छिपकली के शुभ अशुभ संकेत , छिपकली का बिस्तर पर गिरना ,पूजा घर में छिपकली का होना ,छिपकली का घर में मरना , कटी पूंछ की छिपकली देखना,छिपकली के बारे मे आप बखुभी जानते ही हैं। यह एक प्रकार की छिपकली है जो भारतीय उपमहाद्वीप, अफ़्ग़ानिस्तान, ईरान, इराक़, ओमान, क़तर, साउदी अरब, इथियोपिया, इत्यादि में आम पाई जाती है।वैसे छिपकली घरों के अंदर भी पाई जाती है। भारत के अंदर घरों मे पाई जाने वाले छिपकली काले रंग की होती है। हालांकि यह पूर्ण रूप से काले रंग की नहीं होती है।
कुछ भूरा रंग लिये होती है। घरों मे छिपकली का होना बहुत ही आम बात होती है। हालांकि हम छिपकली को भगाने का काफी प्रयास करते हैं। और इसके लिए कई तरह के स्प्रे वैगरह और दवाओं का प्रयोग करते हैं लेकिन इनको भगाना इतना आसान नहीं है।
घरो मे रहने वाली छिपकलियों के कुछ शकुन अपशकुन भी होते हैं। इनके साथ कुछ मान्यताएं जुड़ी हुई होती हैं। जैसे कि छिपकली का घर के अंदर मरना अशुभ होता है। उसी प्रकार छिपकली का दिवार पर चढ़ते दिखना अच्छा माना जाता है।
घर के अंदर रहने वाली छिपकली अक्सर आपको घर के ऐसे स्थानों पर छुपी हुई मिलेगी जिस स्थानों पर अधिक अंधेरा रहता है और वहां पर बहुत ही कम आना जाना रहता है। जैसे घर के गैराज मे या तलघर मे जहां पर कम आना जाना होता है। लेकिन घर मे छिपकली का होना काफी डरावना होता है।
घर मे छिपकली का डर सबसे अधिक महिलाओं को लगता है।कई बार जब यह छिपकली हमारे बेड के अंदर या फिर स्नान घर मे घुस जाती हैं तो इनको निकालने मे काफी समस्या होती है। हालांकि यह इतनी आसानी से किसी को काटती नहीं है। लेकिन इंसान जब इनको परेशान करता है तो फिर यह काट भी सकती हैं। हालांकि छिपकली की 3000 से अधिक प्रजातियां पाई जाती हैं। सिर्फ दो प्रजातियों को छोड़कर बाकी जहरीली नहीं होती हैं।और भारत मे यह दोनों प्रजातियां नहीं हैं।
लेकिन आपने देखा होगा कि अक्सर कुछ लोगों को छिपकली काट लेती है तो उसके बाद उनकी हालत बिगड़ने लग जाती है।इसका कारण यह होता है कि छिपकली की त्वचा के अंदर जहर होता है। यदि वह काट लेती है तो टिटनेस होने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसी स्थिति के अंदर टिटनेस का टिका लगाना जरूरी होता है। इसके अलावा जिन घरों के अंदर अधिक छिपकलियां रहती हैं।उनको खाने पीने की चीजों को भी ढककर रखना चाहिए क्योंकि यदि खाने पीने की चीजों मे छिपकली गिर जाती है तो यह जहर खाने से काफी जानलेवा समस्याएं हो सकती हैं। अक्सर आपको भी इस प्रकार की न्यूज सुनने को मिलती है कि छिपकली गिरी सब्जी खाने से लोग बीमार हो गए हैं और उनको अस्पताल मे भर्ति कराया गया है।
यदि आपके घर के अंदर छिपकली है तो उसे भगाने का प्रयास करें । आइए अब जानते हैं छिपकली के शकुन अपशकुन के बारे मे
Table of Contents
1.कटी पूंछ की छिपकली देखना chipkali dekhna shubh hai ya ashubh
दोस्तों यदि आप कटी हुई पूंछ की छिपकली को देखते हैं तो इसके अलग अलग मतलब होते हैं।यदि आप कहीं विशेष काम से जा रहे हैं और आपको कटी हुई पूंछ की छिपकली दिखाई देती है तो यह संकेत है कि आपको अपने शत्रुओं से सावधान रहने की जरूरत है । वरना वे आपका नुकसान कर सकते हैं। शुभ काम के अंदर जाने से पहले यदि कटी पूंछ वाली छिपकली को आप देखते हैं तो यह अशुभ संकेत ही होता है।
इसके अलावा यदि आप अपने काम को पूरा करके घर आये हैं और उसके बाद आपको एक कटी हुई पूंछ की छिपकली दिखाई देती है तो इसका मतलब शायद हो सकता है कि शत्रु आपको नुकसान पहुंचाने का प्लान बना रहे हैं।
यदि आप यह देखते हैं कि रस्ते के अंदर कहीं पर कटी हुई पूंछ की छिपकली चल रही है तो संभव है कि आपका साथी आप से जुदा होने वाला है या आप कुछ समय के लिए दुखी हो सकते हैं। यह नगेटिव शाइन है।
यदि आप किसी छिपकली की पूंछ खुद ही काट देते हैं तो हिंदु धर्म के अनुसार यह भी अशुभ संकेत माना गया है। किसी जीव को नुकसान पहुंचाना पाप होता है। यदि आप घर से छिपकली भगा रहे हैं तो उनको तड़पाकर ना मारें ।
यदि आप किसी शुभ काम से जा रहे हैं तो छिपकली के पूंछ काटना या अन्य किसी प्रकार के बेकार के कार्य ना करें । वरन सारे पवित्र कार्य ही करें ।
2.पूजा घर में छिपकली का होना
दोस्तों घर के मंदिर मे छिपकली का होना या आना शुभ होता है।यदि छिपकली आपके पूजा घर या मंदिर मे दिखाई देती है तो यह आपके लिए काफी अच्छा संकेत है। इसका मतलब यह है कि आपके घर मे धन और सम्पति की वर्षा होने वाली है। इसलिए अबकि बार जब घर के अंदर छिपकली दिखाई दे तो आपको चिंता नहीं करनी चाहिए । यह आपके लिए शुभ फल देने वाली होती हैं।
3.पूजा घर मे मरी हुई छिपकली का मिलना
यदि आप पूजा करने जाते हैं और पूजा घर के अंदर मरी हुई छिपकली मिलती है तो यह अच्छा संकेत नहीं है। इसका मतलब यह है कि आपके घर पर कोई ना कोई आफत आने वाली है। संभव है कि आपके घर मे धन संपति की हानि हो सकती है। पूजा घर मे किसी भी जीव जंतु का मरना यह भी दिखा सकता है कि आपके यहां पर नगेटिव ताकतों का वास है।
4.नए घर मे मरी हुई छिपकली दिखना
यदि आपने नया घर लिया है और उसके अंदर आपको मरी हुई छिपकली दिखाई देती है तो यह अच्छा संकेत नहीं है। इसका मतलब यह है कि घर का स्वामी बीमार पड़ने वाला है।
हालांकि इसका कारण छिपकलियां नहीं होती हैं।पर यह जरूरी नहीं होता है कि यह हमेशा ही सच हो लोगों की मान्यताएं हैं जोकि अक्सर सच हो जाती हैं।
5.घर मे छिपकलियों को लड़ते हुए देखना
दोस्तों यदि आपको घर के अंदर छिपकलियां लड़ते हुए दिखाई देती हैं तो यह अच्छा संकेत नहीं है।हालांकि ऐसा मौका कम ही मिलता है कि छिपकलियां लड़ते हुए दिखाई देती हैं। यदि आपने लड़ती हुई छिपकलियां देखी हैं तो इसका अर्थ यह है कि आपके घर के सदस्यों के बीच किसी बात को लेकर मतभेद हो सकता है।आपको चाहिए कि आप किसी भी तरह के मतभेद को टालने की कोशिश करें । यदि आप टाल नहीं पाते हैं तो फिर बात बढ़ सकती है।
6.दिवाली की रात घर मे छिपकली का दिखाई देना
दोस्तों दिवाली की रात को घर मे छिपकली का दिखना अच्छा संकेत माना गया है।हालांकि दिवाली की रात को यह कम ही दिखाई देती हैं क्योंकि ठंडे मौसम मे छुपी हुई रहती हैं। यदि आपको छिपकली दिवाली की रात को दिखती है तो इसका मतलब यह है कि पूरे साल आपको धन की कमी नहीं होने वाली है।आप जो भी काम कर रहे हैं वह सफल होगा और आपको लाभ कमाकर देगा । यह आपके लिए एक अच्छा संकेत तो है ही ।
7.छिपकली का मिलन देखना
यदि आप दो छिपकली को संभोग करते हुए देखते हैं या उनका मिलन देखते हैं तो यह शुभ संकेत माना गया है। इसका मतलब यह है कि जल्दी ही आपके किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है। कौनसा आपका पुराना मित्र आपसे बिछुड़ चुका है उसके बारे मे आप सोचें । संभव है कि आपको इसकी सूचना अभी से लग गई होगी ।
8.सुबह-सुबह छिपकली देखना
यदि आपको सुबह सुबह छिपकली दिखाई देती है तो यह अच्छा संकेत माना जाता है।इसका मतलब यह है कि आपके धन से संबंधित कार्य पूरे होने वाले हैं। छिपकली को माता लक्ष्मी से जोड़कर देखा जाता है। इस वजह से सुबह सुबह छिपकली का दिखना अच्छा माना गया है।
9.खाना खाते समय छिपकली का दिखना
यदि आप खाना खा रहे हैं।और आपको छिपकली दिख जाती है तो यह एक शुभ संकेत होता है। इसका मतलब यह है कि आपके यहां कुछ अच्छा होगा। यदि आप घर मे खाना खा रहे थे और आपको छिपकली दिखती है तो घर मे कुछ अच्छा होने का संकेत है। आपको खुश हो जाना चाहिए ।
10.छिपकली का खाने मे गिर जाना
यदि आप देखते हैं कि एक छिपकली खाने के अंदर गिर गई है तो यह अच्छा संकेत नहीं है।हालांकि वैसे यह एक घटना माना जाए तो अधिक बेहतर है लेकिन संकेत के तौर पर लें तो आपको खाने पीने की चीजों को सही ढंग से ढककर रखना चाहिए ।
क्योंकि यदि कोई छिपकली का गिरा हुआ खाना खा लेता है तो फिर वह बीमार हो सकता है और समस्याएं हो सकती हैं। सो खाना खाने से पहले चैक करें कि उसके अंदर कुछ गिरा तो नहीं है ?
11.घर मे छिपकली की नई पूंछ के साथ देखना
यदि आप एक ऐसी छिपकली को घर मे देखते हैं जिसकी पूंछ वापस उग रही है तो यह अच्छा संकेत है। यह आपके जीवन के अंदर नविता आने का संकेत देता है। आपको यहां पर नया कुछ अच्छा घटित होगा । खैर आपने देखा होगा कि जब हम छिपकली को परेशान करते हैं । और उसे घर से भगाने का प्रयास करते हैं तो वह ध्यान भटकाने के लिए अपनी पूंछ को गिरा देती है और उसके बाद भाग जाती है।छिपकली की पूंछ गिरने के बाद उछल कूद करती है और हम छिपकली को छोड़ उसकी पूंछ को देखने लग जाते हैं।
हालांकि आपको बतादें कि छिपकली जब अपनी पूंछ गिराती है तो उसकी बहुत सारी उर्जा नष्ट हो जाती है क्योंकि इसके अंदर अतिरिक्त वसा संग्रहित होती है।छिपकली की पूंछ का वापस आना कोई चमत्कार नहीं है वरन पुनरुद्भवन की वजह से होता है।वैज्ञानिकों के अनुसार पुनरुद्भवन सिर्फ छिपकली के अंदर ही नहीं पाया जाता है वरन कई और जीव जैसे कि ऑक्टोपस, तारा मछली और फ्लैटव आदि मे पाया जाता है। यह अपने टूटे हुए अंगों को विकसित कर सकते हैं।
जब छिपकली की पूंछ पर चोट लगती है तो पूंछ टूट जाती है और उसके चारो ओर खून के थक्के जम जाते हैं। उसके बाद जल्दी ही घाव ठीक होने की वजह से इन्फेक्सन नहीं होता है।जब घाव ठीक हो जाता है तो इस स्थान पर एक उभार बन जाता है । और कटी हुई पूंछ वापस आने लग जाती है।10 सप्ताह के अंदर छिपकली की कटी हुई पूंछ पूरी तरह से वापस आ जाती है।
12.छिपकली का उपर गिरना
यदि आप सो रहे हैं और आपके उपर छत पर रेंगती हुई छिपकली गिर जाती है तो यह अच्छा संकेत नहीं है। आपको निकट भविष्य के अंदर परेशानियों मे फंसना पड़ सकता है। संभव है कि परेशानी पहले से हो और उसका भयंकर रूप सामने आए ।या फिर अचानक से कोई परेशानी आपके सामने आएगी ।
13.बाई जांघ पर छिपकली का गिरना
कई बार छिपकली दिवार पर चल रही होती है और हमको पता नहीं होता है ।और अचानक से वह नीचे गिर जाती है। यदि छिपकली आपकी बाईं जांघ पर गिरती है तो यह अच्छा संकेत नहीं है।इसका मतलब यह है कि आपको किसी तरह का शारीरिक कष्ट हो सकता है। शरीरिक कष्ट मे जैसे कि चोट लग सकती है। या फिर आप किसी ऐसी बीमारी का शिकार हो सकते हैं जो शारिरिक कष्ट देती हो ।
14.बाईं हथेली पर छिपकली गिर जाना
यदि आपकी बाईं हथेली पर छिपकली गिर जाती है तो यह अच्छा संकेत नहीं है।इसका मतलब यह है कि आपको धन का नुकसान हो सकता है। आप किसी फालतू की चीज के अंदर पैसा खर्च कर सकते हैं या फिर किसी अन्य समस्या पर आपके पैसे खर्च हो सकते हैं।
आपको चाहिए कि आप अपने धन को सोच समझ कर ही खर्च करें ताकि कम से कम धन खर्च हो । अविवेक भरे निर्णय से बचें ।
15.भौंह पर छिपकली गिरना
यदि आपकी भौंह पर छिपकली गिर जाती है तो यह भी अशुभ संकेत होता है। इसका मतलब यह है कि आपका धन खर्च बढ़ेगा और आपको धन खर्च करते वक्त सावधानी बरतनी होगी ताकि फालतू के खर्चे को कम किया जा सके ।वैसे भौंह पर छिपकली गिरने के चांस कम ही होते हैं।
16.दाढ़ी पर छिपकली गिरना
दाढ़ी पर छिपकली का गिरना अच्छा संकेत नहीं माना गया है। इसका मतलब यह है कि आपके साथ कोई भयंकर दूर्घटना घट सकती है और आपको सावधान रहना चाहिए । यदि आप कोई वाहन चलाते हैं तो सही तरीके से और सावधानी से चलाएं ।
इसके अलावा यदि आप किसी ऐसे कार्य को करते हैं जिसके अंदर चोट लगने का डर है तो आपको अधिक सावधान रहने की आवश्यकता है। क्योंकि आपके उपर अभी संकट के बादल मंडरा रहे हैं। अपने भगवान को संकट टालने की प्रार्थना करें ।
दाढ़ी पर छिपकली गिरने के बाद यदि आपके मन मे डर बैठ गया है तो आप किसी अच्छे ज्योतिषी से संपर्क करें ।और वही आपकी समस्या का हल कर सकते हैं। यदि आपके उपर कष्ट हैं तो वो आपको उपाय बतादेंगे ।
17.बांये घुटने पर छिपकली का गिरना
यदि छिपकली आपके घर के अंदर बांये घुटने पर गिर जाती है तो यह बुद्धि की हानि के बारे मे बताती है। इसका मतलब यह है कि आप कुछ ऐसा कार्य कर सकते हैं जो मूर्खता पूर्ण हो सकता है। आपको चाहिए कि आप जो भी कार्य करें उसे सही तरीके से करें । किसी भी प्रकार का मूर्खता पूर्ण कार्य करना आपको शोभा नहीं देता है।जो भी कार्य करें उसे पूरी तरह से सोच समझ कर ही करना आपके लिए सही होगा ।
18.बांये पैर पर छिपकली का गिरना
यदि आप किसी मकान मे प्रवेश करते हैं और आपके बायें पैर पर छिपकली गिर जाती है तो इसका मतलब यह है कि आपके घर के अंदर कलह हो सकती है।
आपको किसी बात का दुख हो सकता है या बिजनेस मे हानि होने का संकेत भी यह देती है।यह संकेत आपको यह बताता है कि आपको सावधान रहने की जरूरत है।यदि घर के अंदर मामूली सा लड़ाई झगड़ा भी होता है तो उसे शांत करने की कोशिश करें । कभी भी इसको और अधिक उग्र बनाने की कोशिश ना करें तो अच्छा होगा ।
और अब आपको बिजनेस पर भी अतिरिक्त ध्यान देने की जरूरत है।बिजनेस के अंदर आप जो भी फैसले लेते हैं उसको पूरी तरह से सोच समझकर ही लें तभी कुछ सही हो सकता है।
19.माथे पर छिपकली का गिर जाना
दोस्तों कई बार छिपकली माथे पर भी गिर जाती है।इसका मतलब यह है कि आपको धन मिल सकता है। माथे पर छिपकली का गिरना अच्छा है। संभव है कि आपका रूका हुआ पैसा आ सकता है या फिर आपके बिजनेस के अंदर मुनाफा हो सकता है। यह काफी अच्छा है।
एक बार यह हमारे साथ भी हो चुका है।माथे पर छिपकली गिर गई थी ।यह तब हुआ था जब हम बाथरूम का गेट खोल रहे थे । हालांकि छिपकली की त्वचा मे जहर होने की वजह से माथे पर खुजली जैसा भी हुआ था।
तो यदि आपको इस प्रकार का शकुन हुआ है तो यह आपके लिए काफी अच्छा है और आपको इसको लेकर खुश हो जाना चाहिए ।
20.दाहिने कान पर छिपकली गिर जाना
दोस्तों कान पर भी छिपकली गिर सकती है।कान पर छिपकली गिरना एक अच्छा संकेत है। यदि आप एक महिला हैं और आपके कान पर छिपकली गिरी है तो यह आपके लिए काफी अच्छा संकेत है। इसका मतलब यह है कि आपको गहनों की प्राप्ति हो सकती है। या फिर आप के घर का सदस्य भाई या फिर पति या फिर कहीं ओर से गहने उपहार मे मिल सकते हैं। आमतौर पर कई बार ऐसे गहने भी उपहार मे मिल जाते हैं जिनको पाने की कामना हमारे मन मे लंबे समय से होती है।
21.बांये कान पर छिपकली का गिरना
दोस्तों बांये कान पर छिपकली का गिरना आयु के अंदर बढ़ोतरी का संकेत देता है। यदि किसी बीमार इंसान के बांये कान पर छिपकली गिरती है तो इसका मतलब यह है कि वह जल्दी ही सही होने वाला है और उसकी आयु के अंदर बढ़ोतरी हो गई है।बांय कान पर छिपकली गिरना एक शुभ संकेत है।और यदि आपके साथ ऐसा हुआ है तो अब आपको बहुत अधिक खुश हो जाने की जरूरत है।
22.यदि छिपकली आपके नाक पर गिर जाए
दोस्तों ऐसे कम ही समय आते हैं जिसके अंदर छिपकली नाक के उपर गिर जाती हो । छिपकली का नाक पर गिरना बहुत ही शुभ संकेत होता है। इसका मतलब यह है कि अब आपका भाग्य चमकने वाला है और आपको इसको लेकर काफी खुश हो जाना चाहिए । यह आपके लिए बेहतरीन हो सकता है।अब तक जो आपके बुरे दिन चल रहे थे वे दिन अब दूर होने वाले हैं और अच्छे दिन आपके यहां पर आने वाले हैं। यह आपके लिए सबसे अच्छी चीजों मे से एक होगी ।
23.मुंह पर छिपकली गिर जाए
यदि कोई छिपकली आपके होठों से टच होती हुई चली जाए तो यह आपके लिए अच्छा संकेत होती है। आपको कोई स्वादिष्ट भोजन मिलने वाला है। मतलब यह है कि आप किसी फंक्सन मे जाकर मिठाई वैगरह खा सकते हैं या फिर आप किसी शादी के अंदर जा सकते हैं और वहां से मिठाई का आनन्द उठा सकते हैं।मतलब यही है कि आप कुछ स्वादिष्ट सेवन करेंगे ।
24.नाभि पर छिपकली गिरना
यदि आप सो रहे हैं और अचानक से छिपकली आपके नाभि के उपर गिरती है और आप काफी डर जाते हैं लेकिन उसके बाद यदि छिपकली भाग जाती है तो यह बहुत ही अच्छा संकेत है। इसका मतलब यह है कि आपने जो इच्छा या जो मनोकामना की थी वे सब पूर्ण होने वाली हैं। और आपके अच्छे दिन आने वाले हैं। कुल मिलाकर आपके जीवन के अंदर हमेशा अच्छा ही अच्छा घटित होने वाला है।हालांकि नाभि पर छिपकली गिरने की घटनाएं बहुत ही कम देखने को मिलती हैं।लेकिन यदि आपकी नाभि पर छिपकली गिर गई है तो आप एक लकी इंसान हैं।
25.कमर पर छिपकली का गिरना
यदि आप सो रहे हैं और आपकी कमर के उपर छिपकली गिरती है या चलते हुए कमर से टच होकर यदि छिपकली निकल जाती है तो इसका मतलब अच्छा होता है।आपको धन लाभ होने के संकेत होते हैं। आप जो भी कार्य कर रहे हैं उसके अंदर आपकी प्रगति होने वाली है।
या यदि आप नौकरी करते हैं तो आपकी नौकरी मे तरक्की होने का संकेत यह देता है।और आपका रूका हुआ पेसा आने का संकेत देता है।
26.पेट पर छिपकली गिर जाए
दोस्तों पेट पर भी छिपकली का गिरना काफी अच्छा माना गया है।पेट पर और नाभि के आस पास छिपकली का गिरना यह कहता है कि आपको गहने मिल सकते हैं। खास कर यदि आप एक महिला है तो यह आपके लिए एक बहुत ही अच्छा संकेत है।
27.सीने के दाहिने भाग पर छिपकली का गिर जाना
दोस्तों यदि सीने के दाहिने भाग पर यदि छिपकली गिर जाती है तो यह एक अच्छा संकेत होता है इसका मतलब यह है कि खुशियों का आगमन होता है। और आपके घर के अंदर खुशियां आ सकती हैं। जैसे कि किसी बच्चे का जन्म या कोई पार्टी आप कर सकते हैं या कहीं पर कोई खुशी देने वाला कार्य हो सकता है। कुल मिलाकर यह आपके लिए एक अच्छा संकेत है।
28.दाहिनी भूजा पर छिपकली का गिरना
दोस्तों यदि दाहिनी भुजा के उपर छिपकली गिरती है तो यह बहुत ही अच्छा संकेत है। इसका मतलब यह है कि जल्दी ही आपको लक्ष्मी प्राप्त होने वाली है। या आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होने वाला है।संभव है कि आपके घर मे जो धन की समस्या चल रही थी।वह समस्या अब समाप्त होने वाली है और उसके बाद सब कुछ सही होने वाला है। आपके दिन फिरने का संकेत है यह ।
29.आपके कंधे पर छिपकली गिर जाए
यदि आप किसी कार्य से घर से जा रहे हैं और आपके कंधे पर छिपकली गिर जाती है तो यह आपके लिए काफी अच्छा संकेत है। इसका मतलब यह है कि आप उस काम के अंदर सफल होकर लौटने वाले हैं। एक तरह से जब कंधे पर छिपकली गिरती है तो सफलता मिलने और जिवन मे आगे बढ़ने के बारे मे संकेत देती है।कुल मिलाकर अच्छा संकेत है यह ।
30.पीठ के दाहिनी ओर छिपकली का गिरना
यदि आपकी पीठ के दाहिनी ओर छिपकली गिरती है तो इसका मतलब यह है कि आपको सुख मिलने वाला है। या आपको किसी तरह का सुख मिल सकता है। जैसे कि आपको आर्थिक सुख मिल सकता है या परिवारिक सुख मिल सकता है। आप को किस प्रकार का सुख मिलने की उम्मीद है कमेंट करें ।
31.पीठ के बांई और छिपकली गिर जाए
दोस्तों यदि पीठ के बांई और छिपकली गिर जाती है तो यह अच्छा संकेत नहीं है। इसका मतलब यह है कि आपको कोई छोटी मोटी बीमारी हो सकती है। यह बीमार होने के संकेत हैं।वैसे आपको इसे लेकर अधिक चिंता करने की जरूरत नहीं है। कोई भयंकर बीमारी के यह संकेत नहीं हैं।
32. दाहिनी आंख पर छिपकली गिरना
यदि छिपकली आपकी दाहिनी आंख पर गिरती है तो इसका मतलब यह है कि आपके किसी मित्र से आपकी भेंट हो सकती है।आपकी उस मित्र से भेंट हो सकती है जिससे कि आप मिले नहीं हैं। ऐसी स्थिति के अंदर आपको उससे भेंट कर काफी अच्छा महसूस होगा ।
33.यदि गर्दन पर छिपकली गिर जाए
दोस्तों यदि गर्दन पर छिपकली गिर जाती है तो यह आपके लिए बहुत अधिक खुशी की बात होगी । आप को प्रसिद्धी मिलने वाली है क्या आप पहले से कोई ऐसा काम कर रहे हो जिससे कि आप फेमस हो सकें। तो आपका वह कार्य सफल हो जाएगा ।यह आपके लिए काफी अच्छी बात होगी ।आपको अब उस कार्य पर अधिक फोक्स करना चाहिए जिससे कि आपको प्रसिद्धी मिलने वाली है। तभी आप सक्सेस की तरफ बढ़ेंगे ।
34.यदि छिपकली दाहिने गाल पर गिर जाए
दोस्तों यदि छिपकली दाहिने गाल पर गिर जाती है तो यह अच्छा संकेत है। इसका मतलब यह है कि आपकी आयु बढ़ चुकी है। या आप अब पहले की तुलना मे अधिक समय तक जीयेंगे ।इसके अलावा यदि आप बीमार हैं तो आपको अधिक चिंता करने की जरूरत नहीं है। आप जल्दी ही सही हो जाएंगे और कार्य करना शूरू करदेंगे ।
35.बालों मे छिपकली का गिरना
दोस्तों बालों मे छिपकली का गिरना अच्छा संकेत नहीं माना गया है। यदि आपके बालों मे छिपकली गिर जाती है तो यह मौत का संकेत है। इसका मतलब यह है कि आपके जीवन पर काफी बड़ा संकट आया हुआ है। और आपको अब फूंक फूंक कर कदम रखने की जरूरत है।
यदि आप इस संकट से बचना चाहते हैं तो आपको अपने भगवान से प्रार्थना करनी होगी । तभी आप इस संकट से बच सकते हैं।
36.बायीं आंख पर छिपकली का गिर जाना
दोस्तों यदि आपकी बायीं आंख पर छिपकली गिर जाती है तो यह एक अच्छा संकेत नहीं है। इसका मतलब यह है कि आपको किसी बड़ी हानि का सामना करना होगा । यह हानि क्या हो सकती है ? इस पर आपको विचार करना होगा । इसके अलावा आपको सोचना होगा कि कौनसा पक्ष पर आपको संदेह है।
38.पीठ के बीच मे छिपकली का गिर जाना
दोस्तों यदि आपकी पीठ के बीच मे छिपकली गिर जाती है तो इसका मतलब यह है कि आपके घर मे विरोध होगा । और यह विरोध किस बात को लेकर होगा ? इस बारे मे कुछ पता नहीं है। आप अपने घर की स्थिति को चैक करें और जिस प्रकार के विरोध पर संदेह हो उसे रोकने का प्रयास करें।
39.पीठ के बांई और छिपकली का गिर जाना
यदि आपकी पीठ के बांई ओर छिपकली गिर जाती है तो यह अच्छा संकेत नहीं है। यह संकेत देता है कि आपके घर मे नई बीमारियां आएंगी । यदि कोरोना काल है तो कोरोना दस्तक दे सकता है। या फिर किसी और प्रकार की बीमारियों का प्रवेश हो सकता है।
40.कंधे के बांई और छिपकली का गिरना
दोस्तों कंधे के बांई और छिपकली का गिरना अच्छा संकेत नहीं है। इसका मतलब यह है कि आप नए दुश्मनों को पाल रहे हैं। आपको चाहिए कि अपने दुश्मनों को कम करें । किसी से फालतू मे दुश्मनी मोल ना लें। यही आपके लिए अच्छा होगा ।फालतू मे किसी के साथ दुश्मनी मोल लेना सही नहीं है।
41.बांये पैर के तलवे पर छिपकली का गिरना
दोस्तों यदि छिपकली बांये पैर के तलवे मे गिरती है तो यह अच्छा संकेत नहीं है। इसका मतलब यह है कि आपके व्यापार मे नुकसान होने वाला है। और आप व्यापार मे जो कुछ भी कर रहे हैं उसको सही तरीके से करें । और फालतू का जोखिम लेने से बचे ।
42.बायीं भुजा पर छिपकली गिर जाए
दोस्तों यदि कोई छिपकली आपकी बायीं भुजा पर गिर जाती है तो यह भी अच्छा संकेत नहीं है। इसका मतलब यह है कि आपको अपने धन की चिंता सता रही है। आपको डर लग रहा है कि आपका धन कहीं पर चोरी ना हो जाए ।आपको चाहिए कि आप अपनी धन की सुरक्षा के उपाय करें ।ताकि आपका धन सुरक्षित रह सके ।
43.छिपकली का मल गिरना शुभ या अशुभ
यदि आप छिपकली का मल देखते हैं या पेशाब करते हुए देखते हैं तो यह अच्छा संकेत नहीं है। इसका मतलब यह है कि आपके यहां पर नुकसान हो सकता है। छिपकली का मल काफी नुकसानदायी होता है। आपको चाहिए कि आप खाने पीने की सभी चीजों को ढककर रखें ।
44.जमीन पर चलते हुए छिपकली को देखना
यदि आप किसी छिपकली को जमीन पर चलते हुए देखते हैं तो इसका मतलब यह है कि भविष्य के अंदर होने वाली घटनाएं आपको प्रभावित कर सकती हैं। या भविष्य मे कुछ ऐसी घटनाएं हो सकती हैं जो आपके जीवन को काफी गहराई से प्रभावित कर सकती हैं।
45.छिपकली का बोलना शुभ अशुभ
यदि आप घर मे प्रवेश करते हैं और उसके बाद आपको छिपकली की आवाज सुनाई देती है तो यह अच्छा संकेत है। इसका मतलब यह है कि आपके घर मे धन आने वाला है।आपका रूका हुआ पैसा आपको वापस मिल सकता है और बिजनेस के अंदर प्रगति करने के संकेत हैं।
46.घर मे कई छिपकली का बोलना
यदि आपके घर मे कई छिपकली के बोलने की आवाज आप घर आते समय सुनते हैं तो यह यह भी अच्छा संकेत माना गया है । इसका मतलब यह है कि आपके यहां पर कई सोर्स से धन आ सकता है। हालांकि यह शकुन मात्र है। रियल मे ऐसा होता नहीं है।
47.झगड़ते हुए छिपकली की आवाज को सुनना
यदि आप झगड़ते हुए छिपकली की आवाज सुनते हैं तो यह अच्छा संकेत नहीं होता है।झगड़ा नुकसान और धन हानि का प्रतिक होता है। यदि आपके घर मे छिपकली झगड़ रही हैं तो आपको नुकसान होने का संकेत होता है। या फिर घर मे कलह हो सकती है आपको सम्भल जाना चाहिए ।
48..रात मे छिपकली का बोलना
दोस्तों यदि रात मे छिपकली बोलती है तो इसका मतलब अच्छा नहीं होता है। रात मे छिपकली आमतौर पर शांति चाहती है।उसकी ध्वनी आपके रहन सहन के उपर नगेटिव प्रभाव डालती है सो यदि रात मे छिपकली बोल रही है तो आप उसे चुप करवाएं या फिर आप शैर करें । जिससे कि वह बोलना अपने आप बंद करदेगी ।
49.छिपकली के अधिक बोलने का कारण
दोस्तों यदि छिपकली बहुत अधिक बोल रही है तो उसको किसी प्रकार की परेशानी हो सकती है। आमतौर पर छिपकली तब अधिक बोलती है जब भोजन की कमी हो जाती है या फिर वह कहीं फंस जाती है। यदि छिपकली अधिक बोल रही है तो आप उसकी समस्या को चैक कर सकते हैं देख सकते हैं।
50.तीसरे और चौथे पहर मे छिपकली का बोलना
यदि आपको छिपकली दिन के तीसरे और चौथे पहर के अंदर बोलती हुई सुनाई देती है तो इसका मतलब यह है कि आपके बिजनेस के अंदर बढ़ोतरी होने वाली है।हालांकि इस समय काफी शौर होने की वजह से छिपकली नहीं बोलती है क्योंकि छिपकली को शौर कम पसंद होता है।
51.घर से बाहर जाते समय छिपकली का बोलना
दोस्तों यदि आप घर से बाहर जा रहे हैं और आपको छिपकली बोलती हुई सुनाई देती है खास कर उत्तर और पूर्व दिशा मे तो यह एक बहुत ही अच्छा संकेत है। इसका मतलब यह है कि आपकी नौकरी मे तरक्की हो सकती है। आपको कहीं से धन मिल सकता है।
52.खाना खाते समय छिपकली की आवाज को सुनना
यदि आप दोपहर का खाना खाने के लिए बैठें हैं और अचानक से आपको छिपकली की आवाज सुनाई देती है तो यह आपके लिए अच्छा संकेत है। आपको किसी ना किसी प्रकार का शुभ समाचार मिलने वाला है।
इस संबंध मे एक यूजर ने उल्लेख करते हुए लिखा कि एक दिन जब वह सुबह खाना खा रहा था तो उसने छिपकली को बोलता हुआ सुना ।उसके साथ यह पहली बार हुआ था।
उसे इस बारे मे पता था कि दिन मे छिपकली का बोलना शुभ होता है। इसके अगले दिन ही समाचार मिला कि उसकी बहन को लड़का हुआ है। हालांकि यह हर बार काम नहीं करता । एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा की उसने 5 दिन पहले छिपकली को बोलते हुए सुना था लेकिन कोई भी शुभ समाचार नहीं मिला । असल मे यह काम नहीं करता है।
53.किसी शुभ कार्य मे छिपकली का बोलना
यदि आप किसी प्रकार का शुभ कार्य करने जा रहे हैं जैसे कि किसी की सगाई के लिए जा रहे हैं या फिर किसी अन्य शुभ कार्य करने के लिए जा रहे हैं और छिपकली बोलने लग जाती है तो आपको चाहिए कि आप कुछ समय के लिए उस शुभ कार्य को टालदें । जब छिपकली का बोलना बंद हो जाए तो फिर आप उस शुभ कार्य को कर सकते हैं।क्योंकि किसी भी शुभ कार्य मे छिपकली का बोलना अशुभ होता है।
54.संभोग काल मे दूसरे साथी को पुकारने के लिए भी बोलती हैं छिपकलिया
वैज्ञानिकों के अनुसार धरती पर हजारों प्रकार की छिपकलियां पाई जाती हैं। कई बार छिपकली इसलिए भी बोलती हैं क्योंकि वे संभोग के लिए अपने किसी दूसरे साथ को बुला रही होती हैं।
छिपकली से जुड़े कुछ मजेदार तथ्य
दोस्तों अब तक हमने छिपकली से जुड़े शकुन अपशकुन के बारे मे विस्तार से जाना आइए अब हम जानेंगे कि छिपकली से जुड़े रोचक तथ्यों के बारे मे उम्मीद करते हैं कि यह तथ्य आपको काफी पसंद आयेंगे ।
- छिपकली की 6000 से अधिक प्रजातियां मौजूद हैं।और यह दुनिया के विभिन्न भागों मे आपको देखने को मिलती हैं।
- सरीसृप परिवार से आती है। सांप के पलकें नहीं होती हैं लेकिन छिपकली के पलकें होती हैं और यह अपनी पलकों को आसानी से हिला सकती है।इतना ही नहीं यह स्वेच्छा से स्थानान्तरित भी कर सकती हैं।छिपकली और सांपों मे कुछ अंतर होता है।
- वैसे आपको बतादें कि अंटार्कटिका एक ऐसी जगह है जहां पर कोई भी छिपकली नहीं है । इसके अलावा छिपकली दलदल ,जंगल और रेगिस्तान के अंदर देखने को मिलती है।
- दोस्तों छिपकली को पानी पीने की जरूरत नहीं होती है।इसलिए इनको पानी के स्त्रोतों के पास रहने की आवश्यकता नहीं होती है। यह भोजन से ही पानी प्राप्त कर लेती हैं।
- कुछ छिपकलियां ऐसी होती हैं जो अपना पूरा जीवन बिना पानी के गुजार देती हैं।जब पानी नहीं होता है, तो छिपकलियां अपने शरीर में पहले से मौजूद पानी को बरकरार रखती हैं और इसके बजाय उनकी त्वचा के माध्यम से लवण सोख लेती हैं।
- छिपकली ठंडे खून वाले जीव होते हैं।और इनको धूप चाहिए होती है। यही वजह है कि अधिक ठंडे स्थानों पर छपकलियां नहीं देखने को मिलती हैं। भारत मे भी ठंड के मौमस मे यह खुद को कहीं पर छुपा कर रख लेती हैं।
वैसे छपकलियां बिना धूप के अधिक समय तक नहीं जीवित रह पाती है।हालांकि तेज सूर्य का सामना भी यह नहीं कर पाती हैं।इसलिए इनको भी छांव मे आराम करने की जरूरत पड़ती है।
- छिपकली के आहार की बात करें तो यह कई प्रकार के आहार का सेवन करती हैं।बीटल, जामुन और अन्य पत्तेदार चीजों का सेवन करते हैं ।इसके अलावा छिपकलियां कीटों का भी सेवन करती हैं।
- छिपकलियां अलग अलग प्रकार की होने से उनकी लंबाई भी अलग अलग होती है।सबसे छोटी की लंबाई बमुश्किल दो इंच की होती है, जबकि बड़ी छिपकलियों की लंबाई ग्यारह फीट तक हो सकती है।
- छिपकली की पूंछ अधिक मजबूत नहीं होती है।जो छिपकली के लिए काफी फायदेमंद होती है।कारण यह है कि छिपकली को दूसरे जानवर उसकी पूंछ को पकड़ लेते हैं। और जब पूंछ कच्ची होती है तो यह आसानी से टूट जाती है और छिपकली भाग जाती है।एक बार जब छिपकली की पूंछ टूट जाती है तो वह कुछ ही दिनों मे वापस आ जाती है।इनकी पूंछ के अंदर अतिरिक्त वसा होती है। छिपकली की पूंछ टूट जाने पर उसकी अतिरिक्त उर्जा नष्ट हो जाती है।
- छिपकलियों के पास कई प्रकार के रक्षा तंत्र होते हैं।एक तो छिपकलियां अपनी पूंछ को तोड़कर शिकारी से खुद की रक्षा कर पाती है। दूसरी छिपकलियों के अंदर तेज दौड़ने की क्षमता होती है जिसकी मदद से वे खुद की रक्षा कर पाते हैं।इसके अलावा कुछ छिपकलियों के पास एक कठोर दंश होता है जिसकी मदद से वे खुद की रक्षा करने मे सक्षम होती हैं। कोमोडो ड्रैगन , गिला राक्षस और मैक्सिकन मनके छिपकली के अंदर जहर होता है।
- कोमोडो ड्रैगन एक ऐसी छिपकली होती है जो इंसानों को नुकसान पहुंचा सकती है।इस छिपकली के पास काफी भयंकर जहर होता है।कोमोडो ड्रेगन इंडोनेशिया के हैं और लंबाई में 10 फीट तक बढ़ सकते हैं।यदि एक बार यह छिपकली किसी इंसान को काट लेती है तो उसकी मौत पक्की है। यह काफी भयंकर छिपकली है।
- छिपकलियों को पाला भी जाता है। दुनिया के अंदर शौकिन लोग छिपकलियों को पालते हैं।वैसे छिपकलियों को अधिक देखभाल की आवश्यकता नहीं होती है।दाढ़ी वाले अजगर, तेंदुआ जेको और क्रेस्टेड जेको पालतू जानवरों के रूप मे रखा जाता है।
- कुछ छिपकलियों के अंदर रंग बदलने की क्षमता होती है।गिरगिट एक प्रकार की छिपकली ही होती है जो रंग बदलने की क्षमता रखती है।एनोल छिपकली को घर मे पाला जाता है। यह हरे से लाल व भूरे रंग के अंदर बदलने मे सक्षम है।
- यदि छिपकली अपनी पूंछ छोड़ती है तो कुछ समय बाद वह उसे वापस चैक करने के लिए आती है यदि वह उसे मिलती है तो वह उसे खा जाती है। क्योंकि उससे उसको उर्जा मिलती है।
- दोस्तों छिपकली की खास बात यह भी होती है कि यह आस पास की हवा को चख सकती है। इसिलिए आप उसे अक्सर जीभ को लपकाते हुए देखते हैं।
- धरती पर छिपकली 200 मिलियन सालों से मौजूद है।
- छिपकली जैसे जैसे बड़ी होती जाती है।वैसे वैसे यह अपनी त्वचा को बहा देती है और नई त्वचा को प्राप्त कर लेती है।
- छिपकली की एकमात्र प्रजाति गेको है जो आवाज पैदा करने के लिए मुखर डोरियों के साथ है। अन्य प्रजातियां इसके बजाय संवाद करने के लिए शरीर की भाषा का उपयोग करती हैं।
- छिपकली अपना अंडे सेने मे 40 से 60 दिन लग जाते हैं।इनकी आयु 10 वर्ष तक होती है।
छिपकली के शकुन अपशकुन कितने सही कितने गलत ?
दोस्तों शकुन अपशकुन का कोई वैज्ञानिक आधार नहीं होता है लेकिन यह मान्यताएं हैं जो काफी लंबे समय से चली आ रही हैं। हालांकि कभी कभी यह सच भी हो जाती हैं। इसलिए यह कहना कि यह पूरी तरह से गलत हैं सही नहीं होगा ।
यदि मैं अपने साथ ही हुए छिपकली के शकुन अपशकुन की बात करूं तो मुझे लगता है कि यह आकंडा कुछ हद तक सही होता है लेकिन कई बार यह पूरी तरह से गलत हो जाता है और कई बार लगातार सही होता है।
यदि आपको छिपकली का शकुन अपशकुन अबकी बार देखने को मिले तो फिर आप उसको नोटिस करना और फिर देखना कि यह कितना सही होता है।
छिपकली पर कुछ यूजर लिखते हैं
एक पुनित नामक यूजर ने लिखा कि उसने अभी तक दिन मे 4 बार छिपकली बोलने की आवाज दिन मे सुनी है। और उसमे से केवल एक बार ही उसे कोई शुभ समाचार प्राप्त हुआ है।और मुझे तो यह लगता है कि यह बस एक इतेफाक हो सकता है।
सुमन नामक एक लड़की ने लिखा कि छिपकली का बोलना अच्छा माना जाता है। और शुभ समाचार मिलते हैं। जिस दिन छिपकली बोली मेरा रिजेल्ट आने वाला था और शाम को रिजेल्ट आया मैं अच्छे नंबर से पास हुई थी।मेरे लिए यह एक बहुत बड़ा शुभ समाचार था।
यशराज चौहान ने लिखा कि उसने सिर्फ 2 बार छिपकली बोलते हुए सुना था लेकिन सबसे बड़ी बात यह रही कि एक बार भी उसे कोई शुभ समाचार प्राप्त नहीं हुआ । यह बस एक विश्वास है जो सदियों से चल रहा है।
वैसे आपको पता ही होगा कि परिस्थितिक तंत्र मे छिपकलियों की भी एक भूमिका होती है। यह आपके घर मे मौजूद तमाम छोटे मोटे कीड़े मकड़ो खाती है। और कीटों को कम कर देती है। इस तरह से छिपकली जैसे जंतु का होना भी जरूरी है।
छिपकली के शुभ अशुभ संकेत लेख के अंदर हमने छिपकली के शुभ अशुभ संकेत के बारे मे विस्तार से जाना उम्मीद करते हैं कि आपको यह लेख पसंद आया होगा ।यदि आपका कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट करें।
गिलहरी के संकेत गिलहरी शुभ है या अशुभ
घर में मधुमक्खी का छत्ता लगाना कैसा होता है ?
कनेर का पौधा घर मे लगाना कैसा होता है शुभ या अशुभ
आपके घर में अमरूद का पेड़ शुभ या अशुभ Guava tree in house
This post was last modified on June 17, 2021
View Comments (5)
Good post
Ghar me Subha uthte hi chipkali Mari milti hai 15din me 6baar aisa hua hai eska kya matlab hai sir plz reply
यह एक बुरा संकेत है। जल्दी से जल्दी अपने घर के बारे मे किसी से पूछें की घर मे कोई नगेटिव एनर्जी तो नहीं है। यदि ऐसा है तो ईलाज करवाएं ।
Subah subah sapne me mujhe chhipkali ke tukde mere bister par faile hue dikhayi diye ....iska matlab kya hoga sir???
1 saal se chhipkli ka mere computer ke key board k niche aake bethaine ka kya Karan ho sakta hai, key board uthane pr bhag jati hai