दिमाग को ठंडा रखने के 21 सबसे जबरदस्त उपाय

‌‌‌जब बात आती है दिमाग को ठंडा रखने के उपाय [dimag ko thanda rakhne ke liye kya karna chahiye ] की तो इसके अंदर बहुत सारे उपाय हैं। इस लेख के अंदर हम विस्तार से जानेंगे कि दिमाग को ठंडा कैसे रखें ।दोस्तों गर्मी का मौसम आ चुका है।और ऐसी स्थिति के अंदर हर चीज बहुत अधिक गर्म रहेगी तो दिमाग भी गर्म होगा । और आप जानते ही हैं कि जब दिमाग गर्म हो जाता है तो फिर क्या हो सकता है। यह सब जो बुरे कर्म किये जाते हैं वे सब दिमाग की गर्मी के अंदर ही तो किये जाते हैं। जब लोग बेचैन हो जाते हैं। ‌‌‌उनके मन की शांति कहीं पर खो जाती है तो फिर यही होता है कि सारे कुकर्म शूरू हो जाते हैं। भले ही आप इस बात पर यकीन ना करें लेकिन यही सच है।

‌‌‌जब आप खुद के अंदर मस्त हो जाते हैं तो फिर क्या होता है। आप इस बात की परवाह नहीं करते हैं कि बाहर क्या हो रहा है।और आपके साथ क्या होगा । आप भूल जाते हैं कि  आप कौन हैं ? आपका नाम क्या है ? यही मस्ती भांग पीने से भी आती है। यदि आप ऐसे इंसान खुद को हमेशा से ही बनाए रख सकते हैं तो आपका ‌‌‌दिमाग कभी भी गर्म ही नहीं हो सकता है। ‌‌‌जब आप खुद मे मस्त होते हैं तो फिर आप कहीं पर जाने या कुछ करने की स्थिति मे नहीं होते हैं।

dimag ko thanda rakhne ke liye kya karna chahiye

‌‌‌यदि आपका दिमाग बहुत अधिक गर्म रहता है तो यह एक बड़ी समस्या है।आपको इसके बारे मे सोचना चाहिए हम आपको नीचे कुछ तरीके बता रहे हैं जिसकी मदद से आप अपने दिमाग को ठंड रख सकते हैं। ‌‌‌यदि आप नीचे दिये गए टिप्स को अच्छे से फोलो करते हैं तो फिर आप का दिमाग अवश्य ही ठंडा होगा तो आइए जानते हैं।

Table of Contents

‌‌‌1. दिमाग को ठंडा रखने के उपाय ठंडे पानी का सेवन dimag ko thanda rakhne ka tarika

यदि आपको लग रहा है कि आपका दिमाग अधिक गर्म हो रहा है तो आप कूल कूल ठंडे पानी का सेवन कर सकते हैं। आमतौर पर हमारे दिमाग का 60 प्रतिशत हिस्सा पानी से बना होता है। और जब हम ठंडा पानी पीते हैं तो हम थोड़े शांत हो जाते हैं और हमारा दिमाग रिलेक्स होता है।

‌‌‌यदि आप गर्मी के अंदर कहीं चल रहे हैं तो शरीर और दिमाग बहुत ही तेजी से गर्म हो सकते हैं। और कुछ लोग ऐसी गर्मी के अंदर बहुत गुस्सा करने लग जाते हैं। वे कंट्रोल से बाहर हो जाते हैं यदि ऐसी स्थिति है तो आपको एक बार ठंडा पानी पीना चाहिए और आराम भी करना चाहिए ।

2.दिमाग को ठंडा रखने के घरेलू उपाय पुदिने का सेवन

दिमाग को ठंडा रखने के घरेलू उपाय पुदिने का सेवन

दोस्तों आपको पता ही होगा की पुदिना ठंडक देने का काम करता है।जब आप गर्मियों के अंदर काफी गर्म महसूस करते हैं तो बस एक गिलास पुदिने के जूस का पी सकते हैं। यह आपके दिमाग को ठंडा करदेगा और आपको एक नया एहसास देगा । ‌‌‌जब मैं पहले कम्पनी के अंदर काम करता था तो 12 बजे दोपहर को घर आना होता था, तो एक दिन मैं घर आ रहा था उस दिन काफी तेज गर्मी थी और गर्मी से सर फटा जा रहा था। सोचा कुछ पी लेता हूं । उस दिन पहली बार ही मैंने पुदिने का जूस पिया सच मे पीने के बाद मन और तन को शांति मिल गई ।

‌‌‌पुदीना के आपके दिमाग पर कई अच्छे प्रभाव भी पड़ते हैं।इसमें काफी औषधीय गुण भी हैं? सबसे महत्वपूर्ण रूप से, पुदीना संज्ञानात्मक कार्यों को बढ़ाकर मानव मस्तिष्क को बेहतर बनाता है। ‌‌‌इसके अलावा कुछ लोग पुदीने का सूंघते भी हैं। हाल ही के रिसर्च के अंदर यह पाया गया कि पुदीना स्मृति, तर्क, अवधारणा गठन, ध्यान अवधि और समस्या को हल करने में मदद कर सकती है।

शोधकर्ताओं ने पेपरमिंट को अल्जाइमर के लक्षणों को कम करने में सहायक पाया, जो एक न्यूरोडीजेनेरेटिव बीमारी है जो रोगियों की कार्यात्मक यादों को प्रभावित करती है।शोधकर्ताओं ने पाया कि महकदार पुदीना तेल ने अल्जाइमर रोगियों मे सुधार कर सकता है।

‌‌‌दोस्तों पुदीने का सेवन करने से मैमोरी के अंदर तो सुधार होता ही है। इसके अलावा आप रिलेक्स महसूस करते हैं। मतलब की पुदीना के अंदर कुछ खास प्रकार के रसायन होते हैं तो आपके दिमाग को शांत कर देते हैं।

3.सिर को ठंडा रखने के उपाय दही और छाछ का सेवन

दही और छाछ का सेवन भी आपके दिमाग को ठंडा करने मे मदद करता है। गर्मी के दिनों मे छाछ और दही बहुत ही उपयोगी होते हैं। आमतौर पर यह ठंडे पे पदार्थ होते हैं। जब आपके शरीर के अंदर मसालेदार और चटपटी चीजों के खाने से गर्मी बढ़ जाती है तो आपके दिमाग पर भी इस बढ़ी हुई गर्मी का असर पड़ता है।

‌‌‌जब हम एक बार शादी के अंदर गए हुए थे तो वहां पर दोस्तों के साथ भरपूर मसालेदार चीजे खाली और गर्मी का मौसम था । पेट मे गैस की समस्या हो गई। दिमाग तो पूरी तरह से खराब हो गया । हम सुस्त होकर एक स्थान पर बैठ गए और बहुत ही बूरा मूड हो गया ।

‌‌‌उसके बाद शादी वाले घर से ही कुछ दोस्त ठंडी छाछ लेकर आए और उसका एक गिलास पिया उसके बाद मन को थोड़ी शांति मिली । दोस्तों यदि आप गर्मी के दिनों के अंदर रोजाना एक गिलास सुबह और शाम को छाछ पीते हैं तो आपके दिमाग के अंदर ठंडक ही रहेगे । इसके अलावा छाछ पीने के और भी बहुत सारे फायदे हैं जैसे ‌‌‌छाछ आपके रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती है। इसके अलावा आपको गैस होने की समस्या नहीं होती है , व पानी की पूति भी शरीर के अंदर छाछ से होती है।

4.dimag ko thanda rakhne ke liye ग्रीन टी का सेवन करें

दोस्तों ग्रीन टी आपके दिमाग को रिलेक्स करने का काम करती है। इसके अंदर विशेष प्रकार के तत्व होते हैं ,जो आपके मूड को सही करते हैं। यदि आप गर्म दिमाग के हैं तो यह तत्व आपके मूड को अच्छा करने का काम कर सकते हैं । ‌‌‌वैज्ञानिक रिसर्च के अंदर यह साफ हो चुका है की ग्री टी आपके गर्म दिमाग को शांत करने का काम करता है। आप अपने दिमाग को रिलेक्स कर सकते हैं। जिन लोगों को बार बार क्रोध आने की समस्या है , तो ग्री टी का प्रयोग करके देखें ।

‌‌‌5.नारियल का पानी

नारियल का पानी

नारियल का पानी भी आपके दिमाग को ठंडा रखने के लिए एक बेहतर उपाय होता है।एक नारियल के अंदर  200 मिलीलीटर के आस पास पानी होता है।नारियल के पानी के अंदर एंटीऑक्सीडेंट्स, अमीनो-एसिड, एंजाइम्स, बी-कॉम्प्लेक्स विटामिन, विटामिन सी जैसे तत्व पाये जाते हैं।

‌‌‌आपको बतादें कि नारियल मे काफी पानी होता है ,जो गर्मी के दिनों के अंदर पानी की शरीर के अंदर आपूर्ति करता है। इसमे लवण भी होता है। गर्मी मे आप एक नारियल के पानी का सेवन कर सकते हैं। यह आपके दिमाग को ठंडा करने के साथ ही आपके मूड को भी फ्रेस करेंगा । ‌‌‌इसके अलावा कई बार दिमागी की गर्मी की वजह से सिर दर्द भी हो सकता है । ऐसी स्थिति मे नारियल का पानी पीने से सिर दर्द ठीक हो जाता है।

6. दिमाग की गर्मी दूर करने के उपाय  करेला

दोस्तों गर्मी के अंदर करेला भी आपके शरीर को ठंडक पहुंचाता है। यदि आप दिमागी गर्मी से परेशान हैं तो महिने के अंदर कई बार करेले का सेवन कर सकते हैं। ‌‌‌इसके अलावा यदि आपको सिर दर्द की समस्या हो रही है तो करेले का लेप लगा सकते हैं। आप सबसे पहले करेले के कुछ भाग को काटे और उसके बाद पानी के साथ पीस कर लेप लगाने से सिर दर्द दूर हो जाता है।

‌‌‌यदि आप चाहें तो करेले की सब्जी खा सकते हैं। लेकिन करेले का ठंडा जूस आप ले सकते हैं। एक बार आप गर्मी के अंदर करेले का जूस पिकर देखें यदि आपको कुछ अच्छा एहसास होता है तो आप दूबारा ले सकते है। आमतौर पर करेले का जूस आपके दिमाग को रिसेट कर देता है और मूड को फ्रेस करता है। ‌‌‌गर्मी के अंदर करेले के जूस का कोई भी विकल्प नहीं है।

‌‌‌7.लौकी दिमाग को ठंडा रखती है।

दोस्तों आप लौकी के बारे मे तो आप जानते ही होंगे और कई बार आपने लौकी की सब्जी बनाकर भी खाई होगी । लौकी की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसका 98 प्रतिशत भाग पानी से बना होता है। यह शरीर के अंदर अच्छी पानी की आपूर्ति करती है।

 ‌‌‌यदि आप लौकी को सीधे सब्जी के अंदर खाना पसंद नहीं करते हैं तो आप लौकी का जूस ले सकते हैं। यह आपके लिए काफी अच्छा हो सकता है। कई समस्याओं को यह दूर कर सकता है।बॉडी हीट की समस्या से सिर दर्द हो जाने पर अदरक के साथ लौकी का ठंडा जूस पीने से दिमाग के अंदर ठंडक बढ़ जाती है। ‌‌‌लौकी का जूस ब्लड प्रेसर को कम करता है ,पाचन क्रिया मे सुधार करता है ,इसके अलावा पाचन क्रिया के अंदर सुधार करता है।

‌‌‌8.तरबूज का सेवन गर्मी मे

आपके शरीर और दिमाग को ठंडक देने के लिए तरबूज का रस बहुत अधिक फायदे मंद होता है। यह आपके शरीर को ठंडक प्रदान करता है। और आप तरबूज को खा सकते हैं या इसका रस पी सकते हैं। रोजाना एक गिलास तरबूज का रस 15 दिन तक पीने से दिमाग और शरीर की गर्मी दूर हो जाती है। ‌‌‌यदि गर्मी की वजह से सिरदर्द हो रहा है तो आपको तरबूज के रस के अंदर मिसरी को मिला लेना चाहिए और उसके बाद इसको पी लेना चाहिए । ऐसा करने से सिर दर्द रूक जाएगा ।

9.कद्दू का सेवन

कद्दू का सेवन भी आपको ठंडक प्रदान करता है। कद्दू का सेवन गर्मियों के अंदर अवश्य ही करना चाहिए । यह आपके दिमाग के लिए तो उपयोगी है ही इसके अलावा यह आपके शरीर के अंदर पानी की आपूर्ति करने का काम भी करता है।

‌‌‌इसके अलावा भी कदू के बहुत सारे फायदे होते हैं।यह रोगप्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। और चेहरे पर झूर्रियों को कम करने का काम भी करता है। जिससे इंसान जल्दी ही बूढ़ा नजर नहीं आता है।

10.अनानस

अनानस का सेवन भी दिमाग की गर्मी और शरीर की गर्मी को दूर करने का काम करता है।आप अनानस के जूस का सेवन कर सकते हैं।गर्मी के दिनों के अंदर यह और भी बहुत सारे फायदे आपको देता है।जैसे रोग प्रतिरोधक क्षमता को दूर करने का काम भी यह करता है। इसके अलावा जी मचलाने की समस्या और ब्लड प्रेसर को रोकने के  ‌‌‌लिए यह सबसे उपयोगी होता है।

11.गुलकंद

गुलकंद गर्मी के अंदर काफी उपयोगी फूड होता है और यह कई प्रकार की समस्याओं को दूर कर सकता है।इसका प्रयोग कई प्रकार के स्वास्थ्य लाभों के अंदर किया जाता है और यह गर्मी को दूर करके गर्मी की वजह से होने वाली कई समस्याएं जैसे कि ‌‌‌खुजली ,थकान और सुस्ती को दूर करने का काम भी करता है।

‌‌‌गुलकंद का आपको नियमित सेवन करना चाहिए इसका कोई भी बुरा प्रभाव नहीं है आप सेवन करके देख सकते हैं। यह बहुत ही उपयोगी है। इसको बनाने की विधि कुछ इस प्रकार  से है।

  • ‌‌‌300 ग्राम गुलाब की पंखुड़ियां लें ।
  • बराबर मात्रा मे पीसी हुई मिसरी ले ।
  • एक चम्मच इलाइची और एक चम्मच सौंफ ।

‌‌‌आपको सबसे पहले पंखुड़ियों को धो लेना है। उसके बाद एक कांच के बर्तन के अंदर पीसी पंखुड़ियों को डालदें और बाकी चीजों को भी इसके अंदर अच्छी तरह से मिलाएं । उसके बाद आप इसका सेवन कर सकते हैं।

‌‌‌दिमाग की गर्मी को दूर करने के सामान्य उपाय

दोस्तों अब तक हमने यह जाना की आप फलों की मदद से किसी प्रकार से अपने दिमाग की गर्मी को दूर कर सकते हैं। इसके अलावा अब हम यह जानेंगे कि दिमाग की गर्मी को दूर करने के लिए आप समान्य रूप से क्या क्या कर सकते हैं।‌‌‌

ecbefcedeebeedabf  health

जब गर्मी का मौसम होता है तो शरीर बहुत अधिक गर्म हो जाता है और ऐसी स्थिति के अंदर आपका दिमाग बहुत अधिक उर्जा की खपत करता है तो वह भी अधिक गर्म हो जाता है।‌‌‌इसके अलावा यदि आप शराब और दूसरे पदार्थों का सेवन करते हैं तो यह भी आपके दिमाग को हीट करने का काम करते हैं।

‌‌‌12.ठंडे पानी से नहाएं

आपको बतादें कि ठंडे पानी से नहानें से आपके दिमाग के अंदर की गर्मी दूर नहीं होगी लेकिन यह आपको सकून भरा एहसास दे सकता है। अक्सर जो लोग मछली और दूसरे प्रकार का मांस खाते हैं गर्म मौसम के अंदर उनको अधिक गर्मी लगती है और उनके दिमाग मे गर्मी चढ़ जाती है।‌‌‌

ऐसी स्थिति के अंदर तुरन्त राहत पाने का यह सबसे शानदार उपाय है। यदि आप स्वींग ‌‌‌पुल के अंदर जा सकते हैं तो वहां पर आराम से नहाएं आपको अच्छा एहसास होगा नहीं तो आप घर मे ही स्नान कर सकते हैं।

‌‌‌13.ठंडी हवा के अंदर जाएं

यदि आपको दिमाग मे काफी गर्मी महसूस हो रही है। शरीर मे भी काफी गर्मी लग रही है तो आपको ठंडी हवा के अंदर जाना चाहिए । और वहां पर आप कुछ समय के लिए आराम कर सकते हैं। ऐसा करने से आप कुछ हद तक दिमागी रूप से रिलेक्स महसूस करेंगे ।

‌‌‌14.अपने कार्य को बंद कर रिलेक्स करें

अपने कार्य को बंद कर रिलेक्स करें

दोस्तों दिमाग मे गर्मी को कम करने का एक उपाय यह है कि अपने कार्य को बंद कर देना चाहिए । आमतौर पर जब हम अपने दिमाग से बहुत अधिक कार्य करते हैं तो आपको बैचेनी महसूस होने लग जाती है और सिरदर्द होने लग जाता है। यदि ऐसा है तो आपको कार्य बंद कर देना चाहिए ‌‌‌और कुछ समय तक खुद को रिलेक्स करना चाहिए । ताकि आपका दिमाग हल्का हो सके । दिमाग हल्का हो जाने के बाद आप दुबारा काम कर सकते हैं।

‌‌‌15.शरीर मे उर्जा की कमी को दूर करें

कई बार शरीर के अंदर उर्जा की कमी की वजह से दिमाग सही से काम नहीं कर पाता है। यह बात सच है और आपके साथ समस्या हो सकती है। एक बार जब हम ‌‌‌सड़क के उपर काम कर रहे थे तो दिन का लगभग 12 बज चुके थे और भयंकर काम था हाड़ तोड़ वाला उसके बाद कूछ देर काम किया लेकिन फिर मुझे चक्कर आने लगे और देखने मे भी समस्या होने लगी मैं वही पर गिर गया।

‌‌‌उस समय मेरी उर्जा बहुत ही कम हो गई थी। यदि आपकी उर्जा मे कमी हो जाती है तो दिमाग के अंदर हीटिंग होना संभव है। वह सही से काम नहीं करेंगा ।

‌‌‌16.दवा के उपयोग को कम करें

कुछ लोग बहुत अधिक दवा का सेवन करते हैं या उनको इसकी जरूरत होती है। सर्दी के अंदर तो यह कोई खास समस्या पैदा नहीं कर पाती है लेकिन गर्मी के दिनों मे दवा के अधिक सेवन करने से दिमाग मे गर्मी हो सकती है। आप जो दवा ले रहे हैं उनका सेवन कम कर सकते हैं। या अपने डॉक्टर से इस ‌‌‌बारे मे बात कर सकते हैं।

‌‌‌17.नशे से दूर रहें

दोस्तों यदि आप शराब वैगरह का अधिक सेवन करते हैं तो आपके शरीर के अंदर गर्मी होना तय है। और अधिक शराब के सेवन से आपका दिमाग गर्म हो सकता है। यदि ऐसा है तो आपको नशा करना बंद कर देना चाहिए और उपर बताई गई ठंडी चीजों का सेवन करना ही उचित होगा ।

‌‌‌18.गर्म चीजों को खाने से बचें

दोस्तों गर्म चीजों को खाने से परहेज करना चाहिए ।इसकारण यह है कि यह गर्म चीजें शरीर के अंदर गर्मी को पैदा करती हैं। जैसे यदि आप मांस का अधिक सेवन करते हैं तो यह आपके दिमाग को गर्म कर सकता है। इससे शरीर के अंदर का तापमान बढ़ जाता है।‌‌‌इसके अलावा अधिक तैलिय पदार्थों का सेवन करना भी अच्छा नहीं माना जाता है तैलिय पदार्थ शरीर का तापमान बढ़ाने का काम करते हैं।

‌‌‌19.अधिक से अधिक पसीना बहाएं

दोस्तों शरीर और दिमाग की गर्मी को दूर करने का एक उपाय यह भी है कि आपको अधिक से अधिक पसीना बहाना चाहिए । इसके लिए आप कई सारी चीजों का सहारा ले सकते हैं। और आप जितना अधिक पसीना बहाएंगे आपके दिमाग की गर्मी उतनी ही अधिक दूर होगी । क्योंकि पसीने के अंदर मौजूद ‌‌‌तत्व आपके शरीर की गर्मी को बाहर निकाल देते हैं।‌‌‌इतना ही नहीं पसीना सिर्फ शरीर की गर्मी को ही बाहर नहीं निकालता है।वरन यह शरीर के अंदर मौजूद विषैले पदार्थों को बाहर निकाल देता है।‌‌‌दिमाग की गर्मी को निकालने के लिए आप बाहार घूमने के लिए जा सकते हैं और तब आप जॉगिंग करके पसीना बहा सकते हैं। इसके अलावा आप कसरत कर सकते हैं। आप जितना अधिक पसीना बहाएंगे ठंडक मिलेगी ।

  ‌‌‌20.अपने दिमाग को शांत रखने का प्रयास करें

आमतौर पर जब दिमाग के अंदर गर्मी चढ़ जाती है तो मन अस्थिर हो जाता है। ऐसी स्थिति के अंदर समस्या और अधिक गम्भीर हो जाती है।‌‌‌आपके दिमाग के अंदर अजीब विचार आ सकते हैं। आप कुछ गलत सोच सकते हैं। तो इसका सबसे अच्छा उपाय है कि आप अपने दिमाग को शांत करें और कुछ खास चीजें करें जो आपको पसंद हो । ऐसा करने से आपका दिमाग शांत होगा ।‌‌‌इतना ही नहीं आपको सकून भी मिलेगा । कुछ लोगों का दिमाग गर्म हो जाने के बाद कंट्रोल मे नहीं रहता है और वे हर किसी से लड़ने लग जाते हैं । उनके लिए यह एक अच्छा उपाय है।

‌‌‌21.ध्यान लगाएं

दोस्तों आप यह सोच सकते हैं कि ध्यान लगाने से क्या होता है ? तो आपको बतादें कि ध्यान लगाने से मानसिक शांति मिलती है। जो लोग रोजाना ध्यान लगाते हैं उनका दिमाग काफी शांत और सकून वाला होता है। ‌‌‌यदि आपका दिमाग गर्म रहता है तो आप सुबह 5 बजे उठे और उसके बाद रोजाना कम से कम 1 घंटा ध्यान लगाएं । ऐसा करने से मन का भटकाव तो कम होगा ही इसके अलावा आपके दिमाग को शांति भी मिलेगी ।

दिमाग को ठंडा रखने के उपाय लेख के अंदर हमने आपको दिमाग को ठंडा रखने के कई सारे उपायों के बारे मे बताया है। यदि आप उपर दिये गए उपायों को अपनाते हैं तो आपका दिमाग अच्छे से तो काम करेगा ही और दिमाग की गर्मी भी दूर हो जाएगी । ‌‌‌इसके अलावा आपको उपर कुछ टिप्स भी दिये गए हैं। इन टिप्स को आप ध्यान मे रख सकते हैं। जैसे यदि आप गर्म चीजें अधिक खाते हैं तो गर्म चीजों को कम खाया करें । इसके अलावा गर्मी मे तो गर्म चीजों का पूरी तरह से परहेज करना चाहिए ।

दोस्तों दिमाग को ठंडा रखने के कई सारे तरीकों के बारे मे हमने जाना ।असल मे दिमाग के गर्म होने का बड़ा कारण हम खुद ही होते हैं। कुछ लोगों को बात बात पर गुस्सा आता है। तो इसकी वजह से भी उनका दिमाग गर्म हो जाता है। दिमाग को ठंडा करने के लिए गुस्से को कंट्रोल करना काफी अधिक जरूरी होता है। यदि आपको भी बात बात पर गुस्सा आता है , तो आपको प्रयास करना होगा , अच्छी किताबें आप पढ़ सकते हैं। जिससे कि धीरे धीरे आपका दिमाग ठंडा होता जाएगा ।दिमाग को ठंडा करने के लिए वैसे कोई गोली नहीं है। हालांकि नवरत्न तेल वैगरह भी आते हैं , तो कि आपके दिमाग को ठंडापन का एहसास दिलाते हैं। और एक अलग ही तरह का अनुभव यह प्रदान करने का काम करते हैं।

दिमाग को ठंडा रखने के उपाय लेख आपको कैसा लगा नीचे कमेंट करके हमें बताएं । यदि आपका कोई सवाल है या आप कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं।

बादाम से होता है दिमाग तेज ऐसे करें अपने दिमाग को सुपर फास्ट

बुद्धि तेज करने के यह 38 बेहतरीन उपाय आपको जानना चाहिए

‌‌‌‌‌‌दिमाग तेज करने के सबसे शक्तिशाली मंत्र

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।