chhoti ee ki matra wale shabd , छोटी इ की मात्रा वाले शब्द , छोटी इ की मात्रा वाले शब्द बताइए इस लेख के अंदर हम छोटी इ की मात्रा वाले शब्द के बारे मे जानेंगे । ऐसे शब्द जोकि इ से शूरू होते हैं तो उनके बारे मे विस्तार से जानेंगे । इसके अलावा उनकी पूरी लिस्ट के बारे मे भी अच्छी तरह से जानेंगे ।
chhoti ee ki matra wale shabd छोटी इ की मात्रा वाले शब्द
नदियां विशाल तबियत गिरगिट |
अतिथि मिजाज दिवाली अत्यधिक |
बल्कि |
किला चिड़िया डालियाँ जिला |
किधर डाकिया गति माचिस |
गणित मिटाना खिला आख़िर |
बिलकुल भक्ति शिकंजा आर्टिकल |
कपिल झिलमिल रविवार विभिन्न |
गिन सितारा विवाह डिबिया |
विचार प्रकाशित स्वाभिमान किरन |
गिलास ज़िम्मेदार विद्वान होशियार |
चिंतन धूमिल रात्रि |
दिलाना धनिया आमंत्रित बिगड़ना |
खिल दिन परिकल्पना बिटिया |
समर्पित विकास काफिला थेलियम |
विदेश व्यक्ति परिचित खिलावट |
रिमझिम निर्माण छिला बिसात |
नारियल स्थापित क्रिया विमान |
विलीन विनोदी मंत्रि उपनिषद |
मिनिट अखिल सम्मानित निशाना |
सिखाना सितंबर पाकिस्तान जितना |
निकट सहित खिंचवाना झिलमिल |
चिकित्सक बिछाया मिट्टी मिटाने |
किसान अस्थि स्वर्णिम लिबास |
दिला विमला पिकनिक निभाना |
गिटार दिवस प्रतिनिधि शिव |
राशि बिल परिवार शिकार |
दिल मिशन तिरूपति रूचि |
बगिया किराना फिर उचित |
चिमटा कितना तिल मिल |
पिता विद्या जन्मदिवस हिसाब |
बिताया शिकायत पालिका जन्मदिन |
हिरण अस्तित्व विद्यमान विमला |
छवि पिन जिज्ञासु चिड़ाना |
छिलका इमारत तिनका मिलन |
बिठाया शिक्षा निरंतर जितना |
चित्र विद्रोही आध्यामिक कविता |
खटिया टिकट डिबिया इनाम |
चिंता पश्चिम पिया पंडित |
टिकिया विकराल कथित दिमाग |
विश्व दलिया अधिक लिस्ट |
चाहिए विटामिन निंदा तकिया |
पिघल हिलाया विस्तार प्रतिशत |
शक्ति निधन हिस्सा कवि |
chhoti ee ki matra wale shabd छोटी इ की मात्रा वाले शब्द
- इक – कविता या गीत के अंदर एक विशेष प्रकार के शब्द के लघु रूप को इक के नाम से जाना जाता है।
- इकट्ठा – इकट्ठा का मतलब होता है जमा किया हुआ । जब हम किसी स्थान पर कुछ एकत्रित कर लेते हैं तो उसके लिए इकट्ठा किया हुआ शब्द का प्रयोग किया जाता है।
- इकतरफा – इकतरफा का मतलब होता है किसी एक पक्ष से जुड़ा हुआ । जैसे कि आप किसी लड़की से एकतरफा प्यार करते हैं।
- इकतारा – इकतारा एक प्रकार का बजाने वाला यंत्र होता है।इसके अलावा हाथ से बने जाने वाले कपड़े का नाम भी इकतारा होता है। लेकिन आमतौर पर बजाने वाले यंत्र को ही इकतारा कहते हैं।
- इकताऱीस -इकताऱीस का मतलब होता संख्या 41
- इकतीस – इकतीस भी एक गणित की संख्या होती है 31
- इकन्नी – इकन्नी का मतलब होता है एक रूपये का 16 वां भाग
- इकबारगी – इकबारगी का मतलब कुछ भी अचानक से हो जाता है तो उसके लिए यह शब्द का प्रयोग किया जाता है।
- इकबाऱ – इकबाऱ का नाम तो आपने बहुत बार सुना होगा ।इसके कई अर्थ होते हैं भाग्य ,किस्मत ,धन दौलत और वैभव आदि
- इकबाऱमॊद इकबाऱमॊद का मतलब होता है प्रतापी और ऐश्वर्य वाला ।
- इकबालऱया – इकबालऱया का मतलब एक बयान से होता है।
- इकबाऱी – अपराध स्वीकार करने वाले अभियुक्त को इकबारी के नाम से जाना जाता है।
- इकराम – पुरस्कार ,इनाम और बख्शीश
- इकरार – इकरार एक तरह से किसी भी तरह के अनुबंध को कहा जाता है।
- इकरारनामा – इकरारनामा एक तरह का कागज होता है जिसके उपर शर्तें लिखी होती हैं। उसको इकरारनामा के नाम से जाना जाता है।
- इकरारी -इकरारी का मतलब होता है अपराध और जुर्म को कबुल करने वाला या इकरार करने वाला ।।
- इकऱाई – सुती कपड़े से बनने वाली जोड़ी और अकेलापन
- इकऱौता – इकऱौता का मतलब होता है जो एक हो जैसे इकलौती संतान को बड़े ही लाड प्यार के साथ पाला जाता है।
- इकसठ – इकसठ एक प्रकार की संख्या का नाम है 61
- इकसीर – इकसीर का मतलब होता है लाभदायक और गुणकारक दवा होती है।
- इकहत्तर – ’71’ का सूचक
- इकहरा – इकहरा का मतलब होता है एक ही परत वाला
- इकाई -इकाई का मतलब होता है एक व्यक्ति संख्या मे एक यूनिट को भी एक इकाई के नाम से जाना जाता है।
- इकारांत – ऐसे शब्द जिनके अंत मे इ होता है उनको इकारांत के नाम से जानते हैं जैसे मुनी आदि ।
- इकौना – इकौना का मतलब होता है अन्न को छांटा गया हो या बिना गया हो ।जिसको हम बेजोड़ या अनुपम कह सकते हैं।
- इक्का – इक्का का मतलब होता है घोड़े से खींची जाने वाली गाड़ी , अकेले लड़ने वाले यौद्धा ।ताश के खेल मे एक पत्ते का नाम आदि
- इक्की – एक बैल की गाड़ी को इक्की कहा जाता है।
- इक्कीस – 21 एक तरह की संख्या का सूचक होता है।
- इक्कीसवां – इक्कीसवां का मतलब होता है 20 से अधिक संख्याओं वाले के लिए यह शब्द प्रयोग मे लिया जाता है। मतलब बीस के बाद एक और होने पर इक्कीसवां कहा जाता है।
- इक्केवान – इक्केवान का मतलब होता है इक्का चलाने वाला व्यक्ति ।।
- इक्यानवे – इक्यानवे का मतलब 91 का सूचक
- इक्यावन – इक्यावन का मतलब 51 होता है
- इक्यासी – इक्यासी का मतलब होता है 81
- इक्षु – इक्षु का मतलब होता है गन्ना
- इक्ष्ुमति – इक्षुमति का मतलब होता है गन्ने के रस वाली ।
- इक्ष्वाकु – इक्ष्वाकु मनु के पुत्र कहे गए थे । और इनके ही वंश के अंदर राम का जन्म हुआ था।
- इक्सक्ऱूलसव इक्सक्ऱूलसव का मतलब होता है पत्रिका के अंदर प्रकाशन के लिए भेजा गया समाचार
- इखराज – इखराज का मतलब होता है निकाल देना ,बाहर कर देना और बहिष्कार कर देना ।
- इखलास – का मतलब होता है सरलता और सच्चा भाव ,सच्चा प्रेम
- इग्ततयार – इग्ततयार का मतलब होता है काबू नियंत्रण और अधिकार होता है।
- इग्ततयारी इग्ततयारी का मतलब होता है अपनी मर्जी का ।
- इग्ततऱात -इग्ततऱात का मतलब होता है मैलजोल दोस्ती और चुंबन व आलिंगन आदि होता है।
- इग्ततऱाफ- इग्ततऱाफ का मतलब होता है बिगाड़ना , मतभेद ,विरोध आदि और इसका मतलब होता है खिलाफ होना भी ।
- इग्ततसार इग्ततसार का मतलब होता है कम करना
- इच्छा -इच्छा के बारे मे तो आप अच्छी तरह से जानते ही होंगे इच्छा का मतलब होता है कामना ,चाह और अभिलाषा किसी चीज को पाने की इच्छा ।
- इच्छाचारी – इच्छाचारी का मतलब होता है अपनी इच्छा से पृथ्वी के सभी भागों के अंदर विचरण करने वाले को इच्छाचारी के नाम से जाना जाता है।
- इच्छानुसार – इच्छानुसार का मतलब होता है अपनी रूचि के अनुसार होने वाला या अपनी रूचि के अनुसार करने वाला ।
- इच्छापत्र -यह एक तरह का वसियत नामा होता है जिसके उपर इंसान अपनी वसियत के बारे मे लिखता है जिससे कि उसकी मौत के बाद दिया जाता है।
- इच्छापूर्वक – का मतलब होता है इच्छा से होने वाला ।
- इच्छामृत्यु – का मतलब होता है अपनी इच्छा से मौत को वरण करने का अधिकार होना ।
- इच्छाशक्ति – का मतलब होता है सोच समझकर निर्णय लेने की क्षमता और किसी कार्य को करने की संकल्प शक्ति आदि ।
- इच्िछत – का मतलब होता है कामना की गई हो या चाहा गया हो ।
- इच्छुक – इच्छुक का मतलब होता है कि किसी तरह की कामना रखने वाला या किसी तरह की इच्छा रखने वाला इंसान ।
- इजरा -इजरा का मतलब कानून के अनुसार धनवसूलने वाली ईकाई को इजरा कहा जाता है।
- इजराइल – इजराइल एक देश का नाम है जिसको कि दितिय विश्व युद्ध के बाद बसाया गया था। और वर्तमान मे यह एक काफी ताकतवर देश बन चुका है।
- इजऱास – इजऱास का मतलब होता है अदालत और न्याय कचहरी । वह स्थान जहां पर अधिकारी बैठा करते हैं। अदालती काम के अंदर बैठना आदि ।
- इजहार -इजहार का मतलब होता है निवेदन करना जाहिर करना आदि ।
- इजाजत -इजाजत का मतलब होता है अनुमति , परवानगी और मंजूरी आदि ।
- इजाफा – इजाफा का मतलब होता है किसी भी चीज का बढ़ना , किसी चीज के बढ़ने को इजाफा के नाम से जाना जाता है।
- इजारबंद – इजारबंद का मतलब होता है पजामे का नाड़ा । पहनने के लिए जो पजामा इस्तेमाल करते हैं उसके नाड़े को इजारबंद कहा जाता है।
- इजारा – इजारा का मतलब होता है किसी चीज को ठेके पर देना या पट्टा देना आदि ।
- इजारादार – इसका मतलब होता है किसी जमीन आदि को ठेके पर लेने वाले व्यक्ति को यही कहा जाता है।
- इजारानामा – इजारानामा का मतलब होता है वह कागज जिसके उपर इजारे की शर्तें दी गई हो ।
- इज्पि्ट – इसका मतलब होता है मिस्र देश का अंग्रेजी नाम
- इज़्जजत – इज्जत का मतलब होता है प्रतिष्ठा या सम्मान होना ।
- इज़्जजतदार -इज़्जजतदार का मतलब होता है सम्मानित और प्रतिष्ठित
- इज्या – इज्या का मतलब होता है पूजा उपासना और अर्चना
- इटली – इटली यूरोप के दक्षिण मे एक देश का नाम है।
- इटालियन – इटालियन का मतलब होता है इटली के अंदर रहने वाले इंसान को इटालियन के नाम से जाना जाता है।
- इटेलऱक्स – इटेलऱक्स का मतलब होता है छपाई के लिए तिरसे अक्षरों को यही कहा जाता है। यह मुख्य तौर पर सजावट के लिए प्रयोग मे लिये जाते हैं।
- इटैलिक -का मतलब होता है किसी एक ओर से झुके हुए अक्षर का होना ।
- इठलाना- इसका मतलब होता है नाज नखरे दिखाना या मटक मटक कर चलना आदि इसमे आता है।
- इठलाहट – इठलाहट का अर्थ और मतलब होता है इठलाने का भाव ।
- इडली -का मतलब होता है उड़द की दाल और चावल को पीस कर बनाया जाने वाला मिश्रण होता है।
- इड़ा -इड़ा एक प्रकार की नाड़ी होती है जोकि हठ योगी के समझ मे आती है। हालांकि इस नाड़ी के रहस्य के बारे मे बस योगी ही जान सकते हैं।
- इतना – इतना का मतलब होता है काफी । और जैसे हम कहते हैं कि इतना ही काफी है।
- इतमीनान – इतमीनान का मतलब होता है मन की शांति संतोष और तसल्ली आदि ।
- इतर – इतर का मतलब होता है दूसरा भिन्न साधारण आदि ।
- इतराना – इतराना का मतलब होता है नखरे करना जैसे कि कोई लड़की नखरे कर रही है तो उसके लिए इतराना शब्द प्रयुक्त होता है।
- इतराहट – इतराहट का मतलब होता है अहंकार हो जाना या घमंड हो जाना । जैसे कि कुछ लोग अपने सुंदर रूप के लिए इतराते हैं।
- इतरेतर – इतरेतर का अर्थ होता है परस्पर आपस मे ।
- इतवार – रविवार को इतवार के नाम से भी जाना जाता है।
- इतस्तत- इतस्तत का मतलब होता है इधर उधर बिखरी हुई अवस्था मे ।
- इति- इति का मतलब होता है पूर्णता या समाप्ति आदि ।
- इतिवृत – इतिवृत का मतलब होता है भूतकालिन घटनाओं के अनुसार लिखा हुआ विवरण होना आदि ।
- इनतवत्ृतात्मक -इनतवत्ृतात्मक का मतलब होता है जो वर्णात्मक हो या जो व्याख्यात्मक हो ।
- इनतश्री -इनतश्री का मतलब होता है समाप्ति या पूर्णता होना ।
- इतिहास -इसका मतलब होता है पुरानी घटनाओं का तारिखों के अनुसार वर्णन होना ही इतिहास होता है।
- इतिहासकार- इतिहासकार का मतलब होता है जो इतिहास को लिखता है उसे इतिहासकार के नाम से जाना जाता है।
- इतिहास दर्शन- इसका मतलब होता है इतिहास की विवेचना और मिमांसा ।
- इतिहास बोध- इसका मतलब होता है इतिहास की समझ रखने वाला इंसान जो इतिहास की समझ रखता हो ।
- इत्तेफाक -इत्तेफाक का मतलब होता है विचारों का आपस मे मिलना ।या भाव व विचारों का आपस मे मिलना होता है।
- इत्तफाकन – इसका मतलब होता है संयोग से ।
- इत्तला – इत्तला का मतलब होता है सूचना और खबर का होना ।या सूचना और खबर देना ।
- इत्तहाद इसका मतलब होता है परस्पर मैलजोल दोस्ती और मित्रता और एकता ।
- इत्यादि – इसका मतलब होता है इसी तरह से और वैगरह वैगरह ।
- इत्र इत्र का नाम तो आपने सुना ही होगा । इत्र का मतलब होता है एक प्रकार का सुगंधित पदार्थ जिसका प्रयोग हम अपने जीवन मे करते हैं।
- इत्रदान – इत्रदान का मतलब होता है वह पात्र जिसके अंदर इत्र को भरकर लेकर जाया जाता है या फिर इत्र रखने का पात्र
- इत्रदानी – इत्रदानी का मतलब होता है। इत्र रखने के लिए एक छोटा सा पात्र
- इधर – इधर का मतलब होता है आस पास होना ।
- इनकम – इनकम के बारे मे तो आप अच्छी तरह से जानते ही हैं। इसका अर्थ होता है आमदनी ।
- इनकमटैक्स – इनकम टैक्स का मतलब होता है आमदनी पर लगने वाला कर ।
- इनकलाब – इसका मतलब होता है तीव्रता से घटित होने वाले व्यापक परिवर्तन ।
- इनकलाबी – का मतलब होता है क्रांति लाने वाला या जो क्रांति को लाता है क्रांतिकारी ।
- इनकार -इनकार का मतलब होता है ना मंजूरी या फिर अस्वीकृति का होना ।
- इन्वर्टर – इन्वर्टर का नाम तो आपने सुना ही होगा ।यह डीसी करंट को ऐसी मे बदलने का कार्य करता है। यह घरों मे यूज किया जाता है।
- इनकारी -इसका मतलब होता है किसी काम के लिए इनकार कर देना । इनकारी होता है।
- इनक्यूबेटर – इनक्यूबेटर एक प्रकार की मशीन होती है जिसके अंदर की शीशु को जिंदा रखा जाता है।
- इनक्वाइरी – इनक्वाइरी का मतलब होता है जांच करना । जब पुलिस किसी मामले की जांच करती है तो उसके लिए इनक्वाइरी वर्ड का प्रयोग किया जाता है।
- इनडोर -इनडोर का मतलब होता है जहां पर कोई भी आयोजन खुले के अंदर नहीं होता है। उसके लिए यह शब्द प्रयोग मे लाया जाता है।
- इनपुट – इनपुट का मतलब यह होता है कि आप जो कुछ भी कम्प्यूटर को देते हैं उसके लिए इनपुट वर्ड का प्रयोग किया जाता है।
- इनफार्मेशन – इनफार्मेशन का मतलब होता है सूचना । सूचना जोकि अखबार आदि के अंदर प्रकाशित होती है।
- इनफेक्टेड – इनफेक्टेड का मतलब होता है दूषित होना या जो दूषित हो चुका है।
- इनफेक्शन – इनफेक्शन का मतलब होता है किसी रोग आदि का संक्रमण होना ।जब हम किसी बीमारी से ग्रस्ति होते हैं तो इन्फेक्सन ही तो होता है।
- इनवाइट – इसका मतलब होता है किसी को बुलाना या आमंत्रित करना होता है।
- इनवाल्व – इसका मतलब होता है मिला हुआ उलझा हुआ या किसी के अंदर फंसा हुआ ।
- इनवेस्ट – इनवेस्ट का मतलब होता है किसी चीज के अंदर धन को लगाना । शैयर मार्केट के अंदर धन खर्च करना आदि ।
- इनवेस्टमेंट – इसका मतलब यह होता है कि लाभ प्राप्ति की द्रष्टि से लगाया गया पैसा ।
- इनवॉइस – वस्तुओं की सूचि के साथ जारी किया गया विवरण होता है। जब हम कुछ खरीदते हैं तो हमें यह मिलता है।
- इनसाइक्लोपिडिया – इसका मतलब होता है वह ग्रंथ जिसके अंदर सारे विषयों की जानकारी उपलब्ध रहती है।
- इनसान -इंसान का मतलब हम मानवों से है। इस धरती पर इंसान रहते हैं।
- इनसानियत – का मतलब होता है मनुष्यता या दयालुता दिखाना । ही इंसानियत होती है।
- इनसानी -इनसानी का मतलब होता है जो इंसानों से जुड़ा हुआ हो ।
- इनसाफ -इसका मतलब होता है न्याय । इनसाफ तो खुदा की अदालत मे होता है।
- इनसावायलेट – एक ऐसा इंसान जोकि कर्ज चुकाने की दशा मे असमर्थ होता है जिसको हम दिवालिया कहते हैं।
- इनाम -इनाम का मतलब होता है पारितोषिक पुरस्कार का होना । इनाम देना ।
- इनामदार -वह मुसाफिर जिसको जमीन मिली हो ।
- इनामी -इनामी का मतलब होता है इनाम से पाया हुआ इनामी होता है।
- इनायत -दया ,कृपा मेहरबानी और उपकार
- इफरात -जब कोई चीज बहुत सारी होती हैं तो उसके लिए इफरात शब्द का प्रयोग किया जाता है।
- इफलास -का मतलब होता है दरिद्रता और गरीबी से होता है।
- इफाका – एक ऐसा मरीज जिसकी अवस्था के अंदर सुधार हो रहा है उसके लिए एक शब्द ।
- इफेक्ट – इसका मतलब होता है प्रभाव और नतीजा ।
- इफ़्तार – दिन भर रोजा करने के बाद शाम को खाना खाना ।
- इफ़्तारी – रोजा खोलने के लिए खाई जाने वाली चीजों को कहा जाता है।
- इबरानी – इबरानी का मतलब इब्राहिम वंश से कोई इंसान और यहूदियों की भाषा।
- इबादत – पूजा आराधना और उपासना ।
- इबादतखाना – मतलब इबादत करने की जगह को इबादत खाने के नाम से जाना जाता है।
- इबारत – इबारत का मतलब होता है लिखावट या जो लिखावट की गई है उसके लिए यह शब्द प्रयोग मे लिये जाते हैं।
- इब्न -इसका मतलब होता है लड़का पुत्र और बेटा ।
- इब्राहीम – इसके दो अर्थ होते हैं इस्लाम के पैंगबर को इब्राहीम कहा गया । जबकि यहूदियों के अनुसार आदि पुरूष ।
- इमदाद – इसका मतलब होता है मदद के रूप मे कमाया जाने वाला सामान ।
- इमदादी – इसका मतलब होता है मदद पाने वाला ।
- इमरजेंसी -इसका मतलब होता किसी तरह का आकस्मिक संकट पैदा हो जाना ।और अपात की स्थिति होना ।
- इमरती – इसका मतलब होता है जलेबी की तरह बनाये जाने वाली मिठाई । एक तरह की मिठाई जो उड़द की दाल से बनाई जाती है।
- इमरतीदार – जिसके अंदर गोल गोल घेरे पड़े हों । उसके लिए यह शब्द प्रयोग मे लिया जाता है।
- इमला – इसका मतलब होता है शब्दों को शुद्ध और कम्रानुसार लिखना।
- इमलाक – इसका मतलब होता है किसी तरह की जायदाद या संपति का मालिक बनना जायदाद और संपति का मालिक ।
- इमली -इमली एक प्रकार का फल होता है जिसका सेवन आप कर सकते हैं।यह खाने मे काफी खट्टी होती है।
- इमल्शन – ऐसे पदार्थ जोकि आपस मे मिश्रित हो जाते हैं जैसे कि दूध और द्रव ।
- इमाम -इसका मतलब होता है मुस्लिम धर्म के अंदर एक पद होता है जिसको हम धर्म गुरू के नाम से भी जानते हैं।
- इमामत -नमाज को पढ़ने का काम ।
- इमामदस्स्ता – आजकल हम जो अदरक कुटने के लिए इस्तेमाल करते हैं वह यही तो होता है।
- इमामबाड़ा -एक ऐसा स्थान जहां पर ताजियों को दफनाया जाता है उसको इमामबाड़ा के नाम से जाना जाता है।
- इमारत – एक भवन जोकि ईंट या किसी भी तरह की लकड़ी से बना हुआ हो ।
- इमारती – ईमारत के निर्माण के अंदर काम आने वाली लकड़ी या सामग्री को इमारती कहते हैं।
- इमेज – लोगों के मन मे किसी संगठन या व्यक्ति के संबंध मे बनी हुई एक तरह की धारणा को ईमेज के नाम से जाना जाता है।
- इम्तहान -परीक्षा हम जो देने जाते हैं। यह परीक्षा का ही दूसरा नाम है।
- इयत्ता – सदस्यों की एक निश्चित संख्या जोकि सभा के संचालन के लिए आवश्यक होती है।
- इयरफोन – जिसकी मदद से कान मे लगाकर संगीत को सुना जाता है वह इयरफोन होता है।
- इरफान -इसका मतलब होता है बुद्धि और विवेक की समझ
- इरशाद -इसका मतलब है आज्ञा देना आदेश देना और सलाह देना ।
- इराक -यह पूर्वी अरब का एक देश है जिसकी राजधानी बगदाद है
- इराकी -इसका मतलब यह है कि इराक मे रहने वाले लोगों को इराकी के नाम से भी जाना जाता है।
- इरादतन – इरादा करके या विचार करके ।या फिर हम कह सकते हैं विचार पूर्वक ।
- इरादा -विचार ,संकल्प और ख्वाहिश और इच्छा ।
- इरावत – इरावत एक पर्वत का नाम है। नाग कन्या से उत्पन्न हुआ एक पुत्र का नाम ।
- इरावती – यह ब्रहम की एक नदी का नाम और कश्यप की पत्नी का नाम भी इरावती ही था।
- इर्द गिर्द -का मतलब होता है आपके चारो ओर ।
- इलजाम – इसका मतलब होता है किसी के उपर कोई आरोप लगाना इलजाम होता है।
- इलहाक – इसका मतलब होता है किसी को मिला देना या फिर जोड़ देना भी इल्हाक ही है।
- इलहाम – इसका मतलब होता है देव शब्द या फिर आकाशवाणी इसको कहा जाता है।
- इलाका -इलाका किसी खास क्षेत्र को कहा जाता है। जैसे कि किसी खास स्थान पर पड़ने वाले गांव को इलाका कहा जाता है।
- इलाज – इसका मतलब होता है किसी रोग का उपचार करना इलाज है।
- इलाइची -इसका के बारे मे आप सभी अच्छी तरह से जानते ही हैं। इलाइची का प्रयोग मसाले के तौर पर किया जाता है। यह चाय आदि के अंदर डालने के लिए काम आती है।
- इलास्टिक – इसका मतलब होता है रबड़ से बना हुआ एक प्रकार का पदार्थ जोकि काफी लचीला होता है। उसको इलास्टिक के नाम से जाना जाता है।
- इलाहाबाद -यह एक शहर का नाम है जोकि उत्तर प्रदेश के अंदर पड़ता है।जिसके बारे मे आप भी अच्छी तरह से जानते ही होंगे ।
- इलाही – इसका मतलब होता है परमात्मा परमेश्वर और ईश्वर को इलाही कहते हैं।
- इलेक्टि्रकल -इसका मतलब होता है विधुत पैदा करने वाला जो विधुत पैदा करता है उसके लिए यह शब्द प्रयोग मे लिया जाता है।
- इलेक्टि्रकल – इसका मतलब होता है जोकि बिजली से संबंधित हो उसके लिए यह शब्द प्रयोग मे लिया जाता है।
- इलेक्शन – इसका मतलब होता है चुनाव जो आप कराते हैं उसको इलेक्शन भी कहते हैं।
- इल्ताफ -इसका मतलब होता है दया कृपा और कर्म आदि ।
- इल्म – किसी चीज का ज्ञान होना या किसी चीज की जानकारी होना इल्म है।
- इल्मी -किसी चीज का ज्ञान रखने वाले को इल्मी के नाम से जाना जाता है।
- इल्लत -इसका मतलब होता है बुरी लत अपराध दोष और झंझट व बीमारी होता है।
- इल्लती -इसका मतलब होता है जिसे कोई बुरी लत लग गई हो उसके लिए एक शब्द है।
- इल्ला – इसका मतलब होता है चमड़ी पर मांस पर उभरा हुआ दाना ।
- इल्ली – इल्ली एक प्रकार की कीट होती है जोकि जमीन के अंदर रैंगती है। यह धूप के अंदर नहीं निकलती है। हालांकि यह चिटिंयों से अलग होती है।
- इशरत – एशोआराम सुख भोग और मंगल होना ।
- इशा -इसका मतलब होता है रात का पहला पहर और रात का अंधेरा ।
- इशाअत -प्रकट करना प्रचार करना और प्रकाशित करना आदि ।
- इशारतन – इसका मतलब होता है इशारे से संकेत से आदि ।
- इशारा -इसका मतलब होता है किसी तरह का संकेत करना आदि ।
- इशारेबाजी – इसका मतलब होता है आपस मे ईशारे करना ।
- इश्क -इसका मतलब होता है प्यार महोब्ब्त और इश्कबाजी आदि ।
- इश्कबाज – इसका मतलब होता है एक ऐसा इंसान जोकि आशकी करता है उसको इश्क बाज कहते हैं।
- इश्किकिया – इसका मतलब होता है जोकि इश्क से संबंधित होता है उसके लिए यह शब्द प्रयोग मे लिया जाता है।
- इश्तहार – इसका मतलब होता है सर्वाजनिक सूचना और घोषणा करना ।
- इश्तहारी – जिसका विज्ञापन निकाला गया हो । जैसे किसी नौकरी का विज्ञापन ।
- इश्तिराक – इसका मतलब होता है भागीदारी और सांझेदारी ।
- इश्तिहा – इसका मतलब होता है भूख कामना इच्छा और ख्वाहिश आदि ।
- इषित -का मतलब होता है चलाया हुआ उत्तेजित किया हुआ ।
- इषु -परिधी के मध्य बिंद तक खीची जाने वाली रेखा को इसी नाम से जाना जाता है।
- इष्ट – इसका मतलब होता है किसी देवता को भगवान मानकर श्रद्धा से उसकी पूजा करना आपके लिए आपका वह इष्ट होता है।
- इष्टका -इसका मतलब ईंट होता है जिसका उपयोग मकान को बनाने मे किया जाता है।
- इष्टा -इसका मतलब होता है प्रेमिका महबूबा और प्रिया ।
- इसबगोल – एक ऐसा पौधा जोकि औषधी के अंदर प्रयोग होता है उसके लिए इसबगोल शब्द प्रयोग मे होता है।
- इसमाईल – इब्राहिम के बेटे को इस्माइल नाम से जाना जाता है।
- इसमाईली -इसका मतलब होता है शिया मुस्लमानों का एक फिरका ।
- इसराज – सारंगी की तरह बजाया जाने वाला एक प्रकार का बाजा ।
- इसराफ – पैसे की बरबादी करना फिजुल खर्च करना ।
- इसरार – इसका मतलब होता है हठ करना ।
- इसलामी -जो इसलाम से जुड़ा हुआ है उसके लिए इस्लामी शब्द का प्रयोग किया जाता है।
- इसलाह -इसका मतलब होता है गलती को ठीक से सुधारना और उसको सही करना ।
- इसलिए – यह शब्द एक कारण के तौर पर प्रयोग किया जाता है।
- इसहाल – इसका मतलब होता है पतले दस्त आना या अतिसार होना ।
- इस्कात -एक ऐसी बात जोकि आपको चुप कर देती है वह इस्कात कहलाती है।
- इस्तकबाल -इसका मतलब होता है स्वागत करना ।
- इस्ट्तगासा – इसका मतलब होता है फरियाद न्याय और फौजदारी आदि
- इस्ट्तमरार -स्थाई होने वाला भाव या हमेशा अधिकार मे रहने वाला भाव ।
- इस्ट्तमरारी -इसका मतलब होता है सदा एक जैसा रहने वाला या सदा स्थाई रहने वाला ।
- इस्ट्तमरारी बॊदोबस्ट्त – इसका मतलब होता है भूमी लगान की व्यवस्था।
- इस्तरी – यह कपड़े की सिलवटे निकालने का एक उपकरण होता है जिसको हम फ्रेस कहते हैं।
- इस्तिककाल – इसका मतलब होता है काफी मजबूती से या काफी द्रढता से
- इस्तिलाह – इसका मतलब होता है किसी विशेष विषय से जुड़ी शब्दावली ।
- इस्तिलाही – इसका मतलब होता है परिभाषिक होना ।
- इस्ट्तीफा – इसका मतलब होता है त्याग पत्र देना या जो त्याग पत्र देता है उसके लिए यह शब्द प्रयोग मे लिया जाता है।
- इस्तेमाल – इसका मतलब होता है किसी चीज का इस्तेमाल करना ।
- इस्तेमाली – इसका मतलब होता है उपभोग के अंदर आने वाली जो उपयोग मे आती हो ।
- इस्पात – इसका मतलब होता है लौहे को साफ करके तैयार किया गया शुद्ध लौहा ।
- इस्मत -इसका मतलब होता है स्त्री की इज्जत आबरू ।
- इस्मत फरोश -इसका मतलब होता है इश्मत का सौदा करने वाली वैश्या ।
- इस्लाम – इसका मतलब है मुस्लमानों का एक धर्म ।
- इस्लामिक – इसका मतलब होता है जो मुस्लमानों से जुड़ा हुआ हो उसके लिए यह शब्द प्रयोग मे लिया जाता है।
- इहलीला – इसका मतलब होता है इस संसार के अंदर होने वाले सभी कार्यों को इहलीला के नाम से जाना जाता है।
- इहलोक – यह लोक जिसके उपर हम रहते हैं जिसको मृत्युलोक के नाम से भी जानते हैं।
- इहाता – इसका मतलब होता है चारदीवारी प्राचीर और इलाका ।
landmark ka matlab लैंडमार्क का हिंदी अर्थ landmark type or use
कस्तूरी की गोली किस काम में आती है kasturi tablet uses in hindi
औरतों को शनि देव की पूजा नहीं करनी चाहिए 7 कारण
मोर के पंख के 23 फायदे mor pankh ke fayde in hindi
उल्लू को मारने के 8 नुकसान ullu ko marne se kya hota hai
भूत कैसे दिखते हैं दिखाइए bhoot kaise dekhte hain
चीन में लोग क्या क्या खाते हैं china food list
सपने मे मूली देखने के 15 मतलब sapne mein muli dekhna
साइबर अपराध से बचाव के उपाय type of cyber crime in hindi
Refurbished Meaning in Hindi Refurbished प्रोडेक्ट कैसे खरीदे
गाना कैसे लिखना है ,गाना लिखने का तरीका song writing tips
बजरंग बाण सिद्ध करने की विधि और इसके फायदे
गन्ने की खेती कैसे करें ? गन्ने की खेती का वैज्ञानिक तरीका
सूर्य की उत्पति कैसे हुई ? सुरज के बारे मे रोचक तथ्य
पति-पत्नी में कलह निवारण हेतु बेहतरीन उपाय
सरपंच की सैलरी कितनी होती है सरपंच के रोचक तथ्य
कोयले से बिजली कैसे बनती है coal power plant
This post was last modified on January 3, 2022