दही गिरना शुभ या अशुभ ? ‌‌‌दही के शकुन और अपशकुन

दही गिरना शुभ या अशुभ ‌‌‌दोनो ही प्रकार का होता है।

दोस्तों दही को एक शुभ शकुन से जोड़ कर देखा जाता है। और दही का प्रयोग अनेक शुभ कार्यों के अंदर किया जाता है। लेकिन दही के कुछ अशुभ शकुन भी होते हैं। जिनके बारे मे भी हम यहां पर चर्चा करने वाले हैं।

‌‌दही सफेद रंग का होता है। इसलिए इसको चंद्रमा के प्रतीक से जोड़कर देखा जाता है।और इसका गिरना भी अशुभ माना जाता है। ‌‌‌ग्रहों के अंदर सबसे अधिक गति वाला चंद्रमा को माना जाता है।इसी वजह से चंद्रमा को काल पुरूष का मन कहा जाता है। यह चन्द्र माता ,मन ,मस्तिष्क ,बुद्धिमता ,स्वभाव ,जननेन्द्रियों ,प्रजनन से संबंध रखता है। ‌‌‌यह जल तत्व है और भावनाओं पर नियंत्रण रखता है।

Table of Contents

‌‌‌घर मे दही गिरना शुभ या अशुभ

‌‌‌दोस्तों घर के अंदर दही का गिरना शुभ नहीं माना जाता है। जैसा कि हमने आपको बताया कि दही चंद्रमा का प्रतीक होता है। और दही का गिरना मतलब चंद्रमा का गिरना मान सकते हैं। जिसका अर्थ है कि चंद्रमा हम को जो चीजे देता है। उन पर बुरा असर हो सकता है। आइए जान लेते हैं । दही गिरने के अशुभ के अंदर ‌‌‌क्या क्या हो सकता है?

घर से सुख और समृद्धि जा रही है

‌‌‌घर के अंदर दही का गिरना यह संकेत देता है कि आपके घर के अंदर से सुख और सम्रद्वि जा रही है। चंद्रमा की वजह से घर मे शांति होती है।यदि आपके हाथों से दही गिर गया है। तो घबराएं नहीं और अपने भगवान को प्रणाम करें ।

‌‌‌परिवार के अंदर कलह हो सकता है

दोस्तों चंद्र मतलब दही का जमीन पर गिरना यह संकेत देता है कि यह अशुभ है और चंद्रमा बुद्वि और मन का प्रतीक होने की वजह से आपके घर के अंदर मानसिक परेशानियां आ सकती हैं। और कलह भी हो सकता है। मानसिक परेशानियों के अंदर कई प्रकार की परेशानियां हो सकती हैं। ‌‌‌जैसे डिप्रेसन का शिकार हो जाना , किसी बात को लेकर मानसिक परेशानी ,चिंता आदि ।

‌‌‌परिवार के उपर कोई वितिय संकट आने वाला है

‌‌‌जैसा कि हम आपको उपर बता चुके हैं कि दही का संबंध चद्रमा से होता है। दही गिरने का मतलब है कि आपके कारोबार के अंदर नुकसान हो सकता है। या आपके उपर कोई वितिय संकट आ सकता है।चंद्रमा को सफलता देने वाला बताया गया है।

‌‌‌यदि आप कोई बिजनेस कर रहे हैं तो आपको सचेत होने की आवश्यकता है। दही का गिरना कोई एक परिणाम को प्रकट नहीं करता है। यह कई परिणाम को प्रकट करता है। और दो अलग अलग व्यक्ति के लिए इसके दो अलग अलग परिणाम हो सकते हैं। ‌‌‌जैसे कुछ लोग मजबूत वितिय स्थिति के अंदर होते हैं तो उनके लिए दही का गिरना किसी अन्य द्रष्टी मे अशुभ हो सकता है।

‌‌‌दही गिर जाना मानसिक स्थिति को भी बताता है

दोस्तों यदि दही जमीन के उपर किसी के हाथ से गिर जाता है तो यह उससे भी जुड़ा हो सकता है। यह उस इंसान की मानसिक स्थिति को प्रभावति करता है। क्योंकि चंद्रमा का संबंध मन से होता है। इस तरह के व्यक्ति मन चंचल हो जाता है और मानसिक रूप से उसे ‌‌‌परेशानी आ सकती है। जिसको नजर अंदाज नहीं करना चाहिए ।

‌‌‌घर से बाहर जाते समय  दही का गिर जाना

दोस्तों यदि आपके घर से कोई किसी काम वश बाहर जा रहा है और उससे पहले ही दही जमीन का गिर जाता है तो यह बहुत ही अशुभ होता है। ऐसी स्थिति मे व्यक्ति को बाहर नहीं जाना चाहिए । क्योंकि वह जिस काम को करने के लिए बाहर जा रहा है। वह सिद्व नहीं होगा ।

विदेश यात्रा के समय दही का गिरना

‌‌‌यदि आप कुछ दिनों के अंदर विदेश यात्रा कर रहे हैं और दही जमीन पर बार बार बिखर रहा है तो आपको यह संकेत देता है कि आपको विदेश यात्रा को टाल देना चाहिए । या आपकी विदेश यात्रा के अंदर अनेक प्रकार की समस्याएं आएंगी । ‌‌‌इसका सबसे अच्छा उपाय यही है कि एक बार किसी अच्छे ज्योतिषी से परामर्श ले सकते हैं वह आपको सही राह दिखाएगा ।

‌‌‌घर मे बार बार दही का गिरना

दोस्तों घर के अंदर बार बार दही का गिरना बहुत ही बुरा संकेत होता है। कुछ लोगों के साथ ऐसा होता भी है। बार बार दही का गिरना यह बताता है कि आपके परिवार के उपर बड़ी मुश्बित आने वाली है। यह मुश्बित कई प्रकार की हो सकती है। जैसे कोई गम्भीर रूप से बीमार हो सकता है ‌‌‌या फिर बड़ी आर्थिक समस्या भी आ सकती है।

‌‌‌दही अनेक शुभ कामों के अंदर भी प्रयोग होता है

जहां दही का गिरना अशुभ माना जाता है।जब हम किसी शुभ कार्य से बाहर जाते हैं तो दही और गुड़ खिलाया जाता है। इसके अलावा नव वर और वधु को भी पहली बार दही और गुड़ खिलाकर स्वागत किया जाता है। ‌‌‌नया अनाज जब घर मे लाया जाता है तो पहले दही के कटौरे का दर्शन किया जाता है। इसके अलावा किसी कार्य के लिए जाते समय कान के अंदर दही और मछली कहने का चलन है। दही को दूध से अधिक महत्वपूर्ण माना जाता है। और यह दूध की एक छिपी हुई ताकत के रूप मे देखा जाता है।

‌‌‌दही गिरने के बाद क्या करें

बहुत से लोग दही गिरने के बाद टेंशन मे चले जाते हैं और उनको लगता है कि पता नहीं है बहुत बड़ा क्या होगा ? लेकिन असल मे एक बार दही का गिरना आम हो सकता है। जरूरी नहीं है कि यह एक संकेत ही हो । ‌‌‌इस वजह से टेंशन करने की आवश्यकता नहीं है। ‌‌‌आइए जान लेते हैं कि दही गिरने के बाद आपको क्या करना चाहिए ?

‌‌‌दही को साफ करके एक बर्तन मे डालें

यदि दही किसी पके फर्स पर गिरा है तो आप उससे सबसे पहले साफ करलें । यदि दही अधिक नहीं है तो आप उसके  किसी कपड़े से पौंछ सकते हैं। और अधिक दही होने पर आप उसे बर्तन के अंदर डालदें । और फिर उसे किसी जानवर को खिलादें । उसके बाद चंद्र देवता से क्षमा मांगलें ।

‌‌‌गिरे हुए दही के उपर पैर ना रखें

दोस्तों यदि कहीं पर दही गिर गया है और उसके बाद उसके उपर पैर कभी नहीं रखना चाहिए । ऐसा करने से चंद्र का अपमान होता है क्योंकि दही चंद्र का प्रतीक होता है। सबसे पहलें उस स्थान पर से दही को हटा दे उसके बाद ही आपको पैर रखना चाहिए ।

‌‌‌दही का गिरना क्या अशुभ संकेत हो सकता है सोचे

‌‌‌मानलिजिए आप से दही तो गिर गया लेकिन अब आपको यह पता कैसे चलेगा कि दही का गिरना किस अशुभ संकेत की ओर ईशारा कर रहा है। इस का पता लगाने का तरीका यह है कि दही का संबंध चंद्रमा से जुड़ा हुआ है। और चंद्रमा से जो चीजे जुड़ी हुई हैं । उनके अंदर आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है।‌‌‌इन चीजों के अंदर जैसे व्यापार मे सफलता ,मन , दिमाग , प्रजनन स्वाभाव बुद्विमता आदि हो सकते हैं।

‌‌‌यदि स्थिति ज्यादा गम्भीर होगी तो आपको अपने आप ही इन चीजों का पूर्वा अभियास हो जाएगा । लेकिन यदि स्थिति गम्भीर नहीं होगी तो इसका मतलब यह है कि यह नोर्मल ही है।

‌‌‌अपने ईष्ट देव की पूजा करें

जैसा कि हमने आपको एक पूर्व लेख के अंदर भी यही बताया था कि जब आपको यह लगे कि आप के साथ कुछ बुरा होने वाला है तो अपने ईष्ट देव की शरण के अंदर जाएं । भगवान आपका भला ही करेंगे । वे आपके उपर आने वाले कष्टों को दूर करने मे सक्षम होते हैं।

‌‌‌ज्योतिषी परामर्श लेना

यदि आपके घर के अंदर दही गिरने की घटनाएं बार बार हो रही हैं तो आप किसी अच्छे ज्योतिषी से परामर्श ले सकते हैं।वह आपको बताएगा कि आपके साथ ऐसा क्यों हो रहा है? और वह आपको इनकी समस्या के समाधान के बारे मे भी उचित उपाय बताएगा ।

‌‌‌किस तरह से बचा सकते हैं आप दही को जमीन के उपर गिरने से ?

‌‌‌जैसा कि आपको पता है कि घर के अंदर दही का गिरना अपशकुन होता है तो आपको दही को सही से रखना होगा ।‌‌‌आपको उसे किसी ऐसी जगह पर कभी नहीं रखना चाहिए । जहां पर उसके गिरने की संभावना अधिक हो ताकि अपशकुन से बचा जा सके ।

‌‌‌कुछ महिलाएं दही को पैरों के अंदर रख देती हैं। ऐसी स्थिति मे पैर की ठोकर से भी दही गिर सकता है। इसके अलावा कई बार दही को सही जगह पर नहीं रखने की वजह से भी दही को बिल्ली और दूसरे जानवर बिखरा देते हैं ,जो अशुभ होता है।‌‌‌इसके अलावा छोटे बच्चों को अपने हाथों से खाना देना चाहिए ।

‌‌‌क्या दही के गिरने से वास्तव मे कुछ अशुभ होता है?

‌‌‌दोस्तों दही का गिरना अशुभ होता है। हम सभी इस बात को मानते हैं और बहुत सी माताएं और बहनों के हाथों कई बार दही गिर भी चुका है। लेकिन सबसे बड़ी समस्या यह है कि हमारे पास इसका एक भी परिणाम मौजूद नहीं है।

दही गिरने की घटनाएं मौजूद हैं लेकिन उसके बाद क्या परिणाम आए ? ‌‌‌यह सब मौजूद नहीं है। दोस्तों परिणाम कई बार बहुत सूक्ष्म होते हैं और हम उनके साथ इस अपशकुन को जोड़ कर नहीं देख पाते हैं इसकी वजह से यह विलुप्त हो जाते हैं।

‌‌‌जैसे किसी महिला के हाथों दही गिर गया और उसे इसके बारे मे कुछ नहीं पता है वह इन चीजों को नहीं मानती है तो उसके बाद उसके पति से उसका झगड़ा हो गया तो वह इसको किसी और कारण से जोड़कर देखेगी । इसके अलावा यदि उसे किसी और तरह की समस्या आएगी तो वह इसको भी अलग तरह से देखेगी ।

‌‌‌दोस्तों दही का गिरना कुछ बड़ा हो यह आवश्यक नहीं है। हमारे घर के अंदर भी मेरी पत्नी के हाथों कई बार दही गिरा लेकिन यह अशुभ था किंतु इसका प्रभाव इतना काम था कि हमलोग इसको महसूस ही नहीं कर पाए ।मतलब की दही का गिरना बुरा है किंतु इसके परिणाम बहुत बार सूक्ष्म होते हैं ।

‌‌‌यदि आपके पास दही गिरने से जुड़े कुछ अनुभव हैं तो आप हमे नीचे कमेंट के अंदर बता सकते हैं। हम आपको उन अनुभवों को यहां पर प्रकाशित करेंगे ताकि लोगों को मदद मिल सके ।

‌‌‌यहां पर हम आपको एक महिला का अनुभव बताते हैं। महिला ने अपना अनुभव एक वेबसाइट के उपर शैयर किया था। जब हमारे साथ कुछ बुरा होता है तो उसके संकेत हमे पहले से ही मिलने लग जाते हैं।यह बात है उस समय की जब मेरे पति विदेश जाने के लिए विजा अप्लाई करने के लिए जाने वाले थे । ‌‌‌मैं शकुन पर बहुत विश्वास करती हूं । कुछ दिनों से दही बार बार गिर रहा था अब मुझे यह समझ आ रहा था कि अपने साथ कुछ गलत होने वाला है। वैसे तो बहुत बार दही गिर जाता है लेकिन कुछ खास नहीं हुआ । लेकिन अब तो पहली बार ऐसा हो रहा है कि यह बार बार गिर रहा है।

‌‌‌और मेरे पति जिस दिन बाहर विजा के लिए जाने वाले थे उस दिन भी मेरे साथ हादसा हो गया । मेरा एक छोटा बच्चा है वह काफी छोटा है। और मैंने अपने पति को थाली के अंदर दही खाने के लिए दिया था लेकिन बच्चे ने पता नहीं उसे कैसे गिरा दिया । ‌‌‌

उसके बाद मैंने अपने पति को कहा कि मेरा मन बहुत घबरा रहा है आप ना जाएं तो अच्छा होगा ।लेकिन वो मेरी बात नहीं माने और चले गए । मेरी आंखों मे आंसू आ गए । कुछ समय बाद उनका ही फोन आया कि विजा का काम नहीं हुआ है और मेरी जेब से 10000 रूपये गिर गए हैं। ‌‌‌कहने का मतलब है कि कई बार हमारे साथ गलत होता है। हालांकि एक बार ऐसे ही दही का गिरना मेरी नजर मे कोई बड़ी परेशानी पैदा नहीं करता है।

घी गिरना शुभ या अशुभ ? ‌‌‌अपशकुन के प्रभाव को दूर करने का तरीका

यह आंग को बांधने का मंत्र और प्रयोग की विधि

सपने में बंदर को खाना खिलाना ‌‌‌अर्थ ,मतलब और व्याख्या

This post was last modified on March 3, 2020

View Comments (4)

  • मेरी बेटी ने खाने को खिसकाया और वह दही के कटोरे पर लड़ा और दही थोड़ा सा गिर गया

  • Aaj Main jab katori mein dahi nikal rhi thi tab achanak thora sa dahi Meri mummy ke vastra par and thora uske foot pe gir gaya uska Kya matlab hota hai

    • ‌‌‌घर के अंदर दही का गिरना यह संकेत देता है कि आपके घर के अंदर से सुख और सम्रद्वि जा रही है। चंद्रमा की वजह से घर मे शांति होती है।यदि आपके हाथों से दही गिर गया है। तो घबराएं नहीं और अपने भगवान को प्रणाम करें ।

Related Post