चाय की दुकान कैसे खोलें Chay Dukan Kaise Khole – के बारे मे हम आपको विस्तार से बताने वाले हैं।इस लेख मे हम आपके चाय की दुकान कैसे करें ? चाय की दुकान कैसे चलाई जाती है ? इस तरह के सभी सवालों का जवाब देंगे ।दोस्तों चाय की दुकान भी बहुत अच्छा बिजनेस है।यदि आप 6000 की नौकरी करते हैं तो इससे अच्छा आप चाय की दुकान लगा सकते हैं। और इसके अंदर आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।हालांकि बहुत से लोग चाय का बिजनेस करने से भी डरते हैं।क्योंकि उनको डर लगता है कि यदि उन्हें घाटा हो गया तो उसके बाद क्या होगा ? ऐसे लोगों मे मेरा एक दोस्त भी है जो आज भी 8000 की नौकरी कर रहा है। हालांकि वह बातें बहुत करता है लेकिन आज तक वहसिर्फ बातें ही कर पाया ।
मैं जानता हूं कि उसके अंदर क्षमता है लेकिन उसके बाद भी वह अपनी क्षमता का सही ढंग से प्रयोग नहीं कर पा रहा है। लेकिन इसके विपरित एक अन्य व्यक्ति भी हमारे गांव का ही है ।उसने चाय की दुकान कर रखी है।वह पहले कुछ नहीं कमाता था लेकिन अब प्रतिदिन लगभग 2 हजार रूपये आसानी से कमा लेता है।तो महिने के वह लगभग 60 हजार रूपये कमा लेता है।
और वैसे भी चाय की दुकान चलाने मे बहुत ही आसान होती है। इसी तरीके से मेरे एक दोस्त के दादा की चाय की दुकान है उनकी प्रतिदिन की कमाई 1000 रूपये होती है।
मेरा यह सब बताने का यही मकसद है कि आप अपने बिजनेस की ओर कदम बढ़ाएं । वरना आप जीवन भर मात्र दुसरों के नीचे काम करने वाले इंसान ही बनकर रह जाएंगे ।और आपका भविष्य भी अंधकार के अंदर पड़ जाएगा ।क्योंकि दूसरे आपको कभी भी अपने काम से निकाल देंगे । यदि आप सही समय पर सही निर्णय लेने मे सक्षम हो जाते हैं तो उसके बाद आपको कोई रोक नहीं सकता है सक्सेस होने मे ।
इन सबके अलावा बहुत से लोग ऐसे भी हैं जिनकी चाय की दुकान ढंग से चल भी नहीं पाती है।एक वासु नामक चायवाला है। वह काफी फेमस है। उसकी चाय की दुकान बहुत ही चलती है और लोग उसकी चाय पिना बहुत ही पसंद करते हैं। इसका कारण यही है कि वह क्वालिटी चाय देता है।
Table of Contents
चाय की दुकान कैसे खोले ? क्या आपको चाय बनाना आता है ?
दोस्त यदि आप चाय का बिजनेस करना चाहते हैं तो सबसे पहली बात है कि आपको चाय बनाना आना चाहिए ।यदि आप अपने मन के अंदर यह वहम रखते हैं कि आप चाय बना सकते हैं तो आपको सबसे पहले यह वहम निकाल देना चाहिए ।और अपने घर के अंदर चाय बनाने के प्रयेागों को शूरू कीजिए ।और नेट के उपर चाय बनाने के बेहतर तरीकों के बारे मे भी सर्च करें ।उन सभी तरीकों को आजमा कर देखिए और अपनी कंडिशन के अंदर सुधार करिए ।
और जब आप एक अच्छी चाय बनाना सीख जाएंगे तो इसकी पहचान यही होगी कि आपके सब घरवाले आपकी बनाई चाय की प्रसंसा करेंगे ।उस वक्त आप यह जानजाएंगे कि आप के हाथों मे जादू आ गया है।
आपको केवल दूध वाली चाय बनाना नहीं सीखना है वरन Black Tea ,Dark Tea ,Oolong Tea जैसी चाय भी आपको बनानी आनी चाहिए । क्योंकि आपका चाय का बिजनेस कुछ हटकर होना चाहिए तभी तो आप कामयाब हो सकेंगे ।
चाय की दुकान कैसे करें ? चाय की दुकान के लिए जगह का दौरा करना
अब आपको चाय की दुकान के लिए जगह का चुनाव करना होगा । इसमे आपकी सावधानी बरतनी होगी ।आप किसी ऐसी जगह को चुन सकते हैं जहां पर लोगों के चाय पीने की काफी अधिक संभावना हो ।जैसे रेल्वे स्टेशन के आस पास बस स्टैंड के आस पास या कॉलेज के आस पास की जगह का आप चुनाव कर सकते हैं।
आपको ऐसी जगह का चुनाव करना चाहिए जहां पर पैदल लोगों का ज्यादा आना जाना लगा रहता है।
खोखा या दुकान किराये पर लें
चाय की दुकान लगाने के लिए आप या तो कोई दुकान किराये पर ले सकते हैं लेकिन यह वास्तव मे सही नहीं होगा । क्योंकि ऐसी जगह पर दुकान का मिलना काफी मुश्किल होता है। सो आप कोई खोखा जो चदर का बना होता है किराये पर ले सकते हैं।
इसके अलावा आपके पास एक और आप्सन होता है। यदि आप किसी ठेले पर चाय बनाना चाहें तो भी बना सकते हैं।इसका सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि आप इसको कहीं पर भी ले जा सकते हैं।
चाय की दुकान खोलने के लिए खर्चा
चाय की दुकान खोलने के लिए आपको लगभग 30 हजार रूपये की आवश्यकता होती है।इसमे आपको गैस सिलेंडर और चूल्हे के लिए 6000 रूपये के आस पास खर्च करना होगा ।इसके अलावा आपको सामान के उपर कुछ पैसा खर्च करना होगा और किराये वैगरह के उपर भी कुछ खर्चा करना होगा ।
चाय की दुकान की स्थापना और सामान की खरीद
दोस्तों उसके बाद आपको चाय की दुकान की उस स्थान पर स्थापना करनी है जहां पर आप खोलना चाहते हो । इसके अलावा बाजार से सारा सामान भी खरीद करलाना होगा जोकि एक चाय बनाने वाले को आवश्यक होता है।और अपनी दुकान के अंदर सही ढंग से व्यवस्थित करना होगा ।
चाय की दुकान का नाम सोचें
उसके बाद आपको अपनी चाय की दुकान का नाम सोचना होगा ।आप अपनी मर्जी के अनुसार कोई भी नाम सोच सकते हैं। लेकिन नाम इस प्रकार का होना चाहिए कि बोलने वाले को आसानी लगे ।आप यदि खुद तय नहीं कर सकते हैं तो अपने परिवार वालों से इस बारे मे बात करें ।वे आपको कोई बेहतर नाम चुनने का सुझाव दे सकते हैं।
अपनी चाय की दुकान पर बैनर लगाना और बिजनेस कार्ड की छपाई
अब आपको अपनी चाय की दुकान के उपर बैनर लगाना होगा ।इसके लिए आप किसी भी प्रिंटर के पास जा सकते हैं और अपनी दुकान की साइज के हिसाब से कोई बैनर प्रिंट करवा सकते हैं। यदि आप बैनर नहीं लगाना चाहते हैं तो एक बोर्ड लगवा सकते हैं।
जिसके उपर आपकी चाय की दुकान का नाम अच्छी तरह से लिखा हुआ हो ।और अपनी चाय के दुकान के बिजनेस कार्ड भी छपवा सकते हैं।इनका प्रयोग आप अपनी चाय की दुकान का प्रचार प्रसार करने मे कर सकते हैं।
अपनी चाय की दुकान के लिए शुभ महूर्त निकालना
दोस्तों हिंदु धर्म के अंदर महूर्त का बहुत अधिक महत्व है।यदि आप अपने बिजनेस को सही ढंग से करना चाहते हैं तो महूर्त तो निकालना ही होगा । ऐसा माना जाता है कि किसी भी कार्य को यदि शुभ महूर्त पर नहीं किया जाता है तो वह सफल नहीं होता है। आप किसी भी पंड़ित के पास जाकर शुभ महूर्त निकलवा सकते हैं।
दुकान के उदघाटन की व्यवस्था
दोस्तों दुकान के उदघाटन के लिए भी आपको निमंत्रण कागज छपवाने होंगे और उसके बाद उनको पहले ही अलग अलग जगह पर देकर आना होगा ।जिन लोगों का आप आमंत्रित करना चाहते हैं। इसके अलावा आप उदघाटन मे कुछ मिठाई की व्यवस्था भी कर सकते हैं।जो आप आने वाले लोगों को नास्ते के अंदर दे सकते हैं।
इसके अलावा उदघाटन के समय लोगों को फ्री के अंदर एक बार तो चाय कम से कम पिलानी ही चाहिए । आप की चाय के अंदर जान होनी चाहिए ।यदि ऐसा नहीं होता है तो लोग आपके बिजनेस की तरफ ध्यान नहीं देंगे । चाय अच्छी होगी तो आप उनके मन को जीतने मे सफल हो सकते हैं।
चाय की दुकान के अंदर डब्ल रोटी और बिस्कूट जैसी चीजें भी रखें
चाय के साथ बहुत से लोग डबल रोटी और बिस्कूट खाना पसंद करते हैं। ऐसी स्थिति मे यह चीजें भी आप अपनी चाय की दुकान के अंदर रख सकते हैं।ताकि जो लोग चाय के साथ डबल रोटी खाते हैं उनको आसानी से मिल जाए।
चाय की दुकान कैसे चलाई जाती है चाय के लिए दूध डायरेक्ट किसान से खरीदें
दोस्तों बहुत से चाय बनाने वाले विक्रेता यह गलती करते हैं कि वे दूध को बिचौलियों से खरीदते हैं।इसका नुकसान भी उनको उठाना पड़ता है।आज यदि आप हमारे गांव के अंदर गाय का दूध खरीदते हैं तो एक किलो का 30 रूपया है।
जिबकि बिचौलिय शहर के अंदर एक किलो दूध का 40 रूपया लेते हैं और उसके अंदर भी आपको पानी मिला हुआ दूध देते हैं।ऐसा करने का फायदा यह है कि आप यदि रोजाना 5 किलो दूध लेते हैं तों आपके 50 रूपये बच जाते हैं । और उन्हीं पाच रूपये को आप अपने कस्टमर के फायदे मे लगाकर चाय को सस्ता कर सकते हैं। जिससे आपकी सैल्स बढ़ जाती है।
अपनी चाय की दुकान के लिए पर्चे छपवाएं और शहर मे प्रचार करना
आज तक मैंने एक भी ऐसा चायवाला नहीं देखा कि जिसने अपनी दुकान का प्रचार पूरे शहर के अंदर किया हो ।वे बस अपने आस पास भी ढंग से प्रचार नहीं कर पाते हैं। आप काफी सारे पर्चे छपवा सकते हैं और उनको पूरे शहर के अंदर चिपका सकते हैं ताकि आपके बिजनेस के बारे मे ज्यादा से ज्यादा लोग जान सकें।
चाय की दुकान का गूगल पर विज्ञापन
दोस्तों चाय की दुकान का गूगल पर आप विज्ञापन भी दे सकते हैं।इसमे आप सपैसल लोकेशन का चुनाव कर सकते हैं। वैसे तो आप अखबार पर भी विज्ञापन दे सकते हैं। यदि आप ऐसा करना चाहें तो अच्छा है। लेकिन ऐसा तब करें जब आपकी चाय की दुकान कुछ चलने लग जाए ।
अलग अलग वैराइटी की चाय बनाएं
केवल दूध की ही चाय नहीं होती है।वरन बहुत सारी चाय होती हैं। आप अपनी दुकान के उपर अलग अलग चाय के बारे मे बता सकते हैं।क्योंकि लोग आज के समय मे ग्रीन टी और ब्लैक टी भी पीना बहुत अधिक पसंद करते हैं । और एक मोर्डन चाय बनाने वाले को यह सब करना आवश्यक होता है।
चाय की दुकान कैसे चलाएं चाय की होम डिलिवरी फ्री करदें
शहर के अंदर बहुत सारी दुकानें होती हैं। और हर दुकान पर आपको डिलिवरी की व्यवस्था करनी होगी । आमतौर पर शहर के अंदर दुकान वाले सिर्फ फोन करते हैं और आपको चाय वहां पर लेकर जाना होता है।ज्यादा से ज्यादा दुकानों के साथ आपको कनेक्सन बढ़ाना होगा ।और उन दुकानदारों के लिए कुछ स्पेसल करना होगा ताकि वे लोग सिर्फ आपकी ही चाय पीना पसंद करें ।
आप चाय की घर पर डिलिवरी की सुविधा भी दे सकते हैं।इसमे आपको कीमत पर अधिक ध्यान देना होगा । यदि आप घर पर अधिक डिलिवरी कीमत लेते हैं तो यह तरीका काम नहीं आएगा ।
आपने टिफिन सर्विस के बारे मे तो सुना ही होगा । इसके अंदर खाने के लिए 80 रूपये लिये जाते हैं। हालांकि हर जगह रेट अलग अलग हो सकती है। पर इतने रूपये के अंदर प्रतिदिन 1000 ऑडर आते हैं तो कमाई हो जाती है।
यदि आप अपनी चाय को घरों तक पहुंचाना चाहते हो तो शानदार चाय बनानी होगी और घर के अंदर बनने वाली चाय की रेट के थोड़ा उपर आपको चाय बेचनी होगी ।मान लिजिए घर के अंदर बनाने पर आपके चाय बनाने का कुल खर्च 80 रूपये आता है। और इसमे 8 कप चाय बनती है।और यदि वे आप से चाय मंगवाते हैं तो आप 90 रूपये लेते हैं तो अधिकतर घरवाले आपसे चाय मंगवाना पसंद कर सकते हैं।
चाय मे जान है तो आप कामयाब हैं
भाई आपके बिजनेस की सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि आपके चाय के अंदर जान है या नहीं ।यदि आपके चाय के अंदर जादू है तो आपको सक्सेस होने से कोई भी नहीं रोक सकता है।यह बात हम आपको लिखकर देते हैं।भले ही आपके शहर के अंदर चाय की हजारों दुकान हो उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। बस फर्क इस बात से पड़ता है कि आप अपने कस्टमर को किस तरह की चीजें दे रहे हैं। आप रातो रात मशहूर हो सकते हैं यदि आपके अंदर दम है तो ।
पूणे का येवले टी हाउस का नाम यदि आपने नहीं सुना तो सुन लिजिए ।इस टी हाउस की एक महिने की कमाई 12 लाख रूपये हैं। यह किसी ips अफसर की भी नहीं होती है।
यह सिर्फ एक दुकान की कहानी नहीं है।आपको हर शहर के अंदर कोई ना कोई फेमस दुकान मिल जाएगी । उसके पास कभी भी कस्टमरों की कमी नहीं होती है। हमने बहुत बार उन चायवालों को खाली बैठे देखा है जो पैसा कमाना अपना मकसद समझते हैं। और लोगों को सड़ी गली चाय देते हैं। यदि आप लोगों को चाय के माध्यम से खुश रखने की तरकीब जानते हो तो फिर आपको इस बिजनेस के अंदर उतरने मे देरी नहीं करनी चाहिए ।
मैं अपनी चाय को बेहतर कैसे बना सकता हूं ?
बहुत से चाय विक्रेता की एक ही समस्या होती है।वे देर रात तक चाय बनाते हैं और उसके बाद चाय की दुकान को बंद करते हैं और घर पर आकर आराम से लेट जाते हैं। यदि आप भी उन लोगों मे से हैं तो आप इसमे ज्यादा आगे नहीं जा पाएंगे । आपके मन मे एक कीड़ा होना चाहिए कि आप लोगों को बेहतर तरीके से किस प्रकार से चाय दे सकते हैं ? आप खुद के बिजनेस को किस प्रकार से सुधार सकते हैं।
अपनी दुकान पर एक सुझाव बुक रखें
दोस्तों मैंने कई बिजनेस गाइड के अंदर आपको यह भी बताया है कि आप अपनी दुकान पर एक सुझाव बुक रख सकते हैं।और अपने यहां पर आने वाले चाय पिने वालों से बोल सकते हैं कि यदि आपको चीजों के अंदर कमी लगती है तो सुझाव बुक के अंदर लिख सकते हैं। ऐसा करने का फायदा यह होगा कि आप अपने बिजनेस को और अधिक उंचाइयों पर लेकर जा सकते हैं।
आपकी चाय दूसरों की तुलना मे बेहतर क्यों है ?
लोगों को भी यह पता होना चाहिए कि वे आपकी दुकान के उपर क्यों चाय पियें तो आप अपनी दुकान के उपर एक पोस्टर चिपका सकते हैं कि आपकी चाय दुसरे दुकानों की चाय की तुलना मे क्यों बेहतर है। इसका फायदा यह होगा कि लोगों के दिमाग पर इसका सकारात्मक असर होगा ।और वे आपके पास अधिक से अधिक चाय पीने के लिए आएंगे ।
अपने कस्टमर को विशेष ईनाम
दोस्तों अपने बिजनेस को आगे ले जाने के लिए आपके यहां पर आने वाले कस्टमरों के लिए आप एक विशेष ईनाम का प्रबंध कर सकते हैं। जैसे कि आप तय कर सकते हैं कि सबसे ज्यादा उनकी दुकान से चाय पीने वाले कस्टमर को ईनाम दिया जाएगा ।इसका फायदा यह होगा कि आपके पास बहुत अधिक कस्टमर आएंगे ।
समोसा कचोरी की व्यवस्था भी कर सकते हैं
यदि आप समोसे कचारी बनाना जानते हैं तो अपनी चाय की दुकान के उपर बनाकर रख सकते हैं।यदि आप लोगों के लिए अच्छे समोसा कचोरी देने मे सक्षम हैं तो लोग आपके पास अवश्य ही खाना पसंद करेंगे ।इसके अलावा बहुत से लोग ऐसे भी होते हैं जो चाय के साथ समोसा खाना पसंद करते हैं।
अपने कस्टमर की परवाह करें
मैंने बहुत सारी चाय की दुकानों को देखा है । वहां पर यदि आप चाय पिने के लिए जाते हो और चाय पीने के बाद आप पैसे देकर आ जाते हो आपको कोई भी दुकानदार आपको धन्यवाद देना जरूरी नहीं समझता है । उनको लगता है कि ऐसा करने से उनकी शान मे कमी आ जाएगी ।लेकिन वो भूल जाते हैं कि धन्यवाद के अंदर बहुत अधिक ताकत होंती है। यह आपके कस्टमर को बांधे रखता है।
चाय पीने वालों के लिए बैठने की अच्छी व्यवस्था करें ?
दोस्तों गर्मी के दिनों मे आप चाय पीने वालों के लिए बैठने की व्यवस्था ठीक ढंग से करें ।क्योंकि यदि आप ऐसा नहीं करेंगे तो लोग आपके पास आना पसंद नहीं करेंगे । हालांकि छोटे स्टालो पर फैन नहीं होते हैं लेकिन आप सोलर फेन यूज कर सकते हैं।इसमे आपको सिर्फ एक बार ही पैसा देना होता है।
आप अपने चाय के बिजनेस को ऑनलाइन ले जाएं
यदि आप चाहते हैं कि आपके चाय के बिजनेस की अच्छी प्रगति हो तो आपको इसको ऑनलाइन लेजाना आवश्यक होगा ।वैसे भी आजकल ऑनलाइन का जमाना है। इसके लिए आप ब्लॉगर का यूज कर सकते हैं और एक डोमेन को bigrock से खरीद सकते हैं।
और उसके बाद उसे ब्लॉगर पर सेट करके अपनी चाय के बारे मे और उसके प्रकार के बारे मे व चाय के फायदे के बारे मे विस्तार से लिख सकते हैं ताकि लोग अच्छे से आपके बिजनेस के बारे मे जानकारी हाशिल कर सकें ।
चाय का बिजनेस और सक्सेस स्टोरी
दोस्तों वैसे तो चाय के बिजनेस की सक्सेस स्टोरी बहुत सारी हैं। आज भी हर शहर के अंदर कुछ चायवाले ऐसे मिल जाएंगे जो चाय बेचकर महिने के लाखों कमाते हैं लेकिन उनकी इनकम कभी सामने नहीं आ पाती है क्योंकि वह अप्रत्यक्ष होती है।
चाय बेचकर बने 18 करोड़ के मालिक
————केरल के निवाशी रूपेस थॉमस लंदन के अंदर टुक टुक चाय बेचते हैं। और इसकी बदौलत वे काफी अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं।केरल के अंदर जन्म लेने वाले रूपेश बहुत गरीब परिवार से थे और उसके बाद भी उन्होंने पढ़ाई नहीं छोडी इंजिनियरिंग करने के बाद वे लंदन मे नौकरी करने लगे । यहां पर वे पार्ट टाइम भी करते थे । कहा जाता है कि जब वे एक बार अपने घर इंडिया अपनी पत्नी के साथ आये । उनकी पत्नी एलेक्जेंडर को यहां की चाय बहुत अधिक पसंद आई ।
उसके बाद यहीं से उनको लंदन मे चाय बेचने का ऑईडिया आया ।फिर इस ऑइडिया को धरातल पर उतारने के लिए उनको अपनी सारी जमा पूंजी खर्च करनी पड़ी ।काफी मेहनत करने के बाद उनको इस काम के अंदर सफलता मिल गई।आज वे 18 करोड़ रूपये के मालिक हैं।
चाय विला के बिजनेस की सक्सेस स्टोरी
यह काहानी है नितिन बियाणी की जो पैसे से इंजिनियर हैं।पहले उन्होंने सालाना 15 लाख पैकेज की नौकरी मिल चुकी थी। लेकिन बाद मे उन्होंने नौकरी को छोड़ दिया और नागपुर के अंदर एक चाय की दुकान खोल ली ।उनके ऐसा करने की वजह से वे आस पास के लोगों मे चर्चा का विषय बन गए थे ।
इनके यहां पर लगभग 18 प्रकार की चाय मिलती है। इसके अलावा इनके यहां पर मिलने वाली चाय काफी लाजवाब तो होती ही है। इसके अलावा काफी सस्ती भी होती है।कुल मिलाकर आस पास के अस्पताल और शहर के अंदर इनकी दुकान काफी मसहूर हो चुकी है।
इसके अलावा यह अपनी चाय को ऑनलाइन भी कर चुके हैं। कई लोग चाय का ऑनलाइन भी ऑडर करते हैं। कुल मिलाकर यहां पर आप देख सकते हैं कि पूरे आधुनिक तरीके से बिजनेस किया जा रहा है।अब तो नितिन की पत्नी पूजा भी इस काम के अंदर आ गई है।
नितिन एक महिने के अंदर 5 लाख रूपये तक कमा लेते हैं।नितिन की चाय की सबसे बड़ी खास बात तो यह है कि यह चाय भी मिनिरल वॉटर से बनाते हैं।
दिल्ली के चायवाले ने लाखों कमाएं
दिल्ली के एक चाय वाले जिनका नाम अनील कुमार है। एक न्यूज के अंदर छपी खबर के अनुसार उन्होंने बताया कि वे रोजाना हजार रूपये की बचत चाय के अंदर कर लेते हैं।
आगे उन्हें बताया कि वे पहले नौकरी किया करते थे लेकिन उसके अंदर उतना पैसा नहीं मिल पाता था ।उसके बाद उन्हें चाय बेचने का आइडिया आया फिर क्या था एक जगह पर टी स्टॉल लगालिया । हालांकि पहली दफा इतनी कमाई नहीं होती थी। उसके बाद अब काफी अच्छी कमाई हो रही है।
भक्ति चाय की स्टोरी
ब्रूक एडी वह महिला है जो भारत की चाय को अमेरिका लेकर गई थी। जब वह भारत आई तो यहां की चाय से बहुत अधिक प्रभावित हुई। उसके बाद उसने अलग अलग जगह पर चाय पी तो पता चला की हर जगह की चाय का अपना स्वाद होता है।
उसके बाद सन 2007 के अंदर उन्होंने अमेरिका के अंदर अपने कार के पीछले हिस्से के अंदर चाय रखकर उसकी बिक्री शूरू करदी । और उनको इस काम के अंदर बहुत जल्दी ही सफलता मिली आज उनकी कम्पनी का रेवेन्यू लगभग 45.5 करोड़ से भी ज्यादा हो चुका है।
जयपुर के रघुवीर की सक्सेस स्टोरी
दोस्तो यह कहानी है ,जयपुर के रहने वाले रघुविर की जब उनके पास कोई काम नहीं था तो उन्होंने अमेजन के लिए डिलिवरी ब्योय का काम किया । इसके लिए रघुवीर को 9000 रूपये महिना मिलते थे ।
पहले तो रघुविर के पास साइकिल नहीं थी लेकिन बाद मे उन्होंने एक बाइक खरीद ली । जब वे काम करते करते थक जाते थे तो उन्हें अच्छी सी चाय मिलने मे बड़ी समस्या हो जाती । बस इसी से उनको आइडिया आया और इस पर काम करना शूरू कर दिया ।
पहले तो उन्होंने अकेले ही चाय बेचने का काम शूरू किया लेकिन ऑडर अधिक होने की वजह से उन्होंने अपने तीन दोस्तों को इस काम के अंदर मिलाया और फिर कर दिया काम शूरू । उन्होंने बताया कि उनके पास रोजाना 500 ऑडर आ जाते हैं। अब वे एक चलती फिरती दुकान की तरह काम कर रहे हैं।
चाय की दुकान कैसे करें ? लेख के अंदर हमने आपको चाय की दुकान खोलने के बारे मे विस्तार से बताया है। यदि आप उपर दिये गए तरीकों को अच्छे से फोलो करोगे तो कामयाबी आवश्य ही मिलेगी ।
चाय के बिजनेस में कितना प्रॉफिट है?
देखिए किसी भी बिजनेस के अंदर फायदा तय करना इतना आसान काम नहीं होता है। यदि आप फायदा देखना चाहते हैं , तो इसके अंदर मांग पर बहुत अधिक निर्भर करता है। यदि आप किसी ऐसी जगह पर चाय की दुकान को खेलते हैं , जंहा पर मांग काफी अधिक है तो वहां पर आप दिन के 2000 रूपये तक कमा सकते हैं। वहीं यदि आप ऐसे स्थानों पर खोलते हैं ,जंहा पर मांग कम है तो फिर आप 200 रूपये मे भी हर सकते हैं। तो आपको चाय कि दुकान वहां पर खोलना होगा जहां पर काफी अधिक मांग होती है।
वैसे दुकान खोलने के पहले दिन ही यह तय नहीं किया जा सकता है , कि आपका प्रोफिट कितना होगा । असल मे आपको अपनी दुकान को जमने मे काफी अधिक समय लगता है।और उसके बाद ही आपको असली फायदे के बारे मे पता चल जाता है।
क्वालिटी बहुत अधिक मैटर करती है
दोस्तों अक्सर कई चाय बनाने वाले क्या करते हैं , कि अपने फायदे के लिए कम क्वालिटी की खराब चाय को बेचते हैं। तो ऐसा आपको नहीं करना है। यदि आप ऐसा करते हैं , तो कोई आपसे एक बार चाय पीयेगा । उसके बाद फिर चाय नहीं पीएगा । तो आपको हमेशा अच्छी क्वालिटी वाली चाय को ही बेचना होगा । तभी आपको फायदा होगा । घटिया चीजों को कोई भी पसंद नहीं करता है।
दुकान की समय पर साफ सफाई करते रहें Chay Dukan Kaise Khole
दोस्तों यदि आप चाय की दुकान खोलते हैं , तो आपको समय समय पर अपनी दुकान की साफ सफाई करनी होगी । यदि आप समय समय पर अपनी दुकान की साफ सफाई नहीं करते हैं , तो उसके बाद आपकी दुकान पर अधिक कस्टमर नहीं आएंगे। क्योंकि आजकल हर कोई गदंगी को पसंद नहीं करता है। आप इस बात को समझ सकते हैं।
चाय की दुकान गांव मे खोले या फिर शहर मे Chay Dukan Kaise Khole
दोस्तों यदि आप चाय की दुकान को खोलना चाहते हैं , तो हम तो आपको यही सुझाव देंगे कि आपको चाय की दुकान को शहर के अंदर खोलना चाहिए । गांव के अंदर चाय वैसे भी कोई लेता नहीं हैं। तो शहर मे ऐसी जगह पर आप खोल सकते हैं ,जंहा पर मांग काफी अधिक होती है। वहां पर आपकी चाय की दुकान आसानी से चल जाएगी ।
अनुभव लेना ना भूलें
दोस्तों आप चाय की दुकान खोल रहे हैं , तो हम आपको सबसे जरूरी टिप्स यह देना चाहेंगे कि आपको अनुभव लेना नहीं भूलना चाहिए । आप चाहे कितना भी पढ़ लें । लेकिन यदि आपके पास अनुभव नहीं है , तो फिर कोई भी फायदा नहीं होने वाला है। आपको अनुभव लेना ही होगा । तभी आपके लिए कुछ फायदेमंद हो सकता है। आप इस बात को समझ सकते हैं।
चप्पल बनाने की विधि slipper making process
चप्पल बनाने की मशीन कहां मिलेगी सोल कटिंग मशीन
सब्जी बेचने वाले की रिकॉर्डिंग कैसे तैयार करें ?
- forrest gump movie story and explanation in hindi
- चंदा नाम की लड़कियों मे होती हैं यह खूबियां जान लें
- कुंभकरण की पत्नी की फोटो डाउनलोड करें
- नीतू नाम की लड़कियां कैसी होती हैं , हैरान करने वाली बातें ।
- सपन मे कुआं खोदने के अदभुत अर्थ और मतलब
- सूरजमुखी के बीज खाने के जबरदस्त फायदे के बारे मे जाने
- पेशाब का रंग पीला क्यों होता है pila peshab kyu hota hai
- चींटी भगाने के सबसे अच्छे घरेलू उपाय के बारे मे जानें
- भाषा के कितने रूप होते हैं उदाहरण सहित समझाएं bhasha ke kitne roop hai
- मक्खियों को भगाने के 16 उपाय makkhi kaise bhagaye
- मोबाइल की लत कैसे छुड़ाएं 30 उपाय के बारे मे विस्तार से जानें