ना काफी आसान हो जाएगा । मतलब यही है कि किसी भी तरह के अपराध के अंदर अपराधी तक पहुंचने मे cctv camera कैमरा काफी अधिक  मदद करता है। जैसे कि एक कैमरे के अंदर यह देखा गया । कि एक बच्चा चोर आया और एक बच्चे को चोरी करके ले गया । अब उस चोर का हुलिया cctv camera  के अंदर कैद हो गया , तो पुलिस उस तक बहुत ही आसानी से पहुंच गई । इस तरह से cctv camera अपराध को कम करने मे काफी हद तक मदद करने का काम करता है। आप इस बात को समझ सकते हैं। और यही आपके लिए सही होगा ।

cctv camera आपको अपराध के सबूत प्रदान करता है

cctv camera  के अन्य बड़े फायदे के बारे मे यदि हम बात करें , तो आपको बतादें कि यह अपराध के सबूत को प्रदान करने का काम करता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।फिर आप उस सबूत को कोर्ट के अंदर पेश कर सकते हैं। जिससे कि आपको बहुत ही कम गवाहों की जरूरत पड़ेगी । आप इस बात को समझ सकते हैं। इस तरह से आपका cctv camera  आपके लिए एक सबूत के तौर पर भी काम कर सकता है। आप इस बात को समझ सकते हैं।

cctv camera अपराधियों के हौसले को पस्त करता है

माना की जो आदतन अपराधी होते हैं ,उनको किसी भी तरह के cctv camera  का डर नहीं होता है। लेकिन जो आदतन अपराधी नहीं होते हैं। उनको cctv camera  का हमेशा ही डर बना रहता है। आप इस बात को समझ सकते हैं। ऐसी स्थिति के अंदर जो आदतन अपराधी नहीं होते हैं। यदि उनको cctv camera  लगा हुआ दिखाई देता है , तो उनके हौसले आसानी से पस्त हो जाते हैं। जोकि एक बहुत बड़ी बात है। मतलब यही है , कि वे लोग डर जाते हैं , कि कहीं पुलिस उन तक पहुंच नहीं जाए ।

cctv camera की मदद से संदिग्ध गतिविधि को नोट कर सकते हैं

यदि आपके यहां पर cctv camera  लगा हुआ है , तो आप किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि को पहचान सकते हैं। और एक तरह से उसके बाद आप पुलिस को सूचना दे सकते हैं। और उसके बाद पुलिस को भी अपना काम करने मे काफी आसानी हो जाती है। तो आप चीजों को समझ सकते हैं।

cctv camera मे कोई मैंटेनेस नहीं

cctv camera  की लाइफ काफी लंबी होती है। इसके अंदर कोई भी मैंटेनेस नहीं होता है। यदि आप आउटडोर ​cctv camera  का प्रयोग करते हैं , तो आपको वॉटर प्रूफ cctv camera  का प्रयोग करना चाहिए । यह काफी अधिक जरूरी होता है। यदि आप बिना वॉटर प्रूफ कैमरे का प्रयोग करते हैं , तो इसके अंदर पानी जा सकता है। और उसके बाद यह खराब हो सकता है। सबसे बड़ी बात यह होती है , कि इसकी लाइफ काफी लंबी होती है , जोकि अपने आप मे एक अच्छी बात हो सकती है।

cctv camera आपकी सुरक्षा लागत को कम करता है

cctv camera की यदि हम बात करें , तो आपको बतादें कि यह आपकी सुरक्षा लागत को कम करने का काम करता है। जैसे कि किसी कंपनी के गेट पर सुरक्षा करनी हो , तो आपको वहां पर गार्ड कम से कम दो रखने पड़ेंगे । और यदि कंपनी के अन्य जगहों पर सुरक्षा करनी है , तो अलग गार्ड आपको रखने पड़ेंगे । लेकिन आप यहां पर एक ही गार्ड की मदद से काम चला सकते हैं। जैसे कि कंपनी के अलग अलग भागों के अंदर cctv camera  लगा सकते हैं। और उस  गार्ड के रूम मे कैमरे का व्यू देखने के लिए सेटअप कर सकते हैं। जिससे कि गार्ड बस एक ही स्थान पर बैठा हुआ । कंपनी के कई भागों का व्यू देख सकते हैं। जिससे कि अलग अलग गार्ड रखने की जरूरत नहीं होती है।

cctv camera  इस तरह से सिक्योरिटी लागत को काफी हद तक कम करने का काम करता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । और आप इस बात को समझ सकते हैं। सिक्योरिटी लागत जैसे की एटिएम आदि के अंदर बहुत अधिक होने पर cctv camera  की मदद से काम चलाया जा सकता है।

cctv camera आपके घर के अंदर एक गार्ड की तरह होता है

दोस्तों यदि आपने अपने घर के बारह एक cctv camera  लगा रखा है , तो यह एक तरह से बहुत ही अच्छी बात होती है। यह आपके घर मे एक गार्ड की तरह होता है। यदि आपके घर मे महिला और लड़कियां अकेली हैं , तो उनको अपनी सुरक्षा का कोई खतरा नहीं होगा । और एक तरह से देखा जाए तो यह उनके लिए सिक्योर वातावरण प्रदान करने मे काफी हद तक मदद करने का काम करता है।

इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । और बाहर के बारे मे तो आप जानते ही हैं। कि महिलाएं जरा भी सुरक्षित नहीं हैं। अपराधी काफी हावी हो चुके हैं। इसके अंदर कोई शक नहीं है।

सीसीटीवी कैमर आपकी सुरक्षा चिंता को कम करता है

हम घर की हो या दुकान की सुरक्षा चिंता से हमेशा घिरे रहते हैं। हमको लगता है कि घर मे या फिर दुकान मे चोरी ना हो जाए । इस तरह के विचार हमारे दिमाग के अंदर चलते रहते हैं। और आपके दिमाग के अंदर भी यह विचार चलते होंगे । तो यदि आप एक सीसीटीवी कैमरा को लगाते हैं , तो इसका फायदा यह होता है , कि यह आपके दिमाग पर पड़ने वाले बोझ को कम करने का काम करता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । यह आपके दिमाग के बोझ को हल्का कर देता है। आप इस बात को समझ सकते हैं। तो इस तरह से सीसीटीवी कैमरा आपकी चिंताओं को कम करने का काम करता है। आप इस बात को समझ सकते हैं।

अपराधियों को ट्रेक करने मे आसानी

cctv camera अपराधियों को ट्रेक करना काफी आसान बनाने का काम करता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । यदि कोई अपराधी जैसे की कुछ चोरी करके भाग गया । और उसको किसी ने नहीं देखा , तो ऐसी स्थिति के अंदर पुलिस के लिए उसको पकड़ना काफी कठिन होता है। लेकिन यदि cctv camera  लगा हुआ है , तो उसके बाद पुलिस कई तरह के cctv camera  को खंगालने का प्रयास करेगी । और यदि किसी cctv camera  के अंदर अपराधियों की शक्ल आ जाती है , तो उसके बाद उस अपराधी को ट्रेक करना काफी आसान हो जाता है। इसलिए रोड़ के पास जो भी दुकान होती हैं। उनके उपर cctv camera  लगा दिया जाता है ,ताकि दुकान के बाहर जो भी गतिविधि होती है उसको काफी आसानी से नोट किया जा सके । इस तरह से पुलिस के लिए अपराधियों को ट्रेक करना काफी आसान हो जाता है।

cctv camera को लगाना काफी आसान है

दोस्तों cctv camera  को लगाना भी काफी आसान होता है। यदि आपने एक cctv camera  को लगाया है , तो आपको इसके लिए कुछ भी अधिक करना नहीं होता है। इसके साथ सब कुछ दिया होता है। दीवार के अंदर होल करने के बाद आप cctv camera  को आसानी से लगा सकते हैं। किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं होगी । और बस काफी कम समय के अंदर ही यह लग जाता है। जोकि इसका एक बड़ा फायदा हम कह सकते हैं।

cctv camera दिन मे आपके कस्टमर की निगरानी करता है

दोस्तों जैसे कि आपके पास एक दुकान है , और आपके पास बहुत सारे कस्टमर आते हैं , तो यह आपके लिए काफी अच्छा होगा कि आप एक cctv camera  को लगाएं । क्योंकि बहुत से कस्टमर आने की दशा मे आप हर कस्टमर की निगरानी नहीं कर सकते हैं , कि वह क्या कर रहा है , ऐसी स्थिति के अंदर एक cctv camera  को आप लगार छोड़ सकते हैं। वह आपकी दुकान की अपने आप ही निगरानी करता रहेगा कि कौन कस्टमर आपकी दुकान मे आकर क्या कर रहा है ? और क्या नहीं कर रहा है ? इस तरह से यह आपकी दुकान की निगरानी को करने मे काफी बेहतर होता है।

cctv camera के बारिश और धूप मे खराब होने का कोई खतरा नहीं

cctv camera आजकल काफी अपग्रेड वर्जन के तौर पर आ चुके है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । ऐसी स्थिति के अंदर आप बाहर के लिए cctv camera  को चुन रहे हैं ,तो आप एक आउटडोर cctv camera  को चुन सकते हैं। आउटडोर cctv camera  की सबसे बड़ी खास बात यह होती है , कि इसके अंदर बारिश का पानी नहीं घुस सकता है। यह पूरी तरह से वाटरप्रूफ आता है , तो आपको इसको लेकर किसी भी तरह की चिंता करने की जरूरत नहीं है। और धूप के अंदर भी यह काफी अच्छे तरीके से काम करता है। तो इस तरह से cctv camera  आपके लिए काफी अधिक फायदेमंद होगा । वहीं इनडोर cctv camera  को वाटरप्रूफ नहीं बनाया जाता है। क्योंकि इसके अंदर पानी घुसने का कोई डर नहीं होता है। ऐसी स्थिति के अंदर आप उसको आसानी से घर के मकान मे प्रयोग कर सकते हैं। दुकान मे भी प्रयोग कर सकते हैं।

सीसीटीवी कैमरे के नुकसान

cctv camera के नुकसान के बारे मे यदि हम बात करें तो आपको यहां पर हम इसके नुकसान के बारे मे बता रहे हैं। हालांकि इसको हम इसकी कमियों के तौर पर देख सकते हैं। cctv camera के अंदर कुछ सुधार करने की जरूरत भी हो सकती है। तो आइए जानते हैं।

cctv camera की छवी वैसे तो रंगीन होती है। लेकिन अधिकतर केस के अंदर यह स्पष्ट नहीं होती है। और दूर से अच्छी तरह से दिखाई नहीं देती है। एक तरह से देखा जाए तो इसके लिए आपको महंगा cctv camera लेना होगा । जिसका खर्च बहुत अधिक बढ़ जाएगा ।

cctv camera को ओपरेट करना महंगा होता है। कारण यह है कि यदि आप अपने घर मे cctv camera  लगाते हैं , तो आपके पास एक इनवर्टर होना काफी अधिक जरूरी होता है। यदि cctv camera  के लिए इन्वर्टर नहीं है तो लाइट का कोई भरोशा नहीं है। यह कभी जाएगी कभी आएगी । ऐसी स्थिति के अंदर यदि लाइट चली जाती है , तो यह cctv camera  काम नहीं करेगा । फिर से इसको कनेक्ट करना होगा । और एक आम इन्वर्टर को लगाने मे 40 हजार खर्च हो जाते हैं , तो ऐसी स्थिति के अंदर हर कोई इसको अफोर्ड नहीं कर सकता है।

cctv camera एक गोपनियता का मुद्दा हो सकता है

cctv camera  यदि आपने अपने घर के बारह लगाया है , तो आपको इसको इस तरह से लगाना चाहिए कि वह दूसरों के घरों के अंदर ना झांके यदि वह दूसरों के घरों मे झांकता है , तो फिर समस्या हो सकती है। और यह गोपनियता से जुड़ा मुद्दा हो सकता है। इसलिए बेहतर होगा कि बस अपने क्षेत्र की ही cctv camera  कैमरे की मदद से निगरानी करें । किसी दूसरे के क्षेत्र के अंदर झांकने का प्रयास ना करें ।

cctv camera अपराध को रोकने मे प्रभावी नहीं

दोस्तों cctv camera  अपराध को रोकने मे उतना अधिक प्रभावी नहीं है। यदि आप सोच रहे हैं , कि cctv camera  लगाने के बाद अपराध रूक जाएंगे तो आप गलत सोच रहे हैं। अपराध तो cctv camera के लग जाने के बाद भी जारी रहेंगें । आप इस बात को समझ सकते हैं।

This post was last modified on August 1, 2023

Related Post