साइकिल में मोटर कैसे फिट करें ,Cycle mein motor kaise lagaen दोस्तों आपको पता ही है कि आजकल पैट्रोल किस कदर महंगा हो चुका है। सरकार इसके उपर डबल डबल टैक्स लगा रही है और अपनी तिजोरी भर रही है। उसे कोई मतलब नहीं है। आम जनता से । और नौकरशाहों पर करोड़ों अरबों खर्च कर रही है। यही हाल है जिसकी वजह से हर इंसान चाहता है कि वह पैट्रोल की बाइक लेने से अच्छा है एक ई स्कूटर खरीदे या फिर अपनी साइकिल को ही ई साइकिल के अंदर बदलदें। यदि इसी प्रकार से चलता रहा तो लोग बाइक खरीदना ही बंद कर देंगे। यदि आप पैट्रोल बाइक की बिक्री के ग्राफ पर एक नजर डालेंगे तो आपको पता चलेगा कि बाइक की बिक्री पैट्रोल के महंगे होने के साथ साथ घट रही है।
कंपनियों को भी यह पता चल चुका है कि आने वाले दिनों के अंदर ई बाइक की मांग काफी तेजी से बढ़ने वाली है इसके चलते मार्केट के अंदर कई ई बाइक को वे उतार चुके हैं। और लोग उनको काफी पसंद भी कर रहे हैं। ई बाइक का एक तरह से कोई चालान नहीं काट सकता है। बार बार आरसी वैगर की समस्या नहीं होती है। जोकि एक बहुत ही अच्छी बात है। यदि आप भी बढ़ती पैट्रोल की कीमतों से तंग आ चुके हैं तो आपके लिए यह एक सुनहरा मौका है कि आप अपनी साइकिल को ही ई बाइक के अंदर कन्वर्ट करदें। बस उसके बाद सभी तरह की समस्याओं का अंत हो जाएगा । आपको इसके बारे मे पता होना चाहिए ।
ऑनलाइन आपको ई बाइक किट मिल जाएगी जिसको आप कम कीमत के अंदर खरीद सकते हैं और उसके बाद अपनी साइकिल पर इस किट को आसानी से इंस्टॉल कर सकते हैं और ई बाइक को चला सकते हैं। यह आमतौर पर लंबी दूरी के लिए तो सही नहीं होती है।
लेकिन यदि आप कम दूरी पर ट्रेवल करते हैं तो फिर इससे अच्छा मौका आपके पास कोई दूसरा नहीं हो सकता है। हालांकि मैंने ई बाइक अभी तक नहीं खरीदी है लेकिन इसको जल्दी ही खरीदने के बारे मे विचार कर रहा हूं। इसके अलावा यदि आप खुद की बाइक को ई बाइक के रूप मे नहीं बदलना चाहते हैं तो मार्केट के अंदर आपको बनी बनाई ई बाइक भी मिल जाएगी आप उसको खरीद सकते
हैं। यदि आपके पास कैस है तो कैस से खरीद सकते हैं या फिर यदि आप चाहें तो ऑनलाइन भी ई बाइक को खरीद सकते हैं। कम दूरी के लिए ई बाइक आपके लिए काफी फायदेमंद होगी और आपका बहुत सारा पैसा भी बचत कर देगी । आपको इसके बारे मे पता ही होगा ।
इसके अलावा ई बाइक किस तरह से चलती है इसका अनुभव लेने के लिए आप ऐजेंसी के अंदर जा सकते हैं और वहां पर आप उस बाइक को चला कर देख सकते हैं कि यह किस तरह से चलती है।
Table of Contents
साइकिल में मोटर कैसे फिट करें common gear motor
दोस्तों यदि आपके पास एक साइकिल है और आप उस साइकिल को ही ई बाइक के अंदर बदलना चाहते हैं तो आपको एक मोटर की जरूरत होगी । यह आम मौटर नहीं होती है। वरन डीसी मोटर होती है जिसको आप अमेजन से खरीद सकते हैं और उसके बाद अपनी साइकिल के अंदर लगा भी सकते हैं।
आपकी साइकिल के लिए मार्केट के अंदर कई तरह की मोटर उपलब्ध है। आप अपनी पसंद के अनुसार मोटर का चुनाव कर सकते हैं। हालांकि मोटर के प्रकार के अनुसार इसकी कीमत अलग अलग होती है। आप अपने बजट के हिसाब से मोटर को खरीद सकते हैं।
दोस्तों एक गियर मोटर सबसे अधिक जरूरी होती है ई बाइक के लिए यह आमतौर पर 24 वोल्ट की होती है। और अलग अलग वॉट की होती है। जैसे कि 250 वॉट से लेकर 800 या फिर 1000 वॉट की हो सकती है। 250 वॉट या इससे अधिक पॉवर की आप चुन सकते हैं। 800 वॉट या उससे अधिक पॉवर की गियर मोटर आमतौर पर ई रिक्सा के लिए होती है। आप गियर मोटर को 3900 रूपये से लेकर 8000 रूपये मे खरीद सकते हैं। आपको कितने पॉवर की जरूरत है उसके हिसाब से चुन सकते हैं। और इसकी जो कीमत होती है वह बदलती रहती है। इसके बारे मे आपको पता ही होगा । यदि आप मोटर खरीदना चाहते हैं तो गियर मोटर ही खरीदें ।
और ईबाइक किट के साथ जो गियर मोटर आती है वह काफी सस्ती पड़ती है। और उसके अंदर आपको चार्जर और मोटर को फिट करने के चैन वैगरह सब कुछ आसानी से मिल जाता है। इसलिए हम आपको ई बाइक किट को खरीदने का सुझाव देते हैं।
common gear motor को फिट करना बहुत ही आसान होता है। इसके किट के साथ आपको सब कुछ दिया होता है उसकी मदद से आप इसे फिट कर सकते हैं।
एक गियर मोटर को साइकिल के अंदर किस तरह से फिट करना है इसके बारे मे आपको बताया गया है। आप उपर विडियो को देख सकते हैं और उसके बाद फिट कर सकते हैं। यहां पर आपको अलग अलग विडियो मिल जाएंगे तो आप अपनी पसंद के अनुसार विडियो को चुन सकते हैं।
इसके लिए सिंपल तरीका है। आप अपने साइकिल के पीछले टायर के अंदर जो गियर लगा होता है उसके दूसरी तरफ वैसा ही गियर डालदें। और फिर मोटर को वहीं पर फिट करके एक चैन लगा दें जो गियर और मोटर गियर पर चढ़ा होगा ।
जब मोटर चलेगा तो वह टायर को घूमाएगा । और साइकिल चल जाएगी । इस तरीके के अंदर आप अपनी साइकिल को पैडल की मदद से भी चला सकते हैं। यदि किसी जवह से साइकिल की बैट्री खत्म हो जाती है तो आप पैडल की मदद से साइकिल को ले जा सकते हैं।
common gear motor यदि आप खरीद रहे हैं तो आपको वॉटर प्रुफ मोटर का ही उपयोग करना चाहिए । क्योंकि नहीं तो मोटर के अंदर पानी जाने की वजह से यह खराब हो सकती है। और बारिश के अंदर काम नहीं करेगी ।
common gear motor का सबसे बड़ा नुकसान यह है कि यह साइकिल की सुंदरता को कम करती है। और यह एक तरफ लगी होने की वजह से काफी अच्छी नहीं दिखती है। लेकिन यदि आपको यह गियर मोटर पसंद नहीं आती है तो आप किसी दूसरी गियर मोटर को चुन सकते हैं। लेकिन यह सबसे सस्ता तरीका है आपकी साइकिल को ई साइकिल के अंदर बदलने का । इसके अलावा दूसरे भी तरीके हैं जोकि आपकी साइकिल की सुंदरता को तो बढ़ा सकते हैं लेकिन यह काफी महंगे हो सकते हैं।
इलेक्ट्रिक साइकिल हब मोटर
दोस्तों साइकिल की हब मोटर का नाम तो आपने सुना ही होगा । हब मोटर का मतलब होता है एक ऐसी मोटर जोकि आपके टायर के बीच मे लगी होती है। साइकिल के अंदर जो रिम होती है उसके बीच मे ही एक ऐसी मोटर सेट करदी जाती है जोकि आपकी साइकिल को चलाने मे काफी मदद करती है। इसके बारे मे आप जानते ही होंगे । हब मोटर जो होती है वह एक तरह से कॉमन मोटर की तुलना मे काफी महंगी आती है। हालांकि इसका रखरखाव कम होता है। यदि आप एक हब मोटर को खरीदते हैं तो यह आपको साइकिल के रिम के साथ जुड़ी हुई मिलती है। और आपको इसको फिट करना बहुत ही सरल होता है। इसके लिए आपको करना यह होता है कि
आप अपनी साइकिल की पुरानी रिम को नट बोल्ट को खोलने के बाद निकालदें। और नई वाली रिम को लगादें । जिसके उपर हब मोटर जुड़ी हुई है। बस उसके बाद चैन को चढ़ा दें। और हब मोटर से निकले हुए तारों को कंट्रोलर के अंदर जोड़कर बैट्री जोड़ दें और अब आप साइकिल को चलाना शूरू कर सकते हैं।
इस तरह से साइकिल की हब मोटर को फिट करना बहुत ही आसान होता है। इसको कोई भी फिट कर सकता है।
हब मोटर आमतौर पर दो प्रकार की आती है। एक गियर वाली हब मोटर होती है। जिसका नुकसान यह होता है कि सही तरीके से मोटर को नहीं चलाने पर गियर मे समस्या आ सकती है। और दूसरी जो मोटर होती है वह काफी सिंपल आती है। उसके अंदर किसी भी तरह के गियर नहीं होते हैं। यह काफी लंबे समय तक चलती है। गियर वैगरह के नुकसान होने का खतरा इसके अंदर नहीं होता है। लेकिन आपको एक गियर वाली हब मोटर का ही चुनाव करना चाहिए । क्योंकि यह काफी लंबे समय तक चलती है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।
हब मोटर्स आपकी चेन या शिफ्टर्स में कोई अतिरिक्त तनाव नहीं डालते हैं, और उनमें से किसी भी हिस्से को अधिक तेज़ी से खराब नहीं करते हैं। और हब मोटर्स जो होते हैं वे मिड ड्राइव की तुलना मे काफी सस्तें होते हैं। वैसे भारत के अंदर आम मोटर सबसे अधिक उपयोग की जाती है क्योंकि यह हब मोटर की तुलना मे काफी अधिक सस्ती होती है।
जैसा कि आपको पता होगा कि हब मोटर भी अलग अलग पॉवर की आती है।यह 250 वॉट से लेकर अधिक वॉट 1000 वॉट से अधिक हो सकती है। यह आमतौर पर 24 वोल्ट या फिर 36 वोल्ट या 48 वोल्ट तक ही होती है। आप इसको अपनी जरूरत के अनुसार खरीद सकते हैं। जिसी आपको अच्छी लगती है। उसी तरह की हब मोटर आप चुन सकते हैं।
अधिक वॉट की हब मोटर का चुनाव ना करें क्योंकि इससे साइकिल की बैलेंसिंग के अंदर समस्या आएगी । क्योंकि अधिक वॉट की हब मोटर काफी तेज गति से चल सकती है।और बैट्री भी अधिक वॉट होने पर बड़ी लगानी पड़ सकती है।
- यदि आप हब मोटर का यूज करना चाहते हैं तो आपको इसके नुकसान के बारे मे भी अच्छी तरह से जान लेना चाहिए ।
- हब मोटर आमतौर पर काफी भारी आते हैं जिसकी वजह से साइकिल पर अनावश्यक लोड बढ़ जाता है।
- यदि आप हब मोटर का यूज करते हैं तो साइकिल की रिम यदि खराब हो जाती है तो उसे बदल नहीं सकते हैं।
- हब मोटर का यूज यदि आप कर रहे हैं और टायर को बदलना चाहते हैं तो यह भी काफी कठिन होता है।
- यदि आप साइकिल की पेंचर निकाल रहे हैं तो भी यह आपके लिए समस्या करेगी ।
- हब मोटर आमतौर पर यदि रोड़ समतल है तो काफी बेहतर तरीके से काम करेगी । लेकिन यदि रोड़ समतल नहीं है तो फिर यह उतनी अच्छी साबित नहीं होगी ।
- हब मोटर एक आम मोटर की तुलना मे काफी महंगी होती है।
- हब मोटर को यदि आप बाद मे बदलते हैं तो उसके बाद आपको रिम को भी बदलना होगा ।
- आपकी साइकिल पैडल से चल सकती है लेकिन मोटर गियर के साथ चैन के जुड़ने की वजह से हो सकता है कि साइकिल उतनी सरलता से ना चल पाए ।
- यदि मोटर को रिपयेर करवाना है तो आपको साइकिल की रिम को ही खोलकर लेकर जाना होगा या फिर पूरी साइकिल को लेकर जाना होगा जोकि एक तरह से टेढी समस्या होगी ।
- हब मोटर काफी महंगी पड़ती है।
- यदि हम हब मोटर के फायदों की बात करें तो इसके कई सारे फायदे होते हैं जैसे कि हब मोटर आपकी साइकिल को सुंदर बनाने का काम करती है। देखने मे साइकिल का लुक काफी अच्छा होता है। एक आम मोटर की तरह यह नहीं होती है।
- यह वॉटर प्रुफ होती है जिससे कि इसके अंदर पानी जाने का खतरा नहीं होता है।
- आपको इसको इंस्टॉल करने के लिए बहुत ही कम मेहनत करनी होती है जोकि इसका सबसे बड़ा फायदा है।
दोस्तों हब मोटर के अंदर अब तक हमने बात की रियर हब मोटर की जोकि आपकी साइकिल के पीछे लगे होते हैं। दूसरी तरह की होती है फ्रंट हब मोटर जोकि आमतौर पर साइकिल के अगले टायर के अंदर फिट होती है। हालांकि अधिकतर लोग रियर हब मोटर का यूज करना ही पसंद करते हैं।
क्योंकि जो रियर हब मोटर होती है वह आसानी से वजन को कैरी कर सकती है। वैसे भी पिछले टायर पर काफी अधिक लोड होता है। यदि आप फ्रंट हब मोटर का यूज करते हैं तो कर सकते हैं। लेकिन यह आपके आगे के टायर के वजन को बढ़ा देगी और आगे का टायर जल्दी खराब होने का डर बना रहेगा । इसलिए आपको रियर हब मोटर का यूज करना चाहिए । वैसे आपको बतादें कि रियर हब मोटर की कोस्ट थोड़ी सी अधिक होती है। क्योंकि इसके अंदर आपको अतिरिक्त गियर साथ मे दिये जाते हैं। जब फ्रंट हब मोटर के अंदर आपको किसी भी तरह की गियर की जरूरत नहीं होती है। बस इसको फिट करना भी बहुत ही आसान होता है।
इसके लिए आपको बस इतना करना होता है कि आप अपने पुराने टायर को खोल दें और उसके स्थान पर नए टायर को लगा दें । और यह करना आपके लिए काफी आसान है। फ्रट हब मोटर को फिटिंग करना बहुत ही सरल होता है।
Electric bicycle mid-motor
Electric bicycle mid-motor आमतौर पर वैसे तो किसी भी स्थान पर उपयोग किया जा सकता है। लेकिन यह सभी प्रकार के मोटर की तुलना मे काफी अधिक महंगा आता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । मिड मोटर आमतौर पर फिट करने के लिए साइकिल के पैडल को निकाल दिया जाता है और वहां पर इसको फिट किया जा सकता है। आमतौर पर इसको फिट करना थोड़ा कठिन हो सकता है। लेकिन यदि आप एक नई मिडमोटर की साइकिल लेते हैं तो आपको किसी भी चीज को फिट करने की कोई भी आवश्यकता नहीं होती है। सब कुछ इसके अंदर फिट किया हुआ ही आता है।
मिड मोटर आमतौर पर उन स्थानों के लिए अधिक उपयुक्त होती है जहां पर पहाड़ी इलाके होते हैं। क्योंकि यह सही तरीके से काम करने मे सक्षम होती है। और आसानी से किसी भी खड़ी पहाड़ी पर चढ़ सकती है। इसके विपरित दोनों प्रकार की मोटरे खड़ी पहाड़ी पर चढ़ने के लिए उतनी अधिक उपयुक्त नहीं होती हैं।
एक मिड-ड्राइव मोटर भी समान शक्ति के हब मोटर की तुलना में आमतौर पर छोटी और हल्की होती है। मिड मोटर इस प्रकार से फिट की जाती है। कि यह एक ईलेक्ट्रीक बाइक से भी अलग होती है। और देखने मे यह पता ही नहीं चलता है कि यह एक ई बाइक है।इसके अलावा मिड मोटर की खास बात य होती है कि यदि आप पैडल का यूज करना चाहते हैं तो पैडल की मदद से भी अपनी साइकिल को चला सकते हैं। इसके बारे मे आपको पता ही होगा ।मिड-ड्राइव मोटर्स पेडल असिस्ट सिस्टम के लिए सच्चे टॉर्क सेंसर के उपयोग की अनुमति देते हैं, जो इस आधार पर मोटर पावर को नियंत्रित करते हैं। इसके अलावा मिड मोटर का सबसे बड़ा नुकसान यह होता है कि इसको साइकिल की फ्रेम के अंदर लगाया जाता है। यदि इसको बदलना होता है तो आपको अधिक पैसा खर्च करना पड़ सकता है जोकि अपने आप मे एक अच्छी बात नहीं है। आपको इसके बारे मे समझ लेना चाहिए ।
इसके अलावा मिड मोटर के गियर होते हैं। यदि आप टॉप गियर मे हैं और आपको रूकना है तो पहले गियर को बदलना होगा । मतलब गियर के नंबर को कम करना होगा तभी आपके लिए सही होगा यह एक तरह से देखा जाए तो एक बाइक की तरह होती है। आपको समझ लेना चाहिए ।
अच्छे मिड-ड्राइव ई-बाइक में गियर शिफ्ट इंटरप्टर्स होते हैं जो गियर शिफ्ट करने पर थ्रॉटल को संक्षिप्त रूप से काटते हैं। लेकिन कई ई-बाइक में इस सुविधा का अभाव होता है, और इसलिए राइडर को गियर बदलते समय थ्रॉटल को आराम देना याद रखना चाहिए।और इस तरह से मिड मोटर के बारे मे आप जान चुके हैं।
साइकिल में मोटर कैसे फिट करें simple motor
दोस्तों बाइक के लिए एक तो गियर मोटर आती है एक सिंपल मोटर आती है। यह सबसे सस्ती होती है। और 250 वोल्ट की आती है। इसकी फिटिंग भी गियर मोटर की तरह होती है। आप देख सकते हैं। इसकी सबसे बड़ी बात यह होती है कि यह एक समान स्पीड पर चलती है हालांकि कंट्रोल से इसकी स्पीड को कम किया जा सकता है।
यदि आप एकदम से सस्ती बाइक के बनाने के बारे मे सोच रहे हैं तो फिर यह मोटर आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकती है। आप इस मोटर को अमेजन से खरीद सकते हैं और उसके बाद इसका यूज भी कर सकते हैं।
लेकिन हम आपको यही सजेशन देना चाहेंगे कि आपको एक कंपनी की अच्छी मोटर खरदनी चाहिए । क्योंकि यदि आप एक लोकल मोटर खरीदते हैं तो इसका कोई भी फायदा नहीं होगा क्योंकि यह जो मोटर है वह कुछ दिन चलने के बाद खराब हो जाएगी ।
मैं अपनी साइकिल को ई बाइक बनाना चाहता हूं तो कौनसी मोटर यूज करें ?
24V 250W की गियर मोटर का आप यूज कर सकते हैं। और इसकी कीमत अलग अलग हो सकती है। लेकिन आपको किट के साथ इसको खरीदना चाहिए यह आपके लिए काफी सस्ती होगी । वैसे आप एक अलग से मोटर ले सकते हैं। लेकिन यह आपके लिए काफी महंगी पड़ेगी हालांकि एक साइकिल की बजाय आप एक स्कूटर के अंदर मोटर लगाना चाहते हैं तो आपके इसके लिए भारी मोटर भी चुन सकते हैं जोकि 800 वॉट या उससे कम हो । मार्केट के अंदर इस तरह की कई सारी मोटर हैं आप अपनी जरूरत के अनुसार चुन सकते हैं।
क्या मोटर ऑफलाइन खरीदा जा सकता है ?
हां यदि आप किसी बड़ी सीटी के अंदर रहते हैं तो वहां पर आपको ऑफलाइन ई बाइक मोटर मिल जाएगा और आप उसे खरीद सकते हैं। लेकिन यदि आपको यहां पर नहीं मिलता है तो आप उसे ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं जोकि आपको आसानी से मिल जाएगा । यदि आप एक मोटर को ऑनलाइन खरीद रहे हैं। तो आपको सबसे पहले रिव्यू को देख लेना चाहिए और उसके बाद ही मोटर को खरीदना चाहिए वरना हो सकता है कि मोटर खराब आ जाए और बाद मे आप भी कुछ नहीं कर पाएंगे ।
ई साइकिल के लिए कौनसी मोटर बेस्ट है ?
यदि हम बेस्ट मोटर की बात करें तो आप एक सिंपल गियर मोटर खरीद सकते हैं। यह सबसे बेस्ट है। आप जब चाहें इसे हटा सकते हैं। यदि आप दूसरे प्रकार की मोटर जैसे हब मोटर वैगरह खरीदते हैं तो उसके बाद आपको मोटर खराब होने के बाद पूरा टायर ही बदलना पड़ेगा और यह काफी महंगी भी पड़ती है तो हम यही कहेंगे कि आपको एक सिंपल गियर मोटर का यूज करना चाहिए ।
ई साइकिल के अंदर मोटर को फिट करने का सही तरीका क्या है ?
ई साइकिल मे मोटर फिट करना बहुत ही आसान हो चुका है। आप youtube पर विडियो देख सकते हैं और उसके बाद मोटर को फिट कर सकते हैं। यदि आपने ई बाइक मोटर की किट का उपयोग किया है तो वहां पर आपको मोटर को फिट करने के सारे उपकरण दिये होते हैं इसलिए यदि आप ई बाइक मोटर को खरीद रहे हैं तो उसके साथ किट भी खरीदें यह जरूरी होता है वरना आपको इसे फिट करने मे काफी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा ।
ई साइकिल के अंदर कौनसी बैट्री का यूज करना सही होगा ?
दोस्तों यदि आप एक ई साइकिल का यूज कर रहे हैं तो आपको हम सुझाव देंगे कि आप लिथियम आयन बैट्री का ही यूज करें। क्योंकि यह भले ही एक बार काफी महंगी आती है। लेकिन आप इसका यूज करेंगे तो फिर आपको लंबे समय तक किसी भी तरह की परेशानी नहीं आएगी लिथियम आयन बैट्री आपको मार्केट के अंदर बहुत ही आसानी से मिल जाती है। बैट्री को खरीदते समय इसका एक चार्जर भी खरीदना ना भूल चार्जर की मदद से आप इस बैट्री को चार्ज कर सकते हैं।
लिथियम आयन बैट्री को चार्ज करने के लिए एक अलग प्रकार के चार्जर की जरूरत होगी यह आम बैट्री चार्जर से अलग होगा । यह भी आपको पता होना चाहिए ।
क्या ई बाइक मोटर की मरम्त आसानी से की जा सकती है ?
हां इसकी मरम्मत की जा सकती है। यह एक आम मोटर की तरह ही होती है। लेकिन यह बस डिसी मोटर होती है। जिसकी मरम्मत हो सकती है। जो डिसी मोटर को बांधना जानता हो वह इसकी आसानी से मरमम्त कर सकता है। इसके बारे मे आपको अच्छी तरह से पता होगा ही ।
वैसे आपकी ईबाइक की मोटर यदि खराब हो जाती है तो उसके बाद उसको मरम्मत के लिए एक सही इंसान के पास लेकर जाना जरूरी होता है। क्योंकि यदि ऐसा नहीं किया गया तो फिर समस्या होगी हो सकता है कि वह उस मोटर को और अधिक खराब करदें ।
ई बाइक मोटर को फिट करने के लिए किन चीजों की जरूरत होगी ?
वैसे तो सारी चीजें आपको किट के अंदर ही मिल जाएगी लेकिन आपके पास 15 या 14 का पन्ना होना चाहिए मतलब चाबी होनी चाहिए जिसकी मदद से आप अपनी ई साइकिल के टायर को खोल सकते हैं। और आपको यदि इन सब चीजों का मामूली सा अनुभव है तो आप यह कर सकते हैं। और आपके लिए यह करना बहुत ही आसान है। यदि आपको सही से समझ नहीं आता है तो फिर आप youtube पर विडियो देख सकते हैं और उसके बाद सब कुछ सही कर सकते हैं। youtube पर आपको अनेक ऐसे विडियो मिल जाएंगे जिनकी मदद से आप साइकिल के अंदर मोटर को फिट कर सकते हैं। आपको इसके बारे मे अच्छी तरह से समझ लेना चाहिए ।
ई बाइक मोटर कनेक्सन करना कितना आसान है ?
दोस्तों आजकल सब कुछ बहुत ही सरल हो चुका है। ई बाइक मोटर का यदि आपको कनेक्सन करना नहीं आता है तो आप इसके लिए youtube की मदद ले सकते हैं। इसके बारे मे आपको अच्छी तरह से पता होना चाहिए । youtube पर आपको इस तरह के अनेक विडियो मिल जाएंगे जिनके अंदर आपको मोटर का कनेक्सन किस तरह से करते हैं ? इसके बारे मे विस्तार से बताया जाता है। और आप उन विडियो को देख सकते हैं। और उसकी मदद से कनेक्सन करना सीख सकते हैं।
पतंजलि आंवला जूस के फायदे amla juice patanjali benefits in hindi
क्या भगवान सच में होते हैं kya bhagwan sach mein hote hain
पतंजलि अश्वगंधा कैप्सूल के फायदे और नुकसान व लेने का तरीका
भूत प्रेत भगाने की जड़ी बूटी और भूत प्रेत को भगाने का मंत्र
महाशिवरात्रि क्यों मनाया जाता है शिव पूजा के फायदे
This post was last modified on April 29, 2022