दांत दर्द मंत्र , dant dard ka mantra इस लेख मे हम बात करेंग दांत में कीड़ा निकालने का मंत्र दांत दर्द की दुआ ,दांत दर्द का मंत्र और दांत दर्द को दूर करने के बारे मे टिप्स दांतों का दर्द आज के समय मे एक बहुत ही बड़ी समस्या बन चुका है।और हर इंसानों को दांतों के अंदर दर्द रहता ही है। इसके अलावा समय से पहले दांत गिरने की समस्या भी सबसे आम है। कुछ लोगों को दांत का बहुत अधिक दर्द महसूस होता है।दांत दर्द के साथ एक समस्या यह है कि यह काफी भयंकर होता है। इसकी वजह से आंखों पर बुरा असर पड़ता है। इसके अलावा सिर दर्द भी कर सकता है। कई बार मसूड़ों के अंदर सूजन आने की वजह से भी दांतों के अंदर दर्द होने लगता है। कुछ लोगों के दांतों मे कीड़ा लग जाता है। जिसकी वजह से दर्द होता है।
आमतौर पर जब हम दांतों की अच्छे तरीके से सफाई नहीं करते हैं तो दांतों की जड़ों के आस पास गंदगी एकत्रित होने लग जाती है। जिसका परिणाम यह होता है कि यहां पर बैक्टिरिया पैदा हो जाते हैं और यह दांतों की जड़ों के उपर हमला करते हैं जिसके परिणाम स्वरूप दांतों के अंदर दर्द होने लग जाता है।
इसके अलावा हम सभी ठंडी और गर्म चीजों की तरफ भी कोई ध्यान नहीं देते हैं। आपको पता होना चाहिए कि दांत ठंडी और गर्म चीजों के लिए संवेदनशील होते हैं और ऐसी स्थिति के अंदर यदि आप अनदेखा करते हैं तो आपके दांतों की जड़ों के अंदर दर्द हो सकता है।
यदि आपके दांतों के अंदर लंबे समय से सूजन या दर्द हो रहा है तो आपको डॉक्टर को दिखाना होगा । बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो दांत के अंदर दर्द होने पर उसे हल्के के अंदर लेते हैं जिसका परिणाम यह होता है कि समस्या बहुत अधिक गम्भीर हो जाती है।
हम आपको यह सजेशन देना चाहेंगे कि दांतों के अंदर दर्द यदि सामान्य हो तो आप मंत्रों का प्रयोग कर सकते हैं लेकिन यदि सामान्य नहीं है तो मंत्रों का प्रयोग ना ही करें तो अच्छा या आप डॉक्टरों को दिखाएं और मंत्रों का पयोग भी कर सकते हैं।
Table of Contents
दांत में कीड़ा निकालने का मंत्र दांत दर्द का शाबर मंत्र दांत दर्द की दुआ
दोस्तों दांतों के दर्द को दूर करने के लिए नीचे एक सरल शाबर मंत्र दिया गया है। इसके अंदर आपको करना यह है कि इस मंत्र को किसी भी होली या दीवाली या फिर ग्रहण काल के अंदर 108 बार जप कर सिद्व कर लेना है। बस उसके बाद मंत्र को 7 बार बोलकर दांयी हाथ की तर्जनी से झाड़ा देने से दांत का दर्द मिट जाता है।
आग बांधौं, अगिया बैताल बांधौं, सौ काल विकराल बांधौं, सौ लोहा लोहार बांधौं।वज्र अस होय बज्रघन, दांत पिसय तो महादेव की आन।
दर्द निवारक हनुमत मंत्र दांत का दर्द झाड़ने का मंत्र
दोस्तों दांत का दर्द झाड़ने का यह भी एक सरल मंत्र है।सबसे पहले इस मंत्र को दीपावली की रात को सिद्व करना होता है। और इसके लिए सामने एक घी का दीपक जलाना होता है। उसके बाद 1 लाख मंत्र का जाप करना होता है। फिर मंत्र पढ़ते हुए नीम की टहनी से झाड़ा लगाया जाता है तो दांत का दर्द दूर हो जाता है।
ओम नमो आदेश गुरु को,
बन में व्याई अंजनी, जिन जाया हनुमन्त।
कीड़ा-मकोड़ा ये तीनों भस्मत
गुरु की शक्ति, मेरी भक्ति, फुरो मन्त्र ईश्वरो वाच
दांत में कीड़ा निकालने का मंत्र नीम से झाड़ा लगाकर दांत दर्द दूर करना
सबसे पहले आपको नीचे दिये गए मंत्र को 1100 बार किसी भी शुभ महूर्त के अंदर जप कर सिद्व कर लेना है और उसके बाद । मंत्र को 21 बार बोलकर नीम की टहनी से झाड़ा देने से रोगी का दांत दर्द दूर हो जाता है।
इस प्रयोग को करने से पहले आपको किसी भी नीम की एक लकड़ी तोड़ कर ले आनी है। और फिर जिस व्यक्ति को दांत के अंदर दर्द हो उसे खड़ा करें और लकड़ी को उस व्यक्ति के शरीर के उपर हिस्से से अड़ाते हुए जमीन तक लाएं और इस दौरान एक बार मंत्र को जपें । उसके बाद जब मंत्र 21 बार पूरा हो जाए तो गुरूगोरखनाथ जी को प्रणाम करें कि उनका प्रयोग सफल हो । इस तरह से प्रयोग कुछ ही समय के अंदर सफल हो जाएगा ।
ओम नमो कीड़वे तू कुँडकुँडाजा, लाल पूंछ तेरा मुख काला। मैं तोहिं पूछूँ कहां ते आया, तोड़ मांस सबको क्यों खाया। अब तू जाय भस्म हो जाय, गुरु गोरखनाथ के लागूं पायं। शब्द सांचाय पिण्ड काचा, फुरोमन्त्र ईश्वरोवाचा।
दांत में कीड़ा निकालने का मंत्र मंत्र बोलते हुए कुल्ला करना
यदि आपके दांत के अंदर दर्द है तो आपको मंत्र बोलकर कुल्ला करना चाहिए । नीचे दिये गए मंत्र को कुल्ला करते समय 21 बार जपे और दिन के अंदर 3 बार ऐसा करें । इससे दांत का दर्द जल्दी ठीक हो जाता है।
काहे रिसियाये हम तो अकेला, तुम हो बतीस बार म जोला। हम लावैं, तुम बैठे खाव, अन्तकाल में संगहि जाव।
गायत्री मंत्र दांत दर्द को दूर करने के लिए
दोस्तों गायत्री मंत्र भी दांत दर्द को दूर करने के लिए बहुत ही उपयोगी माना जाता है। इसके अंदर आपको सबसे पहले ग्रहण काल के दिन गायत्री मंत्र की 1 माला जप कर सिद्व करलें उसके बाद उसके बाद दांत मे दर्द वाले इंसान से 3 इंच लंबी लौहे की कील मंगवाएं और फिर उसको पकड़कर नीम के पेड़ के अंदर मंत्र पढ़ते हुए उस कील को ठोक दें जिससे दांत का दर्द दूर हो जाएगा ।
दांत के दर्द के टोटके
सेंहुड की जड़ को तोड़ कर ले आएं और उसके बाद उस जड़ को अच्छे पानी से साफ करें और अपने दांत के नीचे दबादें । ऐसा करने से दांत का दर्द समाप्त हो जाता है।
दांत दर्द मंत्र से हमने किस तरह से अपने दांत दर्द को ठीक किया ?
बहुत से डॉक्टर अक्सर आपको यह कहते हुए मिल जाएंगे कि दांत दर्द मंत्र से कुछ नहीं होता है। ऐसे तो सब कर लेते हैं। लेकिन हकीकत इसकी उल्टी होती है। दांत दर्द मंत्र से आप दांत की समस्या को जड़ से समाप्त कर सकते हैं। यह खुद हमने करके देखा है। हमारे एक जानकारी की पत्नी थी । उनको दांत दर्द की समस्या काफी दिनों से ही थी। जब एक बार उनका एक दांत दर्द काफी तेज हो गया तो वह काफी अधिक परेशान रहने लगी । तो उसके बाद कई तरह के घरेलू उपचार किये इसके अंदर पतंजली की खदिरादी वटी आती है वह दांत दर्द के अंदर काफी उपयोगी साबित हुई । आप इसका भी प्रयोग कर सकते हैं। यह एक प्रकार की गोली आती है जोकि आपको दांत दर्द से राहत देने का काम करती है और आप इसका प्रयोग कर सकते हैं। इस गोली का हमने प्रयोग किया लेकिन स्थाई रूप से कोई आराम इससे नहीं हुआ । यदि आपकी दांतों की समस्या छोटी है तो फिर यह गोली आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकती है।
उसके बाद हम पूजा को लेकर अपने दोस्त के साथ किसी दांत के डॉक्टर के पास गए तो उसने हमे दो ऑप्सन दिये । पहले आप्सन के अंदर कहा कि दांत का रूट कैनाल करवाना होगा । और दूसरे के अंदर कहा कि दांत को निकालना पड़ेगा । तो उसके बाद हमने रूट कैनाल करवाने से मना कर दिया । क्योंकि इसकी कोई गारंटी नहीं थी। उसके बाद हम लोगों ने डॉक्टर को दांत निकालने के लिए कहा तो उसने बताया कि पूजा का एक दांत और भी खराब है लेकिन हमने उसको सबसे खराब दांत को निकालने के लिए कहा । उसने दांत को निकाल दिया और 1000 रूपये लेलिया । कुछ दिन तक तो सब ठीक चलता रहा । फिर वह दूसरा दांत भी दर्द करने लगा ।
अब मेरे दोस्त ने कहा कि हम हर बार तो दांत को नहीं निकाल सकते हैं तो उसके बाद हम किसी पितर के पास गए मतलब यह एक प्रकार की पवित्र आत्मा होती है । तो पितर ने कहा कि वह दांत को पूरी तरह से ठीक कर देगा । और उसने उस दांत को झाड़ा दिया । और उसके बाद दांत आज तक दर्द नहीं किया ।
इसका मतलब यह है कि मंत्र और टोटके वास्तव मे काम करते हैं। लेकिन आपको इसके लिए सही व्यक्ति के पास जाना होगा । यदि आपके दांत के अंदर भी दर्द है तो आप सबसे पहले किसी ऐसे इंसान की तलास करें जोकि आपके दांत दर्द को ठीक कर सकता है।
मतलब यही है कि उसे दांत दर्द के मंत्र के बारे मे सही से पता होना चाहिए । और उसने पहले ही किसी का दांत का दर्द ठीक किया हो । तभी आप इसके अंदर सफल हो सकते हैं। इस तरह के व्यक्ति को यदि आप अपने आस पास तलास करेंगे तो यह आसानी से मिल जाएगा ।
और इस प्रकार से आप दांत दर्द का छूटकारा पा सकते हैं। यदि आप खुद मंत्रों का प्रयोग करते हैं तो आपको सफलता मिलने के चांस काफी कम होते हैं। इसका कारण यह है कि आपको मंत्रों की ठीक समझ नहीं है।
बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो कि बिना जानकारी के ही मंत्रों का प्रयोग करने लग जाते हैं लेकिन इससे कोई फायदा नहीं होता है और दांत का दर्द ठीक नहीं होता है।
आमतौर पर वैसे तो दांत के अंदर दर्द होने के कई सारे कारण होते हैं। लेकिन सबसे बड़ा कारण यह होता है कि दांतों के उपर जो कैवेटी बन जाती है उसको आपको समय समय पर हटवाते रहना होता है। क्योंकि यह आपकी दांतों के उपरी परत के उपर चिपक जाती है जिसकी वजह से दांतों के अंदर छेद कर देती है।
दांत का दर्द दूर करने के घरेलू उपाय
दोस्तों अब तक हमने दांत दर्द का मंत्र और टोटके के बारे मे जाना । दोस्तों यदि आप मंत्र के साथ साथ दांत के दर्द को दूर करने के लिए घरेलू उपाय भी करते हैं तो यह सबसे अच्छा तरीका है कि आपका दांत दर्द दूर हो जाए । इसके लिए कई प्रकार के घरेलू उपाय मौजूद हैं । नीचे हम आपको कई घरेलू उपाय बता रहे हैं जिनको की आप प्रयोग मे ले सकते हैं।
दांत दर्द के लक्षण
- दोस्तों दांत दर्द के कई प्रकार के लक्षण होते हैं।इसमे से कुछ नीचे दिये गए हैं।
- जैसे दांतों के अंदर खाना खाते समय झनझनाहट होना
- अधिक गर्म या ठंडा खाने मे परेशानी होना ।
- मसूड़ों के अंदर खून का आना ।
- जबड़े के अंदर सूजन का आना दांतों मे परेशानी की ओर ईशारा करता है।
दांत का दर्द दूर करने के लिए लौंग का तेल
दोस्तों लौंग का तेल दांत के दर्द को दूर करने के लिए बहुत ही उपयोगी होता है। घर के अंदर लौंग का तेल आसानी से मिल जाता है । यदि घर मे लौंग का तेल नहीं है तो आप बाजार से खरीद सकते हैं।लौंग का तेल लगाने से पहले आपको आवश्यक चीजों का सेवन कर लेना चाहिए । जैसे पानी पिना हो तो पीन लेना चाहिए और खाना वैगरह खा लेना चाहिए ।
उसके बाद लौंग के तेल की दो से तीन बूंद अपने उस दांत के अंदर डालनी होगी जिसमे की दर्द हो रहा है। उसके बाद आराम से लेट जाएं । सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप सोने से पहले लौंग के तेल को दांतों मे लगा सकते हैं।
आपको इस बात का हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि लौंग के तेल को कभी भी निगलना नहीं है। जब कुछ खाना हो तो सबसे पहले कुल्ला करें और उसके बाद ही खाने पीने की चीजों का सेवन करें ।
हींग से दांत का दर्द दूर करना
हींग लगभग घरों के अंदर आसानी से मिल जाएगी ।यदि आपके घर के अंदर हींग नहीं है तो आप बाजार से खरीद सकते हैं। यह 60 रूपये के आस पास मिल जाती है।सबसे पहले आपको एक छोटी सी कटोरी के अंदर आधा चम्मच से भी कम हींग लेना होगा उसके अंदर थोड़ा नींबू का रस डालें और इससे एक पेस्ट तैयार करें ।
पेस्ट तैयार हो जाने के बाद इस पेस्ट को उस जगह पर लगाएं । जहां पर दांत मे दर्द हो रहा हो । दोस्तों हींग के अंदर एंटीवायरल गुण होता है यह दांतों की समस्याओं को आसानी से दूर कर सकती है।
अदरक का प्रयोग
अदरक हर घर के अंदर आसानी से मिल जाती है।इसका प्रयोग हम अक्सर चाय के अंदर करते हैं । वैसे अदरक के और भी बहुत सारे उपयोग होते हैं।सबसे पहले अदरक को धूप के अंदर रखकर सूखा लेना है। उसके बाद इसको पीस लेना है। अब इसके अंदर लाल मिर्च को मिलाना है।
अब इसको पानी डालकर पेस्ट बना लेना है।अब आप इसको रूई की मदद से या किसी और तरीके से दांत के अंदर लगा सकते हैं। आपको इस बात का ध्यान देना है कि मिर्च कम मात्रा के अंदर ही मिलाएं नहीं तो यह समस्या कर सकती हैं। मिर्च के अंदर मौजूद कैप्साइसिन दर्द को दूर करने मे उपयोगी माना जाता है।
प्याज के रस का प्रयोग
दोस्तों प्याज के रस का प्रयोग भी बहुत उपयोगी साबित होता है। सबसे पहले एक प्याज लें और उसके रस को निकाल लें । उसके बाद इस प्याज के रस को रूई की मदद से तीन के अंदर 5 बार उस दांत की जड़ों के अंदर लगाएं जो दर्द कर रहा है।आप 3 से 4 दिन तक यदि ऐसा करते हैं तो आपको दांत के दर्द से अवश्य ही राहत मिलेगी ।
लहसुन का प्रयोग
दोस्तों लहसुन भी दांत का दर्द को दूर करने मे काफी उपयोगी मानी जाती है। इसके लिए सबसे पहले कच्ची लहसून ले सकते हैं इसको अच्छी तरह से पीस लेना है और इसके अंदर थोड़ा सा सेंधा नमक डालकर पेस्ट बनाना है । इस पेस्ट को दिन के अंदर 3 बार अपने दांतों की जड़ों मे लगाना होता है। यदि आपको फायदा मिलता है तो आप इसको आगे भी जारी रख सकते हैं।लहसुन की सबसे बड़ी खास बात यह होती है कि यह दांत के अंदर के बैक्टीरिया को नष्ट करने मे प्रभावी होती है।
अमरूद के पत्ते का प्रयोग
अमरूद के पत्ते के अंदर कुछ खास प्रकार के गुण मौजूद होते हैं ,जो दांतों के दर्द से राहत दिलाने का काम करते हैं। अमरूद का पत्ता आसानी से मिल जाता है। इसके लिए आपको चाहिए होंगे 4 से 5 अमरूद के पत्ते और उनको धीमी आंच के उपर पानी मे उबाल लेना होगा ।जब अमरूद के पत्ते उबल जाएं तो उन पत्तों को निकाल कर रखना होगा और उसके बाद पानी के अंदर नमक मिलाएं और इस पानी से दिन के अंदर तीन बार कुल्ला करें और अमरूद के उन पत्तों को भी आपको चबाना होगा । ऐसा करने से दांतों के दर्द से राहत मिलेगी ।
टी बैग की मदद से दांत के दर्द को दूर करना
दोस्तों गांव देहात के अंदर तो टी बैग नहीं मिलता है फिर भी यदि आपके यहां पर टी बैग हो तो अच्छा है। इसके लिए सबसे पहले टी बैग को पानी के अंदर गिला करना होगा उसके बाद इसे बर्फ के अंदर थोड़े से समय के लिए आप रख सकते हैं।यदि आप इसको अधिक समय तक बर्फ के अंदर रखते हैं तो अधिक ठंडापन आपके दांत को नुकसान पहुंचा सकता है।आप दिन के अंदर कम से कम 5 बार इस प्रक्रिया को करेंगे तो आपको अपने दांत के दर्द मे आराम देखने को मिलेगा ।
दांत दर्द की दुआ नारियल के तेल का प्रयोग
दोस्तों नारियल का तेल भी आप किसी भी दांत के दर्द को दूर करने के लिए प्रयोग मे ले सकते हैं।सबसे पहले अपने मुंह के अंदर थोड़ा सा नारियल का तेल लें ।उसके बाद उसे जब तक अपने मुंह मे रखें जब तक आप रख सकते हैं। ध्यानदें इसको निगलना नहीं है।उसके बाद आपको इस तेल को थूक देना है और अपने मुंह को साफ पानी से धोना है। यह प्रक्रिया आप दिन के अंदर 3 बार कर सकते हैं। उसके बाद आपको अवश्य ही इसका लाभ मिलेगा । आप ट्राई अवश्य करें ।
नारियल के तेल का प्रयोग पहले से ही मसूड़ों के अंदर खून के बहाव को रोकने और दांतों के कीड़ा लगने जैसी समस्याओं मे किया जाता है। नारियल के तेल मे लोरिक एसिड होता है जो दांतों के दर्द को कम कर सकता है।
दांत दर्द की दुआ दालचीनी पाउडर
दोस्तों दालचीनी पाउडर भी घरों के अंदर आसानी से मिल जाएगा । इसकी मदद से भी आप अपने मसूड़ों के दर्द को दूर कर सकते हैं। इसके लिए आपको लगभग आधा चम्मच दालचीनी लेना है और उसके अंदर 3 से थोड़ा कम चम्मच शहद मिलाना है।अब इसका एक पेस्ट तैयार करें और धीरे धीरे दांतों के उपर लगाएं । ऐसा दिन के अंदर 3 बार कर सकते हैं। यह काफी उपयोगी रहता है।
दांत दर्द की दुआ पुदीने का प्रयोग
दोस्तों पुदीने का प्रयोग भी दांत पीड़ा के अंदर काम करता है। सबसे पहले आपको पूदीने के ताजा पत्तों को तोड़कर लाना होगा उसके बाद आपको उनको अच्छी तरह से छाया के अंदर सूखा लेना है। फिर थोड़े से पानी के अंदर धीमी आंच पर इनको पकाना होगा ।
जब यह पक जाते हैं तो पत्तों को बाहर निकाल कर फेंक दें और फिर पानी को अच्छी तरह से छान लेना चाहिए । इस पानी से दिन के अंदर 5 बार कुल्ला करें । दोस्तों आपको बतादें कि पुदीने के पानी के अंदर मसूड़ों के दर्द को दूर करनें , उनको ठंडक पहुंचाने व सूजन से छुटकारा दिलाने की क्षमता होती है।
Oregano Oil
आप मार्केट से Oregano Oil खरीद सकते हैं। और उसके बाद जिस दांत के अंदर दर्द है। वहां पर यह ऑयल दिन के अंदर 3 बार लगा सकते हैं। यह दांतों के दर्द को दूर करता है और मसूड़ों के सूजन को भी कम करता है।
दांत दर्द की दुआ बेकिंग सोड़ा का यूज
दोस्तों बेकिंग सोड़ा तो लगभग हर घर के अंदर आसानी से मिल ही जाता है।सबसे पहले किसी पात्र के अंदर मामूली सा पानी गर्म करें और उसके अंदर मामूली सा बेकिंग सोड़ा मिलाकर आप कुल्ला कर सकते हैं। आप दिन के अंदर कम से कम 3 बार बेकिंग सोड़ा के पानी से कुल्ला करेंगे तो आपको दर्द से राहत मिलेगी ।
दांत दर्द की दुआ आलू
दोस्तों दांतों का दर्द दूर करने के लिए आलू भी उपयोगी होता है। इसके लिए आलू को छील लेना चाहिए और उसके बाद इसको मसूड़ों के उपर रखना चाहिए जहां पर दर्द हो रहा है। आप कम से कम आलू को 20 मिनट तक रखे रहने दें । ऐसा करने से दर्द से आराम मिलता है।
नमक का पानी
दोस्तों अक्सर जब गला खराब होता है या दांतों के अंदर कोई समस्या होती है या फिर मसूड़ों मे सूजन होता है तो नमक का पानी काफी उपयोगी रहता है। सबसे पहले आपको पानी गर्म करना होता है। उसके अंदर नमक मिलाना होता है। फिर उस नमक के पानी को कुछ समय तक अपने मुंह के अंदर रखना होता है।
तेज पत्ते
यदि मसूड़ों के अंदर खून आ रहा है और दांतों के अंदर दर्द है तो तेज पत्ते को पीसें और इसके अंदर नमक मिलाएं थोड़ी वोदका मिलाएं उसके बाद दिन के अंदर 3 बार कुल्ला करें । ऐसा करने से दांत का दर्द दूर हो जाएगा ।
लोबान
दोस्तों लोबान भी दांत के दर्द के अंदर काफी फायदेमंद होती है।लोबान में एंटी-बैक्टिरियल और एंटी-इनफ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज पाई जाती है । यह दांत के दर्द को आसानी से खत्म कर सकती है।इसके लिए थोड़ा लोबान ले और उसके बाद उसे पानी के अंदर उबालें और फिर इससे दिन के अंदर 3 बार कुल्ला करें । ऐसा करने दांतों के दर्द को आसानी से दूर किया जा सकता है।
खीरा
दोस्तों दांतों के दर्द के अंदर खीरा काफी उपयोगी होता है। और यह दांतों के दर्द से राहत भी दिलाता है। यदि दांतों के अंदर दर्द हो तो खीरा लें और उसके अंदर थोड़ा नमक मिलाएं उसके बाद चबाएं ऐसा करने से दांतों का दर्द काफी जल्दी ही खत्म हो जाएगा ।
ग्रीन टी
दोस्तों आपको बतादें कि दांतों के दर्द के अंदर ग्रीन टी काफी फायदेमंद होती है। यदि आपके दांतों मे दर्द है तो ग्रीन की टी पतियों को दिन के अंदर 3 से 4 बार चबाएं दांतों के दर्द से राहत मिलेगी । ग्रीन टी के अंदर टैनिन एसिड, कैटेचिन, फ्लोरल जैसे तत्व होते हैं ,जोकि दांतों को मजबूत बनाने का काम करते हैं।
दांत दर्द से बचाव के उपाय
दोस्तों अब तक हमने यह जाना था कि किस तरह से दांत के दर्द को दूर किया जा सकता है ? लेकिन अब हम यह जानते हैं कि दांत दर्द से बचने के लिए आपको किन किन सावधानियों को रखना होगा ।
- दोस्तों दांतों की देखभाल के लिए सबसे पहला कदम यह है कि दांतों को अच्छी तरह से साफ करना जरूरी होता है। यदि आप नियमित रूप से दांतों को साफ नहीं करते हैं तो दांतों मे कई प्रकार की बीमारियों का विकास हो सकता है।
- आमतौर पर जब हम भोजन करते हैं तो कुल्ला तो कर लेते हैं लेकिन उसके बाद भी दांतों के अंदर भोजन के कण बच जाते हैं यह सड़न पैदा कर सकते हैं ऐसी स्थिति के अंदर दांतों को अच्छी तरह से साफ करना बहुत आवश्यक होता है। दांतों के अंदर फंसे भोजन को साफ करने के लिए आप शाम को खाना खाने के बाद ब्रश अवश्य ही किया करें । बहुत से लोग शाम को भोजन करने के बाद ब्रश नहीं करते हैं। जिससे दांतों मे भोजन के टुकड़े ऐसे ही फंसे रह जाते हैं।
- कुछ लोग धुम्रपान करने के भी आदि होते हैं।जिसका असर उनके दांतों पर पड़ता है । धुम्रपान करने से दांत काले हो जाते हैं और कई प्रकार की बीमारियां दांतों मे लग जाती हैं।
- फलोराइड युक्त आहार का सेवन भी आपको करना चाहिए ।यह दांतों को मजबूत बनाने का काम करता है।वैसे तो यह तत्व जल के अंदर पाया जाता है और फल सब्जी के अंदर भी यह होता है लेकिन इस का चैक आपको करना होगा ।
- अपनी दांतों की सुरक्षा के लिए नियमित रूप से दांतों का चैकअप करवाना आवश्यक होता है। और यदि आप चैकअप करवाते हैं तो दांत की बीमारियां होने का खतरा कम हो जाता है।
दांत दर्द पैदा होने के कारण
- दोस्तों दांत दर्द के पैदा होने के कई कारण होते हैं। जैसे कई बार दांत की बाहरी परत काफी कमजोर हो जाती है और टूटजाती है। और दांत के अंदर का हिस्सा जब गर्म या ठंडी चीज के संपर्क मे आने लग जाता है तो दांत दर्द करने लग जाता है।
- कई बार दांतों के अंदर इन्फेक्सन हो जाता है तो दांत दर्द करने लग जाते हैं। यदि इन्फेक्सन की समस्या है तो आपको सबसे पहले अपने डॉक्टर को दिखाना होगा ।
- कई बार दांतों के अंदर दरार आ जाती है। इस दरार के आने के कई कारण होते हैं। जैसे आप कहीं पर गिर जाते हैं या खेलते समय चोट लग जाती है। यदि ऐसा है तो दांतों मे तेज दर्द होने लग जाता है।इसके बाद डॉक्टर को दिखाना बहुत अधिक आवश्यक हो जाता है।
- कई बार मसूड़ों की समस्या की वजह से भी दांतों मे दर्द होने लग जाता है जैसे जब मसूड़ों के अंदर सूजन आ जाता है तो दांत के उपर इसका बुरा असर पड़ता है। मसूड़ों के अंदर खून निकलने पर इसका ईलाज करने की आवश्यकता होती है नहीं तो स्थिति गम्भीर होने पर दांत दर्द भी कर सकते हैं।
- ज्ञान दाढ़ का नाम तो आपने सुना ही होगा ।अक्ल दाढ या ज्ञान दाढ़ का वैसे आज के समय के अंदर कोई उपयोग नहीं है। लेकिन उसके बाद भी यह दाढ़ आती हैं और काफी समस्या पैदा करती हैं। जिसकी वजह से दांत के अंदर दर्द हो सकता है।
दांत दर्द के अंदर खान पान
दोस्तों वैसे दांत दर्द के अंदर किसी प्रकार के कोई खानपान की मनाही नहीं है। इसके अलावा यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप का दांत दर्द किस प्रकार का है ? यदि दांत दर्द अधिक तेज है और आप कठोर पदार्थों को नहीं चबा सकते हैं तो आप दलिया और दूसरी तमाम प्रकार की नर्म चीजों का सेवन कर सकते हैं।
- नर्म रोटी का भी आप सेवन कर सकते हैं।यदि आप रोटी को सीधे नहीं चबा सकते हैं तो उसको दूध के अंदर डालकर कुछ समय के लिए रखदें और उसके बाद जब वह पूरी तरह से गल जाए तो खा सकते हैं।
- दही को भी आप दांत के दर्द मे खा सकते हैं।वैसे अकेले दही के अंदर पेट भरना मुश्किल होता है तो दही के साथ रोटी को भीगो कर सेवन करने से पेट भर जाता है।
- वैसे आपको बतादें कि आप आलू उबाल कर भी खा सकते हैं।कुल मिलाकर आपका दांत यदि चबाने योग्य अवस्था के अंदर है तो लगभग सभी प्रकार का भोजन किया जा सकता है। यदि आप कोई दांतों की दवा लेकर आएं हैं तो आपको अपने डॉक्टर से पूछना चाहिए ।
दांतों के अंदर क्षय होने के कारण
दोस्तों दांत वह संरचनाएं होती हैं ,जो हमारे भोजन को चबाने और चीर फाड़ने का काम करती हैं। हालांकि चीरने के लिए आजकल दांतों का प्रयोग नहीं किया जाता है।दांतों के क्षय होने के पीछे बहु त सारे कारण होते हैं।
- आपको बतादें कि मिठाई खाने की वजह से भी दांतों को नुकसान होता है।मिठाई के अंदर कई प्रकार के बैक्टिरिया होते हैं और यह बैक्टीरिया दांतों को क्षति पहुंचाते हैं। बहुत से लोग मिठाई के शौकिन होते हैं लेकिन मिठाई खाने के बाद दांतों की सफाई करना बहुत ही आवश्यक होता है।
- अक्सर आजकल बाजारों के अंदर डिब्बा बंद जूस के डिब्बे आते हैं और हम उनको लेकर पी लेते हैं। आयुर्वेद के जानकार यह बताते हैं कि डिब्बा बंद जूस पीने से नुकसान होता है यह दांतों को खराब कर सकता है।यदि आपको जूस पीना ही पसंद है तो आप ताजा जूस निकलवाकर पी सकते हैं यह किसी प्रकार का कोई हानि कारक प्रभाव पैदा नहीं करता है।
- यदि आप कॉफी का सेवन करते हैं तो यह भी दांतों के लिए सही नहीं होती है।कॉफी का सेवन करने से दांतों के उपर पीलापन जमने लग जाता है। यदि आप कॉफी का सेवन करते भी हैं तो इसके सेवन के बाद कुल्ला करना चाहिए और दांतों को अच्छे से साफ कर लेना चाहिए ।
- आपको पता होना चाहिए आप जो दवाएं लेते हैं वे भी आपके दांतों को नुकसान पहुंचा सकती हैं।यह आपके मुंह के अंदर लार की मात्रा को कम कर देती हैं या इनके अंदर अम्लता अधिक होने की वजह से यह दांत की बाहरी परत को क्षतिग्रस्त कर सकती हैं।
- एक दिन जब मैं एक शॉप के उपर गया तो मैंने देखा कि वहां पर कुछ लोग अपने दांतों का इस्तेमाल करके पेपसी की बोतल को खोल रहे थे । आपको इस प्रकार से नहीं करना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से आपके दांतों के अंदर दरार आ सकती है।
- जब मैं छोटा था तो मेरी भी एक गंदी आदत थी मैं मुंह के अंदर पेंसिल चबाता रहता था। बाद मे पता चला कि पेंसिल चबाने से भी दांत खराब होते हैं। यदि आप भी पेंसिल चबाने की आदत रखते हैं तो इससे दूर हो जाना चाहिए ।
दांतों के अंदर होने वाले कुछ खास रोग
दोस्तों दांतों की यदि हम समय पर सफाई नहीं रखते हैं तो दांतों मे कई प्रकार के रोग हो जाते हैं।नीचे हम कुछ रोगों की लिस्ट दे रहे हैं ।
पायरिया
कैल्शियम की कमी और मसूड़ों की साफ सफाई सही ढंग से नहीं होने की वजह से भी पायरिया रोग हो जाता है। इसके अलावा सांसों की बुदबू भी इसके अंदर आती है।मसूड़ों का पीला पड़ जाना और उनसे खून का निकलना इसके प्रमुख लक्षण हैं।
- ब्रश करते समय दांतों के अंदर खून का आना ।
- सांसों के अंदर बूदबू का आना ।
- शरीर के अंदर सूजन आ जाना
- खानें पीने का स्वाद भी बदल जाता है।
- दांत ढीले हो जाते हैं और दर्द भी कर सकते हैं।
- मसूड़ों के अंदर खून आना सबसे बड़ी आम बात है।
- दांतों के अंदर दूर भी पहले की तुलना मे अधिक हो जाती है।
पायरिया जैसी बीमारी को रोकने के लिए दांतों की साफ सफाई बहुत अधिक आवश्यक होती है।जैसे दिन के अंदर कम से कम दो बार दांतों के अंदर से धागा निकाला जाना आवश्यक होता है। इसके अलावा साल के अंदर दो बार दांतों की सफाई करवाने के लिए डॉक्टरों के पास जाना आवश्यक होता है।इसका फायदा यह होता है कि आप दांतों के अंदर जमे कचरे को वे उपकरणों से आसानी से बाहर निकाल देते हैं।यदि आप धूम्रपान करते हैं तो आपको इस बीमारी के होने का चांस 7 गुना अधिक होता है।तो आपको धूम्रपान को छोड़ देना चाहिए वैसे भी यह हानिकारक होता है।दांतों के पीसने की आदत से भी आपको दूर रहना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से दांतों के उतक नष्ट होने लग जाते हैं।
मसूढ़ों की समस्याएं
दांतों से मसूढ़े जुड़े होते हैं और यदि मसूढ़े कमजोर हो जाते हैं तो दांत हिलने लग जाते हैं और कई प्रकार की समस्याएं खड़ी हो जाती है। जल्दी उपचार नहीं करवाने की वजह से दर्द भी करने लग जाते हैं ।मसूढ़ों के अंदर सूजन आना और उनसे खून का बहना सबसे आम बात है। और इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। जैसे गलत तरीके से ब्रश करने और खराब मंजन होने की वजह से ऐसा हो सकता है। मसूढ़ों मे संक्रमण की स्थिति मे इनका तुरन्त उपचार करना चाहिए ।
मुंह के कैंसर की समस्या
वैसे कम उम्र के लौगों के अंदर मुंह के कैंसर की समस्या नहीं होती है। लेकिन जो लोग लंबे समय से धुम्रपान करते आ रहे हैं और दांतों की ढंग से सफाई करते नहीं है।ऐसी स्थिति के अंदर उनको कैंसर होने का खतरा बढ़ जाता है। हर व्यक्ति को समय समय पर मुंह की सफाई करना बहुत ही जरूरी होता है।
लघुदन्तता
लघुदन्तता दांतों की एक प्रकार की बीमारी होती है।इसमे कुछ दांत ऐसे होते हैं जो असामान्य रूप से दूसरे दांतों से छोटे होते हैं। अधिकतर केसों मे इस प्रकार की बीमारी का कोई ईलाज नहीं होता है बस यह एक अनुवांशिक समस्या होती है। हालांकि छोटे दांतों की जगह पर दूसरे दांत लगाए जा सकते हैं।
हाईपरसीमेंटोसिस
यह दांतों की एक विशेष प्रकार की स्थिति होती है।जिसकी वजह से दांत सामान्य आकार से बहुत अधिक बड़े दिखाई देते हैं।यह समस्या तब आती है। जब दांतों की जड़ों के अंदर सीमेनटम जम जाता है। समय पर इसका उपचार करवाना भी बहुत अधिक आवश्यक होता है।
मुंह के छालों की समस्या
मुंह के छालों की भी एक बहुत बड़ी समस्या है।कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनके मुंह के अंदर बार बार छाले होते हैं। यह छाले जीभ के उपर या गाल के अंदर वाले हिस्से के अंदर होते हैं और बहुत अधिक दर्द करते हैं। बार बार मुंह के अंदर होने वाले छाले कैंसर का संकेत भी हो सकते हैं।
दांतों के नुकसान की वजह से होने वाले रोग
दोस्तों आपको यह बतादें कि दांतों के अंदर क्षय होने से सिर्फ दांत ही प्रभावित नहीं होते हैं। वरन इसकी वजह से कई अन्य प्रकार की बीमारियां भी शरीर को घेर लेती हैं। इन बीमारियों मे से कुछ बीमारियों के बारे मे हम आपको नीचे बता रहे हैं।
मसूड़ों के अंदर खून आना
जब दांतों की सही तरीके से साफ नहीं करते हैं तो दांतों के आस पास कचरा जमा जाता है।इसकी वजह से दांत कमजोर होने लग जाते हैं। इसकी वजह से दांतों मे खून आने की समस्या मसूड़ों के अंदर सूजन आने की समस्या होती है। इसके अलावा मुंह के अंदर छाले भी हो सकते हैं।दांतों और मसूड़ों के बीच संक्रमण
दोस्तों दांतों और मसूड़ों के बीच संक्रमण की समस्या को पिरियोडोंटिस कहा जाता है। मसूड़ों और दांतों के बीच संक्रमण होने पर यदि इसका जल्दी से ईलाज नहीं किया गया तो फिर सारे दांत गंवाने पड़ सकते हैं।यह समस्या तब पैदा होती है जब दांतों की समस्याएं लगातार बनी रहती हैं।
कैंसर
कैंसर एक बहुत बड़ी समस्या है। दांतों की जब सफाई नहीं होती है तो यहां पर कई प्रकार के बैक्टिरिया पनप जाते है और इसकी वजह से यह भोजन के साथ अंदर जाकर गले का कैंसर पैदा कर सकते हैं।
फेफड़े खराब होने की समस्या
दांतों की जब अच्छे तरीके से सफाई नहीं की जाती है तो इनके अंदर कीड़े अपना घर बना लेते हैं और यही कीड़े भोजन के साथ मिलकर हमारे फेफड़ों के अंदर चले जाते हैं। जिसका परिणाम यह होता है कि फेफड़े खराब हो सकते हैं।इसलिए समय समय पर दांतों की सफाई करना बहुत ही जरूरी होता है।
डायबिटीज
क्या आपको पता है दांतों के पिलेपन की वजह से डायबिटीज की समस्याएं भी हो सकती हैं।मुंह के अंदर बुदबू आना और मुंह के अंदर पीलापन इसकी समस्या है। और लार मे इन्फेक्सन होने की वजह से मसूड़ों को भयंकर नुकसान होता है।
तेज पत्ते का उपयोग
दोस्तों तेजपत्ते को आप अच्छी तरीके से जानते ही हो यह दांतों के दर्द से राहत दिलाने का काम करता है। इसके अलावा मुंह से सड़न को दूर करने का काम भी करता है।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
दोस्तों वैसे तो हमने इस बारे मे एक लंबा चौड़ा लेख लिख दिया है लेकिन उसके बाद भी बहुत से लोगों के मन मे सवाल आते रहते हैं तो नीचे हम कुछ सवालों का जवाब दे रहे हैं।
दांतों के अंदर लंबे समय से दर्द हो रहा है क्या करें ?
दोस्तों यदि दांतों के अंदर लंबे समय से दर्द हो रहा है तो सबसे पहले आप उपर दिये गए तरीकों को आजमा कर देख सकते हैं। और दो से 3 दिन के अंदर यदि आपको आराम नहीं मिल रहा है तो डॉक्टर को दिखाएं । दांतों मे कीड़े भी हो सकते हैं।
मसूड़ों के अंदर खून आता है । और मसूड़े काफी कमजोर हो गए हैं क्या करें ?
मसूड़ों के अंदर खून को रोकने के लिए आप लोबान को पानी मे उबालें और दिन के अंदर दो से तीन बार कुल्ला करें । यदि आप खीरे का प्रयोग करना चाहें तो कर सकते हैं। इसको नमक लगाकर चबाना होता है। यदि मसूड़ों के अंदर खून नहीं रूक रहा है तो डॉक्टर को जल्दी से जल्दी दिखाने का प्रयास करना चाहिए ।
दांत हिल रहे हैं और दर्द भी कर रहे हैं क्या कारण है ?
आपके पास कैल्शियम जैसे तत्वों की कमी हो सकती है। अपने डॉक्टर से एक बार मिलें और वे ही आपको इस बारे मे सही जानकरी देंगे । इसके अलावा दर्द को दूर करने के लिए हम उपर कई तरीके बता चुके हैं।
दांत के दर्द को दूर करने के लिए मंत्र का प्रयोग करें या नुस्के का ?
यह तो पूरी तरह से आपके उपर निर्भर करता है।फिर भी हम आपको यह सलाह देना चाहेंगे कि आप मंत्र की बजाए नुस्खे का ही प्रयोग करें । इसका कारण यह है कि मंत्र आपको सिद्व करने मे समस्याएं आ सकती हैं और नुस्का आप जल्दी कर सकते हैं।
सिर दर्द दूर करने के लिए उपयोगी मंत्र और टोटके
घर से भागे हुए व्यक्ति को बुलाने के 33 जबरदस्त उपाय
5 प्रकार के होते हैं दांत इनके नाम और सम्पूर्ण कार्यप्रणाली
- जल्दी शादी के 45 जबरदस्त उपाय jaldi shadi ke upay for girls and boy
- दुनिया के 10 सबसे सक्रिय ज्वालामुखी के बारे मे जानकारी
- लैवेंडर का तेल के 18 फायदे और नुकसान के बारे मे जाने lavender oil ke fayde
- कछुआ पालने के 13 फायदे और धातु कछुआ के बारे मे जानकारी
- पारले जी बिस्कुट खाने के 18 फायदे parle g biscuit khane ke fayde aur nuksan
- पेट दर्द की दुआ और पेट दर्द के लक्षण के बारे मे जानकारी
- मां काली को खुश करने के 7 उपाय काली पूजा के फायदे
- स्त्री को जोश कब आता है ? काम के लक्षण के बारे मे जानकारी पुरी तरह से
दांत दर्द की दुआ , और दांत दर्द के मंत्र लेख के अंदर हमने दांत के दर्द को दूर करने के लिए मंत्र और टोटकों का व देसी नुस्कों के बारे मे विस्तार से बताया है। और हमे यकीन है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा । यदि लेख पसंद आया तो आप कमेंट करके इसके बारे मे बता सकते हैं।