dog ka kyu phas jata hai – कुत्ते हो या फिर इंसान सभी के अंदर प्रेमलाप की क्रिया मौजूद होती है। इंसान महिला के साथ रिलेशन बनाता है , तो जानवर कुत्ता कुतिया के साथ रिलेशन बनाता है। जोकि बहुत ही कॉमन बात होती है। आपने कई बार कुत्ते को रिलेशन बनाते हुए देखा होगा । हालांकि कुत्ते की तरह दूसरे जानवरों को आपने रिलेशन बनाते हुए नहीं देखा होगा ।कुत्ते रिलेशन बनाने के लिए मादा के उपर चढ़ते हैं। और रिलेशन लगभग वे 30 मिनट तक कायम रखते हैं। इसके अंदर तीन चरण होते हैं। पहले चरण के अंदर रिलेशन के बाद कुत्ता कुछ पदार्थ रिलीज करता है। इसके अंदर किसी भी तरह की शुक्र धातु नहीं होती है। उसके बाद आता है , दूसरा चरण इसके अंदर शुक्र धातु मौजूद होती है। उसके बाद तीसरा चरण आता है , और इस तरह से नर और मादा संतुष्ट हो जाते हैं। और दोनों शांत हो चुके होते हैं। और एक दूसरे से अलग हो जाते हैं। हालांकि यदि कुत्ते इस तरह की प्रक्रिया को किसी सर्वाजनिक स्थान पर कर रहे हैं , तो यह पूरी तरह से अजीब हो सकता है। और वहां का यह माहौल खराब कर सकते हैं। बेहतर होगा , कि आप उनको वहां से हटा दें । ताकि चीजें खराब होने से बच जाएं ।
Table of Contents
कुत्ते का क्यों फंस जाता है dog ka kyu phas jata hai
असल मे बहुत सारे लोगों का सवाल होता है , कि वर्क करते समय कुत्ते आपस मे चिपक क्यों जाते हैं , तो इसकी वजह होती है , कि कुत्ते का पार्ट अंदर जाने के बाद मोटा हो जाता है। वहीं महिला का पार्ट सिकुड़ जाता है। जिसकी वजह से कुत्ते को पार्ट को बाहर निकालने मे काफी परेशानी होती है। ऐसी स्थिति के अंदर कुछ समय तक उनको ऐसे ही रहने दिया जाता है। और बाद मे जब पार्ट वापस अपने आकार के अंदर आते हैं तो वे अपने आप ही एक दूसरे से अलग हो जाते हैं।
शांत रहें
कुछ लोग कुत्तों को इस तरह से देखने के बाद काफी गुस्से के अंदर आ जाते हैं , और उनको मारने का प्रयास करते हैं। क्योंकि उनको यह लगता है , कि इसकी वजह से माहौल खराब हो रहा है। तो आपको उनको मारने का प्रयास नहीं करना चाहिए । वरन खुद को शांत रखने का प्रयास करना चाहिए । ताकि वे अपने आप ही अलग हो जाएं ।
कुत्ते को जबरदस्ती अलग करना हो सकता है डेंजर
अक्सर जब कुछ लोग कुत्ते को इस दशा के अंदर देखते हैं , तो उनको गुस्सा आता है। खास कर गांवों के माहौल के अंदर इसी तरह से होता है। तो वे उनको मारने का प्रयास करते हैं। लेकिन ऐसा करने से कुत्ते एक दूसरे को छुटाने का प्रयास करेंगे । इससे उनको गम्भीर नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।इसकी वजह से दोनों के पार्ट को नुकसान हो सकता है। इसकी वजह से कुत्ते के पार्ट को चोट लग सकती है। और महिला के पार्ट को चोट लग सकती है। और इसकी वजह से काफी पीड़ा हो सकती है। यदि आपका घरेलू कुत्ता है , तो आपको भूलकर भी ऐसा नहीं करना चाहिए । क्योंकि यह आपके कुत्ते को घायल कर देगा । और डॉक्टर के पास जाने की जरूरत होगी ।
कुत्ते काफी डर जाते हैं , और विलाप करने लग जाते हैं
यदि कोई कुत्ता पहली बार है , तो वह इस स्थिति के अंदर फंसने के बाद काफी अधिक डर जाता है। और विलाप करने लग जाता है। लेकिन आप उसके अंदर कुछ नहीं कर सकते हैं। यह उनके प्रजनन का हिस्सा होता है। यदि आप उनको अलग करने का प्रयास करते हैं , तो भी आप उसके अंदर सफल नहीं हो सकते हैं। बस उनको उनके हाल पर छोड़ दें । वे अपने आप ही अलग हो जाएंगे।
कुत्ते यदि अलग नहीं हो रहे हैं , तो क्या करें
मिटिंग पिरियड 60 मिनट तक होता है। और उसके बाद वे अपने आप ही अलग हो जाते हैं। हालांकि यदि कोई कुत्ता इतने समय के बाद भी अलग नहीं हो रहा है , तो यह संभव हो सकता है , कि उनके बीच कोई ना कोई समस्या है। वे काफी घबराए हुए हो सकते हैं। जिसकी वजह से मांसपेशिया आराम नहीं कर रही हैं। इस दशा के अंदर आप डॉक्टर को बुला सकते हैं। और डॉक्टर उनका निरिक्षण करेगा । जिससे कि यह पता चल जाएगा , कि उनके साथ क्या क्या समस्या हो रही है।
हालांकि गांव देहात की बात करें , तो वहां पर कोई किसी डॉक्टर को नहीं बुलाता है। यदि कुत्ते सड़क पर संबंध बनाते हुए पाये जाते हैं , तो उनको हटा दिया जाता है। और फिर वे अपने आप ही अलग हो जाते हैं।
अपने कुत्ते को रिलेशन बनाने के लिए क्या करें
जैसा कि यदि आपके पास एक मादा कुत्ता है ,तो उसको समय समय पर रिलेशन की जरूरत होती है। ऐसी स्थिति के अंदर आपको कुछ बातों को ध्यान मे रखना जरूरी है। सबसे पहले आप किसी दूसरे के कुत्ते को चुन सकते हैं। यदि यह पहली बार हो रहा है , तो आपको एक अनुभवी कुत्ते को चुनना चाहिए । क्योंकि इससे किसी तरह की परेशानी आपकी मादा कुत्ते को नहीं होगी । अनुभवी कुत्ते पहले भी हर स्थिति से गुजर चुके होते हैं। यदि एक नया कुत्ता है , तो वह काफी घबरा सकता है। और मादा कुत्ते को भी नुकसान पहुंचा सकता है। अनुभव कुत्ता चुनने के बाद अपनी निगरानी के अंदर भी रिलेशन बनवा सकते हैं। और मदा के गर्भ को रोकने के लिए भी आप कुछ उपाय कर सकते हैं। जोकि आपकी मदद करेंगे।
हालांकि कुछ लोगों की आदत होती है , कि वे नर और मादा को करने के लिए मजबूर करते हैं। यह एक अच्छी चीज नहीं होती है। यह एक तरह से रेप जैसा ही होता है। यदि दोनों के बीच कुछ हो नहीं रहा है , तो आपको रोकना होगा । इसके अलावा दोनों मे से कोई एक कुत्ता बीमार है , तो भी आपको यह काम नहीं करना चाहिए । क्योंकि हो सकता है , कि बीमारी दूसरे कुत्ते के अंदर फैल जाए ।
नर कुत्ते की प्रजनन प्रणाली
दोस्तों नर कुत्ते की प्रजनन प्रणाली भी आम होती है।इसमें अंडकोश, अंडकोष, एपिडीडिमिस, वास डेफेरेंस, प्रोस्टेट, मूत्रमार्ग, पूर्वाभास होते हैं। और इसके अंदर पार्ट की चमड़ी मोटी होती है। उपयुक्त चिकनाई लिए हुए होती है।जब कुत्ता उतेजित होता है , तो पार्ट काफी मोटा हो सकता है। जिसकी वजह से उसका महिला के अंदर प्रवेश होना संभव हो सकता है।अंडकोश पर कवर होता है , जोकि उनको तापमान को उचित बनाए रखने मे मदद करता है।मूत्रमार्ग भी इस पशु प्रजनन प्रक्रिया का हिस्सा है और वह है जो शुक्र से बने सेमिनल प्लाज्मा का संचालन करता है
मादा प्रजनन प्रणाली
इनके पास एक अंडाशय होता है । डिंबवाहिनी, , वह ट्यूब है जो अंडाशय से गर्भाशय ग्रीवा तक अंडे देती है। उसके बाद जब अंडाण् निशेचित हो जाते हैं , तो वे गर्भ के अंदर जाकर स्थापित हो जाते हैं।
वहीं गर्भ के अंदर अंडाणू से पिल्ला का विकास होता है। और गर्भठहर जाता है। और पार्ट वह स्थान है जंहा पर पुरूष और महिला के बीच मिटिंग होती है।
कुत्ते खुले मे क्यों करते हैं
वैसे तो कुत्ता एक जानवर है , और लगभग हर जानवर खुले के अंदर ही करते हैं। लेकिन कुत्तों के अंदर सबसे आम बात यह है , कि यह आपको हर कहीं पर आसानी से नजर आ जाएंगे । लेकिन जानवर आपको कम ही नजर आएंगे ।
इस संबंध मे कहानी प्रचलित है। कहा जाता है , कि द्रौपदी का विवाह पांच पांडुओं के साथ हुआ था । पांच की पत्नी होने की वजह से उसको हर समय एक एक पांडव के साथ वक्त बितना पड़ता था ।अब जब द्रौपदी किसी एक पांडव के साथ कमरे मे होती थी , तो उसकी पादुका उस कमरे के आगे पड़ी रहती थी , और जब तक वह पादुका वहां से नहीं हटती थी , तब तक दूसरा पांडव उसके कमरे के अंदर प्रवेश नहीं कर सकता था । एक बार की बात है , द्रौपदी अर्जुन के साथ मस्ती कर रही थी । और अर्जुन की पादुका कमरे के बाहर रखी हुई थी । तभी पता नहीं कहां से एक कुत्ता आया और उसकी पादुका को उठाकर जंगल के अंदर ले गया ।
जब भीम ने देखा कि वहां पर कोई भी चरण पादुका नहीं है , तो उसने सोचा कि अंदर द्रौपदी अकेली है , तो वह कमरे के अंदर प्रवेश कर गया । उसके बाद उसने अंदर अर्जुन को देखा , तो द्रोपदी ने कहा कि उसे इस तरह से अंदर नहीं आना चाहिए था । मगर भीम ने कहा कि बाहर किसी की चरण पादुका नहीं रखी हुई हैं। इसलिए उसकी गलती नहीं है। उसके बाद क्या था , अर्जुन ने भीम को चरण पादुका को तलास करने के लिए कहा , उसके बाद भीम ने चरण पादुका की तलास की तो देखा कि जंगल मे एक कुत्ता उसके साथ खेल रहा है।जैसे ही अर्जुन और भीम वन पहुंचे, द्रौपदी भी आ गई। और उसने कुत्तों को शाप दिया कि आज तुम्हारी वजह से मैं शर्मिंदा हुई उसी तरह से तुम भी हमेशा अपने कार्य से शर्मिंदा होगे । इस तरह से उसके बाद कहा जाता है , कि आपको कुत्ते अक्सर खुले के अंदर करते हुए दिखाई दे जाते हैं।
हालांकि यह एक कहानी मात्र भी हो सकती है। क्योंकि बहुत सारे लोगों को यह लगता है , कि यह सब कॉमन चीजें हैं। क्योंकि एक जानवर होता है , वह बस खुले के अंदर ही करता है। हालांकि कुछ इसके उपर विश्वास भी करते हैं। यह आपके उपर निर्भर करता है ,कि आप इस कहानी को किस तरह से देखते हैं।
यदि आपके मन मे इस लेख से जुड़ा हुआ कोई सवाल है , तो आप हमें जरूर बताने का प्रयास करें । हम आपके सवाल का जवाब देने का प्रयास जरूर ही करेंगे।
- कुत्ते को मीठा खिलाने से होते हैं यह 10 भयंकर नुकसान
- रात मे बार बार पैशाब आ रहा है तो हो जाएं सावधान
- लड़कियां शादी के बाद मोटी क्यों हो जाती हैं जाने 13 कारण
- patanjali दंत कांति से मिलते हैं यह 10 कमाल के फायदे
- पेपर प्लेट मेकिंग बिजनेस कैसे र्स्टाट करें 19 कूल टिप्स आपकी मदद करेंगे।
This post was last modified on February 26, 2024