चमगादड़ एक प्रकार से रात मे विचरण करने वाला जीव होता है। और इसको दुनिया भर की संस्कृतियों के अंदर अशुभ ही माना जाता है। यह अक्सर गुफाओं और पुराने कुओं के अंदर निवास करते हैं। कुछ चमगादड़ इस तरह के भी होते हैं। जोकि जानवरों का खून पी सकते हैं। चमगादड़ को अक्सर बुरी ताकतों से जोड़ा जाता है। यहां पर हम जानने का प्रयास करने वाले हैं , कि यदि सिर पर चमगादड़ बैठ जाता है , तो इसका क्या मतलब होता है।चमगादड़ एक स्तनधारी प्राणी है जो उड़ने की क्षमता रखता है। यह एकमात्र ऐसा स्तनपायी है जो वास्तव में उड़ सकता है। चमगादड़ के पंख पतली झिल्लीदार त्वचा से बने होते हैं जो उसकी लंबी उंगलियों और शरीर से जुड़े होते हैं। यह रात्रिचर प्राणी है और अधिकांश प्रजातियाँ कीटों, फलों, या छोटे जीवों को खाती हैं।
हालांकि यह बस मान्यताएं हैं। और जरूरी नहीं है , कि यह सब सच है। मगर कुछ अनुभव बताते हैं , कि सिर पर चमगादड़ के बैठने से काफी कुछ बुरा हो सकता है।
Table of Contents
1 विवाद और कलह का संकेत ।
यदि आपके सिर पर चमगादड़ बैठ गया है , तो यह इस बात का संकेत हो सकता है। कि आपके घर मे कलह हो सकती है। या फिर बाहर भी किसी के साथ आपका झगड़ा हो सकता है। इसलिए आप जो कुछ भी करें , और पूरी सावधानी के साथ करना चाहिए ।और फालतू के किसी भी विवाद के अंदर आपको नहीं फंसना चाहिए ।
2 खुद पर संकट आने का संकेत ।
दोस्तों यदि आपके सिर पर चमगादड़ बैठ जाता है , तो यह आपके उपर संकट आने का संकेत हो सकता है। जल्दी ही आप किसी बड़ी समस्या का शिकार हो सकते हैं। जैसे कि भयंकर एक्सीडेंट का होना , या फिर कोई और बड़ा संकट आ सकता है। इसलिए आपको पूरी तरह से सावधानी बरतने की जरूरत हो सकती है।
3 घर मे किसी की मौत का होना ।
यदि सर पर चमगादड़ बैठता है , तो इससे सिर्फ यही नहीं होता है , कि बैठने वाले की मौत हो । असल मे यह इस बात का भी संकेत हो सकता है , कि आपके घर मे किसी प्रियजन की मौत हो सकती है। हालांकि जिस इंसान की मौत पहले से तय होती है , उसको कोई भी नहीं बदल सकता है।
4 बीमारी का संकेत ।
यदि चमगादड़ आपके सिर पर बैठता है। और काट लेता है या फिर ना भी काटता है , तो भी यह एक तरह से बीमारी का संकेत देता है। यह संकेत है , कि जल्दी ही आप बीमार हो सकते हैं। इसलिए आपको अपनी हेल्थ पर काफी अच्छे से ध्यान देने की जरूरत हो सकती है। चमगादड़ कई तरह के वायरस और बैक्टीरिया के वाहक होते हैं। अगर कोई चमगादड़ आपके सिर पर बैठ जाए तो संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है।
5 नकारात्मक उर्जा ।
चमगादड़ को अक्सर रात के अंधेरे से जोड़ा जाता है, जिससे उन्हें नकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है। माना जाता है कि जब कोई चमगादड़ किसी व्यक्ति के सिर पर बैठता है, तो वह उस व्यक्ति की ऊर्जा को खींच लेता है या उसमें नकारात्मक ऊर्जा भर देता है।
6 धनहानि का प्रतीक ।
दोस्तों चमगादड़ को धन हानि का प्रतीक माना जाता है। और यह माना जाता है , कि आपके यहां पर धन हानि हो सकती है। इसलिए चीजों को सोच समझ कर करें । अपने पैसे को आपको सावधानी से खर्च करने की जरूरत हो सकती है।
7 चमगादड़ के सिर पर बैठने के बाद क्या करें ।
यदि चमगादड़ आपके सिर पर बैठ जाता है। और उसके बाद आपको सबसे पहले अपने सिर को अच्छी तरह से धो लेना है। और भगवान से किसी भी तरह का संकट टालने की प्रार्थना आपको करनी होगी । जिससे कि आपका संकट टल जाएगा ।
8 कुछ जगहों पर होती है चमगादड़ों की पूजा ।
बिहार के सुपौल जिले के लहरनियां गांव में चमगादड़ों को सुख-समृद्धि का प्रतीक मानकर लोग इनकी पूजा करते हैं। और गांव वालों का मानना है , कि इनकी वजह से गांव के अंदर किसी भी तरह की बीमारियां नहीं फैलती हैं।
बिहार के वैशाली जिले के सरसई गांव व वैशाली गढ़ में चमगादड़ों की पूजा की जाती है। यहां के लोगों का मानना है कि चमगादड़ उनकी रक्षा करते हैं। और माना जाता है , कि चमगादड़ उनकी रक्षा करने का काम करते हैं।
उत्तर प्रदेश हमीरपुर जिले के चौरा देवीमंदिर में लोग चमगादड़ों की पूजा कर इनसे अपने लिए वरदान मांगते हैं। यही पर हजारों चमगादड़ भी रहते हैं।
- शनिवार को कुत्ता काटने के भयकंर नुकसान जानें
- purani yaadein shayari पुरानी यादों पर 200 शायरी
- 200 meri maut par shayari मेरी मौत पर शायरी
This post was last modified on February 23, 2025