coaching name suggestion in hindi , कोचिंग सेंटर का नाम क्या रखें ,आजकल कोचिंग सेंटर का बिजनेस बहुत ही तेजी से ग्रो करता जा रहा है।क्योंकि हर इंसान की यह सोच बन चुकी है कि वह सरकारी नौकरी करें। और सरकारी नौकरी इतनी कम हैं कि पूर्ति हो नहीं रही है। वैसे सरकारी नौकरी की तरफ हर किसी का रूझान होने का कारण यह है कि इसके अंदर आपको पूरी सिक्योरिटी मिलती है। जिससे कि हर कोई अब सरकारी नौकरी को पसंद करता है।प्राइवेट नौकरी सरकारी से अच्छी इसलिए नहीं होती है क्योंकि वहां पर आपको जॉब सिक्योरिटी नहीं मिल पाती है।
और रही बात कोचिंग सेंटर की तो यह वाकाई मे काफी फायदेमंद होता है। लेकिन इसकेा चलाना काफी कठिन कार्य होता है। आपको पता ही होगा कि हर साल कई सारे कोचिंग सेंटर खोले जाते हैं और कई सारे बंद भी हो जाते हैं।क्योंकि वे जरूरी खर्चा नहीं निकाल पाते हैं। यदि आप भी कोचिंग सेंटर खोलने पर विचार कर रहे हैं तो सबसे पहले आपको इस बारे मे अच्छी तरह से रिसर्च करनी चाहिए और उसके बाद ही आप अपने लिए कोई कोचिंग सेंटर खोल सकते हैं।
कुछ लोग इस क्षेत्र मे अधिक सफल होने के चांस होते हैं जैसे कि वे पहले से ही किसी प्राइवेट स्कूल के मालिक हैं और स्कूल चलाते हैं। इस प्रकार के लोगों के पास पहले से ही अच्छे स्टूडेंट होते हैं तो उनको अलग से स्टूडेंट एकत्रित करने की आवश्यकता नहीं होती है। इसीलिए तो आपने देखा भी होगा कि अधिकतर कोचिंग सेंटर उन लोगों के द्धारा चलाये जाते हैं जो पहले से ही कोई स्कूल कॉलेज के मालिक हैं।
इसके अलावा दूसरे वे लोग हैं जो काफी फेमस हो चुके हैं। जैसे कि कोई आईपिएस अधिकारी रह चुका है वह भी कोचिंग सेंटर खोल सकता है। इसके अलावा थोड़ी संख्या मे वे लोग हैं जोकि इन दोनो कैटेगरी के अंदर नहीं आते हैं।
यदि आप कोचिंग सेंटर खोलने पर विचार कर रहे हैं तो आपके दिमाग मे यह पहले ही आता है कि कोचिंग सेंटर का नाम क्या रखेंगे ? coaching name suggestion in hindi। तो इस लेख के अंदर हम आपको यह बताने वाले हैं कि आप कोचिंग सेंटर का नाम क्या रख सकते हैं ? एक तरह से हम आपको आइडिया प्रदान करेंगे । जिससे कि आपको कोचिंग सेंटर का नाम रखने मे काफी आसानी हो जाएगी । इसके अलावा हम आपको कुछ फेमस कोचिंग सेंटर के बारे मे भी बताएंगे । जिससे कि आपको एक अच्छा आइडिया मिल जाएगा ।
Table of Contents
coaching name suggestion in hindi अपने नाम के उपर
दोस्तों कोचिंग सेंटर का नाम आप अपने नाम के उपर भी रख सकते हैं। जैसे कि आपने देखा होगा कि कई लोग खुद के नाम पर भी कोचिंग सेंटर का नाम रख देते हैं। जैसे राकेश कोचिंग सेंटर ,रमेश कोचिंग आदि। या आप अपने घर के सदस्य के नाम पर भी कोचिंग सेंटर का नाम रख सकते हैं जैसे कि शीला कोचिंग सेंटर जयपुर। तो जरूरी नहीं है कि आप अपने घर के एक मेंबर के नाम पर ही कोचिंग सेंटर का नाम रखें जो नाम सूट करता है उसी नाम को चुने यदि आप एक सूट ना करने वाले नाम को चुनेंगे तो यह अटपटा लग सकता है। अपने आस पास देखेंगे कि कौनसे कोचिंग सेंटर का नाम किसी इंसान के नाम पर है । जिससे कि आपको इस बारे मे ज्यादा जानकारी मिल सके ।
coaching name suggestion in hindi फेमस लोगों के नाम पर कोचिंग सेंटर का नाम रखना
दोस्तों यदि आप चाहें तो अपने कोचिंग सेंटर का नाम फेमस लोगों के नाम के आधार पर रख सकते हैं। जैसे कि कृष्णा कोचिंग सेंटर ,श्री राम कोचिंग सेंटर। इसके अलावा डॉ अंबेडक्टर कोचिंग सेंटर , चाणक्य आईएएस एकेडमी आदि । इस प्रकार के कई सारे कोचिंग सेंटर आपने भी देखें होंगे जोकि फेमस लोगों के नाम पर बने हुए हैं। इन कोचिंग सेंटर मे से कई कोचिंग सेंटर काफी फेमस हो चुके हैं। यदि आपका कोई फेवरेट है जो काफी फेमस है तो उसके नाम से कोचिंग सेंटर रख सकते हैं। जैसे कि देवता हनुमानजी के नाम से कोचिंग सेंटर को हनुमान कोचिंग सेंटर आप रख सकते हैं।
यदि आपको इस प्रकार से नाम रखना सूट करता है तो आप फिर यही नाम रख सकते हैं।दोस्तों अक्सर कई सारे कोचिंग सेंटर के नाम लगभग फेमस लोगों के नाम पर ही रखे जाते हैं।
स्थान के नाम पर कोचिंग सेंटर का नाम रखना
दोस्तों आप स्थान के नाम के आधार पर भी अपनी कोचिंग सेंटर का नाम रख सकते हैं।जैसे कि यदि आपकी कोचिंग सेंटर दिल्ली मे चल रही है तो आप इसका नाम रख सकते हैं दिल्ली कोचिंग सेंटर । इसी प्रकार से कोचिंग सेंटर को किसी अन्य शहर के नाम पर भी रख सकते हैं। जिस शहर मे कोचिंग खोला गया है। उस शहर के नाम पर कोचिंग सेंटर का नाम रख सकते हैं।दोस्तों कई सारी फेमस कोचिंग सेंटर हैं। जिनका नाम स्थान के नाम पर रखा गया है।
स्थान के नाम पर कोचिंग सेंटर रखने का फायदा यह होगा कि आसानी से हर किसी को याद रह जाएगा । लेकिन इसका एक नुकसान यह है कि आपके कोचिंग सेंटर का नाम यूनिक नहीं होगा । यदि कोई दूसरा भी इसी प्रकार की कोचिंग सेंटर खोलता है तो वह आपके नाम की कॉपी कर सकता है।
हालांकि छोटे मोटे कोचिंग सेंटर के नाम की कॉपी कोई भी नहीं करता है।लेकिन यदि आपके कोचिंग का नाम बड़े नामों के अंदर आता है तो फिर इसकी कोई भी कॉपी कर सकता है। इसलिए बेहतर यही है कि आप एक यूनिक नाम रखें ।
विशेषताओं के आधार पर कोचिंग सेंटर का नाम रखना
कई कोचिंग सेंटर का नाम उनकी विशेषताओं के आधार पर भी रखा जाता है जैसे Golden Horizons Teaching ,Quality Education Center ,Best Training Centre , आदि नामों को आप चुन सकते हैं।यह नाम एक तरह से विशेषता बताने वाले होते हैं। मतलब कि यदि आप एक विशेषता बताने वाले नाम को चुनना चाहते हैं तो इन नामों को चुन सकते हैं। यह आपके लिए अच्छे रहेंगे । बहुत सारे कोचिंग सेंटर इस प्रकार के नाम से भी चलते हैं।
विषय के आधार पर कोचिंग सेंटर का नाम रखना
दोस्तों यदि आपकी कोचिंग सेंटर के अंदर किसी खास विषय की कोचिंग दी जाती है तो आप उस विषय के नाम को भी अपने कोचिंग सेंटर मे जोड़ सकते हैं। जैसे गणित की कोचिंग आप दे रहे हैं तो मैथमेटिक्स नाम को आप इसके अंदर शामिल कर सकते हैं हालांकि ऐसे कोचिंग सेंटर कम ही होते हैं जोकि किसी खास विषय की कोचिंग देते हैं। अधिकतर कोचिंग सेंटर ऐसे ही होते हैं जोकि लगभग सभी प्रकार की कोचिंग को देने का काम करते हैं।क्योंकि एक खास विषय की कोचिंग करने वाले स्टूडेंट कम ही होते हैं। अधिकतर स्टूडेंट यही चाहते हैं कि एक ही जगह पर उनको सारी कोचिंग सुविधा काफी आसानी से मिल जाए ।
ऐजुकेसन सेंटर के आधार पर कोचिंग सेंटर का नाम रखना
दोस्तों यदि आप पहले से ही कोई ऐजुकेशन सेंटर जैसे स्कूल आदि चलाते हैं तो आप उसके नाम के आधार पर कोचिंग सेंटर का नाम रख सकते हैं। जिससे कि स्टूडेंट को आसानी से यह पता चल सके कि कोचिंग सेंटर का मालिक कौन है ? यदि आप अपने ऐजुकेशन सेंटर के नाम का फायदा लेना चाहते हैं तो आपको यह करना जरूरी हो जाता है।
पोस्ट के आधार पर कोचिंग सेंटर का नाम रखना
दोस्तों कुछ कोचिंग सेंटर ऐसे होते हैं जोकि पोस्ट के आधार पर कोचिंग सेंटर का नाम रखते हैं। जैसे कि Coaching for CA, CS, CFA, ICWA ,IAS Training Centre Presidency College आप किस पोस्ट के लिए कोचिंग कराने वाले हैं। उस पोस्ट का नाम भी कोचिंग सेंटर के अंदर जोड़ सकते हैं।आपको पता ही होगा कि एक आईएएस अधिकारी की कोचिंग अलग होती है। इसलिए कई कोचिंग सेंटर सिर्फ आईएएस की कोचिंग ही करवाते हैं।
एक बेहतरीन कोचिंग सेंटर के नाम को कैसे चुने
दोस्तों एक बेहतरीन कोचिंग सेंटर के नाम को चुनने से पहले हम आपको कुछ टिप्स बताने वाले हैं जिनकी मदद से आप एक बेहतरीन कोचिंग सेंटर के नाम को चुन सकते हैं।क्योंकि कोचिंग सेंटर के नाम का भी उसके सक्सेस होने मे काफी बड़ा रोल होता है। जिस इंसान को काफी सम्मान से देखा जाता है उसके नाम पर यदि आप कोचिंग सेंटर का नाम रखते हैं तो उसका प्रभाव भी मनोवैज्ञानिक रूप से काफी अधिक होता है।
कोचिंग सेंटर का नाम सरल होना चाहिए
दोस्तों कोचिंग सेंटर का नाम सरल होना चाहिए । नाम इस प्रकार का होना चाहिए कि उसे आसानी से याद किया जा सके ।यदि आप एक जटिल नाम रखते हैं तो फिर लोगों को उस नाम को याद रखने मे परेशानी होगी । इसलिए कोचिंग सेंटर का कोई भी ऐसा नाम चुने जोकि याद रखने मे काफी आसान होता हो ।नाम को सलेक्ट करने के बाद यह देखें कि उस नाम को याद आसानी से किया जा सकता है या नहीं ?
कोचिंग सेंटर का नाम छोटा होना चाहिए
कोचिंग सेंटर का नाम छोटा होना चाहिए । मतलब यह है कि वह दो या तीन शब्दों का हो तो अच्छा होता है। अक्सर आपने देखा होगा कि स्कूलों के नाम काफी बड़े होते हैं। अधिकतर स्टूडेंट से यह जब पूछा जाता है कि वे कोनसी स्कूल मे पढ़ते हैं तो फिर वे अपनी स्कूल का नाम शॉर्ट मे ही बताते हैं।इसलिए अपनी कोचिंग सेंटर का नाम छोटा रखें ताकि कोई भी उसे आसानी से याद करलें और पूछे जाने पर बता सके ।
कोचिंग सेंटर का नाम यूनिक रखें
दोस्तों आप कोचिंग सेंटर का नाम यूनिक रखें तभी अच्छा होगा क्योंकि यदि भविष्य मे आपका कोचिंग सेंटर काफी फेमस हो जाता है तो उसके बाद आपको एक यूनिक नाम से जाना जाएगा। यदि आप भी दूसरों के नाम की कॉपी करेंगे तो आपको कोचिंग सेंटर की कोई भी पहचान नहीं रहेगी ।इसलिए आप अपने शहर मे कोचिंग सेंटर का इस प्रकार का नाम रखें जोकि दूसरा नहीं है। जोकि आपके कोचिंग सेंटर को एक अलग पहचान दिलाएगा ।
कोचिंग सेंटर के नाम को ट्रेडमार्क बनाएं
दोस्तों कोचिंग सेंटर के नाम को पहले तो एक ट्रेडमार्क के तौर पर रजिस्टर करवाने की जरूरत नहीं है। लेकिन यदि कल को आपका कोचिंग सेंटर फेमस हो जाता है तो यह जरूरी होता है।क्योंकि हो सकता है कि कोई आपके कोचिंग नेम को ट्रेडमार्क के रूप मे दर्ज करलें। आपको कोचिंग सेंटर सक्सेस होने पर वेबसाइट भी लांच करनी होती है ताकि आपके कोचिंग सेंटर को एक अलग ही पहचान मिल सके ।
Trademark को चैक करना ना भूलें
यदि आप अपने कोचिंग सेंटर का नाम रख रहे हैं तो आपको नाम को सोचने के बाद ट्रेडमार्क को जरूर ही चैक कर लेना चाहिए । क्योंकि हो सकता है जो नाम आपने रखा है उसका ट्रेडमार्क पहले से दर्ज हो । आपको यह ध्यान रखना होगा कि जो ट्रेडमार्क दर्ज हो चुका है। आप उस नाम का प्रयोग नहीं कर सकते हैं। जैसे टीवीएस नाम एक ट्रेडमार्क है तो आप किसी भी डोमेन नेम मे इस नाम का प्रयोग नहीं कर सकते हैं । इसलिए कोचिंग सेंटर का नाम चुनने से पहले यह देखें कि इसका ट्रेडमार्क तो पहले से किसी के पास नहीं है। यदि ट्रेडमार्क है तो फिर कोई और नाम आपको चुन लेना चाहिए ।
कुछ सामान्य कोचिंग सेंटर के नाम लिस्ट
- We Shine Academy
- Smargent Tuition Centre
- The Learning Lab
- Math Vision
- Mind Centre
- Axent Academy
- Shankar IAS Academy
- Manithaneyam
- Vetri IAS Academy
- The Coaching Academy
- Learning Centre
- Bright Culture
- Happy Tutors
- Learn Tuition Centre
- Intelligent Training Academy
- Global Coaching Center
- Speakeasy School
- Prime Tutors
- Talent Engaged Tuition Centre
- Skills Training Centre
- Imperial Training Centre
- Learning Academy
- Talent Pool Academy
- Global Knowledge
- Progressive Education Point-
- Krishna Coaching Centre-
- Javed Education Point-
- M. K. Academy
- Orion Tuition Centre
- Pine Learning Tuition Center
- Read Think Learn Education Hub
- Commerce Coaching Center-
- Maha Maya Tution Centre-
- Nisha Coaching Center-
- Swami Vivekanand Coaching Centre-
- Shri Ram Tutorials-
- Mahaveer Study Centre-
- Lakshmi Coaching Center-
- M. S. Coaching Centre-
- Vikrant Study Centre-
- Classic Tourorial
- R K Tution Centre-
- Action Coaching
- Sunshine Tution Academy
- Knowledge Point Institute
- Educational Alliance
- Passion Education
- STEM Academy
- Better Tomorrow
- Wisdom Academy
- institute of Science & Technology
- Founder Institute of Technology
- Future Learning Academy
- Individual learning Academy
- Information & Communication Technology
- Institute for Learning
- Institute of Computer Engineering
- Institute of designing and advance learning
- Institute of Learning & Designing
- Leadership Academy Of Science & Technology
- Learn to Earn and Develop
- Learn English Professionally
- Modern Science Coaching
- Proffesional English Academy
- Proffesional institute Networking
- Bright Future Academy
- Compassion Academy
- Excellence Academy
- Open Mind Academy
- Avenue KinderCare
- Future Academy
- True Learning Centre
- Ignite Tuition Centre
- Remote Learning Tuition
- Bright Future Coaching
- top Training Centre
- Content Design
इंडिया मे टॉप कोचिंग सेंटर
दोस्तों वैसे तो हर क्षेत्र के अंदर आपको एक अलग कोचिंग सेंटर मिलेगा जोकि अपने आप मे खास होता है। लेकिन उसके बाद भी हम आपको कुछ ऐसे कोचिंग सेंटर के नाम बताने जा रहे हैं जो भारत के अंदर काफी प्रसिद्ध हैं और इनसे कई नौकरी के अंदर स्टूडेंट का चयन होता है।
Vibrant Academy
IIT प्रतियोगियों के लिए यह काफी फेमस कोचिंग सेंटर है। इसकी एक वेब साइट और ब्लॉग भी है।यह इंजीनियरिंग के क्षेत्रों मे उत्कृष्टता प्रदान करती है।और IIT उम्मीदवारों के लिए यह सबसे अधिक बेहतर कोचिंग सेंटर है। वाइब्रेंट एकेडमी आईआईटी-जेईई की तैयारी के क्षेत्र में बेहतर सेवाएं देने का कार्य कर रही है। यह कोचिंग आपको कई तरह की सुविधाएं प्रदान करती है। यदि आप इनकी वेब पर जाकर देखेंगे तो आपको यहां पर कई तरह का डेटा मिल जाएगा ।
Resonance
इस कोचिंग को सन 2001 के अंदर बनाया गया था।पूरे भारत के अंदर इसके 12 सेंटर बने हुए हैं और इनके 350 से अधिक मेंबर इसके अंदर काम करते हैं। इसके अलावा इस कोचिंग सेंटर का youtube चैनल भी है।और कई तरह की स्टडी यहां पर करवाई जाती है। आप इनके वेब पर जाकर देख सकते हैं।
यदि हम इनके यहां पर कोर्स की बात करें तो कई सारे कोर्स यह करवाते हैं
Classroom Contact
Programmes(CCPs)
- Class XII+
- Class XII
- Class XI
- Class X
- Class IX
- Pre-foundation Career
Care Programmes (PCCPs)- Class V
- Class VI
- Class VII
- Class VIII
- Class IX
- Class X
Distance Learning
Programmes (DLPs)
- JEE(Main+Advanced)
- JEE(Main)
- NEET/AIIMS
- BITSAT
- CBSE+Competitive Exam
- NTSE
- KVPY
Commerce &
Law Programmes
CLAT
Commerce
Para-Schooling
Programmes
- Class IX
- Class X
- Class XI
- Class XII
Resonance Eduventures Limited
Corp. / Reg. Office :
CG Tower, A-46 & 52, IPIA,
Near City Mall, Jhalawar Road,
Kota (Rajasthan), India 324005
Phone: +91-744-2777777, 2777700
Email: contact@resonance.ac.in
Bansal Classes
बंसल क्लासेस भी कोचिंग के मामले मे नंबर वन है। और इसने अपनी योग्यता को साबित किया है।श्री वीके बंसल, सर्वश्रेष्ठ शिक्षक, ने 1984 में जेईई की तैयारी के लिए जेईई उम्मीदवारों को सही दिशा प्रदान करने की आवश्यकता महसूस की।
अपने समर्पण और सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ, बंसल क्लासेस ने हर साल अद्भुत परिणाम दिए, जिसने खुद को और भी बेहतर परिणाम देने की चुनौती दी। यदि हम इनकी सफलता की बात करें तो आप इनकी वेब पर जाकर देख सकते हैं।वहां पर आपको एक लंबी लिस्ट मिलेगी ।उसके अंदर आप देख सकते हैं।
Bansal Classes Kota
‘Bansal Campus’, A-11 (A) Road No. 1, IPIA
Kota-324005 (Rajasthan) India
FIITJEE, Delhi
FIITJEE को 1992 में IIT दिल्ली से मैकेनिकल इंजीनियरिंग स्नातक श्री डीके गोयल की दूरदर्शिता और कड़ी मेहनत से बनाया गया था।यह भी काफी फेमस कोचिंग सेंटर है।इसके अंदर कोचिंग लेने के लिए आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है। और यदि आप इस कोचिंग सेंटर के बारे मे अधिक जानकारी चाहते हैं तो आप इनकी ऑनलाइन वेब पर जा सकते हैं और इसके बारे मे अधिक जानकारी हाशिल कर सकते हैं।
Narayana
नारायण समूह एशिया के सबसे बड़े शैक्षिक समूहों में से एक है जहां लगभग 40,000 शिक्षण और गैर-शिक्षण संकाय 4,00,000 से अधिक छात्रों के लिए विश्व स्तरीय शिक्षा प्रदान करते हैं।यह एक बहुत बड़ा समूह है इसके 13 राज्यों के अंदर 300 से अधिक स्कूल फैले हुए हैं।300 जूनियर कॉलेज और 8 पेशेवर कॉलेज हैं। और इनके कोचिंग सेंटर भी हैं जहां पर छात्रों को कोचिंग दी जाती है।
आज, नारायण समूह अकादमिक उत्कृष्टता में पथप्रदर्शक मानक स्थापित करने के लिए लंबा और गौरवान्वित है।यह एकेडमी छात्रों को अच्छी शिक्षा प्रदान कर रही है। और इनके यहां पर कई सारे छात्र शिक्षा ले रहे हैं।
10th Floor, Melange Towers
Sy No.80 to 84,
Patrika Nagar, Madhapur,
Hyderabad, Telangana 500081
ईमेल : info@narayanagroup.com
फोन : 1800 102 3344
Vidya Mandir Classes
वर्षों से, विद्यामंदिर क्लासेस (VMC) का नाम IITJEE में सफलता का पर्याय बन गया है। और एनईईटी। विद्यामंदिर क्लासेस (वीएमसी) में हमारा लक्ष्य ज्ञान और मार्गदर्शन प्रदान करना है और इस तरह एक ऐसा वातावरण बनाना है जो न केवल छात्रों को सफलता के मार्ग पर ले जाए, बल्कि उन्हें अपनी क्षमता को पहचानने और तलाशने के लिए भी प्रेरित करे।
सभी पाठ्यक्रम समय परीक्षण की गई शिक्षण पद्धति पर आधारित हैं, जिसे वीएमसी द्वारा सिद्ध किया गया है और जिसने पिछले 34 वर्षों में लगातार आईआईटीजेईई में बेजोड़ परिणाम दिए हैं।
Contact
Vidyamandir Classes
Aggrawal Corporate Heights,
3rd Floor, Plot no. A-7,
Netaji Subhash Place,
Opposite Wazirpur Depot,
Pitampura, Delhi
Aakash Institute
आकाश – जेईई और एनईईटी की तैयारी में एक स्थापित नाम, 1988 से छात्रों को सफलता के लिए मार्गदर्शन कर रहा है। 32 से अधिक वर्षों की विरासत के साथ, भारत भर में 200+ केंद्र, 2200+ विशेषज्ञ संकाय और 2.5 लाख+ खुश छात्र, आकाश अपने लिए प्रसिद्ध है व्यापक, परिणाम-उन्मुख जेईई और एनईईटी तैयारी कार्यक्रम। BYJU’S – भारत की सबसे बड़ी एड-टेक कंपनी और प्रौद्योगिकी आधारित शिक्षण समाधानों में एक है।
आकाश के तहत पहला केंद्र 1988 में श्री जेसी चौधरी द्वारा शुरू किया गया था, जो चिकित्सा प्रवेश परीक्षाओं के लिए कोचिंग सेवाएं प्रदान करता है। आज, हम अपने विशिष्ट वर्टिकल, आकाश मेडिकल, आकाश आईआईटी-जेईई और आकाश फाउंडेशन के माध्यम से चिकित्सा के साथ-साथ इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के लिए भी कोचिंग दी जा रही है।
आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड
पंजीकृत कार्यालय पता:
No. 111, 8th Cross, Paramount Gardens, Thalaghattapura
Kanakapura Main Road, Bengaluru – 560062
सीआईएन: U80300DL2007PLC169398
ईमेल: कॉर्पोरेट@aesl.in
Super 30
रामानुजन स्कूल ऑफ मैथमेटिक्स” के बैनर तले चल रहा एक अत्यधिक महत्वाकांक्षी और अभिनव शैक्षिक कार्यक्रम है । यह समाज के आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों में से 30 मेधावी प्रतिभाओं के लिए काफी उपयोगी है।और यह संस्थान 30 गरीब परिवार के बच्चों को कोचिंग प्रदान करता है।
coaching name suggestion in hindi लेख के अंदर हमने कोचिंग नाम के बारे मे विस्तार से जाना । उम्मीद करते हैं कि आपको यह लेख पसंद आया होगा । यदि आपका कोई विचार है तो नीचे कमेंट करके हमें बताएं ।
26 + personality develop tips in hindi पर्सनालिटी डेवलपमेंट सीखें
बिच्छू उतारने की जड़ी बूटी बिच्छू का इलाज
सबसे बड़ा पागल खाना कहां है sabse bada pagal khana kahan hai
घर से सांप भगाने के 30 तरीके और सावधानियां
घर से सांप भगाने की दवा और सावधानियां
दुनिया का सबसे ऊंचा बिल्डिंग कौन सा है duniya ki sabse unchi building list
स्वस्थ रहने के 30 बेहतरीन उपाय healthy kaise rah
This post was last modified on September 18, 2021