साइकिल कितने प्रकार की होती है cycle kitne prakar ki hoti hai ? रेंजर साइकिल कितने प्रकार की होती है इन सभी के बारे मे इस लेख के अंदर हम जानेंगे ।साइकिल के बारे मे आप अच्छी तरीके से जानते ही हैं।आज हर बच्चे के लिए साइकिल सीखना जरूरी हो चुका है। इसके पीछे कई सारे कारण हैं। एक तो बच्चा साइकिल बहुत ही जल्दी सीख लेता है तो उसे बाद मे बाइक वैगरह सीखाया जा सकता है। जो बच्चे बड़े होने के बाद साइकिल नहीं सीखते हैं ।उनको काफी समस्याएं झेलनी पड़ती हैं। और इसके अंदर सबसे पहली समस्या तो यह है कि पढ़ने के लिए दूर जाना होता है। गरीब माता पिता होने की वजह से बाद मे पैदल ही जाना पड़ता है।
खैर वैसे भी साइकिल चलाने के अपने फायदे होते हैं।यदि आप साइकिल खरीदने के लिए जा रहे हैं तो आपको यह भी अच्छे से पता होना चाहिए कि आप कौनसी साइकिल खरीद रहें हैं क्योंकि मार्केट के अंदर अलग अलग प्रकार की साइकिल उपलब्ध हैं और यह सारी अलग अलग उदेश्य के लिए होती हैं।जैसे कुछ साइकिल लंबी दूरी के लिए अच्छी होती हैं तो कुछ सिर्फ दिखावे के लिए ही अच्छी होती हैं। अब आप किसी चीज को महत्व देते हैं उस आधार पर साइकिल खरीद सकते हैं।
मैं जब 17 साल का था तब हमने पहली बार एटलस साइकिल खरीदी थी ।उससे मैंने साइकिल सीखी थी। इतनी उम्र के अंदर साइकिल सीखना काफी चुनौती भरा होता है। यदि आप एक बच्चे हैं तो मार्केट से साइकिल खरीद कर सीख सकते हैं। यह आपके लिए सबसे आसान काम होगा ।
एक साइकिल का चुनाव करने से पहले आप कई सारी बातों पर विचार कर सकते हैं।जैसे
आप किसके लिए सइकिल खरीद रहे हैं ?
आप कितने लोग साइकिल की सवारी करेंगे ?
आपको किस तरह की साइकिल पसंद है ?
आप किस तरह के कलर के अंदर खरीदेंगे ।
इसके अलावा आप जिस स्थान पर सइकिल चला रहे हैं वह किस प्रकार का एरिया है ?यदि वह एरिया एक चमकदार सड़क है तो आप वहां पर सड़क बाइक ले सकते हैं नहीं तो किसी पहाड़ी इलाके या उबड़ खाबड़ इलाके मे यह काम नहीं करेगी ।
Table of Contents
साइकिल कितने प्रकार की होती है Road cycle
Road cycle के बारे मे आप जानते ही हैं।यह पतले टायर की साइकिल होती हैं जो अधिकर चिकनी सड़कों के लिए उपयुक्त होती हैं। और इनका प्रयोग लोग बड़ी सीटी के अंदर करते हैं। इन साइकिल का प्रयोग रेसिंग के अंदर भी किया जा सकता है। यह काफी हल्के होते हैं और इन पर सिर्फ एक व्यक्ति ही सवारी कर सकता है।पगडंडियों पर भी इनको चलाया जा सकता है लेकिन उबड़ खाबड़ सतह पर इस प्रकार की साइकिल को नहीं चलाया जा सकता है क्योंकि यह अधिक उछाल पैदा करती है। और यदि वजन की बात करें तो यह वजन ढोने मे भी असक्षम है।
यह साइकिल गियर और बिना गियर के आती है।और कई तरह के कलर के अंदर आपको मिल जाती है। हालांकि यह एक आम साइकिल से थोड़ी महंगी आती है।इसके टायर बेहद ही पतले होते हैं जो रेसिंग के अंदर सबसे उपयुक्त मानी जाती है।
Cyclocross cycle
Road Bikes को आप कच्चे रस्ते और कीचड़ के अंदर नहीं चला सकते हैं क्योंकि इसके टायर बहुत ही पतले होते हैं जो इसके लिए उपयुक्त नहीं होते हैं लेकिन Cyclocross cycle साइकिल को आप कीचड़ और दूसरे खराब रस्तों पर आसानी से चला सकते हैं । क्योंकि इसके टायर को इसी प्रकार से डिजाइन किया गया है।
साइक्लोक्रॉस साइकिल को कभी-कभी ‘क्रॉस बाइक या सीएक्स बाइक कहा जाता है ।इस साइकिल पर दो व्यक्ति सवारी नहीं कर सकते हैं। अधिकतर केसों मे पीछे की सीट नहीं होती है। और इसकी बनावट कुछ हद तक रोड बाइक की तरह होती है।
साइकिल कितने प्रकार की होती है Touring cycle
यह एक विशेष प्रकार की साइकिल होती है जो फुटपाथ पर चलने के लिए डिजाइन किया गया है। इसको आरामदायक बनाया गया है ताकि सवार आसानी से लंबी दूरी तक सवारी कर सके । इसमे अधिक आरामदायक फ्रेम का यूज किया जाता है।नके पास नियमित सड़क बाइक की तुलना में एक कम गियर रेंज है, जो भारी पहाड़ियों को भारी भार उठाने की अनुमति देता है।
टूरिंग साइकिल एक साइकिल है जिसे साइकिल टूरिंग को संभालने के लिए डिज़ाइन या संशोधित किया गया है। इस साइकिल पर आप कई जगह पर बैग वैगरह टांग सकते हैं। और पानी की बोतले टांगने की विशेष सुविधाएं होती है।
रोड टूरिंग साइकिलों में एक फ्रेम ज्योमेट्री है जो एक आरामदायक राइड और स्टेबल, प्रेडिक्टेबल हैंडलिंग प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। 1980 के दशक से पहले, उत्तरी अमेरिकी बाजार के लिए कई टूरिंग बाइक 27-इंच पहियों के साथ बनाई गई थीं अन्य टूरिंग बाइक ऑफ-रोड और ऑन-रोड दोनों तरह के उपयोग के लिए 26-इंच के पहियों का उपयोग करती हैं।
स्पोर्ट / टूरिंग साइकिल एक बहुत ही हल्की टूरिंग बाइक है, जो हल्के पहियों और संकरी 25–28 मिमी टायरों के साथ फिट होती है।इसे एक सड़क रेसिंग बाइक के रूप में वर्णित किया जा सकता है जो भारी टायर के साथ फिट होती है और थोड़ी अधिक आरामदायक फ्रेम ज्यामिति होती है।
Road touring – इसके अंदर 622 mm की रिम का प्रयोग किया जाता है।और इसकी साइज 26-inch के आस पास होती है।26 इंच के पहियों के लिए विशेष रूप से निर्मित टूरिंग टायर अब व्यापक रूप से उपलब्ध हैं।2008 में पेरिस से बीजिंग ओलंपिक में बड़े पैमाने पर सवारी करने पर, फेडेरेशन फ्रांसेइस डे साइक्लोटोरिज्म ने सभी साइकिल सवारों 26 इंच के पहियों का प्रयोग करने के निर्देश दिये थे ।
Tandem touring – टैंडिम एक ऐसी साइकिल है जो दो या दो से अधिक लोगों के लिए बनाई गई हैं। इस साइकिल पर वजन भी आप ले जा सकते हैं।विकलांग लोग भी इस साइकिल का आनंद ले सकते हैं। यह साइकिल काफी लंबी होती है।और देखने मे उतनी अधिक सुंदर नहीं होती है। लेकिन आप इसका आनंद उठा सकते हैं।
Recumbent touring – इसमे सवार सामने या पीछे की ओर अपने पैरों के साथ अर्ध-झुकाने की स्थिति में बैठता है।साइकिल को समान क्षमता प्रदान करने के लिए सीट के नीचे और पीछे फिट करने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं।
Folding touring – अधिकांश साइकिल के 20-इंच पहियों (406 मिमी रिम्स) के साथ निर्मित होते हैं, हालांकि कुछ 16-इंच पहियों के साथ निर्मित होते हैं। Folding touring साइकिल काफी छोटी होती हैं और इनको आसानी से फोल्ड किया जा सकता है।हालांकि भारत मे बहुत कम लोग इसका प्रयोग करते हैं। भारतिए गांवों के अंदर इस प्रकार की साइकिल उपयुक्त नहीं है।
Expedition touring – एक्सपेडिशन टूरर्स को दूर-दराज और दूर-दराज की जगहों पर भारी भरकम सड़कों पर ले जाने के लिए डिज़ाइन की गई साइकिलों को मजबूती से बनाया जाता है।इन साइकिल के फ्रेम स्टील के बने होते हैं ।क्योंकि यह बहुत ही हल्के होते हैं और आरामदायक भी होते हैं।26 इंच के पहियों के साथ अपेक्षाकृत भारी शुल्क स्टील टयूबिंग से बनी होती है।
साइकिल के प्रकार Adventure Road cycle
यह साइकिल नविनतम साइकिलों के अंदर आती है।इसको ऑल रोड बाइक के नाम से जाना जाता है। और यह साइक्लोक्रॉस बाइक के समान, उनके पास ड्रॉप हैंडलबार और व्यापक टायर का उपयोग करने की क्षमता है। यह सीधी साइकिल होती है और लंबे समय तक लाइट टूरिंग औरकम्यूटिंग के लिए यह साइकिल अधिक उपयुक्त है।
अक्सर यह साइकिल आप टीवी के अंदर चलाते हुए देख सकते हैं। इन साइकिलों का प्रयोग उबड़ खाबड़ रस्तों पर अधिक किया जाता है। इनके टायर मोटे होते हैं जो आसानी से चलने की अनुमति प्रदान करते हैं। इसके अलावा इनके अंदर डिस्क ब्रेक का प्रयोग किया जाता है।जिसकी मदद से ब्रेकिंग सिस्टम बहुत ही आसान हो जाता है।
ट्रक चलाना सीखें 20 टिप्स इसके बारे मे जानें
bike start नहीं हो रही है तो अपनाएं यह 15 टिप्स
इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने का तरीका petrol bike to electric bike
Time Trial cycle
यह सड़क बाइक वायुगतिकीय गुणों को अधिकतम करती है।हैंडलबार भी एक विशेष एरोडायनामिक डिज़ाइन है जो शरीर के खिलाफ हवा के प्रतिरोध को कम करने का काम करता है।
यह एक रेसिंग साइकिल है और इसको खास कर दौड़ के लिए ही बनाया गया है। यह आम साइकिल की तुलना मे बहुत ही तेज गति से दौड़ती है और इसके अंदर डिस्क ब्रेक का यूज किया जाता है ताकि आसानी से इसको रोका जा सके ।
Fitness cycle
जैसा कि नाम से स्पष्ट होता है कि यह फिटनेस बाइक है जो विशेष कर व्यायाम करने के लिए डिजाइन किया गया है। इसको आप रोड़ या फुटपाथ पर चला सकते हैं। यह काफी अच्छी बाइक है। और वजनदार भी होती है। इसको चलाने मे आपकी अधिक उर्जा खर्च होती है। इस साइकिल को आप सुबह के समय और शाम के समय घूमने जाते समय इस्तेमाल कर सकते हैं। अक्सर आपने सुबह कुछ लोगों को साइकिल चलाते हुए देखा भी होगा वे अक्सर फिटनेस साइकिल का प्रयोग करते हैं। यह बाइक उच्च प्रदर्शन वाली बाइक होती हैं और यह व्यापक टायर के साथ आती हैं।
Fixed Gear cycle
फिक्स गियर साइकिल के अंदर सिर्फ एक ही गियर होता है और अधिकतर घरों के अंदर यही साइकिल आसानी से मिलेगी । इसके अंदर किसी भी प्रकार का झंझट नहीं है इसको मेंटेन रखना बहुत ही आसान काम होता है। और फिक्स गियर बाइक पर आप वजन भी ले जा सकते हैं चलाने मे भी आसान होती है। इसके अलावा इसकी कीमत भी बहुत कम होंती है।
लेकिन इस साइकिल की समस्या यह है कि इसमे आपको निरंतर पैंडलिंग करनी होती है जो आपके लिए असहज हो सकता है। लेकिन यदि आप एक बच्चे के लिए साइकिल ले रहे हैं तो उसकें लिए सिंपल साइकिल बहुत ही सही रहती है।
Mountain Bikes
कुछ लोग पहाड़ों वाले ऐरिया से सफर करते हैं। उनके लिए Mountain साइकिल सबसे अधिक उपयुक्त मानी जाती है। क्योंकि यह पाहड़ों पर चलने के लिए ही डिजाइन की गई है।
फ्रंट सस्पेंशन वाली माउंटेन साइकिल को केवल हार्डटेल कहा जाता है ; फ्रंट और रियर दोनों सस्पेंशन वाली माउंटेन बाइक को फुल-सस्पेंशन बाइक या ड्यूलीज़ के नाम से जाना जाता है। पहाड़ों पर पगडंडियां होती हैं और उन पर चलने के लिए इन साइकिल को डिजाइन किया गया है। इनके टायर काफी मोटे होते हैं जो आसानी से पहाड़ी इलाकों मे चलने मे सक्षम होते हैं।
Hybrid cycle
Hybrid साइकिल एक ऐसी साइकिल है जो आपको पहाड़ी सड़क और एक आम सड़क पर चलने की सुविधा प्रदान करती है।इनकी बड़ी, गद्देदार सीटें और ईमानदार हैंडलबार एक आरामदायक सवारी की स्थिति प्रदान करते हैं। यह साइकिल अधिक दूरी के लिए उपयोगी नहीं है। लेकिन यदि आप कम दूरी के लिए इसका प्रयोग करते हैं तो यह सबसे अच्छी साइकिल साबित हो सकती है।
आप इनको सड़कों पर तो चला सकते हैं लेकिन यह सड़क बाइक की तरह कुशल नहीं होते हैं ।इसके अलावा यह ऑफ रोड़ के लिए भी अच्छे साबित नहीं होते हैं। इनके टायर माध्यम चौड़ाई के साथ आते हैं।अधिकांश हाइब्रिड बाइक में छोटे धक्कों को सुचारू करने के लिए फ्रंट सस्पेंशन हैं, लेकिन कुछ पूरी तरह से कठोर होते हैं ।
Dual Sport Bikes
हाइब्रिड साइकिल के समान ही यह होती है लेकिन इसकी सीट थोड़ी छोटी होती है और इसमे फ्रंट सस्पेंशन होते हैं और इस साइकिल की मदद से आप आसानी से लंबी दूरी तय कर सकते हैं। इस साइकिल को हाइब्रिड साइकिल का उपवर्जन माना जा सकता है।
Cruiser cycle
क्रूजर साइकिल हाइब्रिड बाइक के समान हैं, जिसमें वे कैज़ुअल राइडिंग के लिए डिज़ाइन की गई हैं।और साइकिल को चलाने के लिए एक बेहद की आरामदायक सीट दी गई है।क्रूजर में आमतौर पर “बैलून” के टायर होते हैं, और हैंडलबार जो कि और भी अधिक आसान होता है।अधिकांश क्रूजर साइकिल आमतौर पर सिंगल स्पीड या फिर 3 स्पीड आते हैं।आप इन साइकिल का प्रयोग कम दूरी के लिए कर सकते हैं। यह साइकिल अधिक दूरी के लिए उपयुक्त नहीं हैं और इनको अलग अलग मॉडलों के अंदर बनाया जाता है।
Flat Foot Comfort cycle
फ्लैट-फुट कम्फर्ट साइकिलें क्रूज़र बाइक की एक उप-श्रेणी हैं।यह साइकिल महिलाओं की साइकिल के जैसी होती है। इसके अंदर सीट स्टैयरिंग से थोड़ी नीचे होती है। इसके अलावा इस साइकिल को चलाने पर आपका जोर पैडलों पर अधिक रहता है।इस साइकिल की सबसे बड़ी खास बात यह है कि आप साइकिल पर बैठे हुए भी अपने पैरों को जमीन पर फलैट कर सकते हैं। यह महिलाओं की पहली पसंद है।
City cycle
इस बाइक में हाइब्रिड बाइक और क्रूजर बाइक दोनों की खूबियां हैं – आमतौर पर क्रूजर की सीधी राइडिंग पोजिशन, लेकिन हाइब्रिड बाइक का व्हील साइज मौजूद है। इस बाइक को सीटी बाइक इसलिए कहा जाता है क्योंकि यह सीटी मे चलने के लिए विशेष तौर पर डिजाइन की गई है।
इस साइकिल के अंदर गियर वाला रियर हब और रात के अंदर चलने के लिए रोशनी की व्यवस्था भी की गई है। इसको डच बाइक भी कहा जाता है, क्योंकि एम्स्टर्डम और अन्य बाइक-अनुकूल यूरोपीय शहरों में उपयोग की जाने वाली रोजमर्रा की बाइक के समान ही यह होती है।
Adult Tricycles
यह एक अलग प्रकार की साइकिल होती है जिसको वैसे तो कोई भी चला सकते है लेकिन बूढ़े लौगों के लिए सबसे उपयुक्त साइकिल वे इस पर आसानी से बैठ कर चला सकते हैं।इसके पीछे आपको कुछ सामान रखने के लिए बना हुआ मिलेगा । जिसके अंदर सामान को रखा जा सकता है।इसके 3 टायर होने की वजह से इसका बैलेंस बनाए रखना आसान होता है।
Tandem cycle
यह दो साइकिले होती हैं।और इसके उपर दो बंदे एक साथ बैठकर चला सकते हैं। और दो ही पैडल होते हैं और आसानी से चलाया जा सकता है।दो व्यक्ति एक साथ बैठ कर चला सकते हैं हालांकि यह साइकिल आम साइकिल से अधिक लंबी होती है। भारत के अंदर इस प्रकार की साइकिल कम ही देखने को मिलती हैं।हालांकि विदेश मे यह साइकिल खूब चलती हैं।
Recumbent cycle
यह साइकिल एक रिक्से की तरह होती है।इसके अंदर आपको एक पूरी सीट मिलती है। जिसका सहारा लेकर आप इस साइकिल को आसानी से चला सकते हैं। यह काफी आरामदायक होती है। इसके तीन पहिये होते हैं लेकिन यदि आप इसको चढ़ाई पर प्रयोग करना चाहते हैं तो यह आपके लिए सबसे कठिन काम हो सकता है। इस प्रकार की साइकिल अधिकतर विकलांग लौग प्रयोग करते हैं।
BMX cycle
BMX साइकिलें अपने छोटे आकार के कारण बच्चों के साथ लोकप्रिय हैं, लेकिन वे वयस्कों के द्धारा स्टंट करने के लिए यह प्रयोग मे ली जाती हैं। यह साइकिल छोटी होती हैं और बच्चों के लिए यह सबसे अधिक उपयोगी होती है वे इनको बहुत ही आसानी से चला सकते हैं।
Folding cycle
यह एक अलग प्रकार की साइकिल होती है।यह साइकिल फोल्ड होती है। जिसका फायदा यह होता है कि आप इसको आसानी से फोल्ड करके कहीं पर भी ले जा सकते हैं। इस साइकिल को इस प्रकार से बनाया गया है की यह कम से कम स्थान घेरती है।जब आप किसी नाव के अंदर सफर करते हैं तो आप इस साइकिल को लेकर जा सकते हैं। इसके अलावा टूर वैगरह पर Folding cycle को ले जाना बहुत ही आसान होता है।
cool Facts About Bicycles
- 364,000 साइकिल प्रतिदिन उत्पादित की जाती हैं और 47 670 प्रतिदिन बिकती हैं। मतलब हर दो सैकिंड के अंदर एक साइकिल बिक जाती है।
- साइकिल की उत्पादन संख्या कारों की संख्या की तुलना मे 3 गुना अधिक होती है।
- 2016 मे कोपेनहेगन के इतिहास मे पहली बार सड़क पर कारों की तुलना मे साइकिल अधिक थी। इसके लिए बहुत अधिक प्रयास किये गए थे ।
- डेनमार्क देश मे सबसे ज्यादा लोग साइकिल चलाना पसंद करते हैं।यहां पर हर 10 मे से 9 लोगों के पास साइकिल है और 10 मे से सिर्फ 4 ही लोगों के पास कार है।
- कोपेनहेगन मे हर निवासी प्रतिदिन 3 किलोमिटर साइकिल चलाता है।
- दुनिया के अंदर हर साल लगभग 15 मिलियन साइकिल उनके मालिकों के द्वारा छोड़ दी जाती हैं। अकेले चीन के अंदर छोड़ी गई साइकिलों की भारी समस्या है। यहां पर आस पास मे कोई भी रिसाइकलिंग उपलब्ध नहीं है।
- पुर्तगाल ने 2016 में सभी साइकिलों का 15% निर्यात किया था। और उसके बाद इटली 14% और नीदरलैंड 13% तक निर्यात किया था।यूके के अंदर 18 प्रतिशम साइकिलों का आयात किया जाता है।
- अमेरिका के अंदर कारों की पार्किंग की वार्षिक लागत 3,000 डॉलर आती है। लेकिन यदि आप साइकिल चलाते हैं तो आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है।
- प्रत्येक 3 पुरूष चालाकों मे सिर्फ एक ही महिला चालक होती है।
- 2000 से 2010 के बीच महिला साइकिल चालकों की संख्या में 13% की गिरावट दर्ज की गई थी।
- अमेरिका में महिला साइकिल चालकों का सबसे बड़ा प्रतिशत – 37 – 45% है।
- विस्कॉन्सिन में, साइकिल उद्योग 3,420 नौकरियों को पैदा करता है। साइकिल का उपयोग कम होने पर अनेक लोगों की नौकरियां जा सकती हैं।
- यदि आप रोजाना साइकिल चलाते हैं तो अपने जीवन को 14 महिनों तक लंबा कर सकते हैं।
- मोटर चालाकों की तुलना मे साइकिल चालक 60 प्रतिशत से कम प्रदूषण मे सांस लेते हैं।
- नियमित रूप से साइकिल चलाने से मौत की दर को 10 प्रतिशत तक कम किया जा सकता है।
- साइकिल चलाने से 115 मिलियन डॉलर स्वास्थ्य सेवा की लागत में बचाती है।
- साइकिल चलाने से डायबिटीज वाले मरीजों को लाभ पहुंचता है।
- साइकिल चालक उन लोगों की तुलना में 15% कम बीमार पड़ते हैं जो नियमित रूप से सक्रिय नहीं हैं।
- इंग्लैंड के एक अध्ययन से पता चलता है कि साइकिल चलाना आत्मविश्वास और तनाव को सहन करने में सुधार करता है, जबकि नींद के मुद्दों और थकान को कम करता है।
- आयरलैंड में एक शोध से पता चलता है कि पुराने ऑस्टियोआर्थराइटिस वाले 80% प्रतिभागियों ने नियमित रूप से साइकिल चलाने के बाद आराम का अनुभव किया ।
- जो महिलाएं दिन में कम से कम 30 मिनट तक बाइक चलाती हैं उनमें स्तन कैंसर का खतरा कम होता है।
- यूरोपीय साइक्लिंग महासंघ ने एक रिसर्च के अंदर यह पाया कि एक साइकिल सवार प्रति किलोमीटर 21 ग्राम CO2 उत्सर्जन करते हैं, जबकि कारें 271 ग्राम उत्सर्जित करती हैं।
- कोपेनहेगन मे अधिक साइकिल चलाने की वजह से हर साल 90 हजार टन सीओ 2 को वातावरण में प्रवेश करने से रूक जाती है।
- जो लोग कार से आते हैं उनमे साइकिल चलाने की तुलना मे अधिक वजन बढ़ने का खतरा होता है।
- दुनिया के अंदर यह पांच सबसे बड़े ई बाइक निर्मात हैं विशालकाय साईकिल ,यामाहा साइकिलें ,ट्रेक बाइक ,मेरिडा उद्योग कं लिमिटेड ,Fritzmeier Systems हैं।
- ब्रिटेन में हर साल 400,000 बाइक चोरी होती हैं। यानि हर 3 मिनट के अंदर दो बाइक चोरी हो जाती हैं। जो दुनिया के अंदर दूसरे देशों की तुलना मे कम है।
साइकिल कितने प्रकार की होती है ? लेख के अंदर हमने साइकिल के अलग अलग प्रकार के बारे मे जाना यदि आपका कुछ सुझाव है तो नीचे कमेंट करें।यदि आप इन अलग अलग प्रकार की सइकिल मे से कोई भी चुनते हैं , तो आपको पहले यह तय करना होगा , कि आप किस उदेश्य के लिए साइकिल का चुनाव कर रहे हैं। जैसे कि आप सामान्य राइडिंग के लिए साइकिल का चुनाव कर रहे हैं , तो आपको एक अलग प्रकार की सइकिल की जरूरत होगी । वहीं यदि आप किसी और उदेश्य के लिए साइकिल को ले रहे हैं। तो आपको एक अलग प्रकार की साइकिल की जरूरत हो सकती है। सबसे पहले अपने उदेश्य को तय करें । उसके बाद ही साइकिल का चुनाव आपको करना चाहिए ।
Ati mahatvapoorn jankaari di aap ne