इससेपहले भी हमने dimagh ko taz karne के कई तरीकों के बारे मे बताया है। आज हम आपको memory power या dimag taz करने का एक और साधारण तरीके के बारे मे बता रहे हैं। इस तरीके के प्रयोग से आप आसानी से अपना dimag taz कर पायेगें यह हमारा विश्वास है।आप इस वेबसाईट पर दिये गये सभी तरीकों मे से कोई भी अपनी सुविधा के अनुसार प्रयोग कर सकते हैं।
दोस्तों memory power high होना बहुत आवश्यक है और आज के समय मे सभी काम बिना high memory power के हम दुनिया के अंदर अपना स्थान भी नहीं बना सकते हैं। और सफल नहीं हो सकते । यदि आप चाहते हैं कि आप तेजी से सफल हो जायें । चीजें आपके याद रहें । हो सकता है आपके पास महंगे memory power दवाओं के लिये पैसे ना हों पर आप इन very simple तरीके से memory power बढ़ा सकते हैं।
Table of Contents
धनियां
125ग्राम धनियां कूट कर 500 ग्राम पानी के अंदर उबालें और जब पानी का भाग बच जाये तो उसके अंदर 125 ग्राम mesari मिलाकर उसे गाढ़ा हो जाने पर रोज 10ग्राम लें। ऐसा करने से स्मरण ताकत बढ़ती है।
घी
घी की सिर पर मालिस करने से भी स्मरण ताकत बढ़ती है।
आंवला
आंवला के मुरबे खाने से भी स्मरण बढ़ती है। और दिमाग स्वस्थ रहता है।
गाजर
सुबह सात बादाम खाकर उपर सवासो gramगाजर का रस एक किलो दूध के अंदर मिलाकर पिने से स्मरण ताकत के अंदर बढ़ोतरी होती है।
तिल
तिल के अंदर प्रोटीन होता है। तिल और गुड़ का लडडू बना लें और इसे रोज खाकर दूध पीने से भी मैमोरी पावर के अंदर बढ़ोतरी होती है। और तनाव भी कम होता है।
आंवला
आधा भोजन करने के बाद 30 ग्राम आंवले का रस पानी के अंदर मिलाकर पियें उसके बाद आधा भोजन करें ।ऐसा 22 दिन तक करने से मैमोरी के अंदर सुधार आता है।
आम
एक कप आम का रस चैथाई कप दूध और अदरक व चीनी मिलाकर रोजाना पिने से भी दिमागी ताकत बढ़ती है। और दिमाग का दर्द दूर हो जाता है।
सौंफ
सौंफ को हल्की कूट कर छिलके निकाल लें और उसे एक चम्मच सुबह शाम को दूध से लें तो इससे स्मरण ताकत भी बढती है।
तुलसी
दस तुलसी के पत्ते पांच काली मिर्च और पांच बादाम पीस कर थोड़ा सा सहद के अंदर भिगों दें पानी मिलाकर पिने से भी स्मरण ताकत बढती है।
बादाम
बादाम से भी स्मरण ताकत बढ़ती है। इसके बारे मे जानने के लिये यहां पर क्लिक करें
काली मिर्च
तीस ग्राम मक्खन मे आठ काली मिर्च मिलाकर और शक्कर मिलाकर रोजाना चाटने से भी दिमागी पावर मे बढ़ोतरी होती है।
दिमाग की गर्मी कैसे दूर करें
दोस्तों कई बार हमारे दिमाग के अंदर गर्मी हो जाती है और हम बहुत कुछ अच्छा महसूस नहीं करते । यदि आपके दिमाग मे गर्मी की समस्या है तो आप यह उपसा अपना कर दिमाग की गर्मी को आसानी से दूर कर सकते हैं।
मेहंदी
यह दिमाग की गर्मी को दूर करने के लिये बहुत उपयोगी है। और इसका प्रयोग भी बहुत किया जाता है। सिर पर कोई बढ़िया मेहंदी का प्रयोग करें तो अच्छा महसूस होता है। इससे आपके बालों को भी फायदा मिलता है।
तुलसी
पांच तुलसी के पतों को पांच काली मिर्च मिलाकर एक साथ पीसलें । उसे एक गिलास पानी के अंदर मिलाकर कुछ दिन पिने से दिमाग को ठंडक महसूस होती है।
दिमाग के पावर बढ़ाने के और तरीकों के बारे मे जानने के लिये यहां क्लिक करें ।
This post was last modified on March 31, 2024