धामन सांप काटने से क्या होता है ? इसके बारे मे हम विस्तार से जानेंगे धामन साँप या इंडियन रैट स्नेक (टयास म्यूकोसस) एक प्रकार का शर्मिला सांप होता है , जोकि 3 मिटर तक लंबा हो सकता है। कोलुब्रीडी परिवार से यह आता है। और दक्षिण एशिया से यह पूर्वी एशिया के अंदर आता है। मेंढक, दादुर, चूहा, चिड़िया आदि का यह सेवन करना काफी अधिक पसंद करता है। और खास तौर पर दिन के अंदर यह विचरण करता है। हालांकि काफी अधिक लंबा होने की वजह से लोग इसको काफी डेंजर समझ लेते हैं। और मार देते हैं। मगर असल मे ऐसा नहीं है। यह पेड़ पर चढ़ सकता है। और पानी के अंदर भी तैर सकता है।
आंध्र प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़ , असम, अरुणाचल प्रदेश, गोवा, गुजरात , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक, केरल , मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र , मणिपुर, मेघालय, ओडिशा , पंजाब, राजस्थान , तमिलनाडु, तेलंगाना , सिक्किम , उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, दमन और दीव, दादरा और नगर हवेली, दिल्ली, मिजोरम , नागालैंड, चंडीगढ़, पुडुचेरी, जम्मू और कश्मीर,अंडमान और निकोबार, त्रिपुरा आदि जगहों पर यह सांप आपको देखने को मिल जाएगा ।
Table of Contents
धामन सांप काटने से क्या होता है dhamin saap ke katne se kya hota hai
Ptyas mucosa के बारे मे एक आम धारणा यह प्रचलित है , कि इसकी पूंछ मे जहर होता है। मगर हकीकत तो यह है , कि इसके अंदर कहीं पर भी जहर नहीं होता है। यदि आपको यह काट लेता है। तो फिर आपको डरने की जरूरत नहीं है। आप एक बार अपने घाव को अच्छी तरह से साफ करें । और आराम से डॉक्टर के पास जाएं । असल मे इतने बड़े सांप के काटने के बाद कई लोग डर की वजह से मर जाते हैं , तो ऐसा नहीं करना चाहिए । खुद को मजबूत करने का प्रयास आपको करते रहना चाहिए
हालांकि इस सांप की खास बात यह होती है , कि यदि यह दुश्मनों से घिर जाता है , तो उसके बाद कुंडली मारकर बैठ जाता है। और काफी तेजी से फुंकारने लग जाता है। जिसकी वजह से लोगों को यह लग सकता है , कि यह काफी जहरीला सांप है। मगर रियल मे ऐसा कुछ भी नहीं है। यदि यह किसी को काट भी लेता है , तो कुछ समय के लिए दर्द रहता है। दर्द काफी तेज हो सकता है। बाद मे यदि आप डॉक्टर के पास जाएं , तो सांप के बारे मे उनको खुलकर बताएं । जिससे कि उनको पता चल सके कि किस सांप ने उनको काटा है ?
धामन सांप काटने से कितना दर्द होता है ?
दोस्तों यदि किसी को धामन सांप काट लेता है , तो इसकी वजह से मधुमक्खी काटने से अधिक तेज दर्द होता है। और यह संभव हो सकता है , कि आपके लिए यह पहली बार असहनिय हो सकता है। लेकिन इससे आपको घबराने की कोई भी जरूरत नहीं है।
किसानों के दोस्त के नाम से जाना जाता है यह सांप
दोस्तों धामन सांप को किसानों के दोस्त के नाम से जाना जाता है। इसकी वजह यह है , कि यह सांप चूहों को सबसे अधिक खाना पसंद करता है। और चूहे फसलों को नुकसान पहुंचाने का काम करते हैं। यह पूरे खेत के चूहों को साफ कर देता है। बेशक यदि आपके खेत के अंदर इस तरह का सांप है , तो आपको उसको मारना नहीं चाहिए । बल्कि ऐसे ही छोड़ देना चाहिए । जिससे कि चूहे भाग जाएंगे या फिर मर जाएंगे।
धामन साँप (Ptyas mucosus) और कोबरा (Naja naja) आपस मे सहवास नहीं करते हैं
धामन साँप (Ptyas mucosus) और कोबरा (Naja naja) दो अलग अलग प्रकार के सांप होते हैं। और इनके बारे मे कुछ लोग यह मानते हैं , कि यह सांप आपस मे सहवास करते हैं। लेकिन हकीकत मे ऐसा कुछ नहीं है। यह दोनो अलग अलग प्रकार के सांप होते हैं। और अलग अलग रहना पसंद करते हैं।
दो नर मादा के लिए आपस मे लड़ते हैं
दोस्तों यह सच है कि यहां पर दो नर एक मादा के लिए लड़ाई करते हैं। और जो नर जीत जाता है , वही उस मादा को पाने का अधिकारी होता है। कई जगहों पर यह आपको देखने को मिल सकता है। आप इस बात को समझ सकते हैं।
धामन दुधारू पशुओं के थन से दूध पी जाते हैं ?
धामन के बारे मे अक्सर एक मान्यता यह भी है , कि यह पशुओं का दूध पी जाते हैं। मगर सच तो यह है , कि यह किसी का भी दूध नहीं पीते हैं। अक्सर बाड़े के अंदर बड़े बड़े चूहे का निवास होता है। और उन चूहों को खाने के लिए यह सांप आपको वहां पर अक्सर दिखाई दे जाते हैं।
धामन सांप को पकड़ना अवैध है
दोस्तों धामन सांप को पकड़ना या फिर उसको मारना दिखावा करना अवैध होता है।धामन को भारतीय वन्यजीव अधिनियम 1972 के अनुसूची चार में सूचीबद्ध किया गया है अथार्थ इसे पकड़ना, मारना या पकड़कर दिखाबा करना वन्यजीव अपराध के श्रेणी में आता है । यदि कोई ऐसा करता है , तो उसको सजा हो सकती है। इसलिए ऐसा नहीं करना चाहिए ।
धामन सांप काटने के बाद क्या करना चाहिए ?
वैसे तो इस सांप को काटने का पता आप इसके आकार और रंग को देखकर लगा सकते हैं। लेकिन बहुत बार हमें पता नहीं चल पाता है , कि कौनसे सांप ने हमें काट लिया है ? तो आपको कुछ उपाय करने चाहिए । जिससे कि जल्दी से जल्दी आपको ठीक होने मे मदद मिल सकती है ?
- जिस जगह पर आपको सांप ने काटा है , उस हिस्से को आपको बिल्कुल भी नहीं हिलाना चाहिए । ऐसा करने से सांप का जहर और अधिक फैल सकता है , और इससे आपको नुकसान हो सकता है।
- जिस जगह पर धामन सांप ने काटा है , वहां पर आप बीटाडीन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- उसके बाद की कोशिश आपकी यह होनी चाहिए कि आप जितना जल्दी हो सके अस्पताल पहुंचने का प्रयास करें । जिससे कि आपका जल्दी इलाज होना संभव हो सकता है।
- अस्पताल जाने के बाद डॉक्टर यह जांच करेंगे कि आपको किस सांप ने काटा है ? जिस सांपने आपको काटा है , उसके अंदर जहर है या फिर नहीं है ? यदि जहर नहीं हैं , तो फिर आपको डरने की कोई भी जरूरत नहीं है।
- अक्सर सांप काटने के बाद लोग नीम के पतियों को चबा कर देखते हैं , कि सांप ने काटा है या फिर नहीं । मगर यह चैक करने का गलत तरीका है। इससे सही से पता भी नहीं चल पाता है।
- इसके अलावा सांप के काटने के बाद ओझा झाडू फूंक के चक्करों के अंदर आपको नहीं पड़ना चाहिए ।
- इसके अलावा सांप के काटे जाने के बाद आपको तनाव या फिर दिमाग के उपर बोझ नहीं लेना चाहिए । यदि आप ऐसा करते हैं , तो इसकी वजह से हर्ट अटैक आ जाता है। और फिर मौत होना तय हो सकता है।
धामन सांप कैसा होता है ?
दोस्तों धामन सांप के लक्षणों की बात करें , तो इसके अंदर कई सारी विशेषताएं होती हैं। जिसकी मदद से आप इसको बहुत ही आसानी से पहचान सकते हैं।
- रंग: इसका रंग भूरा, गहरा भूरा, या काला होता है।
- आकार: धामन सांप का शरीर पतला और लंबा होता है।
- आंखें: इसकी आंखें बड़ी और चमकदार होती हैं।
- विष: यह सांप विषहीन होता है।
- स्वभाव: धामन सांप शांत स्वभाव का होता है।
कई जगहों पर देखने को मिल जाता है धामन सांप
दोस्तों आजकल धामन सांप काफी अधिक जगहों पर आपको देखने को मिल जाता है। यह सांप की सबसे बड़ी खास बात तो यह होती है , कि यह काफी बड़ा होने की वजह से लोग डर जाते हैं। हाल ही के अंदर एक न्यूज मे आया था कि सरगुजा जिले के मैनपाट स्थित कुनियाकला गौठान के बटेर पालन केंद्र के अंदर रोजाना चुजों की चोरी हो रही थी । इसकी वजह से वहां के सभी कर्मचारी काफी अधिक परेशान हो गए । और बाद मे निगरानी शूरू की तो 10 फीट लंबा धामन सांप मिला । और उसको बाद मे पकड़ लिया गया और जंगल के अंदर छोड़ दिया गया । आए दिन इस तरह के मामले सामने आते रहते हैं। यदि आपके यहां पर भी धामन सांप आता है , तो आपको किसी एक्सपर्ट को हायर करना चाहिए ,ताकि बाद मे वह उसको पकड़ सके । और जंगल के अंदर छोड़ सके ।
धामन सांप के काटने से क्या होता है ? लेख आपको पसंद आया होगा । यदि आपके मन मे कोई सवाल है ? तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं।
- दुकान की नजर कैसे उतारे 16 तरीके का प्रयोग करें होगा कमाल
- जिम करने से होते हैं यह खतरनाक 14 नुकसान जानें पूरी बात
- नकारात्मक सोच के 6 बड़े फायदों के बारे मे भी जानिये
- जमीन पर सोने से मिलते हैं यह 11 कमाल के फायदे