अक्सर हम यह सोचते हैं , कि जो चीजें हम खा रहे हैं। वही चीजें हम अपने कुत्ते को खिलादें । मगर रियल मे ऐसा नहीं होता है। क्योंकि कुत्ते उसके लिए बने नहीं होते हैं। जैसे कि आप मिठाई खा रहे हैं , और अचानक से आपके पास आपका कुत्ता आता है , फिर चाहता है , कि आप उसको मिठाई खिलादें । आप कुछ मिठाई उसे भी देदेते हैं , कि उसे भी तो मिठाई खाने का स्वाद लेना अच्छा लगेगा । लेकिन सही मायेने मे मिठाई कुत्तों के लिए बनी नहीं होती है।
हालांकि यह हो सकता है , कि आप कुत्ते को अलग अलग तरह की मिठाई खिलाएं तो वे उसको खुश कर सकती हैं। लेकिन उसका शरीर उस तरह से नहीं बना होता है , इसलिए इसका अंत नुकसान के रूप मे भी होगा । यदि आप भी अपने कुत्ते को मिठाई खिला रहे हैं। तो इसके नुकसान को जानकार आप भी उसे मिठाई खिलाना छोड़ देंगे ।
हालांकि मिठाई के अंदर थोड़ी मात्रा के अंदर पोषक तत्व हो सकते हैं। लेकिन जब इसके नुकसान ही बहुत अधिक हैं , तो फिर पोषक तत्व का होने से किसी भी तरह का कोई फायदा नहीं होता है। आइए जानते हैं , कि कुत्ते को मिठाई देने से क्या क्या नुकसान हो सकता है ?
Table of Contents
उल्टी दस्त की समस्याएं होना dog ko meetha khane se kya hota hai
दोस्तों यदि आप अपने कुत्ते को मीठा खिलाते हैं ,तो इसकी वजह से उसके पेट के अंदर मौजूद सूक्ष्मजीवों का संतुलन बिगड़ सकता है। और इसका परिणाम यह होता है , कि उनको उल्टी दस्त हो सकता है। यहां तक की यह परिणाम काफी गम्भीर हो सकते हैं। इसलिए आपको उनको कभी भी मिठाई का सेवन नहीं करवाना चाहिए । आपको बाद मे उसको डॉक्टर के पास लेकर जाना पड़ सकता है।
कुत्ते के दांत खराब हो सकते हैं
यदि आप कुत्ते को मीठा खिलाते हैं , तो इसका असर कुत्ते के दांतों के उपर भी पड़ता है। क्योंकि बैक्टिरिया कुत्ते के दांतों के अंदर मीठे की वजह से चिपक जाते हैं।यह दांतों के बाहरी परत को नुकसान पहुंचाते हैं। यदि आप अपने कुत्ते के दांतों को खराब होते हुए देखना चाहते हैं , तो आप उनको मीठा खिला सकते हैं।
अधिक मिठाई खाने की वजह से कुत्ते के दांतों के अंदर सड़न पैदा हो सकती है। और दांतों के अंदर संक्रमण पैदा हो सकता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।
मीठे से हो सकती है एलर्जी
यदि आप कुत्ते को मीठा खाने के लिए देते हैं , तो इसकी वजह से एलर्जी भी हो सकती है। हालांकि एलर्जी सभी कुत्तों को नहीं होती है। मगर कुछ कुत्तों को यह हो सकती है। एलर्जी होने के बाद इसके लक्षण भी कुत्ते के अंदर दिखाई देने लग जाते हैं। जैसे कि सूजन और लालिमा आदि की समस्या आपको देखने को मिलती है। यदि आपके कुत्ते को एलर्जी हो गया है , तो एक बार अपने डॉक्टर से परामर्श करें । और उसके बाद मिठाई खिलाना बंद करदें ।
मधुमेह होने का खतरा
कुत्तों के शरीर के अंदर चीनी को तोड़ने का उचित साधन नहीं होता है। यदि आप कुत्ते को लगातार चीन देते रहते हैं। मतलब मिठाई खिलाते रहते हैं , तो उनको मधुमेह होने का खतरा काफी अधिक हो जाता है। इसलिए बेहतर यी होगा कि आप अपने कुत्ते को दूसरी चीजें खिलाएं जोकि उनके खाने योग्य होती हैं। वरना तो बाद मे उनको मधुमेह होने पर डॉक्टर के पास ले जाने की जरूरत पड़ सकती है।
हर्ट रोग का खतरा होना
यदि आप अपने कुत्ते को लगातार मीठा खिला रहे हैं , तो समस्याएं पैदा हो सकती है। आगे चलकर आपके कुत्ते को हर्ट रोग की समस्या हो सकती है। और यदि कुत्ते को पहले से ही हर्ट रोग की समस्या है , तो फिर आपको उसको भूलकर भी मीठा नहीं खिलाना चाहिए । नहीं तो समस्या कम होने की बजाय बढ़ सकती है।
कुत्ते को सांस लेने मे समस्याएं होना
कुत्ते को मिठाई खिलाने से उसको सांस लेने मे समस्याएं हो सकती हैं। यदि आप अपने कुत्ते को हर वक्त मिठाई खिला रहे हैं , तो उसके उपर एक नजर रखें । यदि उसे किसी भी तरह की सांस लेने मे समस्या हो रही है , तो एक बार कुत्ते के डॉक्टर से परामर्श कर सकते हैं।
कुत्ते को मिठाई की लत लग जाना
कुत्ते को बार बार मिठाई खिलाने का एक नुकसान यह भी होता है , कि इसकी वजह से कुत्ते को बार बार मिठाई की लत लग सकती है। और यह समस्या पैदा करेगा । बाद मे यदि आप उसको खाने वाली चीजों को भी यदि देंगे , तो वह उसको नहीं खाएगा । और इस तरह से यह आदत उसको और अधिक लाचार बना सकती है।
मीठा खाने से नुकसान गठिया होने का खतरा
यदि आप अपने कुत्ते को बार बार मीठा दे रहे हैं , तो उनको गठिया हो सकता है। गठिया एक प्रकार की बीमारी होती है। जिसके अंदर कुत्ते के जोड़ों के अंदर सूजन आ जाता है। और उनको चलने फिरने मे काफी समस्याएं होती हैं। तो इससे बचने के लिए भी आपको कुत्तो को मिठाई नहीं देनी चाहिए । आप समझ सकते हैं।
मांसपेशियों में ऐंठन का होना
कुत्ते को यदि आप मिठाई देते हैं , तो उसकी वजह से उसकी मांसपेशियों के अंदर ऐंठन हो सकती है। अपने कुत्ते का आप अच्छी तरह से निरिक्षण करें । यदि इस तरह की कोई समस्या दिखाई दे रही है , तो आपको जल्दी ही डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए ।
अत्यधिक पेशाब की समस्या होना
कुत्ते को अधिक मिठाई खाने की वजह से अधिक पेशाब होने की समस्या काफी अधिक हो सकती है। यदि आपका कुत्ता मिठाई खा रहा है , और अधिक पेशाब कर रहा है , तो इस बात को आप समझ सकते हैं कि अब आपके कुत्ते को समस्याएं होना शूरू हो चुकी हैं।
कुत्ते को मीठे मे क्या नहीं देना चाहिए ?
1. चॉकलेट: चॉकलेट में थियोब्रोमाइन नामक पदार्थ होता है जो कुत्तों के लिए विषाक्त होता है। थियोब्रोमाइन कुत्तों में उल्टी, दस्त, प्यास, बेचैनी, पेशाब, धड़कन, मांसपेशियों में ऐंठन और दिल का दौरा पैदा करने की क्षमता होती है। इसलिए कुत्ते को आम चाकलेट नहीं देनी चाहिए । इसके लिए कुत्तों की अलग से चॉकलेट आती है। उसको दे सकते हैं ।
2. कैंडी: कैंडी में भी चीनी और ज़ाइलिटोल होता है जो कुत्तों के लिए हानिकारक होता है।ज़ाइलिटोल की वजह से कुत्ते को उल्टी दस्त और दिल के दौरों की समस्याएं हो सकती हैं ।
3. मीठे पेय: मीठे पेय जैसे कि सोडा, जूस और स्पोर्ट्स ड्रिंक में भी चीनी और अन्य कृत्रिम मिठास देखने को मिलते हैं , इसका सेवन करना भी कुत्ते के लिए काफी हानिकारक होता है।
4. मिठाई: मिठाई में भी चीनी और वसा होती है। जोकि कुत्ते के लिए डेंजर साबित हो सकते हैं।
5. सूखे मेवे: सूखे मेवे में भी चीनी और ज़ाइलिटोल होता है । जैसा कि पहले ही बताया गया है , कि यह कुत्ते के लिए डेंजर होता है।
मेरे कुत्ते को मिठाई खाने की आदत लग गई है क्या करें ?
यदि आपके कुत्ते को मिठाई खाने की आदत लग गई है , तो फिर आपको जितना जल्दी हो सके । आदत को छुटाना होगा । क्योंकि उपर आपने पढ़ा कि यह काफी गम्भीर समस्या पैदा कर सकता है। यह आदत छुटाने के लिए धीरे धीरे प्रयास करें । बाद मे सब ठीक हो जाएगा ।
क्या कुत्ते को मिठाई कभी कभी खिलाना सेफ है ?
नहीं कुत्ते को एक बार आप मिठाई खिला सकते हैं। लेकिन जो चीज कुत्तों के लिए नहीं है , वह चीज आप उनको दे ही नहीं तो अधिक बेहतर होगा । इनसे कुत्ते को किसी तरह का कोई फायदा नहीं होगा । उल्टा नुकसान ही होगा , तो आप समझ जाएं ।
कुत्ते को मिठाई खिलाने का बुरा असर कैसे चैक करें
आप यदि पहले से ही कुत्ते को मिठाई खिलाते आ रहे हैं , तो उपर दिये गए कुछ लक्षण आपके कुत्ते के अंदर देखने को मिल जाएंगे । जैसे कि मांसपेशियों के अंदर ऐंठन और उल्टी दस्त का होना । तो यह जब आपके कुत्ते के अंदर दिखाई दें , तो आपको चाहिए कि आप उसे एक बार डॉक्टर के पास लेकर जाएं।
कुत्ते की मिठाई का नाम क्या है
पिल्ला पॉप: ये छोटे, रंगीन कुकीज़ हैं ,जोकि अलग अलग स्वाद के साथ आती है।
डॉग बोन: ये मांस या मछली के स्वाद वाले बिस्कुट होते हैं।
पपी ट्रीट: ये छोटे, नरम कुकीज़ हैं । यह अलग अलग स्वाद और मस्त आते हैं।
डॉग चॉकलेट: यह कुत्तों के लिए विशेष रूप से बनाई गई चॉकलेट है । यह कुत्तों के लिए उतनी अधिक हानिकारक नहीं होती है।
कुत्ते को मिठा खाने के फायदे और नुकसान के बारे मे जाना । हमने यह देखा कि कुत्ते को मिठाई खिलाने से किसी तरह का कोई फायदा नहीं होता है। इसलिए कुत्ते को भूलकर भी मिठाई नहीं खिलानी चाहिए ।और यदि आपको खिलाना ही है , तो बहुत सारी चीजें होती हैं। जिनको आप खिला सकते हैं ।
- रात मे बार बार पैशाब आ रहा है तो हो जाएं सावधान
- लड़कियां शादी के बाद मोटी क्यों हो जाती हैं जाने 13 कारण
- patanjali दंत कांति से मिलते हैं यह 10 कमाल के फायदे
- पेपर प्लेट मेकिंग बिजनेस कैसे र्स्टाट करें 19 कूल टिप्स आपकी मदद करेंगे।
- गाय के गोबर से अगरबत्ती बनाने का तरीका और बिजनेस
This post was last modified on February 25, 2024