इस लेख मे हम डीमैट अकाउंट के नुकसान demat account ke nuksan के बारे मे बात करने वाले हैं।
दोस्तों एक अन्य लेख के अंदर हमने डीमैट अकाउंट के 25 फायदे के बारे मे जाना था । अब हम इस लेख के अंदर हम आपको डीमैट अकाउंट के नुकसान के बारे मे बताने वाले हैं। कि आखिर डीमैट अकाउंट खोलने से आपको क्या क्या नुकसान हो सकता है। यदि आप डीमैट अकाउंट खोलने जा रहे हैं , तो आपको इसके नुकसान के बारे मे पता होना चाहिए । और यदि आपको इनके नुकसान के बारे मे पता नहीं है , तो फिर हम आपको यहां पर इसके बारे मे विस्तार से बताने वाले हैं। और हम आपको इसलिए बता पा रहे हैं , क्योंकि हमारे पास भी दो डीमैट अकाउंट मौजूद हैं , तो अपने अनुभव के आधार पर हम आपको यह बताने का प्रयास करेंगे कि डीमैट अकाउंट के नुकसान क्या क्या हो सकते हैं।
यदि आप सवधानी बरतते हैं , तो फिर आप डीमैट अकाउंट के नुकसान से बच सकते हैं । जिसके बारे मे हम आपको विस्तार से यहां पर बताने वाले हैं।
Demat account ke nuksan in hindi यदि आप एक Demat account को खोले जा रहे हैं , तो आपको एक ब्रोकर की मदद लेनी पड़ेगी । और भारत के अंदर कई सारे ब्रोकर Demat account की सुविधा देते हैं। तो हर ब्रोकर की फीस और चार्ज अलग अलग होता है। ऐसी स्थिति के अंदर आपको मार्केट के सारे ब्रोकर के बारे मे जानकारी होना काफी अधिक जरूरी हो जाता है। यदि आपको नहीं पता है तो आप नुकसान ही करेंगे ।
Demat account के लिए एक बार जब आप सारे ब्रोकर की जानकारी ले लेते हैं। जिसके अंदर आपको कुछ ब्रोकर ऐसे होंगे , जोकि आपको सूट करते हैं , तो ऐसी स्थिति के अंदर आपको उन ब्रोकर के साथ जाना चाहिए । आप इस बात को समझ सकते हैं।
Table of Contents
Demat account ke nuksan in hindi अपने लिए सही ब्रोकर तलाश करने मे परेशानी
जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया है , कि आपको डीमैट अकाउंट के लिए एक सही ब्रोकर के पास जाना काफी अधिक जरूरी हो जाता है। यदि आप एक सही ब्रोकर के पास नहीं जाते हैं , तो आपको नुकसान होता है। एक पुराने बंदे के लिए एक सही ब्रोकर तो तलास करना काफी आसान होता है। लेकिन नए बंदे के लिए यह काफी कठिन होता है। याद रखें कुछ ब्रोकर नए बंदे के लिए सही होते हैं। तो कुछ नए बंदे के लिए बिल्कुल भी बेकार होते हैं। हालांकि वे सुविधा अच्छी देते हैं।
shoonya एक ब्रोकर को ले सकते हैं। जोकि नए बंदे के लिए एक दम से ठीक होता है। यहां पर आपको किसी तरह का कोई चार्ज पे नहीं करना पड़ता है। और आप अच्छे से ट्रेडिंग सीख सकते हैं।
इसी तरह के कई और ब्रोकर होते हैं जिनके साथ आप जा सकते हैं। यह सब सीखने के लिए सबसे बेस्ट होते हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । और आप इस बात को समझ सकते हैं।
डीमैट अकाउंट के नुकसान अकाउंट खोलने के लिए चार्ज देना पड़ेेगा
दोस्तों यदि आप ऐसे किसी ब्रोकर के पास जाते हैं , जोकि डीमैट अकाउंट खोलने के लिए चार्ज करता है ,तो आपको 300 रूपये एक बार अकाउंट खोलने के लिए चार्ज देना पड़ता है। जोकि एक नए बंदे के लिए काफी अधिक होता है। हालांकि कुछ ऐसे ब्रोकर भी हैं , जोकि अकाउंट ओपनिंग का कोई भी चार्ज नहीं करते हैं। लेकिन यदि आप नए हैं , तो हो सकता है , कि आप ऐसे ब्रोकर के पास चले जाएं जोकि अकाउंट खोलने का पैसा भी चार्ज करता हो ।
हालांकि जो अकाउंट ओपनिंग चार्ज होता है , वह कोई फिक्स नहीं होता है। और अलग अलग ब्रोकर का अलग अलग हो सकता है। यह इस बात पर निर्भर करता है , कि आप किस ब्रोकर के पास जाते हैं।
डीमैट अकाउंट के नुकसान मैंटेनेस चार्ज देना पड़ता है
दोस्तों डीमैट अकाउंट का सबसे बड़ा नुकसान जो मुझे लगता है कि आपको इसके लिए हर महीने मेटेंनेस चार्ज देना ही पड़ता है। आप इस बात को समझ सकते हैं। जैसे कि आपने डीमैट अकाउंट ओपन करके छोड़ दिया और आप कुछ भी उसके अंदर नहीं कर रहे हैं उसके बाद भी आपको मैंटेनेंस चार्ज देना पड़ेगा । और सबसे बड़ी बात यह है कि कुूछ ब्रोकर तो ऐसे हैं ,जोकि आपसे बहुत अधिक मेंटेंनेंस चार्ज वसूलते हैं। हालांकि ऐंजल वन जैसे ब्रोकर आपसे 20 रूपये महिना लेते हैं। और यदि आप ट्रेड करते हैं , तो फिर 20 रूपये महिना कोई अधिक नहीं होता है।
इसके अलावा कुछ ब्रोकर इस तरह के होती हैं , जोकि आपसे एक सप्ताह के 120 रूपये से अधिक चार्ज के नाम से वसूलते हैं। और यदि आप इस तरह के ब्रोकर के पास अकाउंट बना लेते हैं। तो उसके बाद बड़ी समस्या होती है। और आप यदि शेयर खरीद नहीं रहे हैं ? तो फ्री के अंदर ही आपको चार्ज देना पड़ेगा । जोकि डीमैट अकाउंट का बड़ा नुकसान होता है।
यदि आपके पास एक डीमैट अकाउंट है , और आप उसका यूज नहीं कर रहे हैं , तो फिर आपको उसको बंद करवाना काफी अधिक बेहतर होता है। आप इस बात को समझ सकते हैं।
डीमैट अकाउंट के नुकसान ब्रोकरेज चार्ज बहुत अधिक होता है
दोस्तों यदि दूसरे बड़े नुकसान की यदि हम बात करते हैं , तो आपको बतादें कि डीमैट अकाउंट का ब्रोकरेज चार्ज बहुत अधिक होता है। लगभग कुछ ब्रोकर जैसे कोटक सिक्योरिटी और शून्या आदि को छोड़ देते हैं। तो अधिकतर ब्रोकर इंट्राडे पर शेल और बाई पर 40 रूपये से अधिक वसूलते हैं जोकि बहुत अधिक होता है। यदि आप एक छोटी क्वांटिटी से ट्रेड करते हैं , तो यह ब्रोकरेज आपसे बहुत ही बुरा हाल करवाएगा । आपका पैसा सारा ब्रोकरेज के अंदर ही चला जाएगा । और आप कुछ भी कमा नहीं पाएंगे ।
मेरे साथ ऐसा हो चुकी है। जब मैंने पहली बार डीमैट अकाउंट खोला था , तो मुझे ब्रोकरेज के बारे मे पता नहीं था । मुझे फायदा हुआ 200 रूपये का और ब्रोकरेज कट गया 500 रूपया । जोकि मेरे लिए बहुत ही बड़ा झटका था । तो यदि आपके साथ ही यही हो रहा है , तो आपको अपने ब्रोकर को बदलने की जरूरत हो सकती है।
डीमैट अकाउंट को बंद करना कठिन होता है
दोस्तों हर कंपनी या ब्रोकर यही चाहता है , कि उसके पास अधिक से अधिक डीमैट अकाउंट एक्टीव स्थिति के अंदर रहें । लेकिन हकीकत मे ऐसा नहीं होता है। आप इस बात को समझ सकते हैं। यदि आप अपने डीमैट अकाउंट को बंद करने के लिए जाते हैं , तो उसके बाद आपके लिए यह सब करना आसान नहीं होता है। इसका के लिए आपको आफलाइन पर डाक्यूमेंट भेजने पड़ते हैं। कुल मिलाकर किसी डीमैट अकाउंट को बंद करने के लिए काफी कुछ करना पड़ता है। आप इस बात को समझ सकते हैं।
सबसे पहले आपको फार्म भरना होगा । उसके साथ अपने डाक्यूमेंट को सलग्न करना होगा और फिर आपको उसको भेजना होगा । एक तरह से देखा जाए तो इस चक्कर के अंदर आपका समय काफी अधिक बरबाद हो जाता है।
demat account ke nuksan यूज नहीं करने पर अकाउंट माइनस मे जाने का खतरा
दोस्तों demat account के नुकसान के बारे मे बात करें तो यह भी एक बड़ा खतरा होता है। यदि आपके पास कोई डीमैट अकाउंट है। और आपने उसको बंद नहीं करवाया है , तो आपका अकाउंट माइनस मे जा सकता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । क्योंकि आप यूज करें या ना करें । आपको मेटेनेंस चार्ज तो देना ही पड़ेगा । हालांकि ऐंजलवन जैसे ब्रोकर के पास आपको मैंटेनेस चार्ज के लिए हर महिना 20 रूपये देना होगा , और जो यूज करते हैं उनके लिए यह सब भारी नहीं है। लेकिन यदि आप यूज नहीं कर रहे हैं। सालों से बंद पड़ा है , तो उसके बाद आपके लिए यह 20 रूपया भी काफी भारी पड़ सकता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । और इसकी वजह से आपका अकाउंट माइनस मे जा सकता है।
Demat account ke nuksan शेयर की वैल्यू मे ड्रॉप
दोस्तों Demat account ke नुकसान के बारे मे बात करें तो यह सबसे बड़ा नुकसान है। जैसे कि 3 दिन पहले मैंने महाराष्ट्र बैंक के शेयर को 30 रूपये प्रति शेयर खरीदा था । लेकिन वह बाद मे क्रेश हो गया और 28 रूपये पर आ गया । हालांकि मेरे पास सिर्फ 57 शेयर थे । लेकिन इसकी वजह से मुझे 100 रूपये का नुकसान हो गया । और आजकल आप यह देखेंगे कि लोग शेयर को होल्ड नहीं करते हैं। वरन कुछ समय के लिए उनमे ट्रेड करते हैं। और फिर शाम को बेच देते हैं। और इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि आजकल शेयर रिटर्न देने मे विफल होते जा रहे हैं।
यदि आप कई सारी कंपनियों के शेयर देखेंगे तो पता चलेगा कि अधिकतर शेयर बस डाउनट्रेंड मे ही हैं। तो होल्ड करने का उनको कोई मतलब ही नहीं बनता है। आप इस बात को समझ सकते हैं।
और यदि आपके पास किसी कंपनी के हजार शेयर होते हैं और किसी वजह से शेयर का मूल्य 2 रूपये गिर जाता है , तो फिर आपको 2000 रूपये का नुकसान हो चुका है। याद रखें किसी भी शेयर का गिरना आसान होता है। वापस उस वैल्यू तक जाने मे शेयर को 15 दिन से भी अधिक समय लग सकता है। कुछ समय पहले की बात है। मैने irfsc के शेयरों को खरीदा था । उसके बाद वे 2 रूपये गिर गए । फिर क्या था मुझे अच्छा खासा लोस होने लगा । उसके बाद मैंने कुछ दिन तक उनको होल्ड करके रखा । और फिर जब 15 से 20 दिन बाद फिर से वह कीमत आई तो मैंने उनको बेच दिया ।
demat account ke nuksan शेयर चोरी होने का खतरा
दोस्तों आजकल आपको पता ही है , कि हैकर किसी को भी टारगेट कर सकते हैं। उनके लिए हैक करना काफी कुछ आसान होता है। जैसे कि हैकरों को किसी भी तरह से आपके मोबाइल का एक्सेस मिल जाता है , तो इसकी मदद से वे आपके शेयर को चोरी कर सकते हैं। या फिर आपके खाते को नुकसान पहुंचा सकते हैं। तो जिस भी मोबाइल के अंदर आप शेयरों के लेनेदेन कर रहे हैं , तो फिर आपको अपने मोबाइल को सुरक्षित करना चाहिए । और किसी भी तरह के फालतू के एप्प को डाउनलोड करने से बचा होगा । और ईमेल पर आई किसी भी अनजान लिंक से खतरा हो सकता है। तो इसके अंदर भी आपको सावधानी बरतना काफी अधिक जरूरी होती है।
हालांकि यदि आप कई बार अपनी लॉगइन सूचना को शेयर करते हैं , तो उसकी वजह से भी काफी कुछ नुकसान हो सकता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । और आप इस बात को समझ सकते हैं।
डीमैट अकाउंट के नुकसान फालतू के खर्च
दोस्तों हो सकता है कि डीमैट अकाउंट को खोलना काफी सरल हो सकता है। लेकिन यदि आप इसके अंदर ट्रेड करने के खर्चों के बारे मे देखेंगे तो आप दंग रह जाएंगे । यहां पर आपको कई तरह के चार्ज देने पड़ते हैं। और यदि आप इतने अधिक चार्ज देते हैं , तो आपका अकाउंट अधिकतर केस के अंदर नगेटिव ही हो जाता है।
स्टॉक निवेश | इंट्राडे ट्रेडिंग | फ्यूचर्स | विकल्प | |
लेन–देन शुल्क | एनएसई: 0.00325% एनएसई#: 0.00325% बीएसई *: स्टॉक समूह के अनुसार खरीदो बेचो | एनएसई: 0.00325% एनएसई#: 0.00325% बीएसई *: स्टॉक समूह के अनुसार खरीदो बेचो | एनएसई: 0.00190% खरीदो बेचो | एनएसई: 0.05% खरीदो बेचो |
डीमैट लेनदेन / डीपी प्रभार | ₹20 / कंपनी बेचना | ₹0 | ₹0 | ₹0 |
एसटीटी (प्रतिभूति लेनदेन कर) | 0.1% खरीदो बेचो | 0.025% बेचना | 0.0125% बेचना | 0.0625% बेचना |
जीएसटी ** | 18% | 18% | 18% | 18% |
स्टैंप ड्यूटी शुल्क | 0.015% खरीदना | 0.003% खरीदना | 0.002% खरीदना | 0.003% खरीदना |
सेबी शुल्क | ₹ 10/करोड़ | ₹ 10/करोड़ | ₹ 10/करोड़ | ₹ 10/करोड़ |
समाशोधन शुल्क | ₹0 | ₹0 | ₹0 | ₹0 |
उपर जो आप चार्ज देख रहे हैं , वह तो डीमैट अकाउंट का एक छोटा सा हिस्सा है। इसके अलावा भी कई सारे चार्ज आपके उपर लाद दिये जाते हैं। और इसकी मदद से सरकार भी भर भर के टेक्स लेती है। और पैसा कमाती है। ऐसी स्थति के अंदर अधिकतर लोग तो बस टेक्स् और चार्ज के अंदर ही बहुत अधिक नुकसान उठा लेते हैं।
एक डीमैट अकाउंट आपको बरबाद कर सकता है
दोस्तों यदि हम डीमैट अकाउंट के नुकसान के बारे मे बात करें तो यह आपको पूरी तरह से कंगाल कर सकता है। यही कारण है कि कई लोग शेयर मार्केट को जुआ कहते हैं। हालांकि यह कोई जुआ नहीं है। लेकिन कुछ लोग इसको जुआ की तरह करने की कोशिश करते हैं। और बरबाद हो जाते हैं। खास कर जो इंसान शेयर मार्केट के अंदर नया नया उतरता है , उसे पैसा कमाने की काफी अधिक जल्दी होती है। और जल्दी के चक्कर मे कॉल और पुट बाई कर लेता है। और उसके बाद नुकसान का कोई अंत नहीं होता है।
यदि आप सोच रहे हैं , कि शेयर मार्केट के अंदर उतरते ही आपका पैसा बन जाएगा , तो आप पूरी तरह से गलत सोच रहे हैं। शेयर मार्केट के अंदर उतरते ही कोई भी पैसा नहीं बनेगा । आप इस बात को समझ लें । आपको पहले पूरी मार्केट की समझ होनी चाहिए ।
डिमैट अकाउंट को मैनेज करना आसान नहीं होता है
दोस्तों जब हम डिमैट अकाउंट की बात करते हैं , तो आपको बतादें कि डिमैट अकाउंट को मैनेज करना काफी अधिक कठिन होता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । क्योंकि आपने यदि इसके अंदर कोई शेयर खरीद लिया है , तो फिर आपको समय समय पर उसको मॉनिटर करते रहना होगा । क्योंकि कई बार जब हम शेयर खरीद लेते हैं और रख देते हैं। बाद मे उस शेयर की प्राइस काफी अधिक नीचे चली जाती है। ऐसी स्थिति के अंदर हमें बहुत बड़ा लोस हो सकता है। जैसे की अडानी के साथ हुआ था । तो डिमैट अकाउंट को समय समय पर चैक करना जरूरी है।
सिर्फ ब्रोकरेज आपको बरबाद कर सकता है
दोस्तों यदि आप छोटे मोटे इन्वेस्टर हैं , तो आप के पास मेरी तरह से कम पैसा होगा । और आप सोच रहे हैं कि शेयर मार्केट से किसी तरह से पैसा कमा लें । तो आप पूरी तरह से गलत साबित होंगे । डीमैट अकाउंट तो आपने ओपन कर लिया लेकिन इसका नुकसान यह होगा कि आपका इसके अंदर ब्रोकरेज काफी अधिक कट जाएगा ।मेेरे साथ भी यही हुआ था । मैंने जो भी शेयर लिया उनमे से अधिकतर शेयर प्लस मे ही था । लेकिन उसके बाद भी अकाउंट माइनस मे चला गया । क्योंकि मेरा ब्रोकरेज काफी अधिक लग गया । तो इस बात का भी आपको ध्यान रखना होगा ।
डीमैट अकाउंट खोलने का प्रोसेस काफी लंबा होता है
यह बात सच है कि डीमैट अकाउंट को खोलने का प्रोसेस पहले से काफी सरल हो चुका है। लेकिन असल मे यह इजी अभी भी नहीं है। यदि आप एक डीमैट अकाउंट को खोलते हैं। तो आपको सबसे पहले कई सारी प्रोसेस को कंपलिट करना होता है। और यदि आपने सब कुछ सही भरा है , तो फिर इस प्रोसेस के अंदर 4 दिन तो लग ही जाते हैं। और यदि आपने कोई गलती की है , तो फिर से आपको अपने फोर्म के अंदर सुधार करने की जरूरत होगी । नहीं तो आपका अकाउंट ओपन नहीं है।
हालांकि यह एक बात अलग है , कि डीमैट अकाउंट को खालने के लिए आपको किसी तरह से बैंक के चक्कर काटने नहीं पड़ेंगे । आप इस बात को समझ सकते हैं।
अनुचित शेयर बाइंग और शैलिंग
दोस्तों यदि आप एक नए इंसान हैं , तो इस बात की समस्या आपके साथ होने वाली है। आप इस बात को समझ लें । आप कई बार गलती से अनुचित शेयर को बाइंग करेंगे और फिर सैल करेंगे । जोकि आपको बहुत ही बड़े नुकसान की तरफ लेकर जाएगा । मेरा इस चक्कर के अंदर 500 रूपये तक लोस हो गया था । वह भी बस चार्ज चार्ज के अंदर उसके बाद मैंने चीजों का विशलेषण किया और पता चला कि मुझे अनुचित शेयर को खरीदना और बेचना नहीं चाहिए । तब जाकर मेरा अकाउंट धीरे धीरे प्लस मे आने लगा ।
यदि आपके पास भी एक डीमैट अकाउंट है , तो आपके साथ यह समस्या आ सकती है। आपको खुद पर कंट्रोल करना होगा । आप इस बात को समझ सकते हैं।
अपनी मेहनत की कमाई आप खो सकते हैं डीमैट अकाउंट के नुकसान
दोस्तों याद रखें शेयर मार्केट हर किसी के लिए नहीं होता है। शेयर मार्केट के अंदर बहुत ही कम लोग ऐसे होते हैं , जोकि पैसा कमाते हैं। अधिकतर लोग ऐसे होते हैं , जोकि वहां पर बस पैसा गवाते ही हैं । और यदि आप अपने मेहनत की कमाई को शेयर मार्केट के अंदर लगा रहे हैं , तो आपको चीजों को ठीक तरह से सोच समझना होगा । और ढंग से आपको पैसा लगाना होगा । यदि आप ऐसा नहीं करते हैं , तो फिर आप सब कुछ खो सकते हैं। एक बार आप जब अपना बड़ा कैपिटल खो देते हैं , तो उसके बाद आपकी यही मंसा रहती है , कि किसी तरह से उनका लोस रिकवर हो जाए तो फिर वे यह सब बंद कर देंगे ।
लेकिन आपको बतादें कि शेयर मार्केट से पैसा जाना काफी आसान है । लेकिन लाना उससे काफी अधिक कठिन हो जाता है।
डीमैट अकाउंट आपके तनाव का कारण बन सकता है
दोस्तों यदि हम डीमैट अकाउंट के नुकसान के बारे मे बात करें तो आपको बतादें कि यह आपके लिए तनाव का कारण बन सकता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । क्योंकि जब हम किसी कंपनी के शेयर को खरीदते हैं , तो हमें काफी अधिक अच्छा लगता है। लेकिन कई बार क्या होता है कि उन्हीं शेयरों के अंदर हमें काफी अधिक नुकसान होने लग जाता है।
अब भला यदि अपनी मेहनत की कमाई डूब जाती है , तो फिर काफी बड़ी समस्याएं भी होती हैं। और हम डिप्रेशन मे जा सकते हैं। हालांकि यह सब समस्याएं नए आदमी के लिए होती हैं। पुराने लोग तो खिलाड़ी होते हैं । वे एक बड़ा लोस लेने के लिए तैयार बैठे हुए होते हैं। तो उनको किसी का डर नहीं होता है।
यदि आप नुकसान से डरते हैं , तो फिर आपको शेयर मार्केट के अंदर कभी भी पैसा नहीं लगाना चाहिए । नहीं तो फिर आप खुद को काफी तनाव मे पाएंगे ।
buy और sell पर देना होगा भारी ब्रोकरेज
दोस्तों छोटे ट्रेडर के लिए सही जगह पर डीमैट अकाउंट खोलना जरूरी होता है। जैसे कि आप करोड़ों रूपये के साथ ट्रेडिंग करते हैं , तो फिर आप को एक अच्छे ब्रोकर के साथ जाना चाहिए । लेकिन यदि आपके पास बस 10 हजार रूपये हैं , तो ऐसी स्थिति के अंदर buy और sell के अंदर ही आपका सारा पैसा कट जाएगा । आप क्या कमाएंगे ।
इसलिए आपको अपना डीमैट अकाउंट को किसी ऐसे ब्रोकर के पास खोलना चाहिए कि आपका चार्ज कुछ भी ना कटे । और आप आराम से कुछ अर्न कर सकें । जैसे आप मेरे संदर्भ मे ले सकते हैं। मेरे पास बस 10 हजार का अमाउंट है । और उस अमाउंट से मैं ट्रेड करता हूं । शून्या जैसे एप्प का यूज करता हूं । और कोई ब्रोकरेज नहीं देना पड़ता है। सब कुछ फ्री है।इसकी वजह से मुझे काफी मोटिवेशन भी मिला और मेरा कैपिटल भी बचा रह जाता है।
एक डीमैट अकाउंट के साथ लोगों को निवेश की सलाह देना हो सकता है घातक
दोस्तों हम भारतियों की एक समस्या हम इसको नहीं कह सकते हैं। लेकिन यह सच है कि जब हम कुछ ना कुछ कमाने लग जाते हैं , तो हम दूसरों को भी इसके बारे मे बताने लग जाते हैं। लेकिन याद रहें । दूसरों को निवेश की सलाह देना आपके लिए काफी घातक हो सकता है। सेबी जिसको भारत की मार्केट रेगुलेटर के नाम से जाना जाता है। वह इसको अलाउ नहीं करता है।
यदि आपके पास एक डीमैट अकाउंट है , और आप उससे पैसा कमा रहे हैं , तो आपको दूसरों को निवेश की सलाह नहीं देनी चाहिए नहीं तो आप फंस सकते हैं।सेबी ने पीआर सुंदर पर लगाया 6.5 करोड़ का जुर्माना लगाया है। वैसे देखा जाए तो यह काफी बड़ा अमाउंट है। आजकल कई लोग ट्रेडिंग या शेयर मार्केट का कोर्स बेच रहे हैं । निवेश की सलाह दे रहे हैं। तो इन सब चीजों से आपको बचके रहना है। निवेश की सलाह देना काफी घातक हो सकता है। हां आप लोगों को चीजें सीखा सकते हैं। लेकिन उनको यह नहीं कह सकते हैं कि आपको इन शेयरों मे निवेश करना चाहिए ।
एक गलत ब्रोकर से आपको नुकसान हो सकता है
दोस्तों यदि आप एक अच्छे ब्रोकर के साथ एक डीमैट अकाउंट खोलते हैं , तो उतनी अधिक समस्या नहीं होती है। लेकिन यदि आप किसी गलत ब्रोकर के साथ जाते हैं , तो यह एक तरह से बड़ी समस्या को क्रिएट कर सकता है। कारण यह है कि इस तरह के ब्रोकर की पॉलिसी काफी बदलती रहती है। और बदलती पॉलिसी की वजह से यह आपके उपर कई तरह के हिडन चार्ज थोप देते हैं। और आप नए नए होते हैं , तो इसके बारे मे आपको ठीक से पता भी नहीं चल पाता है।
हीडन चार्ज काफी अधिक होने की वजह से आपका पैसा बस यूं ही बरबाद होता रहता है। तो यह भी एक तरह से डीमैट अकाउंट होने का नुकसान हो सकता है। आप इस बात को समझ सकते हैं।
ब्याज पर पैसा लेकर इन्वेस्ट करना घातक हो सकता है
दोस्तों यदि आपके पास एक डीमैट अकाउंट है। और आप उसके अंदर पैसा निवेश करते हैं। तो यह अच्छा हो सकता है। लेकिन कई बार एक डीमैट आकउंट भी नासूर बन सकता है। जैसे कि कुछ लोग पैसा ब्याज पर लेकर आते हैं। और उसके बाद एक डीमैट अकाउंट के अंदर इन्वेस्ट कर देते हैं।
अब यदि किसी वजह से उनका इन्वेस्टमैंट डूब जाता है , तो फिर बहुत ही बड़ी समस्या हो सकती है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । क्योंकि पैसा ब्याज पर लाया गया था । और ब्याज पर लाया गया पैसा आपको फिर से वापस करना होगा । आप कहां से पैसा वापस करेंगे ? आपके पास कोई साधन ही नहीं है। ऐसी स्थिति के अंदर आप बुरी तरह से फंस सकते हैं।
डीमैट अकाउंट के शेयर मे बहुत अधिक उतार चढ़ाव
दोस्तों यदि हम डीमैट अकाउंट की बात करें तो वहां पर कई तरह की ट्रेडिंग होती है। अब यदि आप ट्रेडिंग करते हैं , और कुछ शेयर जैसे आपने आज खरीदे और दो से तीन दिन बाद आपने उनको बेच दिया । मतलब शेयरों के अंदर उतार चढ़ाव होता रहता है। और कई बार क्या होता है कि शेयर किसी ना किसी वजह से गिरना शूरू कर देते हैं। और बस गिरते ही जाते हैं। ऐसी स्थिति के अंदर निवेशक अपना पैसा निकालने लग जाते हैं। ताकि वे बड़े नुकसान से बच सकें । तो शेयर मार्केट के अंदर बहुत ही उथल पुथल होती है। कब आपको नुकसान हो जाए पता नहीं चलता है।
बहुत से लोग रिस्क मैनेजमेंट करने मे सफल नहीं होते हैं
दोस्तों आपको बतादें कि बहुत से लोग शेयर को खरीदने और बेचने के लिए तो काफी कुछ करते हैं। लेकिन वे आमतौर पर अपने डीमैट अकाउंट के अंदर रिस्क मैनेजमेंट के अंदर बुरी तरह से असफल होते हैं। यदि आपके पास एक डीमैट अकाउंट है , तो आपको सही तरह से रिस्क मैनेजमैंट आना चाहिए । यदि आप सही तरह से रिस्क मैनेजमैंट करने मे सफल नहीं होते हैं , तो फिर समस्या होगी ।
आपको किस शेयर पर कितना लोस लेना है ? यह बात अक्सर हम तय करना भूल जाते हैं। हम बस यह तय करते हैं , कि हमें कितना फायदा लेना है ? बस यही हमारी सबसे बड़ी गलती होती है। आपको लोस को पहले तय करना होगा । उसके बाद ही आपका कुछ हो सकता है। यदि आप लोस को पहले तय नहीं करते हैं , तो फिर आपका डीमैट अकाउंट माइनस मे ही जाएगा ।
एक डीमैट अकाउंट का असर हमारे दैनिक जीवन पर पड़ सकता है
दोस्तों डीमैट अकाउंट का असर हमारे दैनिक जीवन पर पड़ सकता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । यदि आपने सुना होगा कि कुछ लोगों पर ट्रेडिंग का इतना अधिक भूत सवार हो जाता है , कि वे अपना घर बार सब कुछ इसके अंदर बेच देते हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।
और कुछ लोग तो औरतों के गहने बेचकर ट्रेडिंग करते हैं। हालांकि बाद मे कई लोग काफी सक्सेसफुल ट्रेडर बनते हैं। इसके अंदर कोई शक नहीं है।
लेकिन हम यह नहीं कह सकते हैं , कि ट्रेडिंग का असर हमारे दैनिक जीवन पर नहीं पड़ता है। यह हमारे दैनिक जीवन को पूरी तरह से प्रभावित कर देता है।
- जूली नाम की लड़कियां कैसी होती हैं आज ही जानलें वरना फंस जाएंगे
- एक दिन मे कितनी रोटी खाएं अच्छी सेहत के लिए जाने
- सपने मे पान की दुकान देखने के 15 मतलब होते हैं
- Why Finvasia is not popular My Experience with Finvasia Shoonya
- गोधन अर्क के फायदे के बारे मे जाने godhan ark ke fayde गोधन अर्क के फायदे
- काम करने में मन नहीं लगता है क्या करें kaam me man nahi lagna
- dinosaur ka ant kaise hua डायनासोर का अंत कैसे हुआ ?
- how to increase women’s breast size in hindi लेडीज