कुत्ते के बाल झड़ने के कारण बहुत सारे हैं ,आज कल इंसान हो या कुत्ता बाल लगभग सभी के झ़ड़ते हैं ।हमारा खाना पान और रहनसहन कुछ ऐसा ही हो गया है कि उसका बुरा असर बालों पर पड़ता है। जिसकी वजह से बालों के साथ कई समस्याएं उत्पन्न होती हैं। यदि आपके कुत्ते के बाल छड़ रहे हैं तो यह आपको असहज कर सकता है।महिलाओं को कुत्ते कुछ ज्यादा ही पसंद होते हैं। यदि वे उनको उठाकर गोद मे लेकर कहीं जाती हैं और उसके बाद उनके कपड़ों के कुत्ते के बाल चिपक जाएं तो यह असहज हो सकता है।
इसके अलावा घर मे रहने वाला कुत्ता इधर उधर घूमता है और बिस्तर वैगरह पर ,घर के अंदर बाल ही बाल हो जाते हैं। ऐसी स्थिति के अंदर कुत्ते के बाल को छोड़ने से रोकना बहुत ही आवश्यक होता है। यदि आप कुत्ते के बालों को छड़ने से नहीं रोकोगे तो वे आपके लिए तो समस्या पैदा करेंगे ही इसके अलावा कुत्ते के लिए भी समस्या पैदा कर सकते हैं।आपके कुत्ते के अंदर कोई रोग भी हो सकता है।
Table of Contents
कुत्ते के बाल झड़ने का कारण dog hair fall solution in hindi
वैसे तो कुत्तों के अंदर बाल झड़ने की प्रक्रिया बहुत ही सामान्य होती है। यह वैसे ही है जैसे इंसानों के अंदर होती है। लेकिन बहुत अधिक बाल का झड़ना चिंता का विषय हो सकता है। आपको इसके बारे मे विचार करना चाहिए । एक कुत्ते के बाल कई कारणों से झड़ सकते हैं इनमे से कुछ कारण नीचे दिये जा रहे हैं।
एलर्जी
दोस्तों इंसानों की तरह कुत्ते को भी एलर्जी हो सकती है।यह खाने पीने की वजह से हो सकती है या फिर वातावरणिय प्रतिक्रिया की वजह से भी हो सकती है। इसके अलावा पिस्सू या परजीवी काटने से भी एलर्जी हो सकती है।
आमतौर पर एक एलर्जी वाले स्थान पर कुत्ता अधिक खरोंचता है और उस स्थान को काटता है।यदि किसी परजीवी के काटने पर एलर्जी होती है तो आपको अपने कुत्ते को उस परजीवी से दूर रखना चाहिए ।
आमतौर पर एलर्जी होने से खुजली हो सकती है। और बालझड़ सकते हैं ,बालों को झड़ने से रोकने के लिए एलर्जी का ईलाज करना बहुत ही आवश्यक है।
कुशिंग रोग
एक कुत्ते के अंदर बाल झड़ने का कारण कुशिंग रोग भी हो सकता है। कुशिंग रोग एक प्रकार की बीमारी होती है जिसके अंदर हार्मोन कोर्टिसोल के अधिक प्रवाह के कारण होता है।इसके ईलाज के लिए दवाएं और सर्जरी दोनों ही उपलब्ध हैं।
इसको कुशिंग सिंड्रोम के नाम से भी जाना जाता है।यह 6 साल से अधिक उम्र के कुत्तो के अंदर सबसे आम होता है। इस रोग के अन्य लक्षणों मे कुत्ता अधिक पेशाब करता है। यदि आप अपने कुत्ते के अंदर इस प्रकार की कोई हरकत देखते हैं तो उसको जल्दी से जल्दी अस्पताल लेकर जाएं ।
जेनेटिक्स समस्या
चीनी क्रेस्टेड और मैक्सिकन हेयरस्टाइल ऐसे कुत्ते हैं ,जो बाल रहित होते हैं। आमतौर पर कुछ कुत्तों के अंदर जेनेटिक्स समस्या की वजह से उनकी गर्दन के नीचे ,बाहरी कान, छाती, पेट जैसी जगहों पर बाल उड़ जाते हैं ,यह आपको बुरा लग सकता है लेकिन यदि आपका डॉक्टर यह कह रहा है कि यह एक जेनेटिक्स समस्या है तो इसका कोई भी ईलाज नहीं हो सकता है।
संक्रमण ( दाद , जीवाणु, बैक्टीरिया)
दाद कवक, कीट माइट्स और बैक्टीरिया जैसी चीजों की वजह से आपके कुत्ते के बाल उड़ सकते हैं। इनका ईलाज समय पर किया जाना चाहिए ।कान ,नाक और मुंह के साथ शरीर के अन्य जगहों के बाल झड़ सकते हैं ,इसके अलावा त्वचा के अंदर खुजली और सूजन पैदा हो सकता है।
दाद के लक्षण बालों वाली त्वचा और पंजे का एक संक्रामक संक्रमण – इसमें वृत्ताकार या अनियमित बालों का झड़ना, सूजन और संक्रमित क्रस्ट शामिल हैं।
यदि आपके कुत्ते के अंदर दाद जैसी समस्या हो गई है तो इसका उपचार किया जाना चाहिए । दाद संक्रामक होता है और इसके उपचार के लिए एंटीबायोटिक व एंटिफंगल दवाओं की आवश्यकता होती है।
कठोर सतहों से दबाव
दोस्तों कुछ कुत्ते जानबूझ कर बार बार कठोर सतहों से संपर्क मे आते हैं ,जिसकी वजह से उस जगह से उनके बाल गिरने लगते हैं। हमने ऐसे अनेक कुत्ते देखे हैं तो दिन के अंदर कई बार अपने शरीर को किसी दीवार को रगड़ते हैं ,हालांकि यह उनकी आदत हो सकती है या खुजली की वजह से वे ऐसा कर सकते हैं ,हालांकि इसकी वजह से उनके बाल झड़ने लग जाते हैं।
चकत्ते होना
आपके कुत्ते के अंदर बाल झड़ने का कारण चकत्ते भी हो सकता है।यह कीड़ों के काटने , पौधे और रसायनों इसके अलावा शैंम्पू की वजह से ऐसा हो सकता है।यदि एलर्जी से जुड़े चकते हैं तो आपके कुत्ते के अंदर अन्य लक्षण जैसे भूख कम लगना ,उल्टी होना , बुखर भी दिख सकते हैं। यदि आपके कुत्ते के अंदर ऐसा कुछ दिखाई देता है तो उसे उपचार के लिए ले जाना चाहिए ।
हाइपोथायरायडिज्म की समस्या
थायरॉयड ग्रंथि थायरॉक्सिन नामक एक हार्मोन पैदा करती है। जब यह जरूरी मात्रा के अंदर पैदा नहीं होता है तो कुत्ते के बाल झड़ने की समस्या हो सकती है।वैसे तो यह सभी प्रकार की नस्लों को प्रभावित करता है लेकिन अधिकतर गोल्डन रिट्रीवर्स, डॉबरमैन पिंसर्स जैसी नस्लों को प्रभावित करता है।यह कुत्तों के अंदर 4 साल से 10 साल के बीच अधिक होता है और नर और मादा दोनों के अंदर हो सकता है।
शरीर मे कांटे की समस्या
आपने देखा होगा कि एक कुत्ते के शरीर के अंदर कई बार ग्लास या कांटा चुभ जाता है। यदि आप उसको नहीं निकालते हैं तो आपका कुत्ता उस स्थान को बार बार चाटता है जहां कांटा चुभा है। जिसकी वजह से भी बाल झड़ सकते हैं।
पोषण की समस्या
यदि आपके कुत्ते को उचित पोषण नहीं मिल रहा है तो आपके कुत्ते के बाल झड़ सकते हैं। केराटिन, सल्फर अमीनो एसिड को ठीक से संश्लेषित करने की आवश्यकता होती है; इनके बिना, आपके कुत्ते के बाल धीमी गति से बढ़ सकते हैं, उनके बाल भंगुर हो सकते हैं।
एक्जिमा या रूसी
एक्जिमा या रूसी की वजह से भी कुत्ते के बाल झड़ सकते हैं।यदि आपका कुत्ता बार बार खुद को खरोंच रहा है या चाट रहा है तो यही समस्या हो सकती है। एक्जिमा या रूसी के बारे मे अधिक पढ़ें ताकि आप सही समस्या को जान सकें ।
कुत्ते के बाल झड़ने के लक्षण
वैसे कुत्ते के बाल झड़ने के लक्षणों को आपको पहचान लेना चाहिए ताकि आप समय रहते उचित इलाज करवा सकें ।
- कुल मिलाकर बालों का पतला होना
- आँखों और मुँह के आसपास के बालों का झड़ना
- बालों का पूरा झड़ना शरीर के दोनों किनारों पर
- गंदी बदबू
- खुजली बालों के झड़ने के तहत काले या गहरे भूरे रंग की त्वचा
- बालों के झड़ने के क्षेत्र के आसपास सूखी त्वचा
- बालों के झड़ने के क्षेत्र के आसपास लाल, सूजन वाली त्वचा बालों के झड़ने के क्षेत्र के आसपास नमी या रक्तस्राव
कुत्ते का बाल झड़ने से कैसे रोंके ? कुत्ते के बाल झड़ने का इलाज
यदि आपके कुत्ते के बाल झड़ते हैं तो सबसे पहले आपको कुत्ते के बाल झड़ने के कारण को खोजना होगा । यदि आपके कुत्ते के बाल किसी बीमारी की वजह से छड़ रहे हैं तो आपको उस बीमारी की दवा कुत्ते को दिलानी होगी अन्यथा यदि वे आम कारणों की वजह से झड़ रहे हैं तो आप नीचे दिये कुछ उपाय आजमा सकते हैं।लेकिन आपको पहले यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि कुत्ते के बाल झड़ने का कारण क्या है ? यदि आपको कुछ समझ मे नहीं आ रहा है तो आप अपने कुत्ते को किसी डॉक्टर के पास लेकर जा सकते हैं।
ह्यूमिडिफायर का उपयोग करें
आप ऑनलाइन ह्यूमिडिफायर को खरीद सकते हैं। और इसकी मदद से कुत्ते का बाल झड़ने की समस्या को कम कर सकते हैं।यह आपके कुत्ते की त्वचा को अधिक सूखा रखेगा और उसके अंदर खुजली और बाल झड़ने की समस्या को दूर करेगा ।
एप्पल साइडर सिरका का प्रयोग करना
एप्पल का सिरका आपके कुत्ते के बालों को झड़ने से रोक सकता है। इसके लिए आप एप्पल के सिरका को घर पर बना सकते हैं। इसके अंदर प्राकृतिक ऐंटिफंगल और जीवाणुरोधी होते हैं ,जो कुत्ते के शरीर से खराब चीजों को खत्म करने का काम करते हैं।इस चीज को एक बार यूज करने मे कोई बुराई नहीं है।
कुत्ते के बालों मे घंघी करें
यदि आप अपने कुत्ते के बालों को झड़ने से रोकना चाहते हैं तो उसके बालों के अंदर कंघी करना होगा ।अपने कुत्ते को ब्रश करना उन प्राकृतिक त्वचा के तेल को पूरे फर पर वितरित करने में मदद करता है, जिससे आपके कुत्ते के बाल स्वस्थ और चमकदार दिखते हैं।
कुत्ते के आहार को बदलें
इंसानों की तरह कुत्तों को भी आहार से एलर्जी हो सकती और उसकी वजह से उनके बाल झड़ सकते हैं।एलर्जी से ,सूजन आना से लेकर जलन और बालों की समस्या पैदा कर सकते हैं।आप कुत्ते के आहार को बदल कर देख सकते हैं कि किस आहार से कुत्ते को एलर्जी है।गेहूं, सोया, और मकई आप कुत्ते को खाने के लिए दे सकते हैं। इनसे एलर्जी नहीं होती है।
नींब के रस का प्रयोग करना
नींबू के रस की मदद से भी आप कुत्ते के बालों को झड़ने से रोक सकते हैं।यदि आपके कुत्ते को त्वचा से संबंधित समस्या है तो उसे पानी के अंदर नींबू डाल कर नहला सकते हैं।यह त्वचा के अम्लता के स्तर को सही करने मे मदद करेगा ।
जैतून का तेल का प्रयोग करना
दोस्तों यदि आपके कुत्ते की त्वचा खुदरी और सूखी हो चुकी है तो आपको कुत्ते की त्वचा के उपर जैतून का तेल लगाना चाहिए।यह ना केवल कुत्ते के बालों को झड़ने से रोकता है ,वरन यह उसकी त्वचा से संबंधित समस्याओं को भी हल करता है।
कुत्ते के सैंपू का प्रयोग करना
आज मार्केट के अंदर कुत्तों के लिए अलग से सैम्पू उपलब्ध हैं।आप कुत्तों के सैम्पू को बाजार से खरीद सकते हैं यह कुत्तों के लिए ही बनाए गए हैं।
हालांकि आप कभी कभी इंसानों के लिए बनाए गए सैंम्पू का प्रयोग कुत्तों के लिए कर सकते हैं लेकिन हमेशा ऐसा ना करें वरना यह आपके कुत्ते को नुकसान पहुंचा सकता है।
कुत्तों में हार्मोनल की समस्या का उपचार
दोस्तों जैसा कि हमने आपको उपर बताया था कि कुत्ते के अंदर बालों का झड़ना हार्मोन समस्या की वजह से भी हो सकता है।बालों के झड़ने के सबसे आम कारणों में से एक हाइपोथायरायडिज्म या कम थायरॉयड हैकुशिंग रोग या एटिपिकल कुशिंग रोग अन्य सामान्य कारण हैं ,हालांकि इनकी संभावना कम होती है।यदि आपको लग रहा है कि कुत्ते के बाल हार्मोन समस्या की वजह से झड़ रहे हैं तो आप उसे डॉक्टर के पास ले जा सकते हैं। ऐसे ही कोई दवाई देने का कोई फायदा नहीं है।
एलर्जी को रोके
कुत्ते के शरीर पर खुजली, खरोंच होना एलर्जी के संकेत हो सकते हैं।यदि ऐसा है तो कुत्ते को दो तरीकों से एलर्जी होती है। एक पर्यावरणीय कारकों से और दूसरा खाने पीने से । आपको यह तय करना है कि इसमे कौनसा कारक है?इसके अलावा मार्केट मे कुत्ते की एलर्जी को दूर करने की अनेक दवाएं हैं।आप उनको डॉक्टर की परामर्श पर कुत्ते को दे सकते हैं।
कुत्ते मे संक्रमण को रोकें
इसके उदाहरण बैक्टीरिया या खमीर संक्रमण हैं और दाद भी है, जो एक कवक त्वचा संक्रमण है।यदि आपके कुत्ते के अंदर इस प्रकार का कोई संक्रमण है तो कुत्ते को डॉक्टर के पास लेकर जाना चाहिए और एंटीबायोटिक दवाओं का प्रयोग करना चाहिए ।
कहीं कुत्ता कैंसर की वजह से तो बाल नहीं खो रहा ?
दोस्तों यह भी हो सकता है कि आपका कुत्ता कैंसर की वजह से बाल खो रहा हो।मेटास्टैटिक को, कभी-कभी हम उस पैराओनप्लास्टिक कहते हैं, यह त्वचा पर प्रकट होता है और इसके कारण बाल भी खो सकते हैं ।इसका उपचार कीमोथेरेपी हैं।
कुत्ते के रहने के स्थान को साफ सुथरा रखें
बहुत से लोग अपने कुत्ते को किसी विशेष जगह पर बांध कर रखते हैं। और वहां की सफाई पर भी अधिक ध्यान नहीं देते हैं। यदि आपका कुत्ता ऐसी किसी जगह पर रहता है तो उसके शरीर पर परजीवी आ सकते हैं। इस वजह से निरंतर उस जगह को साफ सुथरा करके रखा जाना चाहिए।
कुत्ते के बाल झड़ने की दवा
दोस्तों कुत्ते के बाल झड़ने से रोकने की कोई आम दवा नहीं है। हालांकि आप कुत्ते के बालों को तेजी से बढ़ाने के लिए कई प्रकार की दवाएं और तेल खरीद सकते हैं।
- यदि कुत्ते मे संक्रमण है तो एंटीबायोटिक्स दवाएं दी जाती हैं।
- दाद और खमीर के संक्रमण के लिए एंटीफंगल दवाएं दी जाती हैं।
- पर्यावरण एलर्जी नियंत्रण के लिए Immunosuppressive ड्रग्स या एंटी-साइटोकाइन ड्रग्स की आवश्यकता हो सकती है।
- थायराइड दवा और हार्मोन थेरेपी हार्मोनल और अंतःस्रावी विकारों में बालों के झड़ने को रोक सकती है।
- विटामिन ई, विटामिन ए और मछली के तेल की खुराक त्वचा के संक्रमण को रोकती है।
- त्वचा कैंसर या ट्यूमर के वर्गों को हटाने के लिए सर्जरी की आवश्यकता हो सकती है।
labrador dog hair fall solution in hindi
आप भले ही किसी भी प्रकार का कुत्ता क्यों ना पालते हो लगभग सभी प्रकार के प्रजाति के अंदर उपर दी हुई समस्याओं से ही बाल झड़ते हैं। बस आपको उस समस्या को चैक करना है और उसके बाद उसका उपचार शूरू कर देना है । इस समस्या समाधान के चरण निम्न लिखित हैं ।
कुत्ते के बालों का निरिक्षण करना
सबसे पहले आपको कुत्ते के बालों का निरिक्षण करना होता है कि वे किस प्रकार से झड़ रहे हैं। यदि कुत्ते के बाल किसी विशेष स्थान से चकते के रूप मे झड़ रहे हैं या उसके सारे शरीर के बाल झड़ रहे हैं? या किसी और तरीके से कुत्ते के बाल झड़ रहे हैं इसको आपको अच्छी तरह से देखना है।
बाल झड़ने का कारण खोजना
यदि आपने बाल को झ़ड़ते हुए देख लिया है तो अब आपको वो कारण खोजना है जिसकी वजह से बाल झड़ रहे हैं । ताकि आप कुत्ते के बालों को झड़ने से रोक सकते हैं। कारणों के अंदर कई कारण हो सकते हैं। कुत्ते के बाल यदि किसी एक ही स्थान से झड़ रहे हैं तो उसकी त्वचा पर दाद हो सकता है। इसके अलावा वहां पर खुजली हो सकती है। और यदि कुत्ते के बाल पूरे शरीर से झड़ते हैं और कंघी करते समय बहुत से बाल आ जाते हैं तो शायद उसके शरीर मे पोषक तत्वों की कमी हो सकती है।
बालझड़ने से रोकना
यदि आपको कारण समझ मे आ चुका है तो आप बेहतर तरीके से उपचार कर सकते हैं।यदि यह एक सामान्य समस्या है ,तो आप उपर दिये गए उपचारों का यूज कर सकते हैं। लेकिन यदि यह कोई त्वचा से संबंधित विकार है , हार्मोंनों की समस्या हैया फिर कोई और समस्या है तो आपको अपने कुत्ते को किसी डॉक्टर के पास ले जाने की आवश्यकता होगी ।
यदि आपको इसका कोई कारण समझ मे नहीं आ रहा है तो आप को हम अपने कुत्ते को डॉक्टर के पास ले जाने की सलाह देंगे ।
एक यूजर ने लिखा कि उसका कुत्ता रात को खुद को अलग अलग जगह से चाटने लगता है और इसके लिए उसने बहुत सारा पैसा खर्च किया लेकिन कोई भी चीज ने काम नहीं किया । उसके चाटने की वजह से बाल उड़ रहे हैं। यह एक प्रकार की व्यवहारिक समस्या हो सकती है। आप कुत्ते को इस मामले मे प्रशिक्षित कर सकते हैं यहां पर कोई दवा काम नहीं करेगी ।
घर से मेंढक भगाने के सबसे प्रभावशाली उपाय
कुत्ते के पेट के कीड़े का इलाज और दवाएं व सावधानियां
This post was last modified on January 24, 2020